रेमंड ने रियल एस्टेट कारोबार के लिये नई कंपनी बनायी
नयी दिल्ली। प्रमुख कपड़ा एवं परिधान कंपनी रेमंड ने मंगलवार को कहा कि उसने महाराष्ट्र के ठाणे में जमीन जायदाद के कारोबार को लेकर कंपनी टेन एक्स रियल्टी लि. (टीएक्सआरएल) बनायी है। रेमंड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि टेल एक्स रियल्टी लि. का गठन जमीन जायदाद के विकास यानी रियल एस्टेट कारोबार के लिये किया गया है। कंपनी ने कहा, ‘‘नई कंपनी टीएक्सआरएल अनुषंगी इकाई की अनुषंगी है...।
-
Leave A Comment