- Home
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय दुर्ग द्वारा अधिनस्थ स्वास्थ्य केन्द्रों में रिक्त सीधी भर्ती के विभिन्न 88 पदों पर पूर्व में जारी विज्ञापन को जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा पूर्णतः निरस्त किया गया है। सीएमएचओ डॉ. मेश्राम से प्राप्त जानकारी अनुसार 26 जुलाई 2023 को जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा लिए गए निर्णय अनुरूप इस कार्यालय को जारी विज्ञापन क्रमांक/स्था.अवि./सीधी भर्ती/ 2023/ 7641 दुर्ग 26 जुलाई 2023 के माध्यम से 88 रिक्त पदों पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी दुर्ग डॉट जीओवी डॉट इन का अवलोकन कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
- दुर्ग / जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, दुर्ग के प्रांगण में ए. एस. जी. आँख के अस्पताल, रायपुर के सहयोग से जिला दुर्ग, बालोद, कबीरधाम एवं बेमेतरा में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए 26 जुलाई 2023 को अपरान्ह 10ः00 बजे से सायंकाल 4ः00 बजे तक निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का उदघाट्न संचानालय सैनिक कल्याण कार्यालय, रायपुर के संचालक ब्रिगेडियर विवेक शर्मा, व्ही.एस. एम (से.नि.) द्वारा किया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुए संचालक श्री शर्मा ने इस पुनीत कार्य हेतु ए. एस. जी आँख अस्पताल के सदस्यों को धन्यवाद किया तथा भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के स्वास्थ्य के प्रति संचालनालय की प्रतिबधता दुहराई। ए. एस. जी. आँख के अस्पताल से आये 05 मेडिकल सदस्यों में शामिल डाक्टर देवेष कुमार डहरिया ने सभी भूतपूर्व सैनिकों के आंख का परिक्षण एवं उनका निदान किया।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार जांच के दौरान सभी भूतपूर्व सैनिक उनके आश्रित परिवारों का ब्लड प्रेशर (बी.पी.), ब्लड शूगर एवं रेटीना की रोशनी की जांच की गई। जिसमें लगभग 100 भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रित परिवार लाभान्वित हुए। जिन जिलों में भूतपूर्व सैनिकों के लिए अंषदायी स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित पालीक्नििक उपलब्ध नही है, उन जिलों में निवासरत भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों के अच्छे स्वास्थ्य हेतु संचालनालय सैनिक कल्याण (छ.ग.), रायपुर एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, दुर्ग के तत्वाधान से इस निः शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन कारगिल दिवस के यादों को चिन्हित करने के उद्देष्य से आयोजित किया गया।
- -कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली भी दी गईरायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज कृषि महाविद्यालय रायपुर के संगोष्ठी कक्ष में ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम के अंतर्गत कारगिल युद्ध के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर वीरों का वंदन किया गया। इस कार्यक्रम में आठ सेवानिवृत सैनिको, सूबेदार और कोमोडर उपस्थित हुए जिनका अभिनंदन कर उन्हें सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. राजकुमार वर्मा, राज्य एन.एस.एस. अधिकारी एवं पदेन उप सचिव डाॅ नीता वाजपेई, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, डाॅ. जी.के. दास की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं मंे सामाजिक सेवा के साथ-साथ राष्ट्र प्रेम और समर्पण, सेवा भावना जागृत करना है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा वृक्षा रोपण भी किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में डाॅ. पी.के. सांगोडे, कार्यक्रम समन्वयक द्वारा स्वागत भाषण दिया गया और पंच प्रण की शपथ भी उपस्थित जन समुदाय को दिलाई गई। इसके पश्चात सभी फौजियांे द्वारा प्रेरणादायक उद्बोधन दिए गए। इस वृहद आयोजन मंे पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. गजपाल तथा उनके 30 कार्यक्रम अधिकारी एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के समस्त कार्यक्रम अधिकारी तथा बड़ी संख्या मे स्वयंसेवक उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अन्त मे डाॅ. सुबुही निषाद, कार्यक्रम अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक एवं राज्य के समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी भी शामिल हुए।
-
-पूरे देश में होगा लागू
-भारत सरकार के प्रशिक्षण निदेशालय ने दिशा निर्देश तैयार करने के लिए गठित की समिति-छत्तीसगढ़ से इस समिति में एक सदस्य नामांकित करने का किया अनुरोधरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के स्कूलों में हायर सेकेण्डरी के साथ छात्रों को आईटीआई प्रमाण पत्र प्रदान करने के लागू किए गए संयुक्त पाठ्यक्रम की तर्ज पर अब केंद्र सरकार पूरे देश में स्कूल एजुकेशन के साथ वोकेशनल ट्रेनिंग का इंटिग्रेटेड कार्यक्रम लागू करना चाहती है।इसके लिए कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के अन्तर्गत प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी), भारत सरकार द्वारा एक समिति गठित की गई है, यह समिति स्कूल शिक्षा के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण के एकीकरण के लिए दिशानिर्देश तैयार करेगी। प्रशिक्षण महानिदेशालय के निदेशक द्वारा इस समिति में छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधि नामांकित करने का अनुरोध किया गया है।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के चयनित हायर सेकेंडरी स्कूलों में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र जो साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण भी प्राप्त करने के इच्छुक हैं, उनके लिए स्कूलों एवं आईटीआई के समन्वय के माध्यम से स्कूली शिक्षा एवं विद्यार्थियों की रुचि का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना प्रारंभ की गई है।प्रदेश में इस पाठ्यक्रम के तहत आई.टी.आई. की परीक्षा में सफल प्रशिक्षणार्थियों को माध्यमिक शिक्षा मण्डल छत्तीसगढ़ के बारहवीं बोर्ड के प्रमाण पत्र के साथ-साथ राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा आई. टी. आई. का प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जा रहा है। वर्ष 2021 से 2023 के सत्र में स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त करने की योजना 116 विकास खंडों के 119 स्कूलों एवं आईटीआई में प्रारंभ की गई है। जिसमें विद्यार्थियों ने आईटीआई के 10 ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इससे युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए विभिन्न कौशल प्राप्त करने में मदद मिलेगी। योजना के तहत उद्यमिता कौशल को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का अनिवार्य हिस्सा बनाया गया है। - -किसान प्रतिकूल मौसम से होने वाले नुकसान से राहत के लिए कराएं फसल बीमारायपुर / प्रदेश में फसलों को होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन संबंधी अधिसूचना कृषि विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। खरीफ वर्ष 2023 में फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है। फसल बीमा के लिए भारत सरकार द्वारा सूचीबद्ध बीमा कम्पनियों में से एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमि., एचडीएफसी इरगो एवं बजाज अल्यांज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड का चयन खरीफ एवं रबी वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं वर्ष 2025-26 के लिए किया गया है।कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के किसान मुख्य फसल धान सिंचित, धान असिंचित एवं अन्य फसल-जैसे मक्का, सोयाबीन, अरहर, मूंग, उड़द, कोदो, कुटकी एवं रागी का बीमा करा सकते है। ऋणी एवं अऋणी कृषक जो भू-धारक व बटाईदार हो योजना में ऐच्छिक रूप से शामिल हो सकते हैं। कृषकों द्वारा प्रदाय दी जाने वाली प्रीमियम खरीफ वर्ष 2023 के लिए बीमित राशि का 2 प्रतिशत होगा। अऋणी कृषक जो योजना में सम्मिलित होने के इच्छुक हो वे स्वप्रमाणित बुआई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व भूमि के दस्तावेज के साथ बैंक/वित्तीय संस्थान, लोक सेवा केन्द्र (CSC), क्रियान्वयक बीमा कम्पनी में 31 जुलाई 2023 तक आवेदन कर योजना में शामिल हो सकते है। अधिसूचित बीमा में अधिसूचित फसल को प्रतिकूल मौसम से होने वाले नुकसान से राहत दिलाने के लिए रोपाई/रोपण जोखिम, स्थानीयकृत आपदाएं एवं फसल कटाई के उपरांत सूखने हेतु खेत पर रखे करपा को होने वाले नुकसान तथा ’फसल पैदावार के आधार पर व्यापक क्षति को योजना में प्रावधानित किया गया है।अधिकारियों ने बताया कि किसान खरीफ वर्ष 2023 में अपने फसल के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 के पूर्व बीमा अवश्य करायें। कृषक अधिसूचित बीमा ईकाई/फसल प्रावधानित जोखिम दावा भुगतान की प्रक्रिया आदि की अधिक जानकारी के लिए जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति (DLMC PMFBY), कृषि कार्यालय, बैंक/वित्तीय संस्थान, क्रियान्वयक बीमा कम्पनी एवं लोक सेवा केन्द्र (CSC से सम्पर्क कर सकते है।
-
*आयुक्त रायपुर ने जारी किए निर्देश*
रायपुर/छत्तीसगढ़ शासन के गृह-सी विभाग द्वारा विभागीय परीक्षा 01 अगस्त से 08 अगस्त 2023 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राजधानी रायपुर के शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय बैरन बाजार में होगी। परीक्षा के लिए महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 56 को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। रायपुर संभाग आयुक्त डॉ संजय अलंग ने परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां समय पर पूरे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है, साथ ही संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को अपने-अपने जिलों में विभिन्न विभागों के परीक्षा में शामिल होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी सूचित करने के निर्देश संभाग आयुक्त ने जारी किए है।
- -2 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन, 31 अगस्त तक नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधन के लिए दावा-आपत्ति लिए जाएंगे-12-13 अगस्त एवं 19-20 अगस्त को मतदान केन्द्रों में आयोजित किए जाएंगे विशेष शिविर-4 अक्टूबर को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन-राज्य में अभी 1.96 करोड़ से अधिक मतदाता पंजीकृतरायपुर । विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के पूर्व प्रदेश में निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्यवाही चल रही है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 2 अगस्त को राज्य में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा फॉर्म-5 में मतदाता सूची के प्रारम्भिक प्रकाशन करने के साथ-साथ 1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि के सम्बन्ध में दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाने नोटिस जारी किया जाएगा। इसी दिन राज्य में विशेष ग्राम सभा में मतदाता सूची का वाचन भी किया जाएगा। विधानसभा एवं जिला स्तर पर भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन में मतदाता सूची को शुद्ध बनाने जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। यह मतदाता सूची राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट ceochhattisgarh.nic.in में भी होस्ट की जाएगी। इसकी एक फोटोयुक्त हार्ड एवं एक फोटोरहित सॉफ्ट कॉपी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी जिला स्तर पर बैठक कर प्रदान की जाएगी।मतदाता सूची के प्रारम्भिक प्रकाशन के दिन से 31 अगस्त तक निर्धारित प्रारूपों में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। 30 दिनों की इस अवधि के दौरान चार दिन, 12-13 अगस्त (शनिवार-रविवार) और 19-20 अगस्त (शनिवार-रविवार) को बूथ स्तर पर विशेष शिविर का भी आयोजन होगा। इस दौरान 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। मृत, डुप्लीकेट या स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन के लिए फॉर्म-7 के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। पूर्व से पंजीकृत मतदाता के विवरण में किसी प्रकार के संशोधन या स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 भरा जाएगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप और वोटर सर्विस पोर्टल भी उपलब्ध हैं। बीएलओ द्वारा फॉर्म भरने के लिए बीएलओ एप का प्रयोग किया जाएगा।31 अगस्त तक प्राप्त होने वाले दावा-आपत्तियों की साप्ताहिक सूची सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक कर दी जाएगी। साप्ताहिक रूप से इस सूची का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर भी प्रकाशन किया जाएगा। 22 सितम्बर तक सभी दावा-आपत्तियों का निराकरण कर 4 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन फॉर्म-16 में किया जाएगा। अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची पुनः वेबसाइट में होस्ट करने के साथ-साथ इसकी एक हार्ड एवं एक सॉफ्ट कॉपी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला स्तर पर प्रदान की जाएगी।छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने के लिए पुनरीक्षण के दौरान सघन कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इस दौरान छूटे हुए युवाओं एवं समाज के वंचित वर्गों को अधिक से अधिक जागरूक कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में चार लाख 25 हजार 698 मतदाता 18-19 आयु वर्ग के हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या एक लाख 47 हजार 364 तथा 767 तृतीय लिंग समुदाय के मतदाता हैं। राज्य में मतदाता सूची का लिंगानुपात 1002 है तथा मतदाता-जनसंख्या अनुपात 64.65 प्रतिशत है। श्रीमती कंगाले ने प्रदेश के नागरिकों से पुनरीक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने के लिए अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों के साथ अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन मंगलवार को हैदराबाद में किया गया। श्री अशोक जुनेजा (भापुसे), पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ तथा महाराष्ट्र, तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश राज्यों के पुलिस महानिदेशकगणों के उपस्थिति में यह समन्वय बैठक आयोजित की गई।आगामी अक्टूबर-नवंबर 2023 में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षतापूर्वक चुनाव कराने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कानून व्यवस्था एवं आपराधिक गतिविधियों के ऊपर प्रभावी नियंत्रण तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा हुई। चारों राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्र में अपेक्षित पुलिस बंदोबस्त, कानून व्यवस्था एवं नक्सल गतिविधियों से संबंधित विषयों पर प्रस्तुतीकरण दिया गया।उल्लेखनीय है कि नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतर तालमेल के साथ आगामी चुनाव को संपादित करने हेतु पुलिस थाना स्तर, जिला स्तर, रेंज स्तर एवं अंतर्राज्यीय स्तर पर सिल-सिलेवार लगातार बैठक आयोजित की जा रही है।छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सल गतिविधियों में निरन्तर कमी आ रही है। राज्य में केन्द्रीय सुरक्षाबलों और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बेहतर तालमेल के साथ नक्सलियों के विरूद्ध सफलतापूर्वक चलाये जा रहे संयुक्त अभियान के कारण यह संभव हो सका है। सुरक्षा विहीन क्षेत्रों में नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के साथ विकास कार्यों में भी तेजी लायी जा रही है जिससे आम जनता का शासन व प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है।बैठक में सीमावर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस के सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत बनाये जाने तथा स्थानीय ग्रामीणों को विश्वास में लेकर नक्सलवाद के विरूद्ध अभियान चलाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक में श्री अशोक जुनेजा (भापुसे), पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ के साथ श्री अंजनी कुमार (भापुसे), पुलिस महानिदेशक, तेलंगाना, श्री रजनीश सेठ (भापुसे), पुलिस महानिदेशक, महाराष्ट्र, श्री राजेन्द्र नाथ रेड्डी (भापुसे), पुलिस महानिदेशक, आंध्रप्रदेश, श्री वितुल कुमार (भापुसे), अतिरिक्त महानिदेशक (सीआरपीएफ), श्री विवेकानंद (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल अभियान/विआशा), छत्तीसगढ़, श्री विजय कुमार (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ग्रेहाउण्ड), श्री विनीत ब्रिजलाल (भापुसे), पुलिस महानिरीक्षक, एसआईबी, आंध्रप्रदेश, श्री टी.प्रभाकर राव (भापुसे), पुलिस महानिरीक्षक, एसआईबी, तेलंगाना, श्री साकेत सिंह (भापुसे), पुलिस महानिरीक्षक (सीआरपीएफ), श्री सुंदरराज पी.(भापुसे), पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना, महाराष्ट्र तथा आंध्रप्रदेश के साथ-साथ भारत सरकार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।श्री अशोक जुनेजा (भापुसे), पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़, श्री अंजनी कुमार (भापुसे), पुलिस महानिदेशक, तेलंगाना, श्री विवेकानंद (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल अभियान/ विआशा), छत्तीसगढ़, श्री विजय कुमार (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ग्रेहाउण्ड) एवं श्री सुंदरराज पी.(भापुसे), पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, छत्तीसगढ़ द्वारा अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक के उपरांत ग्रेहाउण्ड प्रशिक्षण केन्द्र में जाकर वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डीआरजी/बस्तर फाईटर/कोबरा/ सीआरपीएफ बलों के सभी सदस्यों से रूबरू होकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
- -राज्यसभा में छत्तीसगढ़ की जातियों को अनुसूचित जनजातियों में शामिल किए जाने संबंधित विधेयक पारित होने पर मुख्यमंत्री के प्रति प्रकट किया आभाररायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के जाति समुदायों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है, जब मंगलवार को राज्यसभा ने संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (पांचवां संशोधन) विधेयक 2022 को मंजूरी दे दी। इसके पहले पिछले साल दिसम्बर में लोकसभा ने इस विधेयक को पारित किया था।लंबे समय से अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर प्रयास कर रहे सौंरा, गोंड़, बिझिया, उरांव, भुजिया आदि समाज के प्रतिनिधियों ने कल देर रात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात कर इस विधेयक को राज्यसभा से मंजूरी मिलने पर उनके प्रति आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य सरकार के लगातार प्रयासों से मिली इस सफलता पर प्रतिनिधिमंडल को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जनजाति समुदाय को उनके अधिकारों का लाभ दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस संबंध में प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखकर मात्रात्मक त्रुटि के कारण आदिवासी समुदाय को हो रही दिक्कतों से अवगत कराया गया और उन्हें अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का आग्रह किया गया था।मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जनजाति आयोग को विभिन्न समाजों के माध्यम से जो ज्ञापन मिले, आयोग द्वारा उनकी सुनवाई कर ट्राईबल रिसर्च इंस्टिट्यूट के माध्यम से अध्ययन के बाद प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को भेजा गया। राज्य सरकार की इस पहल पर जाति समुदायों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने संबंधी विधेयक को लोकसभा और राज्यसभा से मंजूरी मिली है।मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान सर्वश्री रवि सिदार, खोलबहरा सिदार, लकेश्वर श्याम, दीनबन्धु, शत्रुघन एवं रोहित सिदार भी उपस्थित थे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक भारतरत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि 27 जुलाई पर नमन किया है। राष्ट्र के लिए उनके योगदान को याद करते हुए श्री बघेल ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में भारत को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में डॉ. कलाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके नेतृत्व में भारत ने कई वैज्ञानिक उपलब्धियां हासिल की। उन्होंने देश को अंतरिक्ष कार्यक्रम और सैन्य मिसाईल के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया। पूरा विश्व आज उन्हें मिसाइलमैन के रूप में जानता है। बचपन में कठिन परिस्थितियों के बावजूद डॉ. कलाम ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की और भारत के सर्वाेच्च पद तक पहुंचे। उन्होंने अपने फौलादी इरादों और सहज स्वभाव से लोगों के दिलों में अपनी अमिट जगह बनाई। डॉ. कलाम जैसे व्यक्तित्व बिरले होते हैं। उनके द्वारा दी गई शिक्षा और उनका मार्गदर्शन हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
- दुर्ग / संभाग मुख्यालय दुर्ग में 1 अगस्त से 8 अगस्त 2023 तक विभागीय परीक्षा आयोजित किया जाना है, जिसके सुचारू रूप से संपादन हेतु संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने अधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्ति की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक कुमार निकुंज को परीक्षा केंद्र एवं प्रश्न पत्र प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार कार्यालय आयुक्त दुर्ग संभाग लेखाधिकारी श्री आर. एल. तारम को सहायक परीक्षा केंद्र प्रभारी, नायब तहसीलदार, दुर्ग श्री किशोर कुमार वर्मा एवं नायब तहसीलदार भिलाई नगर श्री मनोज कुमार रस्तोगी को वीक्षक नियुक्त किया गया हैं। लिपिकीय कार्य हेतु व्याख्याता संलग्न परीक्षा शाखा, श्री होमन लाल भोसले व सहायक ग्रेड-3, श्री जितेंद्र कुमार वर्मा एवं उत्तर पुस्तिकाओं का पैकेट तैयार करने, डाकघर जाने एवं अन्य व्यवस्था हेतु भृत्य जिला कार्यालय, श्री मेघनाथ साहू एवं भृत्य भू-अभिलेख शाखा श्री ईश्वरी साहू को नियुक्त किया गया है। समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को 28 जुलाई को संयुक्त कलेक्टर एवं विभागीय परीक्षा केंद्र प्रभारी श्री दीपक कुमार से संपर्क कर निर्देशानुसार कार्य संपादन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
- दुर्ग /कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दुर्घटना में मृतक के परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम झीट तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी कु. बबली को विगत 12 जुलाई 2018 को रात्रि में सोते वक्त सर्प के काटने से बेहोश होने पर परिजनों द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया था। कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप मृतिका स्व. बबली की माता रामकली विश्वकर्मा को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
- -हेल्प डेस्क से नागरिकों को मिलेगी जानकारीभिलाई नगर/ नगर पालिक निगम, भिलाई के मुख्य कार्यालय सुपेला में नागरिकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना किया जाना है, जिसके माध्यम से निगम में आने वाले नागरिकों को अपने कार्य के लिए विभाग में भटकना नहीं पड़ेगा। महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त रोहित व्यास के मार्गदर्शन में स्थापित किये जा रहे हेल्प डेस्क में मिलने वाले नागरिक सुविधाओं के संबंध में निगम के विभिन्न विभागो का सभागार में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी एवं प्रोग्रामर सुश्री दिप्ती साहू की उपस्थिति में प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। भिलाई के नागरिकगण एवं हितग्राही अपने कार्य के लिए निगम मुख्यालय सुपेला में आना होता है और कौन से कार्य किस विभाग से पूर्ण होगा की जानकारी नहीं होने से परेशान होते है इस स्थिति से बचने के लिए महापौर एवं आयुक्त के निर्देश पर हेल्प डेस्क की स्थापना हो रहा है जहाॅ नागरिकों को एक ही स्थान पर सभी विभागों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
- बालोद । कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने राष्ट्रीय खेल जू जित्सू में पदक प्राप्त करने वाले जिले के स्कूली विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर श्री शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में राष्ट्रीय खेल जू जित्सू में पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से भेंट कर खेल के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने विजेता विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कठिन परिश्रम एवं निरंतर साधना से जीवन में उपलब्धि हासिल करने को कहा। मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों के कोच श्री सुरेश सांडिलय ने बताया कि 27 एवं 28 मार्च को मध्यप्रदेश के देवास में राष्ट्रीय खेल का आयोजन हुआ था, जिसमंे जिले की विद्यार्थी कुमारी गीता देशमुख ने सिल्वर, कुमारी याना सांडिल्य एवं कुमारी खिलेश्वरी ने ब्रांस मेडल सहित जिले के कुल 03 बच्चांे ने पदक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि गीता देशमुख स्वामी आत्मनंद उत्कृष्ट विद्यालय आमापरा बालोद में 8वीं की छात्रा है। वहीं याना देशमुख संस्कार शाला में कक्षा 11 वीं और खिलेश्वरी साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाघमारा में 9वीं की छात्रा है। उन्होंने बताया कि उनका अगला लक्ष्य 2026 में आयोजित एशिया कप में शामिल होकर पदक प्राप्त करना है। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर भी उपस्थित थीं।
- बालोद । विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में आवश्यक बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता मंे गुरूवार 27 जुलाई को सुबह 10.30 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में सभी संबंधितों को निर्धारित, तिथि, स्थान में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
- -28 जुलाई को तांदुला जलाशय आदमाबाद में किया जाएगा मॉक एक्सरसाइजबालोद । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के द्वारा जिले में बाढ़ बचाव के विषय पर आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 एवं 28 जुलाई को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध मंे मॉक एक्सरसाइज का आयोजन 28 जुलाई को प्रातः 11 बजे से तांदुला जलाशय आदमाबाद में किया जाएगा। इसके साथ ही 27 जुलाई को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे बाढ़ बचाव के विषय पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया है। file photo
-
-जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर है- 07749-223950
बालोद । छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर के तहत आगामी मानसून 2023 में हेतु दिये गये निर्देशानुसार संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के रिसेप्शन कक्ष में आगामी आदेश पर्यन्त जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 07749-223950 है। प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी देने या प्राप्त करने हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक पर संपर्क की जा सकती है। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख शाखा श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा को दैवीय विपत्ति एवं प्राकृतिक आपदा के संबंध में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा का मोबाईल नम्बर 8770911099 है। इसी तरह जल संसाधन उप संभाग क्रमंाक-01 आदमाबाद बालोद के अनुविभागीय अधिकारी श्री के.के.वर्मा को नियंत्रण कक्ष प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री के.के.वर्मा का मोबाईल नम्बर 9300492281 है।कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार नियंत्रण कक्ष के 24 घंटे सुव्यवस्थित संचालन हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अंतर्गत नियंत्रण कक्ष में 01 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए श्री देवेन्द्र कुमार रावटे सहायक ग्रेड-03, श्री जीवराखन कुमार देशमुख भृत्य का प्रातः 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक, श्री विजय साहू और श्री रविशंकर कचलाम भृत्य का दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक, श्री आनंद कुमार वर्मा सहायक ग्रेड-03 और श्री मनोज कुमार बर्मन भृत्य का रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार नियंत्रण कक्ष में 01 सितंबर से 30 सितंबर तक के लिए श्री टिकेश्वर बक्शी सहायक ग्रेड-03, श्री शैलेष कुमार ताम्रकार भृत्य का प्रातः 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक, श्री बृजेश कुमार यादव सहायक ग्रेड-03 और श्री सत्यप्रकाश ठाकुर भृत्य का दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक, श्री सुखदेव ठाकुर सहायक ग्रेड-03 और श्री रोमन सिंह भृत्य का रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा द्वारा गत् दिनों जिले के राजस्व एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर वर्षा ऋतु के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर प्रभावित व्यक्तियों के मदद एवं बचाव हेतु तत्काल उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हंै। श्री शर्मा ने राजस्व एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को पूरे समय मुस्तैद रहकर बाढ़-आपदा एवं इस दौरान दैवीय विपत्ति एवं प्राकृतिक आपदा से संबंधित किसी प्रकार की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल राहत एवं बचाव के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देशानुसार राजस्व, पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों के द्वारा पूरे समय क्रियाशील होकर इस दौरान उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने पुख्ता उपाय सुनिश्चित किए गए है। इसके साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा 24 घण्टे स्थिति पर नजर रखी जा रही है। file photo - बालोद । जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय बालोद के एनईपी एनिवर्सरी के अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न गतिविधियों को आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती साधना अनुपम दलेला ने विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय के महत्ता एवं गौरवशाली इतिहास के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम एवं निरंतर साधना से अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर अपने माता-पिता, विद्यालय के साथ-साथ स्वयं एवं परिवार का नाम रोशन करने को कहा। इस अवसर पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रेरणास्पद जानकारी दी गई।
- -आवेदन पत्रों के आधार पर हितग्राहियों का चयन किया जाएगाबालोद । जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बालोद के द्वारा राष्ट्रीय निगम योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के चयन हेतु शुक्रवार 28 जुलाई को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे बैठक का आयोजन किया गया है। इस दौरान राष्ट्रीय निगम योजना में वर्ष 2023-24 के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर हितग्राहियों का चयन किया जाएगा।
- -नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के साथ-साथ गलत प्रविष्टि आदि का किया जाएगा सुधारबालोद । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय चरण के अंतर्गत 02 से 31 अगस्त तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम दर्ज नहीं होने पर नाम दर्ज कराने हेतु संबंधित मतदाताओं के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके साथ ही मतदाता का नाम, स्थान, पता की गलत प्रविष्टि होने पर सुधार भी कराया जा सकता है। इसके अलावा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने, नवीन फोटो युक्त परिचय पत्र प्राप्त करने हेतु भी आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। इस दौरान आधार नंबर को मतदाता परिचय पत्र के साथ जोड़ने तथा दिव्यांग मतदाताओं को दिव्यांग मतदाताओं के रूप में स्वयं को चिन्हित कराने की कार्रवाई भी की जाएगी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान आवेदकों को नवीन मतदाता बनने के लिए फॉर्म 06, आधार से मतदाता पहचान पत्र जोड़ने के लिए फॉर्म 06बी, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने के लिए फॉर्म 07 तथा संशोधन, स्थानांतरण एवं प्रतिस्थापन मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए फॉर्म 08 को भरकर प्रस्तुत करना होगा। इन सभी कार्यों के लिए 12, 13 तथा 19, 20 अगस्त को मतदान केंद्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। file photo
- -महानदी के किनारे, ब्लाक प्लांटेशन और सड़कों के दोनों ओर प्लांटेशन. कुल 2 लाख 80 हजार पौधे लगाये जा रहे, इनमें 73 प्रतिशत पौधों को लगाने का काम पूरारायपुर /पर्यावरण को सहेजने की बड़ी ड्राइव रायपुर जिले में हो रही है। इसमें दो लाख 80 हजार पौधे लगाये जा रहे हैं। इनमें से 73 प्रतिशत पौधे लगाये जा चुके हैं। इस बार फोकस सड़कों के साथ नदियों को लेकर भी है। नदियों को लेकर फोकस करना कई मायने में महत्वपूर्ण है। इससे न केवल प्लांटेशन का उद्देश्य पूरा होता है अपितु नदी किनारे पौधे लगाये जाने से मिट्टी का कटाव रूकता है। नदी का जलस्तर साल भर बनाये रखने के लिए भी यह अच्छा होता है क्योंकि पौधे सबसे ज्यादा पानी अवशोषित कर रखते हैं। इस तरह से यह प्लांटेशन की ड्राइव महानदी के लिए भी संजीवनी है। फिलहाल 66 हजार पौधे नदी तट पर लगाए जा रहे हैं। नदियों के किनारे फलदार पौधों का रोपण किया जा रहा है, ताकि इससे स्थानीय लोगों को आय भी हो सके। महानदी के तट को मजबूत बनाने और इसे सदा नीरा बनाये रखने में भी इस व्यापक प्लांटेशन ड्राइव से मदद मिलेगी।नदी तट पर फलदार और औषधीय पौधे- नदी तटों को मजबूत करने के लिए ऐसे पौधों का चयन किया गया है जिनकी जड़ें मजबूत होती हैं। पीपल जैसे पेड़ जो सर्वाधिक आक्सीजन देते हैं और नदी के इकालाजी को बनाये रखते हैं। वे भी रोपे गये हैं। औषधीय पेड़ों की भी डिमांड होती है और आयुर्वेद ग्रामों में जहाँ इनकी जागरूकता अधिक है ऐसे पौधों का काफी लाभ होता है। साथ ही परपंरागत स्थानीय पौधे भी लगाए जा रहे हैं स्थानीय प्रजातियों को सरक्षण भी मिलेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जीवनदायी नदियों के संवर्धन और उन्हें संजीवनी प्रदान करने बड़े पैमाने पर इनके तटों पर प्लांटेशन के निर्देश दिये हैं। ऐसे ही निर्देश नदियों के सहयोगी नालों पर दिये गये हैं जिनमें प्लांटेशन नरवा योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।सड़कों के दोनों ओर पौधे- वो शहर सबसे ज्यादा खूबसूरत होते हैं जिनकी सड़कों के दोनों ओर हरेभरे पेड़ होते हैं और जिनकी लताएं इन पेड़ों पर लगने वाले फूलों से महकती हैं और हजारों पक्षी इन पर बसेरा करते हैं। जिले के सड़कों पर पौधरोपण के लिए 14 किमी 700 मीटर का पैच चुना गया है। इसमें 14 हजार 690 पौधे अब तक रोपित किए गए हैं। सबसे ज्यादा कदंब और बादाम के पेड़ चुने गये हैं। कदंब बहुत तेजी से बढ़ने वाला पौधा है इसलिए सबसे ज्यादा जोर इस पर ही दिया गया। सड़कों के दोनों ओर पेड़ लगे होने से वायु प्रदूषण और धूल की रोकथाम के लिए भी यह पेड़ बहुत कारगर होंगे। कदंब और बादाम दोनों के पत्ते काफी चौड़े होते हैं। इसकी वजह से प्रदूषण की रोकथाम में इनकी कारगर भूमिका होती है। इसके अलावा गुलमोहर जैसे सदाबहार पौधे भी लगाये गये हैं जिनकी खूबसूरती बेमिसाल होती है। इन पौधों को सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग द्वारा चैनलिंक फैंसिग की जा रही है।ब्लॉक प्लांटेशन भी- ब्लाक प्लांटेशन के माध्यम से एक बड़े एरिया में प्लांटेशन किया जा रहा है ताकि अलग-अलग तरह के पौधे लगाये जा सकें और इनका संवर्धन किया जा सके। एक बड़े क्षेत्र में प्लांटेशन के जाने से इनका रखरखाव आसान हो जाता है। इसके लिए 127 हेक्टेयर क्षेत्र में 1 लाख 40 हजार पौधे रोपित किए जा रहे हैं। जिन पौधों का रोपण किया गया इनमें- नीम, नीलगिरी, ऑवला, खम्हार, बांस, सागौन, औषधीय प्रजाति, कहवा, कटहल, आम, अमरूद, गुलमोहर, पेल्टाफार्म, अमलातास, सिरस, बदाम, कदंब, झारूल, करंज, अमलतास, शीशम और पीपल का किया गया। इनकी लंबाई 3 से 5 फिट है।
- -बिना गारंटर के 1 लाख 60 हजार और गारंटर के साथ 3 लाख रूपये का मिल रहा ऋणरायपुर /पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से बैंक के माध्यम से ऋण दिया जा रहा है। इससे पशुपालक की प्रतिदिन की आवश्यकताओं जैसे-चारा, पानी, बिजली की पूर्ति के लिए सहयोग मिलेगा। जिले में अबतक चलाए गए अभियान से 367 पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर ऋण की राशि स्वीकृत तय की गई है।पशुधन विकास विभाग जिला रायपुर के संयुक्त संचालक डॉ एस. एल.उईके ने बताया कि पशुपालकों को दिए जाने वाले उक्त ऋण की सीमा बिना गारंटर के 1.60 लाख एवं गारंटर के साथ तीन लाख तक है। इस ऋण की अवधि 1 वर्ष के लिए होती है। पशुपालकों की सुविधा हेतु बैंकों एवं विभागीय अधिकारियों के समन्वय से प्रति सप्ताह के.सी.सी. शिविरों का आयोजन जिले के चारों विकास खंडों में किया जा रहा है, जिसमें पशुपालक आवश्यक दस्तावेज जैसे आवेदक का पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं।श्री उईके ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना को अभियान के रूप में 1 मई 2023 से 31 मार्च 2024 तक निरंतर चलाया जा रहा है। पशुधन विकास विभाग के अधिकारी विभिन्न बैंको के अधिकारियों के साथ समन्वय कर ग्राम पंचायत, गौठान आदि स्थानों पर शिविर का आयोजन कर के.सी.सी कार्ड बनाने की कार्यवाही निरंतर कर रहे हैं जिससे अधिक से अधिक पशुपालकों को योजना का लाभ मिल सके।
- -शिक्षा प्रोत्साहन से श्रमिकों के बच्चे भी बन सकेंगे कलेक्टर और एसपी : श्री शफी अहमद खान-साढ़े चार साल में 9065 संस्थान और 4.5 लाख से अधिक श्रमिक पंजीकृत-श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा प्रोत्साहन राशि का चेक व सायकल वितरित-श्रम कल्याण मण्डल द्वारा श्रमिक सम्मेलन सम्पन्नरायपुर /छत्तीसगढ़ राज्य श्रम कल्याण मण्डल द्वारा आयोजित राजधानी रायपुर के खमतराई स्थित पाटीदार भवन में आयोजित श्रमिक सम्मेेलन को सम्बोधित करते विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों की उन्नति एवं समृद्धि के लिए श्रमिक सुरक्षा और कल्याण हेतु अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। हम सबका दायित्व है कि श्रमिकों को शासन की इन योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचानें में मदद करें। उन्होंने कहा कि श्रम कल्याण मण्डल संगठित मजदूरों और नियोजकों के हित में काम करती है, यदि नियोजक और श्रमिक समन्वय से काम करें तो बड़ी से बड़ी समस्याएं आसानी से हल हो जाएगी। उन्होंने गरीब, मजदूर की पीड़ा को महसूस करने हुए उनके विकास में सहभागी बनने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की।छत्तीसगढ़ राज्य श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद खान ने श्रमिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही हम श्रमिकों को कलेक्टर-एसपी ना बना पाएं, लेकिन मण्डल द्वारा संचालित शिक्षा प्रोत्साहन सहित अन्य हितकारी योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों के बच्चों को कलेक्टर और एसपी जरूर बना सकते हैं। इसके लिए हम सबको श्रमिक कल्याण के लिए काम करने की जरूरत है। श्री खान ने श्रम विभाग के अंतर्गत अलग-अलग विंग में राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के उत्थान के लिए किए जा कार्यों एवं संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्ववती सरकार के समय श्रम कल्याण मण्डल में केवल 3355 संस्थान तथा लगभग दो लाख श्रमिक ही पंजीकृत थे। हमारी सरकार आने के बाद विगत साढ़े चार वर्षों में व्यापक जन जागरूता एवं श्रमिक हितैषी निर्णयों सेे 9065 से अधिक संस्थाओं और 4.5 लाख से अधिक श्रमिकों का पंजीजन किया गया है। उन्हांेने श्रम कल्याण मण्डल में संचालित योजनाओं का लाभ लेने अधिक से अधिक श्रमिकों को मण्डल में पंजीयन करवाने की अपील की। उन्होंने इस मौके विधायक श्री सत्यनारायण के सुझाव पर बिरगांव में श्रमिक अन्न केन्द्र व सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ करने की घोषणा की। कार्यक्रम में अन्य सदस्यों ने भी श्रमिक सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम में श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा प्रोत्साहन की राशि का चेक व सायकल वितरित किया गया।इस अवसर पर नगर निगम बिरगांव के महापौर श्री नंदलाल देवांगन, मण्डल के सदस्यगण सर्वश्री मनोज सिंह ठाकुर, मदन तालेड़ा, शारिक खान, नरेश गढ़वाल, सुरेश मसीह, इंटक रायपुर के अध्यक्ष श्री आशीष दुबे, मण्डल के आयुक्त श्री एस.एल. जांगड़े, वरिष्ठ सामाज सेवी श्री के.के. शर्मा, श्री उधोलाल वर्मा, श्री योगेश सोलंकी, गिरिश दुबे सहित बड़ी संख्या में नियोजक और श्रमिक उपस्थित थे।
- -करलखा और कोचवाही के गौठान में गौमूत्र से हो रही है, फसलों की संजीवनी ब्रम्हास्त्र तैयाररायपुर, / राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत ग्रामीण कृषि, पशुपालन और उनके उत्पाद तथा अपशिष्ट पदार्थ का उपयोग स्थानीय स्तर पर कृषि एवं उस पर आधारित कार्यों में कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में ग्रामीण पशुपालकों से 2 रुपए प्रति किलो गोबर और 4 रुपए प्रति लीटर की दर से गौमूत्र की खरीदी की जा रही है। जैविक खेती के लिए गोबर का उपयोग वर्मी खाद बनाने तथा गौमूत्र का उपयोग कीटनाशक दवाई ब्रह्मास्त्र और वृद्धिवर्धक जीवामृत बनाने में किया जा रहा है। राज्य की स्व-सहायता समूह की महिलाएं इससे लाभान्वित हो रही है।नारायणपुर जिले के ग्राम करलखा और कोचवाही के गौठान में गौमूत्र से ब्रम्हास्त्र और जीवामृत बनाई जा रही है। वर्तमान में जब रसायन युक्त खेती के कई हानिकारक प्रभावों से हमें जूझना पड़ रहा है, तब जैविक खेती को अपनाने की पहल भी शुरू हो रही है। जैविक खेती में मुख्य रूप से गोबर खाद का उपयोग किया जाता है, लेकिन कीट पतंगों से बचाव के लिए कोई विशेष उपाय नहीं होने के कारण अधिकतर किसानों का फसल नुकसान हो जाता है। फसलों की बचाव के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का एक महत्वपूर्ण नवाचार गौमूत्र से दवाई फसल की बचाव के लिए संजीवनी साबित हो रही है।जिले के किसानों को जैविक दवाई उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा गौठानों में स्व-सहायता समूह के सदस्यों के माध्यम से गौमूत्र से ब्रम्हास्त्र और जीवामृत तैयार किया जा रहा है। गौमूत्र विशेष गुणों से युक्त होता है, जिसका प्रयोग विभिन्न कार्यों में किया जाता है। इसे बनाने के लिए गौमूत्र को पांच प्रकार की पत्तियों जैसे नीम, करंजी, पपीता, सीताफल और अमरुद के साथ उबालकर ठंडा किया जाता है और पैकेजिंग कर विक्रय किया जा रहा है। इसे उपयोग करने के लिए 5 लीटर ब्रह्मास्त्र को 100 लीटर पानी में मिलाकर प्रत्येक पंद्रह दिनों में फसलों में छिड़काव किया जाता है। इसके अतिरिक्त किसानों की मांग अनुसार गौमूत्र वृद्धि वर्धक का उत्पादन भी किया जा रहा है। एक लीटर ब्रह्मास्त्र पचास रुपए में और वृद्धिवर्धक चालीस रुपए में करलखा एवं कोचवाही गौठान तथा सी-मार्ट से खरीदा जा सकता है। करलखा में झांसी की रानी महिला स्व-सहायता समूह और कोचवाही में सरस्वती महिला स्व सहायता समूह द्वारा इन उत्पादों को विक्रय कर 64 हजार 950 रूपए की आय अर्जित की गई है। रसायन मुक्त भोजन और स्वस्थ जीवनशैली के लिए गौमूत्र आधारित खेती वर्तमान की मांग है। गौठान में स्व सहायता समूह की महिलाओं को ब्रम्हास्त्र बनाने के साथ ही स्व-रोजगार मिल रही है, जिससे समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर होती जा रही हैं।
- -पशुधन विकास मंत्री श्री चौबे ने किया अवलोकनरायपुर, / प्रदेश के गौठानों में पशु चिकित्सा और रोगों की जांच की सुविधा और सुदृढ़ होगी। मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से गौठानों मे पशु चिकित्सा की सुविधा मिलेगी। इसका जल्द शुभारंभ किया जाएगा। पशुधन विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज अपने निवास में मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई (मोबाईल वैटेनरी यूनिट) मोबाईल मेडिकल यूनिट का अवलोकन किया। कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने भी इस मोबाईल यूनिट के संबंध मे जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। पशुधन विकास विभाग द्वारा 1962 टोल-फ्री नंबर की जल्द शुरूआत की जाएगी। जिसमें पशुपालक सुबह 8 से शाम 4 बजे तक पशुओं की बीमारी के संबंध सलाह ले सकेंगे। इस नंबर पर उन्हे पशु चिकित्सक द्वारा सलाह और समीप के पशु चिकित्सालय के संबंध में जानकारी दी जाएगी।मोबाईल मेडिकल यूनिट प्रदेश के विकासखण्ड स्तर पर जल्द उपलब्ध होगी। छोटे विकासखण्ड पर एक और बड़े विकासखण्ड स्तर पर दो मोबाईल मेडिकल यूनिट होंगे। राज्य में मोबाईल मेडिकल यूनिट की संख्या 163 होगी। यह प्रतिदिन दो और महीने में 50 गौठान एवं ग्राम में पहुंचेगी। इसमें एक पशु चिकित्सक और वैटेनरी असिस्टेंट होगा। इस मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से पशुओं की चिकित्सा और पशु रोगों का जांच, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, शल्य चिकित्सा की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस मोबाईल मेडिकल यूनिट एक बड़ी एलईडी टीव्ही लगी हुई है, जिसमें पशुधन विकास की योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर पशुधन विकास विभाग के संचालक श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, ओएसडी डॉ. मौसम मेहरा, अपर संचालक डॉ. के.के. ध्रुव और डॉ. महावीर सरसीहा उपस्थित थे ।