"स्वच्छता ही सेवा" : एनआईटी में ग्रीन लाइब्रेरी कार्यक्रम का किया गया आयोजन, दान की गई अध्ययन सामग्री
रायपुर । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के 'गो ग्रीन क्लब' ने 'ग्रीन लाइब्रेरी' की पहल की जिसका उद्देश्य सस्टेनेबल फ्यूचर के निर्माण हेतु अनुपयोगी सामग्री का उचित प्रबंधन करना था। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के खनन विभाग की खनिज प्रसंस्करण प्रयोगशाला में दिनांक 30 सितंबर को हुआ। कार्यक्रम का आयोजन गो ग्रीन क्लब के प्रभारी डॉ. डी. सी. झारिया के मार्गदर्शन में हुआ |
इस अभियान के अंतर्गत सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों को पुरानी पुस्तकें व अन्य स्टेशनरी सामग्री को दान देने के लिए प्रेरित किया गया जिससे कि उसे जरूरतमंद छात्रों को प्रदान कर उनकी मदद की जा सके। इन पुस्तकों व अध्ययन सामग्री को दान में देने से ना केवल संस्थान का शैक्षणिक विकास होगा बल्कि ये सामग्रियां लाभार्थियों के लिए भी कीमती साबित होंगी। इसके अतिरिक्त यह पहल रियूज , रिड्यूज और रिसाइकिल का संदेश देने के साथ ही पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा देने के लक्ष्य को भी व्यापक समर्थन देंगी। इस कार्यक्रम के तहत पूर्व छात्रों,एलुमनी और शिक्षकों ने अध्ययन सामग्री दान की , जिसे जरूरतमंद छात्रों को प्रदान किया गया | इस कार्यक्रम में लगभग 200 पुस्तकें प्रदान की गई |










Leave A Comment