- Home
- छत्तीसगढ़
- -एक भी आंगनबाड़ी अथवा राशन दुकान नहीं रहेगा भवनविहीन: श्री तामध्वज साहू-बरसात के बाद युद्धस्तर पर शुरू होगी सड़कों की मरम्मत, मंत्री ने दिए निर्देश-जल जीवन मिशन एवं स्कूल मरम्मत के कामों की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी-प्रति एकड़ 20 क्विंटल के अनुरूप धान खरीदी की तैयारी शुरू करें खाद्य विभाग-अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरूद्ध होगी कठोर कार्रवाई-एकल शिक्षकीय शालाओं में होगी और शिक्षकों की व्यवस्थाबिलासपुर / गृह, लोक निर्माण, कृषि विभाग के मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने जिले का प्रभार संभालने के बाद प्रथम आगमन पर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक् लेकर राज्य सरकार की योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं सहित राज्य सरकार की तमाम फ्लेगशीप योजनाओं पर तेजी से काम करते हुए जनता को लाभ दिलाने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, विधायक श्री शैलेश पाण्डेय, छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण चौहान, अरपा बेसीन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभय नारायण राय, मण्डी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र शुक्ला सहित जिला स्तरीय तमाम अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बैठक का संचालन करते हुए प्रभारी मंत्री को राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली सभी योजनाओं की प्रमुख उपलब्धियों से अवगत कराया।प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जिले में एक भी आंगनबाड़ी केन्द्र, राशन दुकान एवं ग्राम पंचायत कार्यालय भवन विहीन नहीं होनी चाहिए। विभिन्न योजनाओं के कन्वर्जन से एक कार्ययोजना तैयार कर जल्द से जल्द सभी के लिए शासकीय भवनों की व्यवस्था किया जाये। उन्होंने कहा कि गोठान रीपा में निर्मित गोबर पेण्ट का इस्तेमाल सभी सरकारी कामों मंे अनिवार्य रूप से होने चाहिए। इसका रसीद शामिल किये जाने पर ही एजेन्सी का भुगतान किया जाये। जिले की चार गोठानों में अब तक 13 हजार लीटर पेण्ट निर्मित किये जा चुके हैं। इनमें से 8500 लीटर की बिक्री कर महिलाओं ने पर्याप्त आमदनी भी कमाए हैं। मंत्री ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में गोठान खोले जाएं। यदि कहीं पर अतिक्रमण के कारण भूमि उपलब्ध नहीं हो पा रही है, तो बेदखली कर जमीन खाली कराया जाए। गोठानों को स्वावलंबी बनाने के लिए हरसंभव मदद किये जाएं। बिलासपुर जिले की 483 ग्राम पंचायतों में से 354 में गोठान चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्मीखाद लेने के लिए किसानों को बाध्य नहीं किया जाए। वर्मी खाद के फायदे से उन्हें अवगत कराएं। इनकी लाभ और दूरगामी फायदे के बारे में उन्हें बताया जाए।मंत्री श्री साहू ने बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए पीडब्ल्यूडी सड़कों की मरम्मत के लिए अभी से तैयारी रखने के निर्देश दिए। बरसात की समाप्ति पर युद्धस्तर पर काम करके सड़कों को यात्रियों के लिए सुगम बनाएं। पीएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत परफार्मेस गारण्टी वाले सड़कों को संबंधित ठेकेदारों के जरिए सुधार कराने को कहा है। पांच साल तक सड़क मरम्मत की गारण्टी सड़क बनाने वाले ठेकेदार की होती है। पांच साल से ज्यादा वाले सड़कों का प्राक्कलन बनाने के लिए कहे हैं। प्रभारीमंत्री श्री साहू ने स्कूल मरम्मत के कामों में आरईएस विभाग द्वारा किये जा रहे अत्यधिक विलंब पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने इनके कामों की सरप्राईज चेकिंग कराने के निर्देश कलेक्टर को दिए। उन्होंने ग्रामों में खाली पड़े जमीनों को खेल मैदान के नाम पन आरक्षित रखने के निर्देश राजस्व अफसरों को दिए। स्कूल के नाम पर राजस्व रिकार्ड में यह जमीन दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में कोई भी स्कूल एकल शिक्षकीय नहीं होने चाहिए। बेतरतीब ट्रांसफर के कारण यदि कहीं पर ऐसी स्थिति निर्मित हुई हो, तो जिला शिक्षा अधिकारी प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर के जरिए और शिक्षकों की व्यवस्था करें।प्रभारी मंत्री श्री साहू ने कहा कि यदि किसी राशन दुकान में 500 से ज्यादा उपभोक्ता पंजीकृत हैं, तो अतिरिक्त राशन दुकान खोला जाए। उपभोक्ताओं को राशन उठाने में अत्यधिक विलंब अथवा अन्य किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने राशन वितरण में गड़बड़ी पर तेजी से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री श्री साहू ने कहा कि राज्य सरकार ने इस खरीफ सीजन से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी करने का निर्णय लिया है। हमें इस निर्णय के अनुरूप अपनी तैयारी जिला प्रशासन को शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खरीदी स्थल, बारदाना, परिवहन, तौलाई, शेड, चबूतरा आदि की तैयारी बारिश के दौरान कर लिया जाए। उन्होंने ग्रामीण इलाकों के लोगों की सुविधा के लिए दूरदराज क्षेत्रों में आरटीओ लर्निंग लाईसेंस शिविर आयोजित करने को कहा है। मंत्री ने कहा कि अवैध प्लाटिंग करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई किया जाए। ऐसे लोगों द्वारा अवैध रूप से लोगों को बसा दिए जाने से बाद में समस्याएं निर्मित होती हैं। उन्होंने अभियान चलाकर अवैध कॉलोनाईजर्स के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। मुख्यमंत्री मितान योजना की जिले में अच्छी सफलता पर प्रभारी मंत्री ने खुशी जताई और निगम प्रशासन को इसके लिए बधाई दी। अब तक नगरीय इलाकों में लगभग 9 हजार विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट जारी किये जा चुके हैं। जलजीवन मिशन के अंतर्गत कामों की अत्यंत धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। जिले की 668 ग्रामों में संचालित मिशन की योजना के अंतर्गत अब तक केवल 41 गांव में ही काम पूर्ण हुए हैं।
- -स्व-सहायता समूह की महिलाएं बनी आत्मनिर्भरअम्बिकापुर। आज विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम, विकासखंड मुख्यालय, सीतापुर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नगर पालिक निगम अम्बिकापुर द्वारा संचालित शहरी गौठान को निरीक्षण किया। शहरी गौठान के अधिकारियों ने बताया 'पारस सिटी लेवल फेडरेशन' से जुड़ी विभिन्न महिला स्व सहायता समूह द्वारा आचार, बड़ी, पापड़, अगरबत्ती, धूपबत्ती फिनाइल, हारफिक, गोबर से पेंट तैयार की जाती है । साथ ही वेस्ट सामानों को घरेलू डेकोरेट सामग्री तैयार करके विक्रय भी की जा रही है।बर्तन बैंक से बना बर्तन टेंट हाउसमहिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने जानकारी दी कि इस बर्तन टेंट हाउस में समूह की करीब 40 महिलाएं कार्यरत हैं। इसमें स्टील के बर्तनों को किराए पर दी जाती है, जो बाजार मूल्य से कम है। 11 लाख 40 हजार रुपये का व्यवसाय किया गया है। इन महिलाओं के जीवन स्तर भी ऊंचा उठा है। यहां कार्यरत महिलाओं को महीने में लगभग 3 से 4 हजार रुपये अतिरिक्त आय भी हो जाती है।
- -लोक सेवा केंद्रों में हो रहा आयुष्मान कार्ड का निःशुल्क पंजीयनरायपुर, /छत्तीसगढ़ में आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने के तारतम्य में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में धमतरी जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है। जिले के कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंडल के मार्गदर्शन में शासन के महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान-भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। धमतरी जिले में 4 और 5 अगस्त को स्कूलों, छात्रावासों, आंगनबाड़ी केंद्रों, राशन दुकानों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों में विशेष अभियान के माध्यम से 9 हजार 700 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए।इसी तारतम्य में शिविरों के माध्यम से जिले के समस्त विभाग द्वारा आयोजित विशेष अभियान में समस्त आयुष्मान मित्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, रोजगार सहायक, सचिवों, आर.एच.ओ., ए.एन.एम., एन.आर.एल.एम., बैंक सखी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों एवं च्वाईस सेंटरों, शहरी क्षेत्रों में एनयूएलएम के स्वसहायता की दीदीयों द्वारा छुटे हुए समस्त हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड गॉव के पंचायत भवन एवं नगर पंचायत अथवा स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क बनाया गया। इसी का परिणाम है कि प्रदेश में धमतरी जिला आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में राज्य में दूसरे स्थान पर है। जिले में लक्षित कुल 8 लाख 53 हजार 159 के विरुद्ध 7 लाख 49 हजार 185 लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पात्र एपीएल परिवारों को 50 हजार तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है, एवं बीपीएल राशन कार्ड अंतर्गत समस्त पात्र परिवारों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जाता है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी च्वाइस सेंटर अथवा अस्पताल में संपर्क किया जा सकता है।आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज हितग्राहियों के पास आधार कार्ड अथवा राशन कार्ड होना अनिवार्य है।
- -696 हितग्राहियों को मिले वनाधिकार पत्र, विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत 27 हजार से अधिक हितग्राहियों को आवश्यक दस्तावेज, सामग्रियों और सहायता राशि के चेक का हुआ वितरणरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सरगुजा जिले के सीतापुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 696 हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत 27 हजार से अधिक हितग्राहियों को आवश्यक दस्तावेज, सामग्रियों और सहायता राशि के चेक का भी वितरण किया।मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा राजस्व विभाग के 22 हजार 268 हितग्राहियों को जाति, निवास, आय, बी-1, खसरा एवं ऋण पुस्तिका का वितरण, कृषि विभाग के 170 हितग्राहियों को स्पेयर पम्प, रागी मिनी किट, किसान समृद्धि योजना के चेक, शाकम्भरी योजना से पम्प, श्रम विभाग के 1280 हितग्राहियों को सहातया राशि के चेक, पशु विभाग के 680 हितग्राहियों को बैकयार्ड कुक्कुट वितरण, नर बकरा योजना व मादा वत्स योजना का लाभ, शिक्षा विभाग द्वारा 300 हितग्राहियों को सायकल, समाज कल्याण विभाग के 129 हितग्राहियों को छड़ी एवं मोटराइज्ड साईकल, उद्यान विभाग के 267 हितग्राहियों को सब्जी मिनी किट, पॉवर स्पेयर, पैक हाउस अनुदान पत्रक व केसीसी, स्वास्थ्य विभाग के 100 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण, महिला एवं बाल विकास विभाग के 1002 हितग्राहियों को सुपोषण किट, खाद्य विभाग के 100 हितग्राहियों को राशनकार्ड, मतस्य विभाग के 100 हितग्राहियों को जाल एवं आईस बॉक्स, क्रेडा विभाग के 5 हितग्राहियों को सौर सुजला योजना से पंप का वितरण, आदिवासी विकास विभाग के 696 हितग्राहियों को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार पत्र, गोधन विभाग के 100 हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र, जिला पंचायत विभाग के 03 हितग्राहियों और जिला अंत्यावसायी के 03 हितग्राहियों को चेक वितरण किया।
- -विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉल, हितग्राहीमूलक योजनाओं की दी गयी जानकारीरायपुर ।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सरगुजा जिले के सीतापुर में अनुसूचित जनजाति समुदाय के ऐसे विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए हैं। इनमें विभिन्न कलाओं के ख्याति प्राप्त कलाकारों, स्टेट तथा नेशनल स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले , विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले, नीट क्वालिफाई करने वाले विद्यार्थियों सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम स्थल पर ही राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा शासनीय योजनाओं को दर्शाती हुई के 13 विभागीय स्टॉल भी लगाए गए। इनमें आदिम जाति कल्याण विभाग, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मिलेट्स कैफे, सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग, खाद्य विभाग, पीएचई विभाग, नगर निगम के स्टॉल लगाए गए और इनके माध्यम से लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी । इन योजनाओं से सम्बंधित 27 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक आवश्यक सामग्रियां तथा दस्तावेज वितरित किए गए।
- -बस्तर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में खोले जाएंगे बीएड और डीएड कॉलेज-जगदलपुर में 100 करोड़ रूपए की राशि से बनेगा इंडोर स्टेडियम-बस्तर के बादल की तर्ज पर सरगुजा में भी बनेगा जनजातीय सांस्कृतिक केन्द्र-अंबिकापुर में खुलेगा शासकीय बीएड कॉलेज-सरगुजा जिले में संचालित सभी 20 सीटर प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावासों को 50 सीटर किए जाने की घोषणारायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज जगदलपुर और सरगुजा जिले के सीतापुर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान आदिवासी बहुल बस्तर और सरगुजा वासियों को 2848 कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन कर 1000 करोड़ रूपए से अधिक लागत के विकास कार्याेें की सौगात दी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर आदिवासियों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा के तहत बस्तर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में बीएड और डीएड कॉलेज खोले जाएंगे। इसी तरह शासकीय महाविद्यालय तोकापाल एवं लोहंडीगुड़ा में 50-50 सीटर बालक-बालिका छात्रावास का निर्माण, उद्यमी विकास संस्थान गीदम रोड एवं जगदलपुर में आदिवासियों के संस्कृति के प्रतीक बुढ़ादेव गुडी निर्माण एवं मूर्ति स्थापना, भीमराव अम्बेडकर पूर्व माध्यमिक शाला बलिराम कश्यप वार्ड जगदलपुर का हाई स्कूल में उन्नयन, ग्राम बोदली से कहचेनार तक 10 कि.मी. नवीन डामर सड़क निर्माण, मुण्डागढ़ से लूलेर दलदली मलकानगिरी (ओडिसा) मार्ग लम्बाई 11 कि.मी मार्ग निर्माण, जगदलपुर में इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य की घोषणा की गई।इसके अलावा धरमपुरा, जगदलपुर में पुलिस थाना भवन निर्माण की स्वीकृति, आदिवासी समाज के रोजगार संवर्धन हेतु शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, डिमरापाल में स्थित 07 दुकानों को आदिवासी समाजों को आबंटित किया जाएगा। मडरीमहु- उरुकपाल-कुमाकोलेंग लम्बाई 14.50 कि.मी. मार्ग निर्माण, मडरीमहु से उसकपाल तक लम्बाई 5 कि.मी. सड़क निर्माण, अलेवाही से ककनार तक पक्की सड़क निर्माण लम्बाई 30 कि.मी. सड़क निर्माण, बालक आश्रम बुरगुम वि.ख. बास्तानार हेतु भवन निर्माण की स्वीकृति, बालक आश्रम बोदली वि.ख. लोहण्डीगुडा हेतु भवन निर्माण की स्वीकृति की घोषणा की गई।इसी तरह जिला न्यायालय जगदलपुर चौक जगदलपुर का नामकरण ‘‘भूमकाल चौक‘‘ के नाम पर किया जाना, जिला-बस्तर के धरमपुरा में ‘‘धरमु माहरा‘‘ के नाम से प्रवेश द्वार निर्माण की स्वीकृति, अवरतीह नदी में उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण, हाई स्कूल नेतानार का हायर सेकण्डरी स्कूल में उन्नयन, शासकीय कन्या हाई स्कूल बड़े किलेपाल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन, मक्का प्रोसेसिंग इकाई कोकोड़ी जिला कोंडागांव का नामकरण ‘‘माँ दंतेश्वरी मक्का प्रोसेसिंग ईकाई कोकोड़ी जिला-कोंडागांव‘‘ किया जाना, शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय कोंडागांव का नामकरण ‘‘प्रमिला देवी नाग शासकीय आदर्श महाविद्यालय कोंडागांव‘‘ किया जाना, शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर का नामकरण घरमन देव कंडरा शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर किया जाना शामिल हैं।सरगुजा में भी मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणाएं -मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सरगुजा जिले के सीतापुर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप बस्तर जिले के आसना स्थित बादल संस्थान की तर्ज पर सरगुजा में भी जनजातीय सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना की जाएगी। इसी तरह अम्बिकापुर में शासकीय बीएड कॉलेज की स्थापना, सरगुजा जिले में सभी 20 सीटर प्रीमैट्रिक आदिवासी छात्रावासों को 50 सीटर करने, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सीतापुर का नाम शहीद कृष्णनाथ किंडो के नाम पर रखने, सीतापुर में आदिवासी पोस्ट मैट्रिक 200 सीटर छात्रावास, खेल और कोचिंग स्पोर्ट्स एकेडमी स्थापित करने की घोषणा की। इसके साथ ही सर्व आदिवासी भवन हेतु 25 लाख रूपए दिए जाने, ढेलसरा से धरमपुर मार्ग में मांड नदी पर 4.75 करोड़ की लागत से 125 मीटर पुलिया निर्माण, सर्व आदिवासी समाज एवं अन्य समाजों के लिए भूमि आबंटन, ढोढागांव-शिवनाथपुर मार्ग में मैनी नदी पर 10 करोड़ रूपए की लागत से 250 मीटर पुल निर्माण की घोषणा की। इसी प्रकार उरांव समाज को सामुदायिक भवन हेतु 20 लाख रूपये, मैनपाट में चैनपुर-खडगांव मार्ग 3.5 कि.मी. सड़क के पक्कीकरण हेतु अनुमानित लागत 5 करोड़ रूपए दिए जाने की घोषणा की।इसी तरह मैनपाट को टूरिज्म हब बनाने के लिए जिले के आदिवासी वर्ग के शिक्षित बेरोजगार (युवक एवं युवतियों) को टूरिस्ट गाईड, होटल मैनेजमेंट, फोटोग्रॉफी कार्य, रिसेप्शनिस्ट कार्य, एडवेंचर स्पोर्ट्स का प्रशिक्षण दिलाये जाने की व्यवस्था किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिले के आदिवासी वर्ग के युवा एवं युवतियों को राष्ट्रीय /अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल विधाओं में भाग लेने के लिए आदिवासी विकास विभाग की ओर से आवश्यक आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। इसके साथ ही अधिवक्ता संघ सीतापुर संघ की मांग पर तहसील कार्यालय में अधिवक्ताओं के लिए शेड एवं शौचालय निर्माण हेतु 15.00 लाख रूपए तथा मैनपाट विकासखण्ड में पैगा से नानदमाली तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 7 करोड 50 लाख रूपए दिए जाने की घोषणा की।
-
रायपुर । बस्तर में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के 15 गुफाओं पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया ।
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान जैव विविधता व प्राकृतिक धरोहर का अनोखा खज़ाना है जो जैव विविधता , स्थानीय आदिवादी संस्कृति के साथ-साथ लाइमस्टोन की गुफाएं के लिए देश विदेश में जाना जाता है। कांगेर घाटी में पाए जाने वाली लाइमस्टोन की गुफाए राष्ट्रीय उद्यान को अप्रतिम बनाती है। इसी अनुक्रम में राष्ट्रीय उद्यान द्वारा स्थानीय जियोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ, मैदानी अमला और स्थानीय समुदाय की सहायता से अब तक कुल 15 गुफाओं का खोज किया गया है। इसी कड़ी में पर्यटकों को राष्ट्रीय उद्यान में स्थित इन 15 गुफाओं की सुंदरता और विशेषताओं के बारे में बताने यह कॉफी टेबल बुक तैयार किया गया है। राष्ट्रीय उद्यान निदेशक श्री धम्मशील गणवीर ने बताया कि इस काफी टेबल बुक के माध्यम से देश-विदेश में राष्ट्रीय उद्यान के प्रचार-प्रसार करने मदद मिलेगी एवं राष्ट्रीय उद्यान के प्राकृतिक धरोहर को सुरक्षित करने में भी सहायता मिलेंगी।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव, आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम, क्रेडा अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार, इंद्रावती बेसिन प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, सहित बस्तर जिला के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। -
लोक सेवा केंद्रों में हो रहा आयुष्मान कार्ड का निःशुल्क पंजीयन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने के तारतम्य में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में धमतरी जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है। जिले के कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंडल के मार्गदर्शन में शासन के महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान-भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। धमतरी जिले में 4 और 5 अगस्त को स्कूलों, छात्रावासों, आंगनबाड़ी केंद्रों, राशन दुकानों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों में विशेष अभियान के माध्यम से 9 हजार 700 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसी तारतम्य में शिविरों के माध्यम से जिले के समस्त विभाग द्वारा आयोजित विशेष अभियान में समस्त आयुष्मान मित्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, रोजगार सहायक, सचिवों, आर.एच.ओ., ए.एन.एम., एन.आर.एल.एम., बैंक सखी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों एवं च्वाईस सेंटरों, शहरी क्षेत्रों में एनयूएलएम के स्वसहायता की दीदीयों द्वारा छुटे हुए समस्त हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड गॉव के पंचायत भवन एवं नगर पंचायत अथवा स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क बनाया गया। इसी का परिणाम है कि प्रदेश में धमतरी जिला आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में राज्य में दूसरे स्थान पर है। जिले में लक्षित कुल 8 लाख 53 हजार 159 के विरुद्ध 7 लाख 49 हजार 185 लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पात्र एपीएल परिवारों को 50 हजार तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है, एवं बीपीएल राशन कार्ड अंतर्गत समस्त पात्र परिवारों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जाता है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी च्वाइस सेंटर अथवा अस्पताल में संपर्क किया जा सकता है।आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज हितग्राहियों के पास आधार कार्ड अथवा राशन कार्ड होना अनिवार्य है। -
जनसुरक्षा के लिए शहर में पशुओं को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कदम
नगरीय गौठानों में बनेंगे पशु चिकित्सालय, पशु चिकित्सक व सहायकों की होगी नियमित उपस्थिति*
कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने नगरीय निकायों की बैठक में आवारा पशुओं के व्यस्वस्थापन हेतु कार्याेजना पर चर्चा कीदुर्ग/ कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज नगरीय निकायों की बैठक में जिले को कैटल फ्री बनाने की दिशा में विशेष कार्ययोजना पर चर्चा की। बैठक में शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं के खतरे को संज्ञान में लाया गया तथा पशुओं के नियंत्रण में आने वाली कठिनाईयों का मूल्यांकन किया गया। साथ ही कलेक्टर ने नगरीय गौठानों में पशु चिकित्सक दल की व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए।कलेक्टर ने कहा कि आवारा पशुओं को नियंत्रित करने निगम द्वारा लगातार गौठानों में शिफ्ट किया जा रहा है। पशु पालकों के बार-बार पशुओं के छोड़े जाने के कारण इस दिशा में शत प्रतिशत निराकरण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने इसके निराकरण हेतु व्यापक योजना प्रस्तुत की।उन्होंने कहा कि यह पहल सिर्फ़ पशुओं को नियंत्रित करने के बारे में नहीं है, बल्कि नागरिकों के बीच जवाबदेही की भावना को बढ़ावा देने के बारे में है।पहले काउन्सलिंग फिर कार्रवाई- कलेक्टर ने सड़कों पर पशु छोड़ने पर पशु पालकों को पहले समझाने का सुझाव दिया और उन्हें उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने कहा। अगर कोई नागरिक बार बार यह गलती दोहराता है तो जुर्माने के साथ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके अंतर्गत एएसडीएम अपने न्यायालय में इसकी सुनवाई करेंगे। ताकि उन्हें सीख मिले और समाज में जागरूकता बढ़े।*पशु टैगिंग और मॉनिटरिंग-* कलेक्टर ने गौठानों में लाए गए पशुओं की पहचान करने के लिए सभी पशुओं की टैगिंग करने कहा। इससे पशुओं की शहर में आवाजाही का प्रबंधन करने में मदद मिलेगी, साथ ही ऐसे पशुपालकों की पहचान भी की जा सकेगी जो बार बार पशुओं को सड़कों पर छोड़ देते हैं।*गौठानों में ही पशु चिकित्सालय-* कलेक्टर ने गौठानों में पशुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए वहीं पर चिकित्सा उपलब्ध कराने कहा। इस संबंध में उन्होंने उप संचालक वेटनेरी को गौठानों में चिकित्सा दल (डॉक्टर और सहायक) की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा। पशुओं के स्वास्थ्य देखभाल के साथ यह दल पशुओं की टैगिंग प्रक्रिया भी करेगा।बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, भिलाई नगर निगम आयुक्त श्री रोहित व्यास, दुर्ग नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर व रिसाली नगर निगम आयुक्त श्री आशीष देवांगन के साथ संयुक्त कलेक्टर, डीप्टी कलेक्टर, एसडीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।समाचार क्रं. 922ःः000ःः -
विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया
समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों हुए सम्मानित
दुर्ग / विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आज बीआईटी दुर्ग के आडिटोरियम में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एवं दुर्ग विधायक श्री अरुण वोरा एवं अन्य अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये। कार्यक्रम में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष श्री आर.एन. वर्मा, महापौर दुर्ग श्री धीरज बाकलीवाल एवं पूर्व महापौर भिलाई सुश्री नीता लोधी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहू, महापौर रिसाली श्रीमती शीला सिन्हा, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव, अखिल भारतीय गोण्डवाना समाज की उपाध्यक्ष डॉ. श्रीमती वेदवती मंडावी, पार्षद श्री चंद्रभान सिंह ठाकुर सहित अन्य समाज प्रमुख, संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, आयुक्त नगर निगम भिलाई श्री रोहित व्यास एवं समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी कार्यक्रम में सम्मलित हुए। समारोह में छात्रावास के विद्यार्थियों ने मनमोहक पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह में समाज के प्रतिभावान बच्चों को अतिथियों ने अपने करकमलों से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एवं विधायक श्री अरुण वोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति आदिवासी संस्कृति से पूरी तरह प्रभावित रहा है। यह दिन विश्वभर में आदिवासी समुदायों के आदिकाल संस्कृति और सभ्यता को समर्पित है। उनके संरक्षण, सम्मान और विकास को बढ़ावा देने का एक अवसर है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूमि सोनाखान के शहीद वीरनारायण सिंह औऱ बस्तर भूमकाल के शहीद गैंद सिंग की भूमि है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार आदिवासी समाज के उत्थान हेतु कार्य कर रही है। सरकार समाज के सशक्त विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई और समाज के प्रतिभावान बच्चों को अपनी शुभकामनायें दी।
संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने अपने सम्बोधन में सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी । उन्होंने आयोजन के उद्देश्यांे पर प्रकाश डाला। संभागायुक्त ने अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ में 32 प्रतिशत आदिवासी समाज निवासरत हैं। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ में आदिवासियों के भलाई के लिए एक कार्य दल गठित किया था जिसकी बैठक 9 अगस्त 1982 को हुई। और इस दिन से विश्व आदिवासी दिवस हर साल 9 अगस्त को मनाया जाने लगा है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। शासन द्वारा समाज को सम्बल बनाने प्रयास किया जा रहा है, हमंे शासन की योजनाओं का लाभ लेना है। भिलाई नगर निगम के पार्षद श्री चंद्रभान सिंग ठाकुर ने आदिवासी समाज के पुरखो को स्मरण करते हुए सवैधानिक अधिकारों की ओर समाज का ध्यान आकृष्ट किया। श्रीमती चंद्रिका रावटे ने वर्तमान में समाज की स्थिति पर विस्तार से प्रकाश डाला। अखिल भारती गोंडवाना समाज की उपाध्यक्ष डॉ श्रीमती वेदवती मंडावी ने सभी को विश्व मूल निवासी दिवस की शुभकामनाए दी। उन्होंने कहा कि इसे हम समाज की जागरूकता दिवस भी कह सकते है। उन्होंने आदिवासियों के उत्थान व पहचान एवं संस्कृति को रेखांकित किया। उन्होंने समाज के लोगो से उठो जागो और संघर्ष करने का आह्वान किया।विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जेइइ मेन्स उत्तीर्ण करने वाले छात्र परमेश्वर ग्राम बेलमंद (डौण्डी) और कुमारी कावेरी माण्डवी राजनांदगॉव तथा नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर कुमार दीपीका नाग राजनांदगॉव को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग के कक्षा 10वी एवं 12वी के छात्र क्रमशः मनोहर कोर्राम, लेखनी राणा, देवेश कुमार मांझी, कोहिनूर धू्रव, दुर्गा मलिआर्य तथा अनिसा मिंज एमएससी बीएड व लक्ष्क्षण दई को बीएससी में उत्कृष्ट अंकों में उत्तीर्ण करने के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा आदिवासी स्वरोजगार योजनांतर्गत हितग्राही श्रीमती सविता ठाकुर ग्राम घौंराभाठा हेतु श्रृगार सदन हेतु 20 हजार रूपए का चेक, श्रीमती तोमेश्वरी ठाकुर ग्राम घौंराभाठा हेतु सिलाई मशीन हेतु 20 हजार रूपए का चेक, श्रीमती तोमन नेताम ग्राम मर्रा को जनरल एवं किराना स्टोर्स हेतु 50 हजार रूपए का चेक, श्रीमती नंदनी ठाकुर ग्राम असोगा को आचार, बड़ी, पापड़ व्यवसाय हेतु 20 हजार का चेक तथा श्रीमती पार्वती धमना को मशरूम उत्पादन हेतु 20 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का ने आभार प्रदर्शन किया। -
रायपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी अबिनाश मिश्रा के नेतृत्व में 8 अगस्त को राजीव पांडे महाविद्यालय में नवीन मतदाताओं हेतु जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में एडिशनल सीईओ एच.के. जोशी ने मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए ऐसी छात्राएं जिनकी आयु 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाली है और हो चुकी हैं और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, उनको वोटर हेल्पलाइन एप और ईसीआई पोर्टल के माध्यम से फॉर्म 6 भरने के लिए प्रेरित किया गया। यहां महाविद्यालय की 106 छात्राओं ने अपना पंजीकरण नहीं किया था उन्हें इस पंजीकरण प्रक्रिया से अवगत कराया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने अवश्य मतदान करेंगे का संकल्प लिया।
-
वोटर आईडी बनाने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने युवाओं का किया मार्गदर्शन
रायपुर / स्वीप कार्यक्रम के तहत आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक भवन में बड़ी संख्या में एकत्र युवाओं को लोकतंत्र में उनकी सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में वोटर हेल्पलाईन और अपने अधिकार को जाने जागरूकता अभियान के अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व जिला नोडल अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा ने युवाओं से लोकतंत्र में उनकी भागीदारी को लेकर चर्चा की। चर्चा के दौरान अधिकांश युवाओं ने बताया की अब तक उनका वोटर आई डी कार्ड नहीं बना है। श्री मिश्रा ने उन्हें समझाया की वे कैसे आपने स्मार्ट फोन के माध्यम से गुगल प्ले स्टोर में जाकर वोटर हैल्प लाईन एप डाउनलोड करके उसने फार्म 6 भरकर ना केवल वोटर कार्ड प्राप्त कर सकते है बल्कि अपने मतदान का अधिकार प्राप्त कर निकट विधानसभा उसके बाद लोकसभा चुनाव के साथ-साथ सभी चुनावों में मतदान कर अपनी पसंद के उम्मीदवार के चुनाव में योगदान दे सकतंे है। श्री मिश्रा ने बताया की उनका वोटर आई डी कार्ड उनके घर पर ही पोस्ट के माध्यम से प्राप्त होगा। यह कार्ड सुंदर है और वे इसकी सहायता से नेपाल और भूटान जैसे देशों की यात्रा पासपोर्ट के बिना ही कर सकते हैं। युवाआंे ने बडे ध्यान से उनकी बात सुनी और अपने सवाल भी रखे। जिसका श्री मिश्रा ने उनके सवालों का जवाब दिया और उचित मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर स्वीप कोर टीम के सदस्य डॉ चुन्नी लाल शर्मा ने युवाओं को शत प्रतिशत मातादान के लिए प्रेरित किया तथा सक्षम एप के विषय में जानकारी दी। -
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर हुआ विशेष कार्यक्रम, प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
रायपुर /विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजधानी के शहीद स्मारक भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि श्रम एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया थे। इस अवसर पर प्रयास विद्यालय के विभिन्न प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों और राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में स्थान बनाने वाले ताईकान्डों के खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा हितग्राहियों को 60 हजार रूपये की सहायता राशि दी गई।श्री डहरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा की आदिवासी प्रकृति पूजक होते है। उनकी परंपराएं पर्व त्यौहारों विशिष्ट पहचान, मान्यता है। सन् 1993 में संयुक्त संघ द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाने की शुरूआत आदिवासियों समाज की संस्कृति को व्यापक रूप से मान्यता दी गई। हमारी सरकार ने आदिवासी समाज के कल्याण के लिए कार्य किए। उनके देवगुड़ी निर्माण, विकास के लिए सहायता राशि दी जा रही है जिसमें बढ़ोत्तरी की गई है। आदिवासी समाज के पर्व और त्योहारों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष 9 अगस्त को शासकीय अवकाश देने की घोषणा की गई है ताकि आदिवासी समाज पूर्ण रूप से हर्षोउल्लास के साथ आयोजन में सहभागिता निभा सकें।मंत्री श्री डहरिया ने कहा कि संविधान में आदिवासी समाज के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष प्रावधान दिए गए है। इसके तहत तमाम अवसर, शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अधिकार मिले है, इन अधिकारों और अवसरों का उपयोग करना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा ने अपना संबोधन दिया। इस अवसर पर आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त श्री तारकेश्वर देवांगन, एडीएम श्री एन.आर साहु और संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की महत्वपूर्ण घोषणाएं :-
० बस्तर जिले के सभी जिला मुख्यालयों में बीएड और डीएड कॉलेज खोले जाएंगे।
० शासकीय महाविद्यालय तोकापाल एवं लोहंडीगुड़ा में 50-50 सीटर बालक बालिका छात्रावास का निर्माण।
० उद्यमी विकास संस्थान गीदम रोड एवं जगदलपुर में आदिवासियों के संस्कृति के प्रतीक बुढ़ादेव गुडी निर्माण एवं मूर्ति स्थापना।
० भीमराव अम्बेडकर पूर्व मा.शाला बलिराम कश्यप वार्ड जगदलपुर का हाई स्कूल में उन्नयन।
० ग्राम बोदली से कहचेनार तक 10 कि.मी. नवीन डामर सड़क निर्माण ।
० मुण्डागढ़ से लूलेर दलदली मलकानगिरी (ओडिसा) मार्ग लम्बाई 11 कि.मी मार्ग निर्माण।
० जगदलपुर में इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य ।
० धरमपुरा, जगदलपुर में पुलिस थाना भवन निर्माण की स्वीकृति ।
० आदिवासी समाज के रोजगार संवर्धन हेतु शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय
० डिमरापाल में स्थित 07 दुकानों को आदिवासी समाजों को आबंटित किया जाएगा।
० मडरीमहु- उरुकपाल-कुमाकोलेंग लम्बाई 14.50 कि.मी. मार्ग निर्माण।
० मडरीमहु से उसकपाल तक लम्बाई 5 कि.मी. सड़क निर्माण।
० अलेवाही से ककनार तक पक्की सड़क निर्माण लम्बाई 30 कि.मी. सड़क निर्माण।
० बालक आश्रम बुरगुम वि.ख. बास्तानार हेतु भवन निर्माण की स्वीकृति ।
० बालक आश्रम बोदली वि.ख. लोहण्डीगुडा हेतु भवन निर्माण की स्वीकृति।
० जिला न्यायालय जगदलपुर चौक जगदलपुर का नामकरण "भूमकाल चौक के नाम पर किया जाना।
० जिला बस्तर के धरमपुरा में "धरमु माहरा" के नाम से प्रवेश द्वार निर्माण की स्वीकृति।
० अवरतीह नदी में उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण।
० हाई स्कूल नेतानार का हायर सेकण्डरी स्कूल में उन्नयन।
० शासकीय कन्या हाई स्कूल बड़े किलेपाल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन।
० मक्का प्रोसेसिंग इकाई कोकोड़ी जिला कोंडागांव का नामकरण "माँ दंतेश्वरी नमक्का प्रोसेसिंग ईकाई कोकोड़ी जिला कोंडागांव" किया जाना।
० शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय कोंडागांव का नामकरण "प्रमिला देवी नाग शासकीय आदर्श महाविद्यालय कोंडागांव "किया जाना ।
० शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर का नामकरण घरमन देव कंडरा शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर " किया जाना । -
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में विश्व आदिवासी दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया।
-
सरस्वती साइकिल योजना
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में विश्व आदिवासी दिवस में 50 बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल प्रदान किया। -
भेंट-मुलाकात में महामंत्री जितेंद्र साहू और महापौर शशि सिन्हा ने जाना तालपुरी का हाल
-टी सहदेव
भिलाई नगर। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जितेंद्र साहू ने बुधवार सुबह तालपुरी बी ब्लॉक में आयोजित भेंट-मुलाकात के जरिए कॉलोनीवासियों से सीधे संवाद स्थापित किया। इस मौके पर रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थीं। करीब डेढ़ घंटे चली इस भेंट-मुलाकात में पूरे क्षेत्र का दौरा किया गया, जिसमें कॉलोनीवासियों के साथ वार्ड अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अमनदीप सोढ़ी भी मौजूद थे। इस दौरान कॉलोनीवासियों ने महामंत्री एवं महापौर को क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं से रू-ब-रू कराया। मुख्य रूप से एसटीपी तथा पानी की समस्या पर जोर दिया गया।
पानी की समस्या पर उन्होंने कहा कि फिलहाल रिसाली निगम के पास खुद का इंटकवेल नहीं है, इसलिए हमारा निगम भिलाई नगर निगम पर निर्भर है। भिलाई निगम पहले अपने क्षेत्र में पानी की आपूर्ति करता है और उसके बाद ही रिसाली को पानी मुहैया करता है, इसलिए जलापूर्ति में बाधा उत्पन्न होती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए रिसाली निगम के स्वयं के इंटकवेल का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस बीच एसटीपी का भी जायजा लिया गया। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि एसटीपी के कारण आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। इसे हटाना मसले का हल है।इस दौरान महामंत्री एवं महापौर ने नॉर्थ जोन, साउथ जोन, ट्राइएंगुलर, कंक्रीट, पारिजात तथा जूही गार्डन का हाल देखा। साउथ जोन और जूही गार्डन को बनिस्बत बेहतर स्थिति में पाया। नॉर्थ जोन गार्डन की हालत काफी बुरी थी। जगह-जगह पाथवे क्षतिग्रस्त पाया गया, रैंप और झूले भी टूटे हुए मिले। एक सवाल के जवाब में जितेंद्र साहू ने कहा कि इसी रविवार को यहां सफाई अभियान छेड़ा जाएगा। इस अभियान में वे खुद हिस्सा लेंगे। इसके अगले दिन सोमवार को शिवमंदिर परिसर में साफ-सफाई होगी।क्षेत्र का मुआयना करने के दौरान लोगों ने पारिजात गार्डन में देर रात नशेड़ियों और गंजेड़ियों द्वारा जमघट लगाने तथा गाली-गलौज करने की शिकायत भी की। इसके अलावा इस क्षेत्र में अवैध रूप से दूकानें संचालित करने की जानकारी भी दी गई। पारिजात क्षेत्र में सड़क किनारे मलबा और क्षतिग्रस्त कलवर्ट देख महामंत्री ने नाराजगी जताई। बताना जरूरी है कि छह माह पहले ही कलवर्ट का निर्माण हुआ था। उन्होंने मलबे को तत्काल हटाने एवं कलवर्ट के पुनर्निर्माण का निर्देश दिया। -
-योग और ध्यान के महत्व पर दी गई जानकारी
रायपुर | राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में 08 अगस्त को मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा “हर घर ध्यान” अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की एक पहल है और आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित है। संस्थान के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एडवांस्ड मेडिटेशन प्रोग्राम टीचर तथा एनआईटी रायपुर के सन 1981 के छात्र रह चुके श्री अश्विनी कुमार जग्गी जी रहे। कार्यक्रम में भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. साधना अग्रवाल, मानवता तथा सामाजिक विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. जया द्विवेदी, मैकेनिकल विभाग की प्रोफेसर डॉ. एस. एल. सिन्हा, मानवता तथा सामाजिक विभाग के शिक्षण सहायक श्री सूरज निषाद, अन्य फैकल्टी सदस्य छात्र- छात्राएं तथा पीएचडी स्कॉलर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वयन मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग की योगा फैकल्टी डॉ. मंजू शुक्ला द्वारा किया गया |श्री अश्विनी कुमार जग्गी जी ने तनाव के कारणों को समझाते हुए सत्र की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि किसी भी काम में सत प्रतिशत ध्यान केंद्रित न करने की वजह से तनाव विकसित होता है। हम कभी भी वर्तमान क्षण में पूरी तरह से केंद्रित नहीं होते हैं और हमारा मन अतीत और भविष्य के बीच फंसा हुआ रहता है, जिससे क्रोध, चिंता तथा भय की भावना का विकास होता है। उन्होंने नकारात्मकता को मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया। उन्होंने उपस्थित लोगों को मनुष्य के शरीर, सांस, मन, बुद्धि, अहंकार, चेतना आदि के बारे में बताया और कहा कि हम सांस लेने की तकनीक की मदद से अपने मन को कैसे नियंत्रित कर सकते हैं। इसके पश्चात उन्होंने प्राणायाम की परिभाषा देते हुए वहां उपस्थित सभी जनों को कुछ प्रमुख प्राणायाम भी करवाए जिससे सभी तनाव से मुक्ति पा सकें।इसके बाद संस्थान के निदेशक डॉ. एन वी रमना राव ने मानवता तथा सामाजिक विज्ञान विभाग के प्रति इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया तथा प्राणायाम के महत्व को बताते हुए सभी से प्रतिदिन प्राणायाम करने का आग्रह किया।कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस सत्र के बाद आर्ट ऑफ लिविंग और संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से सभी जनों को “हर घर ध्यान ” सत्र में सक्रिय भागीदारी के लिए ऑनलाइन ई-सर्टिफिकेट भी मिला। -
दुर्ग / जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम महाविद्यालय धनोरा में प्रवेश प्रारंभ है। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2015 में शासकीय आदर्श महाविद्यालय दुर्ग की स्थापना की गई। स्थापना के बाद सत्र 2022-23 तक यह महाविद्यालय दुर्ग जिले के अग्रणी महाविद्यालय, शासकीय वि.या.ता. स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के परिसर में संचालित होता रहा। नवीन भवन के निर्माण के पश्चात् 7 अक्टूबर 2022 से नवनिर्मित परिसर में स्थानांतरित किया जाकर संचालित हो रहा है। प्रथमतः केवल बी.एस-सी. कंप्यूटर विज्ञान की कक्षा में ही अध्यापन प्रारंभ किया गया था। पिछले सत्र 2022-23 से बी.एस-सी. जीव विज्ञान, बी.एस-सी. गणित, बी.सी.ए. एवं बी. कॉम. कंप्यूटर एप्लीकेशन की कक्षाएँ भी संचालित की जा रहीं हैं। पिछले सत्र में इस महाविद्यालय में 272 विद्यार्थी अध्ययनरत थे। बढ़ती हुई कक्षाओं की संख्या के साथ इस सत्र में यहाँ लगभग 200 से अधिक विद्यार्थी प्रवेश ले चुके हैं। शेष रिक्त सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। शासन द्वारा इस महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापकों के बारह पद स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें नौ पदों पर नियमित पदस्थापना की जा चुकी है। वर्तमान में यह महाविद्यालय कंप्यूटर विज्ञान प्रयोगशाला, प्राणी विज्ञान प्रयोगशाला, वनस्पति विज्ञान प्रयोगशाला, भौतिक शास्त्र प्रयोगशाला तथा रसायन विज्ञान प्रयोगशाला आधुनिकतम उपकरणों से सुसज्जित है। सूचना तकनीकी के माध्यम से अध्यापन हेतु एक स्मार्ट बोर्ड युक्त स्मार्ट क्लास तथा तीन इंटर एक्टिव फ्लॅट पैनल युक्त कक्षों में अध्यापन कार्य किया जा रहा है। बालकों के निवास हेतु 100 सीटर छात्रावास निर्मित हो चुका है तथा बालिका छात्रावास का निर्माण प्रगति पर है।
सत्र 2023-24 से इस महाविद्यालय को पूर्णतः अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय के रूप में संचालित किए जाने हेतु इसका नाम परिवर्तित कर स्वामी आत्मानंद शासकीय आदर्श अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय दुर्ग कर दिया गया है। आगामी सत्र से लागू होने वाली नई शिक्षा नीति के अनुरूप बहु-विधात्मक दृष्टिकोण क्रियान्वित करने के लिए प्रयास आरंभ किए जा रहे हैं। महाविद्यालय के लिए यह एक गौरव का क्षण था जब इस सत्र में महाविद्यालय की बी-एस.सी. भाग एक की छात्र कु. वर्षा यादव ने विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव में पोस्टर प्रतियोगिता में संपूर्ण विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए बैंगलोर में आयोजित अंतर विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव में भागीदारी की। शिक्षा को रोजगार परक बनाने के लिए सामान्य विश्वविद्यालयीन पाठ्यक्रम के साथ-साथ मूल्य-वर्धित लघु अवधि के पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाने की योजना है, ताकि विद्यार्थी कौशल उन्नयन के लिए प्रेरित हों। शासन की महत्वाकांक्षी आदर्श महाविद्यालयों की योजना में अग्रणी स्थान प्राप्त करने के लिए महाविद्यालय परिवार प्रतिबद्ध है और निरंतर प्रयासरत है। - - मच्छर नियंत्रण के लिए अपनाए जाएंगे आधुनिक तरीकेदुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले की विभिन्न नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने नगरीय निकायों के विभिन्न विकास कार्य एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। साथ ही निकाय क्षेत्र अंतर्गत वृक्षारोपण, रोका-छेका अभियान, फाईट द बाईट अभियान, सीमार्ट ऑन व्हीकल व अर्बन इंस्डस्ट्रीयल पार्क के संबंध में विस्तार से चर्चा की। बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, भिलाई नगर निगम आयुक्त श्री रोहित व्यास, दुर्ग नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर व रिसाली नगर निगम आयुक्त श्री आशीष देवांगन के साथ संयुक्त कलेक्टर, डीप्टी कलेक्टर, एसडीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर ने निकायवार वृक्षारोपण कार्य की जानकारी ली। जिला प्रशासन द्वारा संचालित पौधारोपण महाअभियान के अंतर्गत नगरीय निकायों में लगभग 95 हजार पौधे रोपित किए जाने हैं, जिसमें अब तक 52 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है। इस कड़ी में दुर्ग, भिलाई, रिसाली, कुम्हारी निकायों में क्रमशः 16 हजार 550, 6 हजार 447, 5 हजार 320 और 8 हजार 28 पौधे अब तक रोपित किए जा चुके हैं। दुर्ग निगम ने बाजारों में जगह की कमी को देखते हुए मार्केट एसोसिएशन के सहयोग से दुकानों के सामने गमला लगाने का निर्णय लिया। कलेक्टर ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए अन्य निकायों को भी इस तरह के प्रयास करने कहा।जिला प्रशासन द्वारा वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वन होम वन ट्री अभियान शुरू किया है, जिसके अंतर्गत निगम द्वारा निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही वन विभाग द्वारा पौधा तुंहर द्वार अभियान अंतर्गत नागरिकों के घरों में पौधे पहंुचाए जा रहे हैं। कलेक्टर ने डेंगू व मच्छर से होने वाले अन्य बीमारियों को देखते हुए जिले के सभी निकायों को मच्छर मुक्त निकाय की दिशा में कार्य करने कहा। विशेष रूप से मच्छरों के नियंत्रण के लिए फॉगिंग के विकल्प पर काम करने कहा। उन्होंने कहा कि फागिंग से वायु प्रदुषण अधिक होता है, मच्छरों को नियंत्रित करने में भी यह ज्यादा कारगार नहीं है। उन्होंने सभी निकायों को इस क्षेत्र में हो रहे नए प्रयासों का अध्ययन कर जिले के अनुसार उपयुक्त कार्ययोजना बनाने कहा। कलेक्टर ने निकायवार निर्माणाधीन सी-मार्ट व अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क के निर्माण की स्थिति व कार्ययोजना की भी जानकारी ली। नगरीय गौठानों में पशु चिकित्सा दल की व्यवस्था जल्द से जल्द कराने कहा। साथ ही काऊ कैचिंग, पशुओं की टैगिंग, सड़क मरम्मत, बाजार स्थल में पार्किंग, शौचालय, सीसी टी.वी. कैमरा एवं प्रकाश की व्यवस्था आदि की भी जानकारी ली।डेंगू की रोकथाम के लिए जलभराव वाले स्थानों पर करें कीटनाशक छिड़काव- कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने डेंगू नियंत्रण के कार्याे की समीक्षा की। बरसात के मौसम में तापमान में उतार-चढ़ाव होने से बैक्टीरिया का प्रभाव व्यक्ति के स्वास्थ्य पर पड़ता है जिससे अनेक प्रकार की मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ता है। मानसून में कई तरह के मच्छर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू आदि का खतरा काफी बढ़ जाता है। मौसम में संक्रमित मच्छरों के काटने के कारण डेंगू फैलता है। ये बीमारी गंभी स्थिति में पहंुचने पर जानलेवा भी हो सकती है। इसलिए इनसे बचाव के लिए मच्छरों को पनपने से रोकना चाहिए। घर के आसपास जल जमाव नही होने देना चाहिए। कलेक्टर ने सावधानी बरतने के साथ बरसात के पानी को जमा न होने देने को कहा और जहां बरसात का पानी जमा है उन क्षेत्रों में कीटनाशक छीड़काव करने को कहा।
- - राजस्व प्रकरणों पर त्वरित निराकरण पर दिया जाएगा जोरदुर्ग, / कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में आज राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, भिलाई नगर निगम आयुक्त श्री रोहित व्यास, दुर्ग नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर व रिसाली नगर निगम आयुक्त श्री आशीष देवांगन के साथ एसडीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर श्री मीणा ने राजस्व अधिकारियों को कहा कि सीमांकन के आवेदन प्राप्त होते ही सीमांकन कराने की निर्धारित तिथि भी अंकित होना चाहिए। साथ ही निर्धारित तिथि से आवेदक को सूचित करें, जिससे आवेदक को सीमांकन के संबंध में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने सीमांकन के निराकृत व अनिराकृत प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ साफ्टवेयर में अपडेट करने को कहा। इस दौरान उन्होंने समय सीमा से बाहर विभागीय प्रकरणों के निराकरण में लेटलतीफी करने वाले वाले अधिकारियों को फटकार लगाई और सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन सर्वाेच्च प्राथमिकता से करने को कहा। उन्होंने राजस्व निरीक्षक की मदद से सीमांकन प्रकरणों के लंबित प्रकरणों का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराने को कहा।कलेक्टर श्री मीणा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर जमीन से जुड़े सभी अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व वसूली, नक्शा बटंाकन, डायवर्सन की समीक्षा की। भू-अर्जन के संबंध में अधिकारी ने बताया कि दुर्ग, धमधा एवं पाटन में कुल लंबित प्रकरण 30 हैं, जो शीघ्र ही पूर्ण कर लिए जाएंगे।निर्वाचन की समीक्षाकलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने अधिकारियों से निर्वाचन कार्याे के संबंध में चर्चा करते हुए सभी अधिकारियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए जिले में थर्ड जेंडर, वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य मतदाताओं को निर्वाचन नामावली में शीघ्र जोड़ने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि थर्ड जेंडरों को निर्वाचन नामावली में जोड़ने के लिए एनजीओ से सम्पर्क करने को कहा, ताकि कोई भी थर्ड जेंडर निर्वाचन नामावली न छूटे। उन्होंने बीएलओ एप के माध्यम से भरे गए फार्म की जानकारी ली। साथ ही मतदाताओं का सत्यापन से संबंधित एवं मतदान केन्द्र में रेम्प, शौचालय एवं पानी की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु मतदाताओं का सत्यापन करने को कहा। उन्होंने बीएओ एप के माध्यम से भरे गए फार्माे की जानकारी ली। साथ ही विधानसभावार जानकारी लेते हुए कहा कि विधानसभावार प्रत्येक सेक्टर अधिकारी के साथ हर सप्ताह बैठक करें।
- दुर्ग / विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय आयोजन बीआईटी दुर्ग के ऑडिटोरियम हॉल में 9 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास संसदीय कार्य, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन, आयाकट, स्कूल शिक्षा व सहकारिता मंत्री श्री रविन्द्र चौबे होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छ.ग. स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन एवं विधायक श्री अरूण वोरा करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक भिलाई नगर श्री देवेन्द्र यादव, जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव, महापौर नगर निगम दुर्ग श्री धीरज बाकलीवाल, महापौर नगर निगम भिलाई श्री नीरज पाल, महापौर निगम निगम भिलाई चरौदा श्री निर्मल कोसरे और महापौर नगर निगम रिसाली श्रीमती शशि सिन्हा कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- -‘संवाद सेतु 2023’ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्रीरायपुर /छत्तीसगढ़ हमेशा से शांति का टापू रहा है, हमारे पुरखों ने इसे सहेजा है। हम भावी पीढ़ी के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ महतारी की इस धरा की सेवा करें और नवा छत्तीसगढ़ गढ़े। यह संदेश मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बस्तर प्रवास के दौरान आईएनएच न्यूज के संवाद 2023 कार्यक्रम के दौरान दिया।उन्होंने कहा कि प्रदेश में बच्चे सुपोषित हो, उन्हें शिक्षा और रोजगार मिले, पिछले पौने पांच सालों में हमने इसे सर्वाेच्च प्राथमिकता दी। पिछले पौने पांच सालों में हमने किसान, मजदूर, आदिवासी, महिलाओं और युवाओं के जेब में लगभग पौने 2 लाख करोड़ रूपए डाले हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि आज बस्तर के सुदूर अंचलों में गाड़ियों के शोरूम खुल रहे हैं, इसका मतलब है कि लोगों की जेब में पैसे पहुंचे हैं।हमने कांक्रीट के जंगलों को बढ़ावा नहीं दिया, हम व्यक्ति को इकाई मानकर राज्य का विकास कर रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ में बच्चे सुपोषित हो रहे हैं, महिलाएं एनीमिया मुक्त हो रही हैं। बस्तर आज मलेरिया से लगभग मुक्त हो चुका है।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि हमने अपने पुरखों की संस्कृति को सहेजने का काम किया है। बस्तर में 2400 से अधिक देवगुड़ियों का निर्माण किया। घोटुल का निर्माण कराया, बादल के माध्यम से जनजाति संस्कृति को संरक्षण और बढ़ावा दिया जा रहा है। आदिवासी नृत्य महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति का गौरव और व्यापकता देश-दुनिया के सामने आई है।उन्होंने कहा कि हम राम वनगमन पथ के माध्यम से भगवान राम और माता सीता के प्रवेश स्थल कोरिया से लेकर सुकमा के रामाराम तक, जहां-जहां उनके कदम पड़े उन्हें जनभावना के अनुरूप आस्था स्थलों के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि आज हम छत्तीसगढ़ के परंपरागत तीज-त्यौहारों को उमंग के साथ मना रहे हैं। अपनी संस्कृति से लोगों का जुड़ाव हो, इस उद्देश्य के साथ परंपरागत त्यौहारों पर शासकीय अवकाश की घोषणा की गई है। हमने विश्व आदिवासी दिवस पर भी शासकीय अवकाश घोषित किया है और प्रदेशवासी आज उत्सुकता के साथ गांव-गांव में आदिवासी दिवस मना रहे है।‘सार्थक संवाद’ पुस्तक का किया विमोचनमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘सार्थक संवाद’ का विमोचन किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री श्री केदार कश्यप मौजूद रहे।
- रायपुर /राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति हेतु व्यापम के माध्यम से आयोजित चयन परीक्षा के परिणाम घोषित किये जा चुके है। इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया ऑनलाईन काउंसलिंग के माध्यम से 9 अगस्त से 16 अगस्त 2023 रात्रि 11.59 बजे तक की जाएगी।ऑनलाईन काउंसलिंग की विस्तृत प्रक्रिया एवं कटऑफ मार्क्स की जानकारी संचालनालय की वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in पर देखी जा सकती है। अभ्यर्थी वेबसाइट का अवलोकन कर 09 अगस्त 2023 प्रातः से 16 अगस्त 2023 रात्रि 11.59 बजे तक उक्त वेबसाईट पर जाकर अभ्यर्थी ऑनलाईन काउंसलिंग की प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से नियमित रूप से वेबसाईट का अवलोकन करने को कहा है।
- -आदिवासियों के लिए सक्रिय रूप से काम करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को दी बधाईरायपुर / सांसद श्री राहुल गांधी ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासियों के लिए सक्रिय रूप से काम करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि विश्व आदिवासी दिवस पर मैं हमारे आदिवासी समुदायों का सम्मान करना चाहूंगा, जो हमारी भूमि और परंपरागत ज्ञान के सच्चे संरक्षक हैं। हमारे आदिवासी समुदाय, आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी विरासत को सुरक्षित रखने में हमेशा सबसे आगे रहे हैं। एक समाज के रूप में, हम अपने आदिवासी भाईयों और बहनों से, अपने मूल्यों की अंत तक रक्षा करने की शक्ति के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं।मैं छत्तीसगढ़ सरकार को ‘विश्व आदिवासी दिवस‘ की शुभकामनाएं देता हूं। मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई की सरगुजा इस वर्ष उत्सव की मेजबानी कर रहा है। सरगुजा का छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक विशिष्ट गौरवपूर्ण स्थान हैै। विभिन्न नृत्य और संगीत परंपराओं से सराबोर छत्तीसगढ़ की विशिष्ट आदिवासी संस्कृति हमें अपनी सांस्कृतिक विविधता पर गर्व करने के लिए प्रेरित करती है। मैं इस संस्कृति को दर्शकों के बड़े समूह तक पहुँचाने के छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों की सराहना करना चाहूँगा।मैं आदिवासियों के लिए सक्रिय रूप से काम करने के लिए भी छत्तीसगढ़ सरकार को बधाई देना चाहता हूं। वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में अग्रणी रहने से लेकर गुणवत्तापूर्ण सार्वजनिक शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने तक, छत्तीसगढ़ की प्रगतिशील नीतियां हमारे आदिवासी समुदायों के लिए सम्मानपूर्वक जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं। अंत में, मैं अपने आदिवासी भाईयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। मैं समाज में आपके अमूल्य योगदान के लिए आपको एक बार फिर धन्यवाद देना चाहूंगा।