एमसीए ने राजपूत, कुलकर्णी और दिघे के साथ सीआईसी का गठन किया
मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने मंगलवार को भारत के तीन पूर्व खिलाड़ियों लालचंद राजपूत, राजू कुलकर्णी और समीर दिघे के साथ अपनी क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी) का गठन किया। इसका फैसला एमसीए की शीर्ष समिति की बैठक में हुआ। बैठक में शामिल एक सदस्य ने बताया कि राजपूत सीआईसी का नेतृत्व करेंगे सदस्य ने कहा, हमने राजपूत की अध्यक्षता में तीन पूर्व क्रिकेटरों को लेकर सीआईसी गठित करने का फैसला किया है । उन्होंने यह भी कहा कि एक विशेष समिति बनाई गई है जो वानखेड़े स्टेडियम के अंदर एक क्रिकेट संग्रहालय के गठन की देख-रेख करेगी। सदस्य ने बताया, इस समिति में अध्यक्ष विजय पाटिल, बीसीसीआई के पूर्व पदाधिकारी रवि सावंत, प्रो रत्नाकर शेट्टी, नवीन शेट्टी, वरिष्ठ पत्रकार क्लेटन मुर्जेल्लो और बीसीसीआई के पूर्व मीडिया मैनेजर देवेंद्र प्रभुदेसाई शामिल हैं।
Leave A Comment