रिश्वत लेने के आरोप में एसडीएम सहित तीन गिरफ्तार
रायसेन। लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने बुधवार शाम को मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) और उनके दो सहकर्मियों को स्टोन क्रशिंग की एक इकाई स्थापित करने के एवज में एक कारोबारी व्यक्ति से 45 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है । लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि आरोपी एसडीएम मनीष जैन ने गैरतगंज तहसील के अगरिया में एक स्टोन क्रशिंग इकाई लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बदले एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी, इसमें 50 हजार रुपए में मामला तय होने के बाद आरोपी ने पांच हजार रुपए रिश्वत के पहले ही प्राप्त कर लिए। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद योजना बनाकर कारोबारी को 40 हजार और पांच हजार रुपयों के दो लिफाफों के साथ भेजा गया। शुक्ला ने बताया कि आरोपी एसडीएम के आरोपी रीडर दीपक श्रीवास्तव ने दोनों लिफाफे स्वीकार कर लिए, इसके बाद उसने पांच हजार रुपए का लिफाफा अपने पास रखा और 40 हजार में से 10 हजार रुपए निकाल कर 30 हजार रुपए आरोपी एसडीएम जैन को सौंप दिए। उन्होंने बताया कि इस पर लोकायुक्त पुलिस दल ने आरोपी एसडीएम को भी गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी जैन, आरोपी श्रीवास्तव और आरोपी कम्प्यूटर आपरेटर राम नारायण अहीर को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
Leave A Comment