- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में मोहला-मानपुर-चौकी जिले के मानपुर ब्लॉक से आए गोंड समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने कल हरेली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और विभिन्न सामाजिक तथा क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रतिनिधिमंडल ने मानपुर में गोंडवाना भवन और आस्था के केंद्र रायताल देव देवकोंडाई के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के विषय मे ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने गोंड समाज द्वारा की गयी मांगों पर सहमति प्रदान की। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों से बारिश और खेती किसानी का हाल भी जाना और सभी को हरेली पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर गोंड समाज मानपुर ब्लॉक के अध्यक्ष श्री दिनेश उसेंडी, श्री भानुराम तुलावी, श्री मंगुराम, श्री चिमन सहवालको, श्री बारसाय सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
- -हरेली तिहार मनाने के लिए खरीदी गेड़ीदुर्ग /संभागायुक्त दुर्ग संभाग श्री महादेव कावरे आज अचानक दुर्ग जिले के जिला पंचायत परिसर स्थित सी मार्ट पहुंचे यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ी संस्कृति में वर्ष के प्रथम त्योहार के रूप में मनाए जाने वाले हरेली त्योहार के लिए गेड़ी खरीदी। इस अवसर पर उन्होंने बताया की हरेली त्यौहार पर बड़ी मात्रा में गेड़ी निर्माण कर विक्रय किया जाता है, गेड़ी की मांग के आधार पर बसोड़ो द्वारा इसका निर्माण किया जाता है, इसके निर्माण के लिए वन विभाग द्वारा डिपो के माध्यम से बांस प्रदाय किया जाता है। छत्तीसगढ़ शासन के मंशा अनुरूप इस वर्ष बसोडो की आमदनी बढ़ाने हेतु इनके द्वारा बनाई गई गेडियों को सी मार्ट में विक्रय हेतु रखवाया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को गेड़ी उपलब्ध हो सके तथा इसके विक्रय से बसोडो को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके।संभाग आयुक्त दुर्ग संभाग श्री महादेव कावरे ने बताया कि गेड़ी निर्माण का कार्य बसोडो के द्वारा शासन से सस्ती दर पर बांस प्राप्त कर बनाए गए हैं, उन्होंने आमजन और गेड़ी खेल प्रेमियों से अपील की है कि छत्तीसगढ़ राज्य के इस पारंपरिक त्यौहार को उत्साह पूर्वक मनाने एवं सस्ती दर पर सी मार्ट के माध्यम से अधिक से अधिक गेड़ी खरीद कर श्रमिकों के आर्थिक उन्नयन में सहयोग करे।स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्रियों की खरीदीसी मार्ट पहुंचे श्री कावरे ने स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री कोदो, बिजौरा, ब्राउन राइस, सेमीखुइला, मूंगा पावडर एवं अन्य सामग्री क्रय की साथ ही स्व सहायता समूहों द्वारा स्थानीय स्तर पर निर्मित सामग्रियों की सराहना की। संभाग में स्थापित सी मार्ट में सर्वाधिक राजनांदगांव जिले द्वारा कुल 2 करोड़ 14 लाख की सामाग्री विक्रय किया गया जो कि प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है, इसी प्रकार बालोद जिले द्वारा सी मार्ट में 2 करोड़ 7 लाख की सामाग्री का विक्रय किया गया है। संभागायुक्त ने आम जनता से अपील किया कि वे अपने परिवार के साथ सी मार्ट पहुंच कर खरीदी करे।
- -बिलासपुर में संसदीय सचिव श्री उपाध्याय बहतराई स्टेडियम में करेंगे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ-छत्तीसगढ़ के लोक जीवन में रचे बसे हैं परंपरागत खेल-छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर लोगों में खासा उत्साहबिलासपुर / छत्तीसगढ़ के लोक जीवन में यहां के परंपरागत खेल रचे बसे हैं। यह हमारी संस्कृति की बहुमूल्य धरोहर है। पारंपरिक खेलों के व्यवस्थित आयोजन हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न स्तरों पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। 17 जुलाई सोमवार को हरेली तिहार के शुभ अवसर पर पूरे प्रदेश में एक साथ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ हो रहा है।संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय स्व. बी. आर. यादव बहतराई स्टेडियम में सवेरे 11 बजे जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समारोह का शुभारंभ करेंगे और हरेली कार्यक्रम में भी शमिल होंगे। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी एवम बांटी (कंचा) और एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में तीन आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेगें। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18 से 40 वर्ष और तीसरे वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी होंगे।कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देशानुसार जिले में सभी स्तरों पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के सफल आयोजन की तैयारियां पूरी हो गई है। कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर जिले में बच्चों, युवाओं एवं हर वर्ग का जोश देखते ही बनता है।खेलप्रेमियों में इस अयोजन को लेकर खासा उत्साह है।छह चरणों में आयोजित होगी प्रतियोगिता -राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर 17 जुलाई से 22 जुलाई 2023 तक इसके बाद दूसरा स्तर जोन होगा, जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक जोन होगा। इसका आयोजन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा। ब्लॉक व नगरीय क्लस्टर स्तर पर 7 अगस्त से 21 अगस्त तक होगा। जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 4 सितंबर तक होगा। संभाग स्तर पर आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक होगा। अंत में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिसका आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा।
-
दुर्ग /15 जुलाई 2023 को मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन वेन के माध्यम से इवीएम एण्ड वी.वी.पैड मशीन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु तहसील दुर्ग अंतर्गत आने वाले विधानसभा दुर्ग ग्रामीण 63 दुर्ग शहर 64 भिलाई नगर 65 एवं वैशालीनगर 66 के मास्टर ट्रेनर द्वारा जनपद पंचायत दुर्ग में दुर्ग ग्रामीण 63, दुर्ग शहर 64 एवं कलेक्टर सभागार दुर्ग में मिलाई नगर 65 एवं वैशालीनगर 66 के मास्टर ट्रेनर का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजि. अधिकारी दुर्ग ग्रामीण ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में मतदाताओं को इवीएम एण्ड वी.वी.पैड मशीन के बारे में जागरूकता एवं जानकारी के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी प्रदाय किया गया। इवीएम एण्ड वी.वी.पैड मशीन को मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन वेन में 18 जुलाई 2023 से सितंबर 2023 तक दुर्ग तहसील के सभी मतदान केन्द्रों में तिथिवार इवीएम एण्ड वी.वी. पैड मशीन का प्रदर्शन किया जायेगा, संबंधित क्षेत्र के मतदाता मतदान केन्द्र में पहुंच कर उक्त मशीन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। - - विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ पशुपालन विकास के लिए भी करे प्रेरित - श्री कावरे-- किसी भी शोध का लाभ समाज के लोगो को अवश्य होना चाहिए -- श्री दक्षिणकरदुर्ग /दुर्ग संभाग के संभागायुक्त श्री महादेव कावरे द्वारा 15 जुलाई 2023 को अपरान्ह दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया गया। विश्वविद्यालय के निर्वृत्तमान कुलपति डॉ दक्षिणकर ने उन्हें अपना पदभार दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री सोनवाने, वित्त अधिकारी श्री काले, विभिन्न कॉलेज के अधिष्ठाता श्री मुखर्जी, श्री दत्ता, श्रीमती गुप्ता एवं अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। पदभार ग्रहण पश्चात संभागायुक्त एवं कुलपति श्री महादेव कावरे एवं निर्वृत्तमान कुलपति श्री दक्षिणकर द्वारा वृक्षारोपण किया गया।विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ पशुपालन विकास के लिए भी करे प्रेरित - कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेज के अधिष्ठाताओ द्वारा श्री दक्षिणकर द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य की प्रशंसा की गई साथ ही विश्वविद्यालय के लिए उनके द्वारा किए गए योगदान में के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके पश्चात श्री महादेव कावरे, कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में भी शासन की महत्वपूर्ण योजना नरूवा गरुवा घुरुवा बाड़ी के लिए भी काफी सहयोग किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी अनुसंधान, अधोसंरचना एवं विद्यार्थियों की शिक्षा के क्षेत्र में भी अनवरत रूप से विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाएंगे साथ ही पशुपालन क्षेत्र में बनाई गई योजना का लाभ शहर से गांव के अंतिम छोर में रहने वाले किसानों एवं हितग्रहियों को मिले इस योजना से ही निरंतर कार्य किया जावेगा।टीम वर्क के रूप में किए जाने वाले कार्य से मिलती है सफलता - श्री कावरे ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि किसी भी टीम की सफलता में टीम के कैप्टन के साथ साथ सभी खिलाड़ियों का योगदान होता है उसी प्रकार विश्वविद्यालय में भी सभी अधिकारी एवं कर्मचारी टीम के रूप में मिलकर कार्य करेंगे जिससे कि विश्वविद्यालय को प्रदेश ही नहीं देश में नई ऊंचाई पर ले जाया जा सकता है।विश्वविद्यालय के विभिन्न उपलब्धियों के लिए सहयोगियों को दिया धन्यवाद - किसी भी शोध का लाभ समाज के लोगो को अवश्य होना चाहिए। निर्वृत्तमान कुलपति श्री दक्षिणकर ने अपने उद्बोधन में कर्मचारियों को विश्वविद्यालय को प्राप्त उपलब्धियों के लिए अधिष्ठाता, प्राध्यापको एवं अधिकारियों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने सोनकुकरी नस्ल एवं पोशली नस्ल, फाडर कैफेटेरिया के अनुसंधान में मिले उपलब्धि के लिए भी धन्यवाद एवं बधाई दी। श्री दक्षिणकर ने अधिष्ठाताओं एवं प्राध्यापको को कहा की शोध इस प्रकार का हो कि किसी शोध का लाभ समाज को मिले। इसके साथ ही उद्यमिता विकास एवं शिक्षा के अभिसरण से पशुपालन क्षेत्र में भी उपलब्धि प्राप्त किए जाने हेतु किए गए विशेष कार्य से अवगत कराया एवं इस हेतु अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
- रायपुर । कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रोद्योगिकी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने 17 जुलाई को मनाये जा रहे छ.ग. के पारंपरिक पर्व हरेली तिहार के अवसर पर आम नागरिकों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है। हरियाली अमावस्या को मनाया जाने वाला हरेली त्यौहार का छत्तीसगढ़ के जनजीवन में व्यापक प्रभाव देखा जा सकता है। इस दिन किसान भाई नांगर (हल) एवं कृषि औजार की पूजा करते है, जो हमारे कृषि प्रधान संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो हरेली पर्व का महत्व धरती को हरा-भरा बनाये रखने के लिए पेड़-पौधे की महत्ता को भी प्रदर्शित करता है। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने नागरिकों एवं किसानों की खुशहाली की कामना की है। केबिनेट मंत्री श्री साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा तीन वर्ष पूर्व 20 जुलाई 2020 से गोधन न्याय योजना के तहत हरेली तिहार के दिन से गोबर खरीदी कार्य की शुरुआत की की गई थी। इससे ग्रामीण कृषि अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत हो रही है। इस योजना से गौ पालक एवं महिला स्व-सहायता समूह को स्वावलंबी बनाया जा रहा है। केबिनेट मंत्री ने कहा है कि गत वर्ष 2022 में हरेली तिहार के दिन प्रदेश सरकार द्वारा 4 रु प्रति लीटर की दर से गो मूत्र की ख़रीदी अभियान की शुरुआत की थी । इससे पशुधन संवर्धन को बढ़ावा मिल रहा है साथ ही जैविक खेती को भी प्रोत्साहन मिल रहा है।
- --छत्तीसगढ़ के कलाकारों से की भेंट-मुलाकातरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की कड़ी में आज छत्तीसगढ़ के कलाकारों से रू-ब-रू हुए। उन्होंने कार्यक्रम में पद्मश्री पुरुस्कार विजेता, राज्य पुरुस्कार विजेता, लोक कलाकार, फ़िल्म आर्टिस्ट, तकनीशियन और निर्माता - निर्देशकों से मुलाकात कर विभिन्न मुददों पर चर्चा की।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने हरेली तिहार की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ख्यातिलब्ध कलाकार यहां उपस्थित हैं, आप सबका मैं स्वागत अभिनंदन करता हूँ। आया हूँ तो आप सबके साथ सेल्फी खिचवाऊंगा। छत्तीसगढ़ राज्य के सांस्कृतिक एवं पारंपरिक धरोहरों को बचाने और संवारने में कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान है।मुख्यमंत्री ने नाचा के पुरोधा स्वर्गीय हबीब तनवीर, चन्दैनी गोंदा के संस्थापक स्व. खुमान साव का स्मरण करते हुए उनके अतुलनीय योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा लोक कला के जरिए छत्तीसगढ़ को विशेष पहचान दिलाई। इस मौके पर संस्कृति विभाग के संचालक श्री विवेक आचार्य, पद्मश्री श्री भारती बंधु, पद्मश्री श्री मदन चौहान, पद्मश्री श्री उषा बारले, निर्माता निर्देशक श्री मनोज वर्मा, श्री सतीश जैन, श्रीमती रजनी रजक समेत प्रदेशभर के कलाकार उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आगे कहा कि कलाकार जब अपनी प्रस्तुति देते हैं तो वह समाज की जनभावना को रेखांकित और प्रस्तुति के माध्यम से अभिव्यक्ति प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि लोक विधा कर्मा के अनेकों शैलियां प्रचलित हैं, अनेक विधाओं में नई शैलियां कलाकारों ने निकाली हैं। छत्तीसगढ़ में गायी जाने वाली पंडवानी पूरे देश में नहीं गायी जाती। भरथरी, पंथी जैसी विधाओं को अंतर्राष्ट्रीय पहचान देने का काम हमारे छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की खानपान, हमारी बोली भाखा, संगीत, गीत, नृत्यशैली सबको उत्तर से दक्षिण तक, पूरब से पश्चिम तक जोड़ने का काम कलाकारों ने किया है। जब एक दौर था जिसमें नाचा मशाल जलाकर किया जाता था। फिर माईक सेट का दौर आया। उन्होंनेे कहा कि रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राम वन गमन परिपथ को विकसित करने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के हर विकासखण्ड मुख्यालय में मॉडल जैतखाम बनाने की बात दोहराई।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में अपने बचपन से जुड़े अपने अनुभव भी सुनाए। उन्होंने कहा कि मेरा बचपन कलाकारों से जुड़ा रहा, लोक कला के ज्यादातर विधाओं का प्रभाव मेरे जीवन में पड़ा। छत्तीसगढ़ की पहले जब चर्चा होती थी तो नक्सल घटना, जवानों की शहादत की खबरें आती थी। अब यहां की संस्कृति और परंपरा की चर्चा होती है।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई, कलाकारों को भी इसका लाभ मिल रहा है, मुझे इसकी खुशी है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, हमने अरपा पैरी के धार को राजगीत बनाया। तीज-तिहार की छुट्टियां घोषित की, अब सब तीज-तिहार मना रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि जब जेब में पैसा रहता है तो तीज-तिहार का आनंद ही अलग होता है, इसलिए हमने किसानों को उऋण किया और अब समय-समय पर विभिन्न योजनाओं का पैसा भी दे रहे हैं। पहले लोग बोरे बासी खाने में संकोच करते थे, लेकिन अब श्रमिक दिवस 1 मई को बोरे-बासी दिवस घोषित करने के बाद से सब लोग न केवल बोरे-बासी खाते हैं बल्कि सोशल मीडिया में फ़ोटो भी अपलोड करते हैं।
- राजनांदगांव । डोंगरगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को मध्यप्रदेश की 48 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गुरुद्वारा रोड मानगो जिला पूर्वी सिंहभुम टाटा नगर झारखंड निवासी रंजन सिंह (34 वर्ष) है जो हाल में डोंगरगढ़ कुम्हारपारा में रहता है। आरोपित अपने एक साथी के साथ मोटर साइकिल से महाराष्ट्र बार्डर के रास्ते से बोरतलाव होकर डोंगरगढ़ की ओर आ रहा था। इसकी सूचना मिलते ही डोंगरगढ़ थाना प्रभारी राम अवतार ध्रुव ने अपनी टीम के साथ बोरतलाव रोड में नाकाबंदी की, जिसे देख आरोपी रंजन सिंह का भांजा आरोपी गुरवीराज सिंह अपने मामा को उतारकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी रंजन सिंह के पास से दो थैला में शराब बरामद की। जिसे आरोपी अपने भांजे के साथ मध्यप्रदेश से लेकर आ रहे थे। फरार आरोपी को पुलिस तलाश रही है।
- राजनांदगांव । मारपीट कर चाकूबाजी करने वाले तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना देर रात साढ़े 12 बजे की है। जब चिखली वार्ड सात निवासी देवेश रेड्डी अपने दोस्त दीनदयाल चंदेल के साथ घर लौट रहे थे। देवेश बार में काम करता है। पुराना रेस्ट हाउस के पास बाइक खराब होने से वे खड़े थे, तभी आरोपित शंकरपुर निवासी कौशेंद्र साहू (20 वर्ष), स्टेशन पारा वार्ड आठ निवासी मोहम्मद सोहेल (30 वर्ष) और स्टेशन पारा वार्ड 11 में रहने वाला मोहम्मद सोहेब रजा (26 वर्ष) अपने दोस्त आरोपी कालू सेन व अन्य साथियों के साथ रेस्ट हाउस के पाए अाए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर चाकू से जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। चाकू से भी वार किया, जिससे देवेश के कमर के नीचे और दीनदयाल के पैर में गंभीर चोट लगी है। दोनों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रार्थी देवेश की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें जुर्म कबुल करने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों से लोहे का धारदार चाकू बरामद किया। जिसके बाद आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने कहा कि प्रकरण के अन्य आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की टीम आरोपितों की पता तलाश में जुटी है।
-
-सभी बीमारियों से बचाव के लिए अंधविश्वास की बजाय स्वास्थ्य सुरक्षा के नियमों का पालन करें - डाॅ. दिनेश मिश्र
रायपुर / अंधविश्वास, पाखंड व सामाजिक कुरीतियों के निर्मूलन के लिए कार्यरत संस्था अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डाॅ. दिनेश मिश्र ने कहा अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति हरेली पर विशेष जनजागरण अभियान चलाएगी, जिसमें जादू टोने के संबंध में टोनही प्रताडऩा के विरोध में जागरूक करने, टोनही प्रताडऩा के विरोध में शपथ, गांव के निर्जन स्थानों में रात्रिभ्रमण, अंधविश्वास पर पम्पलेट वितरण किया जाएगा, टोनही प्रताडऩा के संबंध में जानकारी एवं जागरूकता बढ़ाने हेतु पोस्टर वितरित किए जायेंगे तथा यह पोस्टर ग्राम पंचायतों एवं सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा किए जायेंगे। अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डाॅ. दिनेश मिश्र ने कहा हरियाली के प्रतीक हरेली अमावस्या की रात को ग्रामीणजनों के मन से टोनही, भूत-प्रेत का खौफ हटाने के लिए समिति भ्रमण कर ग्रामीणजनों से सम्पर्क करेगी.
डाॅ. दिनेश मिश्र ने कहा अंचल में हरियाली अमावस्या (हरेली) के संबंध में काफी अलग अलग मान्यताएं हैं अनेक स्थानों पर इसे जादू-टोने से जोड़कर भी देखा जाता है, कहीं-कहीं यह भी माना जाता है कि इस दिन, रात्रि में विशेष साधना से जादुई सिद्वियां प्राप्त की जाती है जबकि वास्तव में यह सब परिकल्पनाएं ही हैं, जादू - टोने का कोई अस्तित्व नहीं है तथा कोई महिला टोनही नहीं होती। पहले जब बीमारियों व प्राकृतिक आपदाओं के संबंध में जानकारी नहीं थी तब यह विश्वास किया जाता था कि मानव व पशु को होने वाली बीमारियां जादू-टोने से होती है। बुरी नजर लगने से, देखने से लोग बीमार हो जाते है तथा इन्हें बचाव के लिए गांव, घर को तंत्र-मंत्र से बांध देना चाहिए तथा ऐसे में कई बार विशेष महिलाओं पर जादू-टोना करने का आरोप लग जाता है वास्तव में सावन माह में बरसात होने से वातावरण का तापमान अनियमित रहता है, उसम, नमी के कारण बीमारियों को फैलाने वाले कारकों बैक्टीरिया व कीटाणु अनुकूल वातावरण पाकर काफी बढ़ जाते है। गंदगी, प्रदूषित पीने के पानी, भोज्य पदार्थ के दूषित होने, मक्खियां, मच्छरो के बढने से बीमारियां एकदम से बढ़ जाती है। जिससे गांव गांव में आंत्रशोध, पीलिया, वायरल फिवर, मलेरिया के मरीज बढ़ जाते है तथा यदि समय पर ध्यान नहीं दिया गया हो तो पूरी बस्ती ही मौसमी संक्रामक रोगों की शिकार हो जाती है। वहीं हाल फसलों व पशुओं का भी होता है, इन मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए पीने का पानी साफ हो, भोज्य पदार्थ दूषित न हो, गंदगी न हो, मक्खिंया, मच्छर न बढ़े,जैसी बुनियादी बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां रखने से लोग पशु बीमारियों से बचे रह सकते है। इस हेतु किसी भी प्रकार के तंत्र-मंत्र से घर, गांव बांधने की आवश्यकता नहीं है। कोरोना तथा अन्य संक्रमणों से बचाव के लिए साफ-सफाई,सावधानी, मास्क पहिनना, सोशल डिस्टेन्स रखना ,बार बार हाथ धोना अधिक आवश्यक है, इसके बाद यदि कोई व्यक्ति इन बीमारियों से संक्रमित हो तो उसे फौरन चिकित्सकों के पास ले जाये, संर्प दंश व जहरीले कीड़े के काटने पर भी चिकित्सकों के पास पहुंचे।
डाॅ. मिश्र ने कहा पिछले कुछ वर्षो से यह देखा जा रहा है कि हरेली अमावस्या को दिन में भी बच्चे व कई लोग जादू-टोने व नजर लगने से बचने के लिए नीम की टहनी, साइकिलों, रिक्शे व गाड़ियों में लगातार घूमते दिखाई देते है। पालकों व शिक्षकों को बच्चों को ऐसे अंधविश्वास से बचने की सलाह देना चाहिए। नीम की टहनी तोड़-तोड़कर वृक्ष को नुकसान पहुंचाने के बजाय घर के आसपास नीम के पौधे लगाये ताकि वातावरण शुद्ध हो। बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफाई, पानी को छानकर, उबालकर पीने, प्रदूषित भोजन का उपयोग न करने तथा गंदगी न जमा होने देने जैसी बातों पर लोग ध्यान देंगे तथा स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे तो तंत्र-मंत्र से बांधनें की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बीमारियों खुद-ब-खुद नजदीक नहीं फटकेंगी, मक्खिंया व मच्छर किसी भी कथित तंत्र-मंत्र से अधिक खतरनाक है ।
डाॅ. मिश्र ने कहा हरेली अमावस्या पर भी अंधविश्वास, जादू-टोने, टोनही की मान्यता के विरोध में जरूरी चलाया जा रहा ‘‘कोई नारी टोनही नहीं अभियान’’ जारी रहेगा। जिसमें टोनही, भूत-प्रेत का खौफ मिटाने के लिए व भ्रम दूर करने के लिए समिति के सदस्य रात्रि में भ्रमण कर ग्रामीणों से सम्पर्क कर भ्रम व अंधविश्वास दूर कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का प्रयास करेंगे । - - चिचोला पुलिस ने नाकाबंदी कर झिंझारी रोड पर पकड़ी शराब की तस्करीराजनांदगांव। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी का मामला अभी तक थमा नहीं है। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी सीमा पार से शराब की तस्करी जारी है। एक ऐसे ही मामले में चिचोला पुलिस ने नाकाबंदी कर कार्रवाई की है, जिसमें दुर्ग संतरा बाड़ी के दो आरोपी शराब तस्करों को का में मध्यप्रदेश के खरगोन से 13 पेटी विदेशी शराब की तस्करी करते पकड़ा है। आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि बेमेतरा बेरला के ग्राम कोहड़िया में रहने वाले आरोपी मुकेश वर्मा (32 वर्ष) शराब मंगाई है। जिसके बाद पुलिस ने शराब मंगाने वाले आरोपी मुकेश वर्मा को भी गिरफ्तार किया है।चिचोला पुलिस चौकी प्रभारी उमेश बघेल ने बताया कि देहात क्षेत्र में गश्त के दौरान ग्राम बागरेकसा व मड़ियान के रास्ते से कार में बड़ी मात्रा में शराब लेकर मक्काटोला की ओर आने की सूचना मिली। जिसके बाद थाना बोरतलाब, बागनदी, डोंगरगढ़ और छुरिया में नाकाबंदी पाइंट लगवाकर ग्राम मक्काटोला चौक के पास भी नाकाबंदी की गई। संदेही कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देखकर आरोपित भागने लगे। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा। कार में सवार दुर्ग संतरा बाड़ी वार्ड 26 निवासी आरोपी सुधाकर बनवासी (45 वर्ष) और आरोपी भूपेंद्र अहिर (30 वर्ष) को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। कार की पीछे सीट आश्र डिक्की में 13 कार्टून में खरगोन मध्यप्रदेश निर्मित विदेशी शराब थी। पुलिस ने शराब को जप्त कर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं शराब मंगाने वाले आरोपी मुकेश वर्मा को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने कार के अलावा एक मोबाइल फोन जप्त किया है।
- - विमोचन कार्यक्रम में अनेक महत्वपूर्ण हस्तियां थी मौजूदरायपुर / छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन द्वारा लिखित आत्मकथा बैटल नॉटयटओवर का विमोचन आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय विधि आयोग के अध्यक्ष श्री ऋतुराज अवस्थी और ओडिशा के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री वी गोपाल गौडे ने किया।मूल रूप से उड़िया भाषा में लिखी गई इस आत्मकथा का अंग्रेजी में अनुवाद प्रसिद्ध लेखक और अकादमी पुरस्कार विजेता प्रोफेसर भगवान जय सिंह ने किया है। केन्द्रीय साहित्य अकादमी के सचिव श्री के श्रीनिवास राव, प्रख्यात लेखक प्रो.डॉ.विजयानंद सिंह समेत कई गणमान्य हस्तियां, मीडियाकर्मी और दिल्ली के गणमान्य नागरिक मौजूद थे. इंडियन कॉन्फ्रेंस आफ इंटेलेक्चुअल द्वाराइस सेमिनार का आयोजन किया गया था।इस अवसर पर श्री हरिचंदन ने कहा कि इस आत्मकथा में उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों और उनसे मिली सीख को साझा किया है। उन्होंने कहा कि मेरे रिश्तेदारों और शुभचिंतकों की प्रेरणा से यह पुस्तक इस रूप में सामने आई है। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता स्वर्गीय श्री परशुराम हरिचंदन की देशभक्ति से प्रेरित थे • उन्होंने अन्याय के खिलाफ लड़ना सिखाया। राज्यपाल ने कहा कि वह जिस भी पद पर रहे, उन्होंने हमेशा न्याय के लिए काम किया और अन्याय के खिलाफ मुखर रहे। पुस्तक में उनके राजनीतिक संघर्षों, आपातकाल के दौरान संघर्ष, उस समय ओडिशा के राजनीतिक परिदृश्य, लोगों के कल्याण के लिए मंत्री के रूप में उनके द्वारा की गई पहल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। इस सेमिनार को डॉ विजयानंद सिंह ने संबोधित किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा राज्यपाल श्री हरिचंदन की पुस्तक के बारे में दिए गए संदेश को पढ़ा।सेमिनार को ओडिशा के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश श्री गोपाल गावड़े, राष्ट्रीय कानून आयोग के अध्यक्ष श्री ऋतुराज अवस्थी, ओडिशा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशश्री विश्वनाथ रथ, श्री भगवान जय सिंह, और श्री श्रीनिवास राव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री हरिचंदन का अभिनंदन भी किया गया।
- रायपुर, / शैक्षणिक संस्थाओं में सड़क सुरक्षा के नियमों का सुनिश्चितीकरण कराने के लिए सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है। इस संबंध में आवश्यकतानुसार नियमों के तहत कड़ी कार्यवाही करने कहा गया है। जिससे स्कूली विद्यार्थियों के यातायात में जोखिम और दुर्घटना की संभावना शून्य हो सके।छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि प्रायः यह देखने में आ रहा है कि विशेषकर शहरों में मोपेड़, दो पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, मिनी बस आदि में ओवरलोड होकर स्कूली विद्यार्थियों की आवाजाही हो रही है। वाहनों में क्षमता से अधिक संख्या में लटककर विद्यार्थी आवागमन कर रहें है। इसके पीछे शैक्षणिक संस्थाओं, वाहन मालिकों, चालकों, पालकों एवं स्वयं विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात के सामान्य नियमों एवं मानदंडों का पालन नही किया जाना मुख्य कारण हैं। अक्सर ऐसी चुकें स्कूली विद्यार्थियों के लिए यह जानलेवा भी साबित होती रही है।इस परिपेक्ष्य में स्मरण हो कि पूर्व में भी मुख्य सचिव द्वारा सड़क दुर्घटना रोकने, सड़क सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंधन करने, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक और समीक्षा नियमित रूप से करने, सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण के उपाय और प्रयास तथा सड़क सुरक्षा अभियान चलाने के संबंध में निर्देश दिए गए है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देश पर राज्य में अंतरविभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) के माध्यम से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है।अतः जिलों में खासकर शहरी और नगरीय इलाकों में स्कूली विद्यार्थियों को जोखिमपूर्ण दुर्घटना से बचाने की दिशा में परिवहन, पुलिस, शिक्षा, उच्च शिक्षा, नगरीय विकास, जनसम्पर्क विभाग सहित संबंधित हितधारकों जैसे- शाला प्रबंधन समिति, पालक समिति, स्काउट एवं गाईड, एनसीसी, स्वयंसेवी संस्थाओं, युवा संगठनों, निजी शैक्षणिक संस्थाओं आदि के संयुक्त प्रयासों के साथ एक सुदीर्घ कार्ययोजना एवं रणनीति बनाकर उनका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। इसकी समयबद्ध तरीके से मानिटरिंग भी होनी चाहिए। आवश्यकतानुसार नियमों के तहत कड़ी कार्यवाही भी की जाए, जिससे स्कूली विद्यार्थियों के यातायात में जोखिम और दुर्घटना की संभावना शून्य हो सके।
- - प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के भी आसाररायपुर। रायपुर सहित राज्य के अनेक जिलों में आज झमाझम बारिश हुई है और अगले पांच दिनों तक राज्य में मानसून मेहरबान रहेगा।मौसम विभाग के मुताबिक 16 जुलाई से मानसूनी गतिविधियां तेज होंगी। आज दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, गरियाबंद, महासमुन्द, जांजगीर - चांपा, जशपुर, गरियाबंद, बलरामपुर, कबीरधाम, मुंगेली, कोरिया, बालोद में बारिश हुई है। अगली 20 जुलाई तक के लिए मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।छत्तीसगढ़ में मानसून द्रोणिका फिर एक्टिव हो गई है, जिसके चलते मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के सभी संभागों में जमकर बारिश हो सकती है।शनिवार से बारिश शुरू होते ही अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे किसानों की चिंताएं भी दूर होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब होने वाली बारिश जून में हुई काम बारिश की कमी दूर कर देगी और यह कृषि के लिए भी राहत भरा रहेगा।मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका गंगानगर,हिसार के साथ ही दक्षिण पूर्व की ओर और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से रविवार को अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के भी आसार है। कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिरेगी।
- - विधानसभा चुनाव 2023 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लड़ा जाएगा-बैजरायपुर/ । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज का राजधानी रायपुर के माना एयरपोर्ट पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रदेशभर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ अपने नए अध्यक्ष का फूल-मालाओं और डीजे की धुन पर स्वागत किया। माना एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस मुख्यालय राजीव गांधी भवन तक साढ़े तीन घंटे से अधिक समय लगा। प्रदेश अध्यक्ष का जगह-जगह स्वागत हुआ। राजीव भवन में लड्डू से तौला गया, आतिशबाजी की गई। राजीव गांधी भवन पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में दीपक बैज ने मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान प्रदेश भर से आए कांग्रेस के सांसद विधायक पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उत्साह नजर आया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज हमारे नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज का हम सब स्वागत करते है, अभिनंदन करते है। राजीव भवन रायपुर में दीपक बैज ने नये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है।मंत्री एवं निवृतमान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी ने कहा कि हमारे बस्तर के ऊर्जावान सांसद दीपक बैज नये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से और हमारे हजारो कार्यकर्ताओं की ओर से हार्दिक अभिनंदन, स्वागत करता हूं। नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस और ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, दो बार विधायक एवं वर्तमान में बस्तर के सांसद है। कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूप में बड़ी जिम्मेदारी दी है जो राजनीतिक सफर है। नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जब ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे तब मैं भी ब्लाक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष था, राजमन बेजाम भी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे और बलराम मौर्य भी उसी समय के ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे। हमारे बस्तर के विधायक लखेश्वर बघेल थे। जब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद तक ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से पहुंचते है। हम पार्टी में रहते है और पार्टी के साथ खड़े रहते है तो पार्टी जरूर सम्मान देने का काम करती है। तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष और हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2013 से 2018 तक विपक्ष में रहते हुये जिस ढंग से हम सब ने मेहनत किया और 15 साल की भारतीय जनता पार्टी की डॉ. रमन सिंह सरकार को उखाड़ फेका। अब हमारे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। हम अभी सरकार में है और हमारी सरकार भूपेश बघेल सरकार की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना, हम सब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल मार्गदर्शन में हमारे नये अध्यक्ष दीपक बैज के कुशल मार्गदर्शन में हम सब मिलकर एक साथ काम करेंगे और 2023 में छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनायेंगे और 2024 में राहुल गांधी के नेतृत्व में देश में सरकार बनायेंगे।पदभार ग्रहण समारोह में मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री शिवकुमार डहरिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, सांसद फूलोदेवी नेताम, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, विधायक कुलदीप जुनेजा, के के ध्रुव, विक्रम मंडावी, लक्ष्मी ध्रुव, रश्मि सिंह, बृहस्पति सिंह, देवेंद्र यादव, मोहित केरकट्टा, यू.डी. मिंज, बोधराम कंवर, नंद कुमार साय, पूर्व सांसद छाया वर्मा, नीलम चंद्राकर, राजेंद्र तिवारी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पांडे, प्रवक्ता आरपी सिंह, अटल श्रीवास्तव, अरुण ताम्रकार, महापौर एजाज ढेबर, सुरेंद्र शर्मा, महेन्द्र छाबड़ा, प्रमोद नायक, प्रमोद दुबे, किरणमयी नायक, चंद्रशेखर शुक्ला, अमीन मेमन, अजय साहू, विजय बघेल,घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय सिंह ठाकुर, मणि वैष्णव, रायपुर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण में शामिल हुए।नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत माना विमानतल से राजीव भवन तक कांग्रेसजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस के द्वारा अपने नव नियुक्त अध्यक्ष के स्वागत को ऐतिहासिक बनाया। इस हेतु अलग-अलग नेताओं को अलग प्वाइंट की जवाबदारी दी गयी थी। जैनम चौक पर प्रदेश युवा कांग्रेस आकाश शर्मा, व्हीआईपी टर्निंग में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, युवा कांग्रेस एवं एनएसयुआई का संयुक्त मोटरसायकल रैली, पी.टी.एस चौक पर सत्यनारायण एवं पंकज शर्मा के द्वारा स्वागत, फुण्डहर चौक पर पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर के द्वारा स्वागत, श्रीराम मंदिर चौक पर मंदिर दर्शन सुनील कुकरेजा के द्वारा स्वागत, तेलीबांधा थाना चौक पर बस्तर संभाग के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत, तेलीबांध चौक पर सेवादल अध्यक्ष अरूण ताम्रकार के द्वारा स्वागत, मरीन ड्राईव-गुरूद्वारा के सामने अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष अमीन मेमन के द्वारा स्वागत, भगत सिंह चौक पर सन्निर्माण कर्मकार मडंल अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल के द्वारा स्वागत, भारत माता चौक पर आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष जनक ध्रुव के द्वारा स्वागत, एक्सप्रेस हाईवे चौक पर ब्लाक अध्यक्ष दीपा बग्गा, राजेश चौबे, राकेश धोतरे एवं कामरान अंसारी के द्वारा स्वागत, टर्निग पांईट चौक पर सांसद एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, किसान कांग्रेस अध्यक्ष रामबिलास साहू, अ.जा. जाति विभाग अध्यक्ष राजकुमार अंचल एवं राजीव भवन में समस्त कांग्रेस जन के द्वारा स्वागत किया गया।
- -जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से करें संपर्क, दें आवेदनरायपुर / रायपुर संभाग के 70 वर्ष से अधिक आयु के भूतपूर्व सैनिकों को सम्मान निधि दी जाएगी। इसके लिए उन्हें जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ वांछनीय दस्तावेजों को सैनिक बोर्ड भेजा जाएगा। सैनिक बोर्ड में दस्तावेजों के परीक्षण के बाद सम्मान निधि की स्वीकृति दी जाएगी और राशि भूतपूर्व सैनिकों के खाते में सीधे जमा होगी।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने आज यहां बताया कि रायपुर संभाग के धमतरी, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुन्द और गरियाबंद जिले के 70 वर्ष, 75 वर्ष, 80 वर्ष, 85 वर्ष, 90 वर्ष, 100 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके भूतपूर्व सैनिकों को सम्मान निधि की पात्रता हैं। ऐसी सभी पात्र भूतपूर्व सैनिक अपनी सेवा पुस्तिका प्र्रमाण पत्र, पहचान पत्र, आधार कार्ड की प्रति, बैंक पास बुक की प्रति एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। दस्तावेजों का परीक्षण कर सही पाए गए आवेदनों को संचालनालय सैनिक बोर्ड को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। सैनिक बोर्ड से अनुमोदन के बाद पात्र भूतपूर्व सैनिकों को निर्धारित सम्मान निधि दी जाएगी।इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोतीबाग रोड, शास्त्री चौक के पास, सी.एम. एच.ओ. ऑफिस के बाजू में स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय या दूरभाष क्रमांक 0771-2237449 व मोबाईल नंबर 85569-99340 पर संपर्क किया जा सकता है।
-
-20 जुलाई तक आवेदक को रोजगार मितान पोर्टल में करना होगा पंजीयन
-तकनीकी और गैर तकनीकी दोनों पद शामिल, रायगढ़ मितान पोर्टल में देख सकते हैं वैकेंसी-कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर रोजगार विभाग आयोजित कर रहा रोजगार मेला सप्ताहरायगढ़ ।कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। युवाओं में कौशल विकास तथा रोजगार के मौके उपलब्ध कराने के दिशा में जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है। ताकि प्लेसमेंट एवं रोजगार मेला के माध्यम से स्थानीय युवाओं को यहां के उद्योगों में अधिक से अधिक रोजगार मिले। इसी कड़ी में 24 जुलाई से रायगढ़ में 'रोजगार मेला सप्ताह' की शुरुआत होने जा रही है। जिसमें 700 से अधिक रिक्तियों पर भर्ती की जायेगी। इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी दोनों तरह के पद शामिल हैं। अलग अलग श्रेणी के पदों की भर्ती पृथक दिवसों पर की जायेगी। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए इच्छुक आवेदक को 20 जुलाई तक 'रायगढ़ मितान पोर्टल' में पंजीयन करना होगा।इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी श्री रामजीत राम ने बताया कि निजी क्षेत्र की रिक्तियों की भर्ती के लिए 24 जुलाई 2023 से रोजगार मेला सप्ताह की शुरुआत होने जा रहा है। जिसका आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में किया जाएगा। जिसके लिए 22 नियोजकों से तकनीकी तथा गैर तकनीकी से संबंधित 700 से अधिक रिक्तियों की प्राप्ति हो चुकी है। प्राप्त रिक्तियों की जानकारी रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल में अवलोकन किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक 20 जुलाई 2023 तक रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल अथवा क्यूआर कोड स्कैन कर अनिवार्यत: स्वयं पंजीयन करवा लें, जिससे रोजगार मेला में सुगमता पूर्वक चयन की कार्यवाही किया जा सके।रोजगार मेले में ऑनलाइन पंजीयन के लिए रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल बनाया गया है। इसमें पंजीयन के लिए आवेदक को https://raigarhrozgarmitan.in पोर्टल में जाना होगा। वहां तीन लाइन वाले मेनू बटन पर क्लिक करने पर एक ड्रॉप डाउन मेनू खुलेगा। जिसमें रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया होगा। इसे क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आवेदक को अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए इस नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे इंटर करने पर एक नया पेज ओपन होगा। यहां आवेदक के बारे में बेसिक जानकारी जैसे नाम, नंबर, ईमेल आईडी, शैक्षणिक योग्यता डालनी होगी। इस पंजीयन प्रोसेस से रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल में आवेदक का अकाउंट बन जायेगा। जिसे लॉग इन करने के लिए पासवर्ड भी इसी पेज में बनाया जा सकेगा। इसके पश्चात आवेदक को जॉब कैटेगरी चुनना होगा, जिसके लिए वह आवेदन करना चाहता है। इसमें एक से अधिक कैटेगरी के जॉब चुने जा सकते हैं।प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं रायगढ़ रोजगार मितान एपजिला प्रशासन द्वारा पंजीयन की प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए एप भी बनवाया गया है। इसके प्ले स्टोर में जाकर 'Raigarh Rozgar Mitan' टाइप करना होगा। अथवा https://shorturl.at/adptM इस लिंक को क्लिक करके एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें मोबाइल नंबर के जरिए ओटीपी प्राप्त कर पंजीयन किया जा सकता है। क्यूआर कोड स्कैन कर भी 'रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल' और एप पर पहुंच सकते हैं।पोर्टल में रजिस्ट्रेशन पर बनेगा आवेदक का प्रोफाइल, मेले में शामिल होने बार बार नही करवाना होगा पंजीयनयुवाओं को रोजगार मेले से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराने जिला प्रशासन द्वारा 'रायगढ़ रोजगार मितान' वेबपोर्टल बनाया गया है। पोर्टल में पंजीयन करने पर आवेदक का एक प्रोफाइल तैयार हो जाएगा। जिसमें उसकी बेसिक जानकारी और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दर्ज रहेगी। इसका लाभ यह होगा कि आवेदक को रोजगार मेले में शामिल होने के लिए बार बार पंजीयन करवाने की जरूरत नहीं होगी। वह मेले के रजिस्ट्रेशन काउंटर में जाकर अपनी जानकारी देकर सीधे भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेगा।वेकेंसी आने पर पंजीकृत आवेदकों को मिलेगा नोटिफिकेशन, डैशबोर्ड से भी कर सकेंगे चेकऑनलाइन पंजीयन का एक फायदा यह भी होगा कि रोजगार मेला आयोजन पर उसमें शामिल वेकेंसी अथवा जॉब कैटेगरी के आवेदकों को उसका नोटिफिकेशन उनके फोन पर मिलेगा। जिसमें किसी भी तरह की वेकेंसी आने पर या रोजगार मेला आयोजन या उससे संबंधित योग्यता रखने वाले अथवा उस जॉब कैटेगरी के आवेदकों को मेले के वेकेंसी के बारे में सूचना चली जायेगी। जिसकी पूरी डिटेल वे पोर्टल पर लॉगिन कर कैंडिडेट डैशबोर्ड से भी देख सकेंगे।व्हाट्सएप से भी मिलेगी सूचना, हेल्प लाइन नंबर भी जारीजॉब नोटिफिकेशन के लिए पंजीकृत आवेदकों को व्हाट्सएप के माध्यम से भी सूचना मिलेगी। रजिस्ट्रेशन के समय कैंडिडेट को अपना यह नंबर दर्ज करना होगा। इसके साथ ही रोजगार मेले या रोजगार मितान पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए +91-9399983879 नंबर जारी किया गया है। - -‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैंप में नवयुवकों को दिया उनके सपने को साकार करने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स-आज अंतिम दिन 557 लोगों ने कराया पंजीयन, 116 अभ्यर्थी हुए नियोजितबालोद ।कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने कहा कि जीवन में बड़े लक्ष्य की प्राप्ति एवं अपने सपने को साकार करने के लिए साकारात्मक सोच के साथ-साथ कठिन परिश्रम एवं निरतंर प्रयासरत रहना अत्यंत आवश्यक है। श्री शर्मा ने कहा कि व्यक्ति को जीवन मेें बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए पूरे मनोयोग से अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर कार्य करते रहना चाहिए। श्री शर्मा आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के ”बेरोजगारी भत्ता योजनांतर्गत“ पात्र हितग्राहियो को रोजगार एवं स्वरोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैंप के समापन अवसर पर उपस्थित युवा-युवतियों को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय के महादेव भवन गंजपारा में 14 एवं 15 जुलाई को आयोजित जिला स्तरीय प्लेसमेंट कैंप आज समापन किया गया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित नवयुवकों को जीवन में उपलब्धि हासिल करने तथा उनके सपने को साकार करने के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिया। उन्होंने कहा कि सफलता केवल एक बार में हासिल होने वाली चीज नहीं है। उसके लिए निरंतर मेहनत, त्याग एवं अपने कार्य के प्रति समर्पण होना जरूरी है। श्री शर्मा ने कहा कि हम सभी ने विपरीत आर्थिक परिस्थितियों एवं हालातों के बावजूद अनेक सफलतम लोगों का जीवन में उपलब्धि हासिल करने का उदाहरण सुना है। वे सभी लोगों ने पूरी ईमानदारी के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगातार प्रयास कर अपने सपनों को साकार किया है। उन्होंने कहा कि अपने कार्य के प्रति समर्पित रहकर कार्य करने वाले व्यक्तियों को सफलता अवश्य मिलती है। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल, पंचायत विभाग के उपसंचालक श्री आकाश सोनी, सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्री विकास देशमुख, तहसीलदार श्री परमेश्वर मण्डावी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए अंतिम दिन आज कुल 557 लोगों ने अपना पंजीयन कराया जिसमें से 116 नवयुवकों को प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित अलग-अलग कंपनियों के द्वारा अपने-अपने कंपनियों में नियोजित किया गया।इस अवसर पर कलेक्टर श्री शर्मा ने प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित युवा-युवतियों को ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैंप के महत्व एवं उद्देश्य के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैंप जिले के शिक्षित बेरोजगारों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक प्लेटफाॅर्म प्रदान करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे नवयुवक इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर लेंगे तो स्वाभाविक रूप से उनके लिए आमदनी का स्त्रोत भी खुल जाएगा। जिसका उपयोग वे बेहतर रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु पाठ्य पुस्तकों की खरीदी तथा आगे की पढ़ाई आदि के लिए कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य भी यही है। आने वाले समय में इसका दूरगामी परिणाम दिखने लगेगा। श्री शर्मा ने कहा कि हमारे युवा-युवती अपने उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु जो सपने संजोए हैं उसे मेहनत एवं साधना से जरूर साकार करें। इस अवसर पर उन्होंने ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैंप मंे शामिल होने वाले नवयुवकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान कलेक्टर ने दो दिवसीय प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से विभिन्न कंपनियों में चयनित होने वाले हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने प्लेसमंेट कैंप में उपस्थित शिक्षित बेरोजगारों को बालोद जिले में आयोजित ’गढ़बो भविष्य’ प्लेसमेंट कैंप के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित शिक्षित बेरोजगारों को पूरे उत्साह के साथ इस प्लेसमेंट कैंप का लाभ उठाकर अपने सपने को साकार करने को कहा। उल्लेखनीय है कि ’गढ़बो भविष्य’ प्लेसमेंट कैंप के अंतिम दिन आज कुल 557 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया जिसमें से 239 प्रतिभागियों के द्वारा रोजगार हेतु विभिन्न कंपनियों में साक्षात्कार दिया गया। प्लेसमेंट कैंप में आज सेल्फ इंटीलिजेंस सेक्यूरिटी सर्विसेस द्वारा न्यूनतम 12 हजार मासिक वेतन में सेक्यूरिटी गार्ड के लिए 40 हितग्राहियों का चयन किया गया। इसी तरह फायर सेफ्टी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा न्यूनतम 12 हजार मासिक वेतन में इंडस्ट्रियल सेफ्टी हेतु 20 हितग्राहियों का चयन किया गया। सुमीत सिंफेब द्वारा स्थानीय सुमीत बाजार हेतु 04 हितग्राहियों का चयन, नीड्स मैनपावर सर्पोट सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा 15 हजार 750 से 18 हजार 775 पे बैंड मासिक वेतन पर मासिक वेतन पर 31 हितग्राहियों का चयन किया गया। इसी तरह लाइफ केयर फाॅउंडेश्न द्वारा 09 हजार से 12 हजार रुपये की मासिक वेतन पर जनरल ड्यूटि अटेंडेट एवं स्टाफ नर्स इत्यादि के लिए 21 हितग्राहियों का चयन किया गया। आज प्लेसमंेट के अंतिम दिन विभिन्न कंपनियों द्वारा कुल 116 हितग्राहियों का चयन किया गया। इस तरह से दो दिवसीय प्लेसमेंट कैंप में 14 जुलाई को 58 तथा 15 जुलाई को 116 सहित कुल 174 हितग्राहियों का रोजगार हेतु विभिन्न कंपनियों के द्वारा चयन किया गया है।दो दिवसीय प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से चयनित होने वाले नवयुवकों ने की ’गढ़बो भविष्य’ प्लेसमेंट कैंप की सराहनाजिला प्रशासन बालोद द्वारा 14 एवं 15 जुलाई को आयोजित ’गढ़बो भविष्य’ प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से रोजगार हेतु विभिन्न कंपनियों में चयनित होने वाले शिक्षित बेरोजगारों ने जिला प्रशासन की इस अभिनव प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना की है। इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से 18 हजार 750 रुपये की मासिक वेतन पर विस्ट्राॅन आईफोन कंपनी में चयनित होने वाले जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम माहुद अ के नवयुवक हितेश कुमार ने इस उपलब्धि को अपने लिए जीवन के बड़े सपने का साकार होना बताया है। उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन के द्वारा ’गढ़बो भविष्य’ प्लेसमेंट कैंप का आयोजन नही किया जाता तो शायद उसे यह अवसर प्राप्त नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से आज उसे उसके मनपसंद काम मिलने के साथ-साथ बेरोजगारी की भी समस्या दूर हो गई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं बालोद जिला प्रशासन के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिला प्रशासन द्वारा ’गढ़बो भविष्य’ प्लेसमेंट कैंप की सराहना आज प्लेसमंेट कैंप के माध्यम से टेक्नोटास्क कंपनी में चयनित होने वाले जिले के गुरूर विकासखण्ड के तिलोदा ग्राम के नवयुवक गौरव कुमार ने भी की है। उन्होंने कहा कि ’गढ़बो भविष्य’ प्लेसमेंट कैंप प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से रोजगार प्राप्ति के साथ-साथ उसे एवं उसके परिवार को जीविकोपार्जन हेतु कारगर सहारा मिल गया है। जिसके फलस्वरूप आगे भी उनके लिए रोजगार के बेहतर अवसर के द्वार भी खुल गए है। उन्होंने कहा कि ’गढ़बो भविष्य’ प्लेसमेंट कैंप उनके अलावा उनके जैसे अनेक शिक्षित बेरोजगारों के जीवन को सजाने एवं सवारने तथा आगे और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने हेतु अत्यंत निर्णायक साबित होगा।
- बिलासपुर / स्कूली बच्चों के सुरक्षित तरीके से आने जाने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के सभी बीईओ और प्राचार्यों के लिये निर्देश जारी किया गया है। इस निर्देश में जिले के सभी संस्था में जो बच्चे अध्ययनरत हैं, वे सुविधाजनक एवं सुरक्षित तरीक़े से स्कूल जाए, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। इस संबंध में सभी बच्चों और पालकों को जागरूक करने और वाहन चालकों को भी सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई निर्देश का पालन नहीं करता है तो तत्काल इसकी सूचना परिवहन विभाग एवं शिक्षा विभाग को देने और इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। किसी भी प्रकार से निर्देश की अवहेलना के कारण दुर्घटना होने पर संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे |इसी परिप्रेक्ष्य में आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मंगला में यातायात पुलिस , जिला रोड सेफ्टी सेल द्वारा बच्चों को सुरक्षित यातायात के संबंध में समझाइश दी गई। यातायात पुलिस के प्रभारी श्री उमाशंकर पांडे ने यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी बच्चों को दी।
- दुर्ग 1 / जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने सेवा सहकारी समिति चंदखुरी, अण्डा, सिर्री, गाड़ाडीह, मर्रा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समितियों में चल रहे ऋण वितरण, खाद वितरण एवं वर्मी कम्पोस्ट वितरण की समीक्षा की। उन्होंने समितियों में उपस्थित कृषकों से बातचीत की एवं पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या तो नहीं आ रही है। कृषकों द्वारा समितियों के कामकाज से संतुष्टि जाहिर की गई एवं बताया कि उनके सभी कार्य समय पर हो रहे है। अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने किसानों को वर्मी कम्पोस्ट के लाभ एवं रासायनिक खाद की नुकसान को बताते हुए अधिक से अधिक वर्मी खाद वितरण एवं उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने कालातीत ऋणों की वसूली हेतु विशेष प्रयास करने समिति प्रबंधको को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान चंदखुरी समिति के प्राधिकृत अधिकारी खिलेन्द्र निर्मलकर, कोलिहापुरी के प्राधिकृत अधिकारी गुहाराम देशमुख, समिति सिर्री के प्राधिकृत अधिकारी युवराज सिंह चन्द्राकर, समिति गाड़ाडीह के प्राधिकृत जगन्नाथ देवांगन मर्रा एवं समिति प्रबंधक बीरेंद्र यदु उपस्थित थे।इसी बीच बैंक शाखा अण्डा का निरीक्षण किया एवं बैंकिंग लेन-देन से संबंधित जानकारी ली। शाखा निरीक्षण के दौरान अमानतदारों एवं कृषकों से पूछा कि बैंक द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं हो रही है। शाखा के अमानत एवं ऋणों की समीक्षा करते हुए ऋण वितरण में वृद्धि करने, खातेदारों की संख्या बढ़ाने तथा कृषि ऋण के अलावा गैर कृषि ऋणों का अधिक से अधिक वितरण करने श्री ताराचंद पाटिल शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया। बैंक के मुखिया को अपने समक्ष पाकर किसानों ने खुशी जाहिर की।
- -महिला स्व-सहायता समूहों और छत्तीसगढ़ वनोपज संघ को मिला ईएसजी के क्षेत्र में सम्मान-सुशासन और महिला सशक्तिकरण के लिए पृथ्वी अवॉर्ड्स से सम्मानित हुआ छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ-आर्थिक स्तर में सतत् विकास में योगदान हेतु कवर्धा और बस्तर के स्व-सहायता समूह हुए सम्मानितरायपुर /छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ को वैश्विक स्तर पर ईएसजी यानी पर्यावरण, सामाजिक कल्याण और सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सरकारी श्रेणी अंतर्गत पृथ्वी अवॉर्ड्स 2023 से नवाजा गया। यह पुरस्कार भारत सरकार के कानून और न्याय मंत्री श्री अर्जुन मेघवाल द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान प्रदेश में ग्रामीण विकास और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एनजीओ-स्वयंसेवक श्रेणी में राज्य के दो स्व-सहायता समूह को भी सम्मानित किया गया। कवर्धा जिले से जुनवानी गांव के जय बुढ़ा देव स्व-सहायता समूह और बस्तर जिले के आसना गाँव के वर्षा स्व-सहायता समूह को सम्मानित किया गया।नई दिल्ली में 14 और 15 जुलाई को आयोजित ईएसजी ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में पृथ्वी अवॉर्ड्स ईएसजी रिसर्च फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया है, जो भारत में ईएसजी अनुपालन के लिए एक सराहनीय पहल है। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ लगातार आदिवासी ग्रामीण अंचलों में वनोपज के माध्यम से रोजगार मूलक गतिविधियां कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है। करीब 100 से अधिक वन उत्पादों को छत्तीसगढ़ हर्बल्स का ब्रांड नाम दिया गया। वन-धन केंद्रों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के वनांचलों से निकले जैविक शुद्धता वाले तमाम प्रोडक्ट्स के रूप में घरों तक पहुंच रहे हैं। ग्रामीण महिलाएं वनोपज आधारित आर्थिक विकास का मॉडल बनाने में लगातार शासन-प्रशासन के साथ आगे आ रही हैं।महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का जरिया बनी बस्तर की इमलीबस्तर के एक छोटे से गांव आसना के वर्षा स्व-सहायता समूह ने अथक प्रयासों से अपने क्षेत्र की स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफी प्रभावित किया और सशक्त बनाने की दिशा में अग्रसर रहीं कुल 10 महिला स्व-सहायता समूहों के साथ 104 सदस्यों की एक इकाई वन धन योजना अंतर्गत कार्यरत है।इमली की प्राथमिक प्रसंस्करण गतिविधि से स्थानीय आबादी को 23 लाख रुपये से अधिक आय प्राप्त हुई है। वर्षा एसएचजी की गतिविधि से 3000 से अधिक स्थानीय वनवासी लाभान्वित हुए हैं। स्थानीय लोगों से 4,500 क्विंटल इमली की खरीद से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में 1.54 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है और इसके परिणामस्वरूप स्थानीय लोगों की वित्तीय और सामाजिक स्थिति में वृद्धि हुई।कवर्धा के जय बुढ़ा देव स्व-सहायता समूह ने मोटे अनाज को दी नई पहचानजयबुढ़ा देव स्व-सहायता समूह 10 समूहों के अंतर्गत 244 सदस्यों की इकाई है, जो मोटे अनाज यानि श्री अन्न के उत्पादन और प्राथमिक प्रसंस्करण के लिए कार्यरत है। बीते साल जय बुढ़ा स्व-सहायता समूह ने 30 से 33 रूपए प्रति किलो की दर से करीब 8187 क्विंटल मोटे अनाज की खरीदी की और प्रसंस्कृत किया। इसके परिणामस्वरूप स्थानीय किसानों को 2.45 करोड़ रुपये का वित्तीय पारिश्रमिक प्राप्त हुआ।वनांचलों में ग्रामीण आजीविका का तेजी से विस्तार कर रहा छत्तीसगढ़ हर्बल्सप्रदेश के वनांचलों में ग्रामीण विकास और उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ अंतर्गत छत्तीसगढ़ हर्बल्स के प्रोडक्ट्स स्थानीय संजीवनी स्टोर, सी-मार्ट और ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर भी उपलब्ध हैं। यहां न केवल सर्वश्रेष्ठ हर्बल, आयुर्वेदिक और पर्सनल केयर के प्रोड्क्ट्स बनाए जा रहे हैं, बल्कि इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और आदिवासी परिवारों को सशक्त बनाना है। इससे न सिर्फ वनोपजों को नई पहचान मिली है, बल्कि पूरा छत्तीसगढ़ आदिवासी महिलाओं और उनके परिवारों के स्वाभिमान, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का नया अध्याय लिख रहा है।पर्यावरण सहेजने अनेक योजनाएं संचालितनरवा कार्यक्रम अंतर्गत अब तक वनांचलों के 6395 नालों को पुनर्जीवित कर 22 लाख 92 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को उपचारित किया जा चुका है। इससे नालों के आसपास के क्षेत्र में भू-जल स्तर में वृद्धि हुई है। निस्तार और सिंचाई के लिए जल की उपलब्धि बढ़ी है। जमीन में नमी भी बढ़ी है। छत्तीसगढ़ के वनांचलों में वनोपज आधारित आर्थिक विकास का गति देने के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में 65 प्रकार के वनोत्पादों की समर्थन मूल्य पर खरीदी कर उनका वैल्यूएडिशन एवं प्रोसेसिंग का कार्य किया जा रहा है। जिससे वनांचल में रहने वाले लोगों को रोजगार मिल रहा है और उनकी आमदनी भी सुनिश्चित हो रही है। इसके अलावा प्रदेश में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना अंतर्गत फलदार वृक्षों को प्रोत्साहन मिल रहा है तथा वनावरण में भी वृद्धि हो रही है। इस योजना में लगभग 36 हजार एकड़ में प्लांटेशन करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना में किसानों द्वारा विशेष रूचि दिखाई जा रही है। राज्य में योजनांतर्गत अब तक 20 हजार से अधिक कृषकों का पंजीयन हो चुका है, परन्तु 23 हजार से अधिक हितग्राहियों द्वारा लगभग 36 हजार एकड़ निजी भूमि में मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए सहमति दी गई है।
- -बैठक में ली विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारीरायपुर। आदिम जाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण मंत्री श्री मोहन मरकाम ने शुक्रवार 14 जुलाई को पदभार ग्रहण करने के बाद आज 15 जुलाई को न्यू सर्किट हाउस रायपुर में विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक सौजन्य बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।मंत्री श्री मोहन मरकाम ने विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक वर्ग के जनसंख्या का 85 प्रतिशत से अधिक का उनके हितार्थ का योजना संचालित हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता के साथ संचालित करना है।सचिव आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग श्री डी.डी. सिंह एवं आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी द्वारा विभागीय योजनाओं के तहत आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय, प्रयास आवासीय विद्यालय, छात्रावास-आश्रम संचालन, शिष्यवृत्ति एवं छात्रवृत्ति वितरण, युवा कैरियर निर्माण, वन अधिकार पत्रों का वितरण, संविधान के अनुच्छेद 275 (1), विशेष केंद्रीय सहायता, अनुसूचित जाति उपयोजना, आदि आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, क्रीड़ा परिसर, राहत योजना, निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की गतिविधियों की जानकारी भी ली गई। इस अवसर पर विभाग के संयुक्त सचिव श्री सुरेश दुबे, अपर संचालक श्री संजय गोंड़, श्री जितेन्द्र गुप्ता, श्री आर.एस. भोई, श्री ए.आर. नवरंग, उपायुक्त श्री प्रज्ञान सेठ, संयुक्त संचालक श्री जी. आर. मरकाम, सहायक आयुक्त रायपुर श्री तारकेश्वर देवांगन भी उपस्थित थे।
-
-20 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन..
नारायणपुर । कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार जिले में संचालित शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में व्याख्याता के 27 रिक्त पदों पर जिला खनिज न्यास निधी मद से स्थानीय अतिथि शिक्षक के रूप में स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्रदाय कर शैक्षणिक अध्यापन व्यवस्था में सुधार लाये जाने हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदक द्वारा अपना आवेदन पत्र स्वयं उपस्थित होकर प्राचार्य, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल, जिला नारायणपुर के नाम से प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदक पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र 20 जुलाई शाम 4 बजे तक जमा कर सकते हैं। विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। पदों का विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रारूप एवं अन्य विवरण जिले क वेबसाईट www.narayanpur.gov.in एवं कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है। - -तय सीमा सिंतबर अंत तक लक्ष्य से अधिक ऋण वितरण की संभावनाराजनांदगांव। चुनावी वर्ष में खरीफ मौसम के लिए जिले के दो लाख 20 हजार से अधिक किसानों ने 1210 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण ले लिया है। इनमेंं 1036 करोड़ तो नकद ही बंटे हैं। खाद-बीज के रूप में 174 करोड़ अलग बंटा है। यह इस वर्ष के कुल लक्ष्य 1250 करोड़ का यह लगभग 96 प्रतिशत है। किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से सितंबर तक ऋण दिया जा सकेगा। यानी अभी पूरे पौने तीन माह का समय शेष है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस वर्ष लक्ष्य से अधिक ऋण वितरण हो जाएगा।बीते खरीफ मौसम में लगभग 1.88 लाख किसानों को 890 करोड़ रुपये का कृषि ऋण दिया गया था। यानी इस बार दो सौ करोड़ अधिक का लक्ष्य दो माह पहले ही पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। बैंक की सभी शाखा में कृषि ऋण के लिए किसानों की भीड़ देखी जा रही है। बताया गया कि बीते वर्ष एक लाख 89 हजार किसानों को 890 करोड़ रुपये का ऋण बांटा गया था।सरकार की नीतियाें से उत्साहकृषि ऋण को लेकर किसानों में बढ़े हुए उत्साह के पीछे भूपेश सरकार की नीतियों को भी बड़ा कारण माना जा रहा है। सरकार ने इस खरीफ वर्ष में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की मात्रा 15 से 20 क्विंटल प्रति एकड़ कर दी है। वहींं समर्थन मूल्य 2500 से बढ़ाकर 2800 रुपये करने की भी घोषणा हो चुकी है। इस कारण भी ऋण लेकर धान की खेती करने किसान बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं।
- रायपुर । ग्राम के गली कूचों में बिक रहे अवैध शराब से त्रस्त ग्राम असौंदा के ग्रामीणों द्वारा खोला गया मोर्चा लिप्त शराब कोचियो के आश्वासन के चलते मोर्चा खोलने के करीबन 10 दिन बाद कोचियो पर निगरानी के निर्णय के साथ स्थगित कर दिया गया था । अब मोर्चा स्थगन के लगभग सप्ताह बीतते बीतते कल रविवार 16 जुलाई को अपराह्न 2 बजे ग्रामीणों की एक बैठक आहूत की गयी है जिसमें अवैध शराब बिक्री की वर्तमान स्थिति पर चर्चा कर आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन की आगामी रुपरेखा तय की जावेगी । इधर ग्रामीण सूत्रों के अनुसार फिलहाल असौंदा में स्थिति नियंत्रण में है पर नजदीकी ग्राम बिठिया व मुड़पार में कोचियो का बोलबाला है जिसके चलते असौंदा में अब भी स्थिति अशांत बना रहता है ।ज्ञातव्य हो कि अमेरी से माठ सड़क मार्ग पर पड़ने वाले खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम असौंदा में सड़क किनारे सहित ग्राम के गली कूचों में अवैध शराब बिक्री के चलते ग्रामवासियों सहित सड़क मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को पियक्कड़ों से दो चार होना पड़ता था । आस-पास के ग्राम प्रमुखों सहित ग्रामीणों की मांग पर बीते 2 जुलाई को आहूत बैठक में राजनैतिक - आर्थिक - सामाजिक - व्यक्तिगत राग-द्वेष को भूल गांधीवादी तरीके से इसके खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय ले उसी दिन से रैली निकाल कोचियो को समझाईश देने व ग्रामीणो को जागरूक करने का कार्य महिलाओं ने ग्राम प्रमुखों के साथ शुरू कर दिया था जिसमें कालान्तर में आम ग्रामीणों सहित नौनिहालों ने भी भाग लेना शुरू कर दिया था । धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस ग्राम में ग्रामीणों की एकजुटता को देखते हुये क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिता शर्मा व पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल भी अपने अपने राजनैतिक हितों के मद्देनजर इस ग्राम में अवैध शराब बिक्री रुकवाने सक्रिय हो चले थे । इधर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय नगर पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार व थाना प्रभारी बृजेश तिवारी को भी ज्ञापन सौंपा जिसके चलते पुलिसिया गश्त भी शुरू हो गया था। इसके चलते कोचिये दबाव में आ बीते 10 जुलाई को ग्रामीणों के समक्ष आत्मसमर्पण करते हुये शराब न बेचने का आश्वासन दिया था । इस आश्वासन के परिप्रेक्ष्य में ग्रामीणों ने इन पर सतत् निगरानी रख आंदोलन स्थगित रखने का निर्णय लिया था । इस संबंध में कोचियो के आश्वासन पर अति विश्वास न कर समय समय पर समीक्षा बैठक कर आगामी कार्यवाही का रुपरेखा तैयार करने का आग्रह शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने ग्रामीणों से किया था । इधर ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद से तो ग्राम के भीतर अवैध शराब बिक्री की शिकायत नहीं है पर आंदोलन स्थगित होने के दूसरे दिन एक कोचिया ग्राम के बाहर नहर पार में जा अन्य ग्राम के ग्रामीणों को फोन से संपर्क कर बुला बुला शराब दे रहा था तो एक अन्य कोचिया तीसरे दिन बाहरी पियक्कड़ को शराब मुहैय्या करा रहा था जिसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण आक्रोश के चलते माफी मांगी व तब से फिलहाल अवैध शराब बिक्री पर अंकुश है । असौंदा के ग्रामीणों के अनुसार नजदीकी ग्राम मुड़पार व बिठिया में फिलहाल शराब कोचियो का बोलबाला है और मुड़पार में तो एक कोचिया ग्रामीणों को चुनौती देते हुये श्मशान घाट में खुले आम शराब बेचता है वहीं बिठिया में एक महिला भी मुख्य शराब विक्रेता बनी हुयी है । क्षेत्रीय जनपद सदस्य सुरेन्द्र वर्मा भी इन दोनों ग्रामो में अवैध शराब बिक्री होने की पुष्टि करते हैं । फिलहाल असौंदा के सरपंच राजेश साहू ने समीक्षा बैठक आहूत करने की जानकारी देते हुये कहा है कि स्थिति की समीक्षा कर जनभावना के अनुरूप निर्णय लिया जावेगा ।