बालोद जिले के गन्ना किसानों को मिला रिकव्हरी प्रोत्साहन राशि
गन्ना कृषकों के खाते में की गई 2.05 करोड़ रुपए की राशि अंतरित
गन्ने की खेती से कृषकों को मिल रहा प्रति एकड़ 12000 रूपये तक का अतिरिक्त लाभ
बालोद । कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के कुशल मार्गदर्शन मंे दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना करकाभाट में वर्ष 2022-23 में गन्ना पेराई का कार्य सफलतापूर्वक संचालित किया गया। कलेक्टर श्री शर्मा के दिशा निर्देशन मे शक्कर कारखाना के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों के कारण दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना मंे पहली बार शक्कर उत्पादन की रिकव्हरी 10.84 प्रतिशत प्रति क्विंटल रही। जो कि कारखाना प्रारंभ होने से लेकर अब तक की सर्वाधिक रिकव्हरी प्रतिशत है। जिसके फलस्वरूप जिले के गन्ना कृषकों को 02 करोड़ रुपये से अधिक की रिकव्हरी प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुआ है।
प्रबंध संचालक दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित बालोद ने बताया कि शक्कर की औसत रिकव्हरी 9.5 प्रतिशत से अधिक आने पर भारत सरकार के द्वारा जारी गन्ना भुगतान नीति के तहत प्रति 0.1 प्रतिशत पर 3.05 रूपये प्रति क्विटल की दर से कृषकों को रिकव्हरी प्रोत्साहन राशि दिया जाना है। निर्धारित दर के हिसाब से गन्ना कृषकों को कारखाना द्वारा 40.87 रुपये प्रति क्विंटल की दर से रिकव्हरी प्रोत्साहन स्वरूप भुगतान योग्य है। उन्होंने बताया कि पेराई सत्र 2022-23 में जिले के 1112 कृषकों से 59019.644 मिट्रीक टन गन्ना क्रय किया गया है। जिसका एफआरपी दर पर 282.125 रूपये प्रति क्विंटल की दर से 16.65 करोड़ का भुगतान पूर्ण हो चुका है। इसके अतिक्ति 1112 कृषकों का रिकव्हरी की राशि 2.42 करोड़ में से 2.05 करोड़ राशि किसानों के खाते में सीधा जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि गन्ना कृषकों को कारखाना खुलने से लेकर आज तक पहली बार 40.87 रूपये प्रति क्ंिवटल का अतिरिक्त राशि प्रदान हो रही है। गन्ना खेती से कृषकों लगभग प्रति एकड़ 12000 रूपये तक अतिरिक्त लाभ प्राप्त हो रहा है। जो कृषकों को खेती में मददगार साबित हो रहा है। इससे कृषकों में खुशी का माहौल है एवं गन्ना खेती की ओर रूझान देखने को मिल रहा है। जिससे कारखाना के कार्यक्षेत्र में गन्ना कृषि के रकबे में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है।
Leave A Comment