- Home
- छत्तीसगढ़
-
बीजापुर। जिले में 05 लाख रूपये के इनामी 01 माओवादी एसीएम सदस्या सहित 05 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया हैं। माओवादियों ने बीजापुर एसपी समेत आला पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया हैं।
माओवादियों की भेदभाव पूर्ण नीति, उपेक्षा एवं माओवादियों की जीवन शैली व विचारधारा से क्षुब्ध होकर एवं छ.ग. शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति तथा छत्तीसगढ शासन द्वारा चलाये जा रहे "नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया हैं। 2024 में अब तक कुल 185 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया हैं । वही विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 411 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया हैं। - कोंडागांव। जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के संयोजन से जिले में एनीमिया मुक्त कोंडागांव एवं सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य और बाल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यक्रम के अवलोकन हेतु यूनिसेफ इण्डिया चीफ श्री डेनिश लारसेन, लोपामुद्रा त्रिपाठी एवं छत्तीसगढ़ राज्य के सामाजिक व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ श्री अभिषेक सिंह ने जिले का दौरा किया।यह कार्यक्रम विकासखंड फ़रसगांव के मांझी आठगांव में आयोजित किया गया, जहां पंच प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वयंसेवकों ने आगंतुकों का मांदरी नाचा एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।माध्यमिक शाला मांझापारा मांझीआठगांव में शिक्षकों के साथ पंथक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें शिक्षिका सुश्री निहारिका यादव ने सामाजिक भावनात्मक कौशल के महत्व को बताया। बच्चों ने डर और तनाव को खत्म करने के लिए लाल गुब्बारा व सांप सीढ़ी की गतिविधि भी की। साथ ही आई ई सी मटेरियल का प्रदर्शन किया गया।प्रतिनिधिमंडल ने आंगनबाड़ी केंद्र में एनीमिया मुक्त कोंडागांव कार्यक्रम का भी अवलोकन किया। इस दौरान डीपीएम भावना महलवार ने एनीमिया मुक्त कोंडागांव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई। गर्भवती महिलाओं के साथ पोषण एवं मानसिक स्वास्थ्य के संबंध पर चर्चा हुई, जिसमें पोषण पखवाड़ा का प्रदर्शन कर बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं को पोषण युक्त भोजन को अपने आहार में शामिल करने की सलाह दी गई।ग्राम पंचायत में मानसिक स्वास्थ्य और बाल संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ग्रामीण महिलाओं एवं युवोदय कोण्डानार चैंप्स के वॉलिंटियर्स द्वारा अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान उड़न छू ताली, शम्मी डांस एवं बस्तर अंचल की क्षेत्रीय गाने पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सामुदायिक स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा रखने के तरीकों पर भी चर्चा हुई।इस अवसर पर यूनिसेफ इण्डिया चीफ श्री डेनिश लारसेन लोपामुद्रा त्रिपाठी ने जिले के अभिनव पहल एनीमिया मुक्त कोंडागांव, मानसिक स्वास्थ्य एवं बाल संरक्षण कार्यक्रम में युवोदय कोण्डानार चैंप्स के स्वयंसेवकों के कार्यों को सराहा। यूनिसेफ इंडिया प्रमुख सामाजिक व्यवहार परिवर्तन डेनिश लारसेन, लोपामुद्रा त्रिपाठी विशेषज्ञ सामाजिक व्यवहार परिवर्तन, यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के सामाजिक व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ श्री अभिषेक सिंह, चंदन कुमार, अभिषेक त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अवनी कुमार विस्वाल, समग्र शिक्षा डीएमसी श्री महेंद्र पांडे, पी एम यू से श्री अजीत राणा, छत्तीसगढ़ एग्रिकॉन समिती के सचिव मानस बैनर्जी, राज्य समन्वयक दानिश के हुसैन जिला समन्वयक श्री अशोक पांडेय, देव श्री वर्मा, युवोदय ब्लॉक समन्वयक, शिक्षक, सरपंच, सचिव, मितानिन और युवोदय के स्वयंसेवक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए।
- बालोद। बालोद पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 16 किलो 39 ग्राम गांजा और एक इनोवा कार जप्त की।मुखबीर से सूचना मिलने पर थाना बालोद और साइबरसेल टीम ने नाका बंदी के लिए रवाना हुआ। नाका बंदी के दौरान सफेद इनोवा कार को रोककर चेक किया गया। कार चालक आरोपी मोहम्मद आशिक सुपेला भिलाई का रहने वाला बताया।तलाशी में दो बैग में 08 नग ब्राउन कलर के टेप के पैकेट में भरा हुआ संदिग्ध वस्तु मिला। संदेही ने गांजा होना बताया। कुल गांजा का वजन 16 किलो 39 ग्राम पैकेट सहित होना पाया गया।आरोपी के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से घटना के संबंध में जानकारी हेतु आरोपी मोह. आशिक से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट का होना पाये जाने से गवाहो के समक्ष बरामद कर जप्त गांजा की कुल मात्रा पैकेट सहित 16 किलो 39 ग्राम कीमती 1,14,730 रूपये कार, कीमत 20 लाख रूपये तथा जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपी मोहम्मद आशिक पिता मोहम्मद शरीफ उम्र 32 साल निवासी वार्ड 10 लक्ष्मी नगर देशी भट्टी के पीछे सुपेला थाना सुपेला भिलाई जिला दुर्ग (छग) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
- सक्ती। सक्ती जिले के डभरा पुलिस ने 3 किलो 180 ग्राम गांजा के साथ आरोपी ताराचंद पटेल को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। . पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि बगरैल गांव के ताराचंद पटेल, अपने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी से गांजा बिक्री करने जाने वाला है। पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी ताराचंद पटेल के कब्जे से 3 किलो 180 ग्राम गांजा के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को जब्त करके उसे गिरफ्तार किया है।
- -एडिशनल एसपी ने कहा "लोकल कुम्हारों से मिट्टी के दिए खरीदकर करें सपोर्ट, खुशियों से भरी हो सबकी दीपावली"पेंड्रा। आगामी त्यौहार दीपावली के मद्देनजर पटाखों की खरीददारी के लिए लोग भारी संख्या में बाजारों में उमड़ रहे हैं । इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक जीपीएम राजेश कुकरेजा के निर्देश पर गौरेला और पेंड्रा स्थित पटाखा बाजार का सुरक्षा ऑडिट करने जीपीएम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बारी बारी से पटाखा बाजार का निरीक्षण किया जहां कुछ दुकानदार नियमों के अनुरूप दुकान संचालित करते नहीं पाए गए जिन्हें तत्काल सुरक्षा संबंधी कमियों को ठीक करवाने कड़ाई की गई और मौके पर कमियों को पूरा करवाया गया। सभी पटाखा दुकानदारों के अग्निशामक यंत्र भी चेक किए गए साथ ही टेंट वालों के साथ बिजली की वायरिंग में खुले कटे तारों को लेकर निरीक्षण भी किया गया और जहां कमी दिखी उसे तत्काल सुधार करने कहा गया।वहीं ,गौरेला पटाखा बाजार में ऑडिट के दौरान एक नन्ही बच्ची छोटा सा स्टॉल लगाकर मिट्टी के दिए बेच रही थी जिसे देखकर एडिशनल एसपी ओम चंदेल द्वारा बच्ची का हाल-चाल पूछने पर उसने बताया कि स्कूलों की छुट्टी है और वह अपनी मां के साथ दिए बेच कर सहयोग कर रही है पर आज बोहनी नहीं हो पाई है । यह सुनकर एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने स्वयं दिए और बाती खरीदकर बच्ची की बोहनी कराई और साथ ही वहां उपस्थित सभी लोगों को दिए खरीदने की अपील की साथ ही सबको लोकल स्ट्रीट वेंडर्स से मिट्टी के दिए लेने की अपील करते हुए कहा कि सबकी दीपावली हो खुशियों से भरी इसलिए लोकल स्ट्रीट वेंडर्स से से करें खरीददारी। उनके इस कार्य की उपस्थित सभी लोगों ने सराहना करते हुए दिए खरीदे।
- दुर्ग / राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले में 5 नवंबर 2024 को पुराना गंजमंडी गजपारा दुर्ग में राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजन में प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
- -एकता के जज्बे के साथ जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियोें ने एकता की शपथ लेकर लगाई दौड़दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा 30 अक्टूबर 2024 को प्रातः 7.30 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस दौड़ का आयोजन किया गया। एकता के लिए दौड़ (रन फॉर युनिटी) को रविशंकर स्टेडियम दुर्ग के मुख्य गेट पर कार्यक्रम के अतिथि दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव, महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, आयुक्त दुर्ग संभाग श्री सत्य नारायण राठौर, सहायक कलेक्टर श्री एम भार्गव, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, जिला पंचायत दुर्ग के सीईओ श्री बजरंग दुबे, एस.डी.एम दुर्ग श्री हरवंश मिरी, कमिश्नर नगर निगम दुर्ग श्री लोकेश चन्द्राकर, एएसपी श्री सुखनंदन राठौर, सीएसपी श्री सत्यप्रकाश तिवारी, श्री हरिश पाटिल सीएसपी, श्री उत्तम ध्रुव डिप्टी कलेक्टर दुर्ग. श्री आर के कुर्रे उपसंचालक रोजगार, श्री अमीत घोष सहायक संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग. श्री तनवीर अकील सहायक जिला क्रीडा अधिकारी दुर्ग, एवं श्री नीलकंठ वर्मा रक्षित निरिक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।एकता की दौड़ आयोजन स्थल रविशंकर स्टेडियम के मुख्य गेट से प्रारम्भ होकर शा.आदर्श कन्या शाला, गांधी चौक, बस स्टैंड होकर चर्च रोड से होते हुए पुनः मुख्य गेट रविशंकर स्टेडियम पहुंच कर समाप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने एकता की शपथ ली। इस दौड़ में जिले के खिलाड़ी लगमग 300 बालक/बालिकाएं, व्यायाम निर्देशक, पुलिस आरक्षक, खेल संघ के पदाधिकारी/राष्ट्रीय/राज्य स्तर के खिलाड़ियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के सभी अधिकारी सम्मिलित हुए। विभाग की ओर से सम्मानीय अतिथियों एंव प्रतिभागियों को टोपी वितरित कर नाश्ता एंव पेयजल की व्यवस्था की गई। दौड़ के मार्ग में श्री सतीश ठाकुर उपपुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा सुचारु यातायात व्यवस्था एवं नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पेयजल व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सक एंव एम्बुलेंस व्यवस्था की गई। शिक्षा विभाग द्वारा व्यायाम शिक्षकों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री हरगुलशन, श्री भुपेन्द्र हिरवानी, श्री मुकेश श्रीवास्तव, श्री ईश्वरी देशमुख, श्री भरत ताम्रकार, सुजित यादव, बालक दास डहरें का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप भुवाल एवं नरोत्तम साहू, अभार प्रदर्शन श्री विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया।
- -एडवेंचर, इको-टूरिज्म को मिल रहा है प्रोत्साहनरायपुर /प्रदेश में पर्यटन परिदृश्य धीरे-धीरे बदल रहा है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को जाता है जिनकी पहल से प्रदेश में नवाचार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ का खूबसूरत और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहरों से परिपूर्ण जिला जशपुर अब तेजी से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। यहां के घने जंगल, पर्वतीय क्षेत्र और अनोखी आदिवासी संस्कृति ने जशपुर को एक विशेष पहचान दिलाई है। ट्रिप्पी हिल्स ने जशपुर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत करने के लिए अनुभवात्मक पर्यटन का प्रारूप तैयार किया है। पर्यटक यहां स्थानीय व्यंजनों का स्वाद, आदिवासी कला और शिल्प वर्कशॉप्स और पारंपरिक नृत्य-संगीत का आनंद ले सकते हैं।ट्रिप्पी हिल्स का उद्देश्य पर्यटकों को जशपुर की जैव विविधता और प्राकृतिक सौंदर्य के करीब लाना है। इसके तहत पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियाँ जैसे, बर्ड वॉचिंग, और प्राकृतिक स्थल भ्रमण आयोजित किए जाते हैं। इन गतिविधियों से पर्यटकों को पर्यावरणीय स्थिरता का भी ज्ञान मिलता है। रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग और नदी के किनारे कैंपिंग जैसी गतिविधियाँ पर्यटकों के लिए रोमांचक अनुभव साबित होती हैं। जशपुर के प्राकृतिक परिदृश्य में आयोजित इन गतिविधियों के जरिए पर्यटक न केवल जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता को देख सकते हैं, बल्कि साहसिक खेलों का आनंद भी ले सकते हैं।इस विरासत को उजागर करने और पर्यटन को नई दिशा देने का कार्य कर रहा है ‘ट्रिप्पी हिल्स’ को जशपुर के दो युवाओं श्री सौरभ सिंह और श्री प्रवीण कुमार सिंह द्वारा शुरू किया गया था। ट्रिप्पी हिल्स का मुख्य उद्देश्य न केवल पर्यटकों को रोमांचक अनुभव प्रदान करना है, बल्कि उन्हें जशपुर की प्राकृतिक और सांस्कृतिक संपदा से भी जोड़ना है। यह स्टार्टअप एक इको-फ्रेंडली मॉडल के तहत कार्य कर रहा है, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना, पर्यटकों को स्थानीय और अनूठे अनुभव प्रदान करता है। ट्रिप्पी हिल्स के संस्थापकों का कहना है कि उनकी प्रेरणा जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है। उनका उद्देश्य एक ऐसा पर्यटन मॉडल तैयार करना है, जो न केवल पर्यटकों के लिए रोमांचक हो, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन को भी बनाए रखे। ट्रिप्पी हिल्स ने इको-फ्रेंडली दृष्टिकोण अपनाते हुए पर्यटन को प्रकृति के करीब पहुंचाने का प्रयास किया है। इस स्टार्टअप ने जशपुर की प्राकृतिक संपदा जैसे घने जंगलों, पहाड़ियों और जल संसाधनों को भी पर्यटकों के अनुभव का हिस्सा बनाया है, जिससे न केवल पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव मिलता है, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी रोजगार मिलता है।ट्रिप्पी हिल्स ने सामुदायिक विकास से स्थानीय समुदाय को रोजगार के अवसर मिलेंगे। स्थानीय गाइड्स, शिल्पकार, और कला-कलाकार ट्रिप्पी हिल्स के साथ जुड़कर न केवल अपने परिवार की सहायता कर रहे हैं बल्कि जशपुर की सांस्कृतिक धरोहर को भी संरक्षित कर रहे हैं। इस स्टार्टअप का उद्देश्य केवल पर्यटकों को आकर्षित करना नहीं है, बल्कि स्थानीय कला और संस्कृति को जीवित रख कर पर्यटकों को परिचित कराना है।ट्रिप्पी हिल्स स्थानीय कलाकारों के हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों को उनके स्टोर पर प्रदर्शित करता है, जिससे स्थानीय शिल्पकारों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का मंच मिलता है। साथ ही पर्यटकों के द्वारा स्थानीय उत्पादों का उपयोग करने से किसानों और शिल्पकारों को आर्थिक समर्थन मिल रहा है।आने वाले पाँच वर्षों में ट्रिप्पी हिल्स की योजना है कि जशपुर को छत्तीसगढ़ का प्रमुख पर्यटन स्थल बना जाएगा। जहां पर्यटक प्रकृति, रोमांच, और संस्कृति का अनूठा अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए, ट्रिप्पी हिल्स अपने सभी कार्यक्रमों में इको-फ्रेंडली दृष्टिकोण को शामिल कर रहा है।यह स्टार्टअप सोशल मीडिया का भी सक्रियता से उपयोग कर रहा है, जहां पर्यटक जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता, गतिविधियों और संस्कृति से परिचित हो सकते हैं। इसके अलावा, कस्टमाइज्ड टूर पैकेज और रील्स, वीडियोस के जरिए ट्रिप्पी हिल्स का उद्देश्य अधिक से अधिक पर्यटकों के पास पहुंचकर उन्हें आकर्षित कर रहा है।
-
रायपुर। टाटीबंध रायपुर निवासी नगर गांव वाले सेवानिवृत्त प्रबंधक इलाहाबाद बैंक श्री अश्विनी शर्मा का निधन हो गया। वे स्वर्गीय मनहरण शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र व अनिल, सुनील के बड़े भाई तथा मिंटू के पिता थे।
- महतारी वंदन योजना की राशि से महिलाएं हो रहीं सशक्तरायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना ने राज्य की महिलाओं को न केवल आर्थिक सहायता प्रदान की है बल्कि उनके आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को भी बढ़ाया है। इस योजना के माध्यम से महिलाएं न केवल अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा कर रही हैं, बल्कि अपने बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को भी समय पर पूरा कर रही हैं। दीपावली से पहले राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान महतारी वंदन योजना के तहत राशि का अंतरण महिलाओं के लिए गर्व का क्षण था। इससे प्रदेश भर की महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों के खाते में नौंवी किस्त की राशि अंतरित हुई, जिसमें कोण्डागांव जिले के एक लाख 39 हजार 177 महिलाओं को दीपावली पर्व के पहले न केवल आर्थिक सहयोग मिला, बल्कि यह भी एहसास हुआ कि सरकार उनके संघर्षों को समझ रही है और उन्हें सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।लीला बाई यादव को बेहतर जीवनयापन में मिली मददग्राम बफना की रहने वाली लीला बाई यादव पेशे से मितानिन हैं और उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हर महीने महतारी वंदन योजना के तहत आर्थिक सहायता मिलती है। लीला बती कहती हैं, ‘इस योजना से मुझे बहुत खुशी है क्योंकि सरकार हमें घर चलाने के लिए आर्थिक मदद कर रही है, जिससे हम छोटे-मोटे खर्चे आसानी से पूरा कर पाते हैं।‘ लीला बाई के परिवार में तीन बच्चे हैं, दो बेटियां और एक बेटा। उनका बड़ा बेटा एक शो रूम में काम करता है, जिससे परिवार को आर्थिक मदद मिलती है, जबकि दूसरी बेटी अपने पिता के साथ मिलकर एक छोटा होटल चलाती है। वहीं, उनकी सबसे छोटी बेटी कंप्यूटर कोर्स कर रही है। घर में डेढ़ एकड़ खेत है, जहां परिवार खेती करता है। महतारी वंदन योजना की मदद से लीला बाई अपने परिवार के लिए बेहतर जीवन यापन करने में सक्षम हो पाई हैं।घर के खर्चों में शैलेंद्री पोयाम को मिल रही राहतग्राम कलेकसा पारा, बफना की शैलेंद्री पोयाम गृहिणी हैं और उनका परिवार मुख्य रूप से खेती-बाड़ी पर निर्भर है। उनके परिवार में सात लोग हैं और उनके पति खेती करके परिवार का खर्च चलाते हैं। शैलेंद्री का परिवार छह एकड़ जमीन पर खेती करता है। महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली सहायता से शैलेंद्री को अपने परिवार की जरूरतें पूरी करने में मदद मिलती है। इस योजना से उन्हें घर चलाने के लिए आर्थिक राहत मिली है, जिससे उनका परिवार सुखी और संतुलित जीवन बिता रहा है।हितेंद्री देवांगन को बच्चों की पढ़ाई में मिल रही मददबफना, कलेकसा पारा की रहने वाली हितेंद्री देवांगन एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं और उन्हें महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने एक हजार रुपये मिलते हैं। हितेंद्री कहती हैं, ‘इस बार दीपावली से पहले हमें राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों यह राशि मिली, जो हमारे लिए गर्व की बात है। इससे हम दीपावली में बच्चों के लिए पटाखे और मिठाई जैसी जरूरतें पूरी कर पाएंगे। हितेंद्री संयुक्त परिवार में रहती हैं, जिसमें 17 लोग हैं। उनका पूरा परिवार किसान है और खेती-बाड़ी से ही घर चलता है और उनकी डेढ़ एकड़ जमीन से सिर्फ खाने लायक ही उत्पादन हो पाता है। हितेंद्री बताती हैं कि महतारी वंदन योजना से मिलने वाली सहायता राशि से उन्हें और उनकी देवरानी एक-दूसरे की जरूरतों के समय मदद करती हैं, जिससे देवरानी जेठानी के बीच में मन मोटाव जैसे परिस्थिति नहीं रहती।हितेंद्री के दो बेटियां हैं और दोनों बेटियों के लिए वह सुकन्या योजना के तहत पैसे जमा करती हैं, और जब कभी पैसों की कमी होती है, तब महतारी वंदन योजना की राशि उनके लिए सहारा बनती है। वह कहती हैं, ‘इस योजना के कारण मुझे कभी किसी से पैसे उधार मांगने की जरूरत नहीं पड़ी।’ उनका परिवार गर्मी के मौसम में मक्का की खेती करता है, जिससे थोड़ी बहुत आर्थिक सहायता मिल जाती है। हितेंद्री ने बताया कि इस योजना ने उनके परिवार के जीवन को काफी आसान बना दिया है। पहले जहां उन्हें अपनी बेटियों की पढ़ाई और घर की अन्य जरूरतों के लिए संघर्ष करना पड़ता था, वहीं अब महतारी वंदन योजना से मिलने वाली सहायता राशि से वह छोटी जरूरतों को पूरी कर पा रही हैं।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वन्दन योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ के महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने और उनके जीवन में बदलाव लाने के लिए 1000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। लीला बाई, शैलेंद्री और हितेंद्री जैसी महिलाएं इस योजना की वास्तविक लाभार्थी हैं और उनकी कहानियाँ बताती हैं कि यह योजना केवल आर्थिक सहायता नहीं बल्कि आत्मनिर्भरता और पारिवारिक सामंजस्य का भी प्रतीक है।
- - हितग्राही दीवाली के दिन कर सकेंगे गृह प्रवेशदुर्ग । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2056 परिवार लाभान्वित होंगे। हितग्राही दीवाली के दिन गृह प्रवेश उत्सव मनायेंगे। जिले के विकासखंड दुर्ग में 165, धमधा में 1240 व पाटन में 621 परिवारों को योजना के तहत आवास मिलेगा। हितग्राही अपने खुद के पक्के मकान में प्रवेश करने के लिए काफी उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) पूरे छत्तीसगढ़ में लाखों लोगों को किफायती आवास प्रदान करने में सहायक रही है। यहां एक लाभार्थी की विशिष्ट सफलता की कहानी बतायी जा रही है। दुर्ग जिले के जनपद पंचायत दुर्ग के एक छोटे से गांव कोड़िया के हितग्राही श्री डोमार साहू पिता श्री प्रेम साहू और उनके परिवार का आवास कुछ साल पहले तक वे एक जीर्ण-शीर्ण मिट्टी के घर में रहते थे, जिसके तत्वों से बहुत कम सुरक्षा होती थी और बरसात के दिनों में छत से पानी रिसाव होता था, जिससे परिवार को बहुत संघर्ष का सामना करना पड़ता था। श्री डोमार साहू जीवनयापन के लिए दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था और अपने परिवार के लिए उचित घर जुटाने के लिए संघर्ष करता था। जब डोमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में सुना तो उन्होंने आवेदन करने का फैसला किया।प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) द्वारा प्रदान की गई वित्तीय सहायता से डोमार साहू अपने परिवार के लिए एक पक्का घर बनाने में सक्षम हुआ। नए घर में उचित दीवारें थीं, एक छत थी जो टपकती नहीं थी, और बिजली और पानी के कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाएं थीं। इससे न केवल उनकी जीवन स्थितियों में सुधार हुआ बल्कि उन्हें सुरक्षा और सम्मान की भावना भी मिली। अब आज हितग्राही दीवाली में गृह प्रवेश कर रहा है। डोमार को अब मानसून के मौसम या कठोर सर्दियों के दौरान अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता नहीं है, उनके बच्चों के पास पढ़ने के लिए एक आरामदायक जगह है और वह अपर्याप्त आवास के निरंतर बोझ के बिना उनके भविष्य को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। डोमार की कहानी इस बात के कई उदाहरणों में से एक है कि कैसे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) पूरे जिले में लोगों के जीवन को बदल रही है, उन्हें एक अच्छा घर का निर्माण करने और अपने परिवार के लिए बेहतर भविष्य हमें पक्का आवास के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ा और बरसों का सपना पूरा हुआ। प्रधानमंत्री आवास बनने से हमारे जीवन में एक महत्त्वपूर्ण बदलाव आया है। इस सुविधा से न केवल उनकी दैनिक गतिविधियां आसान हुई हैं बल्कि यह उनके शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और स्वच्छता की दृष्टि से एक सकारात्मक सोच का बदलाव आया है।
-
- रेंज साइबर थाना रायपुर की कार्यवाही
-साइबर आरोपी वेस्ट बंगाल, रायपुर, महासमुंद से गिरफ्तार।
- 40 से अधिक चालू बैंक खाता, 10 वाहन 3 कार, 6 मोटर साइकिल, बैंक खाता, एटीम कार्ड, सिम जप्त
रायपुर। रायपुर रेंज साइबर थाना रायपुर की टीम ने शेयर ट्रेडिंग, क्रिप्टो करेंसी निवेश, और आयरन सप्लाई के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों को वेस्ट बंगाल, रायपुर और महासमुंद से गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में 40 से अधिक चालू बैंक खाते, 10 वाहन (3 कारें और 6 मोटरसाइकिल), एटीएम कार्ड और सिम भी जब्त किए गए हैं।पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशन पर रेंज साइबर थाना रेंज रायपुर टीम द्वारा साइबर अपराधों में तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर विवेचना किया जा रहा है। निर्देसानुसार कार्यवाही करते हुए विवेचना क्रम में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों एवं सिम प्रोवाइडर के साथ अलग अलग साइबर फ्राड गिरोह में शामिल कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।केश 1- प्रार्थी प्रमोद बजाज ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 22 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना में अपराध क्रमांक 7/24 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस दर्ज कराया था। उक्त प्रकरण में पूर्व में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में फरार अन्य आरोपी तापस बनर्जी पिता अभिजीत बनर्जी उम्र 26 वर्ष पता आईसी बॉस रोड टेंडल बागान रोड हावड़ा वेस्ट बंगाल जो अपराध से प्राप्त रकम को अलग अलग खाता में ट्रांसफर करने का कार्य करता था, आरोपी के कब्जे बैंक खाता, मोबाइल, सिम कार्ड जप्त किया गया है।केश 2 -प्रार्थी निकिता पवार ने ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी के नाम से उनसे 21 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना में अपराध क्रमांक 12/24 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस दर्ज कराई थी। प्रकरण में बैंक खाता सप्लायर महेश जैस पिता रघुनाथ जैस उम्र 52 वर्ष पता पंजाबी पारा महासमुंद के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बैंक खाता, मोबाइल, सिम कार्ड जप्त किया गया है।केश 3 -प्रार्थी किशोर राजदेव ने आयरन सप्लाई के नाम से फर्जी ईवे बिल भेज कर उनसे 43 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 199/24 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि दर्ज कराया था। अग्रिम विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर को प्राप्त होने पर विवेचना क्रम में फर्जी बैंक खाता खोल ईवे बिल तैयार कर रकम ट्रांसफर कार्य करने वाले आरोपी सूरज सिंह पिता जितेंद्र सिंह उम्र 20 वर्ष पता ओल्ड कोर्ट मोड नईमनगर फरीदपुर वर्धमान वेस्ट बंगाल को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त सिम कार्ड, मोबाइल जप्त किया गया है।केश 4 प्रार्थी महेश चंदानी ने शेयर ट्रेडिंग के नाम से उनसे 1.16 करोड़ रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 261/24 धारा 420,34 भादवि दर्ज कराया था। अग्रिम विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर को प्राप्त होने पर विवेचना क्रम में बैंक खाता सप्लायर आरोपी कमल खट्टर पिता किशन खट्टर उम्र 27 वर्ष पता राजीव नगर शंकर नगर रायपुर के कब्जे से 3 कार, 6 मोटर साइकिल, 40 चालू बैंक खाता मोबाइल, सिम जप्त किया गया है।प्रकरण में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर जेल भेजा गया है। - धमतरी। धमतरी जिले में तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई है, जिसमे दो बच्ची सगी बहन है। सूचना मिलने पर सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नगरी शासकीय अस्पताल भेजा। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के ग्राम बेलरगांव निवासी काजल यादव, यामिनी यादव पुत्री धन्नुलाल यादव (18), पायल यादव पुत्री धन्नुलाल यादव (14) तथा सेविका कोर्राम पुत्री सुरेश कोर्राम (14) मंगलवार 29 अक्टूबर की सुबह गांव के तालाब में नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान नहाते-नहाते एक बच्ची डूबने लगी, जिसे बचाते हुए डूबने से तीनों की मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को नरक चतुर्दशी और छोटी दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली से एक दिन पहले कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली मनाई जाती है, इसे नरक चतुर्दशी या रूप चौदस के रूप में मनाया जाता हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध किया था। रूप चौदस का पर्व सौंदर्य से जुड़ा है। साथ ही इस दिन नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव को दूर करने के लिए माँ काली और यम की पूजा का विधान है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छोटी दिवाली पर आप सभी के जीवन से चिंता और दुःखों का नाश हो। आप सभी को सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और संपन्नता प्राप्त हो।
- भिलाईनगर। धनतेरस, नरक चतुर्दशी एवं दिपावली पर्व पर कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणो के द्वारा बनाये गये मिट्टी के दिये का ही उपयोग करें। अभी नगर के सभी क्षेत्रों में कुम्हारो द्वारा बनाये गये दिये का विक्रय किया जा रहा है। बहुत सी ग्रामीण महिलाएं गांव से कुम्हारो के बने दिये लाकर गली, मोहल्लो, कालोनियों में कलश दिया, घड़ा, गुलदान, गुल्लक इत्यादि की बिक्री कर रही है। कलेक्टर सुश्री ऋृचा प्रकाश चौधरी ने सभी नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतो को आदेशित किये है, कि इस प्रकार के ग्रामीण अंचलो के बने सामग्रीयों का अधिकत्म उपयोग करें।इसी तारतम्य में आयुक्त बजरंग दुबे द्वारा नगर निगम के सभी जोन कमिश्नर, राजस्व अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किये है कि कुम्हारो के बने दिये बेचने वालो का सहयोग किया जाए। अधिक से अधिक लोगो को मिट्टी के बने दिये खरीदने के लिए प्रेरित किया जाए। दिया बेचने वाले कुम्हारो से किसी प्रकार की कर की वसूली न की जाए। नगर निगम भिलाई के अधिकारी कर्मचारियो द्वारा भी अपने-अपने घरों में ग्रामीण अंचल द्वारा बनाये गये दियो का ही उपयोग किया जाएगा।वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल द्वारा नागरिको से अपील की है कि ग्रामीण अंचल के बने मिट्टी के दियो का अधिक से अधिक उपयोग करें। जिस दिये से हम अपने घरो में रोशनी करेगें, उस दिये को बेच कर जो पैसा मिलेगा, उससे हमारे ग्रामीण अंचल के कुम्हार भाईयो के घरो में भी दिपावली अच्छे से मनेंगी।
- - 1 से 6 नवंबर तक शासकीय भवनों में की जाएगी रौशनी- 5 नवंबर को एक दिवसीय राज्योत्सव को आयोजन पुरानी गंज मंडी में-समय सीमा प्रकरणों का निराकरण समय पर सुनिश्चित किया जाए- एडीएम-30 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथदुर्ग / अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अरविंद एक्का की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। एडीएम श्री एक्का ने बैठक में रन फॉर युनिटी के आयोजन, राज्योत्सव की तैयारी और समय सीमा प्रकरणों की निराकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को प्रति वर्ष पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। चुंकि 31 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर शासकीय अवकाश होने के कारण रन फॉर युनिटी का आयोजन 30 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के इस आयोजन में समाज के सभी वर्गों का सहयोग जरूरी है। एडीएम ने बताया कि जिला मुख्यालय दुर्ग में रन फॉर युनिटी का आयोजन 30 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे रविशंकर स्टेडियम परिसर से प्रारंभ होगा। इसमें शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित होंगे। यह दौड़ रविशंकर स्टेडियम से प्रारंभ होकर गांधी प्रतिमा, जिला अस्पताल, बस स्टैण्ड से चर्च होते हुए पुनः रविशंकर स्टेडियम परिसर में समाप्त होगी। यहां पर सभी प्रतिभागी राष्ट्रीय एकता की शपथ लेंगे। इसी प्रकार सभी शासकीय कार्यलयों में भी 30 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ लेंगे। एडीएम श्री एक्का ने राज्योत्सव के संबंध में अवगत कराया कि शासन के मार्गदर्शी निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में 5 नवंबर को एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन पुरानी गंज मंडी में किया जाएगा। 1 नवंबर से 6 नवंबर तक सभी शासकीय भवनों में रौशनी की जाएगी।एडीएम ने कहा कि कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा राज्योत्सव के आयोजन हेतु सभी अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं। जिसके अनुसार श्री अरविंद कुमार एक्का अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दुर्ग को संपूर्ण कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग के लिए श्री बजरंग दुबे अपर कलेक्टर दुर्ग, श्री विरेन्द्र सिंह संयुक्त कलेक्टर एवं श्री हरवंश सिंह मिरी अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री अश्विनी देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग को आमंत्रण पत्र की छपाई एवं वितरण का दायित्व सौंपा गया है। श्री मुकेश रावटे संयुक्त कलेक्टर दुर्ग एवं जिला सत्कार अधिकारी को जिले में मंत्रीगण/संसदीय सचिव एवं गणमान्य अतिथियों को आमंत्रण पत्र के वितरण का कार्य सौंपा गया है। इसी प्रकार श्री लोकेश चंद्राकर आयुक्त नगर निगम दुर्ग को स्थल की साफ सफाई तथा फायर ब्रिगेड व्यवस्था का, श्री ए.के. श्रीवास कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, श्री सुरेश पांडेय कार्यपालन अभियंता तांदुला जल संसाधन, श्री प्रकाश देवरे कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग एवं श्री आर.एल. गायकवाड़ कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को मंच, स्टॉल, बैरिकेटिंग, सोफ़ा-कुर्सी, माइक, लाइटिंग आदि की संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। श्री हितेश पिस्दा डिप्टी कलेक्टर दुर्ग, श्री अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, श्री अजय शर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्ग एवं श्री हेमंत सिंह सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मंच की सभी व्यवस्था का, श्री एस.एल. लकरा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दुर्ग को अतिथियों हेतु शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो की व्यवस्था का, श्री टीएस अत्री खाद्य नियंत्रक दुर्ग, श्री हेमंत सिंह सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग एवं श्री राजेश जायसवाल सहायक आयुक्त आबकारी दुर्ग को स्थानीय कलाकारों को रुकवाने एवं ठहरने की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा मंच संचालन का कार्य भी करेंगे। डॉ मनोज दानी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग और डॉ हेमंत साहू सिविल सर्जन अस्पताल अधीक्षक जिला अस्पताल दुर्ग को चिकित्सा सुविधा-एंबुलेंस व्यवस्था हेतु, श्री संदीप कुमार भोई उपसंचालक कृषि दुर्ग, श्री दीपक मिश्रा खनिज अधिकारी दुर्ग, श्रीमती पूजा कश्यप साहू उपसंचालक उद्यानिकी दुर्ग एवं श्री पंचराम सलामे तहसीलदार दुर्ग को आवश्यकता अनुसार फूलमाला, गुलदस्ता आदि, मंच पर कलाकारों के सम्मान हेतु शाल, श्रीफल आदि की व्यवस्था और महत्वपूर्ण अतिथियों एवं कलाकारों की सत्कार व्यवस्था का दायित्व दिया गया है। श्री लोकेश चंद्राकर आयुक्त नगर निगम दुर्ग एवं श्री उत्कर्ष पांडेय कार्यपालन अभियंता लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दुर्ग पेयजल की व्यवस्था करेंगे। इसके अलावा श्री एम.एस. सोरी उपसंचालक जनसंपर्क दुर्ग को राज्योत्सव के प्रचार-प्रसार का, श्री सीमोन एक्का मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग दुर्ग और श्री विकास सरोदे श्रम पदाधिकारी दुर्ग को अपर कलेक्टर के निर्देशानुसार स्टॉल आबंटन का एवं सर्व विभाग प्रमुख जिला दुर्ग को विभागीय योजनाओं तथा उपलब्धियां का पोस्टर बैनर अथवा लाइव प्रदर्शन एवं प्रदर्शनी स्टॉल आयोजित करने का दायित्व सौंपा गया है। एडीएम श्री एक्का ने कहा कि अधिकारी सौंपे गए दायित्व के अनुसार अभी से कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागवार समय सीमा प्रकरणों की भी समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। सांसद/विधायक निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यों की निर्माण कार्य एजेंसी विभाग यूसी/सीसी जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय को उपलब्ध कराए। इसी प्रकार माननीय उच्च न्यायालय के पत्रों पर विभागीय अधिकारी समय सीमा में जवाब/दावा प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री एम भार्गव, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, सभी नगर निगम आयुक्त, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
- दुर्ग, / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में घायल को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएमसी 16 पुराना शिव मंदिर कॉलोनी, वैशाली नगर, सुपेला भिलाई, तहसील एवं जिला दुर्ग निवासी श्री शुभम जैन आत्मज श्री सुभाष चंद जैन की विगत 07 दिसंबर 2022 को ’’टक्कर मारो और भाग जाओ’’ मोटर दुर्घटना होने से घोर उपहति होने की पुष्टि की गई। घायल के प्रतिकर के रूप में कलेक्टर द्वारा श्री शुभम जैन को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
- -कहा : सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है रन फॉर यूनिटी-मुख्यमंत्री ने एकता दौड़ को दिखाई हरी झंडी-राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी में शामिल हुए मुख्यमंत्रीरायपुर // मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब में राजधानी वासियों के साथ राष्ट्र की एकता, अखंडता के लिए दौड़ लगाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान एकता दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री श्री राम विचार नेताम, मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्री टंकराम वर्मा, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक सर्वश्री पुरंदर मिश्रा, श्री मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहेब ने भी एकता दौड़ लगाई।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का पुण्य स्मरण करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश शासन के दौरान सरदार पटेल ने अंग्रेजों के खिलाफ कई बड़े आंदोलनों का नेतृत्व किया। स्वतंत्रता के बाद उन्हीं के प्रयासों से रियासतों को एक करके उन्हें स्वतंत्र भारत में शामिल किया गया। श्री साय ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की अखंडता अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी सभी लोगों को एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस संकल्प और साहस के साथ राष्ट्र को एकजुट किया, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। रन फॉर यूनिटी के आयोजन का उद्देश्य फिटनेस के मंत्र को भी देशभर में फैलाना है। सभी स्वस्थ रहेंगे तो देश अपनी पूरी ऊर्जा के साथ विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ पाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को धनतेरस, दीपावली, राज्य स्थापना, अन्नकूट और छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी।मंत्री श्री राम विचार नेताम ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह पावन दिन हमें अपने देश की एकता अखंडता को बनाये रखने की प्रेरणा देता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को हम भारतवासी कभी नहीं भूल सकते।खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कहा कि रन फॉर यूनिटी देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा का संदेश देता है। सरदार पटेल ने देश की अखंडता के लिए 500 से अधिक रियासतों को एक बनाया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो लक्ष्य रखा है, इसे पूरा करने के लिए हम सभी मिलकर आगे बढ़े।गौरतलब है कि इस वर्ष दीपावली के उत्सव को देखते हुए 29 अक्टूबर को ही राष्ट्रीय एकता दिवस और रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के निरोगी एवं सुखमय जीवन की कामना की । उन्होंने प्रदेशवासियों को धनतेरस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी । इस मौके पर श्री साय ने कहा कि समृद्धि व ऐश्वर्य के लिए धन के देवता कुबेर और आरोग्य के लिए भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व सभी के लिए सुख-समृद्धि लेकर आए और भगवान धन्वंतरि सभी को आरोग्य प्रदान करें।
- रायपुर / राज्यपाल श्री रमेन डेका ने कल तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन किए। इस अवसर पर राज्यपाल ने भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी की विधिवत पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ सहित समस्त देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल को मंदिर प्रबंधन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी सहित राज्यपाल के परिजन उपस्थित रहे।
- -10 एकड़ क्षेत्र में 24 माह में तैयार होगा 100 बिस्तरों का केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान-CRIYN से प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार की तरफ अग्रसर होंगे छत्तीसगढ़ के युवा: स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवालरायपुर। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर वर्चुअल माध्यम से रायपुर में बनने वाले 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) का शिलान्यास किया।प्रधानमंत्री श्री मोदी अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से रायपुर से जुड़े थे। श्री मोदी ने कहा कि देश के लोग जितना ज्यादा स्वस्थ रहेंगे, देश की प्रगति उतनी ही तेजी से होगी। पूरी दुनिया के लोग योग और पंचकर्म के लिए भारत आते हैं और आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ काम रही है।केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान रायपुर को केन्द्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (सीसीआरवायएन) के तहत स्थापित किया जा रहा है। 90 करोड़ रूपए की लागत से इस संस्थान का निर्माण 24 माह में पूरा होगा। राज्य सरकार ने इस संस्थान के लिए 10 एकड़ की भूमि विभाग को उपलब्ध करा दी है। यह छत्तीसगढ़ का पहला योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र और अस्पताल होगा जो गैर संचारी रोगों जैसे मोटापा, प्रीडायबिटीज, मेटाबोलिक सिंड्रोम, व गठिया आदि के उपचार की सुविधा प्रदान करेगा।अनुसंधान केन्द्र में बाह्य रोगी और प्रशासनिक ब्लॉक, आंतरिक रोगी ब्लॉक, स्टाफ क्वार्टर, योग हॉल, आहार केन्द्र, मालिश और फिजियोथेरेपी अनुभाग के साथ ही अनुसंधान ब्लॉक भी स्थापित होंगे। यह केन्द्र स्पा और वेलनेस थेरेपी में प्रशिक्षण प्रमाणन पाठ्यक्रम और अनुसंधान में फेलोशिप पाठ्यक्रम संचालित करेगा।केंद्र में वेलनेस थिरेपी में प्रशिक्षण प्रमाणन पाठ्यक्रम और अनुसंधान में फेलोशिप पाठ्यक्रम का भी संचालन होगा। इस संस्थान के शुरू होने से योग और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रभावों के बारे में नए ज्ञान का विकास होगा।इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत देश अपनी पुरानी पद्धतियों को संजोकर लगातार आगे बढ़ रहा है। श्री जायसवाल ने कहा कि आज धनतेरस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के रूप में जो उपहार दिया है उसे हम और हमारी आने वाली पीढ़ियां भी याद करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि इस अनुसंधान केंद्र के स्थापित हो जाने के बाद राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। युवा यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर सक्षम बनेंगे और स्वरोजगार को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि भारत देश योग और आयुर्वेद में सदैव अग्रणी रहा है और इस तरह के अनुसंधान केंद्रों के खुलने से इस परंपरा को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चतुर्मुखी विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार ,मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है।रायपुर के डीडीयू ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, विधायक श्री खुशवंत साहेब, विधायक श्री मोती लाल साहू, आयुष विभाग के अधिकारी एवं आयुर्वेद कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे।
- -हाथों में पैसा होने से खरीद पाएंगी जरूरी सामान-खुशियों में नहीं लगेगा ग्रहण, घर पर बना पाएंगी व्यंजनरायपुर / वनांचल के बसाहट में रहने वाली पहाड़ी कोरवा दशरी बाई हो या फिर कोरबा जिले से लगभग 120 किलोमीटर दूर अन्तिम छोर के गाँव डोकरमना की कामता बाई...इन सभी को याद है कि आज से एक साल पहले ऐसी कई दीवाली सहित त्यौहार आई..लेकिन इन त्योहारों की खुशियों में अक्सर गरीबी का ग्रहण ऐसा लग जाता था कि वे चाहकर भी खुशियों के मौके पर खुश नहीं हो पाती थीं। हाथों में पैसा नहीं होने से वे न तो अपनी पसंद की जरूरी सामग्री खरीद पाती थी और न ही घर पर कोई पसन्द का व्यंजन बना पाती थीं। अब जबकि महतारी वंदन योजना से खाते में हर महीने एक-एक हजार रुपए जमा हो रहे हैं तो इन गरीब महिलाओं को त्यौहार जैसे खास अवसरों में मुस्कुराने के साथ ही खुद का और रिश्तेदारों के मुंह मीठा करने का मौका मिल गया है।महतारी वंदन योजना में नाम जुड़ने के पश्चात हर महीने एक-एक हजार रुपए अपने खाते में प्राप्त करने वाली पहाड़ी कोरवा दशरी बाई की जिंदगी बहुत ही चुनौतियों तथा संघर्ष के बीच घिरी हुई है। घने जंगल में बसाहट में रहने वाली दशरी बाई के पास आमदनी का कोई साधन नहीं है। वह कुछ खास सीजन में कुछ रुपये वनोपज संग्रहण से जोड़ पाती है, इस बीच जिंदगी बहुत ही मुफलिसी से कटती है। उसके लिए घर का जरूरी सामान व राशन के इंतेजाम से और कुछ होता ही नहीं है। वह बताती है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने एक-एक हजार रुपए जो खाते में भेजा है वह उनके लिए बहुत ही काम आती है। राशन से जुड़े सामान खरीदने के साथ ही अपनी जरूरतों के सामग्री खरीद लेती है। उन्होंने बताया कि पति पण्डाराम को कभी-कभी काम मिलता है तो करते हैं। दशरी बाई ने बताया कि आने वाले दिनों में त्यौहार है। महतारी वंदन योजना से मिली राशि उसके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी, क्योंकि इससे पहले कई त्यौहार खाली हाथ बीता है। इस बार इस राशि से कुछ न कुछ व्यंजन घर पर जरूर बनाएगी। कोरबा ब्लॉक के अन्तिम छोर के ग्राम डोकरमना की कामता बाई को भी हर महीने एक हजार मिलता है। उन्होंने बताया कि गाँव में मजदूरी मिलना आसान नहीं है। एक हजार रुपये गाँव की महिलाओं के लिए एक बड़ी राशि होती है। यह राशि मेरे खाते में आ गई है और इस पैसे का सदुपयोग इस त्यौहार में होगा। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत अन्तिम छोर के ग्राम पतुरियाडाँड़ की पिंकी पैकरा, रामबाई बताती है कि हर महीने उनके खाते में पैसा आ जाता है। उनके लिए महतारी वंदन की राशि उनके संघर्षमय जीवन को राहत पहुचाने वाला जैसा है। वृद्धा रामबाई ने बताया कि खाते में पैसा आने का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे अनेक उम्मीदें भी सजने लगी है और इस बात की चिंता नहीं रहती कि त्यौहार जैसे मौके में कुछ पैसे के लिए किसी के आगे हाथ फैलाएं या उधार लें। उन्होंने बताया कि इस बार त्योहार सहित अन्य खास मौके में हाथ में पैसा रहने से अपने या किसी अन्य के लिए कुछ खरीद कर खुशियों को दुगनी कर सकते हैं। हमारे खुशियों को दुगनी करने वाले छत्तीसगढ़ सरकार को हम बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।
- दुर्ग/ दुर्ग संभागायुक्त श्री एस.एन. राठौर ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 (1) (क) के अंतर्गत श्री घनश्याम प्रसाद बेनर्जी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पण्डरिया जिला कबीरधाम को कर्तव्य निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं कदाचार बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। ज्ञात हो कि कलेक्टर कबीरधाम द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव अनुसार श्री घनश्याम प्रसाद बेनर्जी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पण्डरिया जिला कबीरधाम ने ग्राम बाधामुड़ा विकासखण्ड पण्डरिया, जिला कबीरधाम में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में मद्यपान कर उपस्थित होकर शासन की छबि धूमिल किया है। श्री घनश्याम प्रसाद द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 23 का पालन न कर कर्तव्य अवधि में मादक पेय शराब का सेवन कर अवचार किया गया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, कबीरधाम निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
- *सैकड़ों छात्रों ने एक साथ दौड़कर दिया एकता का संदेश**कलेक्टर ने दिलाई एकता की शपथ*बिलासपुर/ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर कलेक्टर अवनीश शरण की अगुआई में ' रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया। नेहरू चौक से शुरू हुए 'एकता दौड़' में सैकड़ों छात्रों ने एक साथ दौड़कर एकता का संदेश दिया। कलेक्टर ने छात्रों को एकता की शपथ भी दिलाई।सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती 31 अक्टूबर के अवसर पर इस वर्ष 29 अक्टूबर को एकता दौड़ का आयोजन हुआ। नेहरू चौक पर कलेक्टर श्री अवनीश शरण और एसपी श्री रजनेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। कलेक्टर और एसपी की अगुआई में छात्रों की रैली नेहरू चौक से शुरू होकर सिम्स चौक , गोलाबाजार होते हुए लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में समाप्त हुई।कलेक्टर अवनीश शरण ने यहां छात्रों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने विपरीत परिस्थितियों में भी देश की अखंडता के लिए प्रयास किए और अखंड भारत की सौगात हमें दी। उनके जीवन मूल्य और आदर्शों से हम बहुत कुछ आत्मसात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अखंड भारत की राजनैतिक एकता के साथ सामाजिक ,आर्थिक एकता की प्रक्रिया जारी है, जिसमें हम सबको अपना योगदान देना होगा।एसपी रजनेश सिंह ने कहा सरदार पटेल के अडिग निर्णयों ने भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाया है उन्होंने छात्रों से कहा कि हमें श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए स्वयं को तैयार करना है और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में अपनी भूमिका निभानी है, उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं को नशे की बुराई से बचाएं।एकता दौड़ में निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, एडिशनल कमिश्नर श्री खजांची कुमार, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल तिवारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक श्री मनोज सिन्हा , रेड क्रॉस जिला समन्वयक श्री सौरभ सक्सेना, खेल अधिकारी अवध चंद्राकर, एपीसी मुकेश पाण्डेय, शहरी स्रोत समन्वयक वासुदेव पाण्डेय, व्यायाम शिक्षक तुलिका सिंह, अमित मिश्रा,महेश,अख्तर खान,प्राचार्य चौकसे,अजीत कुजूर, चारी,एम एल पटेल, अखिलेश मेहता के अलावा विभिन्न स्कूल मे स्काऊट गाईड ,एन एस एस,एनसीसी,पीटीआई उपस्थित थे।कार्यक्रम मे शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलो से मिडिल व हाई स्कूल के सैकड़ों छात्र शामिल हुए।
- रायपुर/दक्षिण विधानसभा उपनिर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री विश्वदीप ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई। यह रथ दक्षिण विधानसभा के विभिन्न मार्गों में जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगी। इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे, जिला समन्वयक श्री के.एस. पटले, जिला परियोजना अधिकारी एवं स्वीप की सहायक नोडल अधिकारी डॉ कामिनी बावनकर, जिला सहायक परियोजना अधिकारी श्री चुन्नी लाल शर्मा उपस्थित थे।






.jpg)




.jpg)



.jpg)











