माता कौशल्या मंदिर , महंत घासीदास संग्रहालय परिसर, तक्षक ईको फार्म में मेगा सफाई अभियान का आयोजन
रायपुर / पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त दिशानिर्देशों के अनुरूप महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि (2 अक्टूबर 2023) के रूप में उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे देश भर में लोगों के नेतृत्व में एक व्यापक स्वच्छता अभियान आयोजित करने की परिकल्पना बड़ी जनभागीदारी के साथ की गई है। जिसके अंतर्गत पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के छत्तीसगढ़ नोडल कार्यालय एवं छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में 1 अक्टूबर 2023 को माता कौशल्या मंदिर चंद्रखुरी परिसर में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, चंद्रखुरी एवं स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा श्रमदान कर व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर माता कौशल्या जन्मभूमि चंद्रखुरी सेवा समिति अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह वर्मा, चंद्रखुरी नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रविशंकर धीवर, सीएमओ नगर पंचायत श्री हेमंत वर्मा, इंजीनियर श्री अर्जुन निर्मलकर एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, चंद्रखुरी की प्रधान पाठक श्रीमती निवेदिता वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वच्छता शपथ लेकर अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने व स्वच्छ भारत मिशन का सार्थक प्रचार करने की प्रतिज्ञा ली। इसके साथ ही सिविल लाइन्स रायपुर स्थित महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के रायपुर मुख्यालय से अधिकारियों एवं समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में मेगा सफाई अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान संग्रहालय परिसर के बड़े हिस्से को पूरी लगन व मेहनत से साफ़ किया गया। स्वच्छता ही सेवा-2023 का विषय "कचरा मुक्त भारत" है, और इस पूरे अभियान का उद्देश्य कूड़े की सफाई, स्वच्छता सुनिश्चित करना और एकल उपयोग प्लास्टिक (एसयूपी) पर प्रतिबंध लगाना और पर्यावरण के अनुकूल पदार्थों के उपयोग को बढ़ावा देना है। जिसके अनुसार आज आयोजित कार्यक्रमों में एकल उपयोग प्लास्टिक से निर्मित किसी भी सामग्री का उपयोग नहीं किया गया, यहाँ से कुल 6 बोरी कचरा एकत्रित कर नगर निगम रायपुर के सहयोग से समुचित निष्पादन कराया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की उप महाप्रबंधक श्रीमती तरुणा साहू, सीनियर कोऑर्डिनेटर मार्केटिंग एंड प्रमोशन श्रीमती शुभदा चतुर्वेदी, पर्यटन अधिकारी श्रीमती भावना श्रीवास्तव, श्री संतोष रैदास, श्री राकेश मिश्रा, श्री आभास ठाकुर, श्री श्रवणदास मानिकपुरी, श्री पृथ्वी शर्मा, श्री राजेश कुमार दुबे, सुश्री श्वेता शर्मा एवं अन्य कर्मचारियों सहित लगभग 50 प्रतिभागी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, छत्तीसगढ़ नोडल कार्यालय के प्रबंधक श्री मयंक दुबे द्वारा सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता एवं ट्रैवल फॉर लाइफ शपथ दिलाई गई।










Leave A Comment