लेह में पैदा होने वाली जडीबूटी सीबकथॉर्न पर भारतीय डाक ने विशेष कवर जारी किया
नई दिल्ली। लद्दाख में एक जिला एक उत्पाद के अन्तर्गत लेह में पैदा होने वाली जडीबूटी सीबकथॉर्न को बढावा देने के लिए भारतीय डाक ने विशेष कवर जारी किया है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से खुबानी का कारगिल उत्पाद के रूप में चयन किया गया है। जम्मू कश्मीर सर्किल पोस्ट मास्टर जनरल नीरज कुमार ने कल लेह में विशेष कवर जारी किया । विशेष कवर का उद्देश्य दुनिया भर में उत्पाद का प्रचार करना है। श्री नीरज कुमार ने लेह में एक पार्सल पैकेजिंग इकाई का भी उद्घाटन किया। निर्बाध परिवहन के साथ-साथ पार्सल्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, श्रीनगर और जम्मू के रास्ते लेह से दिल्ली के लिए एक डाक वैन को भी रवाना किया।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment