- Home
- छत्तीसगढ़
-
*खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री भगत के मुख्य आतिथ्य में शुरूh हुआ रामगढ़ महोत्सव*
*‘‘पायो जी मैंने राम रतन धन पायो‘‘, अलग-अलग रागों पर*
*श्री हेमराज का अद्भुत बांसुरी वादन*
*महाकवि कालिदास की रचना स्थली के विशेष संदर्भ में रामगढ़ का महत्व विषय पर शोधार्थियों ने किया शोध पत्रों का वाचन*
रायपुर/ सरगुजा जिले के ऐतिहासिक रामगढ़ की पहचान अनेक रूपों में की जाती है। राम वनगमन पर्यटन परिपथ में शामिल रामगढ़ में विश्व की प्राचीन नाट्यशाला है। यहां रामगढ़ की पहाड़ियां महाकवि कालिदास के खंडकाव्य मेघदूत की प्रेरणा हैं। इस प्राचीन स्थल के महत्व को उल्लेखित करने और सुरम्यता का आनंद लेने यहां रामगढ़ महोत्सव मनाया जाता हैं। आषाढ़स्य प्रथमदिवसे यानी आषाढ़ माह के प्रथम दिवस प्रतिवर्ष रामगढ़ महोत्सव मनाया जाता है। इसी कड़ी में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत के मुख्य आतिथ्य में 4 जून रविवार को दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छ.ग. मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम द्वारा की गई।
इस अवसर पर मंत्री श्री भगत ने कहा कि भगवान श्री राम के वनवास के दौरान उनके श्री चरण हमारे छत्तीसगढ़ में पड़े। हमारा सौभाग्य है कि यह भगवान श्री राम का ननिहाल भी है। माता कौशल्या का मायका है। चंदखुरी में उनका मंदिर बनाया गया है। मैं यहां की भूमि को प्रणाम करता हूं। रामगढ़ का महत्व धार्मिक ही नहीं, विश्व की महत्वपूर्ण धरोहर के रूप में भी है। यहां सीताबेंगरा और जोगीमारा की गुफाओं के साथ विश्व की प्राचीन नाट्यशाला भी है। यह महाकवि कालीदास की अद्भुत रचना मेघदूत की यह रचना स्थली है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि शासन द्वारा पुरानी धरोहर को संरक्षित कर स्थापित करने का काम किया जा रहा है। राम वनगमन पर्यटन पथ के विकसित होने के बाद पूरी दुनिया छत्तीसगढ़ को देखने आएगी। उन्होंने रामायण के प्रसंगों का उल्लेख किया। नदी पार करते हुए भगवान राम से केंवट राजा की भेंट और भगवान श्रीराम का छोटे भाई भरत के प्रति प्रेम का उल्लेख किया। भगवान श्री राम ने वनवास के दौरान जिस मार्ग से छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया और समय बिताया, वह सीतामढ़ी हरचौका से शुरू होता है और सुकमा तक जाता है। भगवान राम के कदम जहां जहां पड़े, उसे पर्यटन परिपथ के रूप में विकसित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं विधायक डॉ प्रीतम राम ने दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राम वनगमन पर्यटन पथ में शामिल रामगढ़ में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। जिससे इसकी सुंदरता देखने आने वाले पर्यटकों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी।
बीस सूत्रीय क्रियान्वयन कार्यक्रम के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने रामवन गमन पर्यटन परिपथ को चिन्हांकित कर इसके विकास की पहल मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में की गई। धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के इस इस स्थल पर आकर हम धन्य हुए हैं। छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के सदस्य श्री लक्ष्मी गुप्ता ने इस अवसर पर भगवान श्रीराम की आज्ञाकारिता और जीवन में अनुसरण की जाने वाली रामायण की शिक्षाओं का उल्लेख किया।
राम वनगमन पर्यटन परिपथ और महाकवि कालिदास की रचना स्थली के विशेष संदर्भ में शोध पत्र वाचन करने भोपाल से यहां पहुंचे डॉ निलिंप त्रिपाठी ने रामगढ़ के महत्व पर अपनी बात रखी और कहा कि जन-जन के मन में रामगढ़ हो, विश्व में इसकी तुलना नहीं की जा सकती।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि रामगढ़ रमणीक और पौराणिक स्थल है। रामवन गमन पर्यटन पथ के रूप में चिन्हांकित रामगढ़ में लंबे समय से दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव आयोजित किया जाता रहा है जिसका आशय यहां की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का प्रचार प्रसार है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में निरंतर विकास कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां पर्यटन बोर्ड द्वारा डॉरमेट्री का निर्माण किया गया है। यहां भगवान श्रीराम की 25 फीट ऊंची प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। रामगढ़ पहाड़ी के ऊपर मंदिर तक जाने के रास्ते का निर्माण कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है। उद्घाटन सत्र में सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर ने अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।
*बांसुरी वादक श्री हेमराज और स्थानीय कलाकार बबिता विश्वास ने दी सुंदर प्रस्तुतियां, शोधार्थियों ने किया शोध पत्रों का वाचन*
रामगढ़ महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर बांसुरी वादक श्री हेमराज ने अलग अलग रागों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। उनके द्वारा ‘‘पायो जी मैंने राम रतन धन पायो‘‘ की प्रस्तुति पर दर्शकों ने ताली बजाकर साथ दिया। इसी तरह स्थानीय कलाकार बबिता विश्वास ने राम भक्ति से जुड़े गीत प्रस्तुत किए जिसमें दर्शक भी झूम उठे। मंत्री श्री अमरजीत भगत ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद राम वनगमन पर्यटन परिपथ और महाकवि कालिदास की रचना स्थली के विशेष संदर्भ में रामगढ़ का महत्व विषय पर शोध पत्र वाचन करने आमंत्रित शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र का वाचन कर जानकारी साझा की। अंत में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसका दर्शकों ने आनंद उठाया।
-
*-आयुक्त रोहित व्यास के प्रवास अवधि से वापस लौटने तक एवं अवकाश अवधि तक लक्ष्मण तिवारी आईएएस रहेंगे भिलाई निगम के आयुक्त के प्रभार पर*
भिलाई नगर/ लक्ष्मण तिवारी आईएएस ने आज भिलाई निगम का कार्य संभाल लिया है। निगम भिलाई के आयुक्त आईएएस रोहित व्यास के प्रवास अवधि से वापस लौटने तक एवं अवकाश अवधि 15 जून तक होने के कारण के भिलाई में निगम आयुक्त के चालू कार्य प्रभार में आईएएस लक्ष्मण तिवारी रहेंगे। श्री तिवारी ने आज से भिलाई निगम में प्रभारी आयुक्त के रूप में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।
- भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक निवासिनी श्रीमती वृंदा देशपांडे (उम्र 80 वर्ष) का रविवार शाम को शंकरा अस्पताल में निधन हो गया। वे काफी समय से अस्वस्थ थीं। वे तुषार श्रीखंडे की सास, रेणु श्रीखंडे, रेवती सुल्लेरे, रैना पुराणिक की माता, सव्यसाची श्रीखंडे, कौस्तुभ सुल्लेरे एवं कुहू सुल्लेरे की नानी थीं।
- -बारनवापारा में निरंतर बढ़ रही है पर्यटकों की संख्यारायपुर /छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार जिले के वन्यजीव अभयारण्य बारनवापारा में सैलानियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। इसको देखते हुए बारनवापारा में सैलानियों के लिए शासन-प्रशासन द्वारा कई सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। बारनवापारा में म्यूजियम और लायब्रेरी स्थापना के साथ-साथ वहां लग्जरी फैमली कॉटेज का निर्माण कराया जा रहा है। बारनवापारा में सैलानियों के लिए मौजूद तीन पुराने कॉटेज को रेनोवेट कर वर्ल्ड क्लास फैमली कॉटेज का स्वरूप दिया जा रहा है। प्रत्येक कॉटेज में दो रुम, किचन, दो हेल्पर की रुकने की व्यवस्था है। दो कॉटेज बनकर तैयार हो गए है। तीसरे का निर्माण कार्य जारी है।यहां निर्मित म्यूजियम में बलौदाबाजार में मिलने वाले विभिन्न स्टोन, बारनवापारा में पाएं जाने वाले पशु-पक्षियों का जीवंत चित्रण एवं जानकारी उपलब्ध है, जो बच्चों एवं आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक है। यहां मुख्य चौक में नये पर्यटक सुविधा केंद्र बनाया जा रहा है, जिससे आने वाले पर्यटकों को सभी जानकारियां मिल जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों एवं पर्यटकों के लिए एक लायब्रेरी भी बनाई जा रही है। जहाँ पर सभी वर्ग एवं समूह के पाठकों के लिए पर्याप्त किताबे उपलब्ध होंगी। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने बारनवापारा का दौराकर वहां निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया और निर्माणाधीन कार्यों को समय-सीमा में पूरा कराए जाने के निर्देश दिए।गौरतलब है कि बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य 245 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इसे वर्ष 1972 में वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया। बारनवापारा का नाम दो वन्य गांवों से मिलकर बना है-बार और नवापारा। वन्यजीव प्रेमियों और एडवेंचर के शौक़ीन लोगो के लिए यह सफारी बहुत ही मनोहारी है। यहाँ हिंसक जानवरों से लेकर मासूम खरगोश तक देखने को मिलते है। यहाँ विदेश से आने वाले पक्षियों का कुछ समय के लिए बसेरा भी रहता है। यहाँ आपको बहुत ऊँचे-ऊँचे पेड़ से लेकर दो नदियां बालमदेही और जोंक नदियों का कल-कल भी सुनाई देगा। यह अभयारण्य मैदानी और छोटे-बड़े पठारी इलाकों से मिलकर बना है। यहाँ सागौन के साथ अन्य वृक्ष जैसे साजा, बीजा, लेंडिया, हल्दू, सरई, धौंरा, आंवला, और अमलतास, कर्रा शामिल हैं।इस अभयारण्य में तेंदुएं, बाघ, गौर, भालू, चीतल, सांभर, नीलगाय, जंगली सुअर कोटरी चौसिंगा, जंगली कुत्ता, लकड़बग्गा, लोमड़ी इत्यादि भी आसानी से दिख जाते हैं। यहां कोबरा, करैत, अजगर जैसे सर्प प्रजातियां पाई जाती हैं। इस अभ्यारण में 150 से भी अधिक प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं, जिनमें प्रवासी पक्षी भी शामिल हैं। प्रमुख पक्षियों में मोर, दूधराज, तोते, गोल्डन, अरियल, ड्रेंगो, रॉबिन, पाई, कठफोड़वा, बुलबुल, हुदहुद, बाझ, उल्लू हैं।
- -व्यापम की वेबसाइट पर परीक्षार्थियों को अपनी प्रोफाइल बनाने की विशेष सुविधा-प्रोफाइल में गलतियां 20 दिन के भीतर ऑनलाइन सुधारने की भी सुविधा-इससे परीक्षार्थियों को आवेदन भरने में हो रही आसानी-व्यापम की वेबसाइट पर 7 लाख 80 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने बनाई अपनी प्रोफाइल-प्रोफाइल के माध्यम से अब तक भरे गए 12 लाख 26 हजार से अधिक आवेदनरायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार व्यापम की परीक्षाओं में कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। इस वर्ष व्यापम द्वारा बड़ी संख्या में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए व्यापम की वेबसाइट पर परीक्षार्थियों के प्रोफाइल बनाने की व्यवस्था की गई है, जिससे वे अनेक परीक्षाओं के आवेदन आसानी से भर सकेंगे। इस व्यवस्था से अभ्यर्थी को बार बार जानकारी आवेदन में नहीं भरना पड़ती है। अभी तक व्यापम की वेबसाइट पर 7,80,117 प्रोफाइल बनाई जा चुकी है और इनके माध्यम से अब तक 12,26,024 आवेदन पत्र भरे जा चुके हैं।वेबसाइट पर बनाई गई प्रोफाइल में गलतियों को ऑनलाइन सुधारने के लिए लगभग 20 दिन का अवसर दिया गया। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद प्रोफाइल को ऑनलाइन: सुधारना उचित नहीं है, क्योंकि ऐसा करने से आवेदन पत्र में गलतियां रह जाने की संभावना है। इसलिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि के बाद ऑफ लाइन विधि से प्रोफाइल सुधारने के लिए व्यापम आना अनिवार्य किया गया है और 20 दिन के अवसर के बाद भी प्रोफाइल में ऑनलाइन सुधार नहीं करने के कारण जुर्माने के रूप में 200 रुपए लिए जा रहे है। ऐसा करना इसलिए आवश्यक है जिससे आवेदक ऑनलाइन आवेदन भरने में सावधानी बरते।यहां यह उल्लेख करना भी आवश्यक है कि मात्र 2182 आवेदकों को ही व्यापम आकर ऑफ लाइन विधि से प्रोफाइल सुधारने की आवश्यकता अभी तक पड़ी है जो कुल प्रोफायल का मात्र 0.002 प्रतिशत है।व्यापम जल्दी ही प्रोफाइल को आधार से जोड़ने की सुविधा भी देने जा रहा है। इसके बाद किसी भी आवेदक को ऑफ लाइन विधि से प्रोफाइल सुधारने के लिए व्यापम आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आवेदक आधार की प्रोफाइल से जोड़कर उसे स्वयं ही अनलाइन सुधार सकेंगे।
-
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने निवास परिसर में आंवला का पौधा रोपा।. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री व्ही. श्रीनिवास राव भी उपस्थित थे।. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपने घरों में और आस-पास पौधा लगाने और उसे जीवित रखने की जिम्मेदारी लेने की अपील की।.
-
महिलाएं लिख रही है स्वावलंबन की कहानी
गौठान की आय से गांव में महिला ने बनवाया शिव मंदिर -
रायपुर/ राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना से स्व-सहायता समूह की महिलाओं के जीवन में खुशहाली आ रही है।महिलाएं अब अपने परिवार के आय में अपना योगदान कर रही है।समूह की महिलाएं गौठान में आजीविका मूलक गतिविधियों से जुड़कर स्वावलंबन की कहानी गढ़ रही है। तिल्दा विकासखंड के ग्राम मुड़पार के गौठान में स्व - सहायता समूह की महिलाएं गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, बाड़ी विकास, आदि का कार्य कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही है।
मूढ़पार गौठान में 10 महिलाएं कार्य कर रही है और स्वावलंबन की ओर बढ़ रहीं हैं। गौठान की सदस्य धनेश्वरी धीवर ने बताया कि गौठान में वर्मी उत्पादन से 2 लाख 23 हज़ार की आय हुई है।ऐसे ही बाड़ी में सब्जी से 20 हज़ार की आमदनी प्राप्त कर चुकी है।इसके अलावा मुर्गी पालन से लगभग 10 हजार की आय समूह को हुई है।
समूह की ही अन्य सदस्य सरस्वती धीवर ने बताया की वह गौठान में 3 साल से जुड़ी है और गौठान से अच्छी आय अर्जित कर रही है। उन्होंने बताया कि गौठान से हुई आय से उन्होंने गांव में भगवान शंकर का मंदिर भी बनवाया है।
स्व-सहायता समूह की अन्य महिलाओं का कहना है कि गौठान से जुड़कर कार्य करने के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। पहले घर में चूल्हा चौकी का ही कार्य करती थी, अब वह अपने पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में अपना योगदान दे रही है।समूह की महिलाओं ने बताया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा उन्हें वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा नरवा, घुरवा गरवा बाड़ी योजना अंतर्गत गौठान स्थापित किया गया है। गौठान में विभिन्न आय मूलक गतिविधियां संचालित की जा रही है जिससे महिलाएं स्वावलंबी बन रही है और उनके द्वारा उत्पादित वर्मी खाद को हमारे किसान भाइयों द्वारा ही उपयोग किया जा रहा है। -
भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत सभी जोन क्षेत्रों में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे रोपित किए जायेंगे। महापौर नीरज पाल सहित जनप्रतिनिधि नागरिकों की मौजूदगी पौधे लगाएंगे। इसकी शुरुआत जोन 1 नेहरू नगर से होगी। इस लेकर सभी जोन अधिकारी विश्व पर्यावरण दिवस की तैयारी में जुट गए है। आम नागरिकों से भी अपील है की वो अधिक से अधिक पौधे लगाए और उसकी देखरेख तथा सुरछा के भी इंतजाम करे ताकि पौधे बड़े होकर पेड़ के रूप में तब्दील हो सके।
-
मितान ने घर पर पहुंचाया प्रमाण पत्र, पूर्णिमा साहू ने केवल टोल फ्री नंबर 14545 किया था कॉल
भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत मितान योजना के जरिए बेहद कम समय में प्रमाण पत्र लोगों को घर पहुंच कर प्राप्त हो रहा है। भिलाई की शारदा पारा कैंप 2 वार्ड 37 की निवासी पूर्णिमा साहू को अपने दोनों बच्चों का प्रमाण पत्र बनवाना था इसे लेकर वह बेहद चिंतित थी क्योंकि शासकीय कार्यप्रणाली को लेकर वह पूरी तरह से अनभिज्ञ थी। तभी पूर्णिमा को मितान योजना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने इसके बारे में दूसरे लोगों से भी पड़ताल की और पता चला कि मितान के टोल फ्री नंबर 14545 पर संपर्क करने से प्रमाण पत्र आसानी से बन जाता है और यही नहीं मितान घर पर आकर प्रमाण पत्र पहुंचा देते हैं। इतना सुनते ही बिना देरी किए पूर्णिमा ने अपने दोनों बच्चे इशिता साहू और विजय साहू का आय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना के टोल फ्री नंबर 14545 पर सीधे संपर्क किया। संपर्क करने के बाद मितान ने शीघ्र ही प्रमाण पत्र घर पर लाकर देने की बात कही। इससे पूर्णिमा की आधी चिंता वहीं पर दूर हो गई। इसके बाद मितान ने पूर्णिमा साहू को घर पर उनके दोनों बच्चे का आय एवं जाति प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया। इस लम्हे से पूर्णिमा साहू का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि जरूरी प्रमाण पत्र घर पहुंच प्राप्त करना अब बेहद आसान हो गया है, वह भी कम समय में। पहले तो प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बहुत जानकारियां इकट्ठा करनी होती थी, फिर दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, अपने कार्यों को छोड़कर कार्यालय की ओर रुख करना पड़ता था, घरेलू महिलाएं तो ज्यादातर कार्यालय भी नहीं जाती है, बच्चों को लेकर के कार्यालय जाना मुश्किल होता है ऐसे में प्रमाण पत्र बनवाने की जिम्मेदारी घरेलू महिला को ज्यादा हो जाती है और इसे लेकर चिंता होना भी लाजमी है। पूर्णिमा ने कहा कि प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर अब सारी चिंताएं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने दूर कर दी है। उन्होंने आगे कहा कि जरूरतमंद लोगों को मितान योजना की सेवा जरूर लेना चाहिए। उल्लेखनीय है कि मितान योजना के जरिए विभिन्न प्रकार की जरूरी सेवाओं का लाभ लोगों को घर पहुंच सुविधाओं के रूप में मिल रहा है और अब तो राशन कार्ड की सेवा भी मितान के जरिए मिल रही है। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने भी इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। बेहतर शासकीय योजना होने के चलते लोगों का विश्वास मितान योजना को लेकर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि लोग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मितान की सहायता प्राप्त कर रहे हैं। - रायपुर ।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि हम प्रतिवर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं। यह दिन मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य और बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। प्रकृति के अनियंत्रित दोहन से पर्यावरण के साथ-साथ जीवन के लिए भी संकट उत्पन्न हो रहा है। अब समय आ गया है कि अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए हम संजीदगी से पर्यावरण को बचाने की दिशा में सोचें और अधिक काम करें, अन्यथा आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा मिलना भी दुष्कर हो जाएगा।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि यह गर्व और खुशी की बात है कि पिछले साढ़े चार सालों में लगातार छत्तीसगढ़ ने देश के स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान बनाई है। हरित छत्तीसगढ़ का गठन करने वाला यह देश का पहला राज्य है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर छत्तीसगढ़ बेहद जागरूक और गंभीर है। राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कई कदम उठायें हैं। जंगलों को बचाए रखने के लिए लगातार वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना में वृक्षारोपण को शामिल कर किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। नदियों के किनारे, जंगलों, गौठानों में बड़े स्तर पर पेड़ लागए गए हैं। शहरी क्षेत्रों में वृक्षारोपण को जन अभियान बनाने के लिए कृष्ण-कुंज विकसित करने की पहल की गई है। वनांचल में वनवासियों की जरूरत के मुताबिक पौध रोपण कराने का निर्णय लिया गया है। वनाधिकार पट्टे, फलदार वृक्ष, और लघु वनोपजों के संग्रहण को प्राथमिकता दी जा रही है जिससे जंगल भी सुरक्षित रहें।श्री बघेल ने कहा है कि धरती की उर्वरता और भूजल स्तर को बचाए रखने के लिए सुराजी गांव योजना संचालित की जा रही है। गोधन न्याय योजना के माध्यम से गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट बनाकर जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे रासायनिक खेती की जगह जैविक खेती को बड़े स्तर में लोग अपनाने लगे हैं। जैविक खेती सेे पौष्टिक आहार लोगों को मिलने लगा है और मिट्टी की गुणवत्ता भी संरक्षित हो रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक जल स्त्रोतों और नालों के संरक्षण के लिए नरवा विकास का काम किया जा रहा है, जिससे भू-जल स्तर में वृद्धि हुई है। अरपा और इंद्रावती जैसी नदियों को बचाए रखने के लिए प्राधिकरण का गठन किया गया है। शहरों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जा रहे हैं ताकि प्रदूषित पानी शुद्ध होकर नदियों तक पहुंचे। उद्योगों पर निगरानी के लिए ऑनलाईन व्यवस्था बनाई गई है। राज्य में अब पराली नहीं जलाई जाती बल्कि चारे के रूप में उसका उपयोग किया जाता है। ठोस अपशिष्टों को खुले में जलाना प्रतिबंधित किया गया है। जैव विविधता के संरक्षण के लिए जैव विविधता बौर्ड का गठन कर अनेक नवाचार किए गए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें वृक्षों को कटने से बचाने के साथ-साथ अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए। जिससे हम प्रदूषण रहित स्वस्थ छत्तीसगढ़ और स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान दे सकें।
- कोण्डागांव। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में स्वीकृत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 59 पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु आगामी 15 जून 2023 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव में वॉक-इन-इंटरव्यू होगी। अभ्यर्थी इस हेतु 14 जून 2023 तक पंजीयन करवा सकते हैं। इस पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता बीएससी नर्सिंग या जीएनएम कोर्स उत्तीर्ण अथवा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग इन कम्यूनिटी हेल्थ कोर्स उत्तीर्ण होने सहित छत्तीसगढ़ नर्सिंग कौन्सिल में पंजीयन होना आवश्यक है। इस बारे में विस्तृत जानकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
- -कलेक्टर ने बेड़मा में मुख्यमंत्री प्रवास कार्यक्रम हेतु तैयारियों का लिया जायजाकोंडागांव। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का 6 जून को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर बेड़मा आगमन होगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस मौके पर कलार समाज के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के साथ ही 214 करोड़ रुपये से अधिक के 295 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। वहीं आमसभा को सम्बोधित भी करेंगे। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने रविवार को जिला पंचायत सीईओ श्री प्रेम प्रकाश शर्मा के साथ बेड़मा में मुख्यमंत्री प्रवास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेकर सभी आवश्यक व्यवस्था को समयपूर्व सुनिश्चित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बेड़मा में हेलीपैड सहित आमसभा स्थल पर मंच, टेंट की व्यवस्था, बेरीकेटिंग,बैठक व्यवस्था, विद्युत एवं जनरेटर के अलावा ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था,विभागों के स्टॉल इत्यादि के लिए पूरी तैयारी समयपूर्व किये जाने कहा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा कलार समाज के पदाधिकारियों से भी विस्तृत चर्चा कर मुख्यमंत्री प्रवास कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किये जाने कहा। इस दौरान क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे।
- रायपुर// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ स्थित बाबा धाम पहुंचकर बाबा सत्यनारायण जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 4 जून, संत कबीर की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में श्री बघेल ने कहा कि संत कबीर का जीवन दर्शन सदैव प्रासंगिक है। संत कबीर ने दोहों के माध्यम से प्रेम, सद्भावना और सामाजिक समानता का संदेश दिया। उन्होंने समाज में फैले आडंबर और जात-पात का सख्त विरोध किया। दोहों के माध्यम से उन्होंने सामाजिक कुरीतियों पर भी कठोर प्रहार किया और लोगों को सत्य, अहिंसा, दया, करूणा और परोपकार जैसे मानवीय मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। छत्तीसगढ़ में भी संत कबीर के जीवनदर्शन का जनजीवन पर गहरा प्रभाव है। श्री बघेल ने कहा है संत कबीर के उपदेश हमें सत्य का रास्ता दिखाते रहेंगे।
-
कुर्रा गौठान बना महिलाओं की आय का अतिरिक्त जरिया
महिला समूह को वर्मी कंपोस्ट और अन्य उत्पादों से 15 लाख रुपए से अधिक की हुई कमाई
रायपुर/ छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी सुराजी गांव योजनांतर्गत कार्यक्रम के तहत तीन चरणों में गौठानों की स्थापना कर पशु संरक्षण केन्द्र, वर्मी कम्पोस्ट एवं आजीविका गुड़ी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी कड़ी मे ग्राम कुर्रा मे स्थापित गौठान द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतु सुनियोजित तरीके से आजीविका के साधन निर्मित किये गए।
गौठान निर्माण के तहत ग्राम कुर्रा में तीन एकड़ जमीन में पशुओं के लिये गौठान तीन एकड़ में चारागाह, पशुओं के लिये पेयजल, कोटना व्यवस्था, शेड की व्यवस्था की गई है। आस - पास में फेंसिग किया गया है जिससे जानवर किसानों के खेत में न जा सके तथा वर्मी टांका का निर्माण किया गया। गाँव के पशुपालकों से गोबर खरीद कर महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा वर्मी खाद का निर्माण प्रारंभ किया गया जिसे बंगोली सोसायटी के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है।
कुर्रा गौठान कुल 10 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है जिसमें 3 एकड़ में पशुपालन, 4 एकड़ में दो बाड़ी और 3 एकड़ में चारागाह होता है। वर्मी कंपोस्ट केंचुआ खाद का उत्पादन कर स्व सहायता समूह की दीदियां अच्छी आय अर्जित कर रहीं हैं। जिसमे कुल 27 वर्मी कम्पोस्ट टांका, 5 नापेड टांका, 1 मुर्गी एवं बकरी शेड, 4 बोरबेल, 1 मछली तालाब, 2 सोलर पैनल भी लगाया गया है।
गौठान में कार्य कर रही गोवर्धन स्व सहायता समूह की महिलाएं इनसे अच्छी आय अर्जित कर रही है। समूह की अध्यक्ष देवकी नायक बताती है कि गौठान में सब्जियों से 50 हजार, मशरूम बेचकर 60 हजार, मुर्गी पालन से 30 हजार की आय समूह को हुई है। गौठान की सचिव राधिका वर्मा ने बताया कि वर्मी उत्पादन से समूह को अब तक 9 लाख रुपये से अधिक की कमाई हुई है। उन्होंने यह भी बताया की गौठान में सिंदूर का पेड़ भी लगाया गया है जिसके बीजों से होली में गुलाल भी बनाई गई जिससे लगभग 6 हजार की आय भी हुई।
शासकीय विभाग कृषि, पशु पालन, मत्स्य पालन, क्रीडा, जिला कौशल विकास प्राधिकरण मनरेगा एवं एन.आर.एल.एम. का गौठान को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। गौठान में वर्मी विक्रय, सुपर कंपोस्ट खाद, मशरूम उत्पादन, मेंथा पौधा विक्रय, साबुन निर्माण, रागी उत्पादन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, हल्दी उत्पादन, प्याज की खेती, जिमीकांदा उत्पादन, सब्जी उत्पादन, केचुआ उत्पादन, हर्बल गुलाल जैसी गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित है। -
पहले ही दिन बिका 1120 लीटर प्राकृतिक गोबर पेंट
बिलासपुर/ नूतन चौक सरकंडा स्थित सी-मार्ट द्वारा जिले के महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क-रीपा रानीगांव (कोटा) मे स्थापित प्राकृतिक पेंट इकाई द्वारा निर्मित प्राकृतिक गोबर पेंट (डिस्टेंपर) का विक्रय सह प्रदर्शन किया जा रहा है। सी-मार्ट द्वारा आज पहले ही दिन मे 1120 लीटर प्राकृतिक गोबर पेंट का विक्रय विभिन्न विभागों एवं व्यक्तिगत ग्राहकों को किया गया। 3 लाख 62 हजार 970 रुपए की खरीदी की गई। गोबर पेंट ने महिलाओं के जीवन में खुशहाली का रंग भर दिया है। महिला समूहों का यह कारोबार चल पड़ा है। जिससे समूह की दीदियां बहुत ही खुश है। इस कारोबार की सफलता से ये महिलाएं बहुत उत्साहित है। -
अवैध लगे होर्डिंग्स को हटाने दिनभर चला अभियान
शहर में कहीं भी बेतरतीब ढंग से बैनर पोस्टर लगाने वाले विरूद्ध महापौर नीरज ने पेश की मिशाल
भिलाईनगर । भिलाई निगम क्षेत्र में लगे हुए अवैध बैनर पोस्टर एवं होर्डिंग्स को हटाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है ताकि बेतरतीब ढंग से लगे हुए बैनर पोस्टर से होने वाले दुर्घटना से बचा जा सके तथा शहर की सुंदरता को बेदाग कर रहे पोस्टर को हटाया गया। आज सुबह से ही भिलाई निगम का अमला टाउनशिप क्षेत्र में बैनर फ्लेक्स को हटाने निकले जिनके साथ महापौर नीरज पाल स्वंय निगम की टीम के साथ चलते हुए बेतरतीब ढंग टयूबलर पोल में अपने फोटो लगे हुए सभी फ्लेक्स होर्डिंग्स को निकलवाये।
गौरतलब है कि आने वाले 7 जून को महापौर नीरज पाल का जन्मदिन है। ऐसे में उनके समर्थकों द्वारा बिजली खंभे एवं सड़क किनारे पोल में अव्यवस्थित तरीके से होर्डिंग्स लगा दिए थे, जिसे संज्ञान में लेते हुए महापौर जी ने निगम के तोड़फोड़ अमला को टाउनशिप एरिया में संपत्ति विरूपण कार्रवाई के लिए निर्देश दिए जिसके तहत आज सुबह 11 बजे से फ्लेक्स होर्डिंग्स को हटाने के लिए शुरू हुई कार्रवाई सेक्टर 01 चैक से सेक्टर 09 चैक तक सड़क के दोनों ओर तथा सेक्टर 05 आईलव भिलाई से बालाॅजी मंदिर रोड पर महापौर नीरज पाल के फोटो लगे हुए सभी फ्लेक्स होर्डिंग्स को निकाला गया, यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
आज की कार्रवाई मंे करीब 143 नग अवैध फ्लेक्स होर्डिंग्स निकाला गया। महापौर ने स्वंय के लगे हुए अपने होर्डिंग्स को हटवाकर एक नई मिसाल पेश की की। उन्होंने शहर के उन लोगों से अपील की है जो बेधड़कर स्ट्रीट पोल पर ही तीन से चार होर्डिंग्स लगवा देते हैं। कई सारे आयोजन होने के बाद भी लोग फ्लेक्स होर्डिंग्स को निकालते नहीं है, हवा तूफान चलने के बाद लटकते रहते है इनसे कई बार हादसे भी हो जाते हैं। भिलाई निगम प्रशासन द्वारा अवैध होर्डिंग एवं पोस्टरों को हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसके पूर्व भी बीते महीने में ही जीई रोड, स्मृतिनगर, वैशालीनगर, जुनवानी रोड, नेहरू नगर तथा नेहरू नगर से डबरापारा तक जीई रोड के दोनो किनारे भी कार्रवाई करते हुए प्रचार सामग्री, होर्डिंग्स के स्टैण्ड आदि को जप्त भी किया गया था।
नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर परिषद ने 10 अप्रैल को संपत्ति विरूपण के अधिनियम के तहत शहर में लगने वाले पोल में अवैध तरीके से पोस्टर एवं होर्डिंग लगाने को लेकर उचित फैसला लिया है। फैसले के मुताबिक संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत पोल में जो कोई भी अवैध रूप से पंपलेट, पोस्टर, होर्डिंग इत्यादि के माध्यम से प्रचार प्रसार करता है तो उसे दंडात्मक कार्यवाही के अधीन लाते हुए आर्थिक एवं अपराधिक मामले भी दर्ज किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि निगम द्वारा शहर में डिजाइनर और यूनीपोल भी लगवाए जा रहे हैं, जिससे शहर की सुंदरता बड़े तथा शहर प्रकाशमान रहे।`
-
कुर्रा गौठान बना महिलाओं की आय का अतिरिक्त जरिया
महिला समूह को वर्मी कंपोस्ट और अन्य उत्पादों से 15 लाख रुपए से अधिक की हुई कमाई
रायपुर / छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी सुराजी गांव योजनांतर्गत कार्यक्रम के तहत तीन चरणों में गौठानों की स्थापना कर पशु संरक्षण केन्द्र, वर्मी कम्पोस्ट एवं आजीविका गुड़ी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी कड़ी मे ग्राम कुर्रा मे स्थापित गौठान द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतु सुनियोजित तरीके से आजीविका के साधन निर्मित किये गए।
गौठान निर्माण के तहत ग्राम कुर्रा में तीन एकड़ जमीन में पशुओं के लिये गौठान तीन एकड़ में चारागाह, पशुओं के लिये पेयजल, कोटना व्यवस्था, शेड की व्यवस्था की गई है। आस - पास में फेंसिग किया गया है जिससे जानवर किसानों के खेत में न जा सके तथा वर्मी टांका का निर्माण किया गया। गाँव के पशुपालकों से गोबर खरीद कर महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा वर्मी खाद का निर्माण प्रारंभ किया गया जिसे बंगोली सोसायटी के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है।
कुर्रा गौठान कुल 10 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है जिसमें 3 एकड़ में पशुपालन, 4 एकड़ में दो बाड़ी और 3 एकड़ में चारागाह होता है। वर्मी कंपोस्ट केंचुआ खाद का उत्पादन कर स्व सहायता समूह की दीदियां अच्छी आय अर्जित कर रहीं हैं। जिसमे कुल 27 वर्मी कम्पोस्ट टांका, 5 नापेड टांका, 1 मुर्गी एवं बकरी शेड, 4 बोरबेल, 1 मछली तालाब, 2 सोलर पैनल भी लगाया गया है।
गौठान में कार्य कर रही गोवर्धन स्व सहायता समूह की महिलाएं इनसे अच्छी आय अर्जित कर रही है। समूह की अध्यक्ष देवकी नायक बताती है कि गौठान में सब्जियों से 50 हजार, मशरूम बेचकर 60 हजार, मुर्गी पालन से 30 हजार की आय समूह को हुई है। गौठान की सचिव राधिका वर्मा ने बताया कि वर्मी उत्पादन से समूह को अब तक 9 लाख रुपये से अधिक की कमाई हुई है। उन्होंने यह भी बताया की गौठान में सिंदूर का पेड़ भी लगाया गया है जिसके बीजों से होली में गुलाल भी बनाई गई जिससे लगभग 6 हजार की आय भी हुई।
शासकीय विभाग कृषि, पशु पालन, मत्स्य पालन, क्रीडा, जिला कौशल विकास प्राधिकरण मनरेगा एवं एन.आर.एल.एम. का गौठान को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। गौठान में वर्मी विक्रय, सुपर कंपोस्ट खाद, मशरूम उत्पादन, मेंथा पौधा विक्रय, साबुन निर्माण, रागी उत्पादन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, हल्दी उत्पादन, प्याज की खेती, जिमीकांदा उत्पादन, सब्जी उत्पादन, केचुआ उत्पादन, हर्बल गुलाल जैसी गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित है। -
राज्य शासन ने जारी किए निर्देश
रायपुर/ राज्य शासन द्वारा 4 जून को कबीर जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है।वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार शुष्क दिवस के दौरान प्रदेश में समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों तथा होटल बार व क्लबों को बंद (closed )रखा जाएगा। साथ ही दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, क्लबों में मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति नहीं होगी।गैरमालिकाना क्लबों, रेस्टोरेंट((resturant ), स्टार होटलों और किसी भी व्यक्ति द्वारा संचालित होटलों में मदिरा विक्रय या परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस दिन मदिरा के व्यक्तिगत और गैर लायसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा भण्डारण पर सख्ती से रोक लगाने और उन्हें जप्त कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। आबकारी विभाग के उड़नदस्ता टीमों द्वारा शुष्क दिवस में अवैध रूप से मदिरा के परिवहन और विक्रय पर कार्यवाही करने को कहा गया है। - रायपुर । रायगढ़ के रामलीला मैदान में 10 हजार से अधिक लोगों द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ का बना रिकार्ड। संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन रायगढ़ को "गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड" द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
- -सुप्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर के भजन पर झूमे मुख्यमंत्रीरायपुर ।राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के समापन अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर ने ‘जय जोहर‘ सम्बोधन के साथ शुरूआत करते हुए कहा कि भगवान राम के ननिहाल में भगवान राम के ससुराल से आयी हूं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उनके द्वारा प्रस्तुत मिथला के लोक गीतों का ऐसा जादू चला कि मुख्यमंत्री और उनके साथ अन्य अतिथि अपनी जगह से उठकर झूमने लगे। भजन गायिका मैथिली ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल छत्तीसगढ़ के गीतों में गहरी रूचि रखते है, तो मिथला के लोक गीतों का उतना ही आदर करते है।सुश्री मैथिली ठाकुर द्वारा कार्यक्रम में अद्भुत प्रस्तुति दी गई। उनके द्वारा मैथिली लोक गीतों से श्रीराम के मिथला प्रवास का सुन्दर वर्णन किया गया। मिथला में लोक गीतों में मासूम शरारत होती है। यही जनकपुर में आने पर मिथला के अतिथियों के साथ होता है। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में विश्वामित्र और राजा दशरथ से भी प्रश्न कर लिया, कि लोग अपने राजाओं से कितने करीब होते थे।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और अतिथियों ने मंच पर पहुंचकर सुश्री मैथिली ठाकुर को पुष्पगुच्छ एवं रामचरित मानस की प्रति भेंटकर सम्मानित किया।
- रायगढ़। राष्ट्रीाय रामायण महोत्सव के अंतिम दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंडोनेशिया के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रामायण का आनंद लिया। इंडोनेशिया से आए कलाकारों ने सुमधुर धुन के साथ अभिनय कौशल से श्री राम की महिमा का मंचन बहुत ही शानदार तरीके से किया। कलाकारों ने अशोक वाटिका के दृश्य की संगीतमय प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति में इंडोनेशिया के सात अलग-अलग पारंपरिक वाद्ययंत्रों का सम्मिश्रण नजर आया।
- -सीता हरण, रावण वध सहित कई प्रसंगों की दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति-केरल, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के कलाकारों का दिखा विशिष्ट अंदाज-राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का तीसरा दिनरायपुर /राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के तीसरे दिन आज रायगढ़ के रामलीला मैदान में केरल, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की रामायण मंडलियों ने प्रतियोगिता वर्ग में महाकाव्य रामायण के अरण्य कांड के विभिन्न प्रसंगों पर भावपूर्ण प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन सभी रामायण मंडलियों ने अपने क्षेत्र की पारंपरिक वेशभूषा और अपने-अपने विशिष्ट अंदाज में रामकथा की संगीतमय नाट्य प्रस्तुति दी। सभी रामायण मंडलियों की प्रस्तुति मन को छूने वाली रही।आज केरल से आए कलाकार दल ने पारंपरिक लोक वेशभूषा में प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उन्होंने रामकथा से जुड़े प्रसंगों की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। केरल की रामायण मंडली ने संगीतमय प्रस्तुति देते हुए सूर्पणखा प्रसंग से लेकर रावण वध तक के प्रसंग की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। पारंपरिक वेशभूषा के साथ इस प्रस्तुति में केरल में भगवान राम की महिमा की सुंदर अभिव्यक्ति दी गई, कलाकारों ने भक्ति और भाव के मिश्रण का जीवंत प्रदर्शन किया। इस दल के कलाकारों की आंखों को भाने वाली रंग-बिरंगी पोशाक और शास्त्रीय नृत्य कथकली की शैली में दी गई प्रस्तुति ने चार-चांद लगा दिए।उत्तरप्रदेश की रामायण मंडली द्वारा अरण्य कांड पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। उनकी प्रस्तुति में खास बात यह है कि सभी पात्र अपने-अपने संवाद खुद बोल रहे थे। संगीत बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है। इनकी प्रस्तुति छत्तीसगढ़ की राम लीला की याद दिलाती है। बंगाल के रामायण की अद्भुत प्रस्तुति मूल रूप कृतिवास की रामायण पर आधारित थी। वाल्मीकि ही नहीं है अपितु कृतिवास की कल्पनाशीलता ने मंचन को और भी अधिक प्रभावोत्पादक बना दिया। कृतिवास ने श्रीराम के कोमल पक्षों को उभारा है, वे बहुत भावुक हैं और चूंकि अरण्य कांड में सीता हरण जैसे कारुणिक प्रसंग हैं अतएव यह भावुकता इस कथा में स्पष्ट रूप से उभरती है। सुमधुर बांग्ला भाषा में यह कथा कही गई। और बात दंडकारण्य की हो रही है। यह भारत की अद्भुत सांस्कृतिक एकता है। बंगाल से कृतिवास से लेकर तमिल के कम्बन तक सबके सृजन की भूमि एक ही है।दंतेवाड़ा के सुदूर वनांचल क्षेत्र बचेली से आए रामायण मंडली ने भी रोचक अंदाज में प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया। इस टीम में महिला सशक्तिकरण की भी साफ झलक दिखाई पड़ती है। मंच में प्रारंभिक स्तुति महिला कलाकारों द्वारा की गई। महिला कलाकारों की नृत्य के माध्यम से दी गई प्रस्तुति अद्भुत रही।
- -केलो नदी के संरक्षण पर आधारित पुस्तिका ‘केलो मैय्या’ का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन-माली समाज को भवन के लिए 30 लाख रूपए की घोषणारायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सर्किट हाउस रायगढ़ में विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधिमंडलों से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रायगढ़ की जीवन रेखा मानी जाने वाली केलो नदी के संरक्षण पर आधारित पुस्तिका ‘केलो मैय्या’ का विमोचन किया।प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने माली समाज की मांग पर उन्हें भवन के लिए 30 लाख रूपए देने की घोषणा की। साथ ही विश्वासगढ़ चर्च रायगढ़ के प्रतिनिधि श्री सुशील कुमार गुप्ता, डीकन अजय लाल प्रणयवानी ने मुंख्यमंत्री श्री बघेल से भेंटकर चर्च के लिये भूमि की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कलेक्टर रायगढ़ को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।मुख्यमंत्री से कान्य कुब्ज ब्राम्हण कल्याण समाज, क्षत्रिय राजपूत समाज, चौहान समाज, देवांगन समाज सहित कई समाज के प्रतिनिधियों ने भेंट की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक सर्वश्री प्रकाश नायक, लालजीत सिंह राठिया, चक्रधर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
- - यातायात विभाग द्वारा दी गई यातायात नियमों की जानकारीरायपुर। यातायात विभाग व मंदिर हसौद थाना द्वारा संयुक्त रूप से मंदिर हसौद में शिविर लगाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही वहां मौजूद वाहन चालकों को इन नियमों का कड़ाई से पालन करने की समझाइश भी दी गई। इस आयोजन का उद्देश्य सुरक्षित यातायात के प्रति वाहन चालकों में जागरुकता पैदा करना था।मंदिर हसौद स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के पास शुक्रवार को लगाए गए इस शिविर में कंपनी के करीबन सौ ड्राइवर मौजूद थे जिन्होंने इस शिविर का लाभ उठाया व यातायात नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया। इस जागरूकता शिविर को मंदिर हसौद थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा, गोबरा नवापारा थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम व यातायात विभाग से पहुंचे ए .एस. आई श्री भोई ने संबोधित करते हुये यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी व पालन न करने पर होने वाले कानूनी कार्यवाही की जानकारी दी ।