केंद्र सरकार भारत को विश्व में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का केंद्र बनाना चाहती है- पीएम
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार भारत को विश्व में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का केंद्र बनाना चाहती है। इसके लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण प्रयास किये हैं। आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सामाजिक सशक्तिकरण के लिए उत्तरदायी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी रेज शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर श्री मोदी ने यह बात कही। श्री मोदी ने कहा कि विश्व को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे ताकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दुरूपयोग रोका जा सके।
प्रधानमंत्री ने कहा कि रेज 2020 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर विचार-विमर्श को प्रोत्साहन देने का महान प्रयास है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मनुष्य के एकजुट प्रयास हमारी धरती पर आश्चर्यजनक प्रभव पैदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने अनुभव किया है कि प्रौद्योगिकी से पादर्शिता और सेवा प्रदान करने की प्रक्रिया में सुधार होता है।
महामारी के दौरान हमने देखा है कि भारत की डिजिटल तैयारी से इस बारे में बहुत मदद मिली। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की। इसमें प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षण पर बल दिया गया है और कौशल विकास शिक्षा का प्रमुख अंग बनाया गया है। श्री मोदी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं और बोलियों में ई-पाठ्यक्रम विकसित किए जाएंगे जिनसे स्वभाविक भाषा प्रक्रिया को मदद मिलेगी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म मजबूत होगा।
श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने इस वर्ष अप्रैल में युवाओं के लिए जिम्मेदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यक्रम शुरू किया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालयों के 11 हजार विद्यार्थियों ने बुनियादी पाठ्यक्रम पूरे कर लिए हैं और अब अपनी परियाजनाएं बना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने तकनीक के जरिये क्नेक्विटी बढ़ाई है जिससे प्रशासन के हर क्षेत्र में पारदर्शिता बढी है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार चाहती है कि देश के प्रत्येक गांव में इंटरनेट सुविधा हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें ऐसे सरल तरीके खोजने होंगे जिससे दिव्यांगजनों का जीवन आसान बन सके।
इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री को लोगों के जीवन के कायाकल्प का अत्यधिक जूनून है। उन्होंने कहा कि अन्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का स्वागत इसलिए किया है क्?योंकि इसमें रोजगार सृजन की असीम सम्भावनाएं हैं।
Leave A Comment