- Home
- खेल
-
प्राग। भारत के चोटी के एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने बुधवार को यहां स्थानीय खिलाड़ी जिरि लेचेका को हराकर प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी जहां उनका सामना तीन बार ग्रैंडस्लैम विजेता स्टैन वावरिंका से होगा। विश्व में 127वें नंबर और यहां छठी वरीयता प्राप्त नागल ने 137,560 यूरो इनामी क्लेकोर्ट टूर्नामेंट के दूसरे दौर के दो घंटे 21 मिनट तक चले मैच में विश्व में 617वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ 5-7, 7-6(4), 6-3 से जीत दर्ज की। पिछले साल यूएस ओपन में रोजर फेडरर का सामना करने वाले नागल को अब स्विस स्टार वावरिंका की कड़ी चुनौती मिलेगी। वावरिंका ने जर्मनी के ऑस्कर ओटे को एक घंटे 54 मिनट में 3-6, 7-5, 6-1 से पराजित किया। युगल में भारत के दिविज शरण और नीदरलैंड के रोबिन हास की जोड़ी ने योनास फ्रोस्तेक और माइकल वबेनस्की को 6-3, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। एक अन्य भारतीय एन श्रीराम बालाजी भी युगल के अंतिम आठ में पहुंच गये हैं। उन्होंने बेल्जियम के किमेर कोपेयान्स के साथ मिलकर आंद्रेस मोलतेनी और ह्यूगो नीस को 7-5, 4-6, 10-6 से हराया।
-
जेनेवा। विश्व फुटबाल की संचालन संस्था फीफा ने बुधवार को घोषणा की कि वह खिलाडिय़ों को दूसरी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के संबंध में नये नियम लेकर आ रहा है, जो नयी टीम से जुडऩे में फुटबालरों के लिये मददगार साबित होगा। प्रस्तावित नियमों से उन खिलाडिय़ों को नये मौके देगा जो कई देशों से खेलने के पात्र हैं लेकिन उन्हें अपनी पहली राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व ही करना पड़ता है जिसकी तरफ से प्रतिस्पर्धी मैच में केवल एक मिनट के लिये खेलने पर भी वह नियमों से बंध जाते हैं। नये नियमों से उन खिलाडिय़ों को दूसरी टीम से जुडऩे में मदद मिलेगी जिन्होंने अपनी पहली टीम का 21 साल का होने से पहले अधिकतम तीन बार और कम से कम तीन साल पहले प्रतिनिधित्व किया हो। इनमें टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मैच भी शामिल हैं। अगर इन नियमों को फीफा की 18 सितंबर को होने वाली ऑनलाइन कांग्रेस 211 सदस्य देशों की मंजूरी मिल जाती है तो उन्हें अगले महीने से लागू कर दिया जाएगा।
-
नयी दिल्ली। महिंद्रा रेसिंग ने बुधवार को घोषणा की कि फार्मूला ई रेस विजेता एलेक्सांद्र सिम्स 2020-21 सत्र में इस भारतीय टीम के लिए रेस करेंगे। सिम्स को एकल सीटर और स्पोर्ट्स कार चलाने का काफी अनुभव है। लंदन के 32 साल के सिम्स 2014 में फार्मूला ई की शुरुआत से ही इसके साथ जुड़े हुए हैं। वह शुरुआत में कारों का परीक्षण करते थे लेकिन पांचवें सत्र में उन्हें बीएमडब्ल्यू आई आंद्रेती मोटरस्पोर्ट के साथ रेस सीट मिली। अपने पहले सत्र में ही सिम्स ने प्रभावी शुरुआत करते हुए पोल पोजीशन हासिल की और न्यूयॉर्क में रेस में दूसरे स्थान पर रहे। सिम्स फार्मूला ई में लगातार तीन रेस में पोल पोजीशन हासिल करने वाले पहले ड्राइवर हैं। टीम ने बयान में कहा, महिंद्रा रेसिंग समय आने पर सातवें सत्र के लिए अपने सभी ड्राइवरों की घोषणा करेगी।'' सत्र के अगले साल जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है। 2019-20 सत्र इस महीने की शुरुआत में बर्लिन में खत्म हुआ।
-
बेंगलुरू। पूर्व क्रिकेटर गोपालस्वामी कस्तूरीरंजन का आज उनके बेंगलुरू स्थित आवास पर दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया।
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के कोषाध्यक्ष और प्रवक्ता विनय मृत्युंजय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जी. कस्तूरीरंजन का आज सुबह चामराजापेट में अपने निवास पर दिल का दौरा पडऩे से निधन हुआ। कस्तूरीरंजन 89 वर्ष के थे और वह पूर्व क्रिकेटर, प्रशासक और बीसीसीआई के क्यूरेटर रहे।
क्रिकेट जगत से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उन्होंने दायें हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में अपने अधिकांश मैच रणजी ट्रॉफी में 1948 से 1963 के बीच मैसूर की ओर से खेले। उनके निधन पर शोक जताते हुए पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने ट्वीट किया, जी. कस्तूरीरंजन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। क्रिकेट में योगदान के लिए उन्हें याद रखा जाएगा। उनके परिवार के प्रति दिल से संवेदनाएं।
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने शोक संदेश में कहा, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, सचिव और प्रबंध समिति के सदस्य पूर्व रणजी खिलाड़ी, केएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष और बीसीसीआई के पूर्व क्यूरेटर जी कस्तूरीरंजन के निधन पर शोक जताते हैं।
- नई दिल्ली। हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने कोरोना संकट को देखते हुए बेरोजगार सीनियर एवं जूनियर 61 खिलाडिय़ों को तत्काल 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।जिन 61 खिलाडिय़ों को आर्थिक सहायता मिलेगी उनमें 30 जूनियर और चार सीनियर महिला खिलाड़ी के साथ 26 जूनियर और एक सीनियर पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं। हॉकी इंडिया के कार्यवाहक अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोमबम ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह सहायता खिलाडिय़ों को जल्द से जल्द खेल गतिविधियों से जुडऩे में मदद करेगी।----
-
मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने मंगलवार को भारत के तीन पूर्व खिलाड़ियों लालचंद राजपूत, राजू कुलकर्णी और समीर दिघे के साथ अपनी क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी) का गठन किया। इसका फैसला एमसीए की शीर्ष समिति की बैठक में हुआ। बैठक में शामिल एक सदस्य ने बताया कि राजपूत सीआईसी का नेतृत्व करेंगे सदस्य ने कहा, हमने राजपूत की अध्यक्षता में तीन पूर्व क्रिकेटरों को लेकर सीआईसी गठित करने का फैसला किया है । उन्होंने यह भी कहा कि एक विशेष समिति बनाई गई है जो वानखेड़े स्टेडियम के अंदर एक क्रिकेट संग्रहालय के गठन की देख-रेख करेगी। सदस्य ने बताया, इस समिति में अध्यक्ष विजय पाटिल, बीसीसीआई के पूर्व पदाधिकारी रवि सावंत, प्रो रत्नाकर शेट्टी, नवीन शेट्टी, वरिष्ठ पत्रकार क्लेटन मुर्जेल्लो और बीसीसीआई के पूर्व मीडिया मैनेजर देवेंद्र प्रभुदेसाई शामिल हैं।
-
नयी दिल्ली। स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगाट और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल सहित पांच खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश इस साल के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार जबकि 29 खिलाड़ियों की अर्जुन पुरस्कार के लिये की गयी है। खेल मंत्रालय की 12 सदस्यीय चयन समिति ने मंगलवार को यह सिफारिश की। टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और रियो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता ऊंची कूद के एथलीट मरियप्पन थंगवेलु के नाम भी सिफारिश भी देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिये की गयी है। पहले चार खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की गयी थी लेकिन बाद में इसमें रानी रामपाल का नाम भी जोड़ दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया अर्जुन पुरस्कार के लिये भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, निशानेबाज सौरभ चौधरी और मनु भाकर, फर्राटा धाविका दुती चंद, फुटबालर संदेश झिंगन, महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा, महिला मुक्केबाज लोवलीना बोरगोहेन और लूस के दिग्गज शिवा केशवन सहित 29 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की गयी है। इकतीस वर्षीय इशांत ने अब तक भारत की तरफ से 97 टेस्ट और 80 एकदिवसीय मैच खेले हैं और उनके नाम पर 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं। खेल पुरस्कारों के इतिहास में यह पहला अवसर है जबकि पांच खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश खेल रत्न के लिये की गयी है। इस पर अंतिम फैसला खेल मंत्री किरेन रीजीजू को करना है। इससे पहले 2016 में चार खिलाड़ियों बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू, जिम्नास्ट दीपा करमाकर, निशानेबाज जीतू राय और पहलवान साक्षी मलिक को एक साथ यह पुरस्कार दिया गया था। तैतीस वर्षीय रोहित खेल रत्न पाने वाले केवल चौथे क्रिकेटर होंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, हाल में संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान विराट कोहली यह सम्मान हासिल कर चुके हैं। तेंदुलकर पहले भारतीय क्रिकेटर थे जिन्हें 1998 में खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था। धोनी को 2007 और कोहली को 2018 में भारोत्तोलक मीराबाई चानू के साथ यह पुरस्कार मिला था।
-
नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 12 साल पूरे कर लिए। कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. वह अपने पहले इंटरनेशनल मैच में 12 रन ही बना पाए थे, लेकिन कोहली ने वक्त के साथ खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया और मौजूदा समय में उनका शुमार दुनिया के महान बल्लेबाजों में होता है. विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपना डेब्यू किया था. पदार्पण मैच में कोहली ने वीरेंद्र सहवाग की जगह गौतम गंभीर (0) के साथ पारी का आगाज किया. उस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी नहीं चल पाई थी. टीम इंडिया की ओर से युवराज सिंह सबसे ज्यादा 23 रन बना पाए और भारतीय पारी महज 146 रनों पर सिमट गई थी। -
नई दिल्ली। पिछले साल अनदेखी के बाद मशहूर निशानेबाज जसपाल राणा के नाम की अनुशंसा खेल मंत्रालय द्वारा गठित चयन समिति ने इस वर्ष द्रोणचार्य पुरस्कार के लिये की है। तेरह कोचों के नाम की अनुशंसा की गई है। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राणा ने मनु भाकर, सौरभ चौधरी और अनीश भानवाला जैसे विश्व स्तरीय निशानेबाज तैयार किये हैं। सूत्रों के अनुसार राणा के अलावा हॉकी कोच रमेश पठानिया, जूड फेलिक्स और वुशू कोच कुलदीप पठानिया के नाम भी भेजे गए हैं। समझा जाता है कि समिति ने ध्यानचंद पुरस्कार के लिये भी 15 नाम भेजे हैं। समिति में पूर्वक्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह, पूर्व पैरालम्पिक खिलाड़ी दीपा मलिक, पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी मोनालिसा बरूआ मेहता, मुक्केबाज वेंकटेशन देवराजन , खेल कमेंटेटर अनीष बताविया और पत्रकार आलोक सिन्हा तथा नीरू भाटिया शामिल हैं। खेल मंत्रालय से भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान, संयुक्त सचिव एल एस सिंह और टारगेट ओलंपिक पोडियम के सीईओ राजेश राजागोपालन इसमें हैं। -
नई दिल्ली। भारत की महिला एकदिवसीय टीम की कप्तान मिताली राज और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सोमवार को हाल में संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए दो बार विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम के इस कप्तान को प्रेरणा और स्वयं में संस्थान करार दिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद सभी ट्रॉफियां जीतने वाले एकमात्र कप्तान धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाले वीडियो में मिताली ने कहा, धोनी एक प्रेरणा और अपने आप में एक संस्थान हैं। वह हर उस छोटे शहर के लड़के का सपना हैं जो देश के लिए खेलना और सब कुछ हासिल करना चाहता है। उन्होंने कहा, सम्मान, शोहरत और लोगों का प्यार, मैं विशेष रूप से मुश्किल परिस्थितियों में भी शांतचित्त रहने और उनके धैर्य की कायल हूं। मिताली ने कहा, और बेशक उसकी अनोखी शैली, फिर यह बल्लेबाजी हो या विकेटकीपिंग। वर्ष 2004 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। धोनी की ही कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार दुनिया की नंबर एक टीम की रैंकिंग हासिल की। मंधाना ने भी धोनी की सराहना की। बीसीसीआई द्वारा डाले एक अन्य वीडियो में मंधाना ने कहा, धोनी जिस तरह 2011 विश्व कप के फाइनल में बल्लेबाजी के लिए आए थे वह मुझे अब भी याद है। उनके चेहरे पर जो आत्मविश्वास था उससे मैं प्रेरणा लेती हूं। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि उन्होंने अपने आसपास के लोगों को बेहतर क्रिकेटर, नेतृत्वकर्ता और सबसे महत्वपूर्ण बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित किया। आपके योगदान के लिए शुक्रिया धोनी सर।
- नार्थ बेरविक। भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने यहां लेडीज स्कॉटिश ओपन के चौथे और आखिरी दौर में एक ओवर 72 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 65वें स्थान पर रही।त्वेसा ने इस तरह अगले सप्ताह होने वाले एआईजी महिला ओपन के लिए अच्छी तैयारी की। पहली बार तीन भारतीय महिला गोल्फर किसी मेजर टूर्नामेंट में एक साथ भाग लेंगी। अदिति अशोक और दीक्षा डागर पहले ही महिलाओं के ब्रिटिश ओपन में जगह बना चुकी हैं। त्वेसा तीसरे से पांचवें होल तक लगातार तीन बर्डी लगाने के बाद लय बरकरार नहीं रख पायी। उन्होंने कुल चार बर्डी और पांच बोगी की। अमेरिका की स्टेसी लुईस ने लगभग तीन साल के बाद पहला खिताब हासिल किया। लुईस के अलावा तीन और गोल्फरों का स्कोर पांच अंडर 279 था जिसके बाद विजेता का फैसला प्लेऑफ से हुआ।---
- मोंटमेलो। लुईस हैमिल्टन ने रविवार को स्पेनिश ग्रां प्री जीत ली जो उनके फार्मूला वन कॅरिअर की 88वीं जीत है। हैमिल्टन अब माइकल शुमाकर के फार्मूला वन में सर्वाधिक जीत के रिकॉर्ड से सिर्फ तीन जीत पीछे हैं।इस जीत के साथ हैमिल्टन ने ड्राइवरों की अंक तालिका में 37 अंक की बढ़त बना ली है। मर्सीडीज के हैमिल्टन ने दूसरे स्थान पर रहे मैक्स वेरस्टापेन को 24 सेकेंड के बड़े अंतर से पछाड़ा। वेरस्टापेन पिछली नौ रेस में आठ बार पोडियम पर जगह बनाने में सफल रहे हैं। वालटेरी बोटास ने तीसरा स्थान हासिल किया।
-
कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने रविवार को कहा कि कैब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को लिखेगा कि दक्षिण अफ्रीका वनडे रद्द होने की भरपायी करते हुए उसे अगले साल इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के दौरान एक मैच की मेजबानी सौंपी जाये। कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ गयी थी जिससे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में 15 मार्च और कोलकाता में 18 मार्च का वनडे मैच रद्द करना पड़ा था। डालमिया ने कहा कि हम बीसीसीआई से अनुरोध करेंगे कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की योजना इस तरह से बनाये कि दो संघों को इन दो स्थगित मैचों की भरपायी के अंतर्गत मौका मिल जाये। उन्होंने कहा, हम चाहेंगे कि बीसीसीआई इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से चर्चा करे क्योंकि उनकी टीम 2021 के शुरू में भारत का दौरा करेगी, यह हमारी अगली घरेलू श्रृंखला होगी। अगली घरेलू श्रृंखला जनवरी से मार्च 2021 तक है जब इंग्लैंड पूर्ण दौरे के लिये आयेगा। - नई दिल्ली। भारतीय एकदिवसीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने महेन्द्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर बधाई देते हुए, उन्हें भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक करार दिया।रोहित को एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे सफल बल्लेबाज बनाने का श्रेय काफी हद तक महेन्द्र सिंह धोनी को जाता है जिन्होंने उनसे पारी का आगाज कराना शुरू किया। दो विश्व कप के विजेता धोनी ने 2013 चैम्पियन्स ट्राफी में रोहित से पारी का आगाज कराना शुरू किया था जिसने इस सीनियर बल्लेबाज के करियर का रूख बदल दिया।रोहित ने कहा, भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक। क्रिकेट में उनका प्रभाव बहुत ज्यादा था। वह एक ऐसा व्यक्ति थे जिन्हें टीम बनाने का तरीका आता था। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स के कप्तान ने कहा , निश्चित रूप से हमें नीले रंग में जर्सी (भारतीय टीम) में उनकी कमी खलेगी, लेकिन हम उन्हें पीले रंग (चेन्नई सुपरकिंग्स) की जर्सी में मैदान पर देखेंगे। 19 सितंबर को टॉस के समय मिलते है।आईपीएल का पहला मुकाबला 19 सिंतंबर को गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। रोहित ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि धोनी अगले कुछ साल आईपीएल में खेलेंगे।धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी जिससे रोहित आश्चर्यचकित है। आईपीएल में रैना भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं। रोहित ने कहा, यह थोड़ा चौंकाने वाला लेकिन मुझे लगता है कि जब आप इसे महसूस करते हैं तब आप फैसला कर लेते है। अच्छा करियर भाई, सन्यास के बाद आपका समय अच्छा रहे। मुझे अभी भी वह समय याद है जब हम टीम में आये थे। आगे बढऩे के लिए शुभकामनाएं।
-
न्यूपोर्ट। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने सेल्सिक क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में एक अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह इस यूरोपीय टूर प्रतियोगिता की तालिका में ज्यादा ऊपर की ओर नहीं बढ़ पायेंगे। उनका कुल स्कोर दो अंडर 211 है जिससे वह संयुक्त रूप से 66वें स्थान पर चल रहे हैं।
उन्होंने तीसरे दौर में दो बोगी और तीन बर्डी जमायी। कोनोर साइम ने आठ अंडर का कार्ड खेला जिससे वह एक स्ट्रोक की बढ़त बनाये हैं।
-
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले महेन्द्र सिंह धोनी को भावनाओं पर काबू रखने के लिए जाना जाता है और उनकी पत्नी साक्षा को लगता है अपने जुनून को छोडऩे के लिए उन्होंने अपनी आंसुओं पर काबू पाया होगा।
साक्षी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर धोनी की तस्वीर के साथ एक पोस्ट साझा कर उनके शानदार कॅरिअर के लिए बधाई दी। साक्षी ने लिखा, आपने जो हासिल किया है, उस पर आपको गर्व होना चाहिए। खेल को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए बधाई। मुझे आपकी उपलब्धियों और व्यक्तित्व पर गर्व है। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि आपने अपने जुनून को अलविदा कहने के लिए उन आंसुओं पर काबू किया होगा। आपके भविष्य के लिए स्वास्थ्य, खुशी और शानदार चीजों की कामना करती हूं। धोनी को शानदार नेतृत्व क्षमता और भावनाओं पर काबू रखने के लिए कैप्टन कूल का तमगा दिया गया है।
साक्षी ने अमेरिकी कवि माया एंजेलो के उद्धरण के साथ अपनी पोस्ट को समाप्त किया, लोग आपके द्वारा कही गई बातों को भूल जाएंगे, लोग आपके द्वारा किए गए कार्यों को भूल जाएंगे, लेकिन लोग यह कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा महसूस कराया।
- नई दिल्ली। केन्द्रीय युवा और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिये फिट इंडिया यूथ क्लब मुहिम की शुरूआत की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत शुरू किये गये फिट इंडिया यूथ क्लब मुहिम का लक्ष्य युवाओं में फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाना है।फिट इंडिया यूथ क्लब से नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना के 75 लाख वालिंटियर, स्काउट और गाइड्स, एन.सी.सी. और अन्य युवा संगठन जुड़े हैं ।भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की विज्ञप्ति के अनुसार जिला ईकाई के मार्गदर्शन में क्लब का हर सदस्य लोगों को रोजाना 30 से 60 मिनट तक फिटनेस को बढ़ावा देने के लिये प्रेरित करेगा ।इसके अलावा फिट इंडिया यूथ क्लब, स्कूल और स्थानीय निकायों के साथ हर चार महीने में एक सामुदायिक फिटनेस कार्यक्रम का आयोजन करेंगे । इस अवसर पर श्री रिजिजू ने कहा कि सिर्फ एक फिट नागरिक ही देश के लिये जरूरत के समय अपना योगदान दे सकता है। उन्होंने बताया कि एक अरब 30 करोड़ की आबादी वाले भारत देश में 75 लाख वालिंटियर हैं। यह आंकड़ा जल्दी ही एक करोड़ पहुंचेगा।
- नई दिल्ली। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। इस खबर ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैली और लोग उन्हें लेकर ट्वीट करने लगे। क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियों ने अपने -अपने अंदाज में उन्हें शुभकामनाएं दी। इनमें पाकिस्तानी क्रिकेटर भी शामिल रहे।महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने धोनी को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान बहुत बड़ा है महेंद्र सिंह धोनी। एक साथ 2011 विश्व कप जीतना मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ लम्हा है। आपको और आपके परिवार को आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।भारतीय कप्तान के रूप में धोनी की जगह लेने वाल विराट कोहली ने कहा कि इस पूर्व कप्तान ने देश के लिए जो किया है उसे हमेशा याद रखा जाएगा। कोहली ने ट्वीट किया, सभी क्रिकेटरों को एक दिन अपनी यात्रा का अंत करना होता है लेकिन जब आप किसी को इतने करीब से जानते हो और वह इस फैसले की घोषणा करता है तो आप अधिक भावुक हो जाते हो। आपने देश के लिए जो किया वह हमेशा सभी के दिलों में रहेगा।वहीं भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट किया, उनकी भरपाई करना आसान नहीं होगा। आपके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना और आपको काम में बेहद पेशेवर के रूप में देखना सम्मान की बात रही। इसकी कोई बराबरी नहीं है। लुत्फ उठाएं।पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने धोनी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, शानदार अंतरराष्ट्रीय कॅरिअर के लिए महेंद्र सिंह धोनी को बधाई। आपके साथ खेलना सम्मान की बात रही। आपका धैर्यवान रवैया और कप्तान के रूप में आपने जो गौरवपूर्ण लम्हे दिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। आपको शुभकामनाएं।पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, अब ऐसा खिलाड़ी होना, मिशन इंपॉसिबल है। ना कोई है, ना कोई था, ना कोई होगा धोनी के जैसा। खिलाड़ी आएंगे और जाएंगे लेकिन उसके जितना धैर्यवान नहीं होगा। धोनी इस तरह से लोगों से जुड़ा कि वह कई क्रिकेट प्रेमियों के लिए परिवार के सदस्य की तरह था। ओम फिनिशाय नम:।स्टार भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ट्वीट किया, बड़ा भाई, मेंटर, कप्तान और इससे भी बढ़कर खेल का महान खिलाड़ी। कप्तान आपसे बहुत कुछ सीखा। खेल को आपकी कमी खलेगी।पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने लिखा, ऐसा कप्तान जिसने अपने खिलाडिय़ों को पूरा उपयोग किया। आपके साथ गेंदबाजी करते हुए जो स्वतंत्रता मिली उसका लुत्फ उठाया। आपको दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं महेंद्र सिंह धोनी।स्टार भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया, लीजेंड ने हमेशा की तरह अपनी शैली में संन्यास लिया। महेंद्र सिंह धोनी आपको देश के लिए सब कुछ दिया। चैंपियन्स ट्रॉफी जीत, 2011 विश्व कप और चेन्नई आईपीएल खिताब, ये जीत हमेशा मेरी यादों में रहेंगी। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।ÓÓइंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज और अब कमेंटेटर केविन पीटरसन ने रिटायर खिलाडिय़ों के क्लब में धोनी का स्वागत किया। उन्होंने लिखा, रिटायरमेंट क्लब में स्वागत है महेंद्र सिंह धोनी। क्या जादुई करियर रहा।पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, महानतम विकेटकीपर बल्लेबाज, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। मैं भविष्य में आपकी खुशियों की कामना करता हूं। मैदान पर सभी तरह के शानदार योगदान और यादों के लिए शुक्रिया। बेहतरीन क्रिकेट करिअर के लिए बधाई... जल्दी ही आपको पीली जर्सी में देखेंगे, चेन्नई आईपीएल।भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लिखा, कप्तान। नेतृत्वकर्ता। लीजेंड। देश के लिए आपने जो किया उसके लिए शुक्रिया माही भाई।पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। उसके बिना क्रिकेट की कहानी कभी पूरी नहीं होगी। जल्द ही वीडियो लेकर आऊंगा। क्या महान खिलाड़ी।पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने धोनी को महानतम कप्तानों में से एक बताते हुए ट्वीट किया, भारत क्रिकेट के वास्तविक महान खिलाडिय़ों में से एक और महानतम कप्तानों में से एक, शानदार करियर के लिए बधाई महेंद्र सिंह धोनी। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व कप्तान रमीज राजा ने ट्वीट किया, महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। शानदार कप्तान, शानदार रिकॉर्ड, मनोरंजन करने वाला शानदार खिलाड़ी और डीआरएस पर फैसला करने में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ लेकिन इन सबसे अधिक महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय क्रिकेट के यादगार लम्हों में सबसे आगे रहने के लिए याद किया जाएगा।-----
- नई दिल्ली। 15 अगस्त का दिन भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए दो बुरी खबरें लेकर आया है। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के रिटायरमेंट की घोषणा के ठीक बाद सुरेश रैना ने भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। रैना ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, मैं गर्व के साथ आपके इस सफर में साथी बनने जा रहा हूं। शुक्रिया इंडिया। जय हिंद!दरअसल भारतीय क्रिकेट इतिहास के दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। सुरेश रैना अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में उनके इसी संन्यास के सफर में साथी बनने की बात कह रहे हैं।रैना को टेस्ट मैच में तो ज्यादा मौका नहीं मिला। मगर उन्होंने वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में खूब जलवा बिखेरा। टेस्ट में रैना ने 19 मैचों में 26.18 की औसत से 768 रन बनाए। वनडे में रैना ने 226 मैच खेले और 35.31 की औसत से 5,615 रन बनाए। वनडे में रैना ने 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए। फस्र्ट क्लास क्रिकेट में भी रैना का शानदार ट्रैक रेकॉर्ड रहा है। 109 फस्र्ट क्लास मैचों में उन्होंने 42.15 की औसत से 6871 रन बनाए। 109 मैचों में उन्होंने 14 शतक और 45 अर्धशतक भी लगाए।तैंतीस साल के रैना दुनिया के उन चुनिंदा खिलाडिय़ों में शामिल हैं जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जड़े हैं। उन्होंने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने टेस्ट में 768, वनडे में 5615 और टी 20 में 1605 रन बनाये । उन्होंने वनडे में 36 और टेस्ट तथा टी20 में 13 . 13 विकेट भी लिये ।रैना ने 2011 विश्व कप में भारत की खिताब जीत के दौरान आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 34 रन की महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेली थी हालांकि युवराज सिंह का हरफनमौला प्रदर्शन ही लोगों के जेहन में रहा । सेमीफाइनल में उन्होंने नाबाद 36 रन बनाये लेकिन उस मैच में सभी को सचिन तेंदुलकर के 85 रन याद रहे । अपने कॅरिअर में रैना अधिकतर सहायक की ही भूमिका में रहे ।लखनऊ खेल कॉलेज के इस लड़के में जहां ग्रेग चैपल को प्रतिभा दिखी तो धोनी को पता था कि उसका इस्तेमाल कैसे करना है । उन्हें पता था कि उपमहाद्वीप में रैना जैसा आक्रामक खिलाड़ी उनके लिये ट्रंपकार्ड हो सकता है । चेन्नई सुपर किंग्स के लिये लगातार अच्छा खेलने से वह एक बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी बने ।विश्व कप 2015 के बाद हालांकि उनके फार्म में गिरावट आई और 2017 में वह योयो टेस्ट पास नहीं कर सके । इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में उन्होंने सीमित ओवरों की श्रृंखला खेली और लाडर्स में 46 रन भी बनाये । उस मैच में उनके 63 गेंद में 46 और धोनी के 59 गेंद में 37 रन चर्चा का विषय रहे । हमेशा धोनी के विश्वासपात्र रहे रैना को चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसक चिन्ना थाला कहते हैं जबकि उनके लिये थाला धोनी है ।---
- नई दिल्ली। अपनी लाजवाब कप्तानी और फिनिशिंग के हुनर से महानतम क्रिकेटरों में शुमार दो बार के विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर पिछले एक साल से उनके भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया ।उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर संन्यास लेने की घोषणा की। वीडियो में धोनी के अब तक के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करिअर की तस्वीरें हैं और इसके बैकग्राउंड में गाना चल रहा है- मैं पल दो पल का शायर हूं... फिल्म कभी कभी का ये गाना मशहूर गायक मुकेश की आवाज में है। 4 मिनट और 7 सेकेंड के वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करिअ र की कई तस्वीरें शेयर की हैं। धोनी ने जब अपना करिअर शुरू किया था तब उनके लंबे बाल थे उनका ये स्टाइल काफी पसंद किया था। धोनी ने शुरूआत इन्हीं तस्वीरों से की और फिर विश्वकप 2011 के दौरान की काफी तस्वीर लगाईं। धोनी ने युवराज के साथ भी तस्वीर लगाई। धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा , अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिये धन्यवाद । शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिये ।वह हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे जो 19 सितंबर से यूएई में आयोजित की जा रही है । गैर पारंपरिक शैली में कप्तानी और मैच को अंजाम तक ले जाने की कला के साथ भारतीय क्रिकेट के इतिहास के कई सुनहरे अध्याय लिखने वाले 39 वर्ष के धोनी के इस फैसले के साथ ही क्रिकेट के एक युग का भी अंत हो गया । इससे एक दिन पहले ही वह यूएई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिये चेन्नई सुपर किंग्स टीम से जुडऩे चेन्नई पहुंचे थे । बीसीसीआई ने एक बयान में उनके कॅरिअर की ऐतिहासिक उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए कहा , इस शानदार विरासत को दोहरा पाना मुश्किल होगा ।भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा , यह एक युग का अंत है । क्या शानदार क्रिकेटर रहा है देश के लिये और दुनिया के लिये । मैदान पर बिना किसी मलाल के उसने अलविदा कहा ।बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा , जब उन्होंने खेलना शुरू किया था , तब से आज तक खेल को बहुत कुछ देकर वह जा रहे हैं ।बोर्ड ने लिखा कि धोनी ने अपने शांतचित्त रवैये , खेल की बेहतरीन समझा और शानदार नेतृत्व क्षमता से भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदल दिया । धोनी ने भारत के लिये आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल जुलाई में विश्व कप सेमीफाइनल खेला था ।विकेटों के बीच बेहतरीन दौड़ के लिये मशहूर धोनी उस तनावपूर्ण मैच में 50 रन बनाकर रन आउट हो गए थे । उस मैच के बाद वह लंबे ब्रेक पर चले गए थे और पिछले एक साल से उनके संन्यास को लेकर लग रही अटकलों पर कोई जवाब नहीं दिया ।रांची का यह राजकुमार हालांकि क्रिकेट के इतिहास में महानतम खिलाडिय़ों में अपना नाम दर्ज करा गया है । भारत के लिये उन्होंने 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी20 मैच खेले ।कॅरिअर के आखिरी चरण में वह खराब फार्म से जूझते रहे जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जाती रही । उन्होंने वनडे क्रिकेट में पांचवें से सातवें नंबर के बीच में बल्लेबाजी के बावजूद 50 से अधिक की औसत से 10773 रन बनाये । टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 38 . 09 की औसत से 4876 रन बनाये और भारत को 27 से ज्यादा जीत दिलाई । आंकड़ों से हालांकि धोनी के कॅरिअर ग्राफ को नहीं आंका जा सकता । धोनी की कप्तानी, मैच के हालात को भांपने की क्षमता और विकेट के पीछे जबर्दस्त चुस्ती ने पूरी दुनिया के क्रिकेटप्रेमियों को दीवाना बना दिया था । वह कभी जोखिम लेने से पीछे नहीं हटे । इसलिये 2007 टी20 विश्व कप का आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा जैसे नये गेंदबाज को दिया जो 2011 वनडे विश्व कप के फाइनल में फार्म में चल रहे युवराज सिंह से पहले बल्लेबाजी के लिये आये । दोनों बार भारत ने खिताब जीता और धोनी देशवासियों के नूरे नजर बन गए ।आईपीएल में तीन बार चेन्नई को जिताकर वह 'थालाÓ कहलाये । चेन्नई टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने हाल ही में कहा था कि वह कम से कम 2022 तक टीम के लिये खेलते रहेंगे ।पिछले साल धोनी ने प्रादेशिक सेना में अपनी यूनिट को सेवायें दी जिसमें वह मानद् लेफ्टिनेंट कर्नल है । इसके साथ ही रांची में जैविक खेती भी की और कुछ मौकों पर नेट पर अभ्यास करते भी नजर आये ।धोनी के जीवन पर बॉलीवुड फिल्म ' एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी Ó भी बनी जिसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था ।----
- नई दिल्ली। कोई जूता 4 करोड़ 60 लाख रुपए में बिक सकता है, वो भी 35 साल पुराना तो लोगों को आश्चर्य तो होगा ही। लेकिन जब बात बास्केटबॉल के महान खिलाड़ी माइकल जॉर्डन की हो तो यह कीमत कम ही लगती है।माइकल द्वारा मैच में पहने गए जूते 6 लाख 15 हजार डॉलर यानी 4 करोड़ 60 लाख रुपये के बिके हैं। क्रिस्टी ऑक्शन ने यह खबर दी है। कुछ महीने पहले ही इस बास्केटबॉल स्टार के जूते रेकॉर्ड कीमत पर बिके थे जिसने इस नीलामी ने तोड़ दिया।ये स्नीकर्स एयर जॉर्डन 1 के हैं जो एनबीए मेगास्टार ने 1985 के एक प्रदर्शनी मैच में पहने थे। यह मैच इटली में खेला गया था। इस मैच में जॉर्डन ने गेंद को इतनी जोर से पटका था कि बैकबोर्ड का कांच टूट गया था। क्रिस्टी में हैंड बैग और स्नीकर्स सेल्स के हेड कैटलिन डोनोवन ने कहा, यह असली जूते हैं और साथ में जूते में बैडबोर्ड के कांच का असली टुकड़ा भी।जॉर्डन ने 13.5 के साइज के जूते पहनकर कुल 30 अंक अर्जित किए थे। लाल और काले रंग के ये जूते शिकागो बुल्स की उनकी टीम के ही हैं। मई में एयर जॉर्डन 1 के जूते करीब 5 लाख 60 हजार डॉलर में बिके थे। नई नीलामी में हालांकि उम्मीद से कम रकम जुटाई गई। आयोजकों को उम्मीद थी कि इसमें 6 लाख 50 हजार से लेकर 8 लाख 50 हजार डॉलर तक की रकम मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।---
- - खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने फिट इंडिया फ्रीडम रन का शुभारम्भ किया-15 अगस्त से 2 अक्टूबर 2020 तक होगा आयोजननई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गई नई पहल फिट इंडिया फ्रीडम रन का पूरी तरह से सहयोग करने का फैसला किया है। यह आयोजन 15 अगस्त से 2 अक्टूबर 2020 तक जारी रहेगा। इस पहल को फिट इंडियन मूवमेंट के तत्वाधान में किया जा रहा है।फिट इंडिया रन की कल्पना सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के नियम का पालन करते हुए खुद को फिट रखने की अपरिहार्य आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए की गई है। इस रन में एक व्यक्ति अपने अनुकूल समय पर अपनी पसंद के किसी मार्ग पर दौड़ / चल सकता है। ऐसे रन / वॉक के दौरान कोई विश्राम (ब्रेक) भी ले सकता है। असल में, इसमें हर कोई अपनी दौड़ पूरा करता है और अपने हिसाब से अपनी दौड़ की गति तय करता है।युवा मामलों और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन का शुभारम्भ किया और इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी. के. यादव भी मौजूद थे। इस पहल को सफल बनाने के लिए सभी क्षेत्रीय रेलवे / ईकाइयों को फिट इंडिया फ्रीडम को लेकर जागरूकता फैलाने और इस अभियान में बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारियों, उनके परिजनों एवं रिश्तेदारों को शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हुए फिट इंडिया फ्रीडम रन में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है। भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों में दिए गए सरल कदम उठाते हुए खुद को फिट रखने की भी सलाह दी गई है।भारतीय रेलवे में अपनी शुरूआत से ही भारत में खेलों को बढ़ावा देने की महान परंपरा रही है। यह भारत में खेलों का सबसे बड़ा प्रमोटर है जो हर साल 300-400 खिलाडिय़ों को रोजग़ार प्रदान करता है और उन्हें खेल में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए सभी सुविधाएं और अनुकूल माहौल देता है ताकि वे देश में खेलों का तमगा ला सकें। भारतीय रेलवे के पास 29 खेलों में लगभग 10 हजार खिलाड़ी और 300 कोच हैं। 2019-20 में कुल 32 राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में से 6 पुरस्कार भारतीय रेलवे के खिलाडिय़ों ने जीते थे।देश में अत्याधुनिक खेल अवसंरचना के निर्माण और खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सभी मूल्यांकनों में खेल विकास के लिए 0.5 प्रतिशत डी एंड जी शुल्क का प्रावधान शामिल किया गया है। यह भारतीय रेलवे द्वारा खेल को बढ़ावा देने और फिट इंडिया पहल के एक भाग के रूप में एक अनूठी पहल है। फिट इंडिया फ्रीडम रन को सफल बनाने के लिए सभी महाप्रबंधकों को रेलवे परिवार के बीच अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने और अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
- हैदराबाद। बैडमिंटन खिलाड़ी एन. सिक्की रेड्डी एवं फिजियोथेरेपिस्ट किरण सी. जो हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद राष्ट्रीय बैडमिंटन अकादमी के शिविर में भाग लेने आए थे, जांच में कोविड पोजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी तब मिली जब उन्होंने एसएआई की अनिवार्य कोविड जांच कराई जो वहां आने वाले सभी खिलाडिय़ों, कोचों एवं सपोर्ट स्टाफ को करानी पड़ती है।सिक्की और किरण दोनों में रोग के लक्षण नहीं पाए गए थे। दोनों ही हैदराबाद के स्थानीय नागरिक हैं और अपने घर से ही शिविर में भाग लेते रहे हैं। इस बीच, अकादमी को सैनिटाइजेशन के लिए बंदकर दिया गया है। सिक्की एवं किरण के संपर्क में आए सभी प्राथमिक संपर्कों को ट्रेस किया गया है और उनकी फिर से आरटी पीसीआर जांच कराई जा रही है।हैदराबाद से इसकी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय बैडमिंटन के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा, राष्ट्रीय बैडमिंटन शिविर में सभी एथलीटों, कोचों, सपोर्ट स्टाफ और प्रशासनिक कर्मचारियों की एसएआई की अनिवार्य कोविड जांच कराई गई और और शिविर के दो प्रतिभागियों को जांच में कोविड-19 पोजिटिव पाया गया है। प्रोटोकाल के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं जिससे कि जैसे ही संभव हो, खिलाड़ी सुरक्षित रूप से प्रशिक्षण के लिए वापस यहां आ सकें।---
-
बेलग्रेड। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने गुरूवार को कहा कि वह अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में भाग लेंगे । जोकोविच ने शुरूआत में अमेरिकी ओपन टेनिस संघ के कुछ कदमों की आलोचना की थी मसलन खिलाड़ियों की टीम की संख्या में कटौती करना ताकि कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा नहीं हो । जोकोविच ने कहा , इतनी सारी बाधाओं और चुनौतियों के बीच यह फैसला आसान नहीं था । लेकिन दोबारा खेलने की कल्पना से मैं रोमांचित हूं । अमेरिकी ओपन 31 अगस्त से दर्शकों के बिना खेला जायेगा । रोजर फेडरर और रफेल नडाल इस साल टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रहे हैं ।
-
नयी दिल्ली। ओलंपिक उम्मीद माने जा रहे तीरंदाजों के लिये राष्ट्रीय शिविर 25 अगस्त से पुणे स्थित सैन्य खेल संस्थान में शुरू होगा । भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने गुरूवार को यह जानकारी दी । यह शिविर मार्च में कोरोना वायरस महामारी के कारण बीच में ही रोक दिया गया था ।सोलह रिकर्व तीरंदाज (आठ पुरूष और आठ महिला), चार कोच और दो सहयोगी स्टाफ 25 अगस्त को शिविर में रिपोर्ट करेंगे । उन्हें एएसआई परिसर के भीतर 14 दिन पृथकवास में रहना होगा जिसके बाद ट्रेनिंग शुरू होगी । साइ ने एक बयान में कहा , 2021 ओलंपिक को देखते हुए साइ ने ओलंपिक खेलने वाले तीरंदाजों के लिये 25 अगस्त 2020 से राष्ट्रीय तीरंदाजी शिविर बहाल करने का फैसला किया है । पुरूष टीम ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी है लेकिन महिला टीम ने अभी नहीं किया है । पेरिस में अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के जरिये उनकी नजरें तोक्यो का टिकट कटाने पर लगी होंगी । बयान में कहा गया , खिलाड़ी , कोच और सहयोगी स्टाफ की कोरोना जांच होगी जो देश भर में सभी राष्ट्रीय शिविरों में अनिवार्य है । शिविर में भाग लेने वाले तीरंदाजों में तरूणदीप राय, अतनु दास, बी धीरज, प्रवीण जाधव, जयंत तालुकदार, सुखमनु बाबरेकर, कपिल, विश्वास, दीपिका कुमारी, अंकिता भकत, एल बोंबायला देवी, रिद्धि , मधु वेदवान, हिमानी, प्रमिला बारिया और टिशा संचेती शामिल हैं ।