- Home
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग /छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरणमयी नायक एवं सदस्य के द्वारा 4 जुलाई को दुर्ग के प्रेरणा सभाकक्ष बालगृह परिसर 5 बिल्डिंग महिला बाल विकास कार्यालय में प्रातः 11 बजे से महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित दुर्ग जिले के 41 प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी।
- बिलासपुर, /एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तुरी अंतर्गत ग्राम किरारी, लावर एवं ओखर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1-1 रिक्त पद तथा ग्राम आंकडीह, लोहर्सी, सरगवां, जोंधरा, कुकुर्दीकला, बिनौरी, किसान परसदा, पाराघाट एवं बहतरा में आंगनबाड़ी सहायिका के 1-1 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 5 जुलाई तक किये जा सकते है। इच्छुक आवेदिका अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तुरी में संपर्क कर सकती है।
- -राज्य के विभिन्न बुनकर संस्थाएं ले रही है भाग, उपभोक्ताओं को मिलेगी 20 प्रतिशत की छूटदुर्ग / राज्य के बुनकरों द्वारा हाथकरघों पर उत्पादित कलात्मक वस्त्रों के प्रचार-प्रसार एवं विक्रय के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग विभाग के सौजन्य से सहायक संचालक जिला हाथकरघा कार्यालय दुर्ग द्वारा अग्रसेन भवन स्टेशन रोड दुर्ग में कोसा एवं कॉटन हाथकरघा वस्त्रों की प्रदर्शनी का आयोजन 24 जून 2024 से 30 जून 2024 तक किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग एवं धीरज बाकलीवाल महापौर नगर पालिक दुर्ग की अध्यक्षता में 24 जून को शाम 5.30 बजे किया जा रहा है। जिला हथकरघा कार्यालय के सहायक संचालक से मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनी में राज्य के लगभग 25 बुनकर संस्थाएं भाग ले रही है। राज्य के विभिन्न बुनकरों द्वारा हाथकरघो पर उत्पादित कलात्मक वस्त्र जैसे कोसा शर्टिंग, साड़ियां, साल, दुपट्टा, जाकेट, ड्रेस मटेरियल एवं कॉटन बेडशीट, पीलो कव्हर, टावेल, गमछा आदि वस्त्रों का प्रदर्शन सह विक्रय किया जाएगा। उपभोक्ताओं को 20 प्रतिशत छूट का लाभ भी मिलेगा। बुनकरों के कला कौशल को प्रोत्साहित करने दुर्ग-भिलाई के निवासियों से अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी में आमंत्रित किया गया है।
- -कलेक्टर सुश्री चौधरी ने तैयारियों का लिया जायजादुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में बाढ़ आपदा से बचाव की आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने के लिए शिवनाथ नदी में आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ़) द्वारा जिला स्तर पर उपलब्ध समस्त बाढ़ बचाव सामग्रियों का मॉकड्रिल किया गया। मॉकड्रिल में अतिवृष्टि के दौरान शिवनाथ नदी में ग्रामीण जन लकड़ी या छोटे-छोटे बोट के माध्यम से नदी पार करते समय बोट पलटी हो जाने एवं गांव में पानी भर जाने की स्थिति में किस प्रकार से जिले में उपलब्ध मोटर बोट, स्क्यूबा डायविंग, अंडरवाटर कैमरा, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय आस्का लाइट, पेलिकन लाइट, सर्च लाइट विभिन्न प्रकार के वस्तुओं का प्रयोग कर बाढ़ बचाव कार्य का लाइव डेमो (मॉकड्रिल) का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल के दौरान, एसडीआरएफ़ की टीम ने कई महत्वपूर्ण बचाव अभियानों का अभ्यास किया। इनमें नदी में डूबने वाले व्यक्तियों का बचाव, तेज बहाव में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना, और बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त इमारतों में फंसे लोगों को निकालना शामिल था। इस अभ्यास में आधुनिक बचाव उपकरणों और तकनीकों का भी प्रदर्शन किया गया, जिससे टीम को वास्तविक आपदा के समय इन उपकरणों का सही और प्रभावी उपयोग करने का अनुभव प्राप्त हो सके। मॉकड्रिल के दौरान स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को भी शामिल किया गया, ताकि उन्हें आपदा के समय सही कदम उठाने और एसडीआरएफ़ की सहायता करने की जानकारी मिल सके।जिले में शिवनाथ नदी के आस-पास के बहुत से गांव प्रभावित होते है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को घरों में उपलब्ध होने वाले सामग्रियों जैसे टीपा, भगोना, ड्रम, मटका, ट्यूव इत्यादि सामग्रियों का राप्ट बनाना एवं पीने वाले 1 लीटर वाटर बॉटल को ऐयर टाईट कर लाईफ जैकेट बनाकर डूबते हुये व्यक्ति को बचाया जा सकता है का डेमो एसडीआरएफ के जवान और जिले के बाढ़ बचाव दल के जवान द्वारा दिखाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला, एडीएम श्री अरविंद एक्का, प्रशिक्षु कलेक्टर श्री एम भार्गव, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती उर्वशा, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी, पुलिस, स्वास्थ्य, राज्य आपदा मोचन बल और नगर सेना के दल एवं ग्रामीणजन उपस्थिति थे।
- रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने संत कबीर साहेब जी की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि कबीर साहेब जी न सिर्फ एक आध्यात्मिक संत थे, बल्कि वे एक समाज सुधारक और युग-प्रवर्तक भी थे। कबीर साहेब ने अपने दोहों और भजनों के माध्यम से समाज को एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया। उनके विचारों ने भारत समेत पूरी दुनिया को प्रभावित किया। सत्य, अहिंसा, दया, करुणा, परोपकार और सामाजिक समरसता के उनके संदेश को छत्तीसगढ़ के लोगों ने भी आत्मसात किया है। कबीरधाम से लेकर दामाखेड़ा तक उनके अनुयायियों ने आज भी उनके विचारों की अलख जगा रखी है। कबीर साहेब जी ने हमेशा सामाजिक कुरीतियों को प्रहार किया और मानवतावादी समाज की रचना के लिए प्रेरित किया। उनके विचार आज भी प्रासंगिक बने हुए हैं।
- -सुकमा में योग दिवस पर लोगों ने किया सामूहिक योगाभ्यासरायपुर / बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री महेश कश्यप ने कहा है कि योग हमारी सांस्कृतिक विरासत है। योग के जरिए शरीर और मन को स्वस्थ और ऊर्जावान रखा जा सकता है। श्री कश्यप आज जिला मुख्यालय सुकमा में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।सांसद श्री कश्यप ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग की परंपरा अत्यंत प्राचीन है। तन-मन को स्वस्थ रखने के लिए सदियों से योगाभ्यास किया जा रहा है। निरोग और स्वस्थ शरीर के लिए योग को जीवन शैली में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की विशेष पहल पर आज पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है, योग इसका उदाहरण है। योग को आज पूरी दुनिया ने अंगीकार किया। कलेक्टर श्री हरिस एस. ने कहा कि शरीर स्वस्थ रहे, इसलिए दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए। योग ऐसा सशक्त माध्यम है जिससे शारीरिक, बौद्धिक विकास संभव है। योग मनुष्य को स्वस्थ बनाए रखने का कार्य करता है। जो लोग योग करते हैं, वे मानसिक व शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ रहते हैं। योग से मन को शांति मिलती है।सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक श्री रामनारायण मिश्रा के निर्देशन में वज्रासन, अर्ध उसथरासन, मकरासन, भुजंगासन, कपालभाति एवं ध्यान आदि का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी सहित आश्रम-छात्रावास एवं एकलव्य आवासीय विद्यालयों के बच्चे योगाभ्यास शामिल हुए।
- ‘‘स्वयं और समाज के लिए योग’’ की थीम पर मुंगेली जिले की मंडी परिसर में हुआ जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजनविधायक, कलेक्टर सहित बड़ी संख्या में लोगों ने सामूहिक रूप से किया योगाभ्यासरायपुर,/ ‘‘दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ के अवसर पर आज मुंगेली जिला मुख्यालय स्थित आदर्श कृषि उपज मंडी परिसर में ‘‘स्वयं और समाज के लिए योग’’ की थीम पर जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः 07 बजे से आयोजित कार्यक्रम में मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर श्री राहुल देव की उपस्थिति में गणमान्य नागरिकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मुंगेली विधायक श्री मोहले ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग से तनाव, रोग एवं विकारों से मुक्त होने में मदद मिलती है। नियमित योग एवं व्यायाम से स्वस्थ तन-मन एवं मस्तिष्क का विकास होता है। प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी और समस्त जिलेवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी।जिला कलेक्टर श्री राहुल देव ने कहा कि हमें बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग एवं व्यायाम के लिए हम सभी को समय जरुर निकालना चाहिए, ताकि अनावश्यक बीमारियों से मुक्त रहें।योग दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत संस्थाओं, खिलाड़ियों, योग प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष श्री डी. के. सोलंकी, रामगढ़ के वृद्धाश्रम संचालक श्री कमल यादव, पतंजली योग समूह से श्री विजय केशरवानी और श्री सुरेश खुसरो, स्टार ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी से श्री महावीर सिंह एवं श्री रामशरण यादव, प्रयास अ स्माल स्टेप सोसायटी से श्री रामकिंकर सिंह, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री राजकुमार वाधवा और रोट्रेक्ट क्लब से श्री रितेश अग्रवाल एवं श्री विनोद गोयल को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी तरह शिक्षा विभाग से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 64 खिलाड़ियों, खेलो इंडिया के 30 बालक-बालिकाओं एवं 31 व्यायाम शिक्षकों को सम्मानित किया गया।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में सबेरे जगह-जगह पर उत्साह के साथ लोग योगाभ्यास करते हुए दिखे। शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के साथ जनपद पंचायत मुख्यालयों, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जनपद पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष श्री पवन पाण्डेय, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, डीएफओ श्री संजय यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वय श्री विवेक शुक्ला एवं श्री पंकज पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री गिरीश रामटेके एवं श्री अजीत पुजारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विधायक, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और अधिकारी-कर्मचारियों ने किया सामूहिक योगरायपुर / दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउंड में जिला स्तरीय सामूहिक योग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी सम्मिलित हुए। जिला कलेक्टर श्री रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे, जिला पंचायत सीईओ, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों सहित स्कूली बच्चे भी शामिल हुए।विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारे परंपरा और संस्कृति का हिस्सा रहा है। ऋषि मुनिगण भी योग से सिद्धि प्राप्त करते थे और समाज के कल्याण में अपनी ऊर्जा को लगाते थे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्व पटल पर एक नया रूप दिया। आज सम्पूर्ण विश्व योग कर रहा है। हमें योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भी योग का संदेश दिया है। इस अवसर पर सभी आयु वर्ग के लोग योग कर रहे हैं, इससे तन और मन दोनों स्वस्थ्य रहता है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं नागरिकों को बधाई दी है और प्रतिदिन योग के लिए कहा। योग दिवस के अवसर पर आज प्रतापपुर में भी योगाभ्यास का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रतापपुर विधायक श्रीमती शंकुन्तला सिंह पोर्ते उपस्थित थी।कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की पहचान है। शरीर स्वस्थ रहे इसलिए दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए। उन्होंने जिला स्तरीय सामूहिक योग दिवस पर उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य व नागरिकों सहित स्कूली बच्चों को योग दिवस की बधाई दी।
- बेमेतरा में सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रमरायपुर, / लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल ने कहा है कि योग विश्व को भारत की देन है। योग के बिना हम स्वस्थ जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। निरोग और स्वस्थ जीवन के लिए योग हमारी पहली आवश्यकता है। योग की महत्ता को पूरे विश्व में स्वीकारा है। सांसद श्री बघेल आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय बेमेतरा के कृषि उपज मंडी प्रागंण में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।सांसद श्री बघेल ने कहा कि शरीर को चुस्त दुरूस्त और मन को शांत रखने के लिए लोग योग का सहारा ले रहे हैं। योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है। दुनियाभर में योग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आज के दिन 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा के निरोगी हुए बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती। योग को हमें अपनी जीवन शैली में शामिल करना चाहिए।साजा विधायक श्री ईश्वर साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वसुधैव कुटुम्बकम् के उद्देश्य के साथ देश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व को निरोगी करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल की। इसी तरह विधायक श्री दिपेश साहू ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। नियमित योग करने से मानसिक और शारीरिक तनाव से मुक्ति मिलती है। तन-मन को स्वस्थ रखने के लिए योगाभ्यास जरूरी है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि सदियों से स्वस्थ तन मन के लिए योगाभ्यास किया जा रहा है, जिसे आज पूरी दुनिया अपना रही है।योगाभ्यास कार्यक्रम में योग के अनेक आसनों का अभ्यास किया गया। साथ ही इसे जीवनशैली अपनाने की भी शपथ ली गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता साहू, अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, युवाओं, बुजुर्गों और स्कूली बच्चे शामिल हुए। बेमेतरा जिला मुख्यालय के अलावा सभी जनपद, नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में भी योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
- अमृतकाल: छत्तीसगढ़ विजन @2047 : ’कृषि एवं वानिकी’’ वर्किंग समिति ने लघु, मध्यम एवं दीर्घकालिक लक्ष्य पर की चर्चारायपुर, /छत्तीसगढ़ को देश में कृषि एवं प्रसंस्कृत सुपरफूड का पावर हाऊस बनाने पर आज नवा रायपुर स्थित राज्य नीति आयोग में कृषि एवं वानिकी विषय पर गठित की गई वर्किंग गु्रप की बैठक हुई। कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, बागवानी फसलों, कृषि के क्षेत्र में बुनियादी ढ़ाचे में सुधार सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में कृषि एवं वानिकी से संबंधित लक्ष्य, चुनौतियां एवं सामर्थ्य विषय पर विस्तार से चर्चा की गई तथा वर्किंग समिति के सदस्यों द्वारा सुझाव दिए गए।’’अमृतकाल: छत्तीसगढ़ विजन@2047’’ डॉक्यूमेंट तैयार करने का सिलसिला जारी है। ”कृषि एवं वानिकी” विषय पर गठित वर्किंग समिति की द्वितीय बैठक में वानिकी उत्पादों के साथ मजबूत ब्रांड का निर्माण करने, खाद्य प्रसंस्करण तकनीकों का कार्यान्वयन, कौशल उन्नयन और बुनियादी ढांचे में निवेश, फसलों का पैदावार बढ़ाने ,मूल्य वर्धित उत्पादों के उत्पादन के लिए बागवानी पर ध्यान केंद्रित करनेे पर भी विचार-विमर्श हुआ।बैठक में कृषि सेवा केेन्द्र को बढ़ाने, किसानों के लिए पर्याप्त ऋण सुविधा उपलब्ध कराने, मृदा जांच तथा छत्तीसगढ़ को जड़ी बूटी और वनोपज के केंद्र के रूप में विकसित करने, वनोपज व्यापार केंद्र बनाने, भंडारण प्रसंस्करण और परिवहन के लिए बुनियादी ढांचा बनाने, किसानों को सक्षम बनाने राज्य सरकार द्वारा की जा रही पहल, लघु वन उपजों की मजबूती, जल और सिंचाई की पर्याप्त उपलब्धता सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह ने विभागों द्वारा बनाए गए लघु, मध्यम एवं दीर्घकालीन विजन एवं रणनीतियों के निर्धारण हेतु अपना सुझाव दिए। श्री अजय सिंह ने कृषि भूमि के बेहतर उपयोग एवं बहु फसल प्रथाओं को बढ़ाने की क्षमता, प्रति कृषि परिवार की औसत मासिक आय में बढ़ोतरी, किसानों के लिए बेहतर ऋण की सुविधा, उन्नत तकनीकी की आवश्यकता, उत्पादकता एवं क्षमता बढ़ाने के लिए सटीक खेती जैसे विषयों को डाक्यूमेंट में शामिल करने की बात की।सदस्य सचिव श्री अनुप श्रीवास्तव ने कृषि अनुसंधान एवं विकास में बड़ा निवेश करने, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर जोर देने, जैविक खेती, फसल चक्र, खाद्य वितरण प्रणाली और कोल्ड स्टोरेज को मजबूत करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर अपना सुझाव दिए।बैठक में उपस्थित वर्किंग ग्रुप के सदस्यों ने कहा कि प्रत्येक फसल में अधिकतम मूल्य वर्धन करना, कृषि से संबंधित गतिविधियों में आय में वृद्धि, देश और विदेशों में नए बाजार खोलने, स्टोरेज और कोल्ड स्टोरेज के लिए भूमि की आवश्यकता, निर्यात केंद्र, प्रशिक्षण प्रयोगशालाएं, नर्सरी, डिजिटल और वित्तीय साक्षरता अभियान चलाने की आवश्यकता, अनुसंधान और विकास में निवेश, वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने, वन धन शक्ति के तहत क्षमता निर्माण और सरकारी समितियां के माध्यम से जनजातीय समाज को सशक्त बनाने, सरकारी बाजार, पीपीओ और सरकारी समितियां को बढ़ावा देने जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों का समावेश डॉक्यूमेंट में होना चाहिए।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा, संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. प्रियंका शुक्ला, विशेष सचिव कृषि श्री सारांश मित्तर, संयुक्त संचालक डॉ. नीतू गौरडिया सहित वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, कृषि किसान कल्याण एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग, सहकारिता, उद्यानिकी, मत्स्य पालन विभाग, मार्कफेड, नाबार्ड, लघु वनोपज सहकारी संघ के अधिकारी उपस्थित थे।
- -खैरागढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास का हुआ आयोजनरायपुर, / खैरागढ़ जिला मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने कहा कि योग विश्व को भारत की अमूल्य देन है। इसकी महत्ता को देखते हुए पूरी दुनिया ने इसे अपनाया है। योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ, निरोग और दीर्घायु बनें। इस दौरान उन्होंने लोगों को योग करने की शपथ दिलाई।विधायक श्रीमती बोहरा ने कहा कि योग का अर्थ होता है ‘जोड़ना‘। विशेषकर महिलाएं जो परिवार को जोड़ने में माहिर होती हैं, उन्हें भी अपने स्वास्थ्य के लिए योग को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 21 जून साल का सबसे बड़ा दिन होता है, जो हमारी आयु को लंबा करने का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आज योग के महत्व को पूरी दुनिया ने पहचाना है।खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने कहा कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक और भावनात्मक संतुलन के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। नियमित योगाभ्यास से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और धैर्य की वृद्धि होती है, जो उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत जीवन में सफलता की कुंजी है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह ने कहा कि सबसे सुखी वही है जिसकी काया पूरी तरह से निरोग है। सुखी जीवन बिताने के लिए हमें कुछ पल योग के लिए समय देना चाहिए। पूर्व विधायक श्री कोमल जंघेल ने योग के महत्व को बताते हुए सभी को नियमित योग करने की अपील की। कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने कहा कि योग की अहमियत हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य संतुलन स्थापित करता है। शरीर को निरोग रखने के साथ ही यह ऊर्जा से भर देता है।इंदिराकला संगीत विश्वविद्यालय प्रांगण खैरागढ़ में आयोजित किए गए जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम में योगाचार्यों के द्वारा लोगों को सामूहिक योगाभ्यास कराते हुए प्रत्येक आसनों के महत्व एवं उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सूक्ष्म व्यायाम, ग्रीवा चालन, हस्त चालन, स्कंध संचालन के पश्चात् ताड़ आसन, वृक्षासन, वज्रासन, उत्तानमंडूकासन, भुजंगासन, शलभासन, पवनमुक्तासन, शवासन के साथ-साथ प्राणायाम के अंतर्गत अनुलोम-विलोम, कपाल भांती, भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। जिले के सभी ग्राम पंचायतों, अमृत सरोवरों के साइटों, स्कूलों, छात्रावासों और सार्वजनिक स्थलों में सामूहिक योगाभ्यास किया गया। इस मौके पर अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों और स्कूली बच्चों ने सामूहिक योग किया।
- -एक माह में बर्न यूनिट प्रारंभ करने के दिए निर्देश,हॉस्पिटल की साफ सफाई की प्रशंसारायपुर,। बलौदाबाजार जिला के जिला प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज सुबह ओपीडी के समय जिला हॉस्पिटल में पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पूरे हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती हुए मरीजों एवं चेकअप कराने आये मरीजो से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना एवं उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल किया। इस दौरान श्री जायसवाल ने जिला अस्पताल की क्षमता 100 बेड से बढ़ाकर 200 बेड करने एवं एमआरआई जांच मशीन लगाने का प्रस्ताव संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें में प्रेषित करने के निर्देश प्रशासन को दिए है। निर्माणधीन बर्न यूनिट की कार्य 1 माह में पूर्ण कर शीघ्र ही प्रारंभ करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है।भर्ती हुए मरीज ग्राम परसाभदेर निवासी बेनीबाई से मंत्री ने पूछा कि कब से भर्ती हो एवं खाना मिलता है कि नही जिस पर उसके परीजनों ने बताया कि बेनीबाई कल शाम से सांस लेने में हो रहे दिक्कतों चलते भर्ती हुई है एवं हमें समय पर खाना मिला है। इसी तरह ग्राम भवानीपुर से आये मरीज श्यामबाई वर्मा नेत्र जांच के लिए पहंुचे थे मंत्री ने उनसे भी आने का कारण पुछते हुए उनके हाल-चाल का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उल्टी दस्त के मरीज भी मिले जिस पर मंत्री ने सभी डॉक्टरों को बरसात के मौसम में सतर्क रहने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही सीएचएमओ को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने एवं निचले के अमले को सक्रीय करने के निर्देश दिए है। मंत्री श्री जायसवाल ने इस दौरान ओपीडी,मेडिकल स्टोर, आपात कालीन वार्ड,मेल वार्ड,आयुष विंग, स्टोर, फिजियोथेरेपी,नेत्र वार्ड, हमर लैब, ब्लड बैंक,आरटीपीसीआर,लैब, एमसीएच सहित अन्य कक्षो का भी निरीक्षण किया।उन्होंने हॉस्पिटल मे संचालित डायलिसिस यूनिट एवं सिटी स्कैन मशीन का भी अवलोकन किया। साथ ही समय में बाथरूमों की नियमित साफ सफाई पर जोर देने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए है। मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस पूरे निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था की प्रशंसा भी की है एवं सफाई कर्मियों से मिलकर उनका उत्साह वर्धन भी किया।
- -धमतरी जिले में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मिशन अव्वल, मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में बच्चों की जिज्ञासा का मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया समाधान-कहा पढ़ने के लिए गांव-शहर का अंतर जरूरी नहीं, केवल दृढ़ इच्छा शक्ति और कड़ी मेहनत चाहिएरायपुर / शरारत मेरे हिस्से में नहीं आई लेकिन बच्चों को शरारत जरूर करनी चाहिए। साथ ही अपने सपने पूरे करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इसके लिए यह मायने नहीं रहता कि आप गांव के स्कूल से पढ़ रहे हैं या शहर के स्कूल से। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने यहां धमतरी जिले में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मिशन अव्वल, मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए यह बातें कहीं। कुरुद से आई वेदिका देवांगन, कक्षा दसवीं की छात्रा ने मुख्यमंत्री श्री साय से पूछा कि जैसे सारे बच्चे स्कूल लाइफ में शरारती होते हैं। वैसे ही आप भी शरारती थे क्या।मुख्यमंत्री ने कहा कि वेदिका आपने बहुत अच्छा प्रश्न किया। शरारत तो बचपन में करते ही हैं लेकिन मेरे साथ अलग परिस्थितियां थीं। दस साल की उम्र में ही पिता का साया उठ गया था। परिवार में मैं सबसे बड़ा बेटा था, उस समय मैं चौथी कक्षा में था। पूरे परिवार का भार मुझ पर आ गया। खेतीबाड़ी देखना, समाज देखना, घर वालों को देखना, यह सब मेरे जिम्मे आया। पढ़ाई तो की, शरारत करने का मौका नहीं मिल पाया। बचपन से ही जिम्मेदारी संभाली इसलिए परिस्थिति अलग थी। हमेशा सोचता था कि पढ़ाई कैसे करूं, घर को कैसे देखूं। मेरा छोटा भाई एक साल का ही था। सबको संभालना था, लेकिन आपसे कहता हूँ कि शरारत भी जरूर करें, यह सब बचपन की यादें रहती हैं।एकलव्य विद्यालय की सविता सोरी ने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या यह सच है कि गांव के स्कूल पढ़ाई में शहर से पीछे होते हैं। आप भी तो गांव से हैं क्या यह सही है।मुख्यमंत्री श्री साय ने सविता को उत्तर देते हुए कहा कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूँ कि गांव के स्कूल पढ़ाई में शहरों से पीछे होते हैं। गांव और शहर की बात नहीं है। जहां भी शिक्षक अच्छे मिल जाते हैं वहां पढ़ाई का स्तर अच्छा हो जाता है। जैसा मैंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं। किसी स्कूल में एक शिक्षक भी बहुत अच्छे हैं तो पूरे स्कूल का शैक्षणिक स्तर अच्छा हो जाता है। हमारे समय में मैट्रिक होती थी। गांव के स्कूल में पढ़ने के बावजूद भी मैंने अपने स्कूली जीवन में दसवी कक्षा तक अनेक बार पूर्णांक लाये हैं। दीक्षा साहू ने अपने प्रश्न में पूछा कि मुझे सिविल सेवा में जाना है मुझे क्या करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने दीक्षा को कहा कि आपकी इच्छा शक्ति दृढ़ होनी चाहिए और मेहनत खूब करनी चाहिए। आपको निश्चित ही अच्छा परिणाम मिलेगा।
- -बारनावापारा अभयारण्य उत्कृष्ट पर्यटन केंद्र के रूप में होगा विकसित-मछली पालन को बढ़ावा देने चलेगा जल से आजीविका अभियान-जिले क़े प्रभारी मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठकरायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं बलौदाबाजार जिले के प्रभारी मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा लंबित प्रकरणों के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि जिन क्षेत्रों में रेत खदान नही है उन क्षेत्रों के लोगों को अपने निजी उपयोग के लिए ट्रैक्टर में रेत ले जाने में प्रतिबंधित न किया जाय, लेकिन रेत खदान से व्यवसायिक रूप से अवैध तरीके से उत्खनन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करें। अवैध रेत उत्खनन में लगे चैन माउंटेन एवं परिवहन कर रहे वाहनों पर जब्ती की कार्यवाही करें।उन्होंने आगामी बारिश में मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने तथा बाढ़ प्रभावित गांवो में दवाई एवं अन्य प्राथमिक ईलाज की सुविधाएँ व्यवस्थित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। मलेरिया एवं सिकल सेल की नियमित जांच एवं मलेरिया प्रभावित गांवो में मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण कराने कहा। बारिश में शहरों में जल भराव की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए नालियों की साफ -सफाई तेजी से कराने के भी निर्देश दिए।बारनवापारा अभयारण्य उत्कृष्ट पर्यटन केंद्र क़े रूप में होगा विकसितप्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने बारनवापरा अभयारण्य को प्रदेश का उत्कृष्ट पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि अभयारण्य में अन्य सुविधाओं के साथ बोटिंग एवं सेल्फी जोन का भी आकर्षण हो। प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करने के लिए जलाशय में उपयुक्त जलभराव की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा की बारनवापरा अभयारण्य राजधानी एवं न्यायधानी के नजदीक होने तथा आवागमन की सुविधा होने से पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि होगी।मछली पालन को बढ़ावा देने चलेगा जल से आजीविका अभियानप्रभारी मंत्री ने वृहद स्तर पर किसानों को मछली पालन के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जिले में जल से आजीविका अभियान शुरू करने कहा। उन्होंने कहा की मछली पालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें बहुत ही सीमित संसाधन और कम समय में अधिक फायदा लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता किसानों, युवाओं और महिलाओं को रोजगार -स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करना है।
- रायपुर / वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने आज रायगढ़ के क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में बिहान की स्व-सहायता समूह की महिलाओं के लिए बनने वाले दीदी सदन का भूमिपूजन किया। यह सदन बिहान स्व-सहायता समूह की महिलाओं के ट्रेनिंग और मीटिंग व रिव्यू के लिए एक समर्पित केंद्र होगा।वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कार्यक्रम में सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि महिला सदन की बहुप्रतीक्षित मांग शीघ्र पूरी होने जा रही है। रायगढ़ के लिए बनाए विकास पत्र में भी इस मांग को शामिल किया था। खुशी है कि आज भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से कहा कि भवन के शीघ्र निर्माण को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं और कोशिश होगी कि निर्माण कार्यों के पूर्णता की तिथि भी पहले से निर्धारित करके चलें। उन्होंने कहा कि महिला सदन का निर्माण काम आगामी भाईदूज तक पूरा करेंगे। इस सदन का पूरा प्रबंधन महिलाओं के हाथों में होगा। ये उनका अपना केंद्र होगा।वित्त मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि इसके साथ ही क्षेत्रीय क्लस्टर भवन निर्माण की रूप रेखा तैयार की जा रही है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के आर्थिक सामाजिक विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। महिलाओं के आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में संचालित महतारी वंदन योजना पूरे देश में चल रही सबसे बड़ी योजना है।उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महिला केंद्रित योजनाओं का निर्माण और क्रियान्वयन प्राथमिकता से किया जा रहा है। महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लखपति दीदी योजना चलाई जा रही है। जिले में इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर वित्त मंत्री ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने करंज का पौधा लगाया।कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री विजय अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्रीमती पूनम सोलंकी, श्री उमेश अग्रवाल, श्री विवेक रंजन सिन्हा, रायगढ़ बीएलएफ अध्यक्ष श्रीमती कमला पटेल, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव सहित अनके जनप्रतिनिधि और स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।
- -'योजनाओं से आमजनों को लाभान्वित कर विकसित कोरबा का सपना करें साकार'-उप मुख्यमंत्री तथा कोरबा के प्रभारी मंत्री श्री साव ने जिले में विकास कार्यों की समीक्षा कीरायपुर .। उप मुख्यमंत्री तथा कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में विकास कार्याे की समीक्षा की। उन्होंने कोरबा को प्रदेश में आदर्श जिले के रूप में पहचान दिलाने सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक प्राथमिकता से पहुँचाने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कोरबा जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि प्रदेश की ऊर्जाधानी कोरबा में संसाधनों की कोई कमी नहीं है। बहुमूल्य खनिज पदार्थ प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। यहां हर क्षेत्र में कार्य करने की संभावनाएं असीम है। इसके लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी नई ऊर्जा व सोच के साथ जिले के विकास कार्यों को गति देने के लिए काम करें।समीक्षा बैठक में कटघोरा के विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, पाली-तानाखार के विधायक श्री तुलेश्वर सिंह मरकाम, रामपुर के विधायक श्री फूलसिंह राठिया, कोरबा के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, डीएफओ श्री अरविंद पीएम और श्री कुमार निशांत, जिला पंचायत के सीईओ श्री संबित मिश्रा और नगर निगम की आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने जिले में शाला प्रवेशोत्सव की तैयारी, खाद-बीज भण्डारण की स्थिति, मौसमी बीमारियों से बचाव की तैयारी, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट करने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी के फील्ड में जाने से विभागीय अमला कार्य करने के प्रति सचेत होती है। इससे अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत पता चलती है। फील्ड में सक्रियता से कार्यों में गति आएगी और समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा।श्री साव ने शाला प्रवेश उत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए समय रहते स्कूल भवनों की साफ-सफाई, नव प्रवेशित बच्चों की जानकारी सहित अन्य आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ कराना सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विद्यालयों का उचित संचालन एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिले में मानसून के दौरान मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग को प्रभावी उपाय अपनाने के लिए कहा जिससे डेंगू, मलेरिया, पीलिया एवं जलजनित बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी स्वास्थ्य केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा। उन्होंने खाद और बीज भंडारण की स्थिति की जानकारी लेकर सभी समितियों से किसानों को मांग अनुसार उन्नत बीज और खाद उपलब्ध कराने को कहा।श्री साव ने बैठक में कहा कि सभी अधिकारी स्वयं आगे बढ़कर अपनी विभागीय योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें। आप ऐसे सकारात्मक कार्य करें जिससे इन योजनाओं से आम लोगों के जीवन में परिवर्तन और खुशहाली आए एवं विकसित कोरबा का सपना साकार हों।
- रायपुर.। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने कोरबा पहुंचे उप मुख्यमंत्री और कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव ने आज योगाभ्यास के बाद शहर में अशोक वाटिका, हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित कन्वेंशन सेंटर, विवेकानंद परिसर और पोड़ीबहार स्थित एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
-
-बेहतर सेहत के लिये योग को शामिल करें दिनचर्या में- शुक्ला
रायपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ मुख्यालय डंगनिया रायपुर में योग महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह व शाम दो पालियों में सैकड़ों कर्मियों ने सीधे एवं ऑनलाइन सामूहिक योग अभ्यास का किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि पारेषण व वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि योग को दिनचर्या में शामिल करने से हम अपने मन को सदैव के लिये प्रसन्न और आनंदपूर्वक रख सकते हैं। आज हमें अच्छे तरीके से योग की प्रक्रिया बताई गई है, इसे नियमित करने से ही लाभ मिलेगा। भारत की प्राचीन संस्कृति में योग आसन का अभिन्न स्थान रहा है, अब इसे पूरे विश्व में अपनाया जा रहा है, यह हम सबके लिए गौरव का विषय है।पॉवर कंपनी के भार प्रेषण केंद्र में योग की व्यवस्था की गई, इंटरनेशनल योग विशेषज्ञ डॉ़. आनंद भारतीय ने 125-125 व्यक्तियों के दो बैच में सुबह 6.30 बजे एवं शाम 5.30 बजे योग प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया। उन्होंने वर्तमान तनावमुक्त रहने एवं बीमारियों से निदान के लिए भी योग अभ्यास कराये। उनके साथ योग प्रशिक्षक पलाश चंद्राकर एवं प्रदीप सिन्हा सहायक के रूप में उपस्थित थे।योग प्रशिक्षण में पॉवर कंपनी के कार्यपालक निदेशक सर्वश्री एमएस चौहान, केएस मनोठिया, अशोक कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ. एचएल पंचारी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी विंग कमांडर ए श्रीनिवास राव सहित सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता पीएन सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री उमेश कुमार मिश्र ने किया। आभार प्रदर्शन अतिरिक्त मुख्य अभियंता (मानव संसाधन) श्री विनोद अग्रवाल ने किया।पॉवर कंपनी ने एक महीने तक नियमित योग अभ्यास कराने कू व्यवस्था की है, जिसमें रोजाना सुबह-शाम तीन-तीन सत्रों में लाइव स्ट्रीम के जरिये योग अभ्यास कराया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति अपने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर से अपनी सुविधानुसार ज्वाइन कर सकते हैं। सप्ताह के अंत में लाइफस्टाइल डिजीज जैसे मोटापा, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि के लिए विशेष योग सेशन का भी आयोजन किया जाएगा। - -एम्स में योग का विशेष शिविर आयोजित, शोध आधारित परिणाम पर जोररायपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में योग पर विशेष सत्र आयोजित कर इसे दिनचर्या का भाग बनाने पर जोर दिया गया जिससे लाइफ स्टाइल संबंधी रोगों को नियंत्रित किया जा सके।विशेष सत्र में योग विशेषज्ञों ने विभिन्न प्रकार के योगासन और प्राणायाम की विशेषताओं को बताते हुए इसका अभ्यास करवाया। कार्यपालक निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अशोक जिंदल ने वर्तमान परिदृश्य में योग की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए इसका जन सामान्य के जीवन में विशेष महत्व बताया। उनका कहना था कि योग और प्राणायाम की मदद से ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसे रोगों को आसानी के साथ नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने योग से होने वाले लाभ पर विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से शोध करने के लिए चिकित्सकों को प्रोत्साहित किया।चिकित्सा अधिकारी (योग) डॉ. विक्रम पई ने योग के माध्यम से समाज को स्वस्थ बनाने के आयुष विभाग के संकल्प को दोहराया। विशेष सत्र में अधिष्ठाता (शैक्षणिक) प्रो. आलोक चंद्र अग्रवाल, अधिष्ठाता (शोध) प्रो. सरिता अग्रवाल और प्रो. अनिल गोयल सहित विभिन्न चिकित्सकों और कर्मचारियों ने भाग लिया।इस अवसर पर स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की ओर से रजिस्ट्रेशन डोम में रोगियों और उनके परिजनों के लिए पोस्टर लगा कर योग के महत्व के बारे में बताया गया। इसके साथ ही एम्स में एक माह से चल रहा योग का विशेष कैंप भी संपन्न हो गया।
- -सक्ती में योग को लेकर दिखा खासा उत्साह, सभी वर्गों ने दी सहभागितारायपुर, / सांसद श्रीमती कमलेश जागड़े ने कहा है कि योग के महत्व को पूरे विश्व में समझा और अपनाया है। योग हमारी जीवन शैली का अभिन्न अंग होना चाहिए। योग से हमारे शरीर नई प्राणवायु मिलती है। एक निरोग काया रखने में योग हमारी मदद करता है। वे आज जिला मुख्यालय सक्ती में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी।लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने समस्त जिलेवासियों को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि करे योग-रहे निरोग इसी भावना के साथ स्वस्थ शरीर के लिए नियमित योग आसनों का अभ्यास जरुर करना चाहिए। उन्होंने कहा प्रत्येक प्रकार के योग का अपना एक विशेष महत्व होता है, हर योग से किसी न किसी प्रकार की बीमारियां दूर होती है। स्वस्थ और निरोग रहने के लिए योग को निरंतर अपने जीवन शैली में लाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को नगर पालिका परिषद सक्ती की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल, कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने भी सम्बोधित किया।जिला मुख्यालय में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में युवाओं और बुजुर्गो ने हिस्सा लिया। योगाभ्यास कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों ने वृक्षासन, ताड़ासन, पद हस्तासना, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, मकरासन, भुजंगासन, पवनमुक्तासन, शवासन के अलावा कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायाम भी अभ्यास कराया । कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, एनसीसी,एनएसएस के कैडेटस व आमजन ने कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास किया। स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में योग दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।सक्ती जिले में जगह-जगह योगाभ्यास का कार्यक्रम में लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सभी विकासखंड मुख्यालयों में भी कार्यक्रम हुए। जहां योग प्रशिक्षकों द्वारा योग के विभिन्न आसनों और मुद्राओं के बारे में जानकारी देकर उसके सेहत से जुड़े फायदे बताये गए।
- -एन.सी.सी. के अतिरिक्त महानिदेशक श्री अजय महाजन ने किया अलंकृतरायपुर, । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल को आज यहां राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन.सी.सी.) द्वारा ‘‘कर्नल कमांडेन्ट’’ मानद रैंक प्रदान की गई । डॉ. चंदेल को छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश एन.सी.सी. निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल श्री अजय कुमार महाजन कर्नल कमांडेन्ट की मानद उपाधि से अलंकृत किया। कृषि महाविद्यालय रायपुर के सभागार में आयोजित अलंकरण समारोह में श्री महाजन द्वारा डॉ. चंदेल को कर्नल कमांडेन्ट की उपाधि तथा नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर एनसीसी ग्रुप कमांडेंट रायपुर ब्रिगेडियर श्री विक्रम सिंह चौहान, डेप्युटी ग्रुप कमांडर कर्नल श्री जी एस सिखरवार और कर्नल श्री सुमेर सिंह भी मौजूद थे। एनसीसी के अधिकारियों ने डा चंदेल की वर्दी पर बैच और स्टार लगाकर तथा कैप लगाकर सम्मानित किया. मेजर जनरल श्री अजय कुमार महाजन ने इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स को संबोधित कर देश के विकास में सहभागी बनने का आव्हान किया.उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा एन.सी.सी. सेवा संचालित करने वाले विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को कर्नल कमांडेन्ट की उपाधि से सम्मानित किया जाता है। डॉ. चंदेल इस वर्ष छत्तीसगढ़ में एन.सी.सी. कर्नल कमांडेन्ट की उपाधि से सम्मनित किये जाने वाले एकमात्र कुलपति हैं।
- -दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बहतराई इंडोर स्टेडियम में किया गया सामूहिक योगाभ्यास-स्वस्फूर्त लोगों की भागीदारी से दिखी योग की बढ़ती लोकप्रियता-स्वयं और समाज के लिए योग थीम पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-विकासखण्ड मुख्यालयों सहित गांवों में भी मनाया गया योग दिवसबिलासपुर, /अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बहतराई स्टेडियम में पूरे उत्साह के साथ योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने विभिन्न मुद्राओं में योगाभ्यास किया। स्वयं और समाज के लिए योग थीम पर दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय इस योगाभ्यास कार्यक्रम में बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, पूर्व सांसद श्री लखन लाल साहू, श्री रामदेव कुमावत, संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने भी योगाभ्यास किया। हजारों की संख्या में बच्चों एवं नागरिकों ने योगाभ्यास एवं प्राणायाम किया। इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी दीदी मंजू सहित अन्य योग प्रशिक्षकों, योगाचार्यों के मागदर्शन में प्रतिभागियों द्वारा योगाभ्यास, ताड़ासन, वक्रासन, प्राणायाम जैसे अनुलोम विलोम, कपालभाति, भुजंगासन, भ्रामरी जैसे आसानों का अभ्यास एवं ध्यान किया गया।कार्यक्रम में केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देेते हुए कहा कि नियमित रूप से योग करने पर शरीर में सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जीवन को सही दिशा देने के लिए योग, ज्ञान एवं ध्यान आवश्यक है। इसके माध्यम से जीवन को संतुलित किया जा सकता है। योगासान हमारी शरीर की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता को बढ़ाते है और बीमारियों को दूर करते है। अपने व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर हमें अवश्य योग करना चाहिए। योग से न केवल शरीर अपितु मन भी स्वस्थ रहता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्व पटल पर एक नया रूप दिया। आज पूरा विश्व योग कर रहा है। इस अवसर पर विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कहा कि योग करें और निरोग रहें। इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। आज पूरा विश्व योग अपना रहा है और उसे अपने जीवन में निरंतर अपनाने की आवश्यकता है। इस अवसर नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री आर पी चौहान,एडीएम श्री आरए कुरूवंशी, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी, विभिन्न योग संस्थाओं के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों में भी योगाभ्यास किया गया। जिले के सभी विकासखण्डों, नगरीय निकायों में सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया गया।
- -बाल श्रम पर मंथन सभाकक्ष में परिचर्चा का आयोजनबिलासपुर, / जिला कार्यालय के परिसर के मंथन कक्ष में श्रम विभाग द्वारा 'बाल श्रम' विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। बैठक में बाल श्रम की रोकथाम के लिए उद्योग, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स सहित सभी संगठनों ने प्रशासन को सहयोग करने के लिए प्रतिबद्धता प्रकट की है। सहायक श्रमायुक्त श्री आर. के.प्रधान के निर्देशन में डी. एस.पी. सी. डी. लहरे , डी सी पी यु राहुल पवार,उद्योग विभाग से उद्योग अधिकारी, युनिसेफ से रूहाना खान, चाइल्ड लाइन से पुरूषोत्तम पांडे, सी.एस.जे. से भानुप्रिया,सामाजिक कार्यकर्ता बिंदु सिंग कछुवाहा, चेंम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष संजय मित्तल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सन्नी जी, विभिन्न उद्योगों के एच. आर. एवं सी. ई.ओ. एवं श्रम विभाग के श्रम पदाधिकारी एवम निरीक्षक उपस्थित थे।चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय मित्तल के द्वारा समस्त उद्योग संघ की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि बाल श्रम के रोकथाम में प्रशासन का भरपूर सहयोग करेंगे ।मीटिंग में बाल श्रम के अतिरिक्त बाल भिक्षावृत्ति,बाल-विवाह,बाल तस्करी एवं बच्चों के मौलिक अधिकार जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा की गई जिसमें बाल श्रम के प्रतिबंध,सामाजिक सरोकार,दंड और बाल श्रम को दूर करने के उपायों पर अभिमत लिया गया और इसे एक मिशन के रूप में लेकर बिलासपुर जिले से बाल श्रम पूर्णतः समाप्त करने का सभी पक्षों ने संकल्प लिया और बाल श्रम उन्मूलन पर अपनी सहभागिता जताई।कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सहायक श्रम पदाधिकारी आर. के.तम्हाने जिला बिलासपुर द्वारा किया गया।
- दुर्ग / पाटन अनुभाग में अधिक से अधिक भूमि धारकों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से निःशुल्क आधार और किसान किताब नम्बर का अपडेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है। पाटन एसडीएम श्री दीपक निकुंज ने बताया कि ऐसे किसान, भूमिस्वामी तथा सहखातेदार जो अपने राजस्व रिकार्ड में अपना आधार, मोबाइल नम्बर, किसान किताब नम्बर अपडेट नहीं करा पाए हैं, या जिन्हें जानकारी नहीं है कि ये अपडेट कराना जरूरी है या वे जो बाहर रहते हैं और अपना अभिलेख अपडेट नहीं करा पाए हैं, उनके लिए 24 जून 2024 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पाटन अनुभाग में प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन में अपडेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी भूमि धारक अपने सहखातेदारों का आधार नम्बर, किसान किताब नम्बर, मोबाइल नम्बर शिविर में लाकर अपडेट करा सकते हैं। सभी भूमि धारकों से आग्रह किया गया है कि वे अपना राजस्व रिकॉर्ड अपडेट करायें ताकि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकें।
- -मुख्य अतिथि कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग,-कलेक्टर, एसपी तथा जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों सहित-सभी वर्गाें के लोगो ने किया सामूहिक योगाभ्यास-जिला मुख्यालय बालोद के गंजपारा स्थित इन्डोर स्टेडियम में-आयोजित किया गया जिला स्तरीय दशम् योग दिवस कार्यक्रमबालोद । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दशम् वर्ष के अवसर पर आज 21 जून को संपूर्ण बालोद जिला योगमय रहा। जिला मुख्यालय बालोद के अलावा जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों, नगरीय निकाय तथा शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालयों, ग्राम पंचायतों सहित जिले के अमृत सरोवर, आदि के अलावा आम लोगों ने अपने-अपने घरों में भी योगाभ्यास किया। जिला मुख्यालय बालोद के गंजपारा स्थित इन्डोर स्टेडियम में आज आयोजित जिला स्तरीय दसवंे योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग, गणमान्य नागरिक श्री पवन साहू एवं श्री चिमन देशमुख सहित कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर.भगत, सीईओ जिला पंचायत डॉ. संजय कन्नौजे, डीएफओ श्री बीएस सरोटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक जोशी, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, श्रीमती तरुणा साहू एवं सुश्री प्राची ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारियों, स्कूली विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग एवं अतिथियों के द्वारा माॅं सरस्वती के तैलचित्र पर पूजा-अर्चना से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग ने बालोद जिले वासियों को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी। श्री नाग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिला कर भारत को विश्व गुरू के रूप में स्थापित करने की पहली कड़ी को पूरा किया है। उन्होने योग के महत्व के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि योग का अर्थ ‘जोड़ना‘ होता है। हमारे ऋषि-मुनियों ने योग के माध्यम से मनुष्य के आंतरिक शक्तियों को जागृत कर, तन-मन को स्वस्थ रखने का अद्वितीय उपाय सुनिश्चित किया है। श्री नाग ने आमजनता सेे स्वस्थ व निरोग रहने के लिए अपने जीवन में योग को अपनाने की अपील भी की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिलेवासियों को दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योग अब केवल देश तक ही सीमित नहीं है अपितु पूरे विश्व में इसकी ख्याति फैल चुकी है। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास तथा व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर सांसद एवं अतिथियों के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय आयोजन में लगातार पिछले 10 वर्षों से योगाभ्यास कराने के लिए योग गुरू श्री पुरूषोत्तम सिंह राजपूत एवं उनकी सुपुत्री सुश्री टेमिन राजपूत को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर योगाचार्य श्री पुरूषोत्तम सिंह राजपूत एवं अन्य योगाचार्यो के द्वारा उपस्थित लोगो को सामूहिक योगाभ्यास कराते हुए प्रत्येक आसनों के महत्व एवं उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी। योगाभ्यास की शुरूआत पवित्र ओंकार मंत्र के उच्चारण के साथ किया गया। इसके पश्चात् सूक्ष्म व्यायाम, ग्रीवा चालन, हस्त चालन, स्कंध संचालन के पश्चात् ताड़ासन, वृक्षासन, शिथलीकरणआसन, उस्त्रासन, अध्रचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, शशंाकासन, उत्तानमंडूकासन, भुजंगासन, मरिच्चयासन, मकरासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, शवासन के साथ-साथ प्राणायाम के अंतर्गत अनुलोम-विलोम, कपाल भांती, भ्रामरी प्राणायाम कराया गया।

.jpg)




















.jpg)

.jpg)


