संदिग्ध हालत में महिला की मौत...! 8 महीने पहले हुई थी शादी
धौलपुर। धौलपुर के दिहौली थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी बीधाराम अंबेश ने बताया कि आगरा जिले की रहने वाली मालती की शादी 8 महीने पहले गोपालपुरा गांव के लक्ष्मी नारायण उर्फ भोला के साथ हुई थी। शुक्रवार शाम को महिला मालती का पति उसे लेकर जिला हॉस्पिटल पहुंचा। जहां उसने महिला के छत से गिरने की सूचना देकर महिला की जांच कराई। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और पुलिस को इस बात की सूचना दी। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला के पिता को फोन कर मौके पर बुलाया। शनिवार सुबह जिला हॉस्पिटल पहुंचे महिला के पिता बेताल सिंह ने ससुराल पक्ष के लोगों पर महिला की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक महिला का मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और पीहर पक्ष के द्वारा दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment