- Home
- छत्तीसगढ़
-
राजनांदगांव । राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार मानसून सत्र 2024 में प्राकृतिक आपदा, बाढ़, अतिवृष्टि की संभावित स्थिति को देखते हुए बचाव एवं राहत व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिए कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिला स्तर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन स्थित (कलेक्टोरेट) कक्ष क्रमांक 11 में 1 जून 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07744-220557 है एवं राहत आयुक्त कार्यालय मंत्रालय नवा रायपुर का दूरभाष क्रमांक 0771-2223471 फैक्स नंबर 0771-2223472 है। इसके अतिरिक्त कार्यालयीन अविध में भू-अभिलेख शाखा में स्थापित दूरभाष क्रमांक 07744-227028 पर भी आपात स्थिति की सूचना दी जा सकती है।
इसके अलावा जिला स्तर, तहसील स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना के साथ भौगोलिक स्थिति एवं प्रभारी अधिकारियों को भी नियुक्त की गई है। इसके तहत डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी राहत शाखा श्रीमती सरस्वती बंजारे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनका दूरभाष क्रमांक 9131015171 है। जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष संयुक्त जिला कार्यालय भवन कलेक्टोरेट स्थित कक्ष क्रमांक 11 में स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष क्रमांक 07744-220557 एवं 07744-227028 यह 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। कार्यालयीन अविध के लिए मोबाईल नंबर 9827904189 एवं 8839409627 में संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह तहसील स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष तहसील कार्यालय डोंगरगढ़ में स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष क्रमांक 07823-232244 एवं मोबाईल नंबर 9589990655 है। इसके लिए प्रभारी अधिकारी तहसीलदार श्री मुकेश कुमार ठाकुर को नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाईल नंबर 8085292061 है। राजनांदगांव तहसील अंतर्गत बाढ़ नियंत्रण कक्ष तहसील कार्यालय राजनांदगांव में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 07744-225403, मोबाईल नंबर 9893648342, 9340414387 है। इसके लिए तहसीलदार श्री मनीष कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है। इनका मोबाईल नंबर 9706349496 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष तहसील कार्यालय डोंगरगांव के लिए तहसीलदार श्री प्यारेलाल नाग को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनका मोबाईल नंबर 9406159948 है एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07745-271756 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष तहसील कार्यालय छुरिया के लिए तहसीलदार श्री विजय कुमार कोठारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनका मोबाईल नंबर 9981956474 है एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07745-264400 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष तहसील कार्यालय लालबहादुर नगर के लिए प्रभारी तहसीलदार सुश्री आकांक्षा साहू को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनका मोबाईल नंबर 9753020861 है एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07823-232244 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष तहसील कार्यालय कुमर्दा के लिए तहसीलदार श्री डीकेश्वर साहू को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनका मोबाईल नंबर 9406351004 है एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07745-271756 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष तहसील कार्यालय घुमका के लिए तहसीलदार श्री सोनित मेरिया को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनका मोबाईल नंबर 9754888296 है एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07744-225403 है। -
बिलासपुर /जीएसटी-टीडीएस कटौत्रा के संबंध में 21 मई को शाम 4.30 बजे से 5 बजे तक ऑनलाईन कार्यशाला का आयोजन किया गया है। सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी इस कार्यशाला में शामिल होंगे। जिला मुख्यालय में कार्यरत डीडीओ मंथन सभाकक्ष में स्थित सिस्टम ऑनलाईन गुगल मीट से कनेक्ट होकर और बाहर रहने वाले डीडीओ गूगल मीट से जुड़कर प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि राज्य जीएसटी विभाग द्वारा केन्द्रीय माल एवं सेवाकर अधिनियम 2017 एवं छत्तीसगढ़ माल एवं सेवाकर अधिनियम 2017 की धारा 51 के प्रावधानों के अनुसार शासकीय विभागों द्वारा की जाने वाली सामग्री खरीदी, सेवा प्राप्ति पर प्रदायकर्ताओं को तथा ठेकेदारों को भुगतान किये जाने वाले भुगतान के स्रोत पर कटौती के संबंध में विस्तार से अवगत कराया जायेगा। कलेक्टर अवनीश शरण ने एक आदेश जारी कर सभी डीडीओ को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से हिस्सा लेने को कहा है।
- बिलासपुर, /जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की छानबीन के क्रम में सात दिवस के भीतर आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। फिलहाल 8 आवेदकों ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किये हैं।
डीईओ ने बताया कि बिल्हा विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहदा में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत स्व. श्री धनाराम मनहर के परिवार से उनके पुत्र श्री गिरौदधाम मनहर, सरकण्डा विजयापुरम कालोनी निवासी शिक्षक स्व. श्री अमर सिंह यादव के पुत्र श्री राहुल यादव, मस्तुरी विकाखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसाही में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत स्व. श्री भानु प्रताप सिंह के पुत्र श्री आदित्य सिंह राजपूत, कोटा विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चपोरा में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत स्व. श्री रंगुल सिंह मरकाम के पुत्र श्री हर्ष मरकाम एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिल्लीबंद में भृत्य के पद पर कार्यरत स्व. श्री रामायण प्रसाद प्रधान के पुत्र श्री हरीश कुमार, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलगहना में व्याख्याता पद पर कार्यरत स्व. श्री प्रशांत दीक्षित की पुत्री कु. आभा दीक्षित, शासकीय कन्या उमावि तखतपुर में प्राचार्य पद पर कार्यरत स्व. श्री नरेश कुमार दुबे की पुत्री कु. शौर्या दुबे एवं उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में भृत्य पद पर कार्यरत स्व. श्री दाऊ लाल अनंत के पुत्र शुभांशु अनंत ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है।
आमजनों की जानकारी में यदि दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत होने की सूचना है, तो वे 7 दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्र. 25, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके। -
बिलासपुर /कोटा के खाद्य निरीक्षक शेख अब्दुल कादिर को सरकारी काम में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने कोटा एसडीएम से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आज निलंबन की कार्रवाई करते हुए आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश के अनुसार श्री कादिर पर अपने प्रभार क्षेत्र कोटा की राशन दुकानों का सतत् निरीक्षण नहीं करने, आम जनता की समस्याओं को ध्यान में नहीं रखने तथा राशन संबंधी उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किये जाने का आरोप लगाया गया है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 की प्रावधानों के तहत निलंबन किया गया है। निलंबन अवधि में खाद्य निरीक्षक को जिला कार्यालय के खाद्य शाखा में अटैच किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
-
-कलेक्टर ने टीएल बैठक में की लंबित मामलों की समीक्षा
बिलासपुर, /आरटीई के तहत दाखिला लिये बच्चों के साथ स्कूलों में भेद-भाव नहीं किया जाना चाहिए। डीईओ नियमित रूप से इस बाबत् स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। कलेक्टर अवनीश शरण आज टीएल की बैठक में लंबित मामलों और विभागीय काम-काज की समीक्षा करते हुए इस आशय के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में डमी एडमिशन संबंधी लंबित शिकायत की जांच कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। बैठक में निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री शरण ने कोटा इलाके में विगत दिनों हुई ओला वृष्टि से फसलों को हुई क्षति का सर्वे कर किसानों को जल्द राहत पहुंचाने को कहा है। प्राथमिकता के इस कार्य में विलंब नहीं किया जाये। उन्होंने कोटा क्षेत्र के ही बैगा-बिरहोर परवार के बच्चों के लिए स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर लगाने कहा है। सबूत के रूप में अभिलेख के अभाव में लगभग सवा 4 सौ बच्चों का स्थायी जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है। ग्राम सभा के अनुमोदन से जाति प्रमाण पत्र बनाया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि 22 मई से 10 जून तक जिला मुख्यालय में समर कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिले भर के चुनिंदे 200 ग्रामीण स्कली बच्चे बहतराई स्टेडियम में शामिल होंगे। उनकी रूचि के अनुरूप प्रतिभा निखारने विविध कार्यक्रम के साथ ही उन्हें शहर भ्रमण कराकर रेल स्टेशन, हवाई अड्डा और अन्य आधुनिक सुविधाओं का अवलोकन कराकर उनका ज्ञानवर्धन किया जायेगा। टीएल की बैठक में ही राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला समन्वय समिति की बैठक भी आयोजित की गई। कोटपा एक्ट का कड़ाई से पालन करने और कराने पर जोर दिया गया। स्कूल, अस्पताल के 100 मीटर की परिधि में संचालित तम्बाकू बेचने वाले दुकानों के विरूद्व कठोर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अंतरविभागीय विभिन्न मामलों का समाधान भी बैठक में किया गया। - रायपुर /अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस 31 मई 2024 को जन सामान्य में धुम्रपान और तम्बाकू सेवन करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विभिन्न नशामुक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य धुम्रपान से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति समाज में जन चेतना विकसित करना है। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के समस्त जिलों में अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस पर नशामुक्ति के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे और लोगों को जागरूक किया जाएगा। नशामुक्ति कार्यक्रमों का आयोजन शहर से लेकर ग्राम स्तर तक किया जाएगा। कार्यक्रमों में तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव पर चर्चा एवं उसके दुष्प्रभाव की जानकारी जनसमुदाय को दी जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से नशापान के दुष्प्रभावों की जानकारी, नशामुक्ति के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं, नशामुक्ति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम, नशामुक्ति साहित्य का वितरण, नशामुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलों केे कलेक्टर के माध्यम से सभी नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य नगर पालिक अधिकारियों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन के जरिए लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया गया है।
- पेण्ड्रा । गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में दो अलग -अलग जगह, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार ग्रामीण झुलस गए ।वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई सभी घायलों का इलाज गौरेला के जिला चिकित्सालय में चल रहा है ।दरअसल , पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम भाड़ी लोग दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए थे जिसमे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सुरेश आर्मो, ओम प्रकाश आर्मो, जय सिंह झुलस गए थे। तो वहीं, पेंड्रा थाना क्षेत्र के ही ग्राम पनकोटा निवासी कार्तिक राम घर में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से बुरी तरह झुलस गया ।इसी तरह , पेंड्रा में बकरी चराने गए ताप प्रकाश बैगा की मौके पर ही मौत हो गई । सभी का इलाज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (सांकेतिक फोटो)
- -एम्स के 'योगोत्सव-2024' में चिकित्सकों, पुलिस अधिकारियों ने सीखे योग आसनरायपुर। योग को दैनिक दिनचर्या में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ओर से विशेष 'योगोत्सव-2024' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न योग आसन की मदद से आधुनिक जीवन शैली की कई बीमारियों को दूर करने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।'योगोत्सव-2024' में प्रमुख रूप से विभिन्न प्रकार के आसन से शरीर को मजबूत बनाने, प्राणायाम की मदद से आक्सीजन लेकर खुद को तनाव मुक्त करने और शरीर को स्वस्थ रखने की विभिन्न विधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त) ने कहा कि स्वस्थ रहने में योग का महत्वपूर्ण योगदान है। भारत में मोटापा, शुगर और बीपी के बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए योग के माध्यम से इन्हें दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि योग किसी भी आयुवर्ग में किया जा सकता है। इससे स्वास्थ्य चुनौतियों का आसानी के साथ मुकाबला संभव है।इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर (योग) डॉ. विक्रम पई ने कहा कि योग पर निरंतर शोध और अनुसंधान से सिद्ध हुआ है कि कई बीमारियों का कारगर इलाज योग के माध्यम से संभव है।कार्यक्रम में एसपी संतोष सिंह, आयुष के संयुक्त निदेशक सुनील दास, विवेक भारती, प्रो. आलोक अग्रवाल, अधिष्ठाता (शैक्षणिक), प्रो. रेनू अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक सहित विभिन्न चिकित्सकों, पुलिस अधिकारियों, सीफेट और आयुर्वेद कालेज से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया।
- -ऐतिहासिक नगरी रतनपुर के रानी तालाब से हुई शुरूआत-कलेक्टर ने अभियान से जुड़ने लोगों से की अपीलबिलासपुर। कलेक्टर श्री अवनीश शरण के निर्देश पर जिले में जनभागीदारी से तालाबों के गहरीकरण अभियान का सिलसिला आज से शुरू हो गया। ऐतिहासिक नगरी रतनपुर के रानी तालाब से अभियान की शुरूआत की गई। प्रथम चरण में 40 तालाबों में यह अभियान शुरू किया गया। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग बड़ी संख्या में इस अभियान से जुड़े।जल संरक्षण के लिए जिले के नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ जनभागीदारी से तालाबों के गहरीकरण का काम किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री आरपी चौहान ने भी रतनपुर नगर पालिका के रानी तालाब और कोटा ब्लॉक के ग्राम चंगोरी पहुंचकर तालाब गहरीकरण कार्य में श्रमदान किया। एसडीएम कोटा श्री युगल किशोर उर्वशा, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी इस पुनीत कार्य में श्रमदान किया।
- -बार - बार प्रयास करने से जीत अवश्य मिलती है - कलेक्टरजांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने आज जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और नवोदित खिलाड़ियों में खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए 20 मई से 09 जून 2024 तक 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बास्केटबॉल मैदान जांजगीर में किया।कलेक्टर आकाश छिकारा ने कहा कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा विकसित करने में मदद करेगा। जिले में खेल अधोसंरचना एवं खिलाड़ियों की सुविधा विस्तार हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि कोई भी हार अंतिम हार नहीं है। हमें बार-बार प्रयास करना करते रहना चाहिए, क्योकि बार - बार प्रयास करने से हमें जीत अवश्य मिलती है। खेल से हमें बहुत कुछ सीखने की मिलता है। मैदानी खेल से मानसिक व शारीरिक दोनो रूप से स्वस्थ्य रहते हैं। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर अपने माता-पिता, जिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन करें।पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा खेलों का अपना विशेष महत्व है। जिसके माध्यम से हम खेल भावना एवं टीम के रूप में कार्य करने की प्रवृति एवं अन्य चीजो को सीखते हैं। उन्होंने सभी प्रशिक्षण दे रहें प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि वे सभी बच्चों को अच्छी से अच्छी प्रशिक्षण दे व बच्चों के अंदर छुपे हुए प्रतिभा को बाहर लाएं। उन्होंने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपनी पसंद के खेल की प्रशिक्षण प्राप्त कर अच्छा प्रदर्शन कर अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन करें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गोकुल कुमार रावटे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ममता यादव सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं विभिन्न खेल एसोशियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।यहां - यहां होगा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजनबास्केटबाल प्रशिक्षण का आयोजन बास्केटबाल मैदान जांजगीर में, हैण्डबाल खेल प्रशिक्षण हैण्डबाल मैदान जांजगीर में, फुटबाल हाई स्कूल मैदान जांजगीर में, हॉकी ध्यानचंद्र हॉकी खेल मैदान जांजगीर में, वालीवाल सिटी क्लब जांजगीर में, नेटबाल, कराते, फैसिंग हाई स्कल मैदान जांजगीर में एवं सॉफ्टबाल, बैशबाल खेल प्रशिक्षण का आयोजन मेला ग्राउन्ड शिवरीनारायण में आयोजित होगा।
-
रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के प्रकरणों पर कार्यवाही लगातार जारी है। आज नगर पालिक निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता एवं नगर निगम जोन क्रमांक 8 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा नगर निगम जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 के तहत सरोना क्षेत्र में नाला के समीप लगभग आधा एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर प्लाट के लिए बनाई गयी डीपीसी को काटने की कार्यवाही सहित अज्ञात अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा बनवाई गयी अवैध मुरुम रोड को जेसीबी मशीन की सहायता से काटकर उस क्षेत्र में मार्ग के आवागमन को बाधित करते हुए कारगर रोक नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता, सहायक अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे, उप अभियंता सुश्री रुचिका मिश्रा की उपस्थिति में लगाई गयी। इसी क्रम में नगर निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग ने जोन 10 जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल के नेतृत्व, कार्यपालन अभियंता श्री दिनेश सिन्हा, सहायक अभियंता श्री योगेश यदु, उप अभियंता श्री अतुल कुमार सिंह, श्री रविप्रभात साहू की उपस्थिति में बाबू जगजीवनराम वार्ड क्रमांक 53 के देवपुरी कृष्णापुरी में कुर्सी फैक्ट्री के पीछे लगभग 6 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर स्थल में अज्ञात अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा प्लाट कटिंग करने की गयी मार्किंग को हटाकर, अवैध मुरुम रोड को काटकर आवागमन बाधित करते हुए कारगर रोक लगाई गयी। .
नगर निगम जोन 8 एवं 10 के जोन कमिश्नरों ने बताया कि रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 8 के सरोना में नाला के पास लगभग आधा एकड़ और जोन 10 के बाबू जगजीवनराम वार्ड क्रमांक 53 के देवपुरी कृष्णापुरी कुर्सी फैक्ट्री के पीछे लगभग 6 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी गयी है। जोन 1 एवं 10 के नगर निवेश विभाग के माध्यम से रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर निजी भूमि के भूमि स्वामियों की जानकारी सम्बंधित नगर निगम जोन 1 एवं 10 को शीघ्र उपलब्ध करवाने कहा गया है। तहसील कार्यालय से जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ शासन के अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाना में नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी। - बेमेतरा। नगर दाढ़ी (बेमेतरा जिला) निवासी श्रीमती अनिता दुबे का 73 वर्ष की आयु में 18 मई को निधन हो गया। वे नगर दाढ़ी (बेमेतरा वाले) के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर डी.पी. दुबे जी की धर्मपत्नी और डॉक्टर योगेश दुबे, राकेश दुबे, शिशिर दुबे की माताश्री थीं। उनका अंतिम संस्कार नगर दाढ़ी के मुक्तिधाम में 19 मई को किया गया।
- -*प्रथम 3 स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्काररायपुर,। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन रायपुर द्वारा 26 मई को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक टेस्ट का आयोजन करने जा रही है।यह मॉक टेस्ट ऑफ लाइन (पेपर पेन मोड में OMR sheet पर) होगा,जिसके लिए इच्छुक युवाओं को 24 मई तक google form मे रजिस्ट्रेशन कराना होगा। युवाओं को वास्तविक परीक्षा के अनुभव के लिए ऑनलाइन के जगह ऑफलाइन मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा हैl मॉक टेस्ट का प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेज़ी दोनो भाषा में होगा। जिला प्रशासन द्वारा मॉक टेस्ट के बाद प्रश्नों के विस्तृत उत्तर भी दिया जाएगा साथ ही प्रथम 3 स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। मॉक टेस्ट में छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के युवा शामिल हो सकते हैं । युवाओं की संख्या के आधार पर टेस्ट के लिए स्थान और समय का निर्धारण किया जाएगा जिसकी सूचना प्रतिभागियों को उनके मोबाइल नंबर पर तथा नालंदा लाइब्रेरी, सेंट्रल लाइब्रेरी और तक्षशिला लाइब्रेरी सूचना पटल पर दिया जाएगा।प्रतिभागियों को भाग लेने के लिए https://forms.gle/7esYoV2wsQKGnvx78 इस लिंक के माध्यम से अपना पंजीयन करना होगा।
-
रायपुर. सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने एकतरफा प्रेम में महिला और उसके बेटे समेत परिवार के पांच लोगों की हत्या कर कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पुष्कर शर्मा ने बताया कि जिले के सलिहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत थरगांव में आरोपी मनोज साहू ने एकतरफा प्रेम में मीरा साहू (30), उसके पांच वर्षीय बेटे आयुष, मीरा के पिता हेमलाल साहू (55), मां जगमोती साहू (50) और बहन ममता साहू (35) की हत्या कर आत्महत्या कर ली। शर्मा ने बताया कि जब ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी तब गांव के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। बाद में पुलिस दल ने शवों को बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया, “परिवार के पांच सदस्यों के शवों को एक घर से बरामद किया गया। शवों पर कुल्हाड़ी से मारे जाने के निशान हैं। आरोपी मनोज का शव उसी परिसर में लटका मिला। आरोपी मनोज साहू थरगांव का ही निवासी है।” शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि आरोपी मनोज बीती रात कुल्हाड़ी से लैस होकर हेमलाल साहू के घर में घुसा और जब परिवार के सदस्य सो रहे थे तब उनकी हत्या कर दी और उसी घर के एक कमरे में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया, “ आरोपी मनोज गांव में दर्जी का काम करता था। वह मीरा से एकतरफा प्यार करता था। आरोपी मनोज ने पूर्व में मीरा को विवाह का प्रस्ताव दिया था जिसे मीरा ने अस्वीकार कर दिया था।” पुलिस अधिकारी ने बताया, ''2017 में, मीरा ने कथित तौर पर उसके और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने के आरोप में मनोज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले की सुनवाई चल रही थी।" उन्होंने बताया कि मीरा की शादी जिले के रायकोना गांव के एक व्यक्ति से हुई थी तथा उसका पति रायपुर में काम करता है। वह हाल ही में अपने बच्चे के साथ अपने पैतृक घर आई थी। आरोपी मनोज अविवाहित था। शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
-
रायपुर / रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के प्रकरणों पर कार्यवाही लगातार जारी है. आज नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता एवं नगर निगम जोन 1 नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन के यतियतनलाल वार्ड नम्बर 4 के गोंदवारा में लगभग 3 एकड़ निजी भूमि पर बनाई गयी अवैध मुरुम रोड को जेसीबी मशीन की सहायता से काटकर एवं वहाँ मार्ग में आवागमन बाधित कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर तहसीलदार सहित जोन 1 जोन कमिश्नर श्री हितेंद्र यादव के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता श्री गजाराम कँवर, सहायक अभियंता श्री सैयद जोहेब, उप अभियंता सुश्री श्रुति चतुर्वेदी, श्री अजीत सिंह राठौर की उपस्थिति में कारगर रोक लगाने की कार्यवाही की. वहीं जोन क्रमांक 8 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन 8 के माधव राव सप्रे वार्ड के तहत रायपुरा में वृन्दावन कॉलोनी में लगभग 7 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर प्लाट के लिए बनाई गयी डीपीसी को काटकर एवं खोदे गए अवैध बोर को स्थल पर तत्काल बंद करवाकर एवं वहाँ जाने का आवागमन बाधित करके रोक लगाई. रायपुरा महादेवघाट में विसर्जन कुंड के पास लगभग 5 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर वहाँ निर्मित अवैध मुरुम रोड को काटकर एवं आवागमन बाधित करते हुए रोक लगाने की कार्यवाही की गयी. इसके पूर्व नगर निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग ने रायपुरा में चिंगरी नाला के समीप लगभग 1.51 एकड़ निजी भूमि में अवैध मुरुम रोड को जेसीबी मशीन की सहायता से काटकर एवं आवागमन बाधित करके कारगर रोक जोन 8 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता, सहायक अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे, उप अभियंता सुश्री रुचिका मिश्रा सहित तहसीलदार के निर्देश पर रायपुरा के पटवारी की उपस्थिति में लगाई गयी. इसी प्रकार नगर निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग ने तहसीलदार श्री सोनी एवं जोन 10 जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल के नेतृत्व, कार्यपालन अभियंता श्री दिनेश सिन्हा, सहायक अभियंता श्री योगेश यदु, उप अभियंता श्री अतुल कुमार सिंह, श्री रविप्रभात साहू की उपस्थिति में न्यू संतोषी नगर बोरिया में लगभग 5 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर स्थल पर अज्ञात अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा प्लाट कटिंग करने लगाए गए पोल को हटाकर, अवैध मुरुम रोड को काटकर आवागमन बाधित कर कारगर रोक लगाई गयी.
जोन 1,8,10 के जोन कमिश्नरों ने बताया कि रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम आयुक्त के निर्देशानुसार जोन 1 के गोंदवारा में लगभग 3 एकड़, जोन 8 के रायपुरा में 3 विभिन्न स्थानों में लगभग 13.51 एकड़, जोन 10 के न्यू संतोषी नगर बोरिया में लगभग 5 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी गयी है। जोन 1, 8,10 के नगर निवेश विभाग के माध्यम से रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर निजी भूमि के भूमि स्वामियों की जानकारी सम्बंधित नगर निगम जोन 1, 8,10 को शीघ्र उपलब्ध करवाने कहा गया है। जानकारी मिलते ही राज्य शासन के अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाना में नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी। -
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में बुद्ध जयंती पर्व दिनांक 23 मई 2024 गुरूवार को मांस बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुद्ध जयंती पर्व दिनांक 23 मई 2024 गुरूवार को रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस बिक्री दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया है। बुद्ध जयंती पर्व दिनांक 23 मई 2024 गुरूवार को किसी भी दुकान में मांस बिक्री करते पाये जाने पर मांस जप्त करने की कार्यवाही की जायेगी और सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जायेगी। बुद्ध जयंती पर्व दिनांक 23 मई 2024 गुरूवार को नगर पालिक निगम रायपुर के सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण, जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस बिक्री पर छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रतिबन्ध आदेश का परिपालन सुनिश्चित करवाने अपने -अपने सम्बंधित जोन क्षेत्रों में सतत पर्यवेक्षण करेंगे।
- - वर्तमान में स्थिति नियंत्रण पर- स्थिति पर नियंत्रण रखने स्वास्थ्य अमला डटे हुए हैदुर्ग, / जिले के ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक की सूचना होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 मई 2024 से नियमित रूप से सक्रिय सर्वेलेंस किया जा रहा है। डॉ. जे.पी. मेश्राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दुर्ग के निर्देशानुसार डॉ. एस.के. मेश्राम, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, दुर्ग, डॉ. सी.बी.एस. बंजारे, जिला सर्विलेंस अधिकारी, दुर्ग श्रीमती रितीका मसीह, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, श्री राजेन्द्र वर्मा, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, निकुम, श्री संदीप वर्मा, आरएमए, श्री टेमेन्द्र देशमुख एवं सुश्री महेश्वरी बघेल, आर.एच.ओ., सुपरवाईजर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित काम्बेट टीम के अन्य सदस्यों द्वारा प्रभावित क्षेत्र में चिकित्सकीय उपचार एवं दवाईयों का वितरण किया जाकर आमजनता को चिकित्सकीय लाभ दिया दिया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम से मिली जानकारी अनुसार 18 मई 2024 को प्रभावित क्षेत्र ग्राम बोड़ेगांव में उल्टी-दस्त के 02 नये मरीज मिले है, जिनमें से 01 पुरूष 01 महिला को डायरिया व दस्त के जो अपने घर में ही चिकित्सकीय उपचार ले रहे है। 01 महिला 42 वर्ष जिनका श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज, जुनवानी में चिकित्सकीय उपचार करा रहे हैं, उनकी स्थिति सामान्य है। 14 मई 2024 से आज दिनांक तक ग्राम बोड़ेगांव में कुल 53 प्रकरण में 01 मरीज अस्पताल में चिकित्सकीय उपचार ले रहे हैं व अन्य 52 मरीजों का घर पर ही चिकित्सकीय उपचार चल रहा है व स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। काम्बेट टीम व मितानिन द्वारा संक्रमित क्षेत्र का सर्वे किया जा चुका है। मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रभावित क्षेत्र में सतत् निगरानी किये जाने निर्देशित किया गया है। 24x7 स्वास्थ्य केन्द्रों में ड्यूटी लगायी गयी है। कुल 110 घरों का भ्रमण किया गया 50 ओ.आर.एस.पैकेट, मैट्रोनिडाजोल के 10 टेब. वितरित किये गये है। ग्राम पंचायत में सरपंच की सहायता से गांव में उल्टी-दस्त होने पर सूचना देने की मूनादी करायी जा रही है। स्थानीय चिकित्सा अधिकारी, आर.एम.ए., विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, एरिया सुपरवाईजर, सी.एच.ओ., एन.एन.एम. स्टाफ नर्स, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा संक्रमित क्षेत्र की सतत् निगरानी की जा रही है। प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त दवाईयों का भंडारण किया गया एवं गंभीर मरीजों को तत्काल हायर सेंटर रिफर किया जा रहा है। ग्राम बोड़ेगांव से रवेलीडीह पानी सप्लाई होने वाली पाईपलाईन का मरम्मत किया जा रहा है। वर्तमान में उल्टी-दस्त के प्रभावित क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण पर है।
- - अवैध 3 ईंट भट्टी पर भी हुई कार्रवाईसक्ती ।: जिले में संचालित अवैध ईंट भठ्ठे ग्राम सेंदरी के 3 ईंट भट्ठों पर कार्रवाई की गई। साथ ही, ईंट भट्ठा मालिक कल्याण साहू एवं वेदप्रकाश को नोटिस जारी किया गया है.। इसी प्रकार खनिज रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 5 वाहनों को जब्त कर थाना डभरा एवं हसौद में रखा गया है।. जिला खनिज अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार, जब्त वाहनों पर छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत् कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर आजभी कार्रवाई जारी रहेगी.।
-
सक्ती। सक्ती जिले के फगुरम चौकी क्षेत्र के घिवरा गांव में संदिग्ध हालत में राजमिस्त्री राजेश्वर गोंड़ की लाश मिली है। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद ASP रमा पटेल, DSP अंजली गुप्ता, प्रशिक्षु DSP डभरा थाना प्रभारी चंद्रहास सिन्हा मौके पर पहुंचे थे। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। इसके बाद टीम ने जांच की।. पुलिस ने मर्ग कायम करके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।. पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा होगा।
पुलिस के अनुसार केरीबंधा गांव के राजमिस्त्री राजेश्वर गोंड़, घर से बिना बताए चला गया था। घर वालों ने खोजबीन शुरू की तो राजमिस्त्री की संदिग्श हालत में लाश घिवरा गांव में मिली है।. मृतक राजेश्वर गोंड़ के चेहरे में चोट के निशान हैं. ।पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है। फिलहाल, मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है। - दुर्ग / जिले के ग्राम नगपुरा में लोगों को अब पानी की समस्याएं नहीं होगी। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश के परिपालन में विगत 17 मई को पीएचई विभाग द्वारा ग्राम नगपुरा में ए.डी.बी. विभाग द्वारा तोड़ी गई पाईप लाईन को दुरूस्त किया गया और ग्राम में पेयजल सप्लाई चालू किया गया है। पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री उत्कर्ष पाण्डे ने बताया कि पिछले एक महीने से ग्राम में पाईप तोड़े जाने के कारण पानी की समस्या हो रही है, परन्तु पीएचई विभाग द्वारा पूरी लाईन का मरम्मत कर दिया गया है। अब गांव वालों को नियमित रूप से पानी उपलब्ध होगी।
- दुर्ग / जिला चिकित्सालय दुर्ग में आज एक गंभीर मरीज श्री हेमलाल यादव को एबी निगेटिव तीन यूनिट ब्लड की जरूरत थी। दो यूनिट ब्लड चढ़ने के बाद एक यूनिट एबी नेगेटिव ब्लड की जरूरत पड़ी। डोनर नहीं मिलने पर जिला चिकित्सालय दुर्ग के डॉ. आदर्श पांडे ने अपना बहुमूल्य रक्त एबी निगेटिव ब्लड और तिलक भुनेश्वर ने भी एक गंभीर सिकल सेल मरीज को खून की कमी को देखकर एबी पाजिटिव ब्लड रक्तदान किया गया। इस रक्तदान में ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल, रक्त कोष अधिकारी डॉ. नेहा नलवाया और रेडक्रास सोसायटी के प्रबंध कारनी सदस्य श्री दिलीप ठाकुर, जीवन दीप समिति के सदस्य श्री प्रशांत डोनगांवकर, श्री सतीश चंद्र सुराना, काउंसलर एंथोनी, नर्स श्रीमती तरूणा, लैब इंचार्ज रूपेश, टेक्नीशियन तरन्नुम जहां, दिनेश, कुसुम चंद्राकर, हिमांशु चंद्राकर, माला आदि उपस्थित थे।
- -6 अलग-अलग स्थानों पर राजस्व अमले ने की कार्रवाई-कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कार्रवाई के दिए निर्देश, जारी रहेगी कार्रवाईरायपुर । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश और एडीएम श्री नंदकुमार चौबे के मार्गदर्शन में रायपुर में खुले अवैध प्लाटिंग पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन की टीम अवैध प्लाटिंग को नष्ट करने के अलावा व्यक्ति पर कार्रवाई कर रही है। 6 अलग-अलग स्थानों पर राजस्व अमले ने अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की है। ग्राम निमोरा में अवैध प्लाटिंग की गई थी। स्थल पर मुरूम का रोड तैयार किया था, जिसको नष्ट किया गया। ग्राम धरसींवा के अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए स्थल पर बनाए गए मुरूम के रास्ते को नष्ट किया गया। रायपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम डोमा और ग्राम दतरेंगा में भी अवैध प्लाटिंग पर शिकंजा कसते हुए राजस्व अमले ने मौके पर पहुंचकर स्थल के मुरूम वाले रास्ते को नष्ट किया और बाउंड्री को हटाने की कार्रवाई की। ग्राम गोंदवारा और बोरिया खुर्द में भी अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। रायपुरा में भी कार्रवाई की गई है। यहां पर भी प्लाटिंग को घेरा करने पर तोड़ा गया है। इसी तरह ग्राम कांदुल और काठाडीह में भी अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए मौके पर बने रास्ते, बाउंड्री, पिल्हर को तोड़ा गया और परसुलीडीह में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। डीपीसी और रास्ते को तोड़ा गया। यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर जारी रहेगी। इन कार्रवाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर तहसीलदार श्री पवन कोसमा, तुलसी राठौर, नायब तहसीलदार श्री अमन चतुर्वेदी, श्री संदीप सिंह राजपूत सहित संबंधित पुलिस थाने की टीम व ग्राम पंचायत की टीम उपस्थित रही।
- दुर्ग / राज्य नोडल एजेंसी छत्तीसगढ़/ शासकीय मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधा संस्थानों में अब मरीजों को ओपीडी पर्ची बनाने के लिए लंबी लाईन लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का आभा मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और आभा एप के माध्यम से परिजन एवं मरीज रजिस्ट्रेशन करेंगे तथा ओपीडी काउंटर के पास लगे क्यूआर कोड को स्कैन और शेयर कर लंबी कतारों से बचें। ये सुविधा अब दुर्ग जिला अस्पताल में भी उपलब्ध हो गया है। सभी हितग्राहियों से अपेक्षा है कि इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए।
- -उपमुख्यमंत्री शर्मा ने भटके हुए लोगों से की अपील, मुख्यधारा में लौटकर अपना जीवन संवारेरायपुर /उप-मुख्यमंत्री व गृह मंत्री श्री विजय शर्मा ने आज वीडियो कॉल कर कबीरधाम के उस युवा लिवरु उर्फ दिवाकर से बात की, जो कभी 14 लाख का इनामी नक्सली था, लेकिन अब समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपना भविष्य संवारने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पुलिस के सहयोग से 10वीं की परीक्षा पास कर ली है। उप-मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने बड़ी आत्मीयता के साथ लिवरु से बात की, उनकी इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनका हौसला बढ़ाया।उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकारमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए कृत संकल्पित है । लेकिन हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि यह कार्य बिना खून खराबा के हो । इसके लिए आदिवासी क्षेत्रों में विकास के लिए "नियद नेल्लानार योजना" मतलब "आपका अच्छा गांव" योजना की शुरुआत की है। जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्र का विकास शहरी क्षेत्र के समान किया जा रहा है इसके साथ ही सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से भी नक्सली प्रभावित होकर बंदूक छोड़ रहे हैं। और मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं।उप-मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा है कि हमारे जो भी भाई बहन रास्ता भटककर नक्सली गतिविधियों से जुड़े हैं वे लिवरु उर्फ दिवाकर से प्रेरणा लें और मुख्यधारा में लौटकर अपने जीवन में भी सुखद परिवर्तन लाएं। हमारी सरकार और हमारी पुलिस हर तरह से सहयोग करने को तैयार है।गौरतलब है कि दिवाकर ने महज 16 साल की उम्र में हथियार उठा लिया था। नक्सली के रूप में 17 वर्षों तक जंगल-जंगल भटकने के बाद अपनी पत्नी के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। उनकी पत्नी पर 8 लाख रुपये का इनाम था। सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आज वे समाज की मुख्यधारा से जुड़कर काम कर रहे हैं।उप-मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस बात के लिए प्रसन्नता व्यक्त की है कि कबीरधाम पुलिस की पहल और मदद से जिले के नक्सल प्रभावित गांवों के 105 छात्रों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास कर ली है। श्री शर्मा ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कबीरधाम पुलिस की सराहना की है। कबीरधाम पुलिस ने जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र और अति नक्सल प्रभावित गांवों के बच्चों को शिक्षित करने और उनकी पढ़ाई लिखाई जारी रखने के लिए 200 से अधिक बच्चों को कक्षा 10वीं व 12वीं का ओपन परीक्षा का फॉर्म भरावाया था। पुलिस विभाग की कड़ी मेहनत और लगन से आज 105 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं। ये सभी विद्यार्थी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के चिल्फी, तरेगाव, रेंगाखार झलमला, बोड़ला के सुदूर वनांचल गांव के हैं।
- दिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के के टिप्स, ली क्लासकहा -टू द पॉइंट पढ़िये सफलता अवश्य मिलेगीरायपुर / मोतीबाग़ परिसर स्थित “तक्षशिला” पुस्त्कालय के निरीक्षण करने पहुँचें कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह साथ में रहें नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा एवं ज़िला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप। उन्होंने लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे युवाओं से लाइब्रेरी से जुड़े सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं पर चर्चा की।कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने टैरिस एरिया में लाइब्रेरी के छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे और क्लास ली। जिसमे उन्होंने यूपीएससी एवं पीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को अनेक विषयों पर टू द पॉइंट कैसे तैयारी करना है बताया। ख़ासकर भारतीय सविधान को व्यावहारिक तरीक़े से कैसे समझें एवं मस्तिष्क पटल पर लंबे अंतराल के लिए कैसे रखें इसपर विशेष व्याख्यान दिया साथ है आधुनिक इतिहास के बिंदुओं पर की चर्चा उन्होंने कहा कि विषयों को रटे नहीं बल्कि कॉनसेप्ट क्लीयर करते हुए पढ़ाई करें। युवाओं ने चर्चा-परिचर्चा के दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह से सवाल भी किए जिसका उन्होंने ने जवाब भी दिया। ग़ौरतलब है तक्षशिला लाइब्रेरी सभी सदयों के लिए जिन्होंने लाइब्रेरी की सदस्यता ग्रहण की हैं सातो दिन चौबीसो घंटा संचालित है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज इसका औचक निरीक्षण किया।

.jpg)
.jpg)



.jpg)
.jpg)

.jpg)



.jpg)













