- Home
- छत्तीसगढ़
- -स्पष्ट लक्ष्य के साथ कामयाब व्यक्तित्व विकास के लिए करें पढ़ाई: वित्त मंत्री श्री चौधरी-प्रयोगशाला निर्माण हेतु 20 लाख एवं पुस्तकों के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा-प्रतियोगी परीक्षाओं एवं शासन की छात्रोपयोगी योजनाओं से संबंधित कैरियर मार्गदर्शिका पुस्तक का किया वितरणरायपुर / वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी आज रायगढ़ प्रवास के दौरान विकास खंड पुसौर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के औचक निरीक्षण में पहुंचे। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने स्कूल का भ्रमण कर विद्यालय के मूलभुत सुविधाओं की जानकारी ली। यहां उन्होंने विद्यालय में प्रयोगशाला निर्माण के लिए 20 लाख रूपये तथा पुस्तकालय के पुस्तकों हेतु 2 लाख रुपये की घोषणा की।वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले चार से पांच वर्ष आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अपने लिए स्पष्ट लक्ष्य बनाकर कामयाबी हासिल करने के लिए पढ़ाई करें, ताकि आपका भविष्य बन सके। उन्होंने कहा कि आज के दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है, शुरूआती असफलताओं से निराश और हताश न होकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करें। बड़ी सोच और रणनीति बनाकर पढ़ाई करें, तभी लक्ष्य की प्राप्ति होगी। उन्होंने कहा कि आज भारत विकासशील से विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहा है। यहां अलग-अलग क्षेत्र में कैरियर के विभिन्न अवसर तैयार हो रहे है। आपको उस अवसर को प्राप्त करने के लिए तैयार होना होगा। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों पर चर्चा कर करते हुए टिप्स के साथ ही कैरियर के विभिन्न विकल्प की जानकारी भी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने जीवन के संघर्ष एवं अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर श्री भरत षडंगी, श्री विलीस गुप्ता, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुसौर श्रीमती ए.बी. केरकेट्टा, सहित पुसौर नगर पंचायत के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कैरियर मार्गदर्शिका का किया वितरणवित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने उच्च शिक्षा, छात्रवृत्ति, शासकीय नौकरी के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं एवं शासन की छात्रोपयोगी योजनाओं से संबंधित कैरियर मार्गदर्शिका पुस्तक का वितरण किया। उन्होंने कहा कि कैरियर मार्गदर्शिका आपको उच्च शिक्षा से संबंधित जिज्ञासा के साथ सामान्य ज्ञान को पूर्ण करने में सहायक होगी।
- -6 महीनों में लोक निर्माण विभाग के 113.19 करोड़ रुपयों की 43 सड़क निर्माण कार्यों की मिली स्वीकृति-मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सार्थक पहल से लगातार विकास परियोजनाओं का हो रहा आगाजरायपुर / जशपुर जिले के विकास को नई उड़ान दिलाने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर नई विकास परियोजनाओं का आगाज हो रहा है। जिसके द्वारा जिले के विकास को गति मिल रही है। पिछले 06 माह में लोक निर्माण विभाग की 113.19 करोड़ रुपयों की 43 सड़क निर्माण परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है।जशपुर जिले के सभी विकासखंडों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए मुहिम चलाई जा रही है ताकि जिले के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं की पहुंच को बढ़ाया जा सके। इसके लिए आवश्यक है कि उन क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जाए। इसके लिए आवश्यकता वाले क्षेत्रों की पहचान कर उनके लिए तीव्र गति से तकनीकी विश्लेषण द्वारा डीपीआर निर्माण कर तकनीकी स्वीकृति एवं प्रशासकीय स्वीकृति के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। जिसका परिणाम है कि विगत 06 माह में 43 सड़क निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के साथ निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री श्री साय की मंशानुरूप सभी सड़क निर्माण कार्यों की निविदा प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण कर आगामी 01 वर्ष में सभी को पूर्ण कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया गया हैं।लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार के पत्थलगांव के अंतर्गत 73.30 करोड़ रुपयों के 25 सड़क मार्गों का निर्माण किया जाना है। जिसमें 10.94 करोड़ की लागत के एन.एच.43 से बिच्छीकानी ढुढरूपारा से जमरगी तक 8 किमी सड़क मार्ग, 7.98 करोड़ रूपए लागत के बगीया से सूजीबहार तक के 8.70 किमी सड़क मार्ग, 5.57 करोड़ रूपए लागत के लैलूंगा, कोतबा से लवाकेरा तक के 5.18 किमी सड़क मार्ग, 4.28 करोड़ लागत के 3.5 किमी के कांसांबेल मुसकुटी तक सड़क मार्ग, 4.03 करोड़ रूपए लागत के बाबूसाजबहार से गोलीडीह नदी तक सड़क मार्ग, 3 करोड़ रूपए लागत के 1.2 किमी के करजटोली से रजौटी तक सड़क मार्ग सहित 25 सड़क मार्गों का निर्माण कराया जाएगा।लोक निर्माण विभाग के जशपुर के कार्यपालन अभियंता श्री विरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि जशपुर में 39.89 करोड़ रुपयों के 18 सड़क मार्गों का निर्माण किया जाना है। जिसके लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जिसमें 3.39 करोड़ लागत के चांडीडांड हत्ता हल्काटोली तक के 2.36 किमी सड़क मार्ग, 4.75 करोड़ लागत के एस.एच 17 मुख्य मार्ग से ढोगाअम्बा जामचुआ तक 3.26 किमी सड़क मार्ग, 3.6 करोड़ रूपए लागत के बनकोम्बों से घटमुंडा तक के 3.4 किमी सड़क मार्ग, 2.57 करोड़ रूपए लागत के बालाछापर आरा सकरडेगा से छोटाबनई तक के 2.4 किमी सड़क मार्ग, 2.45 करोड़ रूपए लागत के एन.एच. 43 खड़सा से कोमड़ो तक के 1.94 किमी सड़क मार्ग, 2.38 करोड़ रूपए लागत के भुड़केला से लवानदी पुल तक के 2.10 किमी सड़क मार्ग, 2.33 करोड़ रूपए लागत के खरवाटोली से बांधाटोली तक के 2 किमी सड़क मार्ग, 2.25 करोड़ रूपए लागत के बालाछापर आरा सकरडेगा से कारीताला तक के 2 किमी सड़क मार्ग, 2.29 करोड़ रूपए लागत के बहराखैर से जुड़वाईन तक के 1.63 किमी सड़क मार्ग सहित 18 मार्गों का निर्माण कराया जाएगा।
- -पीएम आवास ने दुरपति के सपने को किया साकार मिला पक्का आवासरायपुर / श्रीमती दुरपति राठिया कच्चे मकान में रहकर रोजी-मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करती थी। दुरपति राठिया ने पक्का आवास बनाने के लिए पाई-पाई जोड़कर रकम जमा की थी। लेकिन उन्हे पक्के आवास के लिए जोड़े पैसे बेटे की शादी में खर्च करना पड़ा। विधवा महिला के लिए अब पक्का आवास बनाना मानो असंभव सा लगने लगा। तभी पीएम आवास योजना ने उनके पक्के घर के इरादे को बल दिया और आज दुरपति का कच्चा मकान पक्के मकान में तब्दील हो गया है।रायगढ़ जिला अंतर्गत तमनार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत महलोई जो कि जनपद मुख्यालय से 07 कि.मी. एवं जिला से लगभग 30 कि.मी. दूरी पर स्थित है। हितग्राही दूरपति राठिया विधवा एकल महिला है, जो कि मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करती है। इन्हीं कमाएं हुए पैसों से अपने लड़के का भी विवाह भी किया। जिससे पक्का आवास बनाना उनके लिए अब लगभग असंभव था। कच्चा मकान होने के कारण आशियाने की चिंता बनी रहती है। कच्चे मिट्टी के मकान जिसमें बरसात में पानी टपकता रहता था, विषैले जीव-जंतुओं का भी खतरा बना रहता था। वहीं बरसात के दिनों में घर में पानी घुसने के साथ ही गंदगी फैलने से रहने में काफी असुविधा होती थी।कच्चा मकान बनाकर अपना जीवन यापन करने वाली दुरपति राठिया का भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास स्वीकृत होने से उनके चेहरे पर खुशी स्पष्ट दिखने लगी। जब उन्हें शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत पक्का आवास निर्माण हेतु सहायता राशि प्राप्त होना बताया गया तो वह खुशी से फुले नहीं समाये। इस प्रकार दूरपति राठिया अपने पुराने कच्चे मिट्टी के घर को छोड़कर पक्के प्रधानमंत्री आवास में निवासरत है। पक्का मकान मिलने से अब वह बहुत खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए शासन-प्रशासन को अपना धन्यवाद दिया।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार द्वारा शहरी गरीबों एवं निम्न आय वर्ग के लोगों को किफायती आवास उपलब्ध कराने की पहल है। जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में योजना का बेहतर संचालन के फलस्वरूप आज छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में आवास स्वीकृत होने के साथ ही लोगों को आवास उपलब्ध हो रहा है।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री श्री कुंवर विजय शाह ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ आदिवासी समुदायों के विकास और कल्याण से जुड़े विषयों पर चर्चा की। श्री शाह ने मध्य प्रदेश में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
- रायपुर, / शारदीय नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने सौजन्य मुलाकात की और उन्हें नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के पहुंचविहीन कस्तुरमेटा गाँव के एक आदिवासी परिवार द्वारा घर में निर्मित शुद्ध देशी घी भेंट स्वरूप प्रदान किया। श्री कश्यप हाल ही में इस गांव के दौरे पर गए थे। यह गांव पहले माओवादी आतंक से प्रभावित रहा है। मुख्यमंत्री को वनमंत्री श्री कश्यप ने बताया कि उन्होंने हाल ही में, नारायणपुर जिले के पहुंचविहीन क्षेत्र कस्तुरमेटा में पहली बार पहुंच कर आमजनों की समस्याएं सुनी और निराकरण का भरोसा दिलाया। नारायणपुर जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों में 18 से अधिक पुलिस कैंप स्थापित किया गया है, जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। वन मंत्री ने अपने भ्रमण के दौरान कस्तुरमेटा के लोगों को भरोसा दिलाया कि नारायणपुर से कस्तुरमेटा तक नियमित रूप से बस सेवा प्रारंभ की जाएगी। स्थानीय लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र सहित सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के लिए भटकना नही पड़ेगा। इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 04 अक्टूबर को प्रदेश के नक्सल हिंसा प्रभावित दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के दौरे पर रहेंगे। वे इन जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय सवेरे 10.05 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.25 बजे जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे दंतेश्वरी मंदिर में मंदिर दर्शन एवं पूजा-अर्चना करने के बाद विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 01.50 बजे दंतेवाड़ा से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 2.10 बजे जिला मुख्यालय बीजापुर पहुंचेंगे, यहां वे 2.15 बजे सेंट्रल लायब्रेरी बीजापुर में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री साय 2.20 बजे वहां मिनी स्टेडियम में नक्सल पीड़ित परिवार के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति आदेश एवं तेन्दूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.35 बजे पुलिस लाईन बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ चर्चा करने के बाद 3.50 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.05 बजे रायपुर लौट आएंगे।
-
*भीष्म टी-90 टैंक सहित अन्य आर्टिलरी पहंुचे राजधानी*
*कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, एसएसपी श्री संतोष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने किया स्वागत*
*रैली के रूप में शहर विभिन्न मार्गों से होकर पहंुची साइंस कॉलेज मैदान*
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर आयोजित होने वाले भव्य सैन्य समारोह के लिए आज राजधानी रायपुर पहुंचे भारतीय सेना के भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी का शानदार स्वागत किया गया। इसके बाद एक रैली के रूप में टैंक एवं सैन्य उपकरणों का काफिला रायपुर शहर के तेलीबांधा, मरीन ड्राइव, कलेक्ट्रेट, जयस्तंभ और आश्रम चौक होते हुए साइंस कॉलेज मैदान तक मैदान पहुंचा। शहर के नागरिकों में इसे लेकर ख़ास उत्साह रहा। सैकड़ों लोग इस शानदार रैली को मोबाइल से कैप्चर करते दिखे। पूरे रैली में शामिल वाहनों में तिरंगा लहराता रहा।
गौरतलब है कि राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 05 से 06 अक्टूबर को होने वाले भव्य सैन्य प्रदर्शनी समारोह की तैयारी जोरों पर है। इसमें शामिल होने के लिए भारतीय सेना की सैन्य हथियार आज राजधानी पहंुचे, जिसमें भीष्म टी-90 टैंक, बीएमपी, एल-70, जेएडयू-23, स्ट्रेला और लोरोस शामिल हुए। इसका इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ज़ोरा के मुख्य गेट पर सुबह कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एसएसपी श्री संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, सहायक कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद सहित अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। भीष्म टैंक और दूसरे सैन्य उपकरणों को वाहनों सहित फूल-मालाओं से सजाया गया था। लोगों ने इस आकर्षण क्षण को अपनें मोबाईलों में फोटो और वीडियों के रूप में रिकार्ड किया। जहां से भी यह काफिला गुजरा, वहां ’भारत माता की जय’ के जयकारों से गूंज उठा। -
रायपुर/राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से नई दिल्ली में सौजन्य मुलाकात की। श्री डेका ने केंद्रीय वित्त मंत्री से विभिन्न क्षेत्रों में घरेलू संस्थागत निवेश और विदेशी संस्थागत निवेश के द्वारा छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ को एक समृद्ध अर्थव्यवस्था बनाने के महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण के साथ छत्तीसगढ़ निवेशक सम्मेलन 2025 के आयोजन का प्रस्ताव रखा। इसका उद्देश्य राज्य में उपलब्ध संसाधनों के समुचित उपयोग के साथ बड़े और छोटे उद्योगों, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट निवेश को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के निवेश से छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
श्री डेका ने श्रीमती सीतारमण को बताया कि छत्तीसगढ़ में भरपूर प्राकृतिक, खनिज एवं वन संपदा है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में विकास की अपार संभावनाएं है। इस दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ में निवेशक सम्मेलन का आयोजन महत्वपूर्ण है। उन्होंने वित्त मंत्री से छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की। -
*उच्च स्तरीय जलागार, सोलर आधारित योजना, नल कनेक्शन एवं पाइपलाइन की जांच की*
रायपुर/ जल जीवन मिशन के संचालक डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कांकेर और कोंडागांव जिले में मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कांकेर जिले के चारामा विकासखंड के ग्राम रतेडीह, कुरुटोला, कानापोड़ एवं डेढ़कोहका में विभागीय अधिकारियों के साथ कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। डॉ. भुरे ने कोंडागांव जिले के केशकाल विकासखंड के गुलबापारा में भी मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों का अवलोकन किया।
जल जीवन मिशन के संचालक डॉ. भुरे ने इन गांवों में मिशन के तहत बनाए गए उच्च स्तरीय जलागार, सोलर आधारित योजना, नल कनेक्शन, पाइपलाइन एवं अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर नल के माध्यम से जल आपूर्ति की जानकारी ली। डॉ. भुरे ने विभागीय अधिकारियों को जल जीवन मिशन के शेष कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। मिशन के कार्यों के निरीक्षण के दौरान उनके साथ लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग के कोंडागांव मंडल के अधीक्षण अभियंता श्री जी.एल. लखेरा, कांकेर के कार्यपालन अभियंता श्री बी.एन. भोयर, कोंडागांव के कार्यपालन अभियंता श्री विरेन्द्र पाण्डेय, सहायक अभियंता श्री राजेश हिरकने, उप अभियंता श्री आर.पी. जोशी और कु० निभा कोर्राम सहित सरपंच एवं स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे। -
रायपुर/ भारी मशीनरी की खनक-खनक की आवाज़ से अभ्यस्त होने में कुछ समय लग सकता है। शुरू में जया को फैक्ट्री के जीवन की सटीकता और गति डरावनी लगी। याद रखने के लिए नियम थे, अनुसरण करने के लिए कदम थे और सम्मान करने के लिए पदानुक्रम थे। 38 साल की उम्र में, कोविड-19 की पहली लहर के दौरान अपने पति की अचानक मृत्यु के बाद, जया को एक ऐसी भूमिका में धकेल दिया गया था, जिसके लिए किसी ने उसे तैयार नहीं किया था। जया की कहानी महिलाओं को सशक्त बनाने और समुदायों को बदलने में लेबर हेल्पलाइन और लेबर रिसोर्स सेंटर के दूरगामी प्रभाव का प्रमाण है। छत्तीसगढ़ श्रम विभाग को यूएनडीपी के संसाधन, विशेषज्ञता और सहायता ने इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
जया ने कहा, जब मेरे पति का निधन हुआ, तो मुझे ऐसा लगा जैसे मैं घुटन भरे अंधेरे में घिर गई हूं, जिससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल पा रहा है। पति की मृत्यु के बाद जीवन आर्थिक कठिनाइयों और सामाजिक कलंक से भरा हुआ था, जो अक्सर भारतीय समाज में विधवा होने के साथ होता है। जया दुख और अविश्वास के सागर में डूबी हुई थी। लेकिन जल्द ही उसे अपने पति के कर्ज की सच्चाई का सामना करना पड़ा। अनिश्चित वित्तीय भविष्य सामने था और जया जानती थी कि उसे चीजों को सही करने के लिए कार्यबल में प्रवेश करना होगा।
आशा की एक किरण रायपुर में स्थापित सीएम श्रमिक हेल्पलाइन (मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केंद्र) के रूप में सामने आई। वहां, जया को मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के बारे में पता चला, जो एक सरकारी योजना थी जो एक मृत मजदूर के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करती थी। दयालु स्टाफ सदस्यों ने जया को सरकारी योजना की जटिलताओं को समझने में मदद की और उसे 1,00,000 रुपये की सहायता राशि दिलाने में सहायता की।
यह रकम उनकी जीवनरेखा बन गई और कर्ज चुकाने में मदद की। उन्होंने कहा, मेरे पति की अचानक मृत्यु हो गई थी, इसलिए यह योजना बहुत मददगार रही। कर्ज चुकाने के बीच में ही इस योजना ने उन्हें बचाया। जिस दिन जया कर्ज मुक्त हुईं, उनकी सोच बदल गई। उन्हें न केवल राहत मिली, बल्कि आगे बढ़ने का दृढ़ संकल्प भी मिला। जया ने तय किया कि अब समय आ गया है कि वह अपने घर की चारदीवारी से बाहर निकलकर काम पर लग जाएं।
खस्ता मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में फैक्ट्री की नौकरी के पहले दिन उसके हाथ-पैर कांप रहे थे। मशीनरी और निर्माण प्रक्रिया डराने वाली थी, लेकिन जया ने पहले भी कई चुनौतियों का सामना किया था। धीरे-धीरे, मुस्कुराते हुए, सौम्य सहकर्मियों की मदद से, जया ने अपनी नई भूमिका को अपनाया। -
दुर्ग/ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े अंतर्गत 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर ‘‘स्वच्छ भारत दिवस‘‘ का आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश से आए जनप्रतिनिधियों, सफाई मित्रों, स्वच्छाग्राहियों एवं अधिकारियों को संबोधित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जिला दुर्ग को 15 अगस्त, 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल जिला घोषित किया गया। ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल जिला घोषणा होने के सम्मान में जिला दुर्ग से सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, कलेक्टर दुर्ग को स्वच्छ भारत दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम के आयोजन में नई दिल्ली आमंत्रित किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश से 11 अन्य प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें श्रीमती सुशीला भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री राजकुमार भट्ट, जिला पंचायत सदस्य, जिला कवर्धा, सुश्री सुरुचि सिंह, मुख्य कार्यपालन, जिला पंचायत राजनांदगांव, पद्मश्री श्रीमती फूलबासन यादव, राजनांदगांव, श्रीमती धनेश्वरी साहू, सरपंच ग्रा.पं. टेमरी, जिला महासमुंद, श्रीमती राधिका पैंकरा, सरपंच, ग्रा.पं. मेंडरबहार, जिला जशपुर, श्रीमती मनप्यारी बाई, स्वच्छाग्राही, ग्राम पंचायत लोधमा, जिला जशपुर तथा राज्य की टीम से डॉ. रूपेश राठौर एवं सुश्री अभिलाषा आनंद, राज्य सलाहकार द्वारा इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
जिला दुर्ग में कुल 300 ग्राम पंचायते एवं 381 ग्राम है, समस्त ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसके अंतर्गत जैविक अपशिष्ट हेतु नॉडेप, वर्मी का निर्मार्ण किया गया है, वहीं अजैविक अपशिष्ट के प्रबंधन हेतु सेग्रीगेशन वर्कशेड, घर-घर कचरा एकत्रीकरण हेतु ट्रायसायकल, प्रत्येक गांव में स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समुह को संलग्न किया गया है। ग्रे-वाटर मैनेजमेंट के लिये सभी गांव के सार्वजनिक स्थानों, शाला एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में सोकपिट, किचन गार्डन का निर्माण किया गया है, ग्राम की ऐसे नाली जहाँ अपशिष्ट जल तालाब या अन्य जल स्त्रोतों में जा रहा है, वहां त्री-स्तरीय जल शुद्धिकरण इकाई का निर्माण किया गया है। ब्लैक-वाटर मैनेजमेंट के लिये जिले में कुल 05 फिकल स्लज ट्रिटमेंट प्लांट का निर्माण किया गया है। सभी ग्रामों में सामुदायिक शौचालयों की व्यवस्था है। मार्गदर्शिका अनुसार ग्रामों के ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल स्व-घोषणा पश्चात् विकासखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय गठित दल द्वारा समस्त गांव का सत्यापन कराया गया। इसके पश्चात् वाटरएड एवं समर्थन संस्था द्वारा तृतीय पक्ष सत्यापन के लिये 10 प्रतिशत ग्रामों का रेण्डम सत्यापन कराया गया है। इस प्रकार जनपद पंचायत दुर्ग, धमधा एवं पाटन के ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल विकासखंड घोषणा के साथ सम्पूर्ण जिला दुर्ग ग्रामीण को ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल जिला घोषित किया गया है। -
बिलासपुर/एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी अंतर्गत ग्राम गोबरी के आंगनबाड़ी केन्द्र 2 एवं ग्राम अमलडीहा में सहायिका के 1-1 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 17 अक्टूबर 2024 तक आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक आवेदिका कार्यालीन समय में सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कर सकती है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी में संपर्क कर सकते हैं।
-
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रमांक 02 वैशाली नगर स्थित ओम शांति ओम चैंक के पास स्थित गौरव पेट्रोल पम्प को आयुक्त बजरंग दुबे के आदेश पर सील किया गया। सनद रहे कि गौरव पेट्रोल पम्प विगत 2011-12 से अब तक संपत्तिकर एवं अन्य कर की राशि निगम कोष में जमा नहीं कर रहा था। उसको संपत्तिकर जमा करने के लिए बार-बार नोटिस भी जारी किया गया था। किन्तु उनके द्वारा अब तक संपत्तिकर की राशि 1636934. निगम कोष में जमा नहीं किया गया।
आयुक्त बजरंग दुबे के संज्ञान में जैसे ही आया, उन्होने नगर निगम अधिनियम की धारा 175 के तहत कुर्की वारंट जारी कर पेट्रोल पम्प को सील करने का आदेश दिया। आदेश के परिपालन में जोन राजस्व अधिकारी जे.पी.तिवारी अपने दल के साथ गौरव पेट्रोल पम्प पर उपस्थित हुए। उनको देखकर सब आना कानी करने लगे, फिर वही बातें आज नहीं कल करेगें। अभी छूट दे दिजीए, यह सब एक भी नही चला। आयुक्त के आदेश का परिपालन हुआ गौरव पेट्रोल पम्प पर नगर निगम का विधिवत ताला चपड़ा लगाकर नियमानुसार सीलिंग की कार्यवाही की गई। ज्ञात हो कि जो भी बकायादार संपत्तिकर की राशि जमा नहीं कर रहे हैं उनको निगम द्वारा नोटिस जारी किया जा चुका है। सभी पर कार्यवाही की जावेगी। समय अवधि के अंतर्गत संपत्तिकर की राशि जमा करना अनिवार्य है।
कार्यवाही के दौरान अरूण सिंह, दिनेश बेलचंदन, कन्हैया यादव, मंगल जांगड़े, राजेन्द्र सिंह, विष्णु सोनी, गौरकरण कुर्रे, खेमराज आदि सीलिंग की कार्यवाही में उपस्थित रहे। -
*कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में स्कूल, छात्रावास, आंगनबाड़ी केंद्रों को घरेलू गैस कनेक्शन करने के दिए गए थे निर्देश*
*डीएमएफ से जिले की 4900 से अधिक संस्थाओं में खाना पकाने के लिए गैस रिफिलिंग हेतु लगभग 07 करोड़ से अधिक की राशि का आबंटन*
रायपुर/ कोरबा जिले के स्कूलों, आश्रम, छात्रावासों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में आज भी लकड़ी से चूल्हे पर खाना पकाया जा रहा है, जिससे निकलने वाले धुंए से संस्था में काम करने वाली माताओं, बहनों एवं पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास मद से 4900 संस्थाओं में घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शन देकर संस्थाओं को धुआं मुक्त किया जा रहा है। अब इन संस्थाओं में बच्चों को पौष्टिक नाश्ता व भोजन कम समय में उपलब्ध हो सकेगा। उक्त बातें कल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शालाओं, आंगनबाड़ी, आश्रम छात्रावास को गैस वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उद्योग, वाणिज्य, व्यापार एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कही।
मंत्री श्री देवांगन कहा कि संस्थाओं में परंपरागत तरीके से लकड़ी जलाकर चूल्हे पर खाना पकाने के लिए बड़ी मात्रा में पेड़ों की कटाई भी होती है। जिसके दुष्परिणाम पर्यावरण असंतुलन के रूप में देखे जा सकते हैं। संस्थाओं में घरेलू गैस कनेक्शन से संस्थागत माताओं बहनों को खाना पकाने में सुविधा होगी ही, इसके साथ ही उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला खनिज संस्थान न्यास मद से जिले के संस्थाओं को परंपरागत तरीके से चूल्हे पर खाना बनाने से निकलने वाले धुंए से मुक्ति मिलेगी। इसके आगामी समय में निश्चित ही सुखद परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि संस्थाओं को घरेलू गैस कनेक्शन की राशि डीएमएफ मद से दी जा रही है। इसके साथ ही गैस रिफिलिंग में होने वाले व्यय की राशि भी डीएमएफ मद से प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले शासकीय बालक विद्यालय कोरबा के वैभव लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह, शासकीय साडा कन्या विद्यालय के जागृति महिला स्वसहायता समूह, शासकीय प्राथमिक शाला अंधरी कछार के जय अम्बे महिला स्वसहायता समूह, शासकीय विद्यालय मुड़ापार के अंजनीपुत्र स्वसहायता समूह को गैस सिलेण्डर प्रदाय किया। इसके साथ ही प्रीमैट्रिक बालक अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावास नोनबिर्रा पाली, आंगनबाड़ी में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले श्रीमती रथबाई, कुसुमबाई बुधवारी, ज्योतिकपल मुड़ापार को घरेलू एलपीजी सिलेण्डर प्रदान किया।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा कि संस्थागत कर्मचारियों, बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को रोकने एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़ावा देने के लिए स्कूल, आश्रम, छात्रवास, आंगनबाड़ी में लकड़ी से खाना बनाने की मुक्ति के लिए संस्थाओं को घरेलू गैस कनेक्शन की योजना प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने कहा कि आश्रम छात्रावासों में भोजन के लिए 50 प्रतिशत राशि सरकार से अनुदान मिलता है। इसके साथ ही शेष 50 प्रतिशत राशि का भुगतान डीएमएफ मद से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले के 2100 स्कूलों के लिए 1.5 करोड़, महिला बाल विकास अंतर्गत 2600 आंगनबाड़ी केंद्रों में 02 करोड़ रूपए एवं आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत 200 छात्रावास आश्रमों के लिए 13 लाख रूपए की राशि का घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। संस्थाओं में घरेलू गैस कनेक्शन करने पर करीब 03 करोड़ 63 लाख रूपए व्यय किए जाएंगे, जिसकी राशि डीएमएफ मद से प्रदाय की गई है।
संस्थाओं को यह सुविधा लंबे समय तक मिलती रहे इसका ध्यान रखते हुए वार्षिक गैस रिफलिंग के लिए शिक्षा विभाग के लिए 04 करोड़ रूपए, महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 2.5 करोड़ रूपए तथा आदिम जाति विकास विभाग के लिए 01 करोड़ रूपए कुल राशि 7.5 करोड़ रूपए व्यय होंगे। व्यय राशि का भुगतान डीएमएफ मद से किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, अपर कलेक्टर श्री दिनेश नाग आदि विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं। -
रायपुर/ कोरबा पुलिस प्रशासन के द्वारा सजग कोरबा सतर्क कोरबा के तहत बालिका एवं महिला सुरक्षा से संबंधित मैत्री व्हाट्स ऐप हेल्पलाइन नंबर कलेक्टर श्री अजीत वसंत की उपस्थिति में जारी किया गया है, जिसका शुभारंभ वाणिज्य एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कल गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में किया। इस अवसर पर श्री देवांगन ने कहा कि कोरबा पुलिस के द्वारा अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा हेतु कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए मैत्री हेल्पलाइन नंबर 9479282100 जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि यह हेल्पलाइन नंबर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा अपराधियों पर नियंत्रण के लिए महिलाओं के लिए लाभकारी साबित होगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि बालिका एवं महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाएं, छिटाकसी आदि शिकायतों के विषय में लोकलाज के डर से महिलाएं या बालिकाएं पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने से संकोच करती हैं। ऐसी स्थिति में मैत्री हेल्पलाइन नंबर पर घटना की शिकायत तत्काल कर सकती हैं। हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत मिलने पर 96 घंटे के भीतर अपराधी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। -
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित किया गया सम्मान समारोह
*डीएमएफ से बनेगा वृद्धाश्रम*
रायपुर/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कोरबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में वरिष्ठजनों एव वृद्धजनों का सम्मान करते हुए मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। वृद्धजनों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस आशय के उद्गार उद्योग, वाणिज्य, व्यापार एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में वृद्धजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह में कही।
मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि वृद्धजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोरबा जिले में नए सियान सदन बनाए जाएंगे। यह सियान सदन वातानुकुलित व मनोरंजन की दृष्टि से सुविधापूर्ण होंगे। सियान सदन में आवास के साथ ही दवाई भी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने वरिष्ठ नागरिकों एवं वृद्धजनों को शॉल श्रीफल एवं वॉकिंग स्टीक देकर सम्मानित किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी। केबिनेट मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में 08 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकल प्रदाय की।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर किया जा रहा है। उन्होंने वृद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को आपने जो योगदान दिया है उसे आज स्वीकार करने का दिवस है। आपके पास अनुभवों की अमूल्य धरोहर है। आप ज्ञान की लाइब्रेरी की तरह हैं, जिस तरह लाइब्रेरी में पुस्तकों की संख्या बढ़ती जाती है उसी तरह आपके पास ज्ञान और अनुभव बढ़ता जाता है। कलेक्टर ने वृद्धजनों को भरण-पोषण अधिनियम के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खनिज संस्थान न्यास मद नगर में सर्व सुविधा युक्त वृद्धाश्रम का निर्माण कराया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक श्री मजूमदार ने वृद्धजनों को पिछले 19 वर्षों से कार्य करने वाली बाल्को मैत्री संघ के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम में वृद्धजनों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्रीमती सिनीवाली गोयल, बाल्को मैत्री संघ के सदस्यगण, वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्धजन उपस्थित थे। -
रायपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 01 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय, उपकोषालय एवं अन्य वित्तीय संस्थान के लिए लागू नहीं होगा। इस संबंध में आज यहां सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
-
*किसानों को 4.50 करोड़ का मुआवजा जल्द बांटने के निर्देश*
*निर्धारित समय पर दफ्तर नहीं पहुंचने वालों को नोटिस*
बिलासपुर/ संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने आज एसडीएम कार्यालय बिल्हा, तहसील कार्यालय बिल्हा और जनपद कार्यालय बिल्हा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मचारियों को पहचान के लिए नेम प्लेट लगाने को कहा है। फ़ाइलों को व्यवस्थित रखने, आम जनता के साथ व्यवहार सही रखने , भू अर्जन लंबित मुआवज़ा 4.5 करोड़ का वितरण शीघ्र करने और राजस्व प्रकरण निराकरण में तेज़ी लाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम बजरंग वर्मा भी उपस्थित थे।
-
*शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर मां दंतेश्वरी मंदिर, दंतेवाड़ा का वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया मातारानी को नमन*
*मां दुर्गा की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे*
*समस्त छत्तीसगढ़वासियों को नवरात्र के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मातारानी की कृपा समस्त प्रदेशवासियों पर बनी रहे, यही कामना है - मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय*
- बिलासपुर. पांचवी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय इंटर डिस्ट्रिक्ट हॉकी चैंपियनशिप 2024 का हुआ विधिवत उद्घाटनप्रतियोगिता का उद्घाटन डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया कार्यक्रम के अध्यक्षता विधायक सुशांत शुक्ला ने कि इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ,राजेश सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान नवीन सिंह सी सी एम एससीआर रेलवे बिलासपुर ए.एक्का सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग रोहित बाजपेई अध्यक्ष हॉकी बिलासपुर फिरोज अंसारी अध्यक्ष हॉकी छत्तीसगढ़ डॉ मनीष श्रीवास्तव महासचिव हॉकी छत्तीसगढ़ रवि पारेख मंजुला विश्वास रेखा गुला पूर्णिमा पिल्ले धनीराम यादव सोनू सिंह सुल्तान अमिताभ मानिकपुरी शेख मोइनुद्दीन आदि विशेष रूप से उपस्थित थे आज सुबह 7:00 बजे पहला मैच पुरुष वर्ग में बेमेतरा विरुद्ध रायगढ़ के बीच खेला गया जिसमें रायगढ़ ने बेमेतरा को 7--1 से पराजित किया दूसरा मैच कोरबा विरुद्ध जांजगीर के बीच खेला गया जांजगीर ने कोरबा को 12--0 से हराय तीसरा मैच जयपुर विरुद्ध एससीआर रेलवे बिलासपुर के बीच खेला गया रेलवे ने एक तरफा मुकाबले में 8--0 से जीत दर्ज की ,चौथा मैच सरगुजा विरुद्ध कबीरधाम के बीच खेला गया जिसने कबीरधाम में 6--1 से शानदार विजय दर्ज की पांचवा मैच रायपुर व दंतेवाड़ा के बीच खेला गया जिसमें रायपुर में एक तरफा मुकाबले में 17--२से दंतेवाड़ा को राैद दिया आज का 6 मैच महिला वर्ग में ,जांजगीर विरुद्ध कोरबा के बीच खेला गया जिसमें कोरबा की टीम ने दो के मुकाबले तीन गोल से जीत दर्ज की और अंतिम मैच पुरुष वर्ग में महासमुंद विरुद्ध बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें बिलासपुर ने 6-0 से जीत दर्ज की कार्यक्रम का संचालन धनीराम यादव ने किया एवं आभार प्रदर्शन रोहित वाजपेई ने किया
- टी सहदेवभिलाई नगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की जयती पर तालपुरी बी ब्लॉक में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। सुबह सात बजे क्लब हाउस प्रांगण से निकली यह रैली कॉलोनी के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस वहीं पर समाप्त हुई। इस अवसर पर दोनों विभूतियों की स्मृति में सर्वधर्म प्रार्थना सभा भी रखी गई, जिसमें लोगों से स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और कृतित्व से प्रेरणा लेने की अपील की गई। रैली की शुरुआत दोनों महान व्यक्तियों के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुई।रैली में शामिल लोगों ने अपने हाथों में स्वच्छता संदेश की तख्तियां लिए माइक से लोगों को जागरूक किया। सामने ऑटो और उसके पीछे कतारबद्ध महिलाओं और पुरुषों ने कॉलोनी को स्वच्छ बनाना है, अपने जीवन को स्वस्थ बनाना है, घर का कचरा डस्टबिन में डालना है, कॉलोनी को कचरा मुक्त बनाना है, एक-दो-तीन-चार, स्वच्छता की जय जयकार जैसे स्वच्छता के नारे लगाते हुए कॉलोनीवासियों में जागरूकता फैलाई। इस मौके पर खेल, नृत्य, शिक्षा, लेखन और कला के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने वाली कॉलोनी की विभिन्न प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया।सम्मानित होने वाले बालक-बालिका वर्ग में तनिशी ढोबले, मौलिक वाहने, ऋद्धिमा त्रिपाठी, प्रखर त्रिपाठी, सान्वी तिवारी, मोक्ष वर्मा, जीवन वर्मा, प्रियल शैलेश, अलंकृत माहेश्वरी, अनाघ माहेश्वरी, क्षितिज शुक्ला और डॉ प्रियंका जबकि महिलाओं में डॉ संगीता साहू, सरस्वती धानेश्वर, डॉ नीतू साहू, आशा वर्मा, शुभ्रा वर्मा, डॉ दुर्गा शुक्ला, दीक्षा शिंदे तथा अनीता मनीष सोनी शामिल हैं। रैली में एसोसिएशन के अध्यक्ष कुबेर देशमुख, पूर्व उपाध्यक्ष असीम सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश श्रीवास्तव, समाजसेवी जीडी बनर्जी, महिला समिति की अध्यक्ष रेखा सिंह, संगवारी ग्रुप की अध्यक्ष कीर्तिलता वर्मा, आरआर शर्मा, अमल दास, नोहर सिंह, अश्विनी शुक्ला, स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह देशमुख सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
- रायपुर. भव्य सैन्य समारोह के लिए आज रायपुर पहुंचे भारतीय सेना के भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी का कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह तथा ज़िला प्रशासन ने किया स्वागत।इसके बाद एक रैली के रूप में टैंक एवं सैन्य उपकरणों को तेलीबांधा, मरीन ड्राइव, कलेक्ट्रेट, जयस्तंभ, आश्रम चौक होते हुए साइंस कॉलेज मैदान तक ,जा रही है।
- -जनप्रतिनिधियों एवं आला अधिकारियों ने राष्ट्रपिता एवं स्व. शास्त्री के योगदानों का किया स्मरण-स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों, स्वच्छाग्राहियों एवं विद्यार्थियों का किया गया सम्मानबालोद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर को जिला मुख्यालय बालोद के टाॅउन हाॅल में स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव सहित कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू एवं ललिता पीमन साहू सहित शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय बालोद के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अमित चोपड़ा एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चन्द्रवाल, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. संजय कन्नौजे सहित जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्र के नवनिर्माण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के अतुलनीय योगदानों का स्मरण करते हुए उन्हें सादर नमन किया। समारोह में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों के अलावा जिले के प्रत्येक विकासखण्डों के स्वच्छाग्राहियों एवं स्कूली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र, चेक एवं पूर्णता प्रमाणपत्र का भी वितरण किया गया। समारोह में स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए ग्रीन कमाण्डो श्री विरेन्द्र सिंह सहित स्वच्छता पर आधारित चित्रकला एवं अन्य गतिविधियों में उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि 17 सितम्बर से आयोजित स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का आज 02 अक्टूबर को विधिवत् समापन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्व. शास्त्री के राष्ट्र व समाज के निर्माण में उनके योगदानों पर प्रकाश डालते हुए इन दोनों महापुरूषों को सभी के लिए पे्ररणा स्त्रोत बताया। श्री जैन ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का आधार होनी चाहिए। उन्होंने स्वच्छता को पूरे देश में जन आंदोलन बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के योगदानों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विशेष प्रयासों एवं उनके व्यक्तित्व के कारण पूरे देश में स्वच्छता अभियान आज व्यापक रूप ले लिया है। श्री जैन ने कहा कि स्वच्छता का संस्कार बचपने में ही डालने की आवश्यकता है। जिससे बालक इस कार्य को अपना अनिवार्य दायित्व समझकर स्वच्छता के कार्य में अपनी अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू ने राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री के अद्वितीय योगदान का उल्लेख करते हुए इन दोनों महान विभूतियों को पे्ररणा के पुंज बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरगामी एवं व्यापक सोच के परिणाम स्वरूप 2014 से स्वच्छता अभियान की शुरुआत एक जन आंदोलन के रूप में हुई थी। आज यह अभियान वृहद एवं व्यापक रूप ले लिया है। उन्होेंने स्वच्छता के क्षेत्र में पूर्व एवं वर्तमान की स्थिति पर तुलना करते हुए कहा कि आज कही पर भी गंदगी एवं साफ-सफाई का अभाव दिखाई देता है तो वह चर्चा का विषय बनता है। श्री साहू ने कहा कि समाज एवं राष्ट्र में इस तरह का व्यापक बदलाव प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं करिश्माई व्यक्तित्व के कारण संभव हो पाया है। स्वच्छता अभियान के फलस्वरूप आज गांव, शहर, पारा, मोहल्ला, अपने घरों तथा शासकीय कार्यालयों तथा सभी स्थानों में स्वच्छता का भाव जागृत हुआ है, वह वास्तव में सराहनीय है। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों और कर्मों को आत्मसात करते हुए सभी लोगों से स्वच्छता के महत्वपूर्ण कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील भी की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री के राष्ट्र के नवनिर्माण में योगदान का उल्लेख करते हुए इन दोनों विभूतियों को भारत माता के सच्चे सपूत और हमारे देश के धरोहर एवं आधार स्तंभ बताया। इस अवसर पर उन्होंने जिले में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में जिले के स्वच्छता दीदियों के योगदान का उल्लेख करते हुए उनकी सराहना की। श्री चन्द्रवाल ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जिले में स्वच्छता से संबंधित आयोजित विभिन्न गतिविधियों के संबंध में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत जिले के ब्लैक स्पाॅट को चिह्नित कर उन स्थानों को पूरी तरह से स्वच्छ-सुंदर बनाकर उनका पूरी तरह से कायाकल्प किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता को एक व्यक्ति विशेष का कार्य नही मानते हुए इसे एक जन आंदोलन बनाए जाने की आवश्यकता है। तभी स्वच्छता का यह महत्वपूर्ण अभियान पूरी तरह से फलीभूत हो पाएगी। इस अवसर पर उन्होंने आम नागरिकों से स्वच्छता अभियान को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की अपील की। उन्होंने साफ-सफाई के लिए किसी विशष्ेा दिवस का इंतजार न करते हुए उनकी शुरूआत आज से और स्वयं से करने को कहा। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि हमारी छोटी-छोटी आदतें वृहद एवं बेहतर परिणाम का आधार बन सकता है। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले समाज के विभिन्न लोगों के योगदान की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के अभियान को अपने कंधो पर उठाकर इस मूर्त रूप देने वाले लोग ही वास्तव में सही मायने में स्वच्छता चैंपियन है। श्री चन्द्रवाल ने कार्यक्रम स्थल को स्वच्छ रखने में योगदान देने वाले कार्यक्रम में उपस्थित तीन नन्हें बालिकाओं के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें मंच पर बुलाकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर श्री चन्द्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता के कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने तथा स्वयं कभी गंदगी नही करने तथा दूसरों को भी गंदगी नही करने देने की शपथ भी दिलाई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत पूरे जिले में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू ने जीवन में साफ-सफाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को इस कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम में एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, पंचायत विभाग के उप संचालक श्री आकाश सोनी, तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे।
- -जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों सहित विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों ने साफ-सफाई के कार्य में सहभागिता निभाईबालोद। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों के अलावा विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत आज जिले के विभिन्न स्थानों में जनप्रतिनिधियों, गणमान्यजनों, अधिकारी-कर्मचारियों, स्कूली विद्यार्थियों तथा आम नागरिकों ने स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता निभाई। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिले के शासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा अपने-अपने कार्यालयांे की साफ-सफाई की गई। इसके अलावा जिले के स्कूलों, आश्रम छात्रावासों में भी वहाँ के कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई का कार्य किया गया। इसी क्रम में आज जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, सहायक संचालक मछली पालन विभाग, उप संचालक कृषि, श्रम पदाधिकारी एवं अन्य कार्यालयों में भी अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालयों की साफ-सफाई की।
- बालोद। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से प्रारंभ स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत जिले में कचरे के जमाव तथा साफ-सफाई के अभाव वाले ब्लैक स्पाॅट को चिह्नित कर उनकी समुचित साफ-सफाई की गई है। जिसके परिणाम स्वरूप आज से कुछ दिन पूर्व तक कचरों के जमाव रहने वाले यह स्थान वर्तमान में बहुत ही स्वच्छ, संुदर एवं आकर्षक लग रहे हैं। समाज एवं जीवन में स्वच्छता के महत्व को इस बात से ही समझा जा सकता है कि कुछ समय पहले तक कचरों के जमाव के कारण लोग इन स्थानों पर जाने के लिए भी कतराते थे। लेकिन आज सभी की सहभागिता से इन स्थानों की नियमित साफ-सफाई से इनका स्वरूप पूरी तरह से परिवर्तन हो गया है। इन स्थानों की समुचित साफ-सफाई से इसके स्वरूप में अमूलचूल परिवर्तन हो गया है। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने समाज के सभी वर्गों के सक्रिय भागीदारी के फलस्वरूप जिले के कचरे के जमाव वाले ब्लैक स्पाॅटों को स्वच्छ एवं संुदर बनाने के कार्य में सफलता मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। इसके लिए उन्होंने स्वच्छता अभियान के कार्य में लगे सभी लोगों को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की है। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में हम सभी के द्वारा किए गए छोटा सा योगदान भी समाज में बड़ा बदलाव एवं परिवर्तन का आधार बन सकता है।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बालोद विकासखण्ड के ग्राम झलमला के बस स्टैण्ड के पिछले हिस्से, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम भोथली एवं भरदा तथा जिले के अन्य ब्लैक स्पाॅट को चिह्नित कर इनका समुचित साफ-सफाई की गई है। जिसके परिणाम स्वरूप यह स्थान बहुत ही स्वच्छ एवं सुंदर नजर आ रहा है और सफाई के पूर्व एवं सफाई के पश्चात् इन स्थानों की स्वरूप में बहुत अंतर दिखाई दे रहा है।


.jpg)















.jpg)

.jpg)





.jpg)
