- Home
- छत्तीसगढ़
-
- विप्र समाज ने दी श्रद्धांजलि
रायपुर। रायपुर जिले के माठ (खरोरा) निवासी श्री राजीव मिश्रा ( राजू) का 58 वर्ष की आयु में बीती रात खरोरा में एक सडक़ दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। वे रामबिशाल मिश्रा के पुत्र, स्वर्गीय कुंजलाल उपाध्याय - स्वर्गीय कलीन्द्री उपाध्याय, महासमुंद (टेकारी-करही वाले )के दामाद तथा डॉक्टर अन्नपूर्णा मिश्रा (अन्नू) के पति व कुमारी रिद्धि मिश्रा के पिता थे।
श्री राजीव मिश्रा के निधन पर विप्र समाज के भूपेन्द्र शर्मा, संतोष उपाध्याय, नीरज उपाध्याय, सीमा उपाध्याय, देवेन्द्र उपाध्याय, प्रवीण शर्मा, भारती शर्मा, सीमा शर्मा, अमिता शर्मा, लता उपाध्याय, प्रकाश उपाध्याय, आनंद उपाध्याय , प्रतिमा शर्मा, प्रशांत- जितेन्द्र शर्मा, पद्मा दीवान, सीमा दुबे, ओमप्रकाश उपाध्याय, नीलिमा, असीम पांडे, संगीता -राजेश उपाध्याय, सुनील उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय, प्रशांत शर्मा, सरोज शर्मा, नीता, जितेन्द्र उपाध्याय, ललित उपाध्याय, सुनीता दुबे, शकुन, सूरज उपाध्याय, युगल उपाध्याय, शरद उपाध्याय, मनोज उपाध्याय, कविता-राकेश उपाध्याय, अजय शर्मा, प्रीति, सुनील मिश्रा आदि ने शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है।
- -युवा ऊर्जा को सकारात्मक रूप देने राजीव युवा मितान क्लब का गठन-नवाचार, स्व-रोजगार और उद्यमिता को मिल रहा प्रोत्साहन-पुरानी परम्पराएं अब रोजगार से जुड़कर बन रही आय का जरियारायपुर /रोजगार के नए और स्थानीय आयामों पर कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ा रही है। बस्तर से लेकर सरगुजा तक अब स्थानीय रोजगार के नए आयाम खुले हैं। पुरानी परम्पराएं अब रोजगार से जुड़कर आय का जरिया बन रही है। रोजगार का अनूठा मॉडल आज पूरे देश में चर्चा का विषय है, यही कारण है कि आज छत्तीसगढ़ पूरे देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य है।रूरल इंडस्ट्रियल पार्क आज गांवों में स्थानीय रोजगार और उद्यमिता विकास का एक महत्वपूर्ण जरिया बन गया है। इनसे जुड़कर महिलाएं, युवा, किसान और मजदूरों समेत हर वर्ग के लोग आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करते हुए उन्हें नवाचार, स्व-रोजगार और उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित कर रही है।युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक रूप देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने न केवल राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया बल्कि युवाओं को एकजुट कर ऐसे संसाधन उपलब्ध कराए। क्लब से जुड़कर युवा स्थानीय स्तर पर वृक्षारोपण, स्वच्छता, पेयजल संरक्षण एवं अन्य जनजागरूकता की सामूहिक गतिविधियां कर सके। युवाओं के रोजगार की जरूरतों को समझकर छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां भी निकाली हैं। इसके साथ ही निजी क्षेत्रों में संभाग स्तरीय रोजगार मेलों के नियमित आयोजनों से प्राइवेट क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कम्पनियों में भी रोजगार के रास्ते खुल रहे हैं।उद्यम के क्षेत्र में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को अनेक अवसर मिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान युवाओं को उद्यम प्रोत्साहन देने के लिए कई नवाचारी योजनाओं का संचालन जमीनी स्तर पर किया है। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना से न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़े हैं अपितु गांव में ही जमीन, बिजली, पानी, सड़क एवं बैंकिंग लिंकेज की सुविधा से स्टार्टअप्स को भी बढ़ावा मिल रहा है। इस तरह सरकार स्थानीय जरूरतों के मुताबिक रोजगार उपलब्ध करा रही है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर अब युवाओं को व्यवसाय के अलावा स्व-रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विशेषकर आदिवासी बाहुल्य और पिछड़े क्षेत्रों में सरकार ने परम्परागत कार्यों से लोगों को जोड़ा है और उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान कर रही है। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों को न केवल संग्रहित किया जा रहा है बल्कि स्थानीय स्तर पर उनके प्रसंस्करण यूनिट्स की स्थापना और मार्केटिंग से भी जोड़ा गया है। इसी कड़ी में शहरों में सी-मार्ट की स्थापना की गई है ताकि गांवों में उत्पादित होने वाले विभिन्न प्रोडक्ट्स का विक्रय किया जा सके।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किए गए रोजगार मिशन से भी युवाओं को बहुत लाभ हो रहा है। इस माध्यम से सरकार ने उद्योगपतियों, प्रशिक्षकों और रोजगार ढ़ूढ़ रहे युवाओं को एक चैनल के जरिए जोड़ने का सफल प्रयास किया है। युवाओं को आगे की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बीच आर्थिक दिक्कतों को खत्म करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरूआत की। इसके साथ ही युवा प्रतिभाओं को निखारने और उनमें कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी सरकार चला रही है।छत्तीसगढ़ सरकार खेल और शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं के लगातार विस्तार पर कार्य कर रही है। प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने, अधोसंरचना और सुविधाओं के विकास तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का कार्य भी किया जा रहा है। खेल प्रतिभाओं को तराशने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक और युवा महोत्सव जैसे वृहद आयोजन भी किए जा रहे हैं, जहां युवा सहभागिता को प्राथमिकता दी जा रही है।
- -पंचायतों में मुनादी कर आवारा पशुओं को गौठानों में रखने की जा रही अपीलरायपुर /राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में रोक-छेका अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान गौठानों में आवारा पशुओं को रखने की अपील की जा रही है। साथ ही फसल की सुरक्षा के लिए जानवरो को खुले न छोड़ने की आग्रह करते हुए गांव में कोटवार के माध्यम से मुनादी भी किया जा रहा है।इस अभियान के तहत गौठान निलजा में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गौठान समिति के अध्यक्ष श्री घनश्याम वर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए। साथ ही तिल्दा विकासखंड के गौठान खपरीकला में बैठक आयोजित हुई जिसमें पशुओं को रोकने के अलावा 33 प्रतिशत कर्न्वजेन्श के साथ वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन की जानकारी दी गई। रोका-छेका अभियान में विभिन्न गौठान मे पशु चिकित्सा विभाग द्वारा टीकाकरण शिविर आयोजित कर उनके बीमारियों के ईलाज के लिए दवाईयां भी वितरित की जा रही है। पशु पालन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अबतक 95 निःशुल्क पशु चिकित्सा का आयोजन किया गया। जिसमें माध्यम से 18 हजार 927 कम्बाईण्ड वेक्सीनेशन, 3392 पशुओं का उपचार, 3858 औषधि वितरण, 40 कृत्रिम गर्भाधान, 577 बन्धियाकरन, 3134 पशुओं का डीवर्मिंग किया गया हैं। शिविर में KCC के भी प्रकरण बनाए जा रहे है।
-
रायपुर। रायपुर जिले के माठ (खरोरा) निवासी श्री राजीव मिश्रा ( राजू) का 58 वर्ष की आयु में बीती रात खरोरा में एक सडक़ दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। वे रामबिशाल मिश्रा के पुत्र, स्वर्गीय कुंजलाल उपाध्याय - स्वर्गीय कलीन्द्री उपाध्याय, महासमुंद (टेकारी-करही वाले )के दामाद तथा डॉक्टर अन्नपूर्णा मिश्रा (अन्नू) के पति व कुमारी रिद्धि मिश्रा के पिता थे।
श्री राजीव मिश्रा के निधन पर विप्र समाज के भूपेन्द्र शर्मा, संतोष उपाध्याय, नीरज उपाध्याय, सीमा उपाध्याय, देवेन्द्र उपाध्याय, प्रवीण शर्मा, भारती शर्मा, सीमा शर्मा, अमिता शर्मा, लता उपाध्याय, प्रकाश उपाध्याय, आनंद उपाध्याय , प्रतिमा शर्मा, रानू- संजय शर्मा, प्रमोद शर्मा, प्रशांत- जितेन्द्र शर्मा, पद्मा दीवान, सीमा दुबे, ओमप्रकाश उपाध्याय, नीलिमा, असीम पांडे, संगीता -राजेश उपाध्याय, सुनील उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय, प्रशांत शर्मा, सरोज शर्मा, नीता, जितेन्द्र उपाध्याय, ललित उपाध्याय, सुनीता दुबे, शकुन, सूरज उपाध्याय, युगल उपाध्याय, शरद उपाध्याय, मनोज उपाध्याय, कविता-राकेश उपाध्याय, अजय शर्मा, प्रीति, सुनील मिश्रा आदि ने शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है।
-
-28 जुलाई तक कर सकते है आवेदन
दुर्ग/ महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित जिले के बाल संरक्षण इकाई में मिशन वात्सल्य के तहत रिक्त पदों हेतु संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग (आईसीपीएस) से प्राप्त स्वीकृति के अनुरूप संविदा भर्ती हेतु पात्र आवेदकों से 28 जुलाई 2023 तक केवल रजिस्टर्ड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन से मिली जानकारी के अनुसार जिला बाल संरक्षण इकाई एवं अन्य शासकीय बाल देखरेख संस्थाओं में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु राज्य शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी अनुक्रम में जिले में बाल संरक्षण इकाई में जिला बाल संरक्षण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थागत देखभाल), विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी, लेखापाल, आउटरीच वर्कर, प्लेस ऑफ सेफ्टी परिवीक्षा अधिकारी/केसवर्कर, शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह स्टोर कीपर सह लेखापाल, बालगृह रसोईया एवं शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह सहायक रसोईया के रिक्त पदों पर भर्ती ली जा रही है। आवश्यक शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी विस्तृत विवरण जिले की वेबसाईट www.durg.gov.in पर उपलब्ध है। समस्त जानकारी उपरोक्त वेबसाईट पर जाकर डाउनलोड की जा सकती है।
- -अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आईआईटी भिलाई परिसर लगभग तैयार, जल्द ही विद्यार्थियों को नए परिसर का मिलेगा लाभ*दुर्ग/ कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आईआईटी भिलाई परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रस्तावित आवासीय कॉलोनियों की उपयोगिता संबंधी अवलोकन किया। साथ ही परिसर में बन रहे हेलीपैड, हॉस्टलस, भवन, खेल मैदान आदि का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान डायरेक्टर आईआईटी भिलाई प्रोफेसर राजीव प्रकाश, एसडीएम दुर्ग श्री मुकेश रावटे, तहसीलदार दुर्ग, नायब तहसीलदार श्री किशोर वर्मा, तहसीलदार श्रीमति ख्याति नेताम, रजिस्ट्रार आईआईटी भिलाई रिटायर्ड विंग कमांडर श्री जयेश एस पाई, इंजिनियर आईआईटी भिलाई श्री मनीष साहू एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे।कलेक्टर श्री मीणा ने आईआईटी परिसर में बन रहे भवनों के लिए इंजिनियरों की प्रशंसा की। उन्होंने प्रस्तावित स्टॉफ आवासीय परिसर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से तकनीकी जानकारी मांगी। आईआईटी भिलाई के अधिकारियों के द्वारा 87 एकड़ के प्रस्तावित आवासीय परिसर के संबंध में बताया गया कि पिछले वर्ष यह जगह शिवनाथ नदी के डूबान क्षेत्र में शामिल था। जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों से तकनीकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा। कलेक्टर ने आईआईटी परिसर में हो रही प्लांटेशन के काम में तेजी लाने कहा ताकि वर्षा ऋतु में वृक्षा रोपण का कार्य परिसर में पूरा हो सके। उन्होंने प्रस्तावित हेलीपेड का भी जायजा लिया। कलेक्टर श्री मीणा ने निरीक्षण के पश्चात् आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर की उपस्थिति में आईआईटी के विभिन्न इंजिनियर और कर्मचारियों से चर्चा की। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को परिसर में बिना रूकावट के विद्युत व्यवस्था व नगर निगम भिलाई के अधिकारियों को पानी की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।
- दुर्ग /जिला पंचायत सभा कक्ष में विगत दिवस आयोजित सामान्य सभा की बैठक में एजेन्डेवार मुद्दो पर चर्चा हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सदस्यों ने मीनी किट एवं उपकरण का लक्ष्य वितरण व लाभान्वित लोगांे की जानकारी, स्कूल संधारण कार्य, शिक्षक विहिन स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था, डी.एम.एफ. मद से टंकी संधारण कार्य की जांच प्रतिवेदन, ग्राम पंचायत परसदा में पानी की उपलब्धता हेतु बोर खनन, जल जीवन मिशन अंतर्गत बिछाये गये पाइप लाईन गढ्ढो को शीघ्र भरे जाने, ग्राम पंचायत पेण्ड्रीतराई, तर्रा एवं पचपेड़ी में गोबर खरीदी के संबंध में जांच, आयुष्मान योजना के तहत उपचार उपरांत क्लेम राशि का भूगतान किया जाने के बाद शेष राशि एवं क्लेम राशि की जानकारी के संबंध में प्रावधान किये जाने की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किये। इसके अलावा जिला पंचायत विकास निधि वर्ष 2022-2023 के लिए प्राप्त आबंटन 65.00 लाख के विरूद्ध 61.00 लाख का सदस्यो द्वारा अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार वर्ष 2023-2024 के लिए प्राप्त आबंटन प्रथम किश्त राशि 26.00 लाख की कार्य योजना का भी अनुमोदन किया गया । इसके अलावा छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 के प्रावधान अनुसार वन एवं पर्यावरण समिति अंतर्गत वन विभाग एवं पर्यावरण प्रदूषण समिति गठित की जाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया है। बैठक में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू एवं सदस्य श्री जितेन्द्र कुमार साहूू, श्रीमती चन्द्रकला मनहर, श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्रीमती योगिता चन्द्राकर, श्रीमती हर्षा लोकमणी चन्द्राकर, श्रीमती माया बेलचंदन, श्री मोनू (मोरध्वज )साहू एवं श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम तथा जनपद पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र देशमुख, जनपद पंचायत धमधा के अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती रात्रे, दुर्ग ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि श्री रिवेन्द्र यादव व सांसद प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र सिंह चंदेल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।
- *जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से करें संपर्क, दें आवेदनरायपुर / रायपुर संभाग के 70 वर्ष से अधिक आयु के भूतपूर्व सैनिकों को सम्मान निधि दी जाएगी। इसके लिए उन्हें जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ वांछनीय दस्तावेजों को सैनिक बोर्ड भेजा जाएगा। सैनिक बोर्ड में दस्तावेजों के परीक्षण के बाद सम्मान निधि की स्वीकृति दी जाएगी और राशि भूतपूर्व सैनिकों के खाते में सीधे जमा होगी।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने आज यहां बताया कि रायपुर संभाग के धमतरी, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुन्द और गरियाबंद जिले के 70 वर्ष, 75 वर्ष, 80 वर्ष, 85 वर्ष, 90 वर्ष, 100 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके भूतपूर्व सैनिकों को सम्मान निधि की पात्रता हैं। ऐसी सभी पात्र भूतपूर्व सैनिक अपनी सेवा पुस्तिका प्र्रमाण पत्र, पहचान पत्र, आधार कार्ड की प्रति, बैंक पास बुक की प्रति एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। दस्तावेजों का परीक्षण कर सही पाए गए आवेदनों को संचालनालय सैनिक बोर्ड को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। सैनिक बोर्ड से अनुमोदन के बाद पात्र भूतपूर्व सैनिकों को निर्धारित सम्मान निधि दी जाएगी।इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोतीबाग रोड, शास्त्री चौक के पास, सी.एम. एच.ओ. ऑफिस के बाजू में स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय या दूरभाष क्रमांक 0771-2237449 व मोबाईल नंबर 85569-99340 पर संपर्क किया जा सकता है।
- -मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाता सूची में अधिक से अधिक लोगों के नाम जुड़वाने कार्ययोजना पर हुई चर्चारायपुर। . मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले की अध्यक्षता में आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में राज्य स्तरीय स्वीप कोर समिति की बैठक हुई। बैठक में राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा आम निर्वाचन में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) गतिविधियों के बेहतर संचालन एवं क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। प्रदेश में 2 अगस्त 2023 से प्रारंभ हो रहे निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में ज्यादा से ज्यादा लोगों को नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने हेतु आवश्यक गतिविधियों के आयोजन पर भी विचार-विमर्श किया गया।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार "स्वीप" कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने, निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता तथा स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों के बेहतर कियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय स्वीप कोर कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की आज आयोजित बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने सभी विभागों को इसमें सहयोग करने और इन्हें विस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में विभिन्न मीडिया माध्यमों में संचालित किए जाने वाले अभियानों के बारे में भी जानकारी दी।श्रीमती कंगाले ने बैठक में बताया कि निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कर 2 अगस्त 2023 से नए मतदाताओं को जोड़ने का सघन अभियान शुरू किया जा रहा है। इस दौरान युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए सभी महाविद्यालयों में विशेष शिविरों का आयोजन किए जाएंगे। ऐसे दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उन्हें भी प्राथमिकता से जोड़ा जाएगा। 12 अगस्त और 13 अगस्त तथा 18 अगस्त और 19 अगस्त को सभी जिलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस दिन सभी मतदान केंद्रों में स्थानीय बीएलओ मौजूद रहेंगे।बैठक में श्रीमती कंगाले ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए नवविवाहिता सम्मान कार्यक्रम और वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। आगामी अगस्त महीने में श्रमिकों को जोड़ने के लिए श्रमिक सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही युवाओं को ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करने महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में भी विशेष आयोजन किए जाएंगे।श्रीमती कंगाले ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने तथा महाविद्यालय एवं हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों को निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराने उन्हें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय का भ्रमण कराया जाएगा। कॉलेजों में रंगोली, वाद-विवाद, नारा लेखन एवं अन्य प्रतियोगिताओं के जरिए युवाओं को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा। आगामी 20 अगस्त को ग्राम पंचायतों में होने वाले ग्रामसभा, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों, सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाइजेशन्स तथा योगा क्लबों के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदान करने और निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने विषयक संकल्प पत्र का वाचन कराया जाएगा।संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बिपिन मांझी, पंचायत विभाग के संचालक श्री कार्तिकेय गोयल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (स्वीप) डॉ. के.आर.आर. सिंह, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अपूर्व टोप्पो और सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शारदा अग्रवाल सहित स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, जनसंपर्क विभाग, पीआईबी, राष्ट्रीय सेवा योजना, दूरदर्शन, आकाशवाणी, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, भारत स्काउट गाइड, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई, इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के अधिकारी तथा महिला स्वसहायता समूह व सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि राज्य स्तरीय स्वीप कोर समिति की बैठक में उपस्थित थे।
- -मतदान केंद्रों में दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने आवश्यक तैयारी के दिए निर्देशरायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले की अध्यक्षता में आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में सुगम निर्वाचन के लिए गठित राज्य स्तरीय संचालन समिति (State Steering Committee on Accessible Election) की बैठक हुई। श्रीमती कंगाले ने बैठक में सुगम मतदान के लिए मतदान केंद्रों में दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान उन्हें इन सुविधाओं के बारे में समुचित जानकारी और दिशा-निर्देश प्रदान करने को कहा।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने बैठक में मतदान केंद्रों में व्हील-चेयर की उपलब्धता तथा दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को घर से लाने और वापस ले जाने की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों तक मतदाताओं की सुगम पहुंच, शौचालय, रैंप, साइनेज और पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा कर इनकी समुचित व्यवस्था के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बिपिन मांझी, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शारदा अग्रवाल, समाज कल्याण विभाग के अपर संचालक श्री पंकज वर्मा, लोक शिक्षण संचालनालय के उप संचालक श्री आर. पाण्डेय, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री हेमंत अरोरा तथा पियाली फाउंडेशन की निदेशक डॉ. मीता मुखर्जी भी राज्य स्तरीय संचालन समिति की बैठक में उपस्थित थीं।
- भिलाई नगर/ निगम आयुक्त रोहित व्यास ने आज विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक निगम सभागार में ली। प्रत्येक छोटे-बड़े कार्यो की बारी-बारी से समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत कार्यों को अभियंता वाइज जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्पेशल प्रोजेक्ट के कार्यों को भी उप अभियंता को व्यक्तिगत तौर पर दायित्व सौंपा गया है। बैठक में मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत स्कूलों में संधारण कार्य की बारीकी से समीक्षा की गई। निर्माण कार्यों में गोबर का पेंट उपयोग करने के निर्देश भी दिए गए हैं। शौचालय मरम्मत एवं संधारण का कार्य भी भिलाई निगम क्षेत्र में किया जा रहा है, इससे संबंधित सभी कार्य पूर्ण करने कहा गया है। मार्केट क्षेत्रों में स्मार्ट टॉयलेट के लिए सभी जोन क्षेत्रों में इससे संबंधित तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक जोन क्षेत्र में दो स्मार्ट टॉयलेट का निर्माण होगा। स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत प्लैनेटेरियम निर्माण, स्विमिंग पूल निर्माण, सेंट्रल लाइब्रेरी निर्माण, ऑडिटोरियम निर्माण, अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क निर्माण, सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य, सुपेला अस्पताल में जीर्णोद्धार कार्य, ट्रेफिक पार्क कार्य, डबरा पारा चौक का सौंदर्यीकरण एवं पावर हाउस बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण, छत्तीसगढ़ महतारी की स्थापना के कार्यों को सौपे गए उप अभियंता से जानकारी लेकर कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने कहा गया। वृक्षारोपण को लेकर बैठक में निर्देश दिए गए हैं इसके लिए व्यापारी संघ तथा जनभागीदारी को शामिल करते हुए महाअभियान चलाकर शहर में हरियाली लाने कहा गया है, खाली स्थानों के अलावा मार्केट क्षेत्रों में भी प्लांटेशन पर फोकस रहेगा। रीडिंग जोन सेक्टर 2 तलाब का सौंदर्यीकरण, रामनगर तालाब का सौंदर्यीकरण, संजय नगर तालाब का सौंदर्यीकरण, राधिका नगर मैदान का सौंदर्यीकरण के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। छतीसगढ़ी ओलंपिक के बारे सभी जोन आयुक्त को निर्देश दिए गए है और खेल में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने कहा गया है। आज की बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, डी के वर्मा, संजय बागड़े, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, लेखा अधिकारी जितेंद्र ठाकुर, भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख, जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, येशा लहरें, अमिताभ शर्मा एवं खिरोद्र भोई तथा कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता व उप अभियंता आदि मौजूद रहे।
- भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास ने भिलाई निगम के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा दिया है। निगम कर्मचारियों के लिए यह सुखद खबर है। मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर शासन ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है इसी के तहत निगम आयुक्त रोहित व्यास ने तत्परता दिखाते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश शीघ्र जारी कर दिया है। अब आने वाले महीने से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता निगम के कर्मचारियों को मिलेगा और उनके खाते में अतिरिक्त राशि के साथ वेतन आएगी। लेखा अधिकारी जीतेंद्र ठाकुर ने बताया कि अगस्त महीने से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता वेतन में जुड़कर कर्मचारी/अधिकारियों को मिलेगा, इसकी तैयारी लेखा विभाग द्वारा कर ली गई है, उन्होंने बताया कि जुलाई का वेतन जो अगस्त में मिलेगा उसमें बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता का लाभ निगम के कर्मचारियों को मिलेगा, इसी के साथ ही कर्मचारियों के तनख्वाह में इजाफा हो जाएगा, लेखा अधिकारी ठाकुर ने बताया कि प्रथम श्रेणी के कर्मचारियों को बढे हुए महंगाई भत्ते के हिसाब से 5000 से 6000 के मध्य, द्वितीय श्रेणी के कर्मचारियों को 3500 से 4500 हजार के बीच, तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों 3000 के समीप और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 2 से ढाई हजार के मध्य की राशि अगले वेतन में जुड़कर मिलेगा। अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए शासन से आदेश जारी होते ही प्रकरण को आयुक्त के समक्ष रखते हुए शीघ्रता का परिचय दिया और आदेश जारी कराने के लिए फाइलों की प्रक्रिया पूर्ण कराई। निगम आयुक्त के जारी आदेश के तहत सातवें वेतनमान में 5% की बढ़ोतरी की गई है पहले 33% महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिल रहा था लेकिन अब बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ 38% महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिलेगा।
- विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ विद्यालयों में जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देशउत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, कार्य एवं गतिविधियों के लिए विद्यालयों को किया पुरस्कृतबालोद कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने शिक्षा सत्र 2023-24 में जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालयों के बेहतर संचालन हेतु आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में इन स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने शासन के मंशानुरूप जिले में संचालित सभी स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ विद्यालयों में जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों एवं सभी प्राचार्यों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों के परीक्षा परिणाम तथा बच्चों का व्यक्तित्व विकास बेहतर से बेहतर होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने शिक्षा सत्र 2022-23 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालया आमापारा बालोद एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय झलमला को पुरस्कृत किया। इसी तरह उन्होंने उत्कृष्ट कार्य एवं गतिविधियों के लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बालोद को भी पुरस्कृत किया। श्री शर्मा ने इन विद्यालयों के उपलब्धि एवं कार्यों की भूरी-भूरी सराहना करते हुए पूरे विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बैठक में एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी बालोद श्री मुकुल के.पी. साव, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के नोडल अधिकारी श्री रूपेश कुमार कश्यप सहित अन्य अधिकारी एवं प्राचार्यगण उपस्थित थे।इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने अधिकारियों से स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया, पिछले शिक्षा सत्र के परीक्षा परिणाम, अधोसंरचना विकास से जुडे़ कार्यों के अलावा विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती आदि के संबंध में संबंधित प्राचार्यों से बारी-बारी से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने मौजूदा शिक्षा सत्र में परीक्षा परिणाम को और अधिक बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। श्री शर्मा ने सभी प्राचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन के द्वारा आप लोगों के योग्यता एवं प्रतिभा का मूल्यांकन करते हुए स्वामी आत्मानंद जैसे शासन के विशेष प्राथमिकता वाले विद्यालयों के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। अतः आप सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि अपने योग्यता, लगन एवं मेहनत से इन विद्यालयों को बेहतर से बेहतर बनाकर बच्चों के भविष्य गढ़ने के पूनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। बैठक में स्वामी आत्मांनद उत्कृष्ट विद्यालय के नोडल अधिकारी के द्वारा विद्यालयों के संचालन व्यवस्था के संबंध मंे जानकारी दी गई।
- -प्लेसमेंट कैंप के दूसरे दिन 15 जुलाई को बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के अलावा अन्य शिक्षित बेरोजगार भी हो सकते है शामिलबालोद । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के ”बेरोजगारी भत्ता योजनांतर्गत“ पात्र हितग्राहियो को रोजगार एवं स्वरोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैंप के पहले दिन 14 जुलाई को पंजीकृत कुल 571 हितग्राहियों में से कुल 208 हितग्राही शामिल हुए। सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्री विकास देशमुख ने बताया कि जिला मुख्यालय के महादेव भवन गंजपारा में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैंप में जिले के बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत लाभान्वित कुल 571 हितग्राहियों ने अपना पंजीयन कराया था। उन्होंने बताया कि टेक्नोटास्क तथा फाइंड दक्ष कंसलटेसी सर्विसेस द्वारा आज आयोजित प्लेसमेंट कंैप में उपस्थित कुल 208 हितग्राहियों का साक्षात्कार लिया गया। उल्लेखनीय है कि कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार गढ़बो भविष्य प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने वाले शिक्षित बेरोजगारों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।श्री देशमुख ने बताया कि आयोजन के दूसरे दिन शनिवार 15 जुलाई को आयोजित प्लेसमेंट कैंप में बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत जिले के पात्र हितग्राहियों के अलावा अन्य शिक्षित बेरोजगार भी शामिल हो सकते हंै। उन्होंने बताया कि इस दौरान नव किसान बायो प्लांटेक, सुमीत सिंफेब, सेल्फ इंटीलिजेंस सेक्यूरिटी सर्विसेस, फायर सेफ्टी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, लाइफ केयर फाॅउंडेश्न, नीड्स मैनपावर सर्पोट सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड सहित कुल 06 कंपनियों के द्वारा महादेव भवन गंजपारा बालोद में अपने-अपने कंपनियों में योग्य अभ्यर्थियों के नियोजन हेतु सुबह 11 बजे से साक्षात्कार लिया जाएगा। इस दौरान मार्केटिंग सेल्स, हेल्थ केयर, सुरक्षा गार्ड तथा तकनीकी क्षेत्र में कार्य करने की इच्छुक हितग्राही सीधे प्लेसमेंट कैंप स्थल में पंजीयन कराकर रोजगार मेला का लाभ ले सकते हंै। उन्होंने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से आईटीआई, पाॅलीटेक्निक एवं इंजीनियरिंग के हितग्राहियांे के लिए तकनीकी क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त करने का अच्छा अवसर प्राप्त हो रहा है। ज्ञातव्य हो कि नियोक्ता कंपनियों के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम 10 हजार रुपये प्रतिमाह प्रारंभिक वेतन दिया जाएगा। बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को प्लेसमंेट कैंप के अंतिम दिन शनिवार 15 जुलाई को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाने की अपील की है।
- रायपुर /संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित कम्बाईण्ड मेडिकल सर्विस परीक्षा-2023 की परीक्षा 16 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यह दो पालियों में होगी, प्रथम पाली सुबह 9ः30 बजे से दोपहर 11ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।कलेक्टर डॉ भुरे ने इस परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रूचि शर्मा को सहायक को-ऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर नियुक्त किया है।
-
भिलाई नगर/ छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास का नियमितीकरण (संशोधन) अधिनियम 2022 एवं छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास का नियमितीकरण (संशोधन) नियम 2022 के तहत् 14 जुलाई तक अस्तित्व में आये आवासीय एवं गैर आवासीय तथा भूमि उपयोग परिवर्तन किए गये, अनधिकृत निर्माण के नियमितीकरण हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग के संयुक्त संचालक से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला नियमितीकरण प्राधिकारी श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा शासन की उक्त अति महत्वकांक्षी योजना को अधिक से अधिक आमजन तक पहुंचाने हेतु नियमितीकरण के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि में 30 दिन की वृद्धि की गई है। समस्त अनधिकृत विकासकर्ता व निर्माणकर्ता नियमितीकरण हेतु आवेदन पत्र संबंधित कार्यालयों में 12 अगस्त 2023 तक जमा कर सकते हैं।
- भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास ने भिलाई निगम के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा दिया है। निगम कर्मचारियों के लिए यह सुखद खबर है। मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर शासन ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है इसी के तहत निगम आयुक्त रोहित व्यास ने तत्परता दिखाते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश शीघ्र जारी कर दिया है। अब आने वाले महीने से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता निगम के कर्मचारियों को मिलेगा और उनके खाते में अतिरिक्त राशि के साथ वेतन आएगी। लेखा अधिकारी जीतेंद्र ठाकुर ने बताया कि अगस्त महीने से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता वेतन में जुड़कर कर्मचारी/अधिकारियों को मिलेगा, इसकी तैयारी लेखा विभाग द्वारा कर ली गई है, उन्होंने बताया कि जुलाई का वेतन जो अगस्त में मिलेगा उसमें बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता का लाभ निगम के कर्मचारियों को मिलेगा, इसी के साथ ही कर्मचारियों के तनख्वाह में इजाफा हो जाएगा, लेखा अधिकारी ठाकुर ने बताया कि प्रथम श्रेणी के कर्मचारियों को बढे हुए महंगाई भत्ते के हिसाब से 5000 से 6000 के मध्य, द्वितीय श्रेणी के कर्मचारियों को 3500 से 4500 हजार के बीच, तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों 3000 के समीप और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 2 से ढाई हजार के मध्य की राशि अगले वेतन में जुड़कर मिलेगा। अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए शासन से आदेश जारी होते ही प्रकरण को आयुक्त के समक्ष रखते हुए शीघ्रता का परिचय दिया और आदेश जारी कराने के लिए फाइलों की प्रक्रिया पूर्ण कराई। निगम आयुक्त के जारी आदेश के तहत सातवें वेतनमान में 5% की बढ़ोतरी की गई है पहले 33% महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिल रहा था लेकिन अब बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ 38% महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिलेगा।
-
स्कूली छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने ली मतदाता शपथबिलासपुर/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में शत प्रतिशत मतदान और मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के चलते लोगों में जागरूकता आई है। तखतपुर ब्लॉक के ग्राम मोछ में दिव्यांगजनों के लए आयोजन शिविर में उपस्थित नागरिकों ने मतदान जागरूकता अभियान के तहत मतदाता शपथ ली। कोटा ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव की छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ ग्राम में भ्रमण कर जनजागरूकता रैली निकाली। जनपद पंचायत मस्तूरी में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की तैयारियों के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, ग्राम सचिव और खेल शिक्षकों को मतदाता शपथ दिलाई गई। -
रायपुर / राज्य में आमजनों का समय, पैसा और अतिरिक्त श्रम से राहत देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मितान योजना का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। नगरीय प्रशासन विभाग की इस योजना के माध्यम से अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों को लाभ मिला है।
लोगों को शासकीय सेवाओं का लाभ उठाने के लिए बार-बार नगर निगमों, तहसीलों और अन्य सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता न पड़े, इसी सोच के साथ राज्य सरकार ने प्रदेश के 14 नगर पालिक निगमों में मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू किया है, जिसके अंतर्गत 25 विभिन्न सेवाएं का लाभ आमजनों को मिल रहा है। हाल ही में अब नगर पालिकाओं में भी इस सेवा का विस्तार किया गया है। योजना के अंतर्गत एक लाख से अधिक नागरिकों को उनकी आवश्यकता के शासकीय दस्तावेज घर बैठे ही प्रदान किए गए हैं। वहीं, अब तक एक लाख 30 हजार से ज्यादा नागरिकों ने दस्तावेज संबंधी जानकारी टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करके प्राप्त की है।मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत शासकीय सेवाओं को नागरिकों के घर पर उपलब्ध कराने के लिए राज्य के बेरोजगार युवाओं को मितान एजेंट के रूप में तैनात करके लाभान्वित किया जा रहा है, जो आवश्यक दस्तावेज लेने और प्रमाण पत्र पहुंचाने के लिए नागरिकों के घर जा रहे हैं। यह योजना युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रही है, साथ ही आम नागरिकों को उनके घर पर सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान कर रही है। - रायपुर /प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों में तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक जुलाई माह में प्रदेश के विभिन्न जिलों के दौरे पर आ रहे हैं। राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर प्रगतिरत सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी साझा की जा सकती है।राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण नई दिल्ली द्वारा निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री निरंजन सुरजीत सिंह जुलाई माह में छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिले का दौरा कर सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। उनका मोबाइल नम्बर $91-9452298388, 6387029057 है। राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री योगेश प्रभुदास पाठक, राजनांदगांव और कांकेर जिले का दौरा करेेंगे। उनका मोबाइल नम्बर $91-9426484305 है।
- -स्वास्थ विभाग के सतत निगरानी में चल रही है इलाज-ड़ॉक्टरों की टीम ने आज तीजन बाई की स्वास्थ्य की जांच-पड़ताल कीरायपुर /प्रसिद्ध पड़वानी गायिका पद्मश्री एवं पद्मविभूषण श्रीमती तीजन बाई की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर हैं। वे गृह ग्राम गनियारी में स्वास्थ्य लाभ ले रही है। श्रीमती तीजन बाई स्वास्थ्य विभाग की सतत् निगरानी में हैं। उनका निरंतर जांच एवं उपचार चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है।गौरतलब हैं कि दुर्ग जिले के कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र मीना के निर्देश पर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) की टीम तथा हमर क्लिनिक गनियारी की चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपाली अग्निहोत्री, नर्सिंग दल एवं बीईटीओ सैय्यद असलम द्वारा आज 14 जुलाई को पद्म विभूषण श्रीमती तीजन बाई की स्वास्थ्य जांच की गई। श्रीमती तीजन बाई की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। वे स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की टीम के माध्यम से उनकी सेहत पर लगातार निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन के विशेष अभियान के तहत फिजियो एट होम परामर्श प्रदान भी किए जा रहे हैं।
- -स्थानीय लोगों के लिए रीपा ने खोले समृद्धि के द्वार-अंजोरा में तैयार किया जा रहा प्रतिदिन 6 हजार प्लॉस्टिक जार एवं बेकरी उत्पादरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर शासन द्वारा स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन्ही योजनाओं में से एक गौठान योजना के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को रोजगार एक नया आयाम प्राप्त हो रहा है। गौठानों में बनें रीपा केंद्र युवाओं के सपनों को साकार कर रहे हैं। दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत अंजोरा (ख) में युवाओं को रोजगार के साथ नई पहचान मिल रही है।दुर्ग विकासखण्ड के अंजोरा (ख) में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) में महिलाएं एवं युवा पहली बार प्लॉस्टिक जार एवं बेकरी उत्पादन का काम कर रही है। गांवों को उत्पाद का केन्द्र और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है यह योजना। यह योजना अब ग्रामीण परिदृश्य में एक सकारात्मक बदलाव लाने लगी है। घरेलू कामों में व्यस्त रहने वाली महिलाएं अपने दम पर सफलता की नई कहानियां लिख रही हैं। स्थानीय स्तर पर काम मिलने से महिलाओं और युवाओं को अब दूर जाना नही पड़ेगा। लगभग 2 करोड़ रूपए की लागत से तैयार रीपा ग्रामीण लोगों के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध करा रहा है।महिलाओं एवं युवाओं द्वारा अंजोरा में प्लास्टिक बाटल, प्लास्टिक जार एवं बेकरी बनाने का काम किया जा रहा है, जिसमें ब्रेड व पाव तैयार किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया है। ब्रेड बनाने एवं कटिंग के लिए शासन द्वारा मशीन प्रदान की गई है। भविष्य में आईसक्रीम कोन बनाने के लिए मशीन लगाई जाएगी। इस उद्योग मेें प्रतिदिन 6 हजार प्लास्टिक जार तैयार किया जा रहा है, जिसे 17 रूपए प्रति नग के हिसाब से बाजार में बेचा जा रहा है। इससे स्थानीय स्तर में ही गांव की महिलाओं एवं युवाओं के लिए रोजगार का एक अच्छा अवसर प्राप्त हुआ है। इनके उत्पादन हेतु प्रशासन द्वारा आवश्यक मशीने रीपा स्थल पर उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही क्षेत्र की मांग के अनुरूप निकट भविष्य में रीपा केंद्र में प्लास्टिक से बनने वाले नए उत्पादों को भी स्थान दिया जाएगा। इस यूनिट से आसपास के क्षेत्र के कुल 21 लोगों को रोज़गार का अवसर प्रदान किए गए हैं। रीपा के संचालन से महिला समूह की सभी सदस्य बेहद ही खुश है एवं अतिरिक्त आय प्राप्त कर अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ साथ परिवार की आर्थिक गतिविधियों में भी अपना हाथ बंटा रही है।
-
रायपुर /मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में एकल उपयोग प्लास्टिक के विलोपन हेतु गठित टास्क फोर्स की तीसरी बैठक आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में सम्पन्न हुई। मुख्य सचिव ने एकल उपयोग प्लास्टिक के विलोपन हेतु व्यापक कार्ययोजना के तहत प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। उन्होंने एकल उपयोग प्लास्टिक के विकल्प के रूप में बर्तन बैंक, कपड़े, कागज की थैली और दोना-पत्तल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कार्य करने कहा है। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू मौजूद थे।
मुख्य सचिव ने कहा कि एकल प्लास्टिक के विलोपन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार एवं जन-जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को कार्ययोजना के अनुसार प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है। बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के विलोपन के लिए की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में प्रस्तुतिकरण के जरिए विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य सचिव ने आवास एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को शासकीय कार्यालयों को एकल प्लास्टिक से मुक्त करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश तैयार कर सामान्य प्रशासन विभाग से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह से उन्होंने स्कूल और कॉलेजों में आयोजित होने वाले विज्ञान प्रदर्शनियों में सिंगल यूज प्लास्टिक के विलोपन के संबंध में प्रादर्श बनाने छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने कहा है।मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिलों के कलेक्टर एकल उपयोग प्लास्टिक प्रतिबंध के लिए जिले में कार्ययोजना बनाएं और इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नगरीय निकायों एवं पंचायतों से आवश्यक समन्वय कर उनसे सहयोग लें। मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट, रेल्वे स्टेशन, औद्योगिक क्षेत्र एवं सार्वजनिक उपक्रमों सहित अन्य संस्थाओं के अधिकारियों को भी एकल उपयोग प्लास्टिक प्रतिबंध के लिए आवश्यक कार्यवाही करने कहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव श्री अयाज तम्बोली सहित आवास एवं पर्यावरण, वाणिज्य एवं उद्योग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन, छत्तीसगढ़ पर्यावरण मण्डल सहित छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी के अधिकारी शामिल हुए। - वर्षा जल संचयन एवं बचत हेतु उचित जल प्रबंधन विषय पर कार्यशालारायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के गुढ़ियारी स्थित केंद्र प्रशिक्षण संस्थान में वर्षा जल संचयन एवं बचत हेतु उचित जल प्रबंधन विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जल के महत्व को बताते हुए इसके सदुपयोग और संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया। समापन समारोह भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व डीजीएम (नगर सेवाएं) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद देवांगन एवं प्रभारी मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण अनुसंधान एवं विकास) एसआर साहू ने कहा कि जल संरक्षण आज की आवश्यकता है। यदि अभी से सचेत नहीं हुए तो भावी पीढ़ी को स्वच्छ पेयजल नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि पानी का संचयन विश्व की महत्वपूर्ण मुद्दा है एवं अगला विश्व यु्द्ध पानी के लिये होगा।इस कार्यशाला में पॉवर कंपनी के नव पदस्थ कनिष्ठ अभियंताओं को भविष्य में जल के कमी के कारणों एवं आवश्यक उपाय के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान करते हुये बताया कि यदि उचित उपाय नहीं किये गये तो ग्लोबल वार्मिग एवं प्रदूषण के कारण गंभीर जल संकट उत्पन्न हो सकता है। व्यक्ति से व्यक्ति, शहर से शहर, राज्य से राज्य एवं देश से देश के बीच विवाद एवं हिंसा उत्पन्न हो सकती है, जल संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य एवं दायित्व है। वर्षा जल संचयन के उपाय जैसे सतह पर टैंक निर्माण, भूमिगत टैंक निर्माण, रेन वाटर हारवेस्टिंग के लाभ एवं निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में प्राचीनकाल से ये दोहा प्रचलित है, रहिमन पानी राखिये, बिना पानी सब सून, पानी गये न उबरे, मोती मानस चून। उन्होंने कहा कि जल प्रबंधन वह व्यवस्था है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को सही समय सही मात्रा एवं सही गुणवत्ता का जल उपलब्ध हो सके। प्रत्येक व्यक्ति को जल बचत एवं वर्षा जल संचयन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। समापन समारोह का संचालन एवं आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता श्री पीबी बंजारे ने किया।
-
रायपुर/नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 10 के अन्तर्गत आने वाले कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54 के बोरिया खुर्द क्षेत्र में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान का फीता काटकर वार्डवासियों की नई राशन दुकान की शानदार सौगात वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंद्रहास उमा निर्मलकर एवं वार्डवासी गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं की उपस्थिति में दी. महापौर एजाज ढेबर ने नई राशन दुकान के उद्घाटन पर सभी वार्डवासियों को हार्दिक बधाई दी एवं समस्त हितग्राही मूलक शासकीय खाद्यान्न योजनाओं का पात्रताअनुसग पूर्ण वांछित लाभ उठाना सुनिश्चित करने का आव्हान सभी राशन कार्ड धारकों से किया. महापौर एजाज ढेबर ने नवीन राशन दुकान के उद्घाटन के अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया.