पत्नी के अवैध संबंध से परेशान पति ने फंदा लगा दी जान...! पत्नी और प्रेमी के खिलाफ केस ...!
होशियारपुर। पत्नी के कथित रूप से अवैध संबंध से आहत पति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी पत्नी व उसके आरोपी प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मामला बुल्लोवाल के अधीन पड़ते गांव बाकरपुर पंडोरी का है। मृतक की पहचान रविंदर कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को दिए बयान में मृतक के भाई गुरदीप कुमार ने बताया कि रविंदर की शादी अढ़ाई साल पहले गुणाचौर की रहने वाली आरोपी प्रीति के साथ हुई थी। पांच महीने के बाद ही आरोपी प्रीति ने लड़के को जन्म दिया था, जिस पर रविदर कुमार पत्नी पर शक करने लगा तो उसने रविंदर कुमार को बताया कि शादी से पहले गांव में लड़के के साथ संबंध थे। मृतक रविंदर कुमार जो राजमिस्त्री का काम करता था, ने कहा कि वह शादी के पहले की कोई बात नहीं करेगा मगर आने वाले समय में कोई गलती नहीं होनी चाहिए। मरने से पहले रविंदर ने वीडियो बनाई व सुसाइड नोट भी लिखा जो अब पुलिस के कब्जे में हैं।
पुलिस ने बताया कि रविंदर को चार माह पहले ही पता चला था कि आरोपी प्रीति के गांव के ही एक युवक के साथ अवैध संबंध थे। बार-बार समझाने पर भी आरोपी प्रीति नहीं मानी। पुलिस ने बताया कि रविंदर कुमार ने दो या तीन बार आरोपी प्रीति और उसके प्रेमी आरोपी रितिक को आपत्तिजनक हालत में भी देख लिया था। इस कारण वह परेशान रहने लगा।
पुलिस के अनुसार मृतक के भाई गुरदीप कुमार ने बताया कि मृतक रविंदर कुमार मंगलवार बाद दोपहर काम से घर में आया तो उसने अपनी वीडियो बनाई। इसके बाद सुसाइड नोट में सारी बातें लिखी और फिर उसने दोस्त को फोन करके कहा कि वह फंदा लगाकर मरने लगा है। दोस्तों ने गुरदीप को फोन किया लेकिन गुरदीप का फोन न लगने के कारण देर हो गई। जब गुरदीप को पता चला तो वह तुरंत गांव पहुंचा लेकिन तब तक रविंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर चुका था। पुलिस ने इस मामले में गुरदीप के बयान पर आरोपी प्रीति व उसके आरोपी प्रेमी पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की भनक लगते ही आरोपी पत्नी प्रीति व उसका आरोपी प्रेमी फरार हो गए हैं।
-file photo


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment