सेल्फी लेने के चक्कर मे युवक की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत, दो घायल
लातेहार (झारखंड)। लातेहार में शनिवार शाम सदर प्रखंड के धरधरी नदी रेलवे पुल पर सेल्फी लेते समय एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई और उसके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद नाजिर और घायलों की पहचान फिरदौस व रिजवान के रूप में हुई है। उन्होंने कह कि बेंदी और लातेहार रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे पुल पर तीनों युवक घूमने गए थे और इस दौरान सेल्फी भी ले रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस बीच अपलाइन से तेजी से आ रही मालगाड़ी ने तीनों युवकों को चपेट में ले लिया जहां नाजिर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा उसके दो साथियों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment