- Home
- छत्तीसगढ़
- शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना हम सब का दायित्व - नगर पालिका अध्यक्षबालोद । भारत सरकार, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देश अनुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के पूर्व दिवस पर नगर पालिका परिषद बालोद द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज एक अक्टूबर को पालिका सीमांतर्गत पूरे 20 वार्डों में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा के नेतृत्व में अनुविभागीय दंडाधिकारी श्रीमती शीतल बंसल, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर तनवीर खान एवं पीआईसी के प्रभारी सदस्यों, वार्ड पार्षदों व रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों, आम नागरिको द्वारा आज प्रातः ऐतिहासिक धार्मिक स्थल कपिलेश्वर महादेव मंदिर सहित मुक्तिधाम,उद्यान,सरोवर आदि स्थानों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 01 घंटा श्रमदान कर स्थलों की सफाई की गई।स्वच्छता जागरूक अभियान में पूरे शहर में एक घंटे का श्रमदान कर शहर वासियों ने स्व.महात्मा गांधी जी को भावांजलि दिया। रविवार सुबह 10 बजे से एक घण्टा पूरे शहर में स्वच्छता ही सेवा के तहत श्रमदान करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रमदान में नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा ने स्वच्छता के संकल्प की शपथ दिलाई । श्रमदान में स्थलों में साफ सफाई के साथ,खरपतवार की सफाई व सड़क पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया । श्रमदान अभियान में बड़ी संख्या में सभी वर्गों के लोगों ने जुड़कर एक साथ बढ़ चढ़कर सफाई अभियान को सफल बनाने में अपना अपना सहयोग दिया । स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में नगर पालिका बालोद के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में रेडक्रास सोसाइटी,गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, महिला स्व सहायता समूह, स्वच्छता कमांडो, स्वच्छता दीदी ने श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया एवं जन जागरूकता लाने के उद्देश्य को सफल बनाने में शहर के सभी वर्गों ने जनप्रतिनिधियों ने सहयोग कर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दिया ।नगर पालिका द्वारा इस अवसर पर एकल एवं ग्रुप सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें श्रमदान करने वाले सहभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । नगर पालिका परिषद बालोद द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के सभापति श्री निर्देश पटेल, श्री सुनील जैन, पार्षद वार्ड क्रमांक 8 एवं श्रीमती ज्योति भोलू शर्मा पार्षद वार्ड क्रमांक 4, श्री रिक्षेद मोहन कलिहारी पार्षद वार्ड क्रमांक 3, एल्डरमैन श्री नारायण साहू वार्ड क्रमांक 3 एवं बालोद नगर के वार्ड नंबर 1 से 20 तक सभी पार्षदों एवं एल्डरमैन के द्वारा स्वच्छता जागरूकता में अपनी सहभागिता प्रदान की गई ।
- - तंबाकू नियंत्रण के लिए राज्य में ‘एमपावर’ नीति लागू की जा रही-सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध की 15वीं वर्षगांठ पर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से प्रदेश को तंबाकूमुक्त बनाने की अपील कीरायपुर । विश्वव्यापी तंबाकू दुर्व्यसन से निपटने के लिए दुनिया भर में कई तरह के सार्थक उपाय किए जा रहे हैं, जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्ल्यूएचओ) की एमपावर (MPOWER) नीतियों पर आधारित हैं। इसके आधार पर ही देश में तंबाकू नियंत्रण की दिशा में कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है। प्रदेश को तंबाकू और धूम्रपान मुक्त राज्य बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ एमपावर (MPOWER) के सभी छह उपायों की ओर अग्रसर है। इसका प्रदेश के लोगों को लाभ भी मिल रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि तंबाकू के दुर्व्यसन से मुक्ति और सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध नियम को सख्ती से लागू करने के लिए सामूहिक प्रयास बहुत जरूरी है।एमपावर (MPOWER) रणनीति के सभी छह सिद्ध नीतियों पर कार्य करते हुए प्रदेश ने कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। राज्य के दो जिले धमतरी और कोंडागांव के स्कूल पूर्णतः तंबाकूमुक्त स्कूल के रूप में अग्रसर हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी के 91 प्रतिशत यानि 1556 स्कूल और कोंडागांव के 55 प्रतिशत यानि 1091 स्कूल तंबाकूमुक्त हो चुके हैं। शेष स्कूल भी शीघ्र ही तंबाकूमुक्त हो जाएंगे। तंबाकू उपयोग की निगरानी के लिए राज्य तंबाकू नियंत्रण यूनिट लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए जिला स्तर पर निगरानी समितियों जिला समन्वय समिति का गठन किया गया है। इनके माध्यम से स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहा है। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक 1732 लोगों पर कार्रवाई कर दो लाख 73 हजार 425 रुपए का चालान काटा गया है।राज्य में अब तक 6172 स्कूलों को तंबाकूमुक्त घोषित किया गया है। ग्राम पंचायतों को भी तंबाकूमुक्त किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। तंबाकू नियंत्रण की गतिविधियों की सतत निगरानी, चालानी कार्यवाही एवं अधिक से अधिक संस्थानों को तंबाकूमुक्त बनाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। तंबाकू नियंत्रण की दिशा में अग्रसर छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन टोबैको मोनिटरिंग एप (TMA) के माध्यम से भी सतत निगरानी की जा रही है। वहीं सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों पर खरे उतरने वाले संस्थानों को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान (TOFEI) भी घोषित किए जा रहे हैं। प्रदेश के सभी 33 जिलों में तंबाकू नशा मुक्ति केन्द्र (TCC) खोले गए हैं जिनके माध्यम से तंबाकू और धूम्रपान सेवन के गिरफ्त में फंसे लोगों को इस बुरी लत को छुड़वाने में मदद की जा रही है।राज्य शासन ने एमपावर (MPOWER) रणनीति को और प्रभावी बनाने एवं तंबाकूमुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के लिए कई असरकारी कदम उठाए हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए मार्गदर्शिका भी जारी की है जिसके तहत 2 अक्टूबर के साथ ही नवम्बर और जून में ग्राम सभा का आयोजन करने के प्रावधान किए हैं जिसमें तंबाकूमुक्त ग्राम सभा के क्षेत्र में हुई प्रगति की समीक्षा का प्रावधान है। राज्य में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लागू करने के साथ बिलासपुर देश का पहला जिला है जिसने ई-सिगरेट के संदर्भ में पहली कार्यवाही की। हुक्का बार पर कानूनी प्रतिबंध लगाने में छत्तीसगढ़ देश में अग्रणी राज्य है। जशपुर को 26 जनवरी 2020 को तंबाकू मुक्त जिला घोषित किया गया है। राज्य सरकार ने सिगरेटों की खुली बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया है।क्या है डब्ल्यूएचओ की एमपावर रणनीतिविश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक तंबाकू दुर्व्यसन से निपटने के लिए छह सिद्ध रणनीति (MPOWER) बनाई है। इसमें 'एम' यानि तंबाकू के उपयोग और रोकथाम नीतियों की निगरानी करना, 'पी' यानि लोगों को तंबाकू के धुएं से बचाना, 'ओ' यानि तम्बाकू का सेवन छोड़ने वालों की सहायता की पेशकश करना, 'डब्ल्यू' यानि तम्बाकू एवं तंबाकू सेवन के खतरों के बारे में चेतावनी देना व लोगों में प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता लाना, 'ई' यानि तम्बाकू विज्ञापन, प्रचार और प्रसार पर प्रतिबंध को लागू करना और 'आर' यानि तम्बाकू एवं तंबाकू उत्पादों पर कर बढ़ाना शामिल है।क्या कहते हैं तंबाकू नियंत्रण की रणनीति पर विशेषज्ञतंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन का कहना है कि डब्ल्यूएचओ ने तंबाकू की लत से निपटने के लिए छह सिद्ध रणनीति एमपावर (MPOWER) बनाई है। राज्य में इसका पूरी तरह पालन किया जा रहा है। इसके तहत तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 कोटपा के प्रावधानों के क्रियान्वयन एवं उनके उल्लंघन होने पर कार्रवाई को बेहतर किए जाने के लिए ‘टोबैको मॉनिटरिंग ऐप’ का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इससे चालानी कार्रवाई किए जाने का दायरा बढ़ेगा और सभी सक्षम अधिकृत अधिकारियों द्वारा चालानी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकेगी। तंबाकू नियंत्रण के लिए राज्य में मितानिनों की भी मदद ली जा रही है। राज्य में अंतर्विभागीय समन्वय के माध्यम से ही तम्बाकू उत्पाद प्रतिबंध नीतियों कोटपा एक्ट, 2003 के साथ ही हुक्का बार के लिए कोटपा छत्तीसगढ़ (संशोधन) अधिनियम, 2021 (हुक्का बार कानून) एवं ई-सिगरेट प्रतिबंध अधिनियम 2019 को भी प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकेगा। डॉ. जैन ने सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध की 2 अक्टूबर को 15वीं वर्षगांठ पर लोगों से प्रदेश को तंबाकूमुक्त छत्तीसगढ़ बनाने की अपील की है।तंबाकू व तंबाकूयुक्त उत्पादों के सेवन का नशा और धूम्रपान छुड़वाने में सक्रिय रायपुर डेंटल कॉलेज की एसोशिएट प्रोफेसर एवं राज्य तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की मास्टर ट्रेनर डॉ. शिल्पा जैन कहती हैं - “नशापान की पहली सीढ़ी तंबाकू और धूम्रपान का सेवन करना ही है। सबसे चिंतनीय बात यह है कि 13 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चे प्रदेश में तंबाकू का सेवन कर रहे हैं और उम्रदराज महिलाएं तक इन उत्पादों के सेवन से अछूती नहीं हैं। हालांकि पुरूषों के मुकाबले इनकी संख्या कम है, परंतु इनकी पहचान करना, उन्हें इलाज के लिए प्रेरित करना और उनकी काउंसिलिंग कर उनके मन में तंबाकू सेवन करने के विचारों को पनपने से रोकना सबसे बड़ी चुनौती है। टीसीसी केन्द्रों में धूम्रपान या तंबाकू सेवन की आदत छोड़ने आने वालो की संख्या काफी कम है और जो पहुंचते हैं वे नियमित परामर्श के लिए नहीं पहुंचते हैं। इसकी वजह से राज्य में धूम्रपान या तंबाकू सेवन छोड़ने वालों की संख्या कम है।“वॉलंटरी हेल्थ एसोशिएशन ऑफ इंडिया के बिनॉय मैथ्यू का कहना है कि तंबाकू नियंत्रण की दिशा में सरकार द्वारा सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 2 अक्टूबर 2008 को सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध किया गया था। 15 वर्ष हो गए हैं इस कानून को जिस पर सख्ती की आवश्यकता है। विशेषकर जुर्माने की राशि को बढ़ाया जाना और होटल, एयरपोर्ट आदि सार्वजनिक स्थलों पर स्मोकिंग जोन को हटाना चाहिए और 2008 में बने कानून का सख्ती से पालन करना चाहिए।क्यूं तंबाकू से दूरी है जरूरीतंबाकू न सिर्फ शरीर को अस्वस्थ बनाता है, बल्कि अकाल मौत का मुख्य कारण भी बनता है। तंबाकू उत्पादों के सेवन से शरीर पर कई तरह के दुष्प्रभाव पड़ते हैं। इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम होती है।तंबाकू के सेवन से हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, फेफड़ों का कैंसर, आंख का कैंसर, लिवर और मुंह का कैंसर, दांत खराब होना, कमजोर बाल, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम होना, मस्तिष्क और मांसपेशियां कमजोर होना तथा फेफड़ों में म्यूकस कोशिकाओं की वृद्धि का खतरा रहता है। इससे आंखों की रोशनी कमजोर होकर मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और डायबिटिक रेटीनोपैथी भी हो सकती है।
- रायपुर /राज्य के वन मंडल कटघोरा के अंतर्गत वन परिक्षेत्र एटमानगर के बुका पर्यटन केन्द्र से हाथी मानवद्वंद जागरूकता कार्यक्रम के तहत ‘गज यात्रा’ रथ को हरी झण्डी दिखाकर सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत द्वारा रवाना किया गया और वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के कार्यक्रम की शुरूआत की गई।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा, विधायक पाली तानाखार श्री हरिश परसाई, सदस्य खाद्य आयोग श्री असरफ मेमन और श्री मनोज चौहान, सुश्री उषा तिवारी, सरपंच एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ लोक कलाकारों की प्रस्तुति के साथ बड़े ही मनमोहक ढंग से किया गया।गौरतबल है कि वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा मानव-हाथी द्वंद पर नियंत्रण के लिए जनजागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस तारतम्य में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री व्ही. श्रीनिवास राव के मार्गदर्शन में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अवसर पर कटघोरा वन मंडल अंतर्गत उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।इस अवसर पर सांसद श्रीमती महंत ने आस-पास से बड़ी संख्या में आये ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हाथी प्रभावित गांवों के ग्रामीणों की मुश्किलों को दूर करने हर परिस्थिति में छत्तीसगढ़ शासन उनके साथ है। कार्यक्रम को विधायक तथा सदस्य खाद्य आयोग ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम में बताया गया कि प्रकृति में हर जीव-जन्तु का साहचर्य जरूरी है। अतएव इनका संरक्षण एवं संवर्धन में हम सबकी सहभागिता हो। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी कटघोरा श्री कुमार निशांत द्वारा गज यात्रा रथ एवं वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि गज यात्रा रथ पूरे कटघोरा वन मंडल के हाथी प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर ग्रामीणों को चलचित्र, लोक गीत एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से हाथियों से बचाव हेतु जागरूक करने का कार्य करेगा। इसमें मुख्य रूप से हाट बाजार तथा स्कूलों में जाकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि मानव-हाथी द्वंद में कमी लाई जा सके।हाथी यात्रा रथ के माध्यम से हाथी प्रभावित सभी ग्रामों में जागरूकता लाने वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान की ग्रामीणों ने सराहना की। कार्यक्रम में उप वन मंडलाधिकारी श्री चन्द्रकांत टिकरिया, परिक्षेत्र अधिकारी एटमानगर श्री दशहंस प्रसाद सूर्यवंशी सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
- रायपुर, /कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान द्वारा वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष्य में 01 अक्टूबर 2023 को तीरथगढ़ में ‘चिरई संरक्षण मैराथन‘ का आयोजन किया गया। यहां उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित 10 किलोमीटर मैराथन में पक्षियों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्थानीय जन-जीवन में जागरूकता लाने व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तीरथगढ़ में आयोजित चिरई संरक्षण मैराथन में 350 से अधिक पुरूष एवं महिला प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में प्रथम - श्री ईश्वर सिंग प्रसाद, निवासी-जिला बलौदाबाजार, द्वितीय - श्री भोजराज साहू, निवासी-जिला बलौदाबाजार तृतीय-श्री कलजुुग, निवासी-जिला बस्तर विजेता रहे एवं महिला वर्ग में प्रथम - कु. कमली पोयाम, निवासी-पखनार,जिला बस्तर, द्वितीय - प्रमिला मण्डावी, निवासी -जिला बस्तर तृतीय - ममता कश्यप, निवासी-जिला बस्तर रहे।वन्य एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के दिशा-निर्देश तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री व्ही. श्रीनिवास राव और प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वनसंरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्रीय निदेशक इन्द्रावती टायगर रिजर्व श्री राजेश पाण्डेय, सेवानिवृत्त, मुख्य वनसंरक्षक, जगदलपुर वृत्त श्री मोहम्मद शाहिद, निदेशक, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान जगदलपुर श्री धम्मशील तथा सरपंच तीरथगढ़ मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के समस्त क्षेत्रीय कर्मचारी, तीरथगढ़ इको विकास समिती के सदस्य, मैना मित्र, युवोदय वन मितान उपस्थित थे।
- -नई दिल्ली में भाषा उत्सव एवं भाषा प्रौद्योगिकी समागम में छत्तीसगढ़ का लगा स्टॉल-केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और केन्द्रीय राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने किया निरीक्षणरायपुर /नई दिल्ली के डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ नई दिल्ली में 30 सितम्बर और 01 अक्टूबर को दो दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव एवं भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी समापन का आयोजन किया गया। भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सिर्फ छत्तीसगढ़ और असम राज्य के भाषा शिक्षण स्टाल को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में प्रारंभिक कक्षाओं में स्थानीय भाषा में तकनीकी प्रौद्योगिकी पर शिक्षकों द्वारा किये जा रहे कार्य पर लगे स्टॉल की सराहना देश-विदेश से आये शिक्षाविदों एवं भाषा शिक्षण के स्कॉलरों ने की है।केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 30 सितम्बर और केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह ने 01 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के स्टॉल का निरीक्षण किया। छत्तीसगढ़ के स्टॉल में समग्र शिक्षा समूह की ओर से भाषा सीखने में टेक्नोलॉजी के उपयोग को बेहतरीन तरीके से समझाया गया है। इस टेक्नोलॉजी से बच्चों में नवाचारों को लाने की उपयोगिता को भी बखूबी से दर्शाया और व्याख्यान करके समझाया गया। श्ैाक्षणिक परिवेश में छत्तीसगढ़ के नवाचार बहुत उपयोगी हैं।उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में पूरे देश भर से सिर्फ छत्तीसगढ़ व असम को इस कार्यक्रम में स्टाल के लिए स्थान मिला। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य में स्कूली बच्चों को शिक्षा दिए जाने के लिए स्थानीय भाषा-बोली में पाठ्यक्रम तैयार कर पुस्तकें प्रकाशित की है और इसके माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। इसका मूल उद्देश्य स्थानीय भाषा को बढ़ावा देने के साथ-साथ बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि एवं उनके ज्ञान के स्तर को बेहतर बनाना है। स्थानीय भाषा पर आधुनिक तकनीक प्रौद्योगिकी का उपयोग करते किये जा रहे कार्याे की अब देश विदेश में प्रशंसा होने लगी है।कार्यक्रम स्थल पर भारतीय भाषा के विकास व उसके संवर्धन के लिए कार्य करने वाली देश की महत्वपूर्ण नामी संस्थाओं जैसे मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन भारत सरकार के अधीन अनुवादिनी, आईसेक्ट भारतीय भाषा पुस्तकें, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यायल, भारतीय भाषा संस्थान, केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान, वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा स्टाल लगाया गया है।राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थानीय भाषा में तकनीक प्रौद्योगिकी उपयोग करते हुए शिक्षण करने वाले शिक्षक महेंद्र राम मंडावी बस्तर, नित्यानन्द यादव जशपुर, श्रीमती योगेश्वरी साहू बलौदाबाजार, राजमोहन श्रीवास्तव रायपुर, सावित्री साहू बेमेतरा को चयनित किया गया है। इनके द्वारा नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती स्थानीय भाषा को संरक्षित करने के लिए शिक्षण में तकनीकी प्रौद्योगिकी उपयोग के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक की प्रस्तुति दी गई।
- -मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार की न्याय योजनाओं का परिणाम: लोगों के जेब में अंतरित दो लाख करोड़ रूपए से अधिक की राशि-राज्य में नवरात्र तथा दशहरा-दिवाली के पहले से ही वाहनों की बम्पर खरीदी की शुरूआत-रायपुर आरटीओ में सबसे ज्यादा 8,645 मोटरयानों का हुआ पंजीयनरायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था सहित जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए निरंतर नवाचारी पहल जारी है। गौरतलब है कि समाज के वंचित वर्ग के कल्याण और लोगों के उत्थान के लिए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में विभिन्न न्याय योजनाओं का कुशलतापूर्वक संचालन किया। इन न्याय योजनाओं के फलस्वरूप राज्य में पांच सालों में दो लाख करोड़ रूपए से अधिक की राशि लोगों के बैंक खातों में सीधे अंतरित की गई। यही वजह है कि आज राज्य के गांव, शहर और बाजार सभी जगह व्यापार-व्यवसाय से गुलजार हो गए हैं और नवरात्र तथा दशहरा-दिवाली के पहले से ही यहां वाहनों के बम्पर खरीदी की शुरूआत हो चुकी है।इस तारतम्य में वाहनों की खरीद-बिक्री सुविधाजनक होने के फलस्वरूप प्रदेश में लगातार मोटरयानों के पंजीयन की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में सितम्बर 2022 में 30,597 मोटरयानों का पंजीयन हुआ था, वहीं सितम्बर 2023 में 42,186 मोटरयानों का पंजीयन हो चुका है। इस तरह माह सितम्बर 2022 की तुलना में माह सितम्बर 2023 में मोटरयानों के पंजीयन में लगभग 37.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।आयुक्त परिवहन श्री दीपांशु काबरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में सितम्बर 2022 से सितम्बर 2023 तक रायपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अंतर्गत सबसे ज्यादा 8,645 मोटरयानों का पंजीयन हुआ। इनमें सरगुजा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अंतर्गत 2,128, बिलासपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अंतर्गत 3,187, दुर्ग क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अंतर्गत 3,589, जगदलपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अंतर्गत 1,215 मोटरयानों का पंजीयन हुआ है।इसी तरह जिला परिवहन कार्यालय अंतर्गत बैकुंठपुर में 1,049, बालोद में 688, बलोदाबाजार-भाटापारा में 1,391, बलरामपुर में 655, बेमेतरा में 574, बीजापुर में 337, दंतेवाड़ा में 424, धमतरी में 1,035, गरियाबंद में 581, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही में 366, जांजगीर-चांपा में 2,009, जशपुर में 1017, कांकेर में 1,029, कवर्धा में 913, कांेडागांव में 792, कोरबा में 2,469, महासमुंद में 1,385, मुंगेली में 685, नारायणपुर में 250, राजनांदगांव में 1,912, सुकमा में 267, सूरजपुर में 829 और रायगढ़ में 2,765 मोटरयानों का पंजीयन हुआ है। इन वाहनों में ट्रैक्टर, एम्बुलेंस, बस, ई-रिक्शा, माल वाहक, हारवेस्टर, टैक्सी (कैब), मोटरसाइकिल, भारी वाहन आदि मोटरयान शामिल हैं।
- -महापौर, आयुक्त, स्वच्छता दीदियों ने ऑक्सीजोन की सफाई कर जन-जन को दिया स्वच्छ राजधानी शहर का सकारात्मक सन्देशरायपुर / 01 अक्टूबर को स्वच्छता श्रमदान अभियान के अवसर पर आज आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, पार्षदों ने समय निकालकर श्रमदान के इस महाभियान में बढ़़-चढ़कर हिस्सा लिया और गांधी जयंती के अवसर पर राज्य के हर गली-मोहल्ले को सेवा ग्राम बनाने में अपना योगदान देने हेतु प्रयास करने का संकल्प लिया।स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आज शनिवार को नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन शाखा एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में प्रत्येक वार्ड के 2-2 स्थानों कुल 140 विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में सभी वार्ड पार्षदगणों, जनप्रतिनिधियों, ग्रीन आर्मी सहित विभिन्न स्वयंसेवी, समाजसेवी संगठनों, स्वयंसेवकों, स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों, युवाओं, गणमान्य जनों, नगर पालिक निगम एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग अध्यक्ष एवं पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद आकाश तिवारी ने स्वयंसेवकों, सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों, कर्मचारियों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं के साथ मिलकर ऑक्सीजोन पहुंचकर झाडू लगाकर कचरा एकत्रित कर स्वच्छता कायम कर आमजनों को स्वच्छ नगर का सकारात्मक सन्देश दिया. महापौर, आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने नागरिकों से कचरा सड़क, नाली, नाला,तालाब में नहीं डालने एवं सूखा एवं गीला कचरा पृथक करके सफाई मित्र को देकर रायपुर को देश का सबसे स्वच्छ शहर राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत बनाने का संकल्प लेने का पुनः आव्हान किया।
- -मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों से की थी स्वच्छता के लिए श्रमदान की अपील-उत्साह के साथ अपने आसपास के इलाकों की साफ-सफाई के लिए जुटे आम नागरिक-स्वच्छता दीदियों ने लोगों को सफाई के लिए घर-घर जाकर एक घंटा श्रमदान का दिया था आमंत्रणरायपुर /राज्य को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के महासंकल्प के साथ आज पूरे प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आगाज हुआ। प्रदेशभर के 169 शहरों के जनप्रतिनिधियों, प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों तथा बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने अपने आसपास की सफाई के लिए श्रमदान कर एकजुटता दिखाई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आह्वान पर प्रदेशभर के लोग स्वच्छता श्रमदान अभियान से जुड़े और इसे सफल बनाया।प्रदेश में सभी शहरों में सुबह से ही लोग उत्साह के साथ अपने आसपास के इलाके की साफ-सफाई के लिए जुटे रहे। स्कूली बच्चों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने रैली निकाली और स्वच्छता ही सेवा का संदेश भी दिया। सामाजिक संगठनों ने भी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों से प्लास्टिक का उपयोग न करने, कचरा न फैलाने और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।महात्मा गांधी के स्वच्छता को लेकर दिखाए मार्ग पर चलते हुए छत्तीसगढ़ को लगातार स्वच्छतम राज्य का पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जिससे स्वच्छता का छत्तीसगढ़ मॉडल सफल हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का मानना है कि स्वच्छता केवल एक दिन का विषय नहीं है बल्कि यह हमारे जीवन से जुड़ी सबसे प्रमुख जिम्मेदारी है। सामूहिक रूप से यह जिम्मेदारी निभाकर हम महात्मा गांधी के स्वच्छता के संकल्प और उद्देश्य को साकार कर पाएंगे।प्रदेश के राजधानी रायपुर से लेकर बलरामपुर, सुकमा और राजनांदगांव से लेकर महासमुंद तक सभी जिलों में आज स्वच्छता महाभियान उत्साह के साथ मनाया गया। जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने सुबह से ही अपने वार्डाें के सार्वजनिक स्थल, व्यावसायिक परिसर, कार्यालयों, हाट-बाजार, स्कूल-कॉलेज, कृष्ण कुंज सहित सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई का अभियान चलाया। इस दौरान आम नागरिकांे ने स्वतःस्फूर्त अभियान में अपनी भागीदारी निभाई और स्वच्छता के साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया। लोगों ने कहा कि स्वच्छ प्रकृति और स्वच्छ वातावरण से ही जीवन को सुखमय बनाया जा सकेगा।इस मौके पर कई जिलों में सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर किए गए नवाचारी पहल को भी लोगों ने सराहा। लोगों ने उत्साह के साथ साफ-सफाई करते हुए तस्वीरें निकाय के पोर्टल और स्वच्छ भारत, छत्तीसगढ़ मॉडल हैशटैग के साथ सोशल मीडिया में साझा की। घर-घर से कचरा इकट्ठा करने वाली दीदियों ने 01 तारीख को स्वच्छता के लिए एक घंटा श्रमदान का निमंत्रण दिया था, जिससे लोगों की भारी भीड़ जुटी।
-
-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुजुर्गों का शॉल और श्रीफल देकर किया सम्मान
-बुजुर्गों को 825 सहायक उपकरणों का किया गया वितरणरायपुर/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल संवेदनशीलता के साथ मंच से उतरकर स्वयं बुजुर्गों के पास पहुंचे और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर, चश्मा और हियरिंग एड सहित 825 सहायक उपकरण भी प्रदान किए। इस अवसर पर सभी जिलों के लगभग साढ़े छः हजार से अधिक वरिष्ठजन उपस्थित थे।अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि मानव जीवन की तीन प्रमुख अवस्थाएं हैं- बाल्यावस्था, युवावस्था और वृद्धावस्था। मनुष्य की वृद्धावस्था उसके जीवनभर के ज्ञान और अनुभवों का निचोड़ है, उसकी जीवनभर की तपस्या का संचय है। इसीलिए हमारे बुजुर्ग हमारे समाज के प्रकाश-स्तंभ हैं। उनके अनुभवों के प्रकाश में ही नयी पीढ़ियां आगे बढ़ती हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि बुजुर्गों की सेवा करने से आयु, विद्या, यश और बल बढ़ता हैं।श्री बघेल ने कहा है कि नये दौर के समाज में हमारे पुरातन जीवन-मूल्य बहुत पीछे छूटते जा रहे हैं। बुजुर्गों ने जीवनभर जिन लोगों के लिए मेहनत की, त्याग किया वे उन्हीं के द्वारा उपेक्षित कर दिए जाते हैं। राज्य सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए सियान हेल्प लाइन नम्बर शुरू किया गया है। इस हेल्पलाईन का उपयोग दिव्यांग, विधवा और उभयलिंगी व्यक्ति भी कर सकते हैं। सियान हेल्पलाइन सेंटर और टोल फ्री नंबर के सेटअप की स्थापना के लिए बजट में एक करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। हेल्पलाइन नंबर पर अभी तक 76 हजार से ज्यादा कॉल आ चुके हैं, इनमें से 1493 कॉल बुजुर्गों ने किए हैं। हमें खुशी है कि इस हेल्पलाइन सेंटर के माध्यम से हम बुजुर्गों की मदद कर पा रहे हैं।श्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने निराश्रितों, बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली मासिक पेंशन की राशि को 350 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिमाह कर दिया है। प्रदेश के 13 लाख से ज्यादा बुजुर्गजन मासिक पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसके अलावा राज्य सरकार बुजुर्गों को 49 हजार आवश्यक सहायक उपकरणों का वितरण भी कर चुकी है। राज्य शासन के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना शुरू की गई है। इससे उनके बुढ़ापे में सहायता मिलेगी।मुख्यमंत्री ने बताया कि बुजुर्गों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए राज्य सरकार द्वारा सियान जतन क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश के आयुर्वेदिक अस्पतालों में भी बुजुर्गों के लिए विशेष ओपीडी और पंचकर्म सेवाएं दी जा रही हैं। राज्य में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में 72 प्रतिशत तक कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस योजना का लाभ भी हमारे वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहा है।श्री बघेल ने सभी से अपने परिवार या आसपास बुजुर्गों की समस्याओं को समझने का प्रयास करने की अपील करते हुए कहा कि बुजुर्गों की सेवा के फल से बढ़कर कोई पूजा-आराधना नहीं है। उनका आशीर्वाद ही सबसे बड़ा पुण्यफल है। बुजुर्गों को हमसे उतने ही प्रेम की उम्मीद होती है, जितना प्रेम उन्होंने हमें दिया है।समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने बुजुर्गों को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बुजुर्गों, निराश्रितों, दिव्यांगों, किसानों सहित हर वर्ग का ध्यान सुचारू रूप से रख रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा पैसा नहीं देने पर भी राज्य सरकार ने योजनाओं के लिए अग्रिम स्वीकृति दी है, जिससे व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है।कार्यक्रम में बुजुर्गों को 25 इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर, 600 हियरिंग एड और 200 चश्मा सहित 825 सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इस अवसर पर दिव्यांग महाविद्यालय रायपुर के बच्चों द्वारा शानदार देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। बुजुर्गों का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। यहां श्रवण और नेत्र जांच कर चश्मा प्रदान किया गया। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा बुजुर्गों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह,संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, विधायक श्री सत्य नारायण शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री अमृत खलखो सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठजन उपस्थित थे। -
-छत्तीसगढ़ में समरसता और सांप्रदायिक सद्भाव की जो अलख बापू ने जगाई वह आज भी प्रेरित कर रही है : श्री बघेल
रायपुर/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया है। महात्मा गांधी के देश के लिए अमूल्य योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा है कि महात्मा गांधी ने भारत में स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा दी। उन्होंने सत्य, प्रेम और अहिंसा का मार्ग अपनाकर पूरे विश्व के सामने मिसाल कायम की। उन्होंने देश में जिस ग्राम स्वराज की कल्पना की थी, छत्तीसगढ़ सरकार उसे पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।छत्तीसगढ़ में सुराजी गांव योजना शुरू कर नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी को नये रूप में विकसित किया जा रहा है। इस योजना के तहत बने गौठान अब आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित हो रहे हैं। गोधन न्याय योजना के माध्यम से पशुपालकों और ग्रामीणों से गोबर और गोमूत्र खरीदा जा रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया आधार मिला है।श्री बघेल ने कहा कि गांधी जी ने सबकी अच्छी सेहत के लिए कई प्रयोग किए इसलिए हमने सार्वभौम स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिता दी है। छत्तीसगढ़ में 2019 में गांधी जयंती के दिन से ही कुपोषण के खिलाफ निर्णायक जंग का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की शुरूआत की गई थी। इसके फलस्वरूप प्रदेश के 02 लाख 65 हजार बच्चे कुपोषण मुक्त हो चुके हैं। लगभग डेढ़ लाख महिलाएं एनीमिया से बाहर आ गई हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से भी हम अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं।श्री बघेल ने महात्मा गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी की यादें आज भी जीवंत हैं। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान छत्तीसगढ़ में उनके कंडेल आने की खबर ने ही किसानों को जीत दिला दी थी। गांधीजी के छत्तीसगढ़ आगमन ने महिलाओं, विद्यार्थियों, सफाई कर्मचारियों सहित सभी नागरिकों को नई ऊर्जा से भर दिया था। उन्होंने छत्तीसगढ़ में सत्य-अहिंसा, समरसता और सांप्रदायिक सद्भाव की जो अलख जगायी वह आज भी प्रेरित कर रही है। श्री बघेल ने कहा कि गांधीजी के दिखाए रास्तों पर चलते हुए हम ‘नया छत्तीसगढ़‘ गढ़ेंगे और उनके ग्राम स्वराज्य के सपने को साकार करेंगे। -
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 02 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया है। उन्होंनेे अपने संदेश में कहा है कि शास्त्री जी ने सादगी से जीवन जिया और अपना पूरा जीवन गरीबों की सेवा में अर्पित कर दिया। वास्तव में वे सच्चे गांधीवादी थे। उन्होंने भारतीय स्वाधीनता संग्राम में उनका महत्वपूर्ण योगदान था। उन्होंने वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय देश को कुशल नेतृत्व प्रदान किया और ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा देकर जनता का मनोबल बढ़ाया, जिससे सारा देश एकजुट हो गया। श्री बघेल ने कहा कि शास्त्री जी जैसे कर्मयोगी सदा लोगों को प्रेरित करते रहेंगे।
-
रायपुर/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शायर हाजी हसन अली ’हसन’ की 02 अक्टूबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने श्री हसन के उर्दू भाषा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान को याद करते हुए कहा है कि श्री हाजी हसन अली ‘हसन‘ ने उर्दू भाषा को जनप्रिय बनाने के लिए कई काम किए। श्री हाजी हसन ने हिन्दी से उर्दू पढ़ना-लिखना सीखने के लिए कई किताबें लिखी, इससे दोनों भाषाओं को सीखने और समझने में रूचि रखने वालों को आसानी हुई है। राज्य सरकार ने उनके सम्मान में राज्य अलंकरण की स्थापना की है। श्री बघेल ने कहा है कि उनका साहित्य उर्दू भाषा को जानने और जनसामान्य में प्रचलित करने के लिए हमेशा रौशनी देता रहेगा।
-
-जिला एवं सत्र न्यायालय बिलासपुर के विस्तार भवन का निर्माण कार्य समयावधि में पूर्ण करने के दिए निर्देश
रायपुर/ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने आज राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर कार्यालय का निरीक्षण किया। मुख्य न्यायाधीश तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक श्री रमेश सिन्हा ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के समस्त कक्षों का निरीक्षण किया। कार्यालय की साफ-सफाई से वह संतुष्ट हुए। कार्यालय के अधोसंरचना की उन्होंने काफी सराहना की। उन्होंने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के सचिव श्री आनंद प्रकाश वारियाल को निर्देशित भी किया कि भविष्य में भी इस व्यवस्था को बनाये रखना सुनिश्चित करें।
इसके उपरांत मुख्य न्यायाधीश द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय बिलासपुर में विस्तार भवन के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया एवं वहा उपस्थित पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। बिलासपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद को उन्होंने निर्देश दिया कि वह समय-समय पर स्वयं इसकी निगरानी करें एवं निर्धारित समयावधि के भीतर उक्त निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों की बैठक भी ली तथा पुराने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। धारा 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम (Negotiable Instruments Act) के प्रकरणों को भी त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिए। जिला एवं सत्र न्यायालय, बिलासपुर में प्रारंभ हो चुके स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम दिवस पर आज न्यायिक अधिकारियों / कर्मचारियों एवं अधिवक्ता संघ के सदस्यगणों द्वारा श्रमदान किया गया।निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायाधीश के साथ रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविन्द कुमार वर्मा, एडिशनल रजिस्ट्रार (प्रशासन) श्री अवध किशोर, एडिशनल रजिस्ट्रार कम पीपीएस श्री एम.वी.एल.एन सुब्रहमन्यम तथा प्रोटोकॉल अधिकारी श्री आर.एस. नेगी भी उपस्थित रहे। -
रायपुर / पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त दिशानिर्देशों के अनुरूप महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि (2 अक्टूबर 2023) के रूप में उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे देश भर में लोगों के नेतृत्व में एक व्यापक स्वच्छता अभियान आयोजित करने की परिकल्पना बड़ी जनभागीदारी के साथ की गई है। जिसके अंतर्गत पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के छत्तीसगढ़ नोडल कार्यालय एवं छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में 1 अक्टूबर 2023 को माता कौशल्या मंदिर चंद्रखुरी परिसर में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, चंद्रखुरी एवं स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा श्रमदान कर व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर माता कौशल्या जन्मभूमि चंद्रखुरी सेवा समिति अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह वर्मा, चंद्रखुरी नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रविशंकर धीवर, सीएमओ नगर पंचायत श्री हेमंत वर्मा, इंजीनियर श्री अर्जुन निर्मलकर एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, चंद्रखुरी की प्रधान पाठक श्रीमती निवेदिता वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वच्छता शपथ लेकर अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने व स्वच्छ भारत मिशन का सार्थक प्रचार करने की प्रतिज्ञा ली। इसके साथ ही सिविल लाइन्स रायपुर स्थित महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के रायपुर मुख्यालय से अधिकारियों एवं समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में मेगा सफाई अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान संग्रहालय परिसर के बड़े हिस्से को पूरी लगन व मेहनत से साफ़ किया गया। स्वच्छता ही सेवा-2023 का विषय "कचरा मुक्त भारत" है, और इस पूरे अभियान का उद्देश्य कूड़े की सफाई, स्वच्छता सुनिश्चित करना और एकल उपयोग प्लास्टिक (एसयूपी) पर प्रतिबंध लगाना और पर्यावरण के अनुकूल पदार्थों के उपयोग को बढ़ावा देना है। जिसके अनुसार आज आयोजित कार्यक्रमों में एकल उपयोग प्लास्टिक से निर्मित किसी भी सामग्री का उपयोग नहीं किया गया, यहाँ से कुल 6 बोरी कचरा एकत्रित कर नगर निगम रायपुर के सहयोग से समुचित निष्पादन कराया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की उप महाप्रबंधक श्रीमती तरुणा साहू, सीनियर कोऑर्डिनेटर मार्केटिंग एंड प्रमोशन श्रीमती शुभदा चतुर्वेदी, पर्यटन अधिकारी श्रीमती भावना श्रीवास्तव, श्री संतोष रैदास, श्री राकेश मिश्रा, श्री आभास ठाकुर, श्री श्रवणदास मानिकपुरी, श्री पृथ्वी शर्मा, श्री राजेश कुमार दुबे, सुश्री श्वेता शर्मा एवं अन्य कर्मचारियों सहित लगभग 50 प्रतिभागी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, छत्तीसगढ़ नोडल कार्यालय के प्रबंधक श्री मयंक दुबे द्वारा सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता एवं ट्रैवल फॉर लाइफ शपथ दिलाई गई।
एक अन्य स्वच्छता अभियान का आयोजन कबीरधाम जिले में स्थित तक्षक ईको फार्म में किया गया, जिसमें फार्म में कार्यरत कर्मचारियों एवं स्थानीय ग्रामवासियों के सहयोग से श्रमदान कर सफाई की गई। कार्यक्रम में ईको फार्म संचालक श्रीमती प्रेरणा सिंह द्वारा सभी को स्वच्छता एवं ट्रैवल फॉर लाइफ शपथ दिलाई गई। - बिलासपुर/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक महिलाओं के उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली राज्य की महिला एवं अशासकीय संस्था को प्रतिवर्ष मिनी माता सम्मान (महिला उत्थान) प्रदान किया जाता है। मिनी माता सम्मान के लिए आवेदन 10 अक्टूबर तक कर सकते है। आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में जमा किये जा सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में संपर्क कर सकते है।
- बिलासपुर/अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर शासकीय देवकीनंदन कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठजनों से साल के अंत में होने वाले विधानसभा निर्वाचन सहित अन्य निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। कलेक्टर ने इस दौरान सभी वरिष्ठजनों एवं कार्यक्रम मंे मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलाई। जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर विभिन्न गतिविधियों के तहत स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत भी मौजूद थे।
-
भिलाईनगर/स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत निगम के संपूर्ण 70 वार्ड में एक घंटा श्रमदान कर वृहद सफाई अभियान चलाया गया । नेहरू नगर व्यावसायिक क्षेत्र में महापौर नीरज पाल स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी लक्ष्मीपति राजू आयुक्त रोहित व्यास अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी वार्ड पार्षद चंदेश्वरी बांधे ,व्यापारी संघ के सदस्य सरस्वती शिशु मंदिर ,एन.एस.एस., रुंगटा कॉलेज के छात्र राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिला समुह वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्य एवं आम नागरिकों ने सफाई अभियान चलाकर 1घंटा झाडू लगाये तथा बेतरतीब बिखरे झिल्ली पन्नी प्लास्टिक को उठाया और गाजर घास का उन्मूलन कर श्रमदान किया।
कोहका में सभापति गिरवर बंटी साहू ने स्कूली बच्चे ,मितानीन वार्ड की महिलाओं तथा नागरिको के साथ अपना श्रमदान कर सड़क पर झाड़ू लगाए पावर हाउस व्यावसायिक क्षेत्र में चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारी संघ के पदाधिकारियों एवं नागरिकों ने शहर की सफाई के लिए एक घंटा श्रमदान कियासुबह 10 से 11 तक चले इस वृहद सफाई अभियान श्रमदान कार्यक्रम में सभी जोन के पार्षद जोन अध्यक्ष व्यापारी गण स्काउट एंड गाइड , स्कूल एवं कॉलेज के छात्र महिलाएं एवं आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर अपने हिस्सेदारी निभाई और शहर के गली मोहल्ले बाजार उद्यान स्कूल मंदिर गुरुद्वारा गिरजाघर श्मशान घाट कब्रिस्तान आदि में श्रमदान कर बिखरे झिल्ली पानी प्लास्टिक को एकत्र कर एवं झाड़ू लगाकर कचरा उठाएं नेहरू नगर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने साफ सफाई अभियान को निरंतर जारी रखने कि शपथ भी लिए।नेहरू नगर में चलाये गये सफाई श्रमदान मे जोन आयुक्त निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित देविन्द्रर सिंह भाटिया जगदीश आहूजा शास्त्री विचार मंच के नरेंद्र श्रीवास्तव वरिष्ठ नागरिक मंच के निर्मलचंद शर्मा मुकेश जैन संदीप भल्ला दिनेश अग्रवाल संदीप सिंघल हर्ष चंदेल सेंट अग्रवाल स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, देवराज सिंह राजपूत अजय शुक्ला बी एल असाटी धीरज साहू राजेश पालवे अंकित सक्सेना अमित दुबे सहित नागरिक गण तथा महिला समूह उपस्थित थे -
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा
जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, ग्रीन आर्मी, स्वयंसेवकों, स्वच्छता दीदियों ने ऑक्सीजोन की सफाई कर जन-जन को दिया स्वच्छ राजधानी का सकारात्मक सन्देश
रायपुर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत केन्द्र सरकार के शहरी विकास विभाग और छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में 2-2 स्थानों पर सफाई की गई । इस प्रकार राजधानी के कुल 140 विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। सभी वार्ड में पार्षदगणों, जनप्रतिनिधियों, ग्रीन आर्मी सहित विभिन्न स्वयंसेवी, समाजसेवी संगठनों, स्वयंसेवकों, स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों, युवाओं, नगर पालिक निगम एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों-कर्मचारियों सामाजिक कार्यकर्त्ताओं के साथ मिलकर ऑक्सीजोन पहुंचकर झाडू लगाकर कचरा एकत्रित कर स्वच्छता कायम कर आमजनों को स्वच्छ नगर का सकारात्मक सन्देश दिया।
इस अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग अध्यक्ष एवं पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद आकाश तिवारी उपस्थित थे। उन्होंने नागरिकों से कचरा सड़क, नाली, नाला,तालाब में नहीं डालने एवं सूखा एवं गीला कचरा पृथक करके सफाई मित्र को देकर रायपुर को देश का सबसे स्वच्छ शहर राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत बनाने का संकल्प लेने का पुनः आह्वान किया। -
रायपुर। राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में तृतीय श्रेणी के प्रशिक्षण अधिकारियों, छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका की भर्ती हेतु अगली चरण का दस्तावेज सत्यापन दिनांक 04 से 06 अक्टूबर तक होगा। दस्तावेज सत्यापन का कार्य शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार, रायपुर में किया जाना है। इस चरण के लिए संस्थाओं की वरीयता दस्तावेज सत्यापन उपरांत पात्र पाये गये अभ्यर्थियों और मेरिट अनुसार सूची में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन भरा जाना होगा।
इसके लिए सभी अभ्यर्थी उक्त चरण के दस्तावेज सत्यापन हेतु अपने अध्यापकीय अनुभव के दौरान प्राप्त किए गए वेतन के बैंक द्वारा सत्यापित स्टेटमेंट सहित अपने समस्त दस्तावेज तैयार रखने को कहा गया है। इस चरण हेतु दस्तावेज सत्यापन में बुलाये जाने वाले विभिन्न व्यवसायों के अभ्यर्थियों के कटऑफ व्यापम द्वारा जारी मेरिट के आधार पर पृथक से जारी किये जायेंगे। सभी अभ्यर्थी अद्यतन जानकारी हेतु निरंतर संचालनालय की वेबसाइट
http://cgiti.cgstate.gov.in/
तथा अपने लॉगिन आईडी का नियमित अवलोकन करते रहें। -
’स्वच्छ भारत अभियान के तहत बड़ी संख्या में महिलाओं ने निभाया फर्ज’
कोरिया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत में जनभागीदारी के माध्यम तालाब, सड़क, गली-मोहल्ले से कचरे साफ करने के लिए हर वर्ग के लोगों ने अपना फर्ज अदा करते हुए कचरे साफ किए। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिस तरह घर की साफ-सुथरा रखते हैं, उसी तरह अपने आसपास, कार्यालय को भी रखें ताकि सबकी भागीदारी से हम स्वच्छ कोरिया बना सके।
खरवत ग्राम पंचायत के आश्रित महवापारा गांव के बाई सागर बांध में जाकर कलेक्टर श्री लंगेह, जिला पंचायत के सीईओ श्री आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सीईओ श्री मनोज कुमार जगत सहित गाँव के सरपंच, वरिष्ठ जनप्रतिधि, महिलाएं, बुजुर्ग, अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में तालाब पचरी को साफ किया, तालाब के आसपास उगे खरपतवार को भी साफ किया गया।
स्वच्छ भारत अभियान के सभी लोगों को स्वच्छ कोरिया, स्वच्छ भारत की शपथ भी दिलाई गई।
कलेक्टर ने कहा कि एक दिन स्वच्छ रखने का कार्य नहीं है बल्कि जीवन पर्यंत तक साफ-सफाई पर ध्यान रखने की आवश्यकता है। जिस तरह घर, सब्जी, कपड़ा, जूता, वाहन को साफ-सुथरा रख कर उपयोग करते हैं उसी तरह अपने आस-पास, परिसर को स्वच्छ रखें। जिला पंचायत के सीईओ ने कहा कि स्वच्छ तन-स्वच्छ मन-स्वच्छ परिसर की अवधारणा पर चलना होगा, तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे।
जनसंपर्क अधिकारी श्री एल.डी. मानिकपुरी ने कहा कि राह चलते पान-गुटखा खाकर थूकने की प्रवृत्ति को बंद करने की अपील की। आमजनों व कर्मियों से आग्रह करते कहा कि कार्यालयों व अपने आसपास को साफ-सुथरे रख्रने की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ हम सबकी भी है। जिले के तहसील कार्यालयों, नगर पालिक बैकुण्ठपुर, आयुर्वेदिक विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी एक घण्टे स्वच्छता अभियान के तहत अपने परिसरों को साफ किया। इस महाअभियान में महिलाओं की भागीदारी सराहनीय रहा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवाओं, स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े स्वच्छता कर्मियों के कार्याे को कलेक्टर ने सराहा और उन्हें अच्छे काम करने के लिए प्रोत्सहित भी किया। -
जनप्रतिनिधि,आम नागरिकों में ली सफाई अभियान में बढ चढ़कर हिस्सा
सर्वाजनिक स्थलों,चौक चौराहे की सफाई
महासमुंद। स्वच्छता ही सेवा अभियान और स्वच्छता श्रमदान अभियान के अवसर पर आज जिले के सभी नगरी निकायों के सभी वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया ।जिसमें सफाई कर्मी के साथ-साथ जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, गणमान्य नागरिक ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नगरीय निकायों के वार्डों में सार्वजनिक स्थलों जैसे चौक चौराहा, गलियां, तालाब ,धार्मिक स्थलों और कार्यालय की भी सफाई की गई। इसी तरह सभी जनपद पंचायतों के एक एक ग्राम पंचायत में विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया।
विदित है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 01 अक्टूबर को स्वच्छता श्रमदान अभियान के अवसर पर समस्त नागरिकों को समय निकालकर श्रमदान के इस अभियान में सहयोग की अपील की थी और गांधी जयंती के अवसर पर राज्य के हर गली मोहल्ले को सेवाग्राम बनाने में अपना योगदान देने हेतु प्रयास करने का आव्हान किया था।
1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे, छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शहरों में स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान का आह्वान किया गया था। विदित है कि छत्तीसगढ़ राज्य को लगातार स्वच्छतम राज्य का पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जिससे स्वच्छता का छत्तीसगढ़ मॉडल सफल हो रहा है। हर नगरीय निकाय ने स्वच्छता अभियान के लिए हर वार्ड में स्थलों का चयन किया था। - रायपुर, / राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन आज यहां 01 अक्टूबर से प्रारंभ हुए स्वच्छता पखवाड़ा में भाग लिया। इस अभियान में रायपुर इंस्ट्टियूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (रिम्स) के विद्यार्थियों ने भी उत्साह से भाग लिया। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की और जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता से बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता पर अत्यधिक जोर देते थे। वे स्वच्छता को सेवा मानते थे। श्री राज्यपाल ने विद्यार्थियों से न केवल पूरे पखवाड़े में बल्कि हमेशा अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। प्रधानमंत्री जी की अपील का पूरे देश में प्रभावी असर हुआ है और लोग स्वस्फूर्त होकर हर वर्ष स्वच्छता अभियान में शामिल होते हैं।
- -मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जयस्तंभ चौक में झाँकी समारोह में हुए शामिल-भगवान गणेश से प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना कीरायपुर / गणेशोत्सव पर हर साल राजधानी के नागरिक भगवान गणेश की सुंदर झांकियों का इंतज़ार करते हैं। रायपुर में इसकी भव्य परंपरा है और पूरा शहर रात्रि जागरण कर भगवान गणेश की झांकियों के रूप में सुंदर लीलाओं का इंतज़ार करता है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भी रायपुर के अन्य नागरिकों के साथ सुंदर झांकियों से भक्ति रस का आनंद लिया और गणेश जी की पूजा की।उन्होंने समिति के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि आप लोगों ने बहुत सुंदर झांकी तैयार की है। इससे नई पीढ़ी को भी अपनी सांस्कृतिक परंपरा की जानकारी मिलेगी। श्री बघेल ने कहा कि आप सभी समितियां बरसों से उस परंपरा को चला रही हैं जिसे आपके मोहल्ले की पुरानी पीढ़ियों ने शुरू किया होगा। ये बहुत स्वागत योग्य बात है।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस मौके पर भगवान गणेश की विविध स्वरूपों में निकली झांकी का अवलोकन किया।झांकी में प्रमुख रूप से भगवान विष्णु के स्वरूप, कृष्ण भगवान के दही लूटने हेतु मटका फोड़ आदि की झांकी निकाली गई ।इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन सहित गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
- राष्ट्रीय सेवा योजना व नेहरू युवा केंद्र संगठन की रही सहभागिता-एक घंटे के श्रमदान से चकाचक हुआ न्यू दूरदर्शन कॉलोनी परिसररायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जन्म-जयंती से एक दिन पूर्व भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) प्रादेशिक कार्यालय रायपुर व पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) रायपुर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) व नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवायकेएस) के सहयोग से दूरदर्शन केंद्र परिसर के नवीन कॉलोनी में रविवार को प्रातः 10 बजे एक तारीख, एक घंटा, एक साथ श्रमदान के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया । एनएसएस के वॉलेंटियर्स सुबह से ही कार्यक्रम के लिए उत्साहित थे । ठीक 10 बजते ही सभी ने मोर्चा संभाला और एक घंटे के श्रमदान से दूरदर्शन कॉलोनी को चकाचक कर दिया । इस दौरान गल्बस, मास्क, झाड़ू, ब्लीचिंग, फावड़ा आदि की व्यवस्था सीबीसी की ओर से की गई थी । एनवायकेएस द्वारा टी-शर्ट का वितरण किया गया ।इस संबंध में पत्र सूचना कार्यालय रायपुर के उपनिदेशक रमेश जायभाये ने बताया कि स्वच्छता अभियान में भाग लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । स्वच्छता के लिए श्रमदान हम सबकी सम्मिलित जिम्मेदारी है । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से इस अभियान में भाग लेकर एक घंटे श्रमदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा, स्वच्छ भारत साझी जिम्मेदारी है। इसलिए स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए उत्कृष्ट प्रयास में शामिल हों। उन्होंने अभियान के संबंध में ’एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ का नारा दिया था । यह पहल स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 की एक कड़ी है ।स्वच्छता अभियान चलाने के लिए दुर्गा कॉलेज एनएसएस यूनिट की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता चंसोरिया अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहीं । एनवायकेएस के राज्य निदेशक श्रीकांत पांडेय व जिला युवा अधिकारी अर्पित तिवारी के मार्गदर्शन में एनवायकेएस के कार्मिकों व वॉलेंटियर्स ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इसमें सीबीसी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ. प्रेम कुमार, कार्मिक राजू देवांगन, खिरोद साहू, विवेधर तांडी, रंजीत मिश्रा, संजय निर्मलकर व पीआईबी से परमानंद साहू, प्रशांत कुमार, खेमराज सहदेव सहित अन्य की भी सहभागिता रही।पीएम मोदी ने किया है आह्वानगौरतलब है कि मन की बात के 105वें एपिसोड में पीएम मोदी ने लोगों से अपनी गली, मोहल्ले या किसी पार्क, नदी, झील या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर स्वच्छता अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे एक महत्वपूर्ण स्वच्छता पहल के लिए एक साथ आने की अपील की थी । इसी के तहत दूरदर्शन केंद्र के आवासीय परिसर में सघन अभियान चलाया गया।स्वच्छता के प्रति रहेंगे सतर्कइस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करने व इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया। वहीं आज जिस परिसर की साफ-सफाई की गई वहां आगे भी स्वच्छता के लिए अभियान चलाए जाते रहेंगे। सीबीसी, पीआईबी, एनएसएस, एनवायकेएस ने सम्मिलित रूप से परिसर को स्वच्छ रखने का अभियान चलाते रहने का निर्णय किया है ।
-
स्वीप के तहत चलाया गया एक मेहंदी स्वीप की अभियान
बिलासपुर/निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया। मतदाताओं को जागरूक करने, मतदान के लिए प्रेरित करने एवं मतदान संबंधी शिक्षा प्रदाय करने व्यापक स्तर पर शैक्षणिक संस्थानों सहित ग्रामीणवासियों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जोड़ा गया। जागरूकता अभियान के क्रम में स्वीप के तहत जिले में महिला मतदाताओं एवं 18 वर्ष पूर्ण कर चुके लड़कियों को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप की मेंहदी अभियान चलाया गया। जिसमें जिले के विभिन्न विकासखण्डों से स्व सहायता समूहों की 1 लाख 31 हजार 974 दीदियों सहित 1 लाख 30 हजार 140 अन्य महिलाओं एवं लड़कियों ने बड़े ही उत्साह के साथ इसमें भाग लिया।