सेना ने महू के इंजीनियरिंग संस्थान में एआई सेंटर स्थापित किया
नयी दिल्ली। थल सेना ने मध्य प्रदेश के महू में सैन्य इंजीनियरिंग संस्थान में एक ‘क्वांटम कंप्यूटिंग' प्रयोगशाला और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के लिए एक केंद्र स्थापित किया है। दोनों केंद्र सशस्त्र बलों के उपयोग के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के विकास में गहन शोध करेंगे।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) की मदद से थल सेना ने हाल ही में अनुसंधान और प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने के लिए मिलिटरी कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, महू में क्वांटम लैब की स्थापना की है।" मंत्रालय ने कहा कि भारतीय थल सेना उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सतत और महत्वपूर्ण प्रगति कर रही है। थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने हाल ही में महू की अपनी यात्रा के दौरान इस केंद्र का दौरा किया।
मंत्रालय ने कहा, "भारतीय थल सेना ने उसी संस्थान में एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) केंद्र भी स्थापित किया है...।'' उसने कहा कि एक अत्याधुनिक साइबर रेंज और साइबर सुरक्षा प्रयोगशालाओं के माध्यम से साइबर युद्ध पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि क्वांटम प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सेना द्वारा किए गए अनुसंधान से संचार की अगली पीढ़ी में पहुंचने और ‘क्रिप्टोग्राफ़ी' की वर्तमान प्रणाली को बदलने में मदद मिलेगी।
-
Leave A Comment