- Home
- छत्तीसगढ़
- राजनांदगांव । जिला स्वास्थ्य समिति राजनांदगांव एवं बालको मेडिकल सेंटर नया रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 19 जनवरी से 25 जनवरी 2026 सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव में सुरक्षा चक्र के तहत नि:शुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में मेमोग्राफी मशीन, मुख कैंसर परीक्षण (ब्रश साइटोलॉजी), स्त्री रोग संबंधी परीक्षण (पेप स्मीयर) सहित अन्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद पटेल, डॉ. पलक अग्रवाल, डॉ. दिवाकर पाण्डेय, डॉ. मीना आर्मो, डॉ. सुनिता मेश्राम सहित अन्य चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श दिया जाएगा। स्तन में गांठ, असामान्य गांठ या उभार, मुंह में बदलाव या आवाज में भारीपन, निगलने में कठिनाई, लगातार खांसी व सिरदर्द या बदल दर्द, ठीक न होने वाले छाले व घाव, बार-बार बुखार या संक्रमण, खून की कमी, सिकल सेल एनीमिया, थैलेसेमिया, रक्त संबंधित बीमारियां, त्वचा (स्किन) में बदलाव, वजन में बिना कारण कमी, मल या मूत्र त्यागने की आदतों में बदलाव, मासिक धर्म चक्र में बदलाव या पेट के निचले हिस्से में दर्द कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। नागरिक शिविर में उपस्थित होकर कैंसर जांच करा सकते है। शिविर के संबंध में अन्य जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9098118682, 8282824444 पर संपर्क किया जा सकता है।
-
-आजीविका डबरियों से मछली पालन, सिंचाई सुविधा, दलहन-तिलहन की खेती तथा उद्यानिकी गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा
-- ग्रामीणों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर “आत्मनिर्भर गांव—विकसित भारत” का दिया संदेशमोहला । आदिवासी बहुल एवं कृषि आधारित आजीविका वाले जिले की ग्राम पंचायत करमरी में वीबी-जीराम जी (विकसित भारत ग्राम गारंटी) योजना के अंतर्गत आज स्वागत एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विकासोन्मुख नारों के साथ योजना का स्वागत किया। ग्रामीणों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर “आत्मनिर्भर गांव—विकसित भारत” का संदेश दिया गया। इस दौरान योजना के प्रति उत्साह और सामुदायिक सहभागिता स्पष्ट रूप से देखने को मिली।कार्यक्रम के अंतर्गत कन्वर्जेंस आधारित आजीविका डबरी जैसे कृषि, मछली तालाब निर्माण कार्यों का अवलोकन किया गया। ये कार्य कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, सीआरईडीए एवं वन विभाग के आपसी समन्वय से तैयार कार्ययोजना के अनुसार संचालित किए जा रहे हैं। इन आजीविका डबरियों से मछली पालन, सिंचाई सुविधा, दलहन-तिलहन की खेती तथा उद्यानिकी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इससे आदिवासी एवं सीमांत किसानों को स्थायी आजीविका, खाद्य सुरक्षा और अतिरिक्त आय के अवसर उपलब्ध होंगे।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने वीबी-जीराम जी योजना के उद्देश्यों, स्थानीय रोजगार सृजन और कन्वर्जेंस मॉडल की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर सक्रिय सहभागिता, पारदर्शिता और सामुदायिक स्वामित्व के बिना किसी भी योजना की सफलता संभव नहीं है, और वीबी-जीराम जी इन मूल सिद्धांतों पर आधारित है।कार्यक्रम के दौरान हितग्राही श्री विनोद कुमार एवं श्री दलपत साई मेहरू राम को मछली जाल का वितरण किया गया। इससे मछली पालन गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा और ग्रामीणों में स्वरोजगार के प्रति उत्साह बढ़ेगा। हितग्राहियों ने बताया कि योजना से प्राप्त सहयोग के माध्यम से वे मछली पालन के साथ-साथ दलहन-तिलहन की खेती भी करेंगे, जिससे उनकी आय में निरंतर वृद्धि होगी और परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनेगी।ग्रामीणों ने वीबी-जीराम जी योजना को आदिवासी बहुल, कृषि-आधारित जिले के लिए सर्वांगीण विकास औरआत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। गांव आत्मनिर्भर होंगे, तभी भारत विकसित बनेगा के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।कार्यक्रम में जिल पंचायत सीईओ श्रीमती भारती चंद्राकर,जनप्रतिनिधि श्री दिलीप वर्मा, पंचायत प्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। -
-करजी के किसान को मिली सहज और पारदर्शी सुविधा
रायपुर ।जिले में धान उपार्जन केन्द्रों की पारदर्शी एवं डिजिटल व्यवस्था से किसानों को धान विक्रय में सुविधा मिल रही है। ग्राम पंचायत करजी के किसान देवेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने धान खरीदी व्यवस्था की सराहना करते हुए बताया कि शासन द्वारा लागू किसान तुंहर टोकन ऐप ने धान बेचने की प्रक्रिया को सरल, सुगम और समय बचाने वाला बना दिया है।किसान देवेश्वर प्रसाद ने बताया कि उनके पास 72 क्विंटल धान का रकबा है। उन्होंने कहा कि अब घर बैठे मोबाइल के माध्यम से टोकन काटने की सुविधा मिल रही है। ऑनलाइन टोकन प्रणाली से समिति में बार-बार आने की आवश्यकता नहीं पड़ती, जिससे समय और श्रम दोनों की बचत हो रही है। डिजिटल तकनीक के माध्यम से टोकन कटते ही किसान निश्चित तिथि पर उपार्जन केन्द्र पहुंच रहा है।उन्होंने बताया कि करजी धान उपार्जन केन्द्र पहुंचते ही गेट पास जारी किया गया, नमी परीक्षण किया गया तथा तत्काल बारदाना उपलब्ध कराया गया। पूरी प्रक्रिया सुव्यवस्थित होने के कारण धान विक्रय में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। उपार्जन केन्द्र में किसानों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा समिति के कर्मचारी सहयोगात्मक भूमिका निभा रहे हैं।किसान देवेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किसानों को धान का सर्वाधिक समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है, साथ ही प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक खरीदी की जा रही है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि धान विक्रय से प्राप्त राशि का उपयोग वे गेहूं, तिलहन एवं सब्जी की खेती में कर रहे हैं, जिससे उनकी आमदनी में निरंतर वृद्धि हो रही है।किसान ने धान खरीदी की पारदर्शी व्यवस्था की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि किसान हितैषी नीतियों के कारण अब प्रदेश का किसान आत्मनिर्भर और सशक्त बन रहा है। -
महासमुंद / जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार निरंतर सघन कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विभिन्न तहसीलों में मंडी अधिनियम के तहत कई स्थानों पर कल रात और आज कार्रवाई कर कुल 772 कट्टा धान जप्त किया गया।
पिथौरा विकासखंड अंतर्गत रजपालपुर, झारमुडा के समीप अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 100 बोरे धान को पकड़कर मंडी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। वहीं ग्राम भुरकोनी में लखन डडसेना के निवास पर 250 बोरी धान का अवैध भंडारण पाया गया। इस पर राजस्व विभाग एवं मंडी विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंडी अधिनियम के तहत धान जप्त किया गया।इसी प्रकार विकासखंड बसना क्षेत्र में अवैध धान परिवहन के एक अन्य प्रकरण में लगभग 200 कट्टा धान जब्त किया गया। वहीं ग्राम पोटापारा में 86 पैकेट अवैध धान पाए जाने पर नियमानुसार जब्ती की कार्रवाई की गई।इसी प्रकार सरायपाली विकासखंड अंतर्गत ओडिशा से आ रहे दो पिकअप वाहनों को सरायपाली मंडी सचिव, मंडी कर्मचारियों एवं नाका कर्मचारियों द्वारा जगलबेड़ा–गोहेरा पाली मोड़ पर रोककर जांच की गई, जिसमें लगभग 136 पैकेट धान अवैध रूप से परिवहन करते पाए गए। उक्त धान को मंडी अधिनियम के तहत जब्त किया गया।जिला प्रशासन ने निर्देशित किया है कि अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी तथा आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। -
- जागरूकता शिविर आयोजित कर जनसामान्य को दे योजना की जानकारी
- कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने ली प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षामोहला । कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों की प्रगति को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले को प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है, जिसका सीधा लाभ आम नागरिकों को मिलना चाहिए। इसके लिए जमीनी स्तर पर कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कनिष्ठ एवं सहायक अभियंताओं को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत पंजीयन एवं सोलर रूफटॉप प्लांट स्थापना की संख्या बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं। शिविरों के माध्यम से आम नागरिकों को योजना की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने पात्र हितग्राहियों का पंजीयन कार्य एक माह के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।बैठक में विभागीय अधिकारी ने जानकारी दी कि सोलर प्लांट स्थापना हेतु हितग्राहियों द्वारा वेंडरों का चयन किया जा चुका है। इस पर कलेक्टर ने चयनित वेंडरों को निर्देशित किया कि वे सोलर प्लांट की स्थापना का कार्य शीघ्र पूर्ण कर योजना की प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्य में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से संबंधित लंबित बैंक ऋण प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों को हितग्राहियों के लंबित ऋण प्रकरणों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में उपस्थित बैंक अधिकारियों को ऋण अस्वीकृत (रिजेक्ट) प्रकरणों की एक-एक कर समीक्षा करने तथा पात्र हितग्राहियों को शीघ्र ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने निर्देशित किया कि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विद्युत विभाग, बैंक एवं अन्य संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि जिले के अधिक से अधिक नागरिक प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। - -एमआईसी द्वारा लिए गए संकल्प के पालन में रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में जल बोर्ड का आयुक्त श्री विश्वदीप ने किया गठन, 8 अभियंता जल बोर्ड में किये गए सम्मिलित, पेयजल नेटवर्क को मानचित्र / नक्शे में प्रस्तुत करने, पेयजल समस्या समाधान हेतु कार्ययोजना तैयार करने सहित अभियंताओं को दिए प्रशासनिक कार्य दायित्वरायपुर/ राजधानी शहर की प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के नेतृत्व और नगर निगम जल कार्य विभाग के अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू के मार्गदर्शन में रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने जनहितकारी अभिनव पहल की गयी है.महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता में रायपुर नगर पालिक निगम की मेयर इन काउंसिल ( एमआईसी) द्वारा विगत बैठक में लिए गए संकल्प के पालन में रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप ने रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करवाने 8 अभियंताओं को सम्मिलित करते हुए नगर निगम रायपुर के जल बोर्ड का गठन कर दिया है और रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान हेतु आवश्यक कार्ययोजना प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में अभियंताओं को प्रशासनिक कार्य दायित्व सौप दिए हैँ.नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने रायपुर नगर पालिक निगम सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर नगर पालिक निगम रायपुर में गठित जल बोर्ड में प्रभारी अधीक्षण अभियंता अमृत मिशन मुख्यालय श्री राजेश नायडू को अतिरिक्त प्रभार, प्रभारी अधीक्षण अभियंता प्रधानमंत्री आवास योजना श्री राजेश राठौर को अतिरिक्त प्रभार, प्रभारी कार्यपालन अभियंता योजना शाखा एवं 15वां वित्त आयोग के प्रशासनिक कार्य दायित्व से मुक्त करते हुए श्री अंशुल शर्मा जूनियर को पूर्ण प्रभार, श्री नर सिंग फरेन्द्र कार्यपालन अभियंता जलप्रदाय एवं फिल्टरप्लांट श्री नर सिंग फरेन्द्र को अतिरिक्त प्रभार,नगर पालिक निगम जोन 8 सहायक अभियंता श्री अनुराग पाटकर को अतिरिक्त प्रभार, अमृत मिशन मुख्यालय उप अभियंता श्री रमेश पटेल को अतिरिक्त प्रभार, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड उप अभियंता श्री योगेन्द्र साहू को अतिरिक्त प्रभार और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड उप अभियंता श्री शुभम तिवारी को नगर पालिक निगम रायपुर में एमआईसी के संकल्प के पालन में के गठित जल बोर्ड में अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.महापौर श्रीमती मीनल चौबे के नेतृत्व और नगर निगम जल कार्य विभाग के अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू के मार्गदर्शन में रायपुर नगर पालिक निगम की एमआईसी द्वारा लिए गए संकल्प के पालन में नगर पालिक निगम रायपुर में गठित जल बोर्ड में सम्मिलित 8 अभियंताओं को आयुक्त श्री विश्वदीप ने रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने,राइर्जिंगमैन और डिस्ट्रिब्यूशन लाईन का निरीक्षण कर पेयजल नेटवर्क को मानचित्र/ नक्शे में प्रस्तुत करने, नगर पालिक निगम रायपुर के सभी जोनों और वार्डों का भ्रमण कर पेयजल समस्या ग्रस्त क्षेत्रों का चिन्हाँकन कर कारण सहित विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने, पेयजल समस्या ग्रस्त क्षेत्रों की समस्या के समाधान हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने का प्रशासनिक कार्य दायित्व सौप दिया है और उक्ताशय के प्रशासनिक आदेश को तत्काल प्रभावशील कर दिया है.
- -केवल शासकीय विज्ञापनों को छूट, निर्देश अनुसार नगर निगम नगर निवेश विभाग द्वारा सम्बंधित 6 प्रमुख मार्गो में नो फ्लैक्स जोन के बोर्ड लगवाए गए-महापौर, नगरीय नियोजन और भवन अनुज्ञा विभाग अध्यक्ष और आयुक्त ने नगर पालिक निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग उड़नदस्ता और सम्बंधित जोनों के नगर निवेश विभाग टीमों को नियमित प्रतिदिन कार्यवाही और सतत मॉनिटरिंग कर नो फ्लैक्स जोन का कड़ाई से पालन करवाने के दिए निर्देश0रायपुर/ राजधानी शहर की प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के नेतृत्व और नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष श्री मनोज वर्मा के मार्गदर्शन में रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के विभिन्न 6 प्रमुख मार्गो को नो फ्लैक्स ज़ोन घोषित किया गया है. इससे केवल शासकीय विज्ञापनों को छूट दी गयी है.रायपुर नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग उड़न दस्ता द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार नगर निगम रायपुर की एमआईसी द्वारा लिए गए संकल्प के अनुसार उक्त 6 प्रमुख मार्गो में नो फ्लैक्स जोन के बोर्ड लगा दिए गए हैँ.महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता में नगर पालिक निगम रायपुर की मेयर इन काउंसिल ( एमआईसी ) की विगत बैठक में लिए गए संकल्प के अनुसार 6 प्रमुख मार्ग जीई मार्ग अंतर्गत टाटीबंध चौक से जयस्तम्भ चौक होकर तेलीबाँधा पुलिस थाना चौक मुख्य मार्ग तक, पचपेड़ीनाका चौक से लालपुर ओवरब्रिज मुख्य मार्ग तक, शहीद भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब होते हुए कैनाल लींकिंग रोड ट्रेफिक सिंग्नल तक और सिविल लाईन मुख्य मार्ग तक, एनआईटी रायपुर से गोल चौक होकर रायपुरा चौक मुख्य मार्ग तक, जयस्तम्भ चौक से सिटी कोतवाली चौक होकर बिजली ऑफिस चौक मुख्य मार्ग तक, महिला पुलिस थाना चौक से बूढ़ेश्वर मन्दिर चौक मुख्य मार्ग तक के प्रमुख मार्गो को नो फ्लैक्स जोन घोषित कर दिया गया है.महापौर श्रीमती मीनल चौबे और नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष श्री मनोज वर्मा और आयुक्त श्री विश्वदीप ने रायपुर नगर निगम नगर निवेश मुख्यालय उड़न दस्ता सहित रायपुर नगर पालिक निगम के नगर निवेशक और नगर निगम रायपुर के सम्बंधित जोनों के जोन कमिश्नरों और जोन नगर निवेश विभाग के अभियंताओं को नियमित प्रतिदिन सतत मॉनिटरिंग करवाते हुए अभियान चलाते हुए उक्त विभिन्न 6 प्रमुख मार्गो में नो फ्लैक्स जोन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने निर्देशित किया है.
- धान उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाओं से धान बेचने में हो रही सहूलियतबिलासपुर/राज्य एवं केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से जिले के किसानों की समृद्धि की राह आसान हो गई है। पीएम सम्मान निधि योजना, खाद-बीज की उपलब्धता आदि से खेती किसानी करने वाले ग्रामीण किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखे जा सकते है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से किसानों को संबल मिला और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। फसल उत्पादन से लेकर उनके विक्रय की चिंता से अब किसान मुक्त है। धान उपार्जन केंद्रों में मिल रही सुविधाओं से जिले के किसान खुश है। धान तौलाई, बारदाना की उपलब्धता, पेयजल, छाया की व्यवस्था, समय पर हो रहे धान के विक्रय ने किसानों का भरोसा जीता है। इसी क्रम में जिले के धान उपार्जन केंद्र बेलगहना पहुंचे किसान श्री मोतीलाल यादव ने बताया कि आज वे 100 कट्टी धान लेकर विक्रय करने आए है। केंद्र में उन्हें किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा। सभी का व्यवहार मिलनसार और सहयोगी रहा। समय पर धान का विक्रय हो गया अब वे संतुष्टि के साथ चिंतामुक्त होकर घर जा सकते है। उन्होंने बताया कि उन्हें केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। धान विक्रय से प्राप्त राशि का उपयोग बेहतर खेती-किसानी, पुराने कृषि ऋण की अदायगी तथा परिवार की जरूरतों को पूरा करने में करते हैं। उनका मानना है कि आर्थिक स्थिरता से किसान न केवल अपनी खेती को आगे बढ़ा सकता है, बल्कि अपने परिवार को भी सुरक्षित भविष्य दे सकता है।
- रायपुर। ग्राम नारा ( भानसोज ) में कल सोमवार से 4 दिवसीय हनुमान कथा शुरू होने जा रहा है । कथा वाचक दासानुदास अभिराम दास जी होंगे । मुख्य सड़क मार्ग से लगे भैरवी भवानी मंदिर के प्रांगण में यह आयोजन किया जा रहा है । आयोजक दौना परिवार के रामनाथ साहू व श्रीमती चंद्रिका साहू हैं ।19 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे कलश यात्रा पश्चात वेदी पूजन , मारूति राज्य यज्ञ संपन्न होने के बाद अपराह्न 1.30 बजे से हनुमान कथा प्रारंभ होगा । इसके बाद 20 व 21 तारीख को पूर्वाह्न 8 बजे से राज्य यज्ञ व हवन - पूजन के बाद अपराह्न 1.30 बजे से हनुमान कथा व 22 जनवरी को पूर्णाहुति होगा । दौना परिवार ने भक्तजनों से उपस्थिति का आग्रह किया है ।
- रायपुर । अंध विश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्र की सभा अभनपुर में रविवार 18 जनवरी को दोपहर 3बजे आयोजित की गयी है। जिसमें अंधविश्वास निर्मूलन, कोई नारी टोनही नहीं अभियान की जानकारी दी जायेगी.तथा वैज्ञानिक प्रदर्शन किए जाएंगे।
- -पारदर्शिता के लिए जारी होगा पिछले कार्यकाल के हिसाब पर आधारित श्वेत पत्ररायपुर। रायपुर प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक आज संपन्न हुई। बैठक का आयोजन नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन तिवारी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें आगामी दिनों में प्रेस क्लब द्वारा संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले पारंपरिक पिकनिक कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। इसके साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री को आमंत्रित किए जाने एवं आयोजन से जुड़ी प्राथमिक तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।बैठक में सर्वसम्मति से प्रेस क्लब में ‘खेल मड़ई’ आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस आयोजन के अंतर्गत प्रेस क्लब इंटरनल प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट को वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कुलदीप निगम की स्मृति में आयोजित किए जाने का फैसला लिया गया। खेल एवं अन्य प्रतियोगिताओं के सुचारु और सफल आयोजन के लिए एक आयोजन समिति के गठन की भी घोषणा की गई, जिसके दिशा-निर्देश में सभी गतिविधियाँ संपन्न होंगी।इसके अलावा बैठक में प्रेस क्लब के प्रबंधन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई। पिछली कार्यकारिणी द्वारा किए गए वित्तीय लेन-देन एवं कार्यभार हस्तांतरण को लेकर प्रेस क्लब की वित्तीय स्थिति को स्पष्ट करने हेतु एक श्वेत पत्र (व्हाइट पेपर) जारी कर सभी सदस्यों के समक्ष पारदर्शिता के साथ वस्तुस्थिति रखने पर सहमति बनी।बैठक में नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष मोहन तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप साहू, महामंत्री गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश यदु, संयुक्त सचिव निवेदिता साहू एवं भूपेंद्र जांगड़े उपस्थित रहे।
- -आचार्य विद्यासागर जी महाराज की कृति के नाम पर ट्रेन का हुआ नामकरण, जैन समाज में हर्षरायपुर / छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा आज ‘मूकमाटी एक्सप्रेस’ को रायपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जैन समाज के महान संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज की कालजयी कृति मूकमाटी के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा रायपुर - जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का नामकरण ‘मूकमाटी एक्सप्रेस’ के रूप में किया गया है।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने अपने तप, त्याग और विचारों से समाज को नई दिशा दी। गुरुदेव के देह त्याग का सौभाग्य छत्तीसगढ़ की पावन भूमि मां बमलेश्वरी की धरती डोंगरगढ़ को प्राप्त हुआ, जो पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि मूकमाटी एक्सप्रेस का शुभारंभ छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को राष्ट्रीय पटल पर सशक्त रूप से स्थापित करता है।उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस अवसर पर यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री श्री अमित शाह तथा रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव भी निरंतर गुरुदेव विद्यासागर जी के विचारों से प्रेरणा लेते रहे हैं। छत्तीसगढ़ से इस ट्रेन का शुभारंभ होना प्रदेशवासियों के लिए आत्मगौरव का क्षण है।ट्रेन के परिचालन से पूर्व अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठाचार्य ज्योतिषाचार्य पंडित अजीत शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के एडवाइजरी पैनल सदस्य श्री प्रकाश मोदी, रायपुर वाणिज्य रेल प्रबंधक श्री अवधेश त्रिपाठी, एसईसीआर के वरिष्ठ अधिकारी श्री राकेश सिंह, सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्री विनोद जैन, नरेंद्र गुरुकृपा, डीआरयूसीसी सदस्य श्री लोकेश चंद्रकांत जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के प्रबुद्धजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
- -उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने 25 लाख रुपए से जिला पंचायत के नवीनीकरण कार्यों की घोषणा की-प्रत्येक जिला पंचायत सदस्य अपने क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित आवासों का करें निरीक्षण- उपमुख्यमंत्री श्री शर्मारायपुर / उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज जिला पंचायत रायपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत के विभिन्न कक्षों में जाकर उनका अवलोकन किया। निरीक्षण उपरांत जिला पंचायत सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने वार्डवार विकास कार्यों की स्थिति पर भी जिला पंचायत सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच जाकर महतारी सदन के निर्माण एवं वीबी जी राम जी अधिनियम के लाभों के प्रति जागरूक करने को कहा।जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला पंचायत की क्षमता विकास एवं कक्षों के नवीनीकरण की मांग पर उपमुख्यमंत्री द्वारा 25 लाख रुपए से नवीनीकरण कार्य कराने की घोषणा की। उन्होंने जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि कोई विकास कार्य किसी क्षेत्र में प्रारम्भ होना है तो उसका निर्माण स्थल पर जाकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भूमिपूजन अवश्य कराया जाए। जिससे जनता को विकास कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके।उन्होंने प्रत्येक जिला पंचायत सदस्य को अपने क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर उनकी प्रगति का अवलोकन करने एवं निर्मित आवासों को प्राप्त सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन कुमार अग्रवाल, समस्त जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार विश्वरंजन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
- -डिजिटल बैंकिंग, केवाईसी और साइबर फ्रॉड से बचाव की दी जाएगी जानकारीरायपुर । जिला प्रशासन द्वारा पेंशनरों की सुविधा एवं हितों को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष, रायपुर में जीवन प्रमाण (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) शिविर का आयोजन दिनांक 19 जनवरी 2026, सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक किया जाएगा। शिविर में जिले के सभी पेंशनरों की अधिक से अधिक सहभागिता अपेक्षित है।शिविर के दौरान पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण के साथ-साथ एक संक्षिप्त वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में डिजिटल बैंकिंग, सुरक्षित वित्तीय लेन-देन, साइबर फ्रॉड से बचाव, नामांकन एवं केवाईसी प्रक्रिया, निष्क्रिय बैंक खातों से संबंधित जानकारी, शिकायत निवारण प्रणाली तथा भारतीय रिज़र्व बैंक की विभिन्न जनहितकारी पहलों के संबंध में उपयोगी जानकारी दी जाएगी।इस पहल का उद्देश्य पेंशनरों को डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक करना, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी देना तथा आधुनिक बैंकिंग सेवाओं को सरल एवं सुरक्षित तरीके से अपनाने में सहायता प्रदान करना है।जिला प्रशासन ने बताया कि इस शिविर से पेंशनरों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और वे आत्मनिर्भर एवं सुरक्षित वित्तीय व्यवहार अपनाने में सक्षम होंगे।
-
-प्रोजेक्ट आओ बाँटें खुशियाँ” के तहत शासकीय कर्मचारी बच्चों संग साझा कर रहे हैं खुशियाँ
रायपुर / जिले में शासकीय कर्मचारियों के जन्मदिन अब केवल व्यक्तिगत आयोजन नहीं रह गए हैं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम बनते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुसार प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना और न्योता भोज के अंतर्गत संचालित “प्रोजेक्ट आओ बाँटें खुशियाँ” का उद्देश्य ही है - खुशियों को बाँटना, और इस पहल को शासकीय कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ अपना रहे हैं। इसी क्रम में आज अकाउंटेंट सुश्री रंगीता राव ने आंगनबाड़ी केंद्र चंगोराभाठा में जन्मदिन के अवसर पर बच्चों के साथ केक काटकर, फल और पौष्टिक आहार वितरित कर इस दिन को विशेष बनाया। - -संभागायुक्त महादेव कावरे ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व मूलभूत व्यवस्थाओं का लिया जायजारायपुर। राजिम कुंभ मेला की तैयारियों के तहत विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यक कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा नवापारा की ओर से नेहरू घाट होते हुए कुलेश्वर की दिशा में मार्ग एवं अन्य अधोसंरचना से संबंधित कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही जल संसाधन विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा भी अपने-अपने विभागीय कार्य प्रारंभ किए जा चुके हैं।उल्लेखनीय है कि राजिम कुंभ मेला आगामी 1 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-प्रदेश से बड़ी संख्या में साधु-संत एवं श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा, यातायात, पेयजल, स्वच्छता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने राजिम कुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण एवं व्यवस्थागत कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल आपूर्ति तथा श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए।प्रशासन द्वारा राजिम कुंभ मेला को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित रूप से संपन्न कराने हेतु सभी विभागों के बीच समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है।
- बालोद।, जनपद पंचायत गुरुर के सीईओ श्री उमेश रात्रे ने बताया कि गुरूर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों के साथ ही ग्राम पंचायत बोरतरा अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मचारियों का माह दिसम्बर 2025 तक मानदेय भुगतान हो गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छताग्राहियों को भी दिसम्बर 2025 तक का भुगतान हो गया है। ग्रामीणों की मुलभूत सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, स्वच्छता शिक्षा आदि पर व्यय की जा रही है एवं निर्माण कार्यों का कार्य भी चल रहा है। जिसका भुगतान कार्य पूर्ण होने के बाद किया जा रहा है।
- - संत ज्ञानेश्वर स्कूल में हुई विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता बच्चे पुरस्कृतरायपुर। महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में गत माह हुई रंगोली डेकोरेशन, कलश डेकोरेशन, दीया डेकोरेशन, पूजा थाली डेकोरेशन, तोरण डेकोरेशन स्पर्धाओं और राखी बनाओ प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इन प्रतियोगिताओं में छत्रपति शिवाजी महाराज यानी यलो हाउस के बच्चों का दबदबा रहा।शिक्षिका तृप्ति अग्निहोत्री ने बताया कि स्कूल के चारों हाउस वीर सावरकर (रेड हाउस), शहीद राजगुरु (ग्रीन) हाउस, बाल गंगाधर तिलक (ब्लू) हाउस और वीर छत्रपति शिवाजी (यलो) हाउस के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। वर्ष 2025-26 के लिए आयोजित रंगोली स्पर्धा के 9वीं से 12वीं वर्ग में 9वीं की आयुषी सेन विजेता, 12वीं की मुस्कान निषाद उप विजेता और 9वीं की तनीषा चतुर्वेदी तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह 6वीं से 8वीं वर्ग में छठवीं की प्रीति साहू अव्वल, अर्पिता थावकर दूसरे स्थान पर और प्राची टांगले तीसरे स्थान पर रहीं। कलश मेकिंग स्पर्धा में 8वीं की रागिनी विजेता रहीं।शिक्षिका सुनिधि रोकड़े के अनुसार दीया मेकिंग में 6वीं से नीतेश यादव प्रथम, रौनक वर्मा द्वितीय और बी दीपक राव तृतीय रहे। इसी तरह थाली डेकोरेशन में 6वीं की हिमाक्षी छीकर की थाली सबसे आकर्षक और तोरण स्पर्धा में 6वीं की लिशिका मानिकपुरी का तोरण सबसे सुंदर रहा। इन स्पर्धाओं को कराने की जिम्मेदारी शिक्षिका वंदना बिसेन और आशा जैन ने निभाई। वहीं जज की भूमिका तृप्ति, चित्रा जाउलेकर और सुनिधि रोकड़े ने निभाई।दो बच्चों की राखी सर्वश्रेष्ठशिक्षिका वर्षा गिरीभट्ट और मेघा जैन के मार्गदर्शन में हुए राखी मेकिंग स्पर्धा में 8वीं की सृष्टि ठाकुर और 7वीं की अराध्या सागरवंशी की राखी सबसे खूबसूरत रही। इसी तरह छवीं की अंजलि राव और अर्पिता ठाकुर की राखियों ने दूसरा स्थान हासिल किया। 7वीं की चेतना साहू ने स्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त रहीं। जजमेंट की जिम्मेदारी शिक्षिका सरिता पांडे और कांति तराते ने निभाई।'ऑपरेशन सिंदूर’ पर अक्षत व प्रियंका का निबंध सर्वाधिक पठनीयइस पर ऑपरेशन सिंदूर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। यह स्पर्धा हिंदी और इंग्लिश में ली गई। हिंदी में 12वीं के अक्षत द्विवेदी और प्रियंका सोनवानी प्रथम रहीं। वहीं खुशी सहारे द्वितीय और विनय साहू तृतीय रहे। वहीं इंग्लिश निबंध लेखन में खुशी यादव प्रथम, वर्षा परिदा द्वितीय और डिंपल अवधिया तृतीय रहीं।
- -प्रेस क्लब में जादूगर ओपी शर्मा जूनियर का रूबरू कार्यक्रम, पत्रकारों ने किया सम्मान-“जादू चमत्कार नहीं, मनोरंजन की कला है” – ओपी शर्मा जूनियर-अंधविश्वास से दूर रहने की अपील, जादू को इंज्वॉय करने का संदेश-प्रेस क्लब में जादू से मोमबत्ती जलाकर किया लाइव प्रदर्शन-जादू के जरिए सकारात्मक सोच और कला को प्रोत्साहनरायपुर । प्रेस क्लब में आयोजित रूबरू कार्यक्रम में प्रसिद्ध जादूगर ओपी शर्मा जूनियर की उपस्थिति ने माहौल को रोमांच और सकारात्मक संदेश से भर दिया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहन तिवारी, महासचिव गौरव शर्मा, उपाध्यक्ष दिलीप साहू, कोषाध्यक्ष दिनेश यदु तथा संयुक्त सचिव भूपेश जांगड़े और निवेदिता साहू ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप दुबे, ब्रजेश चौबे, संदीप पुराणिक, ज़ाकिर घुरसेना, पंकज चौहान, राम साहू सहित अनेक पत्रकार साथियों ने जादूगर ओपी शर्मा जूनियर को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। प्रेस क्लब का सभागार पत्रकारों और कला-प्रेमियों की उपस्थिति से भरा रहा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जादूगर ओपी शर्मा जूनियर ने बेहद सरल लेकिन गहरी बात कही—“जादू कोई चमत्कार नहीं, बल्कि मनोरंजन और कला है। इसे इंज्वॉय कीजिए, अंधविश्वास मत बनाइए।”उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जादूगर के पास कोई दैविक या अलौकिक शक्ति नहीं होती, यह केवल वर्षों की मेहनत, अभ्यास और रचनात्मकता से निखरी कला है। अंधविश्वास के नाम पर लोगों को गुमराह करने वालों से सावधान रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अंधविश्वास में पड़ने से लोग ठगे जाते हैं, जबकि जादू का असली उद्देश्य केवल खुशी और मनोरंजन देना है।कार्यक्रम के दौरान जादूगर ओपी शर्मा जूनियर ने अपने जादुई कौशल का छोटा सा प्रदर्शन भी किया। मंच पर जादू से मोमबत्ती जलाकर उन्होंने दर्शकों को चकित कर दिया, वहीं यह भी समझाया कि जादू को रहस्य मानकर नहीं, बल्कि कला के रूप में देखना चाहिए।यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन से भरपूर रहा, बल्कि समाज को अंधविश्वास से दूर रहकर कला, विज्ञान और सकारात्मक सोच को अपनाने का सशक्त संदेश भी दे गया।
- दुर्ग। मॉर्निंग विजिट में केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव आज वार्ड मोहननगर, आमापारा और आर्यनगर पहुँचे और जनता से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुने। वार्ड के नागरिकों ने उन्हें वार्ड के विकास और मुलभुत समस्याओ से अवगत कराये जिसमें निराकरण कराने योग्य कार्य के लिए संबंधित विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शासन द्वारा संचालित योजनाओं को जानकारी को साझा किये।नागरिकों ने वार्ड की जरूरतों एवं विकास से जुड़े विषयों को केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव को अवगत कराये जिस पर उन्होंने जनता के समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किये। वार्ड भ्रमण के दौरान केबिनेट मंत्री श्री यादव ने महतारी वंदन योजना, पीएम आवास के हितग्राहियों से भी चर्चा किये।वार्ड 12 के नागरिकों ने क्षेत्र में सीमेंटीकरण सड़क, नाली निर्माण और अधिक विकास कार्य कराए जाने का आग्रह किये। मंत्री गजेन्द्र यादव ने वार्डवासियों के साथ भ्रमण कर स्थानीय आवश्यकताओं पर चर्चा की। इस दौरान नागरिकों ने मैदान के पास स्थित रिक्त भूमि को सुव्यवस्थित कर शादी-विवाह, धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए डोमशेड एवं सामुदायिक भवन निर्माण की मांग रखी।मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में निरंतर जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को समझ रहे हैं। जनता जनार्दन से सीधा संवाद ही सुशासन की नींव है, और क्षेत्र की बुनियादी आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।उन्होंने विश्वास दिलाया कि नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य कराए जाएंगे और जनसेवा का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा।इस अवसर पर पार्षद आशीष चंद्राकर, मनोज सोनी, मंडल अध्यक्ष बंटी चौहान, संदीप भाटिया, महेश देवांगन, अमित अगने, मनोज कुमार सहित वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।
- -उत्खनन पट्टे की शर्तों के उल्लंघन पर 7 खदानों को कारण बताओ नोटिसरायपुर ।तहसील आरंग अंतर्गत ग्राम निसदा में स्थित फ़र्सीपत्थर की 7 खदानों में उत्खनन पट्टे की शर्तों के उल्लंघन का मामला सामने आने पर खनिज विभाग द्वारा संबंधित पट्टेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि संबंधित पट्टेदारों द्वारा 60 दिवस की निर्धारित अवधि के भीतर संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो नियमानुसार उत्खनन पट्टा निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। खनिज विभाग द्वारा यह भी पाया गया है कि कुछ मामलों में उत्खनन पट्टे की आड़ लेकर स्वीकृत क्षेत्र से बाहर अवैध खनन किया गया है। ऐसे मामलों में संबंधितों के विरुद्ध न्यायालयीन कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है। खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन एवं पट्टा शर्तों के उल्लंघन के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
- -पीएम सूर्यघर योजना से रोशन हुआ घर, घटा बिजली बिलरायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज सूरजपुर विकासखंड के सरना पारा, पर्री निवासी श्रीमती राजकुमारी द्विवेदी के निवास पर पहुँचकर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत स्थापित सोलर सिस्टम का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने घर की छत पर लगाए गए सोलर पैनल एवं उससे जुड़ी तकनीकी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और योजना के ज़मीनी क्रियान्वयन को नज़दीक से देखा।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने श्रीमती द्विवेदी एवं उनके परिवारजनों से आत्मीय बातचीत की और योजना से प्राप्त हो रहे लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। परिवारजनों ने बताया कि सोलर सिस्टम स्थापित होने के बाद बिजली की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित हुई है और घरेलू बिजली खर्च में उल्लेखनीय कमी आई है, जिससे आर्थिक राहत मिली है।मुख्यमंत्री ने सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली बिल में हो रही बचत, दैनिक उपयोग में सुविधा तथा ऊर्जा आत्मनिर्भरता के अनुभवों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह योजना आम नागरिकों को न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को भी बढ़ावा दे रही है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य प्रत्येक पात्र परिवार को स्वच्छ, सस्ती और टिकाऊ ऊर्जा उपलब्ध कराना है। यह योजना बिजली पर निर्भरता को कम करने के साथ-साथ हरित ऊर्जा की दिशा में देश और राज्य को आगे बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है। सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक परिवार इस योजना से जुड़ें और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनें।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के क्रियान्वयन में गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि पात्र हितग्राहियों को बिना किसी कठिनाई के इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ ऊर्जा और आत्मनिर्भर भारत के विज़न को ज़मीन पर उतारने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
- रायपुर / बस्तर पंडुम के संभाग स्तरीय आयोजन की तिथि में आंशिक संशोधन किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत अब इसका आयोजन 6-8 फरवरी तक संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में होगा, जहां जिला स्तर पर बस्तर पंडुम के अतंर्गत आयोजित 12 विधाओं के विजेता दल एवं कलाकार शामिल होंगे।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर जनजातीय बहुल बस्तर संभाग की लोक-संस्कृति, परंपरा और विरासत को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में यह लगातार दूसरे वर्ष बस्तर पंडुम का गरिमामय आयोजन हो रहा है। बस्तर पंडुम-2026 का तीन चरणों में आयोजन जनपद, जिला एवं संभाग स्तर पर 12 विधाओं में प्रतियोगिता के तौर पर किया जा रहा है। इस आयोजन से बस्तर अंचल की लोककला, शिल्प, नृत्य, गीत-संगीत, पारंपरिक व्यंजन, बोली-भाषा, वेश-भूषा, आभूषण, वाद्य यंत्र, नाट्य एवं जनजातीय जीवन-पद्धति के संरक्षण और संवर्धन का एक भव्य मंच मिला है।बस्तर पंडुम-2026 में बस्तर संभाग के सभी सात जिले बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कांकेर, कोण्डागांव एवं नारायणपुर के कलाकार भाग ले रहे हैं। इसके प्रथम चरण का आयोजन जनपद स्तर 10 जनवरी से हो रहा है। जनपद स्तरीय स्पर्धाएं 20 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी। इसके बाद 24-29 जनवरी तक जिला स्तरीय तथा संशोधित तिथि के अनुसार 6-8 फरवरी तक बस्तर पंडुम का संभाग स्तरीय आयोजन होगा।
- -छत्तीसगढ़ सरकार ‘नियद नेल्ला नार’ योजना बनी आधाररायपुर / छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी नियद नेल्ला नार योजना अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि जुड़ गई है। बीजापुर जिले के दूरस्थ ग्राम बकनागुलगुड़ा में निर्मित नवीन प्राथमिक शाला भवन का पूजा-अर्चना के साथ भव्य उद्घाटन हो गया। यह क्षण न केवल विद्यालय परिवार, बल्कि संपूर्ण ग्रामवासियों के लिए ऐतिहासिक एवं उल्लासपूर्ण रहा। ग्रामीणों ने नवीन विद्यालय भवन को क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव बताते हुए शासन की इस पहल के प्रति आभार व्यक्त किया।वर्षों तक झोपड़ी में संचालित यह प्राथमिक विद्यालय अब एक सुसज्जित, सुरक्षित एवं पक्के भवन में संचालित होगा। इससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और अनुकूल शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक बढ़ेगी। यह परिवर्तन शासन-प्रशासन द्वारा शिक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दिए जाने का प्रमाण है।गौरतलब है कि नियद नेल्ला नार योजना के तहत अंदरूनी एवं दूरस्थ अंचलों में बुनियादी सुविधाओं और अधोसंरचना का तीव्र गति से विस्तार किया जा रहा है। जहां एक ओर ग्रामीणों के आवश्यक दस्तावेज सरलता से बनाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वर्षों से वंचित शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, सड़क जैसी आधारभूत सुविधाओं को धरातल पर साकार किया जा रहा है। बकनागुलगुड़ा के प्राथमिक शाला का यह नवनिर्मित भवन शिक्षा और सामाजिक विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
- -तैयारी तेज करने के निर्देश-ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजनमहासमुंद / ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक नगरी सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाला तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव 01 से 03 फरवरी 2026 तक भव्य गरिमापूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने अंतिम रूप दिया जा रहा है। महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने आज दोपहर 12 बजे कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं जिला प्रशासन की टीम सिरपुर पहुंची और आयोजन स्थल सहित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, सिरपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री धम्म शील गणवीर मौजूद थे।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री लंगेह ने आयोजन को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं जन सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और तैयारी तेज करने के निर्देश दिए। इस बार सिरपुर के वैभव और ऐतिहासिक महत्व को लेकर ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन कर प्रविष्टियां आमंत्रित की जाएगी।कलेक्टर श्री लंगेह ने महोत्सव स्थल, स्टेज, डोम में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, विद्युत व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य मंच तक पहुंचने वाले मार्गों को पर्याप्त चौड़ा रखने, सुगम आवागमन सुनिश्चित करने तथा दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डोम का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि महोत्सव स्थल में विभागीय स्टॉल, स्व-सहायता समूहों के उत्पाद, वन उत्पाद, पर्यटन एवं संस्कृति से जुड़े स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिरपुर एवं आसपास के स्थानीय व्यवसायियों, सरस मेला, स्व-सहायता समूहों तथा कारीगरों को स्टॉल आबंटन में प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे स्थानीय आजीविका को बढ़ावा मिल सके। स्टॉल ले-आउट के अनुरूप ही इस प्रकार तैयार किया जाए कि आगंतुकों को आसानी से भ्रमण करने की सुविधा मिले तथा आपातकालीन स्थिति में निकास मार्ग बाधित न हो।महोत्सव के दौरान बॉलीवुड कलाकारों सहित स्थानीय एवं छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की आकर्षक छटा देखने को मिलेगी। इस अवसर पर प्रतिदिन महानदी आरती का आयोजन भी किया जाएगा। कलेक्टर ने मुख्य मंच को आकर्षक एवं सांस्कृतिक थीम आधारित साज सज्जा देने के निर्देश दिए। महोत्सव परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साफ-सफाई एवं कचरा प्रबंधन हेतु स्थानीय पंचायत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक दिन कार्यक्रम समाप्ति के बाद कचरा उठाव अनिवार्य रूप से किया जाएगा। सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत एवं अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था तथा महोत्सव परिसर की सड़कों की आवश्यक मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं। पेयजल टैंकरों के नियमित क्लोरीनेशन एवं गुणवत्तापूर्ण जल आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल का विस्तृत ले-आउट अनुसार अतिशीघ्र तैयारी कर लें तथा विभिन्न जन सुविधाओं के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम महासमुंद अक्षा गुप्ता, सरपंच श्रीमती पुष्पा के माली, तहसीलदार, जनपद सीईओ, लोक निर्माण, पीएचई, आर ई एस शिक्षा, श्रम, पीएचई, जल संसाधन, कृषि, महिला बाल विकास, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।














.jpg)


.jpg)









.jpg)