पुरुषों ने संभाला खेती का काम , महिलाएं संभाल रही हैं शराब दुकान विरोधी आंदोलन की कमान
- खौली में धरना -प्रदर्शन 12 वें दिन भी रहा जारी
रायपुर। खेती के इस व्यस्त मौसम में भी ग्राम खौली में शराब दुकान विरोधी धरना रविवार को 12 वें दिन भी जारी रहा। प्रस्तावित शराब दुकान के निरस्तीकरण आदेश की प्रतीक्षा में यह धरना जारी है । पुरूष वर्ग ने जहां खेती का काम संभाल रखा है, वहीं महिलाएं एकतरफ किसानी कार्य में सहयोग दे रही हैं तो दूसरी तरफ घरेलू काम निपटाकर धरना का दायित्व भी संभाल रही हैं।
ज्ञातव्य हो कि ग्रामीणों द्वारा निविदा नहीं डालने के कारण आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खौली में जगह उपलब्ध नहीं हो पाने के चलते प्रशासन अभी तक शराब दुकान नहीं खोल पाया है । क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत सिंह के वादे के बाद भी प्रस्तावित शराब दुकान बंद करने का आदेश प्रशासन द्वारा अभी तक जारी नहीं किया गया है और आदेश के इंतजार में ग्रामीण धरना जारी रखे हुए हैं ।
इधर धरसीवां विधायक अनुज शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दोदेकला में शराब दुकान नहीं खुलने की घोषणा सार्वजनिक मंच से कर दी है। जबकि श्री गुरु ने इस संबंध में मिलने गये ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल को शराब दुकान नहीं खुलने देने का वादा कर अपना प्रतिनिधि खौली के धरनास्थल पर भेज अपने वादे से अवगत कराया था पर शासन - प्रशासन के रवैये से आशंकित ग्रामीण प्रस्तावित शराब दुकान के निरस्तीकरण आदेश की प्रतीक्षा में बतौर ऐहतियात धरना जारी रखे हुये हैं । कल सोमवार को ग्रामीण सभा की बैठक में आगामी रणनीति पर विचार किए जाने की संभावना है ।
Leave A Comment