तात्यापारा हनुमान मंदिर व फूल चौक विट्ठल मंदिर में देवशयनी एकादशी पर महाराष्ट्र मंडल ने प्रस्तुत किए सुमधुर भजन
- कला एवं संस्कृति समिति का 'मिले सुर हमारा ग्रुप' व पर्यावरण समिति ने भी पूजा- अर्चना व भजनों की प्रस्तुतियों से दर्ज की अपनी भक्ति में उपस्थित
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के महिला केंद्रों की महिलाओं ने तात्यापारा स्थित हनुमान मंदिर में आषाढी देवशयनी एकादशी के मौके पर कई घंटे तक गणेश भगवान, विट्ठल माऊली सहित अनेक देवी- देवताओं के सुमधुर भजन प्रस्तुत किए। इतना ही नहीं, मंडल की कला एवं संस्कृति समिति से संबंधित 'मिले सुर हमारा' ग्रुप के गायकों ने भी हनुमान मंदिर तात्यापारा और फूल चौक स्थित विट्ठल रखुमाई मंदिर में सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर भक्त जनों को भाव विभोर कर दिया। विट्ठल मंदिर में ही पर्यावरण समिति के सदस्यों ने विट्ठल रखुमाई की प्रतिमा की पूजा- अर्चना कर तुलसी मंजीरे की माला अर्पित की।
मंडल की महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले एवं सखी निवास की प्रभारी नमिता शेष ने बताया कि
देवशयनी एकादशी के उपलक्ष्य पर महाराष्ट्र मंडल के महिला केंद्रों की टीम ने गणेश वंदना साथ श्री हरि, विठ्ठल के मनमोहक हिंदी और मराठी केरल भजनों ने भक्तों का मन मोह लिया। इस दौरान भक्त भजनों से रमे नजर आए।
Leave A Comment