बैडमिंटन खिलाड़ी एन. सिक्की रेड्डी एवं फिजियोथेरेपिस्ट किरण सी. कोरोना पोजिटिव पाए गए
हैदराबाद। बैडमिंटन खिलाड़ी एन. सिक्की रेड्डी एवं फिजियोथेरेपिस्ट किरण सी. जो हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद राष्ट्रीय बैडमिंटन अकादमी के शिविर में भाग लेने आए थे, जांच में कोविड पोजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी तब मिली जब उन्होंने एसएआई की अनिवार्य कोविड जांच कराई जो वहां आने वाले सभी खिलाडिय़ों, कोचों एवं सपोर्ट स्टाफ को करानी पड़ती है।
सिक्की और किरण दोनों में रोग के लक्षण नहीं पाए गए थे। दोनों ही हैदराबाद के स्थानीय नागरिक हैं और अपने घर से ही शिविर में भाग लेते रहे हैं। इस बीच, अकादमी को सैनिटाइजेशन के लिए बंदकर दिया गया है। सिक्की एवं किरण के संपर्क में आए सभी प्राथमिक संपर्कों को ट्रेस किया गया है और उनकी फिर से आरटी पीसीआर जांच कराई जा रही है।
हैदराबाद से इसकी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय बैडमिंटन के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा, राष्ट्रीय बैडमिंटन शिविर में सभी एथलीटों, कोचों, सपोर्ट स्टाफ और प्रशासनिक कर्मचारियों की एसएआई की अनिवार्य कोविड जांच कराई गई और और शिविर के दो प्रतिभागियों को जांच में कोविड-19 पोजिटिव पाया गया है। प्रोटोकाल के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं जिससे कि जैसे ही संभव हो, खिलाड़ी सुरक्षित रूप से प्रशिक्षण के लिए वापस यहां आ सकें।
---
Leave A Comment