नाले में गिरी बेकाबू कार, चार लोगों की मौत
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के सैरपुर क्षेत्र में रविवार को एक कार के अनियंत्रित होकर एक नाले में जा गिरने से उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी। अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि सैरपुर थाना क्षेत्र के नहरपुर गांव में एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस हादसे में निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव, संदीप और राकेश यादव नामक व्यक्तियों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल सत्यम पाण्डेय नामक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जाती है। शंकर ने बताया कि कार सवार सभी लोग लखनऊ के थे और कहीं घूमने जा रहे थे। प्रथम दृष्ट्या यह घटना कार के तेज रफ्तार में होने की वजह से घटी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।


.jpg)



.jpg)

.jpg)

Leave A Comment