तीन महीनों में 41 हज़ार से अधिक टोपियां बुनकर अफवा ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित एयर फ़ोर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन - अफवा ने मात्र तीन महीनों में 41 हज़ार से अधिक ऊनी टोपियां बुनकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। एसोसिएशन की तीन हजार से अधिक महिला सदस्यों ने इस साल 15 जुलाई को शुरू हुए 'निट्टाथॉन' नामक एक विशेष अभियान के तहत इन टोपियों को बुना। पुरस्कार की घोषणा आज सुब्रतो पार्क स्थित वायु सेना सभागार में अफवा की 62-वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के निर्णायक मंडल द्वारा की गई। अफवा अध्यक्ष नीता चौधरी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
इस अवसर पर महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य अतिथि थीं और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में मौजूद थे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि ये टोपियां देशभर के बेघर और गरीबों को सर्दियों के महीनों में उन्हें आराम प्रदान करने के लिए दान दी जाएंगी।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment