- Home
- खेल
- नई दिल्ली। दुबई में एशियाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 51 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में छह बार की विश्व चैम्पियन एम.सी. मैरिकॉम को हार कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। फाइनल में उन्हें दो बार की विश्व चैंपियन कज़ाख़्स्तान की नाजिम कायज़ाइबे ने हराया। इसके अलावा लालबुत साही 64 किलोग्राम वर्ग में, पूजा रानी 75 किलोग्राम में और अनुपमा 81 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में अपनी चुनौती पेश करेंगी। अब तक भारतीय महिला टीम की छह खिलाड़ी कांस्य पदक जीत चुकी हैं।
- पार्मा (इटली)। सेबेस्टियन कोरडा ने छठी वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल को हराकर एमिलिया रोमाग्ना ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया । कोरडा ने 82 मिनट में 6 . 3, 6 . 3 से जीत दर्ज की । कोरडा अगर जीत जाते हैं तो 11 साल में यूरोपीय क्ले पर खिताब जीतने वाले पहले अमेरिकी होंगे । उनसे पहले सैम क्वेरी ने 2010 में बेलग्रेड में ट्रॉफी जीती थी । अब कोरडा का सामना इटालियन वाइल्ड कार्डधारी मार्को सेचिनाटो से होगा जिन्होंने स्पेन के जाउमे मुनार को 7 . 6, 1 . 6, 6 . 1 से मात दी ।
- फारसो (डेनमार्क)। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने दूसरे दौर के आखिरी पांच होल में तीन बर्डी लगाकर दो अंडर 69 के कार्ड के साथ यहां हिम्मरलैंड गोल्फ टूर्नामेंट में कट हासिल किया। शुरूआती दो दौर के बाद उनका कुल स्कोर तीन अंडर का है और वह संयुक्त रूप से 40वें स्थान पर है।पहले दौर में एक अंडर 70 का स्कोर करने वाले शुभंकर ने दूसरे दौर की शुरूआत बोगी से करने के बाद पांचवें और छठे होल में बर्डी लगायी। इसके बाद नौवें और 13वें होल में वह फिर से बोगी कर बैठे लेकिन 14वें 16वें और 17वें होल में बर्डी कर उन्होंने वापसी की। गत चैम्पियन ऑस्ट्रिया के ब्रेंड वीस्बर्गर 11 अंडर (66, 65) के स्कोर से दो शॉट के बढ़त के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
- नई दिल्ली। इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों को कोविड-19 टीके की पहली डोज लग गयी है।भारतीय टीम अगले महीने के पहले सप्ताह में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी जहां 16 जून से एकमात्र टेस्ट मैच के साथ उसका दौरा शुरू होगा। टीम को इसके बाद दो टी20 और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है। टीम अभी मुंबई में पृथकवास पर है। महिला टीम की सभी खिलाडिय़ों को टीके की पहली डोज मिल गई है। उनमें से अधिकांश ने इसे अपने-अपने शहरों में इसे प्राप्त किया। जिन खिलाडिय़ों को उनके शहर में यह नहीं मिला था उन्हें गुरुवार को पहला टीका लगा।स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने गुरुवार को ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, मुझे हालाँकि सुइयों (इंजेक्शन) से थोड़ा डर लगता है, लेकिन मैंने आज टीका लगवाया। मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि कृपया जल्द से जल्द टीका लगवाएं। अधिकांश खिलाडिय़ों को कोविशील्ड टीका लगा है और उन्हें इसकी दूसरी डोज इंग्लैंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाएगी।भारतीय महिला टीम विराट कोहली की अगुवाई वाली पुरुष टीम के के साथ चार्टर्ड विमान से दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। कोहली, मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत सहित भारतीय पुरुष टीम के सदस्यों ने देश के विभिन्न केंद्रों पर कोविड-19 टीके का पहला डोज लिया है। भारतीय पुरूष टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है।---
- मुंबई । भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ब्रिटेन दौरे से पहले टीम के पृथकवास के दौरान गुरुवार को कोविड-19 का पहला टीका लगा। साउथम्पटन में 16 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले तेज गेंदबाज शमी 14 दिन के पृथकवास से गुजर रहे हैं। शमी ने टीका लगवाते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘टीके की पहली डोज लग गई। मैं सभी से अपील करता हूं कि टीका लगवाएं और सुरक्षित रहें।'' मुख्य कोच रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट दल के पहले सदस्य थे जिन्हें कोविड-19 का टीका लगा था। उन्हें मार्च के पहले हफ्ते में पहला टीका लगा था जब 45 साल से अधिक की उम्र के व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए पात्र घोषित किया गया था। इसके बाद शमी के टीम के कई साथियों ने देश के विभिन्न केंद्रों में पहला टीका लगवाया जिसमें कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत भी शामिल हैं। खिलाड़ियों को कोवीशील्ड का दूसरा टीका ब्रिटेन में लगने की उम्मीद है।
- दुबई। छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरीकोम (51 किग्रा) और साक्षी (54 किग्रा) ने गुरुवार को यहां कड़े सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत के साथ एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। मेरीकोम ने खंडित फैसले में मंगोलिया की लुतसेइखान अलतांतसेतसेग को 4-1 से हराया जबकि दो बार की विश्व युवा चैंपियन साक्षी ने कजाखस्तान की शीर्ष वरीय डिना झोलेमन को 3-2 से शिकस्त दी। मोनिका (48 किग्रा) को हालांकि सेमीफाइनल में कजाखस्तान की दूसरी वरीय अलुआ बाल्किबेकोवा के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 0-5 की शिकस्त के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। शीर्ष वरीय 38 साल की मेरीकोम ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए अलतांतसेतसेग के खिलाफ दबदबा बनाया। मुकाबले के दौरान मेरीकोम के दायें हाथ से लगाए मुक्के काफी प्रभावी रहे। मेरीकोम की नजरें इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में छठे स्वर्ण पदक पर टिकी हैं। फाइनल में मेरीकोम का सामना दो बार की विश्व चैंपियन कजाखस्तान की नाजिम काइजेबी से होगा। साक्षी को झोलेमन के खिलाफ जूझना पड़ा लेकिन भारतीय खिलाड़ी अंतत: धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज करने में सफल रही। इससे पहले मोनिका दूसरी वरीय बाल्किबेकोवा की तेजी का जवाब नहीं दे पाई। बाल्किबेकोवा ने मोनिका के हमलों को आसानी से नाकाम किया और अपने ताबड़तोड़ मुक्कों ने भारतीय खिलाड़ी को पछाड़ा। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके आशीष कुमार (75 किग्रा) को भी बुधवार रात एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता कजाखस्तान के आबिलखान अमानकुल के खिलाफ 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। नरेंदर (+91 किग्रा) को भी क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान के कामशिबेक कुनकाबायेव के खिलाफ 0-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी। शुक्रवार को पांच भारतीय पुरुष मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिव थापा (64 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा) और संजीत (91 किग्रा) सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेंगे। इनमें से पंघाल और विकास ओलंपिक में जगह बना चुके हैं। भारत टूर्नामेंट में 15 पदक पक्के कर चुका है जो इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
- दुबई । गत चैम्पियन अमित पंघाल (52 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा) और पदार्पण कर रहे वरिंदर सिंह (60 किग्रा) ने बुधवार को एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए 15 पदक पक्के कर दिये। पंघाल ने क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया के खारखू एनखमांडाखी को कड़े मुकाबले में 3-2 हराकर इस प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार अपना पदक पक्का किया जबकि वरिंदर को फिलीपींस के जेरे सैमुअल डेले क्रुज को 5-0 से शिकस्त देने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। अनुभवी विकास ने ईरान के मोसलेम मघसौदी मल आमीर को 4-1 से हराकर कम से कम कांस्य पदक पक्का किया। पदकों की संख्या के मामले में यह टूर्नामेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।भारतीय खिलाड़ियों ने इससे पहले 2019 में 13 पदक जीते थे। तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पंघाल ने धीमी शुरूआत से उबरते हुए आखिरी दो दौर में कुछ शानदार पंच लगाये और मैच का रूख अपनी ओर मोड़ा। शुरूआती तीन मिनट (पहले दौर) में पिछड़ने के बाद सेना का मुक्केबाज दूसरे दौर में अपना चिर-परिचित अंदाज दिखाने में सफल रहा। उन्होंने इसके साथ ही चतुराई से प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज के आक्रमण के प्रयासों को विफल किया। मंगोलियाई मुक्केबाज ने पंघाल के शरीर पर कुछ अच्छे मुक्के जड़े लेकिन भारतीय मुक्केबाज के जवाबी हमले ने उसे आश्चर्यचकित कर दिया। फाइनल में पहुंचने के लिए पंघाल अब कजाख्स्तान के साकेन बिबोसिनोव की चुनौती से पार पाना होगा। उन्होंने 2019 विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में बिबोसिनोव को हराया था। ईरानी मुक्केबाज के खिलाफ विकास की बायीं आंख के ऊपर चोट लग गयी लेकिन उन्होंने शानदार रक्षात्मक खेल के दम पर मुश्किल मुकाबला अपने नाम किया। उन्हें अंतिम चार मुकाबले में शीर्ष वरीय और एशियाई चैम्पियनशिप के मौजूदा स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान के बटुरोव बोबो उसमोन की मुश्किल चुनौती से पार पाना होगा। राष्ट्रीय चैम्पियन वरिंदर के जबाबी हमले का डेला क्रुज के पास कोई तोड़ नहीं था। उन्होंने टूर्नामेंट के अपने पहले प्रयास में ही पदक पक्का किया। इससे पहले गुरुवार को भारत की तीन महिलाओं सहित चार मुक्केबाजों ने प्रभावशाली जीत के साथ एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। संजीत (91 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), जैस्मीन (57 किग्रा) और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) ने मंगलवार को देर रात अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज करके अंतिम चार में पहुंचकर पदक पक्के किये। भारत के सात पदक ड्रा के दिन ही सुनिश्चित हो गये थे। इनमें छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) भी शामिल है। शिव थापा (64 किग्रा) ने भी बुधवार को सेमीफाइनल में जगह बनायी थी। इंडिया ओपन के स्वर्ण पदक विजेता संजीत ने ताजिकिस्तान के जासुर कुरबोनोव को 5-0 से हराकर थापा के साथ पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला उज्बेकिस्तान के संजार तुरसुनोव से होगा जिन्हें तीसरी वरीयता हासिल है।महिलाओं के वर्ग में साक्षी ने ताजिकिस्तान की रुहाफ्जो हकजारोवा को 5-0 से हराया और अब उनका सामना कजाखस्तान की दिना जोलामन से होगा। जैस्मीन ने मंगोलिया की ओएंटसेटसेग येसुगेन को 4-1 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी जहां उन्हें कजाखस्तान की व्लादिस्लावा कुकता का सामना करना है। हाल में कोविड-19 से उबरने वाली सिमरनजीत ने उज्बेकिस्तान की रेखोना कोदिरोवा को 4-1 से पराजित किया। उनका अगला मुकबला कजाखस्तान की रिमा वोलोसेंको से होगा।
- दुबई । गत चैम्पियन अमित पंघाल (52 किग्रा) ने क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया के खारखू एनखमांडाखी को कड़े मुकाबले में हराकर बुधवार को सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में लगातार दूसरी बार अपना पदक पक्का कर लिया। विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता इस मुक्केबाज को 3-2 से मिली जीत के बाद भारत का टूर्नामेंट में कम से कम 13 पदक जीतना तय हो गया है। पंघाल ने धीमी शुरूआत से उबरते हुए आखिरी दो दौर में कुछ शानदार पंच लगाये और मैच का रूख अपनी ओर मोड़ा। शुरूआती तीन मिनट (पहले दौर) में पिछड़ने के बाद सेना का मुक्केबाज दूसरे दौर में अपना चिर-परिचित अंदाज दिखाने में सफल रहा। उन्होंने इसके साथ ही चतुराई से प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज के आक्रमण के प्रयासों को विफल किया। मंगोलियाई मुक्केबाज ने पंघाल के शरीर पर कुछ अच्छे मुक्के जड़े लेकिन भारतीय मुक्केबाज के जवाबी हमले ने उसे आश्चर्यचकित कर दिया। इससे पहले गुरुवार को भारत की तीन महिलाओं सहित चार मुक्केबाजों ने प्रभावशाली जीत के साथ एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। संजीत (91 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), जैस्मीन (57 किग्रा) और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) ने मंगलवार को देर रात अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज करके अंतिम चार में पहुंचकर पदक पक्के किये। भारत के सात पदक ड्रा के दिन ही सुनिश्चित हो गये थे। इनमें छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) भी शामिल है। शिव थापा (64 किग्रा) ने भी बुधवार को सेमीफाइनल में जगह बनायी थी। इंडिया ओपन के स्वर्ण पदक विजेता संजीत ने ताजिकिस्तान के जासुर कुरबोनोव को 5—0 से हराकर थापा के साथ पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला उज्बेकिस्तान के संजार तुरसुनोव से होगा जिन्हें तीसरी वरीयता हासिल है।महिलाओं के वर्ग में साक्षी ने ताजिकिस्तान की रुहाफ्जो हकजारोवा को 5—0 से हराया और अब उनका सामना कजाखस्तान की दिना जोलामन से होगा। जैस्मीन ने मंगोलिया की ओएंटसेटसेग येसुगेन को 4—1 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी जहां उन्हें कजाखस्तान की व्लादिस्लावा कुकता का सामना करना है। हाल में कोविड—19 से उबरने वाली सिमरनजीत ने उज्बेकिस्तान की रेखोना कोदिरोवा को 4—1 से पराजित किया। उनका अगला मुकबला कजाखस्तान की रिमा वोलोसेंको से होगा।
- नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने 14.30 करोड़ रुपये के कुल बजट अनुमान के साथ 7 राज्यों में कुल 143 खेलो इंडिया केंद्र समर्पित किए हैं। इन केंद्रों में एक-एक विशेष खेल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इन राज्यों में महाराष्ट्र, मिजोरम, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर शामिल हैं।राज्यों के अनुसार विभाजन निम्न प्रकार से है:महाराष्ट्र - 30 जिलों में 3.60 करोड़ रुपये के बजट अनुमान के साथ 36 खेलो इंडिया केंद्रों की शुरुआत करना।मिजोरम - कोलासिब जिले में 20 लाख रुपये के बजट अनुमान के साथ 2 खेलो इंडिया केंद्रों का शुभारम्भ।अरुणाचल प्रदेश- 26 जिलों में 4.12 करोड़ रुपये के बजट अनुमान के साथ 52 खेलो इंडिया केंद्रों को खोलना।मध्य प्रदेश - 40 लाख रुपये के बजट अनुमान के साथ 4 खेलो इंडिया केंद्रों को शुरू करना।कर्नाटक - 3.10 करोड़ रुपये के बजट अनुमान के साथ 31 खेलो इंडिया केंद्रों को खोलना।मणिपुर - 1.60 करोड़ रुपये के बजट अनुमान के साथ 16 खेलो इंडिया केंद्र शुरू करना। ।गोवा - 20 लाख रुपये के बजट अनुमान के साथ 2 खेलो इंडिया केंद्र खोलना।खेल मंत्रालय द्वारा देश भर में जमीनी स्तर के खेल बुनियादी ढांचे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में खेलो इंडिया केंद्र शुरू किए गए हैं। इस निर्णय के बारे में केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "भारत को 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में शीर्ष 10 देशों में शामिल करने का हमारा प्रयास है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें कम उम्र से ही बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों की पहचान करने और उनको प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है। जिला स्तरीय खेलो इंडिया केंद्रों में अच्छे प्रशिक्षक और उपकरण सुविधाओं की उपलब्धता के साथ, मुझे विश्वास है कि हम सही खेल के लिए और सही समय पर सही बच्चों को खोजने में सक्षम होंगे।"
- पेरिस। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने मंगलवार को यहां फ्रेंच ओपन क्वालीफायर के पुरूष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन प्रजनेश गुणेश्वरन पहले दौर में हारकर बाहर हो गये। रामकुमार ने एक घंटे 54 मिनट तक चले शुरूआती दौर के मुकाबले में एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अमेरिका के माइकल ममोह को 2-6 7-6 6-3 से शिकस्त दी। अब उनकी भिड़ंत उज्बेकिस्तान के अनुभवी डेनिस इस्तोमिन से होगी जिन्होंने भी तीन सेट तक चले मुकाबले में बोसनिया के दामिर जुमहुर को मात दी। लेकिन 32वीं वरीयता प्राप्त प्रजनेश को जर्मनी के ऑस्कर ओटे से 2-6 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल (27वें वरीय) अपना अभियान रोबर्टो मारकोराके खिलाफ शुरू करेंगे।
- लंदन । भारत और इंग्लैंड के बीच चेम्सफोर्ड में क्लाउडफम काउंटी मैदान में होने वाला तीसरा महिला ट्वेंटी20 मैच प्रसारण संबधित उद्देश्यों से एक दिन पहले 14 जुलाई को कर दिया गया है। ब्रिटेन दौरे से पहले भारतीय महिला टीम इस समय मुंबई में पृथकवास में हैं। इस दौरे की शुरूआत ब्रिस्टल में एकमात्र टेस्ट मैच से होगी जो 16 जून से शुरू होगा। भारतीय महिला टीम का यह सात साल में पहला टेस्ट मैच होगा। इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया, ‘‘प्रसारण उद्देश्यों के कारण क्लाउडफम काउंटी मैदान पर इंग्लैंड और भारत की महिला टीमों के बीच होने वाला तीसरा वाइटैलिटी टी20 मैच बुधवार को 14 जुलाई को खेला जायेगा। '' टी20 श्रृंखला नौ जुलाई से नार्थम्पटन में शुरू होगी, जिसके बाद दूसरा मैच 11 जुलाई को होव में खेला जायेगा। तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 27 जून से शुरू होगी जो टेस्ट मैच के बाद आयोजित होगी।
- नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी ड्रेसिंग सेंस और लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने अपने लुक पर नया प्रयोग किया है। कोहली के नए लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। फैंस इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।इस लुक में विराट पीली टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने अपने बाल काफी लंबे रखे हैं और साथ ही दाढ़ी भी बढ़ी हुई है। सोमवार को यह तस्वीर सोशल मीडिया जैसे ही सामने आई सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई।कुछ लोग उनकी तुलना नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली स्पैनिश सीरीज 'मनी हाइस्ट' के प्रोफेसर से करने लगे तो कुछ को वे 'कबीर सिंह' फिल्म के शाहिद कपूर नजर आए, तो किसी ने उनकी तुलना बॉबी देओल से भी कर डाली। खैर कोहली इस लुक में भी शानदार नजर आ रहे हैं, पर उन्होंने अचानक ये बदलाव क्यों किया है, इसे लेकर लोगों में कई प्रश्न हैं, पर विराट ने केवल यह तस्वीर साझा की है, इस बारे में कुछ कहा नहीं हैं।
- नई दिल्ली। भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने सोमवार को फ्रेंच ओपन के महिला एकल क्वालीफायर के पहले दौर के कड़े मुकाबले में अपने से बेहतर रैंकिंग वाली एरिना रोडियोनोवा को हराया। दुनिया की 182वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने एक सेट से पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए रूस में जन्मीं आस्ट्रेलिया की खिलाड़ी एरिना को बारिश से प्रभावित तीन सेट चले मुकाबले में 3-6 6-1 6-4 से हराया। अंकिता ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम आस्ट्रेलिया ओपन के क्वालीफायर के तीसरे दौर में जगह बनाई थी।
-
नई दिल्ली। ओलंपिक खेलों में दो बार पदक विजेता रहे सुशील कुमार से दिल्ली पुलिस ने लगभग चार घंटे पूछताछ की। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। कुमार को छत्रसाल स्टेडियम में हुई झड़प के मामले में गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक पहलवान की मौत हो गई थी। सुशील कुमार और उसके साथी अजय को दिल्ली के मुंडका क्षेत्र से रविवार को गिरफ्तार किया गया था।अधिकारियों ने बताया कि वे कई कोणों से मामले की छानबीन कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा, "हम सुशील कुमार से घटनाक्रम जानने का प्रयास कर रहे हैं जिससे अपराध हुआ और वारदात के बाद वह कहां था।" उन्होंने कहा, "उससे साथियों और दोस्तों के बारे में भी पूछताछ की गई जिन्होंने उसे छिपने में मदद की। अपराध के दृश्य को पुन: निर्मित करने के लिए उसे घटनास्थल पर ले जाया जाएगा।" इससे पहले पुलिस ने कहा था कि घटना मॉडल टाउन स्थित एक संपत्ति को लेकर उपजे विवाद के कारण हुई थी। पुलिस ने बताया कि कुमार से आगे की पूछताछ में स्पष्ट होगा कि झगड़ा संपत्ति को लेकर उपजे विवाद के कारण हुआ था या नहीं। पुलिस ने कहा, "पहलवान सागर राणा और उसके दोस्तों सोनू और अमित कुमार पर किए गए हमले का कारण पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा।" पुलिस ने घटना के उस कथित वीडियो के बारे में बताने से इनकार कर दिया जिसे बनाने के लिए कथित रूप से सुशील कुमार ने अपने साथी से कहा था।
- कियावाह आइलैंड। फिल मिकेलसन ने रविवार को यहां पीजीए चैंपियनशिप जीतकर मेजर खिताब जीतने वाला सबसे उम्रदराज गोल्फर बनने का रिकार्ड बनाया। मिकेलसन अभी 50 साल के हैं और उन्होंने अपना छठा मेजर खिताब जीता। उन्होंने शुरू में दो बर्डी बनायी जिसके बाद हवा चलने लगी और कोई भी अन्य खिलाड़ी उनकी बराबरी तक नहीं पहुंच पाया। उन्होंने चौथे दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेला और कुल स्कोर में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लुईस ओस्तुइजेन और ब्रूक्स कोएपका को दो शॉट से पीछे छोड़ा। सबसे उम्रदराज मेजर चैंपियन का रिकार्ड इससे पहले जूलियस बोरोस के नाम पर दर्ज था। उन्होंने 1968 में सैन एंटोनियो में पीजीए चैंपियनशिप का खिताब जीता था। इस तरह से 53 साल तक उनके नाम पर यह रिकार्ड दर्ज रहा। मिकेलसन तीन दशकों में मेजर चैंपियन बनने वाले 10वें खिलाड़ी बने। इस सूची में टाइगर वुड्स भी शामिल हैं।
- मोनाको। मैक्स वेरस्टापेन ने रविवार को यहां मोनाको ग्रां प्री में दबदबा बनाकर पहली जीत दर्ज करने के साथ ही अपने करियर में पहली बार फार्मूला वन चैंपियनशिप दौड़ में शीर्ष स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान से शुरुआत करने वाले वेरस्टापेन शुरुआत से ही नियंत्रण में दिखे।इससे पहले पोल पोजीशन हासिल करने वाले चाल्र्स लेकलर्क तकनीकी समस्या के कारण रेस शुरू नहीं कर सके। रेड बुल के वेरस्टापेन ने इस जीत के साथ 25 अंक हासिल किए और चैंपियनशिप तालिका में उन्होंने सात बार के फार्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन पर चार अंक की बढ़त बना ली है। वेरस्टापेन की सत्र की यह दूसरी और करियर की 12वीं जीत है। मर्सीडीज के हैमिल्टन सातवें स्थान पर रहे। फेरारी के कार्लोस सेंज जूनियर ने दूसरा जबकि मैकलारेन के लेंडो नौरिस ने तीसरा स्थान हासिल किया।
- नई दिल्ली। ओलंपिक में दो बार पदक जीत चुके कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार और एक अन्य व्यक्ति को छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में एक पहलवान की कथित हत्या के सिलसिले में रविवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने रविवार को बताया कि सुशील कुमार (38) और उनके सहयोगी अजय उर्फ सुनील (48) को मुंडका से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे सुशील की गिरफ्तारी में मददगार साबित होने वाली सूचना मुहैया कराने वाले को एक लाख रुपये और अजय से जुड़ी जानकारी देने वाले को 50,000 रुपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की थी। सुशील कुमार और कुछ अन्य पहलवानों द्वारा चार मई की रात को राष्ट्रीय राजधानी के छत्रसाल स्टेडियम परिसर में कथित रूप से की गयी मारपीट में सागर राणा की मौत हो गयी थी, वहीं सागर के दोस्त सोनू तथा अमित कुमार घायल हो गये थे।दिल्ली की एक अदालत ने सुशील को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। अदालत ने कहा था कि कुश्ती खिलाड़ी सुशील प्रथमदृष्टया मुख्य षड्यंत्रकर्ता हैं और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर हैं। सुशील और छह अन्य के खिलाफ इस मामले में गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। इससे पहले पहलवान सुशील के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था।दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302 (हत्या), 308 (गैर इरादतन हत्या), 365 (अपहरण), 325 (गंभीर चोट पहुंचाना), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। भारतीय दंड संहिता की धाराओं 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा), 269 (लापरवाही के कारण बीमारी का संक्रमण फैलने की संभावना), 120-बी (आपराधिक साजिश) और 34 (साझा इरादा) तथा शस्त्र कानून की विभिन्न धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
- कुआलालंपुर। बैडमिंटन की अंक प्रणाली में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि खेल की वैश्विक संस्था (बीडब्ल्यूएफ) वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान नयी प्रणाली के लिए जरूरी दो-तिहाई बहुमत प्राप्त करने में विफल रही। खेल के मौजूदा 21 अंक वाली तीन गेम की प्रणाली में बदलाव कर 11-11 अंकों के पांच गेम करने का प्रस्ताव रखा गया था। बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) सदस्य देशों ने ऑनलाइन आयोजित 82वीं एजीएम के दौरान अंक प्रणाली से संबंधित खेल के कानून में संशोधन के प्रस्ताव पर मतदान किया। इंडोनेशियाई बैडमिंटन संघ और मालदीव के बैडमिंटन संघ ने इस प्रस्ताव को रखा था जिसका समर्थन बैडमिंटन एशिया, कोरियाई बैडमिंटन संघ और चीनी ताइपे बैडमिंटन ने किया था। इस प्रस्ताव के पक्ष में 66.31 प्रतिशत जबकि इसके खिलाफ 33.69 प्रतिशत मत प्राप्त हुये। यह बदलाव के लिए जरूरी दो-तिहाई मत से बेहद मामूली अंतर से कम रहा। इस प्रस्ताव के मतदान में कुल 282 मत डाले गये थे।बीडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष पॉल-एरिक होयर ने इस महत्वपूर्ण निर्णय में भाग लेने के लिए सदस्यों को धन्यवाद दिया। होयर ने बीडब्ल्यूएफ की ओर से जारी बयान में कहा, ‘‘ हमारे सदस्यों ने इस मुद्दे पर चर्चा की लेकिन बदलाव के लिए जरूरी दो-तिहाई बहुमत को हासिल करने से मामूली अंतर से चूक गये। बीडब्ल्यूएफ 21 अंक की तीन गेम की प्रणाली को बनाए रखने के फैसले का सम्मान करता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ यह दूसरी बार है जब ऐसे प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली लेकिन मैं सदस्यों की शानदार भागीदारी और आज के निर्णय को एक संकेत के रूप में देखता हूं कि बैडमिंटन समुदाय इस कठिन और चुनौतीपूर्ण समय के दौरान खेल के सर्वोत्तम हितों में लगा हुआ है।'' होयर ने 2014 में पहली बार इस प्रस्ताव को रखा था लेकिन उन्हे समर्थन नहीं मिला थाग्यारह अंकों की पांच गेम प्रणाली का खिलाड़ियों और कोचों ने विरोध किया था। इसे पिछले साल एजीएम में भी जरूरी मत नहीं मिल सके थे।
- नयी दिल्ली । भारत के नरिंदर बत्रा को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष पद पर दोबारा चुना गया है। हॉकी की वैश्विक संस्था एफआईएच की 47वीं आनलाइन कांग्रेस के दौरान बत्रा ने अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में बेल्जियम हॉकी महासंघ के अध्यक्ष मार्क कोड्रोन को बेहद करीबी मुकाबले में दो वोट से हराया। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सदस्य बत्रा को शुरू से ही जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन बेल्जियम के प्रतिद्वंद्वी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। आनलाइन मतदान प्रक्रिया के दौरान बत्रा को 63 जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को 61 मत मिले। मतदान में 124 सदस्य संघों ने हिस्सा लिया। मौजूदा महामारी के कारण लागू यात्रा प्रतिबंधों के कारण एफआईएच कांग्रेस का आयोजन आनलाइन किया गया।मुकाबले के कड़े होने का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि उम्मीदवार को जीत के लिए 63 मत की दरकार थी और बत्रा को इतने ही मत मिले। बत्रा अब 2024 तक एफआईएच अध्यक्ष रहेंगे क्योंकि एफआईएच ने पिछले साल कांग्रेस को स्थगित किए जाने के कारण कार्यकाल चार साल से घटाकर तीन साल कर दिया है। इस कांग्रेस का आयोजन पिछले साल होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।बत्रा 2016 में एफआईएच के पहले गैर यूरोपीय अध्यक्ष बने थे। उन्होंने एफआईएच की 45वीं कांग्रेस के दौरान एकतरफा जीत दर्ज की थी।
- नई दिल्ली। मुक्केबाजी में भारत के पहले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच ओ पी भारद्वाज का लंबी बीमारी और उम्र संबंधी परेशानियों के कारण शुक्रवार को निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे। उनकी पत्नी संतोष का 10 दिन पहले ही बीमारी के कारण निधन हो गया था।भारद्वाज को 1985 में द्रोणाचार्य पुरस्कार शुरू किये जाने पर बालचंद्र भास्कर भागवत (कुश्ती) और ओ एम नांबियार (एथलेटिक्स) के साथ प्रशिक्षकों को दिये जाने वाले इस सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। भारद्वाज 1968 से 1989 तक भारतीय राष्ट्रीय मुक्केबाजी टीम के कोच थे। वह राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रहे। उनके कोच रहते हुए भारतीय मुक्केबाजों ने एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और दक्षिण एशियाई खेलों में पदक जीते। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। सिंह ने कहा, ओ पी भारद्वाज मुक्केबाजी खेल के ध्वजवाहक थे। एक कोच के रूप में उन्होंने मुक्केबाजों और प्रशिक्षकों की एक पीढ़ी को प्रेरित किया जबकि एक चयनकर्ता के रूप में उनका काम दूरदर्शी और अद्वितीय रहा।भारतीय मुक्केबाजी के अग्रज भारद्वाज राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला के पहले मुख्य प्रशिक्षक थे। पूर्व राष्ट्रीय कोच गुरबख्श सिंह भी उनके शुरुआती शिष्यों में शामिल थे।
- नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने एशियाई खेलों में दो बार की स्वर्ण पदक विजेता महिला कबड्डी खिलाड़ी वी. तेजस्विनी बाई के लिये दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है।तेजस्विनी पिछले कुछ दिनों तक कोविड—19 से जूझती रही और इस खतरनाक वायरस के कारण उनके पति की मौत हो गयी थी। यह मदद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ एक नयी संयुक्त पहल के तहत मंजूर की गयी। यह पहल महामारी के दौरान खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों की मदद से जुड़ी है। वित्तीय सहायता खिलाडिय़ों के लिये पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष से दी गयी।तेजस्विनी और उनके पति को एक मई को कोविड—19 से संक्रमित पाया गया था। वह जहां इससे उबर रही हैं वहीं उनके पति नवीन का 11 मई को देहांत हो गया था। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा जारी बयान में तेजस्विनी ने कहा, 'वह केवल 30 साल के थे और अपने पिता के निधन के बाद काफी घबराये हुए थे। डर और तनाव के कारण उनकी जान गयी। ' उन्होंने कहा, 'मुझे इस वित्तीय सहायता की उम्मीद नहीं थी लेकिन खेल मंत्रालय, साइ और आईओए ने हमारी मदद करने के लिये तुरंत ही फैसला किया। पहली बार हमें इस तरह की मदद प्रदान की गयी है। ' तेजस्विनी 2010 और 2014 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम की सदस्य थीं।---
- नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) इस वर्ष से 13 हजार से अधिक खिलाडिय़ों, कोच और सहायक कर्मचारियों को चिकित्सा तथा दुर्घटना बीमा प्रदान करेगा। कोविड महामारी के मद्देनजर सभी खिलाडिय़ों और सहयोगी कर्मचारियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।साई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के सभी राष्ट्रीय शिविरों तथा खेलो इंडिया में भाग लेने वाले तथा जूनियर शिविर में प्रशिक्षण करने वाले सभी खिलाडिय़ों को पांच लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।खिलाडिय़ों की दुर्घटना या मृत्यु होने पर 25 लाख रुपये भी दिए जाएंगे। यह योजना इस साल से लागू की जाएगी, चाहे ऐसे प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन नहीं हो रहा हो। भारतीय खेल प्राधिकरण-साई ने राष्ट्रीय खेल महासंघों को बीमा योजना में शामिल करने के लिए खिलाडिय़ों और सहायक कर्मचारियों की पहचान करने को कहा है। खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि खिलाड़ी, कोच और सहायक कर्मचारी जो खिलाडिय़ों की प्रतिभा उभारने में मदद कर रहे हैं, मंत्रालय के सबसे बड़े हितधारक हैं। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि सभी खिलाडिय़ों और संविदा कर्मचारियों को इस कठिन समय में और उसके बाद भी स्वास्थ्य बीमा मिले।
- लुसाने। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने दुबई में आगामी एशियाई चैंपियनशिप के लिए मंगलवार को चार लाख डॉलर की इनामी राशि की घोषणा की। इस प्रतियोगिता में भारत के भी शीर्ष मुक्केबाज हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट का आयोजन शुरुआत में भारत में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे दुबई में स्थानांतरित किया गया। पुरुष और महिला मुक्केबाजों की यह प्रतियोगिता 24 मई से शुरू होगी। एआईबीए ने बयान में कहा, ‘‘पुरुष और महिला दोनों वर्ग में शीर्ष पर रहने वाले मुक्केबाज को 10 हजार डॉलर की राशि मिलेगी। दूसरे स्थान पर रहने वाले मुक्केबाज को पांच हजार डॉलर जबकि कांस्य पदक विजेता को ढाई हजार डॉलर मिलेंगे।'' भारतीय चुनौती की अगुआई महिला वर्ग में छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरीकोम (51 किग्रा) करेंगी जबकि पुरुष वर्ग में चुनौती का दारोमदार गत चैंपियन अमित पंघाल (52 किग्रा) पर होगा।
- नई दिल्ली। हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जीवन के शुरुआती समय पर एक वृत्तचित्र बनाया जा रहा है। निर्माता और उद्यमी जोयीता रॉय तथा प्रतीक कुमार मिश्रा इस वृत्तचित्र का निर्माण कर रहे हैं जिसमें ध्यानचंद के शुरुआती जीवन और संघर्षो को दर्शाया जाएगा। रॉय और मिश्रा ध्यानचंद को भारत रत्न सम्मान दिये जाने की मांग को लेकर डिजिटल अभियान भी चला रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस बारे में उनकी ध्यानचंद के बेटे और हॉकी खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद से बात हुई है। उन्होंने 2020 में झांसी और इलाहाबाद में शूटिंग शुरू करने की योजना बनाई थी लेकिन कोविड-19 के कारण शूटिंग टल गयी। अब वृत्तचित्र की शूटिंग जून में शुरू हो सकती है और निर्माताओं ने इसे तीन दिसंबर को ध्यानचंद की 42वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रिलीज करने की योजना बनाई है।
- नयी दिल्ली। विश्व रिकार्डधारी भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने कहा कि पांच साल पहले रियो ओलंपिक में मिली नाकामी से उन्होंने सबक ले लिया है और उन्हें तोक्यो ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन का यकीन है । मीराबाई ने पिछले महीने कहा था कि 2016 रियो ओलंपिक में मिली नाकामी से वह पूरी तरह टूट गई थी और उन्हें मनोवैज्ञानिक से सलाह लेनी पड़ी । उन्होंने कहा कि पिछले ओलंपिक की तुलना में वह बेहतर भारोत्तोलक बनकर उभरी है ।मीराबाई ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा डाले गए वीडियो में कहा ,‘‘ मैने रियो ओलंपिक में भाग लेकर काफी कुछ सीखा । रियो में मैंने बहुत कुछ सीखा । अपनी गलतियां और उन्हें कैसे सुधारना है । अभ्यास और प्रतिस्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन कैसे करना है ।'' मीराबाई रियो ओलंपिक में महिलाओं के 48 किलोवर्ग में क्लीन और जर्क वर्ग में तीनों प्रयासों में वजन नहीं उठा सकी । उन्होंने उसके बाद विश्व चैम्पियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता ।उनकी प्रेरणा के बारे में पूछने पर उन्होंने भारतीय भारोत्तोलन की पहली सुपरस्टार कुंजारानी देवी का नाम लिया । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं कुंजारानी मैडम से प्रेरणा लेती हूं । वह शीर्ष खिलाड़ी थी और मणिपुर से ही थी । मैं उनकी तरह बनना चाहता हूं । जब भी कोई शक या दबाव होता है तो मैं उनके वीडियो देख लेती हूं ।







.jpg)





.jpg)
.jpg)


.jpg)



.jpg)





.jpg)