आधी रात को युवक को घर बुलाया...! पत्नी के सामने बैठाकर संबंधों का कराया कबूलनामा... और फिर...!
डबवाली। हरियाणा के सिरसा में अवैध संबंध की एक अजीब कहानी सामने आई है। पति ने एक युवक को आधी रात घर बुलवाया। पत्नी के सामने बिठाकर अवैध संबंध कुबूल करवाया और फिर हत्या कर दी।
पुलिस चौकी किलियांवाली (श्री मुक्तसर साहिब) के प्रभारी एसआई प्रीतपाल सिंह ने हत्याकांड का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि बाइक मैकेनिक मृतक सतपाल की हत्या के आरोपी पड़ोसी मोहन, उसकी पत्नी प्रवीण तथा फुफेरे भाई जसप्रीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को तीनों को अदालत में पेश करके पुलिस ने रिमांड जारी करवाया है। आरोपियोंं ने पूछताछ में बताया कि मोहन तथा जसप्रीत गुरुवार देर रात को घर से मृतक सतपाल को बुला ले गए थे। अपने घर पर ले जाकर उसे महिला प्रवीण के सामने बैठा दिया। दोनों से स्वीकार करवाया कि उनमें अवैध संबंध है। बाद में मोहन को गुस्सा आ गया। उसने पीछे से सिर पकड़कर सतपाल को फर्श पर दे मारा। जिससे उसके चोट लगी और खून बहने लगा। आरोपियों ने उसका गला दबाए रखा। अधिक खून बहने और गला दबने से उसकी मौत हो गई। मरने की पुष्टि होने के बाद उपरोक्त दोनों आरोपियों ने उसे घर के पीछे स्थित बादल कालोनी के समीप झाडिय़ों में फेंक आए।
पुलिस चौकी किलियांवाली (श्री मुक्तसर साहिब) के प्रभारी एसआई प्रीतपाल सिंह ने बताया कि सब कुछ आरोपी महिला प्रवीण की आंखों के सामने हुआ। वह चाहती तो सतपाल की जान बचा सकती थी। बल्कि खून से सने फर्श को साफ कर कपड़ा छुपा दिया। मृतक सतपाल पिछले चार साल से डबवाली के चौटाला रोड पर गुरु गोबिंद सिंह आटो सर्विस के नाम से बाइक की वर्कशाप चलाता था। गुरुवार देर रात को वह घर से गायब हो गया था। शुक्रवार शाम को उसका शव बादल कालोनी के समीप झाडिय़ों में बरामद हुआ था। उसका रिश्ता 25 जुलाई को कालझराणी (बठिंडा) में तय हो गया था। स्वजन अगले माह शादी करने की तैयारियों में जुटे थे।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)

.jpg)

Leave A Comment