विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बलौदाबाजार, /कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) के तहत बलौदाबाजार परियोजना के ग्राम शुक्लाभांठा में विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत विश्व जनसंख्या जागरूकता दिवस, विभागीय योजनाओं क़ी जानकारी एवं एक पेड़ बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा, काउंसलर स्वास्थ्य विभाग सुश्री बरखा वेसलियन, पर्यवेक्षक गिरजा वर्मा, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक विशेषज्ञ नम्रता साहू, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Leave A Comment