संविधान की शपथ लेकर युगल ने की शादी
बरहमपुर ।ओडिशा के गंजाम जिले में एक जोड़े ने पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करने की बजाय संविधान की शपथ लेकर शादी के बंधन में बंधने का अनूठा कारनामा किया है। नवविवाहित विजय कुमार (29) और श्रुति (27) ने रविवार को बरहमपुर शहर में शादी समारोह के पास आयोजित एक रक्तदान शिविर में रक्तदान भी किया। दोनों ने इस अवसर पर अंगदान करने का भी संकल्प लिया। उनके कई मेहमानों ने भी रक्तदान किया और दंपति की अपील पर अपने अंग दान करने का वचन देते हुए हस्ताक्षर किए। दूल्हे विजय के पिता डी मोहन राव ने कहा, “ 2019 में मेरे बड़े बेटे के लिए उसकी दुल्हन के माता-पिता को समझाने के बाद इस तरह की शादी का आयोजन किया गया था।”
-


.jpg)



.jpg)

.jpg)

Leave A Comment