ब्रेकिंग न्यूज़

महाराष्‍ट्र मंडल का पौधरोपण अभियान अगले हफ्ते से

0- एक हजार पौधे रोपण के साथ उनके संरक्षण का भी लिया जाएगा जिम्‍मा
रायपुर। महाराष्‍ट्र मंडल की पर्यावरण समिति ने मानसून सत्र में राजधानी रायपुर में एक हजार पौधों के रोपण का लक्ष्‍य निर्धारित किया है। समिति की ओर से पौधरोपण का भव्‍य आयोजन चारों ओर बाउंड्री वॉल से घिरे एक फार्म हाउस में किया जाएगा, जहां लगभग 300 पौधों का रोपण मंडल की कार्यकारिणी, विभिन्‍न समितियों के पदाधिकारियों के साथ आजीवन सभासद भी करेंगे। ये समिति न सिर्फ पौधों का रोपण करेगी बल्कि उनके संरक्षण की भी पूरी व्‍यवस्‍था करेगी।
पर्यावरण समिति के समन्‍वयक अभय भागवतकर ने बताया कि इस बार स्‍वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, सड्डू कॉलोनी, शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय, गवर्नमेंट स्‍कूल दतरेंगा, गवर्नमेंट स्‍कूल मठपुरैना, श्री सोलापुरी माता मंदिर डब्‍ल्‍यूआरएस कॉलोनी, शासकीय दूधाधारी महिला महाविद्यालय, वनवासी कल्‍याण आश्रम रोहिणीपुरम, संभव पाइप्‍स इंडस्‍ट्री उरला, लिंगराज स्‍टील्‍स उरला जैसे अनेक स्‍थलों पर यथासंभव पौधारोपण करने की तैयारी है। संबंधित शैक्षणिक संस्‍थाओं, इंडस्‍ट्री के प्रमुखों से पहले की इसके लिए स्‍वीकृति ली जा चुकी है। 
पर्यावरण समिति पुरुष के प्रमुख वैभव बर्वे ने जानकारी दी कि महाराष्‍ट्र मंडल में 19 अगस्‍त को आयोजित मंगलागौर की पूजा में शामिल होने वाले लगभग 30 नवविवाहित जोड़ों को भी इस अवसर पर उपहार स्‍वरूप गमलों में पौधे दिए जाएंगे। पर्यावरण सम‍िति की ओर से यह आश्‍वस्‍त किया गया है कि इस बीच यदि किसी संस्‍था की ओर से पौधारोपण के लिए बुलाया जाता है तो हमारी टीम वहां पौधे रोपने जरूर जाएगी। इसी तरह यदि किसी को हमसे पौधों की अपेक्षा है, तो वो भी हम देने की प्रयास करेंगे।
पर्यावरण समिति महिला प्रमुख अनघा करकशे के अनुसार पर्यावरण समिति खुले मैदानों, खेत- खलिहानों या ऐसे किसी स्‍थान पर पौधों का रोपण नहीं करती, जहां कभी भी मवेशी आकर पौधों को चर जाएं। महाराष्‍ट्र मंडल की ओर से अब तक लगभग साढे़ सात हजार पौधों रोपे गए हैं। उनमें से ज्यादतर वृक्ष बन गए हैं या उस ओर अग्रसर हैं। दरअसल पौधे रोपने के बाद पर्यावरण समिति के सदस्‍य समय- समय पर रोपे गए पौधों की स्‍थ‍िति देखने रोपण स्‍थल पर जाते रहते हैं और किसी भी तरह की कमी को तत्‍काल पूरा भी करते हैं।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english