स्टार्ट-अप कंपनी आगामी 'डॉटभा' नाम से भारतीय इंटरनेट डोमेन शुरू करेगी
मुंबई। गुरुग्राम स्थित स्टार्टअप कंपनी आगामी टेक्नोलॉजीज इस शुक्रवार या शनिवार की मध्यरात्रि को 'डॉटभा' नाम से देश का पहला घरेलू इंटरनेट डोमेन शुरू करेगी। कंपनी के 'डॉटभा' डोमेन का इस्तेमाल डॉटकॉम, डॉटइन की जगह पर किया जा सकता है जो कि भारत के पहले अक्षर से लिया गया है। आगामी का संस्कृत में मतलब 'भविष्य' होता है।
कंपनी के संस्थापक साजन नायर ने कहा कि कंपनी द्वारा शुरू किया जा रहा भारतीय इंटरनेट इंडिया और भारत में बीच डिजिटल अंतर को कम करने के लिए एक लंबा रास्ता तय कर सकता है। नायर ने कहा कि भारतीय इंटरनेट 'डॉटभा' न केवल देश में बल्कि पूरे एशिया में पहला डोमेन है और डिवेब या विकेन्द्रीकृत वेब की दुनिया में शायद दूसरा या तीसरा पंजीकृत नाम है। कंपनी ने इमोजी और उपनामों को जल्द ही शीर्ष स्तरीय डोमेन (टीएलडी) के रूप में रखने की भी योजना बनाई है। नायर ने शुक्रवार को बताया कि पहला टीएलडी' देवनागरी (हिंदी) में है और यह एक एकल अक्षर टीएलडी होगा जो भारत शब्द का पहला अक्षर होगा। कंपनी अन्य भाषाओँ में भी इसे शुरू करेगी।
Leave A Comment