जेल से निकलकर आया था बहन का प्रेमी...!, बीच बाजार में चाकुओं से गोदकर की हत्या....!
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में उस समय लोगों के रोंगटे खड़े हो गए जब कुछ लोग एक शख्स को बीच बाजार में चाकू मारते दिखे. लोग ये समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर इतने लोग मिलकर एक शख्स की हत्या क्यों कर रहे हैं लेकिन कुछ ही घंटों में इस बात का खुलासा हो गया.
दरअसल, मरने वाले युवक का नाम शाहरुख है जो हत्या करने वाले युवक की बहन से प्यार करता था. शाहरुख कुछ ही दिन पहले डासना जेल से छूटकर आया था. जेल से छूटकर आने के बाद से ही वह आरोपी युवक की शादीशुदा बहन को परेशान कर रहा था.
बहन का शादीशुदा रिश्ता टूटा तो भाई ने उठाया ये कदम
इस मामले में पुलिस का कहना है कि हत्या के आरोपी की बहन के साथ शाहरुख रिलेशन में था और इस वजह से उसकी बहन का शादीशुदा रिश्ता भी टूट चुका था.
बहन के प्रेमी पर चाकू से कई वार कर हो गए थे फरार
पुलिस ने बताया कि इसी बात से खुन्नस में आकर आरोपी जुबेर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर बुधवार शाम को बीच बाजार में रोका और उसके ऊपर चाकू से कई वार करने के बाद फरार हो गए.
दो लोगों की किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी जुबेर और उसके एक साथी को अरेस्ट कर लिया है. सीसीटीवी के आधार पर बाकी लोगों की भी तलाश की जा रही है.
Leave A Comment