कैब अगले साल इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट की मेजबानी करने का इच्छुक
कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने रविवार को कहा कि कैब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को लिखेगा कि दक्षिण अफ्रीका वनडे रद्द होने की भरपायी करते हुए उसे अगले साल इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के दौरान एक मैच की मेजबानी सौंपी जाये। कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ गयी थी जिससे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में 15 मार्च और कोलकाता में 18 मार्च का वनडे मैच रद्द करना पड़ा था। डालमिया ने कहा कि हम बीसीसीआई से अनुरोध करेंगे कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की योजना इस तरह से बनाये कि दो संघों को इन दो स्थगित मैचों की भरपायी के अंतर्गत मौका मिल जाये। उन्होंने कहा, हम चाहेंगे कि बीसीसीआई इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से चर्चा करे क्योंकि उनकी टीम 2021 के शुरू में भारत का दौरा करेगी, यह हमारी अगली घरेलू श्रृंखला होगी। अगली घरेलू श्रृंखला जनवरी से मार्च 2021 तक है जब इंग्लैंड पूर्ण दौरे के लिये आयेगा।
Leave A Comment