दो लाख से अधिक किसान ले चुके हैं 1210 करोड़ का कृषि ऋण
-तय सीमा सिंतबर अंत तक लक्ष्य से अधिक ऋण वितरण की संभावना
राजनांदगांव। चुनावी वर्ष में खरीफ मौसम के लिए जिले के दो लाख 20 हजार से अधिक किसानों ने 1210 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण ले लिया है। इनमेंं 1036 करोड़ तो नकद ही बंटे हैं। खाद-बीज के रूप में 174 करोड़ अलग बंटा है। यह इस वर्ष के कुल लक्ष्य 1250 करोड़ का यह लगभग 96 प्रतिशत है। किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से सितंबर तक ऋण दिया जा सकेगा। यानी अभी पूरे पौने तीन माह का समय शेष है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस वर्ष लक्ष्य से अधिक ऋण वितरण हो जाएगा।
बीते खरीफ मौसम में लगभग 1.88 लाख किसानों को 890 करोड़ रुपये का कृषि ऋण दिया गया था। यानी इस बार दो सौ करोड़ अधिक का लक्ष्य दो माह पहले ही पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। बैंक की सभी शाखा में कृषि ऋण के लिए किसानों की भीड़ देखी जा रही है। बताया गया कि बीते वर्ष एक लाख 89 हजार किसानों को 890 करोड़ रुपये का ऋण बांटा गया था।
सरकार की नीतियाें से उत्साह
कृषि ऋण को लेकर किसानों में बढ़े हुए उत्साह के पीछे भूपेश सरकार की नीतियों को भी बड़ा कारण माना जा रहा है। सरकार ने इस खरीफ वर्ष में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की मात्रा 15 से 20 क्विंटल प्रति एकड़ कर दी है। वहींं समर्थन मूल्य 2500 से बढ़ाकर 2800 रुपये करने की भी घोषणा हो चुकी है। इस कारण भी ऋण लेकर धान की खेती करने किसान बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं।
Leave A Comment