- Home
- छत्तीसगढ़
- प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा तैयार कर रहे हैं पेवर ब्लॉक एवं जाली तारदुर्ग / दुर्ग जिले के धमधा विकासखण्ड में 2 करोड़ की लागत से ग्राम दानीकोकड़ी में 3 एकड़ क्षेत्र में रीपा अंतर्गत पेवर ब्लॉक यूनिट स्थापित किया गया है। दानीकोकड़ी के मैनेजर संजय टंडन ने बताया कि उनके द्वारा पेवर ब्लॉक, जाली तार का निर्माण किया जा रहा है। इनके उत्पादन हेतु प्रशासन द्वारा आवश्यक मशीनें रीपा स्थल पर उपलब्ध कराया गया है। रीपा केन्द्र में वर्तमान मे 7 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। भविष्य में 33 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 300 पेवर ब्लॉक बनाया गया है। जिसको आसपास के दुकानदारों एवं डिमांड के आधार पर विक्रय किया जाएगा। साथ ही तैयार उत्पादों को शासकीय विभागों में भी सप्लाई किया जाएगा, ताकि उत्पाद की खपत सुनिश्चित कर कार्य कर रहे श्रमिकों को रोजगार की गारंटी प्रदान कर उनके भविष्य को आर्थिक दृष्टिकोण से बेहतर और समृद्ध बनाया जा सके। पेवर ब्लॉक के साथ जाली तार भी बनाया जा रहा है। अब तक 2 बंडल जाली तार बनाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि एक बंडल 50 फीट का होता है। बंडल को 77 रूपए के हिसाब से 2400 रूपए में स्थानीय बाजार एवं आस पास के गांव में बेचा जा रहा है। पेवर ब्लॉक एवं जाली तार बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया था। यहां वर्तमान में 20 मशीनें संचालित है, जिससे विभिन्न प्रकार के कार्यो का संपादन किया जा रहा है।भविष्य में रीपा में युवाओं द्वारा सीमेंट पोल, ट्रीगार्ड, चौखट, आर. सी. सी. एवं पेवर ब्लॉक (कॉस्मिक पेवर, सेक पेवर) पलाई एस ब्रिक्स, प्रीकॉस्ट प्रोडक्ट्स कव्हर ब्लॉक निर्माण का कार्य किया जाएगा।रीपा अंतर्गत चैनलिंक फेसिंग- मशीन टेबल, मशीन मोल्ड, वेल्डिंग मशीन, मटेरियल हैण्डलिंग ट्राली, एयर कन्प्रेसर, वईंग बीज और स्केल आर.सी.सी. फेंसिंग पोल एवं चौखट के लिए पोल मोल्ड हैण्डलिंग ट्राली, विंडो मोल्ड, चौखट मोल्ड, सेप्टिक टैंक यू सेप मोल्ड, ग्रेट अवर मोड, गार्डन चेयर मोल्ड, मशीन पेवर ब्लॉक एवं पेवर ब्लॉक टाईल्स एवं फ्लाई एस के लिए हाइड्रोलिक ब्रिक्स प्रेस मशीन, कांक्रीट मिक्चर, वाईबेशन टेबल, पी.वी. पोल मोल्ड सहित अन्य मशीनों का उपयोग इस रीपा केंद्र में किया जाएगा।इनके उत्पादन हेतु प्रशासन द्वारा आवश्यक मशीनें रीपा स्थल पर उपलब्ध कराया जाएगा। यहां बनने वाले उत्पादों को शासकीय विभागों में सप्लाई किया जा रहा है एवं व्यावसायिक बाजार तैयार किया जायेगा जिसमें डीलर, होल सेलर, रीटेलर के माध्यम से बिक्री करवाया जाएगा। इस रीपा उद्योग केन्द्र में चयनित गतिविधियों एवं आजीविका गुड़ी एवं सेवा क्षेत्र के माध्यम से भी रोजगार दिया जा रहा है। ऑनलाईन मार्केटिंग के लिए भी रजिस्ट्रेशन एवं एग्रीमेंट की प्रक्रिया की जा रही है। आसपास के दुकानदारों के माध्यम से भी उत्पादों का विक्रय किया जाएगा। साथ ही तैयार उत्पादों को शासकीय विभागों में भी सप्लाई किया जाएगा, ताकि उत्पाद की खपत सुनिश्चित कर कार्य कर रहे श्रमिकों को रोजगार की गारंटी प्रदान कर उनके भविष्य को आर्थिक दृष्टिकोण से बेहतर और समृद्ध बनाया जा सके।
-
दुर्ग / स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिंदी माध्यम विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति के प्राचार्य पद हेतु प्राचार्य एवं व्याख्याता संवर्ग, जिनका शिक्षा विभाग में 5 वर्ष से अधिक का कार्यानुभव हो, के लिए 24 जून 2023 को प्रातः 10 बजे से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वॉक इन इंटरव्यू रखा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार प्राचार्य पद हेतु अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन किए गए अथवा अंग्रेजी में दक्ष अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- कांकेर। आम जनता की समस्या, शिकायतों के निराकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा क्लस्टरवार जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 24 जून शनिवार को नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम सुरही में सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक जनचौपाल का आयोजन किया जायेगा। क्षेत्र के नागरिक उक्त जनचौपाल में अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
-
-इच्छुक अभ्यर्थी 10 जुलाई तक कर सकते है आवेदन
बेमेतरा। जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा एवं खाद्य विभाग बेमेतरा में 8 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। कार्यालय कलेक्टर बेमेतरा से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला निर्वाचन कार्यालय में सहायक ग्रेड-03 के 01 पद एवं भृत्य के 01 रिक्त पद में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसी तरह खाद्य शाखा बेमेतरा में सहायक ग्रेड-03 के 02 पद, वाहन चालक के 01 पद, भृत्य के 02 पद एवं चौकीदार के 01 रिक्त पद में भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से 10.07.2023 शाम 05:30 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारुप में आवेदन आमंत्रित किया गया है। रिक्त पदों में भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन का प्रारूप, नियम एवं शर्तों की जानकारी जिले की वेबसाइटhttps://bemetara.gov.in/ से प्राप्त की जा सकती है।आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में 10 जुलाई 2023 तक सायं 05:30 बजे तक कार्यालय कलेक्टर (वित्त शाखा) कक्ष क्रमांक 37 रायपुर रोड, जिला बेमेतरा (छ.ग.), पिन कोड-491335 के पते पर केवल रजिस्टर्ड डॉक अथवा स्पीड पोस्ट से भेजना अनिवार्य होगा। सामान्य डाक से प्राप्त एवं हाथों-हाथ आवेदन पत्र स्वीकार/मान्य नहीं किए जाएंगे जो आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ प्रकाशित प्रारूप/प्रपत्र एवं शर्तों के अनुसार नहीं होंगे तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा। - दुर्ग /जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग द्वारा 22 जून 2023 को लाईवलीहुड कॉलेज सेक्टर 6 ’’ए’’ मार्केट भिलाई में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियों हेतु विशेष रोजगार मेला एवं प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 04 नियोजक संस्थान एसबीआई लाईफ इंश्योंरेंस, वन स्टाफिंग एण्ड सॉल्यूशन, सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विस आर्य नगर कोहका भिलाई, विनायक जॉब उपस्थित हुए। प्लेसमेंट केम्प में 577 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 97 आवेदक साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुए जिसमें 18 आवेदकों का चयन किया जाकर ऑफर लेटर जारी किया गया। उक्त रोजगार मेला एवं प्लेसमेंट केम्प में लाईवलीहुड कॉलेज के संस्था प्रमुख श्री असफाक अहमद एवं एमजीएम फैलो श्री राहूल ध्रुव एवं रोजगार कार्यालय के स्टाफ सम्मिलित हुए।
- भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत श्री साई पब्लिकेशन एवं स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा संपत्तिकर को लेकर घरों एवं दुकानों का सर्वे किया जा रहा है। शहर के आम नागरिकों से भी अपील है कि कृपया सर्वे कार्य में एजेंसी के कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करें। हालांकि एजेंसी के कर्मचारियों को निगम के द्वारा पहचान पत्र जारी किया गया है। एसपीएस के कर्मचारियों ने अब तक लगभग 10500 घरों का सर्वे पूर्ण कर चुके हैं जिसमें से 400 व्यवसायिक दुकानें भी शामिल है। सर्वे के दौरान 100 ऐसे भवन पाए गए हैं जो कि आवासीय का टैक्स पटा रहे हैं जबकि व्यवसायिक दुकानें संचालित कर रहे हैं। एजेंसी के कर्मचारी अपने सर्वे के दौरान यह देख रहे हैं कि भवन की जगह कितने एरिया में है और निर्माण कितने एरिया में किया गया है, अतिरिक्त निर्माण तो नहीं किया गया है और निर्माण के मुताबिक टैक्स जमा किया जा रहा है या नहीं, टैक्स कब तक का जमा नहीं किया गया है, भूतल के अलावा अन्य तल का निर्माण किया गया है तो उसकी टैक्स जमा की जा रही है कि नहीं, व्यवसायिक के लिए उपयोग कर रहा है तो व्यवसायिक का टैक्स जमा कर रहा है या नहीं यह सभी सर्वे रिपोर्ट के दौरान देखी जा रही है, आवश्यकता पड़ने पर नाप, जोख भी किया जा रहा है। जिनका नया भवन निर्माण है उनकी भी सूची सर्वे के दौरान तैयार की जा रही है ताकि संपत्तिकर के दायरे में इन्हें लाया जा सके। एजेंसी के अमित बोस व सुपरवाइजर विकास शाही ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक जोन क्षेत्र में एजेंसी के 5 कर्मचारी सर्वे कार्य में लगे हुए हैं। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक निगम के अधिकारियों को इसकी जानकारी एजेंसी के द्वारा प्रदान की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर निगम इस पर आगे की कार्रवाई कर रही है। उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त रोहित व्यास ने संपत्तिकर वसूली में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
- भिलाई । वैशाली नगर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विद्यारतन भसीन का रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में देर रात निधन हो गया। वे 76 साल के थे।विधायक विद्यारतन भसीन का इलाज रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में चल रहा था। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे तथा गुरुवार को दोपहर बाद उनकी हालत गंभीर हो गई। वे अपने पीछे पत्नी चंदर भसीन व दो पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।गौरतलब हो कि विद्यारतन भसीन दो बार विधायक रह चुके हैं और मौजूदा समय में वैशाली नगर सीट से विधायक थे। इससे पहले वे एक बार भिलाई नगर निगम के महापौर भी रह चुके थे। वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में विद्यारतन भसीन ने कांग्रेस उम्मीदवार बदरुद्दीन कुरैशी को 20 हजार से अधिक वोटों से हराया था।भाजपा में शोक की लहररायपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक विद्यारतन भसीन के देहावसान की सूचना से प्रदेश भाजपा-परिवार में गहन शोक की लहर व्याप्त हो गई। भाजपा-परिवार ने उनके निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. भसीन के निधन से पार्टी ने अपना कुशल व समर्पित कार्यकर्ता और जागरूक जनप्रतिनिधि को खो दिया है। उनके निधन से पार्टी में आई रिक्तता की भरपाई असंभव है। श्री साव ने स्व. भसीन को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की चिरशांति की परमेश्वर से प्रार्थना की और शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ० रमन सिंह ने स्व० भसीन को जनहित के प्रति समर्पित व जागरूक विधायक बताते हुए उनके निधन को पार्टी की अपूरणीय क्षति बताया। डॉ. सिंह ने कहा कि स्व. भसीन जनसमस्याओं के निराकरण हेतु मुखरता से आवाज उठाने वाले विधायक के रूप में सदैव याद किए जाएंगे।प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने विधायक विद्यारतन भसीन के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त की है। श्री चंदेल ने विधायक के तौर पर स्व. भसीन को याद करते हुए कहा कि उनके देहावसान से सदन में एक मुखर विधायक की कमी हम सबको अनुभव होगी । परमपिता स्व. भसीन की आत्मा को चिरशांति व शोकाकुल परिजनों को धैर्य व सम्बल प्रदान करें।
-
महासमुंद जिले के 2714 श्रमिक परिवार की बेटियों को खाते में आये 20-20 हजार रूपए
रायपुर / श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुसार प्रदेश के श्रमिक परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना शुरू की गयी है। महासंमुद जिले में इस योजना के तहत पंजीकृत 2714 हितग्राहियों की पुत्रियों के बैंक खाते में 20-20 हजार रूपए के हिसाब से कुल राशि 5 करोड़ 42 लाख 80 हजार रूपए का भुगतान किया गया है। इस योजना से श्रमिकों की बेटियां अब सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन रही हैं।
महासमुंद भोरिग निवासी हितग्राही श्री नीलकंठ साहू की बिटिया कु. विकेश्वरी साहू व मोनिका साहू ने बताया कि इस योजना की राशि उनके बैंक खातें में आ गयी है। उन्होंने यह राशि अपनी आगे कॉलेज की पढ़ाई के लिए सहेज कर रखी है। बड़ी बेटी बी.ए. सेकंड ईयर में है और छोटी बेटी 12वीं पास कर कॉलेज में गई है । इस राशि का उपयोग वे अपने आगे की कॉलेज की पढ़ाई पर खर्च करेंगे। शासन की इस योजना से उनका परिवार बहुत खुश है। उन्होंने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है।
योजना के लिए पात्रता
यह योजना लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ सामाजिक सहायता भी प्रदान कर रही है। श्रमिक परिवारों की बेटियों को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार के साथ ही उनके विवाह में यह राशि मजबूत सहायता प्रदान कर रही है। इस योजना में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत श्रमिक ही पात्र है। पात्रधारियों को योजना का लाभ लेने के लिए मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना की अधिकारिक वेबसाइट cglabour.nic.in पर ऑन लाइन पंजीयन करना होगा। इस योजना में श्रमिक/मजदूर परिवार बेटी जिसकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और 21 वर्ष से अधिक न हो तथा वह अविवाहित हो उन्हें 20-20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।
योजना का उद्देश्य
योजना का उद्देश्य है कि श्रमिक/मजदूर परिवार आर्थिक और सामाजिक रूप से काफी कमजोर होता है। इस कारण इस परिवार के बच्चों को खास तौर पर बेटियों को अपनी पढ़ाई-लिखाई बीच में ही छोड़ देनी पड़ती है। इसलिए वे पढ़ाई से दूर हो जाती है। इस कारण उनके आर्थिक व सामाजिक रूप से शोषण की संभावना बनी रहती है। श्रमिक परिवार की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से तथा उन्हें शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार तथा उनके विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना के तहत पात्र श्रमिक परिवार की प्रथम दो बेटियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए 20-20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में डाली जाती है। -
रायपुर एम्स में हुई श्रवण बाधित वर्षा की सफल सर्जरी
परिजनों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश के सभी विधानसभाओं के दौरे कर रहे हैं। मनेंद्रगढ़ विधानसभा में भेंट मुलाकात के दौरान तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली आठ साल की नन्हीं बच्ची वर्षा मिश्रा अपने परिजनों के साथ मौजूद थी। मुख्यमंत्री ने वर्षा को अपने पास बुलाया और उनके परिजनों से बात की। वर्षा के पिता श्री मुकेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि वो श्रवण बाधित है और उसे इलाज की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने तत्काल ही वर्षा के उचित इलाज कराने का निर्देश दिया था।
हल्दीबाड़ी, चिरमिरी की रहने वाली वर्षा के इलाज के लिए काक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी किये जाने की आवश्यकता थी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में वर्षा को भर्ती कराया गया। एम्स के कुशल चिकित्सकों के हाथों वर्षा का सफल काक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी किया गया है । इस सर्जरी के बाद अब वर्षा पूरी तरीके से सुन पायेगी। वर्षा की सफल सर्जरी के बाद उसके पिता श्री मुकेश मिश्रा एवं अन्य परिजनों द्वारा अत्यंत खुशी एवं संतोष के साथ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है। -
हर बार आवेदन भरने में दिक्कत न हो इसलिए बनाये गये प्रोफाइल, 12 लाख प्रोफाइल तैयार किये व्यापमं ने, 18 लाख आवेदन भरे गये
पिछली परीक्षाओं की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या में काफी इजाफा
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा बड़े पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया को तेज करने दिये गये निर्देश के पश्चात तेजी से परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। व्यापमं के जून महीने के कैलेंडर में 40 परीक्षाएं हैं जिसमें विभिन्न विभागों के पदों के साथ ही प्रवेश परीक्षाओं के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा भी शामिल हैं। युवाओं पर आर्थिक भार न हो, इसके चलते मुख्यमंत्री श्री बघेल ने व्यापमं की प्रवेश परीक्षाओं में आवेदन शुल्क समाप्त कर दिया। इसका सुखद प्रभाव हुआ है। पिछली प्रवेश परीक्षाओं की तुलना में अमूमन सभी प्रवेश परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। बीएड और नर्सिंग जैसी प्रवेश परीक्षाओं में यह संख्या दोगुनी तक हो गई है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में व्यापमं ने परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई इसके चलते भी युवाओं की संख्या बढ़ी। पहले व्यापमं की बहुत सी परीक्षाएं केवल संभाग मुख्यालयों में होती थी। उदाहरण के लिए लेबर इंस्पेक्टर जैसी प्रवेश परीक्षाएं संभाग मुख्यालय में होती थीं लेकिन इस बार 30 जिलों में यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इसके चलते बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन भरा और अपने जिला मुख्यालय से प्रवेश परीक्षा दिलाई।
अलग-अलग तरह की प्रवेश परीक्षाओं में हर बार आवेदन में सारी जानकारी प्रदान करना भी एक श्रमसाध्य प्रक्रिया होती है। इससे न केवल युवाओं को समय खर्च करना पड़ता है अपितु व्यापमं के लिए भी इसका प्रबंधन कठिन कार्य होता था। इस समस्या को दूर करने व्यापमं ने प्रोफाइल तैयार करने की योजना लाई। युवाओं को व्यापमं द्वारा चाहे गये डिटेल इस प्रोफाइल में भर देना है और इससे हर बार वही जानकारियां अपलोड करने की जरूरत नहीं। प्रोफाइल में किसी तरह की त्रुटि होने पर इसके सुधार के लिए भी आवेदन दिया जा सकता है। व्यापमं में भर्ती परीक्षाओं के लिए और प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रोफाइल तैयार किये हैं और ऐसे प्रोफाइल की संख्या लगभग 12 लाख हैं। अब तक 18 लाख लोगों ने इस प्रोफाइल के माध्यम से व्यापमं की परीक्षा दी है।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान किया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ते के लिए अर्ह युवाओं को हर महीने 2500 रुपए दिये जा रहे हैं जो सीधे उनके खाते में अंतरित हो रहे हैं। व्यापमं और पीएससी की भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह राशि अपनी तैयारी को बेहतर करने में काफी उपयोगी साबित हो रही है। -
छोटे-बड़े 1393 नालों से किसानों को खरीफ में 2646 एकड़ में तथा रबी सीजन में 1070 एकड़ में मिल रही सिंचाई सुविधा
3097 किसान हो रहे लाभान्वित
61 स्टाप डेम और तालाबों में 526 ग्रामीण कर रहे मछलीपालन
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के वनांचलों के नालों में कैम्पा मद से किए जा रहे भू-जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों से नालों को पुनर्जीवित करने में अच्छी सफलता मिली है। अब नालों में वर्षभर पानी रहने से यहां के रहवासियों को सिंचाई की सुविधा मिलने लगी है। जिससे यहां खेती-किसानी और मछलीपालन जैसी गतिविधियों में वृद्धि हो रही है। स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। सिंचाई सुविधा वाले वनांचलों के किसान भी अब खरीफ और रबी फसलों के साथ-साथ सब्जियों का उत्पादन करने लगे हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर वन क्षेत्रों में प्रारंभ किए गए नरवा विकास कार्यक्रम के तहत् अब तक प्रदेश के वनांचल के 6395 नालों को उपचारित किया जा चुका है। जिससे आस-पास के इलाके के भू-जल स्तर में 15 से 20 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि नालों में पानी की उपलब्धता बढ़ने से वनांचलों में सिंचाई का रकबा बढ़ रहा है, साथ ही उपचारित क्षेत्रों में जंगली-जानवरों को भी अब बारहों महीने पानी उपलब्ध हो रहा है। जिन क्षेत्रों में भू-जल स्तर बढ़ा है वहां के तालाब और स्टॉप डेम में स्थानीय निवासी अब मछली पालन कर रहे हैं। खेती और मछलीपालन से लोगों को आजीविका का अच्छा साधन मिल रहा है।
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वनांचलों के छोटे-बड़े 1393 नालों में किसान 664 सिंचाई पम्पों के माध्यम से अपने खेतों में सिंचाई कर खरीफ और रबी की फसल ले रहे हैं। नालों में उपलब्ध पानी से खरीफ सीजन में 2144 किसान 2646.9 एकड़ में सिंचाई कर धान, मक्का, मटर जैसी फसलों के साथ सब्जियों की फसल ले रहे हैं। इसी तरह रबी सीजन में 1070.3 एकड़ के रकबे में सिंचाई कर 953 किसान धान, गेहूं, मक्का, सरसों, चना, आलू, टमाटर तथा सब्जियों की खेती कर रहे हैं। किसान इन क्षेत्रों में डीजल पंप, इलेक्ट्रिक पंप, सोलर पंप के साथ नहरों के जरिए सिंचाई सुविधा का लाभ ले रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वनांचलों में 61 स्टॉप डेम और तालाबों में 526 ग्रामीण मछली पालन कर लाभान्वित हो रहे हैं। -
विशेषज्ञों ने कहा नशा मुक्ति के लिए शासन के साथ ही सामाजिक और स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता जरूरी
छत्तीसगढ़ सरकार नशा मुक्ति के लिए अन्य राज्यों के साथ कर रही है बेहतर कार्य: डॉ. यतन पाल बल्हारा
नशा मुक्ति अभियान के संबंध में परामर्श बैठक सम्पन्न
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य में जल्द ही नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। नशा मुक्ति के लिए व्यापक जनजागरण अभियान में सामाजिक और स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी सहित विभिन्न पहलुओं पर कार्ययोजना तैयार करने के लिए आज विस्तृत विचार विमर्श किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा राजधानी स्थित एक निजी होटल में नशा मुक्ति से संबंधित परामर्श बैठक आयोजित की गई।
बैठक में भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली की सुश्री स्वरानंदा, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि श्री उरया नाग और यूनिसेफ के प्रतिनिधि श्री पंकज नायर के साथ ही एम्स के प्रोफेसर डॉ. यतन पाल बल्हारा सहित अन्य विशेषज्ञ शामिल हुए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान से सामाजिक संस्थाओं को जोड़ने और लोगों में जन जागरूकता के लिए नोडल एजेंसी गठन कर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
नशा मुक्ति अभियान के लिए कार्य योजना तैयार करने आहुत की गई इस बैठक में एम्स के प्रोफेसर डॉ. यतन पाल बल्हारा ने कहा कि नशामुक्ति के लिए जन साधारण तक पहुंचने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों से जुड़ना जरूरी है। बच्चों तक पहुंचने के लिए शिक्षा विभाग को व्यापक स्तर पर कार्ययोजना बनाना होगा। छत्तीसगढ़ सरकार अन्य राज्यों से बेहतर इस दिशा में काम कर रही है। नशा सामाजिक, पारिवारिक और व्यक्तिगत समस्या के रूप में उभरकर आता है। नशे के आदी व्यक्ति को व्यसन मुक्त करने के लिए लगातार कार्य करने की आवश्यकता है। सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली की सुश्री स्वरानंदा, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि श्री उरया नाग और यूनिसेफ के प्रतिनिधि श्री पंकज नायर ने नशा मुक्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्याें की प्रशंसा की।
बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि नशा मुक्ति हेतु जन जागरूकता लाने न केवल शासन, अपितु सामाजिक और स्वयंसेवी संस्थाओं को समन्वय के साथ काम करने की जरूरत है। स्वस्थ्य समाज निर्माण के लिए समाज को व्यवस्थित और संगठित करना जरूरी है। यह तभी संभव होगा, जब समाज में लोगों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर हो। विशेषज्ञों ने कहा कि नई पीढ़ी विशेषकर युवा वर्ग को नशे की लत से दूर रखना जरूरी है। नशा उन्मूलन के लिए शासन और निजी स्तर पर व्यापक रूप से अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। नशा से केवल शरीर का ही नहीं अपितु परिवार और समाज का नाश होता है।
विशेषज्ञों ने बताया कि प्रायः यह देखा गया है कि विभिन्न अपराधों की जड़ में नशा एक प्रमुख कारण के रूप में उभरकर सामने आया है। राज्य में मुख्यतः शराब, गांजा, भांग, गुड़ाखू, बीड़ी, सिगरेट, ब्राउन शुगर, दर्द निवारक औषधियां, सूंघ कर लिया जाने वाला नशा आदि के पीड़ित हैं। बैठक में व्यक्ति द्वारा नशापान करने का कारण, नशा मुक्त करने का उपाय, जन जागरूकता सृजन के लिए विस्तृत रूपरेखा और नशा मुक्ति उपरांत आर्थिक और सामाजिक पुनर्वास व्यवस्था हेतु गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली, एम्स नई दिल्ली, यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन और एनजीओ के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।
बैठक में समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री भुवनेश यादव ने कहा कि नशे के विरूद्ध जागरूकता लाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग और पंचायत विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही महिला बाल विकास विभाग भी नशा मुक्ति के लिए स्व-सहायता समूह की महिलाओं तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों का सहयोग ले सकते हैं। भारतीय पुलिस सेवा के श्री संदीप पटेल ने नशा से मुक्ति दिलाने से संबंधित विभिन्न सफलता की कहानियों से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि अधिकांश अपराधों और दुर्घटना में नशा मुख्य कारण होता है। नशा उन्मूलन के लिए बिलासपुर जिले में पुलिस और यूनिसेफ मिलकर ‘निजात अभियान‘ चला रहा है।
स्वास्थ्य विभाग केे डॉ. संजय नामदेव ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लोगों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया जाता है। अस्पतालों में इसके लिए मनोवैज्ञानिक चिकित्सकों की मदद ली जाती है। नशा ग्रसित व्यक्ति की काउंसलिंग की जाती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नशावृत्ति को चिन्हांकित करते हैं। शराब और तंबाखू के सेवन करने वालों की संख्या अधिक है। मितानिन के माध्यम से लोगों को उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी जाती है और वक्त रहते लोगों को नशा से दूर करने के उपाय किए जाते हैं। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के संचालक श्री रमेश शर्मा, अपर संचालक श्री पंकज वर्मा सहित नशा मुक्ति अभियान से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। -
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 23 जून को राजधानी रायपुर में सिकल सेल संस्थान के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के भूमिपूजन और अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस 2023 सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर चौक जेल रोड में शाम 4 बजे सिकल सेल संस्थान के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 5 बजे अपने निवास कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस-2023 के अवसर पर राष्ट्रीय खेल महोत्सव में प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
-
रायपुर/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 23 जून को शाम 4 बजे राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर चौक जेल रोड में ‘सिकल सेल संस्थान छत्तीसगढ़’ के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ का भूमिपूजन करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, रायपुर लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, संसदीय सचिव श्री विनोद सेवन लाल चन्द्राकर, श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे और श्री विकास उपाध्याय, वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर नगर निगम महापौर श्री एजाज ढेबर, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा और रायपुर नगर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे उपस्थित रहेंगे।
-
संघकरमरी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से किया चर्चा
जगदलपुर। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने बुधवार को निरीक्षण के दौरान बकावण्ड में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने छोटे देवड़ा में स्टेडियम के विकास कार्य का अवलोकन किया। स्टेडियम के समीप स्थित पुराने बुनकर भवन को नियमानुसार ध्वस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही गांव में बुनकर कार्य में संलग्न व्यक्तियों की सूची तैयार कर छोटे देवड़ा को बुनकर कलस्टर के रूप में विकसित करने पर चर्चा किए। साथ ही गांव के बेरोजगारी भत्ता के पात्र हितग्राही युवाओं को बुनकर क्षेत्र कौशल प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री विजय ने बकावण्ड में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर बच्चों को बिस्कीट वितरण किया। साथ ही आवश्यक मरम्मत के कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्कूल जतन योजना के तहत मटनार के स्कूल जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन कर गोबर पेंट का उपयोग करते हुए दिवालों को सफेद कलर से करने कहा गया। इसके उपरांत कलेक्टर ने मंगनार गोठान में संचालित रीपा का अवलोकन किया। उन्होंने रीपा के तहत मुर्रा बनाने की गतिविधि को मार्केट की उपलब्धता के आधार पर बेहतर करने के निर्देश दिए। साथ ही पेपर कप, कुम्हार लोगों के लिए वर्कशेड बनाने के संबंध में चर्चा किया। इसके अलावा गोठान में संचालित की जा रही आर्थिक गतिविधियों में संलग्न महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों से चर्चा किए। गोठान में गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट की स्थिति का भी संज्ञान लिए। अधिकारियों को गोठान में गोबर से बिजली यूनिट का लगाने की कार्ययोजना पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही गौमूत्र खरीदी तथा उसका प्रसंस्करण स्वरूप को विभागों के माध्यम से बिक्री बढ़ाने के निर्देश दिए।
ग्राम संघकरमरी में कलेक्टर श्री विजय ने ग्रामीणों से चौपाल लगाकर संवाद किए उन्होंने कहा कि गांव में शासन-प्रशासन की योजनाओं का क्रियान्वयन व ग्रामीणों की समस्याएं जानकर उन सेवाओं को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने की अपील की और युवोदय के माध्यम से कार्ड बनाने की कार्यवाही में ग्रामीणों को आगे आकर आयुष्मान कार्ड बनाने कहा। कलेक्टर ने राशन कार्ड की स्थिति, पेंशन, टीकाकरण की स्थिति, बेरोजगारी भत्ता पात्र हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण, जल जीवन मिशन सहित अन्य योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा किए। कलेक्टर ने बैंक सखी का सिस्टम को मजबूत करते हुए बैंक सखी के माध्यम से पंचायतों में मनरेगा, पेंशन का भुगतान को बढावा देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्राम के गायता, पुजारी, सिरहा से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री के मंशानुसार राजीव गांधी भूमिहीन कृषक न्याय योजना के तहत लाभ मिलने का संज्ञान लिया। महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों से बैंक लिकेंज के माध्यम दिए गए राशि का बेहतर उपयोग करने की अपील की। साथ ही गांव के युवोदय के स्वयंसेवक को कहा कि पात्र हितग्राहियों को शासन की योजना के जोड़ने का प्रयास करें। ग्रामीणों द्वारा की गई मांगों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, एसडीएम बस्तर श्री ओम प्रकाश वर्मा, सीईओ जनपद श्री मंडावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
महासमुन्द। महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2023 से अब तक 16.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा महासमुंद विकासखंड में 37.6 मिलीमीटर, सरायपाली में 17.4 मिलीमीटर, बागबाहरा में 12.9 मिलीमीटर, बसना विकासखंड में 12.7 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 2.0 मिलीमीटर पिथौरा ब्लॉक में दर्ज की गई। आज 22 जून को 7.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में आज महासमुंद तहसील में 30.1 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 4.9 मिलीमीटर एवं बसना तहसील में 1.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
-
सहायक नोडल अधिकारी, उड़नदस्ता एवं परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त
महासमुन्द। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा पी.ई.टी. एवं पी.पी.एच.टी. की परीक्षा रविवार 25 जून 2023 को दो पालियों में आयोजित किया गया है। प्रथम पाली में पी.ई.टी. प्रवेश परीक्षा-2023 पूर्वाह्न 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में पी.पी.एच.टी. प्रवेश परीक्षा-2023 अपराह्न 2:00 बजे से 5:15 बजे तक जिला मुख्यालय में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित है।
कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने परीक्षा के सुचारू व निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों के लिए दोनों पालियों हेतु नायब तहसीलदार पटेवा सुश्री कुसुम प्रधान को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्रवेश पत्र तथा उत्तरशीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर के सूक्ष्म मिलान के लिए तीन सदस्यीय उड़नदस्ता का गठन किया गया है। इनमें नायब तहसीलदार तुमगांव श्री खीरसागर नाथ बघेल, सहायक संचालक शिक्षा श्री एन.के. सिन्हा एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक शिक्षा श्री डी.एन. जांगड़े उड़नदस्ता होंगे। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों तक गोपनीय सामग्री पहुंचाने के लिए परीक्षा केन्द्र 2301 के लिए मंडल संयोजक श्री महेन्द्र कुमार टंडन, 2302 के लिए जिला पंजीयक श्री दीपक मंडावी तथा उप अभियंता लोक निर्माण श्री रामेश्वर देवांगन को परीक्षा केन्द्र 2303 के लिए परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। -
जगदलपुर। कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कंगोली स्थित 5 वीं बटालियन में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जॉच शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन द्वारा शिविर विशेष तौर पर पुलिस के जवानों और उनके परिवारों को डेंगू से बचाव ,जांच एवं रोकथाम के लिए आयोजन किया गया है।इस शिविर में डेंगू, मलेरिया, के साथ-साथ अन्य बीमारियों से बचाव के उपाय के बारे में जवानों को जानकारी देने के साथ-साथ डेंगू व मलेरिया की जांच की गई। शिविर में 106 लोगों ने लाभ लिया, इसमें से 55 लोगों की मलेरिया और डेंगू की जांच की गई,सभी नकारात्मक पाए गए। 95 लोगों का बी.पी. और शुगर की जांच की गई, 33 लोगों का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया 10 मरीज सामान्य सर्दी खांसी के पाए गए सभी का लक्षणों के आधार पर उपचार किया गया। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की एम.एम.यू. की टी, डॉ. वीरेंद्र ठाकुर सहित स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।
-
बेरोजगारी भत्ते के लाभार्थी हितग्राही एवं अन्य युवा ले सकते है भाग
जगदलपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में लाइवलीहुड कॉलेज आडावाल, जगदलपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 24 जून को शनिवार सुबह 11 बजे से रखा गया है। इस प्लेसमेंट कैम्प में बेरोजगारी भत्ते के लाभार्थी हितग्राही एवं अन्य युवा वर्ग भाग ले सकते है।
प्लेसमेंट कैम्प में बालाजी महेन्द्रा मोटर शो रूम, स्काई ऑटोमोबाइल, सुजकी ऑटो, साई सिक्योरिटी, मगया इलेक्ट्रीकल, गार्डियन सिक्योरिटी फोर्स, नमन हाइट नमन बस्तर, आनंद इलेक्ट्रीकल कॉटेक्टर स्वराज ट्रेक्टर फ्यूसन माइक्रोफाइनेंस हाईलेंडर बाइक्स संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस प्लेसमेंट कैप के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, सेल्समेन, ड्राइवर एकाउटेंट, ऑफिस असिस्टेंट, रिलेशनशीप अधिकारी एवं अन्य पदों की पूर्ति की जायेगी। इच्छुक आवेदक अपने साथ समस्त शैक्षणिक दस्तावेजो के साथ 24 जून 2023 दिन शनिवार लॉइवलीहुड कॉलेज आड़ावाल, जगदलपुर में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ ले सकते है यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क है। -
कोरिया। ग्रीष्म ऋतु में तेज धूप और गर्म हवाओं का असर दिखने लगा है। पारा चढ़ने के साथ लू (Heat-Stroke) का भी खतरा बढ़ रहा है। इसे देखते हुए संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ द्वारा अपील जारी की गई है। राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के उपसंचालक ने पत्र जारी कर जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए लू के प्रकोप से बचाव व रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। ज्यादा गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी या डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है, इसका सेहत पर बुरा असर पड़ता है। आमतौर पर लोग इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेते। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लू से बचाव और इसके प्रबंधन हेतु व्यापक जन-जागरूकता के लिए विस्तृत जानकारी प्रसारित की गई है।
लू के लक्षण-
सिर में भारीपन और दर्द का अनुभव होना, तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना, शरीर का तापमान अधिक होने के बावजूद पसीने का न आना, अधिक प्यास लगना, पेशाब कम आना, भूख न लगना और बेहोशी लू लगने के लक्षण हैं।
लू से बचाव के उपाय-
लू लगने का प्रमुख कारण तेज धूप और गर्मी में ज्यादा देर तक रहने के कारण शरीर में पानी और खनिज, मुख्यतः नमक की कमी होना है। इससे बचाव के लिए सावधानी रखना आवश्यक है। बहुत अनिवार्य न हो तो गर्मी में घर से बाहर न जाएं। धूप में निकलने से पहले सिर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह से बांध लें। लू से बचने के लिए पानी अधिक मात्रा में पिएं। अधिक समय तक धूप में न रहें। गर्मियों में मुलायम सूती के कपड़े पहनना चाहिए ताकि हवा और कपड़े पसीने को सोखते रहें। अधिक पसीना आने पर ओ.आर.एस. का घोल पिएं। चक्कर या मितली आने पर छायादार स्थान पर आराम करें। शीतल पेयजल, जूस, लस्सी, मठा इत्यादि का सेवन करें।
लू लगने पर यह करें-
लू लगने पर प्रारंभिक सलाह के लिए 104 आरोग्य सेवा केन्द्र से निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं। उल्टी, सिरदर्द या तेज बुखार होने पर नजदीकी अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जरूरी सलाह लें।
प्रारम्भिक उपचार हेतु बुखार पीड़ित व्यक्ति के सिर पर ठंडे पानी की पट्टी लगाएं। अधिक पानी व पेय पदार्थ जैसे कच्चे आम का पना, जलजीरा इत्यादि पिलाएं। पीड़ित व्यक्ति को पंखे के नीचे हवा में लिटाएं। शरीर पर ठंडे पानी का छिड़काव करते रहें। पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र ही किसी नजदीकी डॉक्टर या अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जाएं। मितानिन या ए.एन.एम. से ओ.आर.एस. के पैकेट के लिए संपर्क करें। -
कोरिया। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा ग्राम पंचायत, निकाय में चिन्हित असुरक्षित परिवार और अति सवेदनशील बच्चों को शासकीय योजनाओं से जोड़ने के तथा कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन करने वाले बच्चे एवं परिवार, बाल अधिकारों के उल्लघंन एवं उनके हनन संबंधित मामलों, शिकायतों की जांच, सुनवाई एवं निराकरण के लिये आयोग के खण्डपीठ एवं शिविर का आयोजन कल 23 जून 2023 को प्रातः 9 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया जाएगा। सुनवाई की कार्यवाही राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ दिव्या गुप्ता द्वारा की जाएगी। आयोग की खण्डपीठ टीम के सुनवाई के दौरान जिले व विकासखण्ड से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर विभिन्न विभागों से सम्बंधित स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें पुलिस विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधीकरण, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, लोक सेवा केन्द्र आदि द्वारा योजनाओं को प्रदर्शित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
बता दें कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग 2007 में सी.पी.सी.आर. अधिनियम 2005 के तहत स्थापित है। बाल अधिकार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक वैधानिक निकाय है। सी.पी.सी.आर अधिनियम 2005 की धारा 13 व 14 आयोग को विभिन्न कानूनों/विधानों मे प्रावधानों के अनुसार बाल अधिकारों की रक्षा करने का अधिकार देता है। -
जगदलपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी समय के अनुसार जिला बस्तर के अंतर्गत जनपद पंचायत बकावण्ड के ग्राम पंचायत मरेठा एवं जनपद पंचायत बास्तानार के ग्राम पंचायत कापानार में सरपंच पद का तथा जनपद पंचायत जगदलपुर के ग्राम पंचायत तितिरगांव के वार्ड क्रमांक 04 में पंच पद का उप निर्वाचन 27 जून मंगलवार को मतदान नियत है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु कारखाना अधिनियम और छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम के अन्तर्गत आने वाले कारखानों और स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिक, कर्मचारियों को मतदान के दिन संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश घोषित किया जाता है।
कलेक्टर ने ऐसे कारखाने जो सप्ताह के सात दिन कार्य करते है, वहां प्रथम एवं द्वितीय पाॅली के श्रमिकों को मतदान के दिन 02-02 घंटे का अवकाश घोषित किए जाने तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अन्तर्गत आते है। उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा दी जाने के निर्देश दिए हैं। -
समूह की महिलाएं कर रही मछली पालन
गांव के आस-पास के लगभग 4 से 6 एकड़ जमीन में
किसानों को मिलने लगी सिंचाई की सुविधा
रायपुर। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत सधवानी में अमृत सरोवर योजना के तहत लाल तालाब के उन्नयन होने से गांव में आयी समृद्धि। ग्रामवासियों को अब गांव में ही रोजगार मिलने लगा, जिससे उनके आर्थिक स्थिति में आयी सुधार। गांव वालों की मांग पर मनरेगा के तहत् वर्ष 2022-23 में 14 लाख 82 हजार रुपए स्वीकृत कर लाल तालाब का उन्नयन कार्य पूर्ण किया गया। यह तालाब लगभग 1.60 एकड़ क्षेत्र में बना है। इसकी जल भराव क्षमता लगभग 31 हजार 500 घन मीटर है।
तालाब का उन्नयन होने से गांव के आस पास के लगभग 4 से 6 एकड़ जमीन में सिंचाई सुविधा मिलने से किसानों द्वारा इसका लाभ लिया जा रहा है। गांव की राजीव गांधी स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तालाब में मछली पालन किया जा रहा है। समूह की महिलाएं तालाब में सिंघाड़ा लगाने की तैयारी कर रही है। समूह द्वारा तालाब के मेढ़ पर आम, आंवला सहित विभिन्न प्रजाति के छायादार और फलदार पौधे भी लगाए गए हैं। आगे चलकर फलदार पौधों से भी आय मिलने की संभावना है -
कोरिया। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिस के लिए 16 लाख रूपये की राशि मंजूर दी है। तहसील बैकुण्ठपुर ग्राम भांड़ी के सूरज की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस फूलकुमारी, ग्राम धरमपुर के शंकर सिंह की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस निरासो बाई, ग्राम उरूदुगा के कुमारी महिमा सिंह की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस शिवमंगल सिंह, इसी प्रकार तहसील बचरा पोड़ी ग्राम कदमबहरा के सरोज देवी की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस चंद्रिका प्रसाद के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई है।
-
धमतरी। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले के युवाआंे को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 23 जून को सुबह 11 से शाम चार बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिला कार्यालय के समीप स्थित कंपोजिट भवन स्थित जिला रोजगार कार्यालय के कमरा नंबर 45 में किया जायेगा। उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में नियोजक द ज्ञान रश्मि ग्रुप ऑफ स्कूल कांकेर द्वारा कुल 46 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होंने इच्छुक आवेदकों को शैक्षणिक, तकनीकी, योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन और 2 पासपोर्ट फोटो के साथ नियत तिथि को प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने कहा है।