- Home
- छत्तीसगढ़
-
पर्यटकों ने देखा कोण्डागांव का ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक वैभव
केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय एवं जिला प्रशासन के सहयोग से वॉक का हुआ आयोजन
कोण्डागांव। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मावा कोंडानार पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय एवं जिला प्रशासन के सहयोग से ‘हेरिटेज वॉक‘ का आयोजन किया गया। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में मावा कोंडानार पर्यटन की सहयोगी संस्था सरईगुड़ा सस्टेनेबल लाइवलीहुड के गाइडों के द्वारा विभिन्न जिलों से आये 20 से अधिक पर्यटकों को कोण्डागांव के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक वैभव का दर्शन कराया।
इस कार्यक्रम का आरंभ फरसगांव से हुआ जहां से बाइकों से पर्यटक बस्तर की पुरानी राजधानी माने जाने वाले बड़े डोंगर में काकतीय राजवंश द्वारा स्थापित कुल देवी दंतेश्वरी के पहाड़ पर स्थित मंदिर में देवी दर्शन किया। इसके साथ ही स्थित प्राचीन शिलालेख को देखकर गाइडों द्वारा इसके महत्व और इतिहास के संबंध में जानकारी दी। इसके पश्चात निकट ही देवी दंतेश्वरी के अंग रक्षक माने जाने वाले आंगादेव नरसिंह नाथ के भी दर्शन किये। इसके बाद सभी भोंगापाल पहुंचे जहां 5वीं शताब्दी के बौद्ध चैत्यों के भग्नावशेषों एवं 5वीं सदी की ही गौतम बुद्ध की प्राचीन मुर्ति का दर्शन कर निकट स्थित सप्तमातृका मंदिर का भी दर्शन किया। जहां उन्हें इस चैत्य से जुड़े इतिहास एवं जन श्रुतियों के संबंध में जानकारी देते हुए निकट के प्राचीन शिव लिंग एवं शैव मंदिरों को भी दिखाया गया।
पर्यटकों को ग्रामीण संस्कृति से रूबरू कराने के लिए धनोरा एवं आसपास के ग्रामों में ग्रामीण घरों में ले जाकर ग्रामीण जीवन शैली एवं उनके सांस्कृतिक धरोहरों से अवगत कराया गया। उपरबेदी ग्राम में स्थित तुड़के गुमरा जल प्रपात के मनोरम दृश्यों का आनंद लेते हुए पर्यटकों ने पारंपरिक भोजन का जल प्रपात के किनारे बैठकर आनंद लिया। जहां गाइडों द्वारा उन्हें अब तक बाहरी दुनिया के लिए अज्ञात आदि मानव काल के अति प्राचीन शैल चित्र को दिखाकर चित्रों के संबंध मंे जानकारी दी गयी।
उपरबेदी ग्राम के प्राथमिक शाला में पहुंच कर दल द्वारा बच्चों को पर्यटन एवं पर्यटन के महत्व के संबंध में जानकारी देते हुए बच्चों को पर्यटन मंत्रालय द्वारा पर्यटन क्षेत्रों की स्वच्छता हेतु चलाये जा रहे पखवाड़े के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने एवं पर्यटन क्षेत्रों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की शपथ दिलाई गयी। इसके बाद दल गोबराहीन स्थित 5वीं सदी के अति प्राचीन शिवलिंग का भी दर्शन किया। जहां उन्हे गढ़धनोरा में जन श्रुतियों के अनुसार रामायण कालिन घटनाओं से संबद्धता के संबंध में बताते हुए यहा के इतिहास की जानकारी दी गयी। अंत में टाटामारी के मनोरम दृश्यों के साथ उन्हें हाइ टी एवं भोजन भी कराया गया। सभी पर्यटकों का उत्साह पूरे कार्यक्रम के संबंध में देखते ही बनता था। सभी ने इस वॉक की प्रशंसा करते हुए पुनः कोण्डागांव में पर्यटन आने का संकल्प भी लिया। -
रायपुर। एक फर्जी इनवॉइस रैकेट की जांच के दौरान, सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, रायपुर के फेक इनवॉइस सेल के अधिकारियों द्वारा यह देखा गया कि दलदल सिवनी निवासी और मेसर्स गुरुनानक सेल्स, रायपुर के मालिक अनूश गंगवानी कुछ फर्जी फ़र्में बना कर बिना किसी भी अंतर्निहित वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति के फर्जी आईटीसी को रायपुर ओर आस पास के विभिन्न व्यवसायिओं को वितरित कर रहा है जिससे भारी पैमाने पर जीएसटी की चोरी हो रही है। कुछ के पास एक फर्जी चालान रैकेट था । इसी तारतम्य में फेक इन्वाइस सेल की टीम ने अनुष गंगवानी के परिसर पर छापा डाल कर तलाशी ली ।
जांच से पता चला कि अनुश गंगवानी कुल 5 फर्मों का संचालन कर रहा था, जिनके माध्यम से उसने बिना किसी अंतर्निहित वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति के तथा बिना जीएसटी के भुगतान के, विभिन्न करदाताओं को 5.53 करोड़ रुपये की फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट हस्तांतरित की हुई थी ।तदनुसार, अनुष गंगवानी को को सीजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 69(1) के प्रावधानों के तहत केंद्रीय जीएसटी टीम द्वारा 29.09 2023 को गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया गया जहां माननीय सीजेएम अदालत ने आरोपी की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया । - रायपुर । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के 'गो ग्रीन क्लब' ने 'ग्रीन लाइब्रेरी' की पहल की जिसका उद्देश्य सस्टेनेबल फ्यूचर के निर्माण हेतु अनुपयोगी सामग्री का उचित प्रबंधन करना था। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के खनन विभाग की खनिज प्रसंस्करण प्रयोगशाला में दिनांक 30 सितंबर को हुआ। कार्यक्रम का आयोजन गो ग्रीन क्लब के प्रभारी डॉ. डी. सी. झारिया के मार्गदर्शन में हुआ |इस अभियान के अंतर्गत सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों को पुरानी पुस्तकें व अन्य स्टेशनरी सामग्री को दान देने के लिए प्रेरित किया गया जिससे कि उसे जरूरतमंद छात्रों को प्रदान कर उनकी मदद की जा सके। इन पुस्तकों व अध्ययन सामग्री को दान में देने से ना केवल संस्थान का शैक्षणिक विकास होगा बल्कि ये सामग्रियां लाभार्थियों के लिए भी कीमती साबित होंगी। इसके अतिरिक्त यह पहल रियूज , रिड्यूज और रिसाइकिल का संदेश देने के साथ ही पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा देने के लक्ष्य को भी व्यापक समर्थन देंगी। इस कार्यक्रम के तहत पूर्व छात्रों,एलुमनी और शिक्षकों ने अध्ययन सामग्री दान की , जिसे जरूरतमंद छात्रों को प्रदान किया गया | इस कार्यक्रम में लगभग 200 पुस्तकें प्रदान की गई |
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी जनहितैषी नीतियों के चलते लोगों का भरोसा जीता है। राज्य में खेती-किसानी से लेकर उद्योग-व्यापार सहित सभी क्षेत्रों में समृद्धि और खुशहाली आई है। छत्तीसगढ़ ने एक मॉडल राज्य के रूप में अपनी पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहां राजधानी रायपुर के निजी होटल में आईबीसी-24 (मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़) द्वारा 15 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित ’माइंड समिट’ कार्यक्रम में सवालों का जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार में किसी व्यक्ति विशेष के बजाए जनता का भरोसा सरकार पर होना चाहिए और मैं लगातार पूरे छत्तीसगढ़ में सभी वर्गजाति और समाज के लोगों के बीच जाकर सरकार के काम-काज का भरोसा दिलाने का काम कर रहा हूं।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मेरा शुरू से यह प्रयास रहा है कि छत्तीसगढ़ कि संस्कृति और परंपरा को संरक्षण और प्रोत्साहन मिले। सभी वर्ग और जाति के लोगों कि अपनी-अपनी मान्यता और परंपराएं है सबको सम्मान मिले और सबका संरक्षण हो यही प्रयास हमनें किया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि भगवान राम हमारे आराध्य है उनका छत्तीसगढ़ से गहरा नाता है। भगवान राम छत्तीसगढ़ के जन-जन में भांचा राम के रूप में पूजे जाते है। भगवान राम छत्तीसगढ़ के कण-कण में और हर एक के मन में बसे है। भगवान राम ने अपने चौदह वर्षो के वनवास काल में सर्वाधिक दस साल छत्तीसगढ़ में बिताएं। उनके वनगमन की स्मृतियों को संजोने और संवारने के लिए हमनें रामवनगमन पर्यटन परिपथ का निर्माण करा रहे है। प्रथम चरण में 9 प्रमुख स्थलों के विकास का काम तेजी से चल रहा है। यह कार्य हमनें भगवान राम के प्रति हमारी श्रद्धा के चलते किया है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार कि योजनाओं एवं कार्यक्रमों ने छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है। छत्तीसगढ़ सरकार कि सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी विकास का काम किया है। इसके चलते कई लक्ष्य एक साथ हमनें साधे है। 15 हजार से अधिक नालों के ट्रीटमेंट से गांवों के भू-जल स्तर में 10 से 22 से.मी. तक की बढ़ोत्तरी हुई है। नाले के आसपास के क्षेत्रों में जैव विविधता एवं दोहरी फसल के रकबे में वृद्धि हुई है। नरवा विकास के चलते 11364 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा बढ़ी है। गरवा, घुरूवा विकास कार्यक्रम के चलते गांव में रोजगार और आय के साधन बढ़े है। बाड़ी विकास कार्यक्रम के चलते पोषण स्तर में सुधार के साथ-साथ अतिरिक्त आय जरिया मिला है। छत्तीसगढ़ देश की एकमात्र सरकार है जिसनें अपनी न्याय योजनाओं के चलते जनता का भरोसा जीता है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि धान खरीदकर हम किसानों पर कोई एहसान नहीं करते धान खरीदी दरअसल किसानों के सम्मान से जुड़ा है और हमारी प्रतिबद्धता किसानों को उनके फसल का उचित मूल्य दिलाने की है। जिसके चलते धान खरीदी हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से हम राज्य के खरीफ फसल उत्पादक किसानों को प्रति एकड़ के मान से 9 हजार रूपए की मान से आदान सहायता दे रहे है। जिसके चलते खेती किसानी को लेकर छत्तीसगढ़ में उत्साह का वातावरण बना है। फसल उत्पादन में वृद्धि हुई है और किसानों में खुशहाली आई है। गोधन न्याय योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है।
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 01 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 01 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे सिविल लाईन्स रायपुर स्थित विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित राज्य स्तरीय ’दिशा समिति’ की बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इसके पश्चात दोपहर 1.20 बजे सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित ’अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम पश्चात दोपहर 2.05 बजे मुख्यमंत्री निवास स्थान लौट आएंगे।
- -मुख्यमंत्री न्यूज-18 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के कार्यक्रम ‘एजेंडा छत्तीसगढ़’ में हुए शामिलरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को विकास की दिशा में नई पहचान मिलने लगी है। हमारी सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के फलस्वरूप हर वर्ग के लोगों में खुशहाली आयी है। यहां ग्रामीण हो व शहरी क्षेत्र, हर अंचल में निवासरत लोगों को उन्नति के भरपूर अवसर उपलब्ध हुए हैं, जिससे उनकी स्थिति मजबूत हुई है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज शाम राजधानी के एक निजी होटल में न्यूज-18 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित ‘एजेंडा छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने न्यूज-18 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल से परिचर्चा के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ के समन्वित विकास के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से संचालन किया जा रहा है। जिसका गांव, गरीब, किसान तथा मजदूर आदि वर्ग को भरपूर लाभ मिल रहा है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस दौरान जनहित में संचालित विभिन्न योजनाओं राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना आदि कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि इनसे समाज के खासकर किसान, मजदूर, महिला, आदिवासी तथा युवा वर्ग और गरीब तथा कमजोर वर्ग सहित सभी वर्ग के लोगों की भलाई तथा उत्थान का कार्य हो रहा है। इस तरह सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से लोगों को सुगमता से रोजगार मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस दौरान प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा तथा रोजगार आदि विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे कार्यक्रमों का भी विशेष रूप से उल्लेख किया।
- -मुख्यमंत्री ग्राम सांकरदाहरा में राष्ट्रीय संत सम्मेलन एवं किसान मिलन समारोह में हुए शामिल-गौ सेवा करने से संतों का मिलता है आर्शीवादरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड के ग्राम सांकरदाहरा में चातुर्मास महोत्सव के समापन अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय संत सम्मेलन एवं किसान मिलन समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता की सेवा करना है। गरीब एवं जरूरतमंदों, माताओं, वनांचल क्षेत्र के आदिवासियों, किसान, मजदूर एवं संत महात्मा की सेवा करना है। हमारी सरकार ने लगातार इस दिशा में कार्य करते हुए लगभग 5 वर्ष पूर्ण किया है और इन 5 वर्षों में कई चुनौतियां भी रहीं। कोविड-19 संक्रमण के समय विकट संकट आया। इस महामारी के दौरान सरकार द्वारा किसानों की मदद के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना लाई गई। संतों का ध्यान गौवंश की रक्षा में रहता है। गौ सेवा करने से संतों का आशीर्वाद मिलता है, क्योंकि यह संतों के हृदय की बात होती है।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ नक्सलगढ़ के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब छत्तीसगढ़ हमारी प्राचीन संस्कृति और परम्पराओं के लिए जाना जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को संत महात्माओं का आशीर्वाद लगातार मिल रहा है और छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में ट्रेक्टर एवं हारवेस्टर जैसे आधुनिक यंत्र आ गये हैं। बैल को खुले में छोड़ देने के कारण फसलों को नुकसान होता है। सरकार द्वारा गौठान की परम्परा को मजबूत करने की कोशिश की गई। गौठानों को पुनर्जीवित करते हुए साढ़े 10 हजार गौठान बनाये गये हैं। सरकार द्वारा गौठानों के माध्यम लगभग डेढ़ लाख एकड़ जमीन आरक्षित की गई है। बिना किसी विवाद एवं दण्ड के गौमाता के नाम से प्रदेश भर में गौठान एवं चारागाह के लिए जमीन आरक्षित की गई। गौठानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि गौमाता गौठान डे-केयर के रूप में रहे और शाम को गौमाता अपने मालिक के पास रहे, ताकि लोगों का जुड़ाव गौमाता से बना रहे। गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत 2 रूपए प्रति किलो में गोबर खरीदी की है। अब तक 135 लाख क्विंटल गोबर खरीदी की गई है और 270 करोड़ रूपए गोबर बिक्री करने वाले पशुपालकों के खाते में चला गया है। खरीदे गये गोबर से वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया गया और 12 लाख क्विंटल से अधिक वर्मी कम्पोस्ट खेतों में पहुंच गया है और हम जैविक खेती की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। यह इस बात का उदाहरण है कि गोबर से इतना बड़ा व्यापार खड़ा हो सकता है। गौठान के कारण फसल चराई की शिकायत नहीं आती। गौठान में अब बाड़ी, गमला, दीया, प्राकृतिक पेंट निर्माण किया जा रहा है। अब तक 4 लाख लीटर प्राकृतिक पेंट का निर्माण किया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों एवं शासकीय भवनों को प्राकृतिक गोबर से किया जा रहा है और एक व्यवसाय खड़ा किया गया है। गोबर खरीदी होने से गौमाता की अच्छी सेवा हो रही है। रासायनिक खाद से प्राप्त अन्न से कई तरह की बीमारियां बढ़ रही हैं। जैविक खेती को अपनाते हुए मानवता की सेवा की दिशा में आगे बढ़ रहे है, जिससे बीमारियां कम होगी। सरकार द्वारा राम वन गमन पथ बनाया गया है। चंदखुरी में माता कौशिल्या का निवास होने के कारण भगवान श्रीराम का ननिहाल है। शिवरीनारायण, चम्पारण एवं अन्य धार्मिक स्थलों को पर्यटकों के लिए विकसित किया जा रहा है। नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज में प्राचीन वृक्ष लगाए जा रहे हैं। आदिवासियों के लिए देवगुड़ी, सतनामी समाज के लिए मॉडल जैतखाम, दामाखेड़ा में कबीर सरोवर का निर्माण कर रहे है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी संतों का साल भेंट कर सम्मानित किया और संतों से छत्तीसगढ़ की प्रगति एवं सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर अंनत श्री विभुषित कनिष्ठ जगत गुरू शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी महाराज, महात्यागी महामण्डलेश्वर श्री राम बालक दास जी सहित अन्य संतगण, संसदीय सचिव व विधायक मोहला-मानपुर श्री इन्द्रशाह मंडावी, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, खैरागढ़ विधायक श्री यशोदा वर्मा, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री महामंडेलश्वर राजेश्री डॉ. महंत रामसुंदर दास, छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम, छत्तीसगढ़ राज्य अंत्याव्यवसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मुदलियार, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री नवाज खान, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष श्री विवेक वासनिक, जीव-जन्तु बोर्ड के सदस्य श्री संजय जैन, पूर्व विधायक श्री भोलाराम साहू, पूर्व विधायक श्री गिरवर जंघेल, अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान व नागरिकगण उपस्थित थे।
- रायपुर / देशभर में छत्तीसगढ़ आज सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा मॉडल बन चुका है। हमने प्रदेश में सभी वर्गों के उत्थान के लिए योजनाएं बनाई है। किसानों, आदिवासियों, श्रमिकों, महिलाओं और युवाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने का काम किया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर स्थित एक निजी होटल में इंडिया टूडे द्वारा आयेजित ‘‘स्टेट ऑफ द स्टेट छत्तीसगढ़ फर्स्ट’’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में 40 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं क्योंकि मेहनतकश को उसकी मेहनत के अनुरूप पैसा मिल रहा है और वह खुशी-खुशी प्रदेश को गढ़ने तथा आगे बढ़ाने में स्वतः स्फूर्त होकर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज नक्सलियों का दायरा सिमट गया है। बस्तर अंचल में बंद स्कूलों को खोलने की बड़ी पहल हमने की है, जिससे भावी पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित हुआ है। हमने उद्योग और व्यापार के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराया है और इसके लिए अधोसंरचना निर्माण का काम कर रहे हैं। उद्योगों को बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भरपूर सहयोग दिया है। आज गौठान और रीपा से महिलाएं और युवा रोजगार की कड़ी से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।मुख्यमंत्री श्री बघेल नेे कहा कि देश में छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जहां हमने किसानों से सबसे ज्यादा दाम पर धान की खरीदी कर किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया। प्रदेश में 44 प्रतिशत वन क्षेत्र है। पहले मात्र 7 प्रकार के वनोपजों की खरीदी होता था। अब हम 67 प्रकार के वनोपजों को समर्थन मूल्य पर खरीद रहे हैं। तेन्दूपत्ता प्रति मानक बोरा 2500 से बढ़ाकर 4000 रूपए किया। उन्होंने कहा कि लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की अधिग्रहित जमीन वापस की। वनाधिकार पट्टा, वन संसाधन अधिकार, पेसा कानून को लागू किया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम हुए हैं। कुपोषण को दूर करने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान लागू किया। वनांचल क्षेत्रों में पहले छोटी-छोटी बीमारियों के कारण भी लोगों की जान चली जाती थी। ऐसे में दूरस्थ वनांचल के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हाट-बाजार क्लीनिक योजना शुरू की। हाट बाजार क्लीनिक व्यवस्था का एक करोड़ से अधिक लोग लाभ ले चुके हैं।इस अवसर पर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, श्री विनोद वर्मा, श्री रूचिर गर्ग, इंडिया टूडे के ग्रुप एडिटर श्री राज चिन्नप्पा, न्यूज एडिटर राहुल कंवल, स्टेट हेड श्री मनीष मिश्रा, एंकर सईद अंसारी सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
- पीएससी के संबंध में शिकायत मिलने पर करायी जायेगी जांच, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई: श्री बघेलरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है, इसे देखते हुए हमने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का काम किया। हमने सबसे पहले किसानों की कर्ज माफी और उनके सिंचाई कर की बकाया राशि माफ की। छत्तीसगढ़ देश मेें किसानों को उनकी उपज का सर्वाधिक मूल्य देने आज अग्रणी राज्य है। बीते पांच साल में राज्य सरकार ने सभी तबके के उत्थान के लिए काम किया है। हमने अपनी योजनाओं में किसानों, आदिवासियों के साथ ही श्रमिकों, बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए फोकस रखा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित ’नेताजी न्यूजरूम में’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा और श्री रूचिर गर्ग, सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी समस्या जो मेरे सामने थी वो 40 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे थे, 41 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार थे और 47 प्रतिशत 15 से 59 वर्ष की महिलाएं एनीमिया से ग्रसित थे। सबसे पहले चुनौती इन समस्याओं से निपटने की थी, राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आज 40 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के माध्यम से दो लाख से अधिक बच्चे कुपोषण से बाहर आए है और डेढ़ लाख से अधिक महिलाएं एनीमिया से मुक्त हुए हैं। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 25 लाख रूपए तक इलाज कर रहे हैं। लोगों को धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत 72 प्रतिशत छूट पर सस्ती दवाई उपलब्ध कराई जा रही है।बस्तर अंचल की समस्या और चुनौती को हमने स्वीकार करते हुए वहां विकास, विश्वास और सुरक्षा की नीति अपनाई। हमारी सरकार ने वनांचल के लोगों की आमदनी बढ़ाने के लिए मछली पालन, लाख पालन, मधुमक्खी पालन को कृषि का दर्जा दिया है। लघु वनोपजों के साथ ही कोदो, कुटकी और रागी का समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के साथ ही मिलेट प्रोसेसिंग की भी शुरूआत की गई। कांकेर में एशिया का सबसे बड़ा मिलेट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि आज नक्सलियों का दायरा सिमट गया है। बस्तर अंचल में बंद सैकड़ो स्कूलों को खोलने की बड़ी पहल हमने की है, जिससे भावी पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित हुआ है।मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच दूरस्थ अंचलों तक बढ़ाने के लिए हाट बाजार क्लीनिक योजना की शुरूआत की, क्योंकि हमें पता था लोग क्लीनिक जाए या न जाए लेकिन बाजार जरूर जाते है, तो हमने क्लीनिक को ही बाजार में ले गए। पहले तो इसके लिए सरपंचों द्वारा जगह उपलब्ध भी नहीं कराया जा रहा था, लेकिन धीरे-धीरे लोगों को इसके बारे में जानकारी मिली। इससे होने वाले फायदे के बारे में पता चला। बस्तर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में पहले लोगों को बीपी, शुगर की बीमारी क्या होती है, इससे वे अनजान थे, परंतु हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से न सिर्फ वहां के लोगों में व्याप्त बीमारी का पता चला जबकि उन बीमारियों का इलाज भी संभव हो सका। इसी का परिणाम है कि आज एक करोड़ 86 लाख से अधिक प्रदेशवासियों द्वारा इस योजना का लाभ मिला है। बस्तर में मलेरिया का प्रकोप फैला हुआ था, जिसे मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के द्वारा दूर किए हैं।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को लेकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि पीएससी की परीक्षा देने वाले किसी भी एक अभ्यर्थी ने अब तक शिकायत नहीं की है। यदि किसी तरह की कोई भी शिकायत आती है या किसी अभ्यर्थी द्वारा एक भी शिकायत की जाती है तो हम हर शिकायत की गंभीरता से जांच कराएंगे। जब आप योग्य हैं, आप परीक्षा दे रहे हैं, आप पात्रता रखते हैं तो उसका लाभ आपको निश्चित रूप से मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं छत्तीसगढ़ के अपने बच्चों के साथ हूं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा किसी भी तरह के बहकावे में ना आए, अपनी तैयारी मेहनत और लगन से करते रहे, यदि कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच करेंगे और यदि कोई दोषी है तो उस पर जरूर कार्रवाई होगी।
-
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर छत्तीसगढ़ के खाद्य और संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर श्री एजाज ढेबर , मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, डीजीपी श्री अशोक जुनेजा, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, एसएसपी श्री प्रशांत अग्रवाल उपस्थित थे।
-
कलेक्टर ने व्यवहार प्ररिवर्तन द्वारा बच्चों को सुपोषित करने दिये निर्देश
कोण्डागांव। शुक्रवार को आंगनबाड़ियों को सशक्त कराने बच्चों को सुपोषित करने हेतु महिला बाल विकास विभाग के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी भी सम्मिलित हुए। जहां उन्होंने आदर्श आंगनबाड़ी केेन्द्रों के निर्माण हेतु व्यवहार परिवर्तन पर अधिक बल देने को कहा इसके लिए उन्होंने गृह भेट कार्यक्रम को विस्तृत रूप से करते हुए गांव के पारंपरिक तरिकों को अपनाते हुए बच्चों एवं उनकी माताओं को सुपोषित करने को कहा। इसके लिए पारंपरिक तरिकों के साथ कुपोषित बच्चों को विशेष ध्यान देते हुए पौष्टिक भोजन लेने हेतु प्रेरित करने के साथ गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी का लाभ देने को कहा।
कलेक्टर ने सुपोषण का जन आंदोलन के रूप में प्रसार करते हुए इसे लोगों की जीवन शैली में उतारने के लिए गृह भेट के साथ लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाने पर बल दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को पोषण ट्रेकिंग एप्प की निरंतर जांच, एनआरसी में बच्चों को लाने, वजन त्यौहार को सटिकता से संपादित करते हुए। पूर्व के डाटा से उसकी तुलना कर निष्कर्षों के आधार पर कार्य योजना तैयार कर कार्य करने को कहा। इस अवसर पर क्षेत्रीय महिला प्रशिक्षण संस्थान जगदलपुर के डीपीओ एके बिस्वाल, सहायक संचालक सुधाकर बोदले सभी सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। -
कोण्डागांव। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए वाहन व्यवस्था के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम फरसगाँव अनिकेत साहू एवं ज़िला परिवहन अधिकारी गौरव साहू ने सीमावर्ती राज्य ओड़िसा के ज़िला नवरंगपुर का दौरा किया। इस दौरान दल ने नवरंगपुर के अपर ज़िला मजिस्ट्रेट महेश्वर नायक एवं परिवहन अधिकारी जेके भोई से मुलाकात कर आगामी विधान सभा निर्वाचन के दौरान वाहन व्यवस्था एवं सीमा पर चौकस व्यवस्था के लिए चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों द्वारा निर्वाचन में ज़िले जिले की आवश्यकता अनुसार वाहन की पर्याप्त व्यवस्था में सहयोग हेतु अधिकारियों से चर्चा कर उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।
-
जगदलपुर। बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष व सांसद बस्तर दीपक बैज के नेतृत्व में बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर स्थित निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा का न्योता दिया।
विदित हो कि 75 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व हरेली अमावस्या से प्रारंभ होकर आश्विन शुक्ल पक्ष के 13वें दिन तक मनाया जाता है। देश के तीन भागों में दशहरे की अलग पहचान है, मैसूर एवं किन्नौर (हिमाचल प्रदेश) के अलावा छत्तीसगढ़ के बस्तर का दशहरा अपने आप में अनूठा है। वर्तमान में बस्तर के निवासियों द्वारा बस्तर अंचल की प्रमुख आराध्य देवी मां दन्तेश्वरी के सम्मान में श्रद्धापूर्वक दशहरा मनाया जाता है।बस्तर दशहरा यहां की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं सामाजिक समरसता का प्रतीक है। इस पर्व में समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य निर्धारित है,बस्तर दशहरा हर वर्ष अद्वितीय उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जाता है। बस्तर दशहरा देखने के लिए देश-विदेश से हजारों पर्यटक हर वर्ष बस्तर आते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को निमंत्रण देने रायपुर आए प्रतिनिधिमंडल में बस्तर दशहरा समिति के उपाध्यक्ष श्री मंगड़ू मांझी, बस्तर दशहरा समिति के सचिव श्री यूके मानकर तथा मांझी- चालकी मेम्बर- मेम्बरीन,पुजारी-सेवादार एवं बस्तर दशहरा समिति के सदस्य मौजूद रहे। -
चिटफंड के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले कलकत्ता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संचालकों की 44.58 लाख की संपत्ति नीलाम करने जारी किया अंतरिम आदेश
रायगढ़। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज चिटफंड के नाम से लोगों से धोखाधड़ी करने के एक मामले में आरोपियों से जप्त 44 लाख 58 हजार रुपए की संपत्ति की नीलामी और 3 लाख रुपए नकद को राजसात करने का अंतरिम आदेश पारित किया है और प्रकरण को अंतिम आदेश के लिए माननीय जिला न्यायाधीश के समक्ष प्रेषित किया है। जहां से अंतिम आदेश के पश्चात नीलामी और राजसात से मिली राशि निवेशकों को लौटाई जायेगी।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली जिला रायगढ़ के द्वारा लिखित शिकायत आवेदन दिया गया था कि कलकत्ता वेयर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी लक्ष्मीपुर रायगढ़ के द्वारा रकम दुगुना करने का विभिन्न स्कीम बताकर प्रार्थी से 5 लाख रुपये एवं अन्य निर्देशकों से रकम जमा कराया गया तथा परिपक्वता अवधि पूर्ण होने के पूर्व कंपनी बंद करके फरार हो गये। प्रार्थीगण की रिपोर्ट के आधार पर कलकत्ता वेयर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के संचालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अनावेदकगणों को सुनवाई हेतु उनके निवास गृह के पते में रजिस्टर्ड डाक से नोटिस प्रेषित किया गया। नोटिस तामिली की समस्त प्रक्रियाओं के पश्चात भी निर्धारित सुनवाई तिथि को अनावेदकगण अनुपस्थित रहे। अत: अनावेदकगणों के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की गई।
पुलिस के द्वारा आरोपी 1-शाहजहाँ खान आ.मुकसद खान सा.जयदेवपुर होरिडेगा डायमण्ड हर्बर 24 परगना (पश्चिम बंगाल), 2-समशूल आलम खान पिता मुकसद खान सा.जयदेवपुर होरिडेगा डायमण्ड हारबर 24 परगना (पश्चिम बंगाल) को दिनांक 07 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से जप्ती पत्रक के अनुसार नगदी रकम 3 लाख रूपये एवं सोने के जेवर मूल्य 30 लाख 03 हजार 900 रूपये, एक नग एकार्ड कंपनी की कार मूल्य 13 लाख रूपये, एक नग राडो घड़ी मूल्य 1 एक लाख रूपये एवं मोबाईल कुल कीमती लगभग 55 हजार रूपये जप्त की गई है। अनावेदकगणों को इस न्यायालय से जारी सूचना पत्र/नोटिस के बावजूद अनावेदकगण द्वारा उपस्थित होकर कोई जवाब प्रस्तुत न करने व पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन से यह पुष्टि होती है कि अनावेदकगण द्वारा निक्षेपकों के हितों के विपरीत कार्य किया जा रहा है और यह कृत्य निक्षेपकों को धोखा देने के इरादे से सोची समझी साजिश के तहत कपटपूर्ण तरीके से किया गया है। जिससे उक्त अनावेदकगण निक्षेप की गई राशि निक्षेपकों को वापस किये जाने की संभावना परिलक्षित नहीं होता है। अत: छत्तीसगढ़ राज्य के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 एवं नियम 2015 की धारा 7 (1) के (एक) एवं दो के तहत आरोपी कंपनी/वित्तीय संस्थान के संचालक, भागीदार से जप्त संपत्ति की नीलामी किये जाने एवं जप्तशुदा नगद रकम 3 लाख रूपये को राजसात किये जाने के संबंध में अंत: कालीन आदेश पारित किया जाता है। कार्यालय वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, रायगढ़ द्वारा अवगत कराया गया है कि छ.ग. के निक्षेपकों के संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा-6 के तहत जिले में व्यापार संचालन हेतु प्रायवेट कंपनी कोलकत्ता वेयर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड तथा अन्य किसी भी कंपनी को अनुमति नहीं दी गई है। -
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहां राजधानी रायपुर में एक निजी होटल में इंडिया टुडे द्वारा आयोजित ‘स्टेट ऑफ द स्टेट छत्तीसगढ़ फर्स्ट’ कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
-
पुलिस कर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन, सैलरी इंक्रीमेंट, नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से किया जाएगा सम्मानित
रायगढ़ और बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री का जताया आभार
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिसे के एक्सिस बैंक डकैती केस को 24 घंटे के भीतर सुलझाने वाली रायगढ़ और बलरामपुर जिले की पुलिस के लिए सम्मान एवं विशेष प्रोत्साहन देने की बात कही है। बिहार के गैंग द्वारा रायगढ़ जिले के एक्सिस बैंक में करोड़ों रूपए की डकैती को अंजाम दिया गया था। लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस की तत्परता और आपसी सामंजस्य की वजह से इसी तरह से बैंक डकैतियों को अंजाम देने वाला गैंग 24 घंटे के भीतर ही शत प्रतिशत रकम के साथ पकड़ा गया।
छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा इस डकैती को सुलझाने और बिहार के बैंक डकैती गैंग को पकड़ने के पश्चात छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा द्वारा इस केस में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन, सैलरी इंक्रीमेंट, नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की अनुशंसा की है, जिले मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यथावत स्वीकार करने की बात कही है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस अपनी पूरी कर्तव्यनिष्ठा के लिए काम कर रही है और उत्कृष्ट कार्यों का सम्मान उन्हें मिलना चाहिए। इस अवसर पर रायगढ़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार तथा बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री लाल उमेद सिंह ने बैंक डकैती सुलझाने में शामिल पुलिस कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया। - रायपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि जैसे ही राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग चुनाव के तारीखों की घोषणा करेगा, वैसे ही आदर्श आचार संहिता लागू होना मानी जाएगी। सभी अधिकारी इसका पालन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगते ही नए निर्माण कार्य या लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन नही किए जाएंगे। जो कार्य पूर्व में शुरू हो चुके हैं वे कार्य प्रगति में रहेंगे। यह बात कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने कही, वे आदर्श आचार संहिता की प्रशिक्षण बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। डॉ भुरे ने कहा कि आचार संहिता लगते ही संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत 24 घण्टे के भीतर शासकीय कार्यालयों से और 48 घण्टों के भीतर सार्वजनिक स्थानों से प्रचार-प्रसार की सामग्री हटा दी जाएगी।गौरतलब है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान प्रत्याशी राजनैतिक दल, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी तथा अन्य हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने हेतु मॉडल कोड ऑफ कन्डस्ट (एमसीसी) का गठन किया गया, जिसका प्रशिक्षण रेडक्रास सभाकक्ष रायपुर में दिया गया। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा पीडब्ल्यूडी कार्यपालन अभियंता, अनुविभागीय अधिकारी (रा.), तहसीलदार, जोन कमिश्नर, विद्युत विभाग आदि विभागों के अधिकारियों को दिया गया।
- रायपुर / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार प्रदान करवाने एवं स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ कॉलेज, बैरन बाजार में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जॉब फेयर आयोजित है। इस जॉब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन ( बीपीओ) रायपुर द्वारा 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती सी.एस.ए. के 300 पदो पर न्यूनतम वेतनमान 13 हजार प्रतिमाह के वेतनमान पर भर्ती की जाएगी। छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार प्रदान करवाने विशेष प्राथमिकता प्रदान की जावेगी। जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा / आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं। इसके लिए अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय में भी संपर्क कर सकते है।
-
*गोकुल नगर गौठान के पशुओं की हुई स्वास्थ्य जांच, 192 गौवंशियों को लगे टीके*
रायपुर। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देश पर गौवंशीय पशुओं को लंपी वायरस से बचाने नगर निगम क्षेत्र के गौठानों में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। नगर निगम कमिश्नर श्री मयंक चतुर्वेदी ने निगम अधिकारियों से कहा है कि संचालित सभी गौठानों में लंपी वायरस से पशुओं के बचाव के लिए समुचित प्रबंध व टीकाकरण सुनिश्चित करें एवं किसी पशु में वायरस के लक्षण दिखाई देने पर उसे पृथक रखने की व्यवस्था तत्काल करें। अभियान के तहत प्रथम चरण में गोकुल नगर गौठान के 192 पशुओं का टीकाकरण कर पशुओं की स्वास्थ्य जांच भी की गई।
ज्ञात है कि देश के विभिन्न राज्यों में गत वर्ष लंपी वायरस से गौवंशीय पशु प्रभावित हुए थे। इसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ. भुरे ने आवश्यक सतर्कता बरतने, गौवंशीय पशुओं की स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण के निर्देश दिए है। इसके तहत नगर निगम क्षेत्र में गौवंशीय पशुओं को लंपी वायरस से बचाने, इसका संक्रमण रोकने अभियान की शुरूआत की गई है।
लंपी एक वायरल त्वचा रोग है, जो मुख्य रूप से जानवरों को प्रभावित करता है। यह खून चूसने वाले कीड़ों, जैसे मक्खियों, मच्छरों की कुछ प्रजातियों और किलनी से फैलता है। पशुओं को बुखार हो जाना, जानवरों को भूख न लगना, लगातार नाक बहना, आंखों से पानी आना, त्वचा पर गांठ पड़ जाना लंपी के शुरुआती लक्षण है। इसे देखते हुए नगर निगम द्वारा अपने सभी गौठानों में टीकाकरण व अन्य उपायों का प्रबंध किया जा रहा है।
नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में अपर आयुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल व शैलेन्द्र पटले ने सभी जोन कमिश्नर व जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने जोन क्षेत्र के अधीन संचालित गौठानों में विशेष सावधानी बरतने हेतु निर्देशित किया है। इन गौठानों में गौवंशीय पशुओं के नियमित स्वास्थ्य जांच व लंपी के लक्षण पाए जाने की दशा में संक्रमित पशु को तत्काल अन्य पशुओं से पृथक रखने के लिए कहा गया है।अभियान के प्रथम चरण में जोन 06 अंतर्गत संचालित गोकुल नगर गौठान में 192 पशुओं का टीकाकरण किया गया। जोन आयुक्त श्री रमेश जायसवाल, संयुक्त संचालक पशुधन श्री रवि डहरिया, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजीव शर्मा की उपस्थिति में पशुओं की स्वास्थ्य जांच भी की गई। स्वयंसेवी संस्था एक पहल सेवा समिति व नगर निगम की टीम इस कार्य में अपनी सेवाएं दे रही है।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से शुक्रवार को यहां उनके निवास कार्यालय में दाउ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के नवनियुक्त कुलपति श्री आर.आर.व्ही. सिंह ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने श्री सिंह को कुलपति के रूप में नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
- -सेटअप रिविजन सहित विभाग की अन्य मांगों को पूरा करने के लिए दिया धन्यवादरायपुर / छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात कर जनसंपर्क विभाग के सेटअप रिविजन सहित विभाग की अन्य माँगों को पूरा करने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।संघ के अध्यक्ष संयुक्त संचालक श्री बालमुकुंद तंबोली ने मुख्यमंत्री से कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के उपरांत लगभग 22 वर्षों के बाद आपकी पहल से जनसंपर्क विभाग का सेटअप रिविजन हुआ है, जिससे विभाग में 3 अपर संचालक, 3 संयुक्त संचालक, 10 उपसंचालक सहित अन्य पदों में वृद्धि हुई। इससे बहुत लंबे समय से पदोन्नति से वंचित अधिकारियों की पदोन्नति हो पाई है। उन्होंने कहा कि सेटअप रिविजन होने से विभागीय दायित्वों का निर्वहन बेहतर कार्य क्षमता और कार्यकुशलता के साथ हो पाएगा। इसके लिए संघ आपके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि विभाग की जरूरतों को देखते हुए संचार उपकरणों की मांग की गई थी, जो लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है। साथ ही जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को भी राज्यस्तरीय अधिमान्यता प्राप्त हुई। संघ के प्रतिनिधियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होने के लिए भी मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन की सुविधा आरंभ कर दिये जाने से जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों में भी काफी खुशी है। साथ ही 70-80-90 प्रतिशत स्टाइपेंड की व्यवस्था समाप्त करने के मुख्यमंत्री के निर्णय से विभाग में नवनियुक्त 16 अधिकारी लाभान्वित हुए हैं। संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि डीए और एचआरए में वृद्धि के निर्णय से भी विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं।संघ के अध्यक्ष श्री तंबोली ने कहा कि विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों पर भर्ती होने से विभाग और भी सुदृढ़ होने के साथ ही विभागीय अधिकारी अधिक बेहतर एवं प्रभावी तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विभागीय भर्ती की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए इस दिशा में शीघ्र ही प्रभावी कार्यवाही करने की बात कही।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी कर्तव्य निष्ठा से कार्य करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया।इस मौके पर संघ के संरक्षक अपर संचालक श्री जेएल दरियो, श्री संजीव तिवारी के साथ संघ के सदस्य संयुक्त संचालक श्रीमती हर्षा पौराणिक, श्री पंकज गुप्ता, श्री पवन गुप्ता, उप संचालक श्री प्रेमलाल पटेल, श्री सौरभ शर्मा, श्री नितिन शर्मा, सहायक संचालक श्रीमती दानेश्वरी संभाकर, श्री सचिन शर्मा, सहायक सूचना अधिकारी श्री भवानी सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से शुक्रवार को उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ लोहाणा महिला मंडल के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 1 अक्टूबर को राजधानी रायपुर के बैरन बाजार में आयोजित श्री 108 संगीतमय अखण्ड हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आमंत्रण के लिए महिला मंडल के सदस्यों को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, लोहाणा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेखाबेन रायचुरा, श्रीमती नेहाबेन माणेक, श्रीमती प्रेरणा शाह एवं श्री प्रकाश पुजारा भी उपस्थित थे।
- -मुख्यमंत्री श्री बघेल से हरदिया साहू समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात-भूमि आबंटन में रियायत प्रदान करने पर मुख्यमंत्री का जताया आभाररायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से शुक्रवार को यहां उनके निवास कार्यालय में विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के हरदिया साहू समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन एवं रायपुर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा भी मौजूद थे।प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट के बैठक में हरदिया साहू समाज को शासकीय भूमि आबंटन में रियायत प्रदान करने के निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में सभी वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की भी सराहना की।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मुलाकात के दौरान कहा कि हरदिया साहू समाज द्वारा सामूहिक विवाह के आयोजन को पूरी तरह से अपनाया जाना पूरे समाज के लिए एक मिसाल है, जो अन्य समाज के लिए भी प्रेरक है। आज के जमाना में शादी-व्याह का कार्यक्रम बहुत खर्चीला हो गया है। ऐसे दौर में हरदिया साहू समाज के हर घर-परिवार द्वारा सामूहिक विवाह को प्राथमिकता देना एक अनुकरणीय पहल है।प्रतिनिधिमंडल में हरदिया साहू समाज के पदाधिकारी सर्वश्री डेरहा राम साहू, भुवनलाल, भागीरथी, हेमंत, मुकेश साहू, ठाकुर राम, चोवा राम, श्रीमती गणेशा साहू, श्रीमती प्रेरणा साहू, श्रीमती निशा साहू, श्रीमती अनूपा साहू, श्रीमती शशि साहू, मनोज, विनय, प्रमोद साहू, पुनाराम, प्रहलाद, कृष्णा साहू, सुरेश, ललित साहू आदि उपस्थित थे।
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल में 01 अक्टूबर को सिक्ख समाज द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय सिक्ख सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आमंत्रण के लिए सिक्ख समाज को धन्यवाद दिया।सिक्ख सम्मेलन का आयोजन अटल बिहारी बाजपेयी ऑटिडोरियम मेडिकल कॉलेज जेल रोड रायपुर में दोपहर 01 बजे से किया गया है। प्रतिनिधिमंडल में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह छाबड़ा सहित सिक्ख समाज के पदाधिकारी सर्वश्री मलकीत सिंह गैदू, गुरप्रीत सिंह बाबरा, निरंजन सिंह खनूजा, गुरूबक्श सिंह छाबड़ा, इन्दरजीत सिंह छाबड़ा, इन्दरजीत सिंह भूप्पी, तेजीन्दर सिंह होरा, त्रिलोचन सिंह टूटेजा, हरजीत सिंह छाबड़ा, दिलीप सिंह छाबड़ा उपस्थित थे।
-
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा के समापन समारोह में संगोष्ठी आयोजित
*_विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत_*
रायपुर । इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में हिंदी पखवाड़ा के समापन के अवसर पर “कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार गतिविधियों में हिंदी की भूमिका“ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा आयोजित नारा, कविता, निबंध लेखन और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों का वितरण भी किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि रायपुर संभाग आयुक्त डॉ. संजय अलंग थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने की। संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल के सदस्य श्री आनंद मिश्रा और श्रीमती वल्लरी चंद्राकर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. संजय अलंग ने कहा कि कविता, कहानी, निबंध आदि के लेखन से भाषा का प्रसार नहीं होता, बल्कि व्यवहार में लाने से होता है। आज हम डिजिटल युग में संप्रेषण कर रहे हैं। हमारा संप्रेषण आसान हो गया है, लेकिन हमारी हिंदी कमजोर हो गई है और शब्दावली में कमी आ गई है। अच्छे संप्रेषण के लिए भाषा का चयन जरूरी है। कृषि विश्वविद्यालय और यहां के वैज्ञानिकों द्वारा किये जा रहे नवीन कृषि अनुसंधानों को किसानों और हितग्राहियों तक संप्रेषित करने के लिए उनकी स्थानीय भाषा का प्रयोग लाना चाहिए। जिससे किसान और हितग्राही आसानी से समझ सकें और अपने उपयोग में शामिल कर सकें। उन्होंने कहा कि यदि हमें अनुसंधान उपलब्धियों से किसानों को जोड़ना है तो यह आवश्यक है कि अपनी बातों को उनकी भाषा और बोली में उन तक पहुंचायी जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. गिरीश चंदेल ने कहा कि भारत में हिन्दी भाषा की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह देश की बहुसंख्यक आबादी द्वारा बोली एवं समझी जाने वाली प्रमुख भाषा है। इसलिए यह आवश्यक है कि कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान एवं प्रसार गतिविधियों में हिन्दी भाषा को बढ़ावा दिया जाए। कृषि के विभिन्न पाठ्यक्रमों हेतु हिन्दी भाषा में बड़ी संख्या में पुस्तकें लिखी जा रही हैं लेकिन और अधिक गुणवत्तायुक्त, स्तरीय पुस्तकें लिखे जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अनेक सर्वेक्षणों में भी यह साबित हुआ है कि विद्यार्थियों को अगर उनकी मातृ भाषा में शिक्षा दी जाए तो वे इसे शीघ्रता से ग्रहण कर लेते हैं। विदेशी भाषा में शिक्षा प्राप्त करना उनके लिए अपेक्षाकृत कठिन कार्य होता है। इसी प्रकार विभिन्न सामाजिक सर्वेक्षणों में भी यह पाया गया है कि ग्रामीण जनता विशेषकर किसानों को अनुसंधान एवं प्रसार गतिविधियों के बारे में उनकी मातृ भाषा या स्थानीय बोली में जानकारी दी जाए तो वे इन्हें जल्दी समझ पाते हैं।
इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल सदस्य आनंद मिश्रा ने कहा कि मनुष्य मातृभाषा में जल्दी सीखता है। आज हमारा देश तकनीकी के साथ साथ सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है, लेकिन अनुसंधान के क्षेत्र में आज भी दूसरे देशों के भरोसे है। इसका कारण सिर्फ भाषा है। ज्ञान को आत्मसात करने की शक्ति मातृभाषा से ही आती है। आज हमें किसानों की समस्या, उनकी बात को समझना होगा और उन्हे उन्ही की भाषा-बोली में समझाना होगा। श्रीमती वल्लरी चंद्राकर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिदिन अपनी कक्षाओं के साथ साथ रचनात्मक कार्यों में भी विद्यार्थियों को समय देना चाहिए। हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित प्रतियोगिताएं उन्हीं का हिस्सा हैं। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए हिन्दी संगोष्ठी के दौरान विश्वविद्यालय में 14 से 29 सितम्बर तक आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का सचांलन डॉ. राकेश बनवासी ने किया। कार्यक्रम के अंत में राजभाषा हिंदी प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री संजय नैयर ने आभार प्रदर्शन किया।*विभिन्न प्रतियोगिताएं के विजेता हुए पुरस्कृत*
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित 14 से 29 सितंबर के मध्य नारा लेखन, कविता लेखन, निबंध लेखन और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रज्ञा चंद्राकार को प्रथम, मनभवन सिंह कंवर को द्वितीय तथा आदर्श चंद्राकर तृतीय स्थान पर रहे। कविता लेखन प्रतियोगिता में टोलिना विशाल शर्मा को प्रथम, हिमानी सिन्हा को द्वितीय और हिमांशु कुमार राणा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निबंध लेखन प्रतियोगिता में बमलेश्वर सप्रे को प्रथम, खुशबु को द्वितीय और कीर्ति बैस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में हिमानी सिन्हा को प्रथम और रिया कटरे को द्वितीय तथा विपक्ष में सोमेश कुर्रे को प्रथम और संतोषी एक्का को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।