- Home
- छत्तीसगढ़
-
-सम्मेलन में शामिल होंगे 60 देशों के प्रतिनिधि
बिलासपुर /भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली एवं स्वास्थ्य मंत्रालय केंद्र सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वैश्विक खाद्य नियामक सम्मेलन की बैठक में भाग लेने के लिए जिले के खाद्य शाखा में पदस्थ मोहित बेहरा रवाना हुए। यह सम्मेलन दिल्ली के मानिक सा ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। जिसमें 60 देश के प्रतिनिधि और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से श्री बेहरा शामिल होंगे। सम्मेलन दिसम्बर 2022 से प्रारंभ है जिसका समापन 8-9 सितम्बर को दिल्ली में होगा।श्री बेहरा ने बताया कि दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के प्रमुखों में मुख्य रूप से फूड रेग्युलेटर एक्ट से जुड़े वैज्ञानिक शामिल होंगे। सम्मेलन का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन व ऑडियो-विजुअल संदेशों का प्रसारण होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिले के फूड एंड ड्रग्स कन्ट्रोल अधिकारी श्री नितेश मिश्रा ने बताया कि इस बैठक का मूल उद्देश्य फूड प्रोडक्टस के नियामक, सुरक्षा उपाय, सूचनाओं का वैश्विक स्तर पर आदान प्रदान, खाद्य उत्पादकर्ता, प्रसंस्करणकर्ता, आयातक, निर्यातक तथा संबंधित उच्च स्तरीय अधिकारियों को सामूहिक रूप से एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है ताकि जी-20 से जुड़े सभी देशों को फूड से संबंधित सभी जानकारियां बिना किसी अतिरिक्त समस्या के मिल सके। भारत में चल रहे इस जी-20 सम्मेलन का महत्वपूर्ण नेतृत्व केरल कैडर के सीनियर आईएएस अमिताभकान्त कर रहे है।सम्मेलन में कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, यूके के फूड इंस्पेक्टर एजेंसी के प्रोफेसर श्री सुशांत जैन, न्यूजीलैंड के फूड सेफ्टी मिनिस्टर रैचल बुकिंग, कनाडा के सीनियर डायरेक्ट ऑफ फूड सेफ्टी ईसावेल लेवर्जी, मोसाम्बीक से डॉ. अफेसियो मैरिक, इथोपिया से मिस्टर ब्रोसेन एले आइली, ब्राजील के मिस्टर ह्यूगो क्रेसे (जॉइंट सेक्रेटरी), बैंकाक के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीधर धरमपुरी, इटली से डॉ. अमेनुअल केबेली, यूनाईटेड किंगडम से मिस अंजली जुनेजा सहित भाभा रिसर्च एटॉमिक सेंटर के वैज्ञानिक डॉ. अरूण कुमार, आईसीएमआर डायरेक्टर डॉ. हेमलता एवं सीएफटीआरआई डायरेक्टर श्रीदेवी अन्नपूर्णा उपस्थित रहेंगे। -
-जिला प्रशासन द्वारा शिकायतों पर की गई कार्रवाई
रायपुर / जिला प्रशासन द्वारा शहर के 10 सीएससी केंद्रों और च्वाईस सेंटर के संबंध में आ रहे विभिन्न शिकायतों के कारण कार्रवाई करते हुए उक्त केन्द्रों की च्वाईस आईडी (आय, जाति, निवास के संबंधित) निष्क्रिय कर दी गई है और इन सीएससी केंद्रों और च्वाईस सेंटरों का बोर्ड हटाए जाने का निर्देश दिए गए है।इस सूची में निलिमा च्वाईस सेंटर क्रिस्टल आर्केड के सामने शंकर नगर, ध्रुव च्वाईस सेंटर क्रिस्टल आर्केड के सामने शंकर नगर, ऋषभ कम्प्युटर बजाज चौक न्यु चंगोराभाठा, सृष्टि च्वाईस सेंटर करण नगर न्यु चंगोराभाठा, अशोका च्वाईस सेंटर सुंदर नगर, देवांगन च्वाईस सेंटर बाजार चौक न्यु चंगोराभाठा, शंकर फोटो स्टूडियों क्रिस्टल आर्केड शंकर नगर, पटेल कम्प्युटर डंगनिया चौक, दीपक सिंग ठाकुर विवेकानंद आश्रम और भरत यादव मंगल बाजार रायपुर शामिल है। - -21 जुलाई को सुबह 10 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा आयोजन-युवाओं को मिलेंगे यूपीएससी परीक्षा तैयारी के टिप्सरायपुर /यदि हमारी शहर के युवा यूूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएसी-आईपीएस अफसर बनना चाहते है, तो उनके लिए एक सुनहरा अवसर है। हमारे शहर में टॉपर्स टॉक का आयोजन हो रहा है। यह 21 जुलाई सुबह 10 बजे पं दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा। उस दिन बैच 2022 के यूपीएससी टॉपर युवाओं के बीच होंगे और अपने सफलता के अनुभव साझा करेंगे।इस दिन छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों को यूपीएससी की सिविल सर्विसेस परीक्षाओं के टॉपर्स से मिलने, बात करने का सुनहरा मौका मिलने वाला है। यूपीएससी परीक्षा में पहले तीन स्थानों पर चयनित टॉपर्स रायपुर आ रहें है। यूपीएससी की 2022 सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर इशिता किशोर के साथ सेकेण्ड टॉपर गरिमा लोहिया और नौवाँ स्थान प्राप्त करने वाली कनिका गोयल भी रायपुर आ रहीं हैं। साथ ही 2022 की परीक्षा में 17वीं रैंक पाने वाले अविनाश कुमार, छत्तीसगढ से सर्वाेच्च रैंक पाने वाले अभिषेक चतुर्वेदी और 2021 की परीक्षा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रखर चंद्राकर भी इन टॉपर्स के साथ रहेंगे।कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने इस बारे में बताया कि जिला प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर आईएएस, आईपीएस जैसे पदों पर चयनित होने की इच्छा रखने वाले परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए 21 जुलाई को टॉपर्स टॉक आयोजित की जा रही है। दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से होने वाली इस टॉपर्स टॉक में स्थानीय प्रतियोगियों को चयनित टॉपर्स से यूपीएससी क्रेक करने की टिप्स मिलेंगी। यूपीएससी की सिविल सर्विसेस परीक्षा को क्रेक करने के लिए पढ़ने के तरीके, पढ़ने का सिलेबस, समय प्रबंधन, दैनिक दिनचर्या से लेकर मनोरंजन, खाने पीने से लेकर अन्य सभी विषयों पर टॉपर्स के सुझाव स्थानीय प्रतिभागियों को मिलेंगे।डॉ. भुरे ने बताया कि टॉपर्स टॉक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करना है। राजधानी रायपुर में इस टॉपर्स टॉक से यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए माहौल निर्मित होगा और अधिक से अधिक युवा इन परीक्षाओं के लिए आकर्षित होंगे। टॉपर्स से प्रेरणा और टिप्स लेकर परीक्षाओं की तैयारियों के लिए माहौल बनेगा जिससे छत्तीसगढ़ से देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में ज्यादा से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हो सकेंगे।
-
-एसडीएम और कलेक्टोरेट में प्रदर्शन के लिए लगी ईवीएम मशीनें, अधिकारी दे रहे जानकारी
रायपुर /कलेक्टोरेट परिसर में अुनविभागीय अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय (स्टोर) में ईवीएम प्रदर्शनी केन्द्र का आयोजन किया गया। इसमें ईवीएम मशीन प्रदर्शित कर मतदाताओं को इसके उपयोग के बारे में जानकारी दी जा रही है। स्वीप कार्यक्रम के तहत यह आयोजन किया जा रहा है।इस प्रदर्शन में आए नागरिकों को ईवीएम वीवीपैट से मतदान करने की प्रक्रिया और मशीन के संबंध में जानकारी दी गई। लोगों ने ईवीएम मतदान करने की प्रक्रिया में जानी और अपनी समस्या का समाधान भी किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ से प्राप्त निर्देशों के अनुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु ईवीएम मशीनों का प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर जिले के लिए नियुक्त 07 रिटर्निंग ऑफिसरों को विधानसभावार कुल 43 नग ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन मतदाता जागरूकता हेतु प्रदर्शनी लगाए जाने हेतु प्रदाय की गई है। - कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएंबिलासपुर /कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। आज जनदर्शन में विभिन्न समस्याओं को लेकर सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से कुछ का त्वरित निराकरण किया गया, वहीं कुछ प्रकरण पर आवश्यक जांच के बाद निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया।जनदर्शन में आज कलेक्टर को कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सीस के आश्रित ग्राम जनकपुर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के प्राथमिक शाला भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है, जिसके कारण बरामदे में कक्षाएं संचालित हो रही है। साथ ही गांव में आंगनबाड़ी के लिये भी भवन नही है। जिससे कारण अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने समस्याओं के समाधान के लिए स्कूल भवन की मरम्मत और नवीन आंगनबाड़ी भवन की मांग की। कलेक्टर ने ग्रामीणों के समस्याओं का शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। शहीद हेमू कालानी नगर के निवासियों ने कालोनी में मूलभूत सुविधाओं की कमी की जानकारी देते हुए कहा कि वहाँ बिजली, पानी, सड़क इत्यादि के अभाव के के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए एस डी एम बिल्हा को निर्देशित किया। ग्राम लखराम के श्री ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि खूंटाघाट से मुख्य नहर की रोड बहुत ही खराब हो गया है, जिसके कारण कई गांव के ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग को ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के लिए निर्देश दिया। पार्षद कु. नंदनी दर्वे ने आवेदन में बताया कि मोपका हाई स्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन जो गया है, लेकिन उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 11 वीं कक्षा में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने इसी शिक्षा सत्र से हायर सेकंडरी विधायक शुरू करने की मांग की। कलेक्टर ने इसके निराकरण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया।
- बिलासपुर /आईटीआई कोनी में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत फिटर मेकेनिकल एसेम्बली व्यवसाय के प्रशिक्षण हेतु 21 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक आवेदक 10 वीं एवं 12वीं की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो, आधार एवं पेन कार्ड के साथ आईटीआई कोनी में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आईटीआई कोनी के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
- -स्वर्णप्राशन के प्रति लोगों को जागरूक करने पाम्पलेट वितरण, आईक्यू मूल्यांकन व स्वास्थ्य परीक्षण के साथ निःशुल्क औषधि वितरित की गई-आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में 0-16 वर्ष के बच्चों को कराया जाता है स्वर्णप्राशनरायपुर । बच्चों के व्याधिक्षमत्व, पाचन शक्ति, स्मरण शक्ति, शारीरिक शक्ति वर्धन एवं रोगों से बचाव के लिए शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय रायपुर में आज 1145 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय के कौमारभृत्य विभाग द्वारा हर पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाता है। जनसामान्य को इसके प्रति जागरूक करने आज पाम्पलेट वितरण, आईक्यू मूल्यांकन (IQ Assessment) और बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ निःशुल्क औषधि का वितरण भी किया गया।शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय परिसर में प्राचार्य प्रो. डॉ. जी.आर. चतुर्वेदी, चिकित्सालय अधीक्षक प्रो. डॉ. प्रवीण कुमार जोशी और कौमारभृत्य विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. नीरज अग्रवाल के निर्देशन में स्वर्णप्राशन कराया गया। स्वर्णप्राशन समन्वयक डॉ. लवकेश चन्द्रवंशी ने बताया कि अभी स्कूलों में इसका कैम्प स्थगित किया गया है। स्वर्णप्राशन में महाविद्यालय के कौमारभृत्य विभाग के एमडी तथा स्नातक छात्र-छात्राओं का विशेष सहयोग रहा। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय द्वारा इस वर्ष पांच अन्य पुष्य नक्षत्र तिथियों 9 जनवरी को 831, 4 फरवरी को 1124, 3 मार्च को 1137, 29 मार्च को 1290, 27 अप्रैल को 860, 24 मई को 835, 20 जून को 1012 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया था।
- -मुख्यमंत्री ने डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती पर उनके योगदान को याद कियारायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और साहित्यकार डॉ. खूबचंद बघेल की 19 जुलाई को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने डॉ. बघेल का छत्तीसगढ़ के लिए योगदान को याद करते हुए कहा कि खूबचंद जी किसान-मजदूर हितैषी और रचनात्मक गतिविधियों से जुड़कर जीवन के अंतिम समय तक छत्तीसगढ़ की सेवा करते रहे। उन्होंने अपना पूरा जीवन छत्तीसगढ़ के हितचिंतन में लगा दिया। खूबचंद जी ने अपने विचार मूल्यों से छत्तीसगढ़ को एक नई दिशा दी। समाज सुधारक, संवेदनशील साहित्यकार और कुशल चिकित्सक के रूप में उन्होंने ख्याति अर्जित की। साहित्य सृजन, लोकमंचीय प्रस्तुति तथा बोल-चाल में वे छत्तीसगढ़ी के पक्षधर थे। वे छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा के रूप में भी जाने जाते हैं।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि अध्ययन के दौरान ही डॉ. साहब राष्ट्रीय विचारधारा से प्रभावित होकर राष्ट्रीय आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने लगे। महात्मा गांधी से प्रभावित होकर उन्होंने गांव-गांव घूमकर सैकड़ों युवाओं को स्वदेशी आंदोलन से प्रेरित किया और स्वाधीनता संग्राम से उन्हें जोड़ा। सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ उनके द्वारा लिखे नाटकों ने भी जनमानस पर गहरा प्रभाव डाला।डॉ. बघेल की स्मृति और सम्मान में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि और अनुसंधान कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल राज्य स्तरीय सम्मान दिया जाता है। राज्य के सभी नागरिकों को निःशुल्क एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने एक जनवरी 2020 से डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारम्भ की गई है। प्रदेश के 69 लाख परिवार इस योजना के दायरे में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. खूबचंद बघेल का व्यक्तित्व और कृतित्व हमें हमेंशा प्रेरित करता रहेगा। file photo
-
-सावधानी रखकर बीमारियों से बचे
-हरेली में रात्रि भ्रमण
रायपुर। अंधविश्वास, पाखंड व सामाजिक कुरीतियों के निर्मूलन के लिए कार्यरत संस्था अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने कहा हरियाली के प्रतीक हरेली अमावस्या की रात को ग्रामीणजनों के मन से टोनही, भूत-प्रेत का खौफ हटाने के लिए समिति ने गांवों मे रात्रि भ्रमण कर ग्रामीणजनों से संपर्क किया,,समिति के दल ने रात्रि 11.00 बजे से रात्रि 3.00 बजे तक रायपुरा, अमलेश्वर, अमलेश्वरडीह, कोपेडीह, मोहदा झीठ ,खु डमुडी, भटगांव, मुजगहन, ,ग्रामों का दौरा किया। रात्रि में नदी तट ,तालाब,श्मशान घाट पर भी गए.कहीं कहीं ग्रामीणों ने जादू-टोना, झाडफ़ूंक पर विश्वास होने की बात स्वीकार की। लेकिन किसी ने भी कोई अविश्वसनीय चमत्कारिक घटना की जानकारी नहीं दी। समिति के दल में शामिल डॉ दिनेश,मिश्र डॉ.शैलेश जाधव, ज्ञानचंद विश्वकर्मा, डॉ प्रवीण देवांगन, प्रियांशु पांडे, ने अनेक ग्रामीणों से चर्चा की.
डॉ. दिनेश मिश्र ने कहा ग्रामीण अंचल में हरियाली अमावस्या (हरेली) के संबंध में काफी अलग अलग मान्यताएं हैं अनेक स्थानों पर इसे जादू-टोने से जोड़कर भी देखा जाता है, कहीं-कहीं यह भी माना जाता है कि इस दिन, रात्रि में विशेष साधना से जादुई सिद्वियां प्राप्त की जाती है जबकि वास्तव में यह सब परिकल्पनाएं ही हैं, जादू - टोने का कोई अस्तित्व नहीं है तथा कोई महिला टोनही नहीं होती। फिर भी अंधविश्वास के कारण महिला प्रताड़ना की अनेक घटनाएं सामने आती हैं ,पिछले सप्ताह ही कोरबा, रायगढ़,बस्तर ,जशपुर से ऐसी घटनाएं सामने आई है. पहले जब बीमारियों व प्राकृतिक आपदाओं के संबंध में जानकारी नहीं थी तब यह विश्वास किया जाता था कि मानव व पशु को होने वाली बीमारियां जादू-टोने से होती है। बुरी नजर लगने से, देखने से लोग बीमार हो जाते है तथा इन्हें बचाव के लिए गांव, घर को तंत्र-मंत्र से बांध देना चाहिए तथा ऐसे में कई बार विशेष महिलाओं पर जादू-टोना करने का आरोप लग जाता है वास्तव में सावन माह में बरसात होने से वातावरण का तापमान अनियमित रहता है, उमस, नमी के कारण बीमारियों को फैलाने वाले कारक बैक्टीरिया,फंगस वायरस अनुकूल वातावरण पाकर काफी बढ़ जाते हैं, वही दूसरी ओर गंदगी, प्रदूषित पीने के पानी, भोज्य पदार्थ के दूषित होने, मक्खियां, मच्छरो के बढने से बीमारियां एकदम से बढ़ने लगती हैं जिससे गांव, गांव में आंत्रशोध, पीलिया, वायरल फिवर,डेंगू, मलेरिया के मरीज बढ़ जाते है तथा यदि समय पर ध्यान नहीं दिया गया हो तो पूरी बस्ती ही मौसमी संक्रामक रोगों की शिकार हो जाती है। वहीं हाल फसलों व पशुओं का भी होता है, इन मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए पीने का पानी साफ हो, भोज्य पदार्थ दूषित न हो, गंदगी न हो, मक्खिंया, मच्छर न बढ़े,जैसी बुनियादी बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां रखने से लोग पशु कोरोना तथा अन्य संक्रमणों व बीमारियों से बचे रह सकते है। इस हेतु किसी भी प्रकार के तंत्र-मंत्र से घर, गांव बांधने की आवश्यकता नहीं है। साफ-सफाई अधिक आवश्यक है, इसके बाद यदि कोई व्यक्ति इन मौसमी बीमारियों से संक्रमित हो तो उसे फौरन चिकित्सकों के पास ले जाये, संर्प दंश व जहरीले कीड़े के काटने पर भी चिकित्सकों के पास पहुंचे। बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफाई, पानी को छानकर, उबालकर पीने, प्रदूषित भोजन का उपयोग न करने तथा गंदगी न जमा होने देने जैसी बातों पर लोग ध्यान देंगे तथा स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे तो तंत्र-मंत्र से बांधनें की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बीमारियों खुद-ब-खुद नजदीक नहीं फटकेंगी, मक्खिंया व मच्छर किसी भी कथित तंत्र-मंत्र से अधिक खतरनाक है।
डॉ. मिश्र ने कहा ग्रामीणजनों से अपील है कि वे अपने गांव में अंधविश्वास न फैलने दे तथा ध्यान रखें कि गांव में कोई महिला को जादूटोने के आरोप में प्रताडि़त न किया जाये। कोई भी नारी टोनही नही होती. ग्रामीणों ने आश्वस्त किया कि उनके गांव में कभी भी किसी महिला को टोनही के नाम पर प्रताडि़त नहीं किया जावेगा तथा ध्यान रखेंगे कि आसपास में ऐसी कोई घटना न हो। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि यह माना जाता है कि हरेली की रात टोनही बरती (जलती हुई) दिखाई देती है। लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि यह सब सुनी सुनायी बातें हैंै। समिति को कोई भी ऐसा प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला जिसने ऐसी कोई चमत्कारिक घटना देखी हो। लेकिन रात्रि में लोग खौफजदा रहते है और घर से बाहर निकलने में डरते है। ग्रामीण टोनही के अस्तित्व पर या उसके कारगुजारियों पर चर्चा जरूर करते हैं पर यह नहीं बता पाते कि किसी ने हरेली के रात वास्तव में कुछ करते हुए देखा।
डॉ. मिश्र ने कहा कि सुनी सुनायी बातों के आधार पर अफवाहें एवं भ्रम फैलता है, वास्तव में ऐसा कुछ भी चमत्कार न हुआ है और न संभव है। इसलिये किसी भी को ग्रामीण को कथित जादू-टोने अथवा टोनही भ्रम व भय में नहीं पडना चाहिए। -
-*कोरिया में हुए भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सामने परिवार ने रखी थी तकलीफ*
-*मुख्यमंत्री के निर्देश पर एम्स में हुआ सफल कॉक्लियर इंप्लांट, अब स्पीच थेरेपी से सीखेगी नए शब्द*-*भावुक परिवार ने विधानसभा में मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार, कहा- जिंदगी भर नहीं भूलेंगे आपका सहयोग*रायपुर / ‘‘मां ने मुझे जन्म दिया, पिता ने अभयदान, उनके प्यार दुलार को सुनने कका, तुमने मुझको दिया जीवनदान‘‘ इन भावुकतापूर्ण शब्दों से ज़ाहिर होती भावनाएं उस आठ साल की बिटिया वर्षा की हैं, जिसने श्रवण बाधित होने की वजह से जन्म से कभी अपनी मां की आवाज़ ही नहीं सुनी थी। मगर अब नन्हीं वर्षा के जीवन मे खामोशी नहीं स्वर गूंज रहे हैं।आज वर्षा का भावुक परिवार विधानसभा पहुंचा था। उनके पास मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं सूझ रहे थे। बिटिया ने समस्या स्वतः ही हल कर दी। बिटिया ने अपनी मीठी आवाज में कहा, धन्यवाद कका। मुख्यमंत्री ने बिटिया को खूब दुलारा। इस बिटिया को अपनी आवाज काक्लियर इम्प्लांट से वापस मिल गई है।मुख्यमंत्री के निर्देश पर एम्स रायपुर में वर्षा बिटिया का सफल इंप्लांट हुआ है। नन्ही वर्षा जीवन में पहली बार अपने माता पिता की आवाज़ सुन रही है। माता को पहली बार मां बुला रही है और छोटे भाई को बाबू कह रही है। इसी खुशी को जाहिर करने वर्षा का परिवार आज विधानसभा पहुंचा और मुख्यमंत्री का आभार जताया। जब पहली बार आवाजों की दुनिया को महसूस कर रही वर्षा बिटिया ने मुख्यमंत्री को ‘कका‘ कहकर पुकारा तो मुख्यमंत्री भावविभोर होकर बिटिया को खूब आशीर्वाद दिया। वर्षा के परिवार ने आभार जताते हुए मुख्यमंत्री का पोट्रेट उन्हें भेंट किया और कहा कि वे ज़िंदगी भर इस सहयोग को नहीं भूलेंगे। मुख्यमंत्री ने परिवार को आश्वस्त किया कि स्पीच थेरेपी से बिटिया को नए शब्द सीखने और भाषाज्ञान कराने में भी हरसंभव मदद की जाएगी।एक मां के लिए इससे बड़ी दुःख की बात क्या हो सकती है कि पिछले 8 सालों से उसकी बेटी ने उसकी आवाज ही नहीं सुनी और शायद उस मां का यह दुःख जीवन भर बना रहता, यदि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के दौरान कोरिया ना आते और परिवार अपने मुखिया के सामने अपना दुःख साझा न कर पाते। इसी का परिणाम हुआ कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर वर्षा की कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी हुई और आज वर्षा अपनी मां और दुनिया की हर आवाज को सुन सकती है और उसे महसूस कर सकती है।दरअसल 8 साल की वर्षा को बचपन से ही सुनने और बोलने की तकलीफ थी, जिससे उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वर्षा के परिवार ने उसका बहुत इलाज कराया, लेकिन तकलीफ दूर नहीं हुई।कोरिया में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल के सामने परिवार ने अपनी बात रखी और आग्रह किया कि बेटी के इलाज में सहयोग करें। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने तत्काल जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्षा के इलाज में पूरी सहायता करें। वर्षा के पिता श्री मुकेश मिश्रा ने बताया कि वर्षा को प्रशासन के सहयोग से रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया और कुशल चिकित्सकों के द्वारा वर्षा की सफल कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी की गई। पिता श्री मिश्रा बताते हैं कि वर्षा अब सुनने लगी है और आवाज सुनकर प्रतिक्रिया दे रही है। अब वह धीरे-धीरे बोलना भी सीख रही है। वर्षा के माता-पिता और परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बहुत संवेदनशील हैं और आज उनके सहयोग से ही वर्षा को नया जीवन मिला है। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव राय, विधायक श्री विनय जायसवाल, श्री कुलदीप जुनेजा तथा श्री मुकेश मिश्रा, श्रीमती ज्योति मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। - राजनांदगांव । किसानों की आय बढ़ाने जमीनी स्तर कवायद शुरू हो गई है। कम बजट में अधिक मुनाफा की खेती करने किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। यहीं कारण है कि तीन वर्षाें में कोदो-कुटकी-रागी का रकबा तिगुना बढ़ा है। कोदो, रागी आदि में पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बहुत लाभदायक है। जिले में लघु धान्य फसलों का रकबा वर्ष 2019-20 में 2104 हेक्टेयर क्षेत्र में 2020-21 में 1774 हेक्टेयर क्षेत्र में एवं 2021-22 में 2546 हेक्टेयर क्षेत्र में पूर्व की तुलना में 30-40 प्रतिशत तक बढ़ा है। लघु धान्य फसल को किसान बीज उत्पादन कर 5711 रुपये प्रति क्विंटल की दर से एवं वनोपज केंद्र में 3370 रुपये प्रति क्विंटल की दर से रागी और 3000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कोदो विक्रय किया है।0 धान का रकबा घटाकिसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गए हैं। धान का रकबा इस बार घटा है। खरीफ फसल में एक लाख 81 हजार हेक्टयेर में धान समेत अन्य फसलों की बोनी का लक्ष्य रखा गया है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में एक हजार हेक्टेयर अधिक है। धान की फसल एक लाख 67 हजार हेक्टेयर में ली जाएगी, जो गर्त वर्ष की तुलना में छह हजार हेक्टेयर कम है। बता दें कि कोदो-कुटकी-रागी को लेकर किसानों में रुझान बढ़ा है।0 वनांचल में अधिक डिमांडरागी को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मोहला-मानपुर-चौकी में 2020 में रागी का रकबा 62 हेक्टेयर था, जो 2021 में 149 हेक्टेयर और 2022 में 188 हेक्टेयर हो गया। यहीं नहीं कृष विभाग के अधिकारी लगातार किसानों को कोदो-कुटकी-रागी लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ताकि कम बजट में अधिक मुनाफा कमा सकें। कोदो एवं रागी एक उत्कृष्ट गुणकारी पोषक तत्वों से भरपूर होता है। जिसमें रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले गुण पाये जाते हैं, कोदो, मिलेट या ग्रास के नाम से जाना जाता है।0 शुगर फ्री से मिली पहचानकोदो औषधीय महत्व की फसल है। इसे शुगर फ्री चावल के नाम से ही पहचान मिली है। यह मधुमेह के रोगियों के लिए उपयुक्त आहार है। मिलेट स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए वरदान है, जिससे आधुनिक जीवन शैली की बीमारियां मधुमेह, रक्तचाप, थायराइड, मोटापा, गठिया, एनीमिया और 14 प्रकार के कैंसर ठीक किए जा सकते हैं। कोदो कोलेस्ट्रोल घटाने में भी मददगार साबित होता है।उपसंचालक कृषि एनएल पांडे, ने कहा- कोदो-कुटकी-रागी को लेकर किसानों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। तीन वर्ष में कोदो-कुटकी-रागी के रकबा में तीन गुना वृद्धि हुई है।
- -18 अगस्त तक डाक्यूमेंट क्रय किया जा सकेगा, बिड जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त तकरायपुर /खनिज विभाग द्वारा राज्य में 3 प्रीशियस मिनरल ब्लाक्स की नीलामी के माध्यम से आबंटन के लिए ई-टेंडर जारी कर दिया गया है। जीएसआई( जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया) द्वारा किये गये प्रारंभिक सर्वे में इन ब्लाक में गोल्ड और डायमंड की संभावना बताई गई है। इसके लिए ई-नीलामी से आबंटन हेतु 6 जुलाई 2023 को एमएसटीसी पोर्टल में एनआईटी जारी किया गया है।भौमिकी एवं खनिकर्म के संयुक्त संचालक श्री अनुराग दीवान ने बताया कि विश्व में प्रीशियस मिनरल्स की माँग तेजी से बढ़ी है। इस तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए इन खनिजों के विकास के परिप्रेक्ष्य में इसकी आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने हेतु विभाग द्वारा प्राथमिकतापूर्ण कार्यवाही की जा रही है। राज्य द्वारा 3 प्रीशियस मिनरल ब्लॉक्स को नीलामी के माध्यम से आबंटन हेतु रखा है। इनमें जिला महासमुन्द अंतर्गत बसना-2 डायमण्ड ब्लॉक, रकबा 2500 हेक्टेयर, जिला महासमुन्द अंतर्गत चनत-जोगीदादर गोल्ड एंड एसोसियेटेड मिनरल्स ब्लॉक, रकबा 176 हेक्टेयर तथा जिला कांकेर अंतर्गत तुमरीसुर-गरदा 2 गोल्ड ब्लॉक, रकबा 240 हेक्टेयर को आबंटन हेतु रखा गया है।सफल बोलीदार द्वारा क्षेत्र में प्रथमतः विस्तृत पूर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा। इसके उपरांत खनिज भण्डार प्रमाणित होने पर खनिपट्टा प्राप्त किया जाकर खनन संक्रिया प्रारंभ की जावेगी।श्री दीवान ने बताया कि टेण्डर डाक्यूमेंट क्रय किये जाने की अंतिम तिथि शुक्रवार, दिनांक 18 अगस्त 2023 है तथा बिड जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 21 अगस्त 2023, सोमवार दोपहर 3 बजे तक है।
-
बिलासपुर/छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा उच्चतर न्यायिक सेवा (भर्ती एवं सेवा शर्तें) नियम, 2006 के अंतर्गत जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) के पदों पर पदोन्नति एवं सीमित भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2021 के चयनित उम्मीद्वारों की सूची जारी कर दी गई है। उक्त चयन सूची का अवलोकन उच्च न्यायालय की वेबसाईट https://highcourt.cg.gov.in पर किया जा सकता है।
-
*स्वीप कार्यक्रम से लोगों में आ रही है जागरूकता*
बिलासपुर/मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के गांवों, कस्बों और शहरों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘‘स्वीप’’ चलाया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्कूली छात्र-छात्राओं, स्व सहायता समूह की दीदियों एवं शिक्षकगणों सहित बड़ी संख्या में जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शहीद अविनाश शर्मा शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय सरकण्डा की छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकरभाठा की छात्राएं भी बड़ी संख्या में रैली निकालकर इस जागरूकता अभियान में शामिल हुई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने जागरूकता रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली के माध्यम से नागरिकों को निर्वाचनों में अपने शत प्रतिशत मतदान का उपयोग करने एवं मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी का संदेश दिया। -
जोशी नाला को कव्हर्ड करने के दिये निर्देश, जलसमस्या दूर करने अमृत मिशन एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को किया निर्देशित
रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 5 के तहत आने वाले महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक के तहत आने वाले लिली चौक, पुरानी बस्ती सहित विभिन्न मोहल्लों और बस्तियों का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर वार्डवासियों एवं महिलाओं से जनसमस्याओं की जानकारी वार्ड पार्षद एवं नगर निगम खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद श्री राजेश सिंह ठाकुर, जोन 5 जोन कमिश्नर श्री सुशील कुमार चौधरी , कार्यपालन अभियन्ता श्री विमल शर्मा सहित सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में ली. महापौर श्री एजाज ढेबर ने निरीक्षण के दौरान वार्ड 43 के तहत जोशी नाला को कव्हर्ड करवाने आवश्यक कार्यवाही करने शीघ्र प्रस्ताव सर्वे करके बनाकर सक्षम स्वीकृति लेकर कार्य करवाने के निर्देश दिये. महापौर श्री एजाज ढेबर को वार्डवासियों ने जल समस्या को लेकर शिकायत की, तो महापौर ने अमृत मिशन एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सम्बंधित अधिकारियों को कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाकर जलसमस्या का निराकरण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. महापौर ने जोन अधिकारियों को वार्ड की सड़क बत्ती, पेयजल, सफाई से सम्बंधित सभी जनशिकायतों का समयसीमा में जोन के माध्यम से निदान करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये.
- -नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना पर आधारित है नाटकरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय में श्री दुर्गा प्रसाद पारकर की नाट्य रचना ‘सुराजी गांव‘ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री को श्री पारकर ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ी नाटक राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा घुरूवा, बाड़ी पर आधारित है। उन्होंने इस नाटक में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर रही योजना नरवा, गरूवा घुरूवा, बाड़ी से ग्रामीणों के जीवन में आ रहे बदलाव को रेखांकित किया है। ‘सुराजी गांव‘ रचना के माध्यम से उनका प्रयास राज्य सरकार की इस कल्याणकारी योजना के विषय में लोगों को जागरूक करना है ताकि लोग इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्री दुर्गा प्रसाद पारकर को किताब के प्रकाशन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, श्री राजेंद्र निषाद, श्री संतोष निषाद, श्री दानिश्वर कुमार, श्री लोकेश चन्द्राकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ राजनेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमान चांडी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने कीे प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि श्री चांडी ने सदैव अपने आप को जनसेवा में समर्पित रखा। अंत समय तक वे जनता की सेवा में सदैव उपलब्ध रहे। उनका जाना देश की राजनीतिक क्षति है जो अपूरणीय है।
-
बिलासपुर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अरपा नदी में नहाते समय सेंदरी गांव की तीन लड़कियों की पानी में डूबने से हुई मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। आज सवेरे नहाने गई 18 वर्षीय पूजा पटेल, 14 वर्षीय रितु पटेल और 11 वर्षीय धनेश्वरी पटेल नदी के ही किसी गड्ढे में डूब गई। धनेश्वरी पटेल के पिता मंदू पटेल हैं व पूजा पटेल, रितु पटेल दोनो सगी बहने सुशील पटेल की बेटी है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।
-
बिलासपुर/ महाधिवक्ता कार्यालय में सहायक वर्ग 3 की भर्ती के लिए 22 जुलाई को दक्षता परीक्षा आयोजित की गई है। ये परीक्षा स्थानीय जमुना प्रसाद वर्मा शासकीय कला एवं वाणिज्य पीजी कॉलेज जरहाभांठा में सवेरे साढ़े 10 बजे से शुरू होगी । इसके लिए 9 जुलाई को आयोजित लिखित परीक्षा की मेरिट लिस्ट और प्राप्तांक विभाग की वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है। वेबसाइट का पता एडवोकाटेजनरल
सीजी डॉट कॉम है। दक्षता परीक्षा के अंतर्गत हिन्दी व अंग्रेजी टाइपिंग तथा कम्प्यूटर ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी। मैरिट लिस्ट में अंकित उम्मीदवार इस दक्षता परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।विभाग द्वारा इसके लिए अलग से संबंधितों को सूचना अथवा प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया है। -
- छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का किया शुभारम्भ
भिलाई / जिले के भिलाई सेक्टर 2 विद्यालय में जिला स्तरीय हरेली तिहार का आयोजन किया गया। प्रदेश के गृह, लोक निर्माण एवं कृषि मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री श्री साहू ने जिले में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर खेती किसानी से जुड़े हल एवं कृषि यंत्रों का पूजा अर्चना व छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण एवं दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये । कार्यक्रम में विधायक श्री अरुण वोरा एवं श्री देवेंद्र यादव, महापौर नगर निगम भिलाई श्री नीरज पाल, महापौर दुर्ग श्री धीरज बाकलीवाल, महापौर नगर निगम रिसाली श्रीमती शशिकला सिन्हा, महापौर नगर निगम भिलाई 3 चरौदा श्री निर्मल कोसरे, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा भुवनेश्वर यादव, नगर निगम भिलाई की पूर्व महापौर सुश्री नीता लोधी जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहू भी मौजूद थे ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हरेली तिहार को किसानों का तिहार माना जाता है। छत्तीसगढ़ में आज से तिहार मनाने की शुरुवात होती है। विकास के साथ मानवता की विकास भी जरूरी है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति को पहचान दिलाने सरकार पहल कर रही है। छत्तीसगढ़ी बोली भाखा तीज तिहार में बड़ी मिठास है। आज छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का भी शुभारम्भ होने जा रहा है। यहां के खेलों में भी अपनत्व की भावना है। आप सभी गर्व के साथ छत्तीसगढ़िया संस्कृति को अपनाएं। मंत्री जी ने सभी को हरेली तिहार की बधाई व शुभकामनाए दी।
कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक श्री अरुण वोरा ने कहा कि भूपेश है तो भरोसा है और भरोसा है तो प्रदेश का विकास है। हरेली छत्तीसगढ़ के पारंपरिक औऱ प्रथम त्यौहार है। आज इस शुभ अवसर पर पारम्परिक खेलो का जिसे छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का नाम दिया गया है, शुभारम्भ हो रहा है। उन्होंने शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने आह्वान किया। विधायक श्री देवेंद्र यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के संस्कृति को पुनर्जीवित करने सरकार का अभिनव पहल है। सही मायने में अब भिलाई की पहचान मिनी भारत के रूप में झलक रही है। उन्होंने सभी को हरेली तिहार की बधाई दी। महापौर नगर निगम भिलाई श्री नीरज पाल ने स्वागत भाषण में हरेली तिहार मनाने व छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी को हरेली तिहार की सभी को बधाई एवं शुभकामनाए दी। कार्यकम के अंत मे नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास ने आभर प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि मंत्री श्री साहू सहित अन्य अतिथियों ने स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, एसपी श्री शलभ सिन्हा, डीएफओ श्री शशि कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि ,गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं। - - प्रभार संभालने के बाद पहली बैठक में विद्युत उत्पादन की नई संभावनाओं की समीक्षारायपुर । उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने ऊर्जा विभाग का कार्यभार संभालने के बाद समीक्षा बैठक ली। उन्होंने प्रदेश में विद्युत उत्पादन और आपूर्ति की जानकारी ली और भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उत्पादन, पारेषण और वितरण की क्षमता बढ़ाने की दिशा में योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने हरित ऊर्जा के क्षेत्र में आ रही नई तकनीक को अपनाते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति की दिशा में काम करने पर जोर दिया। श्री सिंहदेव ने साप्ताहिक एवं पाक्षिक बैठकें लेकर प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाफ बिजली बिल योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।न्यू सर्किट हाउस में आयोजित लगभग साढ़े तीन घंटे चली बैठक में ऊर्जा विभाग के अधीन छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज, क्रेडा, राज्य विद्युत निरीक्षालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में ऊर्जा सचिव एवं पॉवर कंपनी के चेयरमेन श्री अंकित आनंद ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और विभाग की विस्तार से जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने सभी अधिकारियों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया।उन्होंने ट्रांसमिशन और जनरेशन कंपनी की वित्तीय स्थिति बेहतर होने पर खुशी जताई और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े होने के कारण वितरण कंपनी का कार्य अपने आप में चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बिजली बिल हाफ योजना से उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कोरबा में प्रस्तावित 1320 मेगावाट के सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट के बारे में जानकारी ली। साथ ही पानी का कई बार उपयोग करके पंप स्टोरेज तकनीक से विद्युत उत्पादन की संभावनाओं पर काम करने के निर्देश दिये।उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि लाइन लास पहले की तुलना में काफी कम हुआ है। इसे और कम किया जाए ताकि इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिले। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में यदि किसी उपभोक्ता को अधिक बिल दे दिया जाता है, तो उसकी जाँच करने की व्यवस्था करें। इसका ध्यान रखें कि ऐसी मुस्तैदी के बिलिंग की जाए कि इस तरह की शिकायतें न आए।पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध निदेशक श्रीमती उज्जवला बघेल, पॉवर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री मनोज खरे ने विद्युत उत्पादन, पारेषण और वितरण प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 62 लाख उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इस साल अधिकतम मांग 5869 मेगावाट अप्रैल में थी, जिसकी आपूर्ति बिना किसी कटौती के राज्य के भीतर उत्पादित बिजली से की गई। जनरेशन कंपनी ने देश में सर्वश्रेष्ठ विद्युत उत्पादन के मामले में पहला स्थान हासिल किया है। इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 85.71 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर के साथ विद्युत उत्पादन किया है।बैठक में पॉवर कंपनी के निदेशक श्री केएस रामाकृष्णा, कार्यपालक निदेशक भीम सिंह कंवर, आरए पाठक, उपसचिव ऊर्जा मनोज कोशले तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
-
-रायगढ़ में जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ
रायपुर, 17 जुलाई 2023/ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने आज स्वामी आत्मानंद स्कूल, तेतला में आयोजित कार्यक्रम में रायगढ़ जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को हरेली की बधाई और शुभकामनाएं दी।खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति, खान-पान, तीज-त्यौहार को सहेजने और संवारने का काम कर रही है। आज प्रदेश में ही नहीं बल्कि, देश-विदेश में भी लोग छत्तीसगढिय़ा संस्कृति को जानने लगे हैं। छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार हरेली के दिन शासकीय अवकाश घोषित किया गया है और आज ही के दिन से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों के प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ भी हो रहा है। यह हमारी नई पीढ़ी को हमारे पुरखों की विरासत से परिचित कराने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक से हमारे पारंपरिक खेलों को नयी पहचान मिली है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष करीब 27 लाख लोगों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जो कि प्रदेश की जनसंख्या का लगभग 10 प्रतिशत हो जाता है। यह एक ऐतिहासिक बात है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक ने सभी को हरेली तिहार की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के त्योहारों और खेल प्रतिस्पर्धाओं का व्यापक स्तर पर आयोजन हो रहा है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, रायगढ़ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने भी हरेली तिहार की बघाई देते हुए खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर श्री दिलीप पांडे, सदस्य बीज निगम, रायगढ़ जिला पंचायत सदस्य श्री आकाश मिश्रा, जनपद अध्यक्ष पुसौर श्री सुशील भोय, उपाध्यक्ष श्री गोपी चौधरी, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टाइलो मंडावी, सीईओ जिला पंचायत रायगढ़ श्री जितेन्दर यादव भी उपस्थित थे।गेड़ी दौड़ से हुई प्रतियोगिता की शुरूआतस्वामी आत्मानंद स्कूल, तेतला में गेड़ी दौड, नारियल फेंक और पिट्ठूल जैसे खेलों से छत्तीगढिय़ा ओलंपिक की शुरुआत हुई। इस मौके पर खेल मंत्री श्री उमेश पटेल ने कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खेल मंत्री सहित रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल सहित जनप्रतिनिधियों और उपस्थित जनों ने भी खेलों में हाथ आजमाया। - -भूमि प्रबंधन के लिए देश के शीर्ष जिलों में बेमेतरा और सरगुजा ने बनाई जगह, होंगे सम्मानित-मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दी बधाई और शुभकामनाएंरायपुर / राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के हाथों 18 जुलाई 2023 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को भूमि सम्मान मिलेगा। साथ ही प्रदेश के दो जिलों सरगुजा और बेमेतरा को भी भूमि प्रबंधन और प्रशासन के लिए भूमि सम्मान प्लेटिनम सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश को भूमि प्रबंधन के लिए सम्मान मिलना पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। उन्होंने प्रदेश के राजस्व विभाग और सरगुजा तथा बेमेतरा जिला प्रशासन को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकार्ड मॉर्डनाईजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) अंतर्गत प्रदेश में बेहतर काम हुए है जिससे आम लोगों को भूमि संबंधी जानकारियां मिलना आसान हुआ है।गौरतलब है कि डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकार्ड मॉर्डनाईजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) अंतर्गत प्रदेश में भूमि प्रबंधन से जुड़े 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इसी तरह भूमि प्रबंधन से जुड़े चार घटकों, लैण्ड रिकार्ड का डिजिटाइजेशन, पंजीयन कार्यालय से समन्वय, मॉडल रिकार्ड रूम की स्थापना में प्रदेश के सरगुजा और बेमेतरा जिले में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके है। ये जिले भूमि प्रबंधन में देश के शीर्ष जिलों में शामिल है।
-
रायपुर / हरेली त्यौहार के मौके पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बचपन की यादों को ताजा किया। अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपनी हथेली पर भौंरा चलाकर सबको फिर एक बार चकित कर दिया। मुख्यमंत्री ने जिस कुशलता से भौंरा चलाया, लोगों ने उसका भरपूर आनंद लिया। लोगों ने ताली बजाकर मुख्यमंत्री के भौंरा चलाने के कुशलता की प्रशंसा की।
-
*इस वर्ष 75 के बजाए 107 दिनों तक बनाया जाएगा विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा*
जगदलपुर। 75 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की शुरूआत आज श्रावण अमावश्या को पाटजात्रा विधान के साथ हुआ। पाटजात्रा विधान जगदलपुर स्थित मां दन्तेश्वरी मंदिर के सामने अदा की गई। इस रस्म में बस्तर जिले के ग्राम बिलोरी के जंगल के लाये गए साल वृक्ष के लकड़ी का विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। साल के जिस लकड़ी की आज पूजा की गई उसे स्थानीय भाषा में ''ठुरलू खोटल" कहा जाता है। बस्तर दशहरा समिति के जुड़े दन्तेवाड़ा परगना के प्रेमलाल मांझी ने बताया कि इस ठुरलू खोटला का उपयोग बस्तर दशहरा के लिए बनने वाली विशालकाय दोमंजिला रथ के एक्सल बनाने हेतु उपयोग में लाया जाता है। पाटजात्रा विधान के साथ ही बस्तर दशहरा हेतु रथ बनाने के लिए जंगल से लकड़ी लाने का सिलसिला प्रारंभ हो जाता है। पाटजात्रा विधान में विधि-विधान पूजा अर्चना के साथ मोंगरी मछली एवं एक बकरे की बलि दी गई।गौरतलब हो कि 75 दिनों तक चलने वाली विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा, इस वर्ष श्रावण महिना दो माह पडऩे के कारण 107 दिनों तक मनाई जाएगी।इस अवसर पर उपस्थित बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बस्तर की अराध्य देवी मां दन्तेश्वरी के प्रांगण में परम्परागत बस्तर की संस्कृति के अनुरूप आज हरेली अमावश्या के अवसर पर बस्तर दशहरा पर्व की शुरूआज पाटजात्रा विधान के साथ हुआ है। पाटजात्रा में पूरे विधि-विधान के साथ हमारे कुल देवी-देवताओं सहित पूरे बस्तर के देवी देवताओं एवं मां दन्तेश्वरी का आह्वान करते हुए सभी पुजारी, मुखिया, मेम्बर, मेम्बरीन, मांझी, चालकी, नाईक, पाईक एवं जिला प्रशासन सहित बस्तर दशहरा से जुड़े अन्य लोगों की उपस्थिति में पाटजात्रा पूजा विधान सम्पन्न हुआ।