वित्त मंत्रालय ने 14 राज्यों को राजस्व क्षतिपूर्ति के रूप में 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान जारी किया
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने गिरावट के पश्चात की राजस्व कमी की 7 हजार 183 करोड़ रूपये से अधिक की 8वीं किस्त चौदह राज्यों को जारी कर दी है। इन राज्यों में आन्ध्र प्रदेश, असम, केरल, मेघालय, मिजोरम, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। किस्त की कुल राशि में से एक हजार 98 करोड़ रूपये केरल, 879 करोड़ रूपये आन्ध्र प्रदेश और 689 करोड़ रूपये पंजाब को जारी किए गये हैं।
गिरावट के पश्चात राज्यों के राजस्व खातों में अन्तर को पूरा करने के लिए 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप अनुदान जारी किया गया है। वित्त आयोग ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए चौदह राज्यों को गिरावट के पश्चात राजस्व में कमी का 86 हजार दो सौ एक करोड़ रूपये के कुल अनुदान की सिफारिश की है। इस वर्ष से नवम्बर के लिए 8वीं किस्त जारी करने के साथ राज्यों को अब तक जारी की गयी कुल राशि बढ़कर 57 हजार 467 करोड़ रूपये हो गयी है।


.jpg)







Leave A Comment