निगम जोन 5 स्वास्थ्य विभाग ने सुन्दर नगर में जय माता दी भोजनालय सहित फल ठेलों में गन्दगी मिलने पर 2600 रूपये ई जुर्माना वसूला
रायपुर - आज रायपुर नगर पालिक निगम में सुन्दर नगर की दुकानों में गन्दगी होने से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए आयुक्त श्री विश्वदीप द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक के नेतृत्व और जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री सन्दीप वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक श्री दिलीप साहू, श्री प्रेम मानिकपुरी, श्री गिरिजा शंकर की उपस्थिति में जोन 5 क्षेत्र अंतर्गत सुन्दर नगर मार्ग में जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने जय माता दी भोजनालय और फल ठेलों की स्वच्छता व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान गन्दगी से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत सही पायी गयी और जय माता दी भोजनालय के संचालक पर 2000 रूपये और तीन फल ठेला संचालकों पर 200-200 रूपये कुल 2600 रूपये का ई जुर्माना सम्बंधित दुकानदारों को भविष्य के लिए कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए वसूला गया और प्राप्त जनशिकायत का त्वरित निदान किया गया.
Leave A Comment