- Home
- छत्तीसगढ़
- - कांकेर जिले के लगभग 10,067 परीक्षार्थी होंगे शामिलकांकेर ।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ-25) भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 जून रविवार को पूर्वान्ह 10 से 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले के लगभग 10067 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था बोरकर को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उक्त परीक्षा हेतु जिले में 41 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
- -मिलेगा पौष्टिक आहार, स्वास्थ्य सुधार की दिशा में सराहनीय पहलरायपुर ।राज्यपाल रमेन डेका ने मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी जिले के 10 टीबी मरीजों के लिए एक सराहनीय कदम उठाते हुए उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने हेतु 60 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह सहायता राशि उन्होंने अपने स्वेच्छानुदान मद से दी है, जिससे मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार लाने में मदद मिलेगी। प्रत्येक मरीज को प्रति माह 500 रुपए के मान से एक वर्ष तक सहायता दी जाएगी।उल्लेखनीय है कि पूर्व में राज्यपाल ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, दंतेवाड़ा, बिलासपुर, कोरिया और सारंगढ़-बिलाईगढ, प्रत्येक जिले के 10-10 टीबी मरीजों के लिए कुल 3 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की थी।भारत सरकार के प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत राज्य को टीबी मुक्त बनाने के लिए राज्यपाल डेका ने इस अभियान में समुदाय की भागीदारी को अत्यंत आवश्यक बताया और जनसहयोग की महत्ता पर बल दिया है। श्री डेका जिले के भ्रमण के दौरान मरीजों की स्थिति की जानकारी लेते हैं और उनकी हरसंभव मदद सुनिश्चित करते हैं। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य टीबी रोगियों को सामुदायिक सहायता प्रदान करना है। टीबी से पीड़ित लोगों और उनके परिवार को पोषण, निदान और व्यवसायिक सहायता प्रदान करेगा जो समुदाय के भीतर प्रदान की जाएगी।
-
रायपुर - भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में राज्य के नगरीय निकाय क्षेत्रों में समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से एक पेड़ माँ के नाम महाभियान चलाया जा रहा है छत्तीसगढ़ महतारी की पावन धरा को सामाजिक सहभागिता से श्रृंगारित किया जा रहा है. इस क्रम में चलाये जा रहे महाभियान के अंतर्गत आज नगर निगम जोन 1 के अंतर्गत बाल गंगाधर तिलक वार्ड नम्बर 18 के अंतर्गत कुम्हारे गार्डन परिसर में वार्ड पार्षद श्री सोहन लाल साहू ने वार्ड वासियों के साथ मिलकर एक पेड़ माँ के नाम रोपित किया और उसको वृक्ष बनते तक समुचित खाद पानी देकर सुरक्षा और संरक्षण करने का संकल्प वार्डवासियों के साथ लिया. पार्षद ने सभी नागरिकों से एक पेड़ माँ के नाम रोपित करने का संकल्प लेने की अपील की. इस दौरान जोन 1 जोन कमिश्नर डॉक्टर दिव्या चंद्रवंशी, कार्यपालन अभियंता श्री द्रोनी कुमार पैकरा एवं अन्य सम्बंधित जोन एक अधिकारी और कर्मचारीगण की वार्डवासियों सहित उपस्थिति रही.
- -श्री डेका ने मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान और पांच-पांच हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दीरायपुर। राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस वर्ष आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाेच्च अंक लेकर प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले सरस्वती शिक्षा संस्थान के विद्यार्थियों ने मुलाकात की। श्री डेका ने सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। साथ ही पांच-पांच हजार रूपये की अनुदान राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की।इस अवसर पर श्री डेका ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया और कहा कि बच्चों के सामने बेहतर भविष्य है। वे अच्छे से अध्ययन करें और देश की सेवा करें। आज के दौर में बहुत प्रतिस्पर्धा है। इसलिए हर क्षेत्र में विकल्प रखना चाहिए। कैरियर के लिए बहुत संभावनाएं हैं। विद्यार्थी जो भी करें उसे उत्तम करने का प्रयास करें। श्री डेका ने कहा कि पालक और बच्चों के बीच में अच्छा संबंध होने चाहिए। अपने माता-पिता एवं परिवारजनों के साथ आनंद पूर्वक रहें।कार्यक्रम में श्री डेका ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 10वीं के श्री प्रवीण प्रजापति चन्द्रपुर, कु. कोमल यादव चन्द्रपुर, श्री शुभम देवांगन चन्द्रपुर, श्री जयेन्द्र जायसवाल पाण्डातराई, श्री गगन सिंह लोरमी, श्री आदित्य प्रताप सिंह सेक्टर 04 भिलाई को सम्मानित किया। कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी एवं संबंधित शालाओं के प्राचार्य उपस्थित थे।
-
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और अपर आयुक्त (स्वास्थ्य) श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे के निर्देश पर आज नगर निगम जोन 2 की स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों की सहायता से जोन 2 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया की उपस्थिति में जोन 2 क्षेत्र अंतर्गत बाजार क्षेत्रों में विभिन्न दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया और 20 दुकानों में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर कुल 5200 रूपये सम्बंधित दुकान संचालकों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए वसूलने की कार्यवाही की और इस सम्बन्ध में रायपुर नगर पालिक निगम स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त गन्दगी सम्बंधित जनशिकायत का त्वरित निदान किया.
-
कर्मचारियों ने सुरक्षा देने, शासकीय अवकाश पर अवकाश देने, निगम के मूल कार्यों को करने हेतु की मांग
कलेक्टर के आश्वासन के पश्चात रायपुर नगर निगम कर्मचारी एकता संघ ने काली पट्टी लगाकर कार्य करने का निर्णय किया स्थगित
रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने विगत दिवस नगर निगम जोन 8 कार्यालय में घुसकर किये गए उपद्रव की घटना के आरोपियों पर अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने के प्रति नगर पालिक निगम रायपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों को आश्वस्त किया है. रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने उक्त घटना को लेकर नगर निगम रायपुर के अधिकारियों के प्रतिनिधि मण्डल को जिला कार्यालय बुलवाकर उनसे घटना की जानकारी ली. आज नगर निगम मुख्यालय और सभी 10 जोनों के कार्यालय के सभी निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल रखी और जोन 8 में विग्रह दिवस हुई उपद्रव की घटना का सभी निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने निगम मुख्यालय भवन में एकत्रित होकर एक स्वर में विरोध किया. रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह से मिलकर रायपुर नगर निगम अधिकारियों के प्रतिनिधि मण्डल, निगम अपर आयुक्त श्री यू. एस. अग्रवाल, प्रभारी अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरi पटेल, डॉक्टर आर. के. डोंगरे, श्री रमेश जायसवाल, श्री संतोष पाण्डेय, श्री विवेकानंद दुबे, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा, रायपुर नगर पालिक निगम कर्मचारी एकता संघ के अध्यक्ष श्री प्रमोद जाधव, उपाध्यक्ष श्री मोहित कुमार, श्री श्याम सोनी एवं अन्य पदाधिकारीगण की उपस्थिति में विगत दिवस नगर निगम जोन 8 कार्यालय में घुसकर अवैध कब्जा नगर निगम जोन 8 की टीम द्वारा हटाए जाने के पश्चात अवैध कब्जाधारी महिला और उनके परिवारजनों द्वारा की गयी उपद्रव की जानकारी दी गयी. रायपुर नगर निगम कर्मचारी एकता संघ के पदाधिकारियों ने रायपुर जिला कलेक्टर से निगम कार्यालय में की गयी उपद्रव के आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने, अधिकारियों, कर्मचारियों को सुरक्षा देने, नगर निगम के मूल कार्यों के निर्वहन का कार्य दायित्व देने, शासकीय अवकाश दिवसों पर अन्य शासकीय विभागों के कर्मचारियों की तरह नगर पालिक निगम के कर्मचारियों से कार्य ना लेकर शासकीय अवकाश दिवस का नियमानुसार लाभ देने की मांग की है. जिला कलेक्टर ने निगम जोन 8 कार्यालय में अंदर घुसकर उपद्रव करने के सम्बंधित आरोपियों पर विधि अनुरूप कड़ी कार्यवाही करने के प्रति आश्वस्त किया है और इस सम्बन्ध में उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह से निगम कार्यालय में हुई उपद्रव की घटना को लेकर चर्चा करते हुए विधि अनुरूप नियमानुसार कड़ी कार्यवाही उपद्रव की घटना के आरोपियों पर करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए हैँ. रायपुर नगर निगम कर्मचारी एकता संघ के अध्यक्ष श्री प्रमोद जाधव ने बताया कि रायपुर जिला कलेक्टर के आश्वासन के पश्चात रायपुर नगर पालिक निगम कर्मचारी एकता संघ ने काली पट्टी लगाकर कार्य करने के अपने निर्णय को स्थगित कर दिया है. संघ के पदाधिकारियों और निगम अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप से मिलकर घटना को लेकर चर्चा की जाएगी और उसके उपरांत ही इस सम्बन्ध में अगला सामूहिक निर्णय निगम कर्मचारी एकता संघ द्वारा नगर निगम कर्मचारी हित को दृष्टिगत रखकर लिया जायेगा. -
रजिस्टर करने पर युवाओं को मिल रहा है भारत सरकार का प्रमाण पत्र
सिविल डिफेंस वालेंटियर के तौर पर स्वयं को रजिस्टर करने का अवसर
रायपुर। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देश में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रमों से युवाओं को जोड़ने My Bharat पोर्टल प्रारंभ किया गया है। विशेषकर युवाओं के लिए ही तैयार किये गए इस पोर्टल पर रजिस्टर करने पर युवाओं को भारत सरकार की तरफ से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जा रहा है। पोर्टल के माध्यम से युवाओं को अपने शहर में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी मिलेगी और वे अपनी रूचि के अनुरूप कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता देकर विकसित भारत की आधारशिला My Bharat पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए युवाओं को अपना नाम और मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा। ओ.टी.पी. कन्फर्मेशन के साथ ही युवा को भारत सरकार का प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। इस पोर्टल के माध्यम से युवा फायर सर्विसेस, अस्पताल, पुलिस जैसे कई आपातकालीन सेवाओं के लिए स्वयं को सिविल डिफेंस वॉलिंटियर के तौर पर भी रजिस्टर कर सकते हैं। पोर्टल में रजिस्टर के लिए 15 से 29 वर्ष की आयु निर्धारित है। यह पोर्टल एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम के लिए भी युवा इस पोर्टल के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विषयों पर क्विज़ के अलावा शहर में विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने संचालित गतिविधियों की भी जानकारी प्राप्त है। -
कलेक्टर, अपर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने
’एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान के अंतर्गत किया पौध रोपण
बालोद/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम नाहंदा में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ’एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक, एसडीओ वनमंडल बालोद सुश्री डिम्पी बैस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, समाज सेवी संस्थाएं, गणमान्य नागरिक, रेडक्राॅस के वालिंटियर्स, बिहान की महिलाएं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पौध रोपण किया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 08 बजे ग्राम नाहंदा के पौधरोपण स्थल में कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने विधिवत् पूजा अर्चना कर पौधरोपण कर की। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से पौधरोपण करने के पश्चात् उसकी देखभाल करने की अपील भी की। जिसके पश्चात् उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी, समाज सेवी संस्थाएं, गणमान्य नागरिक, रेडक्राॅस के वालिंटियर्स, बिहान की महिलाएं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा औषधीय तथा वन उत्पाद संबंधी पौधों का रोपण वृहद रूप से किया गया। रोपे गए पौधों में हर्रा, बहेरा, अमलतास, हल्दु, मंुडी, शीशम, बांस सहित अन्य प्रजाति के पौधे शामिल थे।
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने नाहंदा के पश्चात् जिले के दंतेश्वरी मईया सहकारी शक्कर कारखाना परिसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के तहत आम का पौधा रोपकर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने वहाँ कारखाना में कार्यरत कर्मचारियों से चर्चा कर उन्हें सही तरीके से पौधरोपण करने तथा नियमित रूप से पौधांे की देखभाल करने की बात कही। जिसके पश्चात् कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने आदमाबाद स्थित ’अपना घर’ वृद्धाश्रम परिसर में वृद्धजनों से भेंटकर उन्हें पौधा भेंट किया। उन्होंने वृद्धजनों से कहा कि वे आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम परिसर में एक-एक पौधा जरूर लगाएं। इसके साथ ही आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ’स्वच्छ भारत, हरित भारत’ अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत डौण्डी में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मोहन चोरका, उपाध्यक्ष श्री संजीव मानकर एवं नगर पंचायत के पार्षदों के अलावा अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एंव अधिकारी-कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया। -
बालोद/ छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक 12 जून 2025 को सुबह 11 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में राज्य महिला आयोग को प्राप्त बालोद जिले से संबंधित प्रकरणों का सुनवाई करेंगे। बैठक में सभी संबंधितों को निर्धारित तिथि एवं समय पर अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
-
कठिन परिश्रम, निरंतर ज्ञानार्जन एवं कौशल उन्नयन करते हुए अपने फील्ड में उपलब्धि हासिल करने की दी सीख
बालोद/ कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में धमतरी जिले के कुरूद में संचालित प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् राज्य व देश के विभिन्न शहरों के निजी संस्थानों में जाॅब प्राप्त करने वाले जिले के नवयुवकों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिले के नवयुवकों को निजी संस्थानों में जाॅब प्राप्त होनेे पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने निजी संस्थानों में जाॅब प्राप्त करने वाले सभी नवयुवकों को अपने कार्य के प्रति समर्पित रहकर कठिन परिश्रम, निरंतर ज्ञानार्जन एवं कौशल उन्नयन करते हुए अपने फील्ड में उपलब्धि हासिल करने की सीख दी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के कलस्टर हेड श्री मोतीलाल देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन कुरूद में 45 दिनों का प्रशिक्षण प्राप्त करने पश्चात् जिले के 13 युवा-युवतियों को प्रीमियम सोलर कंपनी हैदराबाद, ईडीएमसी सोलर रायपुर, दुर्गेश प्लम्बिंग रायपुर, अशोक प्लंबिंग वर्क भिलाई, महेश्वरी सैनिटरी बालोद, सेलिब्रेटी रिसॉर्ट हैदराबाद, बरदिहा रिसॉर्ट धमतरी, अविनाश इंटरनेशनल जगदलपुर में जाॅब प्रदान किया गया है। इन सभी युवा-युवतियों का निःशुल्क 01 लाख रूपये राशि की प्री एक्सेडेंशियल बीमा भी किया गया है। -
कलेक्टर, अपर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने
’एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान के अंतर्गत किया पौध रोपण
बालोद/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज वन विभाग जिला बालोद के द्वारा कलेक्टोरेट मार्ग सिवनी के रिजर्व फाॅरेस्ट क्रमांक 248 के वन भूमि में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ’एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, श्री अजय किशोर लकरा, श्री नूतन कंवर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर उप वनमण्डलाधिकारी सुश्री डिम्पी बैस, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने पौध रोपण किया। इस अवसर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने उपस्थित लोगों को संपूर्ण जीव-जगत के लिए पेड़-पौधों की महत्व की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पौध रोपण करने तथा रोपे गए पौधे की सुरक्षा हेतु समुचित उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। - -वन विभाग द्वारा आयोजित साइकिल रैली में सभी वर्गों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग-फलदार पौधों का हुआ रोपण-एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत आज सेमहासमुंद / जिला मुख्यालय पर विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर वन विभाग द्वारा आज साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सुबह 8 बजे वन विद्यालय, महासमुंद से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय तुमाडबरी तक निकाली गई। रैली को कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में वन मंडलाधिकारी श्री मयंक पांडेय, एसडीओ वन श्री वेंकटेश, जिला रेड क्रॉस के अध्यक्ष श्री संदीप दीवान, श्री दाऊ लाल चंद्राकर, पार्षद श्री राहुल आवड़े, पूर्व पार्षद श्री मनीष शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय लहरे, डीएम श्री रेखराज शर्मा, प्राचार्य श्रीमती अमी रूफ़स एवं शाला के स्टाफ और बच्चे मौजूद थे। इस रैली का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाना और लोगों को प्रदूषण मुक्त परिवेश की ओर प्रेरित करना था।रैली की शुरुआत कलेक्टर श्री लंगेह द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शाला में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कहा कि आज जिस गति से पर्यावरण का क्षरण हो रहा है, उसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। साइकिल चलाना केवल एक साधन नहीं, बल्कि एक संदेश है, हम प्रकृति से जुड़ना चाहते हैं और उसे बचाना हमारी ज़िम्मेदारी है। दैनिक जीवन में पानी बचाने को लेकर हमें सजग रहना होगा।वनमंडलाधिकारी श्री मयंक पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सबकी साझी जिम्मेदारी है। पौधारोपण, प्लास्टिक का परहेज, और साइकिल जैसे स्वच्छ यातायात के साधनों को अपनाकर हम सभी एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं। वन और जल हमारे पर्यावरण के महत्वपूर्ण अंग है। इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। आओ सब मिलकर इन्हें बचाए। उन्होंने बताया कि आज से एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 की शुरूआत हो गई है। एक लाख 90 हजार पौध तैयार कर लिए गए हैं। जिसे आंगनबाड़ी, स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्रों, प्रधानमंत्री आवास के सामने, पंचायत भवन आदि स्थानों पर पौधरोपण का कार्य किया जाएगा।साइकिल रैली में बच्चों, युवाओं, नागरिकों, स्कूली छात्रों, सामाजिक संगठनों एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित समाज के सभी वर्गों की भागीदारी रही। शहर में यह रैली पर्यावरण जागरूकता का संदेश लेकर गुज़री।रैली के समापन पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय तुमाडबरी में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कलेक्टर एवं अतिथियों ने फलदार पौधे जैसे आम, अमरूद, नींबू आदि के पौधे लगाए गए। उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
- -9 पात्र हितग्राहियों को मिला आयुष्मान कार्डमहासमुंद / प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत 04 जून को बागबाहरा विकासखंड के ग्राम जुनवानी कला में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य दूरस्थ एवं जनजातीय क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों तक विभिन्न सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना था। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और उन्हें आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं सेवाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर कुल 9 पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इन कार्डों के माध्यम से लाभार्थी अब प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक के निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ देशभर के पंजीकृत अस्पतालों में प्राप्त कर सकेंगे। आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने वाले लाभार्थी इस प्रकार हैं वीरा कमार, सेतराम कमार, दिलीप कमार, समारी कमार, झरतू कमार, टिकेश कमार, राजा कमार, राजेश्वर कमार और गुज्जर कमार शामिल है।इसके अतिरिक्त शिविर में 03 हितग्राहियों के आधार कार्ड का अपडेट, 01 नए आधार कार्ड का निर्माण, 01 नया बैंक खाता खोला गया, 02 जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए और 01 हितग्राही को नया राशन कार्ड प्रदान किया गया। इस प्रकार के शिविर न केवल ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने में सहायक हैं, बल्कि उनकी सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा को भी सुदृढ़ करते हैं।
- - महासमुंद जिले में अब एक भी शाला शिक्षक विहीन नहीं और न ही एकल शिक्षकीय हैं - कलेक्टर श्री लंगेह-700 अतिशेष शिक्षकों का किया गया युक्तियुक्तकरण-एक ही परिसर में स्थित विद्यालयों को समाहित कर क्लस्टर मॉडल विकसित किया जा रहा हैमहासमुंद / राज्य शासन द्वारा विद्यालयीन शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित, बेहतर और समावेशी बनाने शालाओं और शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई की जा रही है। इसी संबंध में आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन अपराह्न 3.30 बजे किया गया। प्रेस वार्ता में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय लहरे, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।कलेक्टर श्री लंगेह ने प्रेस वार्ता में बताया कि शालाओं और शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण का उद्देश्य शालाओं में शिक्षकों की उपलब्धता को संतुलित करना है, ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। इस प्रक्रिया के तहत ऐसे विद्यालयों की पहचान की जा रही है, जहां शिक्षकों की संख्या अधिक है, और उन्हें उन विद्यालयों में समायोजित किया जाएगा जहां शिक्षकों की कमी है। इस प्रकार युक्तियुक्तकरण के माध्यम से छात्र-शिक्षक अनुपात स्कूलों में संतुलित हो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है।कलेक्टर श्री लंगेह ने बताया कि जिले में प्राथमिक स्तर पर छात्र-शिक्षक अनुपात 20ः78 बच्चे प्रति शिक्षक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में 21ः19 बच्चे प्रति शिक्षक है, जो राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। उन्होंने बताया कि जिले में 15 प्राथमिक शालाएं शिक्षक विहीन एवं 316 शालाएं एकल शिक्षकीय थे। वहीं 01 पूर्व माध्यमिक शाला शिक्षक विहीन और 01 एकल शिक्षकीय था। कलेक्टर ने बताया कि जिले में प्राथमिक स्कूलों में 535 शिक्षक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 272 शिक्षकों की आवश्यकता थी। जिसमें से 700 शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया गया है। जिले में प्राथमिक शालाओं में 444 एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में 146 शिक्षक अतिशेष था और हाई/हायर सेकेण्डरी से 110 अतिशेष व्याख्याता एवं सहायक शिक्षक विज्ञान कुल 700 अतिशेष शिक्षक संवर्ग को समायोजित किया गया। इस तरह जिले में 09 शालाओं का समायोजन किया गया है, जबकि 1957 स्कूलों में 1948 से स्कूल यथावत संचालित होंगे। कलेक्टर ने बताया कि अब जिले में एक भी शाला शिक्षक विहीन नहीं है और न ही एकल शिक्षकीय है। उल्लेखनीय है कि जिले में 01 एवं 02 जून को युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण किया गया था। सभी शिक्षकों को पदस्थापना आदेश दे दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि एक ही परिसर में स्थित विद्यालयों को समाहित कर क्लस्टर मॉडल विकसित किया जा रहा है। युक्तियुक्तकरण से लगभग 90 प्रतिशत बच्चों को तीन बार प्रवेश प्रक्रिया मुक्ति मिलेगी और बच्चों को पढ़ाई में गुणवत्ता के साथ ही निरंतरता भी बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से नियमों एवं शैक्षणिक आवश्यकता के अनुसार की गई है, साथ ही यह भी आश्वस्त किया गया कि समायोजन करते समय विषय विशेषज्ञ, सेवा काल एवं प्राथमिकता का भी ध्यान रखा गया है।
-
राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में तहसील कार्यालयों में जनसामान्य के सुविधा की दृष्टिगत तहसील स्तरीय राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार 6 जून 2025 को तहसील कार्यालय डोंगरगांव में तहसील स्तरीय राजस्व शिविर का आयोजन किया गया है। नागरिक शिविर में शामिल होकर राजस्व संबंधित प्रकरणों का निराकरण करा सकते है।
कलेक्टर ने शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कोटवार को उपस्थित रहकर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए है। तहसील स्तरीय राजस्व शिविर में अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, धारा 115 के तहत त्रुटि सुधार सीमांकन, डायवर्सन, आरबीसी 6-4, किसान किताब, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, अतिक्रमण हटाये जाने से संबंधित आवेदन प्रमुख रूप से प्राप्त कर अतिशीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित किया जाएगा। जिन आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया जाना संभव हो, उसे तत्काल शिविर स्थल में ही निराकृत किया जाएगा। शिविर में संबंधित न्यायालय के रीडर, भुईयां ऑपरेटर द्वारा त्वरित किये जा सकने वाले न्यायालयीन संबंधी कार्य तत्काल पूर्ण किए जाएंगे। -
- युक्तियुक्तकरण से बच्चों को मिलेंगी अच्छी शिक्षा, बेहतर शैक्षणिक वातावरण और बेहतर सुविधाएं
- शिक्षक विहीन विद्यालयों में होगी शिक्षकों की उपलब्धता
- एक ही परिसर में विद्यालय होने से आधारभूत संरचना होगी मजबूत
- जिले में प्राथमिक शालाओं में 248 एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में 88 शिक्षक ही अतिशेष
- सिर्फ उन्हीं स्कूलों का समायोजन किया गया है, जिनमें छात्रों की संख्या बहुत कम
- जिले में 5 शालाओं का किया जा रहा समायोजन
राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शालाओं और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में प्रेस वार्ता ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर और समावेशी बनाने के लिए शालाओं और शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया गया है। नगरीय क्षेत्रों में छात्रों की तुलना में अधिक शिक्षक पदस्थ हैं, जबकि ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों की शालाओं में स्थिति इसके विपरीत है। वहां शिक्षकों की कमी है, जिसके कारण शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं और छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम भी प्रभावित हो रहा है। इस स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से ही प्रदेश सरकार द्वारा युक्तियुक्तकरण का कदम उठाया गया है। इससे जिन शालाओं में शिक्षक की जरूरत है, वहां शिक्षक उपलब्ध होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में गणित, रसायन, भौतिकी और जीव विज्ञान जैसे अन्य विषयों के विषय-विशेषज्ञ उपलब्ध होंगे। बच्चों को अच्छी शिक्षा, बेहतर शैक्षणिक वातावरण और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। कुल मिलाकर युक्तियुक्तकरण के माध्यम से छात्र-शिक्षक अनुपात स्कूलों में संतुलित हो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शिक्षकों और शालाओं का युक्तियुक्तकरण किया गया। छत्तीसगढ़ में प्राथमिक स्तर पर छात्र-शिक्षक अनुपात 21.84 बच्चे प्रति शिक्षक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में 26.2 बच्चे प्रति शिक्षक हैं, जो राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। राज्य में 212 प्राथमिक शालाएं शिक्षक विहीन एवं 6,872 शालाएं एकल शिक्षकीय हैं। राजनांदगांव जिले में 6 प्राथमिक शालाएं शिक्षक विहीन एवं 94 शालाएं एकल शिक्षकीय हैं। राज्य में 48 पूर्व माध्यमिक शालाएं शिक्षक विहीन और 255 एकल शिक्षकीय हैं। राजनांदगांव जिले में शून्य पूर्व माध्यमिक शाला शिक्षक विहीन और 9 एकल शिक्षकीय हैं। राज्य के प्राथमिक स्कूलों में 7,296 शिक्षक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 5,536 शिक्षकों की आवश्यकता है। राजनांदगांव जिले में प्राथमिक स्कूलों में 126 शिक्षक एकल शिक्षकीय एवं शिक्षक विहीन में और 122 शिक्षक ज्यादा दर्ज संख्या वाले स्कूलों में पदस्थ किये गये है एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 88 अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना एकल शिक्षकीय 5 स्कूलों में एवं आवश्यकता वाली शालाओं में पदस्थापना की गई है।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि राज्य के प्राथमिक शालाओं में 3,608 एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में 1,762 शिक्षक ही अतिशेष हैं। हमारे जिले में प्राथमिक शालाओं में 248 एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में 88 शिक्षक ही अतिशेष हैं। युक्तियुक्तकरण से शिक्षक विहीन विद्यालयों में शिक्षकों की उपलब्धता के साथ ही एक ही परिसर में विद्यालय होने से आधारभूत संरचना मजबूत होगी और स्थापना व्यय में भी कमी आएगी। यह युक्तियुक्तकरण कोई कटौती नहीं, बल्कि गुणवत्ता और समानता की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी विद्यार्थी की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो। पूरे राज्य में मात्र 241 स्कूलों का समायोजन किया जा रहा है। राजनांदगांव जिले में 5 शालाओं का समायोजन किया जा रहा है। राज्य के कुल 10 हजार 538 स्कूलों में से 10 हजार 297 स्कूल यथावत संचालित रहेंगे, जबकि राजनांदगांव जिले में 1335 स्कूलों में से 1330 स्कूल यथावत संचालित होंगे। सिर्फ उन्हीं स्कूलों का समायोजन किया गया है, जिनमें छात्रों की संख्या बहुत कम है और पास में बेहतर विकल्प मौजूद हैं। एक ही परिसर में स्थित विद्यालयों को समाहित कर क्लस्टर मॉडल विकसित किया गया। अतिशेष शिक्षकों का पुनरू समायोजन कर एकल शिक्षकीय और शिक्षक विहीन विद्यालयों में पदस्थापना की गई। युक्तियुक्तकरण से लगभग 90 प्रतिशत बच्चों को तीन बार प्रवेश प्रक्रिया से मुक्ति मिलेगी और बच्चों को पढ़ाई में गुणवत्ता के साथ ही निरंतरता भी बनी रहेगी। बच्चों के ड्रॉपआउट दर में कमी आएगी। अच्छी बिल्डिंग, लैब, लाईब्रेरी जैसी सुविधाएं एक ही जगह देना आसान होगा। राजनांदगांव जिला अंतर्गत डोंगरगढ़ विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोटिया में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए कुल 103 विद्यार्थियों की दर्ज संख्या है, यहां स्वीकृत 11 पदों के विरूद्ध मात्र 3 व्याख्याता कार्यरत हैं एवं 8 पद रिक्त हैं। दूसरी ओर ठाकुर प्यारेलाल शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में 84 विद्यार्थियों की तुलना में 10 शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि दर्ज संख्या के अनुसार यहां केवल 4 शिक्षकों की आवश्यकता है। महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय राजनांदगांव में 497 विद्यार्थियों की तुलना में 26 व्याख्याता कार्यरत हैं, जबकि कम दर्ज संख्या आबंटित कालखंड 4 से कम होने के कारण 6 व्याख्याता को अतिशेष मानकर युक्तियुक्तकरण में शामिल किया गया है। राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड डोंगरगांव में शासकीय प्राथमिक शाला सेवताटोला में दर्ज संख्या 38 कार्यरत शिक्षक संख्या 5 है। जिसमें 3 अतिशेष, शासकीय प्राथमिक शाला मटिया कार्यरत शिक्षक संख्या 4 अतिशेष 2, शासकीय प्राथमिक शाला बडग़ांव दर्ज संख्या 88 कार्यरत शिक्षक 5 अतिशेष 2, शासकीय प्राथमिक शाला चमारराय टोलागांव दर्ज संख्या 50 कार्यरत शिक्षक 4 अतिशेष 2 है। -
राजनांदगांव । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 9 जून 2025 को सुबह 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प में टेक्नोटास्क बिजनेस सॉलुशन प्राईवेट लिमिटेड टेड़ेसरा राजनांदगांव द्वारा कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट के 70 पद, प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन अंजोरा जिला दुर्ग द्वारा मल्टीफंकस्नल ऑफिस एसोसिएट के 30 पद, हाउस कीपिंग के 30 पद एवं फुड एण्ड बेवरेजेस के 30 पद, क्वेस कॉपोरेट लिमिटेड जय स्तंभ चौक रायपुर द्वारा असेम्बली ऑपरेटर के 200 पद, असेम्बली ऑपरेटर के 50 पद, प्रोडक्शन ट्रेनी के 270 पद एवं प्रोडक्शन ट्रेनी के 50 पद, वृंदा इंजीनियरिंग प्राईवेट लिमिटेड टेड़ेसरा राजनांदगांव द्वारा फिटर के 50 पद, वेल्डर के 40 पद, गैस कटर के 35 पद, ग्राइंडर के 30 पद, हेल्पर के 50 पद, एसएपी ऑपरेटर के 3 पद, एनडीटी लेवल के 2 पद, असिस्टेंट इंजीनियर के 4 पद, सेफ्टी ऑफिसर के 2 पद एवं क्यूए व क्यूसी इंजीनियर के 4 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर अपने शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
-
राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने एवं बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य मेले में दाई-बबा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्री मधुसुदन यादव, स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन श्री शैकी बग्गा, वार्ड पार्षद श्री कमलेश बन्धे, पार्षद श्री मनोहर यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन उपस्थित थे। महापौर श्री मधुसुदन यादव ने कहा कि दाई-बबा दिवस का मुख्य उद्देश्य समुदाय स्तर पर बुजुर्गों के सम्मान एवं स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुदृढ़ करना हैं। दाई-बबा दिवस का थीम हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर रखी गई हैं। उन्होंने कहा कि सीएचओ, महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य संयोजक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिन बच्चों को दादा-दादी या नाना-नानी को स्वास्थ्य मेले में लाने के लिए प्रेरित करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य और बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के लिए प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बुधवार को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में दाई-बबा दिवस का आयोजन किया गया। जिले में कुल 7454 बुजुर्गों का रक्तचाप, रक्तशर्करा, मोतियाबिंद व अन्य स्वास्थ्य की जांच, मानसिक स्वास्थ्य व संज्ञानात्मक परीक्षण किया गया। साथ ही कुल 234 आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाया गया। प्रत्येक बुजुर्ग के लिए स्वास्थ्य कार्ड, जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट, बीएमआई व सुझाव दर्ज किये गये। जिन बुजुर्गों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं हैं, उनका कार्ड बनवाया गया। इस अवसर पर डॉ. विकास राठौर, डॉ. पूजा मेश्राम, डॉ. शैलेष जोशी, डॉ. दीपान्शु शर्मा, शहरी सुपरवाईजर श्री कौशल शर्मा, श्री पंकज झा, श्रीमती नूतन साहू, श्रीमती मंजू साहू, श्री अरविंद वर्मा, श्री नेतराम मंडावी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी व वरिष्ठ नागरीकगण उपस्थित थे। - -महिलाओं को न्याय दिलाने आयोग की प्राथमिकता : डॉ. किरणमयी नायकमहासमुंद / छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की जनसुनवाई संपन्न हुई। यह आयोग की प्रदेश स्तर पर 319वीं एवं महासमुंद जिले में 10वीं जनसुनवाई थी। इस दौरान कुल 07 प्रकरणों पर सुनवाई की गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री समीर पांडेय सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं आवेदकगण मौजूद थे।प्रकरण एक में महिला ने पुलिस विभाग में कार्यरत आरक्षक (नं. 932) पर विवाह का झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगाया। आरोपी विवाहित है और दो बच्चों का पिता भी है। पहले एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही थी, लेकिन आयोग की पहल के बाद थाना कोतवाली महासमुंद में एफआईआर दर्ज हुई। आरोपी उच्च न्यायालय से जमानत पर है और वर्तमान में तीन माह के लिए निलंबित होकर लाईन अटैच है। मामला महासमुंद जिला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण आयोग ने प्रकरण नस्तीबद्ध किया।प्रकरण 2 में एक शिक्षक, जो 45,000 रुपये मासिक वेतन प्राप्त करता है, के साथ आवेदिका का पारिवारिक विवाद वेतन अटकने के कारण हुआ था। अब दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह हो चुकी है और वे दो बच्चों के साथ एक साथ रह रहे हैं। आवेदिका द्वारा प्रकरण समाप्त करने की इच्छा जताने पर आयोग ने इसे नस्तीबद्ध किया।प्रकरण 03 में दोनों पक्षों की यह दूसरी शादी है और वे पिछले पांच माह से अलग रह रहे हैं। पूर्व विवाह से दोनों को संतानें हैं। अब तक तीन बार काउंसलिंग हो चुकी है और अगली काउंसलिंग 6 अगस्त 2025 को रायपुर महिला आयोग में प्रस्तावित है। इसलिए आयोग ने इस प्रकरण को अगली सुनवाई हेतु लंबित रखा है।एक अन्य मामले में संरक्षण अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है और वे साथ रह रहे हैं। दोनों ने प्रकरण समाप्त करने की सहमति दी, जिस पर आयोग ने इसे भी नस्तीबद्ध किया। जनसुनवाई में डॉ. किरणमयी नायक ने सभी मामलों की संवेदनशीलता से समीक्षा की और निर्देशित किया कि महिलाओं को न्याय दिलाने में कोई कोताही न हो। आयोग द्वारा ऐसे आयोजनों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने एवं उन्हें न्याय दिलाने के प्रयास लगातार जारी हैं।
- महासमुंद, / कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधारोपण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया द्वारा जामुन एवं आम के पौधे रोपित कर किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनों को पौधों की सुरक्षा की शपथ भी दिलाई।डॉ. कुदेशिया ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष 05 जून को विश्वभर के 100 से अधिक देशों में पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 1973 में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और संरक्षण हेतु व्यवहारिक कदम उठाना है। उन्होंने जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं कार्यालय परिसरों में कम से कम 10-10 पौधे लगाने की अपील की।कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ. छत्रपाल चन्द्राकर ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि बढ़ती गर्मी और जल संकट जैसे गंभीर मुद्दों का समाधान केवल व्यापक स्तर पर पौधारोपण और उनकी देखभाल से ही संभव है। उन्होंने बताया कि जिले की कुल 258 स्वास्थ्य संस्थाओं में लगभग 1200 पौधे रोपित किए गए हैं। इस आयोजन में जिला सर्विलेंस अधिकारी (आई.डी.एस.पी.), जिला कार्यक्रम प्रबंधक, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक एवं समस्त शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही। सभी प्रतिभागियों ने पौधारोपण कर उनकी नियमित देखभाल का संकल्प लिया।
-
- कलेक्टर ने जिले में अधिक से अधिक पौधरोपण करने औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की ली बैठक
- जिले में कार्ययोजना बनाकर किया जाएगा पौधरोपण
- औद्योगिक संस्थान स्थान चिन्हांकित कर करें पौधरोपण
- कलेक्टर ने जिले में अधिक से अधिक पौधरोपण करने औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की ली बैठक
- शहर में व्यवस्थित पौधरोपण के साथ पौधों की सुरक्षा करना जरूरी
राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बारिश को ध्यान में रखते हुए जिले में अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिले की पहचान जिला मुख्यालय से होती है। इसके लिए व्यवस्थित तरीके से पौधरोपण और रखरखाव करना बहुत जरूरी है। उन्होंने इसके लिए कार्ययोजना बनाकर पौधरोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक संस्थाएं अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए पौधरोपण करें। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने औद्योगिक संस्थाओं से अपने परिसर के साथ आस-पास के क्षेत्र और जिले में पौधरोपण के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि शहर में व्यवस्थित पौधरोपण के साथ पौधों की सुरक्षा करना बहुत जरूरी है। शहर के गार्डन, सड़क किनारे, डिवाईडर, चौक-चौराहे जैसे स्थानों में पौधरोपण कर सकते हैं। औद्योगिक संस्थान स्थान चिन्हांकित कर अपना पौधरोपण कर सकते है। इससे शहर बहुत सुन्दर दिखेगा और व्यवस्थित पौधरोपण होगा। उन्होंने औद्योगिक संस्थाओं को एक वर्ष तक के लिए चिन्हांकित क्षेत्रों में पौधरोपण कर रखरखाव करने कहा। उन्होंने अच्छी गुणवत्ता वाले 8 से 10 फीट तक के बड़े पौधों का रोपण करने कहा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हांकित स्थानों में फलदार और छायादार पौधे रोपित करने के लिए कहा। उन्होंने वृक्षारोपण के लिए तिथि निर्धारित करने कहा।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि टोल नाका बचाने के लिए ठेकेदार एवं सप्लायर्स ग्रामीण क्षेत्र की छोटी सड़कों का उपयोग नहीं करें। इसके लिए लगातार जांच की जाएगी और ऐसे कार्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि औद्यागिक संस्थान शासकीय पानी टैंक से पानी को बिना अनुमति से नहीं लेने कहा। इसके लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति से पानी का उपयोग करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। औद्योगिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी औद्योगिक संस्थाओं को संस्था में कार्यरत कर्मचारी एवं मजदूरों की मूल निवास के साथ संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने सभी औद्योगिक संस्थाओं को अपने संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था को अच्छे से रखने कहा।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने औद्योगिक संस्थाओं में कार्यरत मजदूरों का चरित्र सत्यापन कराने कहा। जिसकी जानकारी पुलिस और संबंधित संस्थान के पास होना चाहिए। कार्यरत मजदूरों के संबंध में उनके मूल निवास, आधार कार्ड जैसे दस्तावेज को रखना होगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक संस्थान की सुरक्षा के लिए चारो तरफ अच्छी गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरा लगाने कहा। जिससे किसी प्रकार की घटना होने पर जांच कार्रवाई में मदद मिलेगी। संस्थान में सुरक्षा गार्ड लगाने कहा। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, आयुक्त नगर निगम श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा, उद्योग एवं श्रम विभाग के अधिकारी तथा जिले के औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। -
- जल संरक्षण, भू जल संचयन, स्वच्छता हेतु ग्रामीणों को किया गया प्रोत्साहित
राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम अचानकपुर भाटापारा में जल संरक्षण कार्यक्रम नीर और नारी कलश जल यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह एवं पद्मश्री फूलबासन यादव उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिले में स्वसहायता समूह एवं बिहान समूह की महिलाओं द्वारा नीर और नारी जल यात्रा के माध्यम से जल संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि नीर और नारी जल यात्रा से ग्रामीणों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता आ रही है। कलेक्टर ने जल संरक्षण, भू जल संचयन, स्वच्छता हेतु ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान कलेक्टर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अचानकपुर भाटापारा के सरपंच व पंच, जनपद पंचायत सीईओ, जनपद पंचायत के अन्य अधिकारी-कर्मचारी, बिहान महिला समूह की महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। -
राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरणमयी नायक एवं अन्य सदस्य द्वारा 9 जून 2025 को सुबह 11 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में राजनांदगांव एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले से प्राप्त महिलाओं के उत्पीडऩ से संबंधित 15 प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। प्रकरणों की सुनवाई में आवेदिका व अनावेदक को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित रहने कहा गया है।
- -लोगों से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से जुड़ने की अपीलरायपुर, / विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज कांकेर जिले के संबलपुर स्थित हाई स्कूल मैदान परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत बादाम का पौधा रोपित किया। यह कार्यक्रम राज्य में पर्यावरण संरक्षण को जनआंदोलन बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ कांकेर सांसद श्री भोजराज नाग, अंतागढ़ विधायक श्री विक्रमदेव उसेंडी, विधायक श्री आशाराम नेताम सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं है, यह माता के प्रति श्रद्धा, प्रकृति के प्रति कृतज्ञता और भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य की संकल्पना है। जब हम अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाते हैं, तो उसमें भावनात्मक जुड़ाव आता है और हम उसकी देखभाल भी पूरे मन से करते हैं। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में सहभागी बनें और अपनी माता, आराध्य देवी-देव के नाम पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल छत्तीसगढ़ को हरित प्रदेश बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। एक पेड़ मां के नाम अभियान एक अभिनव पहल है, जिसका उद्देश्य पर्यावरणीय जागरूकता के साथ सामाजिक और भावनात्मक सरोकार को जोड़ना है।
- -अतिशेष शिक्षकों की वरीयता सूची तैयार करने में लापरवाही का मामला-आयुक्त बिलासपुर संभाग बिलासपुर ने की कार्रवाईरायपुर, / स्कूल शिक्षा विभाग के युक्तियुक्तकरण संबंधी निर्देशों के पालन में लापरवाही बरतने पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बम्हनीडीह, जिला जांजगीर-चांपा एम.डी. दीवान को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की यह कार्रवाई आयुक्त बिलासपुर संभाग बिलासपुर द्वारा की गई है। शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह विकासखण्ड में पदस्थ अतिशेष शिक्षकों का चिन्हांकन कर वरीयता सूची तैयार की जानी थी। जिला शिक्षा अधिकारी, जांजगीर-चांपा द्वारा कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उल्लेख किया गया कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा तैयार की गई वरीयता सूची में अनियमितताएं पाई गईं हैं। सूची की त्रुटियों को काउंसलिंग के पूर्व ठीक कर प्रक्रिया तो पूर्ण कर ली गई, लेकिन वरीयता सूची तैयार करने में बरती गई लापरवाही को गंभीर मानते हुए कलेक्टर, जांजगीर-चांपा द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव दिया गया था। इसी के आधार पर बिलासपुर संभागायुक्त ने बीईओ दीवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर नियत किया गया है।