- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली। वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी भारतपे ने सोमवार को कहा कि वह इस वित्त वर्ष में प्रौद्योगिकी टीम में 100 भर्तियां करेगी। वाणिज्य एंव उपभोक्ता खंड में कंपनी कई उत्पाद पेश करने वालीहै।उसने एक बयान में कि वह प्रौद्योगिकी टीम तीन गुना करेगी तथा इसमें 100 और लोगों को जोड़ेगी। भारतपे ने वेतन में संशोधन के लिए प्रौद्योगिकी टीम के लोगों के मूल्यांकन का काम आठ महीने प़हले कर दिया है। टीम को पारितोषिक के रूप में औसतन 75 प्रतिशत वेतन वृद्धि मिली है। यह एक जुलाई से लागू है। इसमें सीटीसी (कर्मचारी पर कंपनी के कुल व्यय) और कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना के तहत बढ़े शेयर शामिल हैं। इस समय कंपनी की प्रौद्योगिकी टीम में लगभग 60 कर्मचारी हैं। भारतपे के सह-संस्थापक एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी अशनीर ग्रोवर ने कहा कंपनी प्रौद्योगिकी को आगे रखने वाली वित्तीय सेवा प्रौद्योगिकी (फिनटेक) संगठन है। कंपनी भारत में नयी पीढ़ी की बैंकिंग प्रणाली का निर्माण कर रही है। हम बाजार में अच्छे से अच्छा उत्पाद प्रस्तुत करने के किए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभावों का चयन करना चाहते हैं।=
- नयी दिल्ली। स्टार्टअप इंडिया शोकेस मंच पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 104 स्टार्टअप ने पंजीकरण कराया है। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह कहा गया। स्टार्टअप इंडिया शोकेस ‘ऑनलाइन' मंच है, जहां नवोन्मेष को बढ़ावा देने वाले देश के उन प्रमुख उभरते स्टार्टअप को रखा जाता है, जिसे डीपीआईआईटी (उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग) और स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के जरिये चुना जाता है। ये स्टार्टअप फिन टेक, एंटरप्राइज टेक, सोशल इम्पैक्ट, हेल्थ टेक और एड टेक जैसे विभिन्न अत्याधुनिक क्षेत्रों में से जुड़े हुए हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा कि ये स्टार्टअप महत्वपूर्ण समस्याओं को हल कर रहे हैं और अपने संबंधित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण नवोन्मेष कर रहे हैं। स्टार्टअप इंडिया शोकेस मंच के लिए स्टार्टअप के चयन के को लेकर डीपीआईआईटी ने एक शीर्ष समिति का गठन किया है। चयन स्टार्टअप के आवेदनों की सूची, राज्यों की सिफारिशों और किसी भी अन्य स्टार्टअप से किया जाता है जिसे समिति शोकेस मंच के लिए उपयुक्त मानती है। बयान के अनुसार, ‘‘खाद्य प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा, रक्षा प्रौद्योगिकी, शिक्षा प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य प्रौद्योगिक आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों के 104 स्टार्टअप वर्तमान में प्लेटफॉर्म पर शामिल हैं।'=
- नयी दिल्ली। सरकार ने सोमवार को कहा कि पिछले वित्त वर्ष में पेट्रोल-डीजल पर केंद्र की ओर से लगाए जाने वाले उत्पाद शुल्क के जरिए राजस्व का संग्रह 88 प्रतिशत बढ़कर 3.35 लाख करोड़ रुपये हो गया। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री रामेश्वर तेली ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क का संग्रह बढ़कर 3.35 लाख करोड़ रुपये हो गया जो इससे एक साल पहले 1.78 लाख करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि यह संग्रह और भी बढ़ा होता, लेकिन लॉकडाउन और दूसरे प्रतिबंधों के कारण ईंधन की बिक्री में कमी आई। रामेश्वर तेली के मुताबिक, 2018-19 में पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क के जरिए 2.13 लाख करोड़ रुपये के राजस्व का संग्रह हुआ था।
- नयी दिल्ली। जौहरियों को सेकेंड हैंड या पुराने सोने के आभूषणों की पुन:बिक्री पर होने वाले मुनाफे के लिए ही माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का भुगतान करना होगा। अग्रिम निर्णय प्राधिकरण (एएआर), कर्नाटक ने यह व्यवस्था दी है। बेंगलुरु की आद्या गोल्ड प्राइवेट लि. ने एएआर में आवेदन दायर कर यह जानकारी मांगी थी कि यदि वह किसी व्यक्ति से पुराना या सेकेंड हैंड सोने का आभूषण खरीदती है और बिक्री के समय उस उत्पाद के रूप या प्रकृति में कोई बदलाव नहीं होता है, तो क्या जीएसटी का भुगतान खरीद और बिक्री मूल्य के अंतर पर ही करना होगा। एएआर की कर्नाटक पीठ ने निष्कर्ष दिया कि जीएसटी सिर्फ बिक्री मूल्य और खरीद मूल्य के मार्जिन पर ही देय होगा, क्योंकि आवेदक द्वारा इस आभूषण को गलाकर बुलियन में नहीं बदला जा रहा है और बाद में नया आभूषण नहीं बनाया जा रहा है। बल्कि आवदेक पुराने आभूषण को साफ और पॉलिश कर रहा और उसके रूप में कोई बदलाव नहीं कर रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस फैसले से सेकेंड हैंड आभूषणों की पुन:बिक्री पर देय जीएसटी में कमी आएगी। अभी उद्योग खरीदार से प्राप्त सकल बिक्री मूल्य के तीन प्रतिशत के बराबर जीएसटी लेता है। एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के वरिष्ठ भागीदार रजत मोहन ने कहा, ‘‘ज्यादातर जौहरी आम लोगों या गैर-पंजीकृत डीलरों से पुराने आभूषण खरीदते हैं। इससे जौहरियों के हाथ में कर को क्रेडिट करने की जरूरत समाप्त हो जाती है।'' मोहन ने कहा, ‘‘कर्नाटक एएआर व्यवस्था दी है कि खरीद मूल्य और बिक्री मूल्य के अंतर पर ही जीएसटी देय होगा। इससे उद्योग पर उल्लेखनीय प्रभाव पड़ेगा और अंतिम उपभोक्ता के लिए कर की लागत घटेगी।
- नयी दिल्ली । भारतीय (ओवर-द-टॉप) ओटीटी बाजार वर्ष 2030 तक 12.5 अरब डॉलर को पार कर जाएगा जो वर्तमान में 1.5 अरब डॉलर का है। सलाहकार कंपनी आरबीसीए की एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट तंत्र के मजबूत होने और डिजटल संपर्क के बढ़ने से ओटीटी बाजार को मजबूती मिलेगी। रिपोर्ट में कहा गया कि ओटीटी बाजार में अब वृद्धि टियर दो, तीन और चार शहरों समेत भारतीय भाषा बोलने वाली आबादी से देखने को मिलेगी। उसने कहा, ‘इंटरनेट, डिजिटल संपर्क और स्मार्टफोन के चलते ओटीटी उद्योग में आक्रामक वृद्धि देखी जा रही है। भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म दैनिक आधार पर ग्राहकों को तेजी से आकर्षित कर रहे हैं। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के अलावा इस क्षेत्र में अब स्थानीय और क्षेत्रीय ओटीटी कंपनियों का भी दबदबा दिख रहा है।' रिपोर्ट ने कहा कि भारतीय ओटीटी बाजार वर्ष 2021 में 1.5 अरब डॉलर के मुकाबले वर्ष 2025 में चार अरब डॉलर और वर्ष 2030 में 12.5 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा।
- नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै अपनी सबसे छोटी एसयूवी लॉन्च करने वाली है। सबसे छोटी होने के साथ साथ यह कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी भी होगी। सितंबर 2021 में इस कार का मास प्रोडक्शन कोरिया में शुरू हो जाएगा। पहले यह कार कोरिया में सेल के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद इसे बाकी बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि इसकी कीमत 4 से 7 लाख रुपए हो सकती है।इस कार को बाजार में ह्यूंदै कैस्पर नाम से लॉन्च किया जाएगा। भारत में इस कार को साल 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। अब तक इसे ह्यूंदै AX1 नाम से जाना जा रहा था। कार के बारे में अन्य डीटेल भी जल्द सामने आएंगी। कुछ वक्त पहले कंपनी ने इस कार का टीजर जारी किया था। इस टीजर में कार का हेडलैम्प और टेललैम्प नजर आए थे। अब इस कार की नई स्पाई इमेज सामने आए हैं जिसमें कार का लगभग प्रॉडक्शन रेडी मॉडल नजर आ रहा है। यह मिनी एसयूवी ब्रैंड के सिग्नेचर एसयूवी डिजाइन के साथ आने वाली है।ह्यूंदै की इस मिनी एसयूवी की टक्कर Tata HBX से होने वाली है। Tata HBX के नियर प्रॉडक्शन मॉडल (काफी हद तक फाइनल मॉडल) को फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। Tata HBX का ऑटो एक्सपो में पेश किया गया मॉडल 90 पर्सेंट प्रॉडक्शन-रेडी (फाइनल मॉडल) था। इसका मतलब चौड़े टायर, रूफ-रैक और कुछ अन्य पार्ट को छोड़कर फाइनल मॉडल (बाजार में उतारा जाने वाला) ऑटो एक्सपो में पेश किए गए मॉडल की तरह ही होगा। यह छोटी एसयूवी अल्ट्रॉज के बाद टाटा का दूसरा मॉडल है, जो कंपनी ने नए ALFA मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर आधारित है।
- नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि पुराने (विंटेज) वाहनों को बढ़ावा देने और इस विरासत को संरक्षित रखने के उद्देश्य से, विंटेज मोटर वाहनों की पंजीकरण प्रक्रिया को औपचारिक रूप दिया गया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि विभिन्न राज्यों में पंजीकरण-प्रक्रिया को विनियमित करने के लिए कोई नियम मौजूद नहीं है। नए नियम, पहले से पंजीकृत वाहनों के लिए पुराने नंबर को बनाए रखने और नए पंजीकरण के लिए "वीए" श्रृंखला (विशिष्ट पंजीकरण चिह्न) समेत सरल प्रक्रिया की सुविधा देंगे।सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने विंटेज मोटर वाहनों की पंजीकरण प्रक्रिया को औपचारिक रूप देते हुए सीएमवीआर, 1989 में संशोधन किया है। इसका उद्देश्य भारत में पुराने वाहनों की विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देना है।मुख्य विशेषताएं-सभी 2/4 पहिया, 50+ वर्ष पुराने, अपने मूल रूप में सुरक्षित रखे गए और जिनमें कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है, उन्हें विंटेज मोटर वाहन के रूप में मान्यता दी जायेगी।-पंजीकरण/पुन: पंजीकरण के लिए आवेदन फॉर्म 20 के अनुसार जमा किया जाएगा और इसके साथ बीमा पॉलिसी, आवश्यक शुल्क, आयातित वाहनों के मामले में एंट्री बिल और भारत में पहले से पंजीकृत वाहन के मामले में पुरानी आर सी जमा की जानी चाहिए।-राज्य पंजीकरण प्राधिकरण द्वारा 60 दिनों के भीतर फॉर्म 23ए के अनुसार पंजीकरण का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।-पहले से पंजीकृत वाहन अपने मूल पंजीकरण चिह्न को बरकरार रख सकते हैं। हालांकि, नए पंजीकरण के लिए, पंजीकरण चिह्न "एक्सएक्स वीए वाईवाई 8" के रूप में निर्दिष्ट किया जाएगा, जहां वीए विंटेज के लिए है, एक्सएक्सराज्य कोड है, वाईवाईदो-अक्षर की श्रृंखला होगी और "8" राज्य पंजीकरण प्राधिकरण द्वारा आवंटित 0001 से 9999 के बीच की संख्या होगी।-नया पंजीकरण शुल्क- 20 हजार रुपये और बाद में पुन: पंजीकरण के लिए 5 हजार रुपये।-नियमित/व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए, विंटेज मोटर वाहनों का संचालन सड़कों पर नहीं किया जा सकेगा।
- नई दिल्ली। कैडिला हेल्थकेयर ने शनिवार को कहा कि आने वाले दशकों में स्वास्थ्य सेवा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि कोविड-19 जैसी अप्रत्याशित स्थितियों से निपटा जा सके या उन जरूरतों को पूरा किया जा सके जो पूरी नहीं हुई है और जाइडस इनोवेशन के जरिये ऐसी किसी भी चुनौती का सामना करने की तैयारी कर रही है।जाइडस ग्रुप की सूचीबद्ध इकाई कैडिला हेल्थकेयर की 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार नया दशक प्रौद्योगिकी और वैश्विक कनेक्टिविटी से प्रेरित होगा और कंपनी को यह देखने की जरूरत है कि कैसे दोनों को अपना सकती है। कैडिला हेल्थकेयर के चेयरमैन पंकज आर पटेल ने शेयरधारकों को दिए अपने एक संदेश में कहा, "कोविड-19 स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी पहली चुनौती नहीं है जिसने हमारे आसपास की दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाया है और यह निश्चित रूप से आखिरी नहीं होगी। लेकिन जो चीज अंतर पैदा करेगी, वह है कि हम उन चुनौतियों से कैसे निपटते हैं।
- मुंबई। बजाज ऑटो ने नागपुर में 16 जुलाई से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.चेतक.कॉम पर 2,000 रुपये में इस वाहन की बुकिंग कर सकते हैं। इससे पहले पुणे और बेंगलुरु में चेतक स्कूटर के बुकिंग स्लॉट 48 घंटे से भी कम समय में भर गए। नागपुर में भी कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद की जा रही है। बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा, ‘‘बेंगलुरु और पुणे में उभोक्ताओं की शानदार प्रतिक्रिया के बाद हम चेतक को नागपुर लाकर काफी खुश हैं। इसके बाद इसे अन्य शहरों में भी उतारा जाएगा।'' चेतक इलेक्ट्रिक वाहन दो संस्करणों....प्रीमियम और अर्बन में नागपुर में चेतक की कुछ चुनिंदा डीलरशपि पर उपलब्ध है। इस वाहन की शोरूम कीमत 1,42,998 रुपये से शुरू होती है।
- नयी दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पहले चौबीस घंटों में ही एक लाख से अधिक बुकिंग मिल गई हैं। कंपनी ने अभी अपना ई-स्कूटर उतारा नहीं है, लेकिन इसकी बुकिंग 15 जुलाई की शाम से शुरू कर दी गई है। ओला के चेयरमैन एवं समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भाविश अग्रवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे पहले ई-स्कूटर के लिए देशभर के ग्राहकों से जो प्रतिक्रिया मिली है, वह काफी उत्साहवर्धक है। इस स्थिति को देखकर पता चलता है कि आज ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों को पसंद कर रहे हैं।'' ओला का दावा है कि उसका इलेक्ट्रिक स्कूटर रफ्तार, रेंज, पैर रखने की जगह के साथ प्रौद्योगिकी के मामले में काफी आगे होगा। कंपनी ने कहा है कि वह अपने इस वाहन का दाम काफी आक्रामक तरीके से तय करेगी ताकि ज्यादा लोग इसे खरीद सके। कंपनी अगले कुछ दिन में इस स्कूटर की खूबियों तथा कीमत की जानकारी देगी। स्कूटर का विनिर्माण कंपनी के तमिलनाडु के कारखाने में किया जाएगा। कंपनी के इस कारखाने का पहला चरण पूरा होने के करीब है। इस कारखाने की पूरी एक करोड़ वाहन की सालाना उत्पादन क्षमता का निर्माण अगले साल तक पूरा होगा।
- नई दिल्ली। . पेट्रोल की कीमतों में गुरुवार को 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिसके बाद देश भर में कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गईं।सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 101.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर है। कीमतों में तीन दिनों के बाद बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल की कीमतों में आखिरी बार 12 जुलाई को बढ़ोतरी हुई थी, और इस दिन डीजल की कीमतों में लगभग तीन महीने में पहली कमी की गई। डीजल के दाम में हुई ताजा बढ़ोतरी ने 12 जुलाई को हुई 16 पैसे की कमी को बेअसर कर दिया। पेट्रोल के दाम में चार मई के बाद से 40 बार बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल के दाम 37 बार बढ़े और एक बार कम हुए।भारत अपनी 85 प्रतिशत तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भर है। लगातार कीमतों में बढ़ोतरी के चलते राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार और पंजाब सहित 15 राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर चले गए हैं। उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ जिलों में भी पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से महंगा हो चुका है। डीजल राजस्थान, ओडिशा और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया है।
- मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े के मुताबिक दो जुलाई, 2021 को समाप्त हुए पखवाड़े में बैंक ऋण छह प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि के साथ 109.31 लाख करोड़ रुपए हो गया जबकि जमा राशि 9.76 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 154.511 लाख करोड़ रुपए रहा। रिजर्व बैंक के अनुसार तीन जुलाई, 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंक अग्रिम राशि 103.04 लाख करोड़ रुपये और जमा राशि 140.77 लाख करोड़ रुपये थी। वहीं 18 जून, 2021 को समाप्त हुए पिछले पखवाड़े में, बैंक ऋण में 5.82 प्रतिशत और जमा राशि में 10.32 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। पूरे वित्तीय वर्ष 2020-21 में, बैंक ऋण में 5.56 प्रतिशत और जमा राशि में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
- नयी दिल्ली। सिरेमिक और उससे जुड़े उत्पाद बनाने वाली कंपनी सोमानी सिरेमिक्स लिमिटेड ने इस साल भारत में अपने चार नए शोरूम खोले हैं जिसके साथ देश में उसके कुल शोरूम की संख्या बढ़कर 374 हो गयी है। कंपनी दिल्ली, गुड़गांव, लखनऊ और शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) में स्टोर खोलकर तेजी से उभरते हुए बाजारों में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अभिषेक सोमानी ने कहा, “हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि हम अपने ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार नवाचार और सेवाओं को अपने नवीनतम चलन से जोड़कर पेश कर सके। यह विस्तार कंपनी को मौजूदा एवं संभावित ग्राहकों के करीब लाने में मदद करता है, इसके अलावा हमें भी अपने उपभोक्ताओं की पूरी नब्ज को समझने का अवसर मिलता है।
- नयी दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों, रत्नों एवं आभूषणों, रसायनों, चमड़े और समुद्री वस्तुओं के निर्यात में अच्छी वृद्धि के कारण जून में देश का निर्यात 48.34 प्रतिशत बढ़कर 32.5 अरब डॉलर हो गया। जून में आयात भी 98.31 प्रतिशत बढ़कर 41.87 अरब डॉलर हो गया। इसके साथ व्यापार घाटा 9.37 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में व्यापार 0.79 अरब डॉलर अधिशेष में था। वाणिज्यक निर्यात के बादले आयात अधिक होने की स्थिति को व्यापार-घाटे की स्थिति कहा जाता है। अप्रैल-जून 2021 के दौरान, निर्यात 85.88 प्रतिशत बढ़कर 95.39 अरब डॉलर हो गया।आंकड़ों से पता चलता है कि वित्तीय वर्ष के पहले तीन महीनों के दौरान आयात बढ़कर 126.15 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 60.44 अरब डॉलर था। इस तिमाही में व्यापार घाटा अप्रैल-जून 2020 के 9.12 अरब डॉलर के मुकाबले 30.75 अरब डॉलर रहा।जून 2021 में खनिज तेल आयात 10.68 अरब डॉलर का रहा, जो जून 2020 के 4.93 अरब डॉलर की तुलना में 116.51 प्रतिशत अधिक था।अप्रैल-जून 2021 के दौरान, तेल आयात पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के 13.08 अरब डॉलर के मुकाबले 31 अरब डॉलर रहा।
- नयी दिल्ली। डिजिटल वित्तीय सेवा मंच पेटीएम ने गुरुवार को कहा कि वह डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए देश भर के दुकानदारों को छूट और कैशबैक जैसे ऑफर देगा तथा इस पेशकश के तहत प्रभावी रूप से शून्य लागत पर पेटीएम साउंडबॉक्स भी पाया जा सकता है। कंपनी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक पेटीएम स्पीकर के रूप में लोकप्रिय पेटीएम साउंडबॉक्स को पेटीएम फॉर बिजनेस (पी4बी) ऐप का उपयोग करके खरीदने पर 299 रुपये की छूट भी मिलेगी। बयान के मुताबिक इसके अलावा जो व्यापारी महीने में 50 डिजिटल लेनदेन पंजीकृत करते हैं, उन्हें पांच माह तक हर माह 60 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जिससे उनकी डिवाइस की प्रभावी कीमत शून्य हो जाएगी। पेटीएम का मानना है कि इस पेशकश से देशभर के छोटे दुकानदारों को डिजिटल लेनदेन अपनाने में मदद मिलेगी।
- नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं में तेजी के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 177 रुपये की तेजी के साथ 47 हजार 443 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47 हजार 266 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।चांदी भी 83 रुपये की तेजी के साथ 68 हजार 277 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 68 हजार 194 रुपये प्रति किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,831 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी 26.30 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''अमेरिकी ट्रेजरी आय में गिरावट और डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में तेजी रही जि
- मुंबई। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 255 अंक उछलकर अब तक के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ। कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम के संकेत के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी और एचसीएल टेक में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आयी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 254.75 अंक यानी 0.48 प्रतिशत उछलकर रिकार्ड 53,158.85 अंक पर बंद हुआ।कारोबार के दौरान भी यह अबतक के उच्चतम स्तर 53,266.12 अंक तक चला गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 70.25 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ अब तक के सर्वोच्च स्तर 15,924.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 15,952.35 के रिकार्ड ऊंचाई तक गया था। सेंसेक्स के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में एचसीएल टेक का शेयर रहा। इसके अलावा एल एंड टी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी और टाटा स्टील में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाइटन और सन फार्मा समेत अन्य शेयर नुकसान में रहे। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ''वैश्विक निवेशक मुद्रास्फीति आंकड़े और फेडरल रिजर्व की टिप्पणियों से बाहर आ गये हैं। घरेलू बाजार में तेजडिय़े आर्थिक पुनरूद्धार को महत्व दे रहे हैं।आईटी शेयर लगातार बाजार को नई ऊंचाई दे रहे हैं।'' रंगनाथन के अनुसार ऐसा लगता है कि बाजार सुधार के लिए इंतजार कर रहे निवेशकों को राहत देने को फिलहाल तैयार नहीं है। सत्र के दौरान दूसरे क्षेत्रों ने अपनी भूमिका निभाई। पूंजीगत सामान क्षेत्र ने अच्छी वापसी की और व्यापक स्तर पर सीमेंट, रियल एस्टेट और फार्मा शेयरों में भी स्थिति अच्छी होने से बाजार को मजबूती मिली। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, सियोल और हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए जबकि तोक्यो नुकसान में रहा।
- नयी दिल्ली। किर्लोस्कर सिस्टम्स ने बुधवार को कहा कि मानसी टाटा को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के निदेशक मंडल का सदस्य नियुक्त किया गया है। कंपनी द्वारा जारी एक बयान में किर्लोस्कर सिस्टम्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विक्रम किर्लोस्कर ने टीकेएम के निदेशक मंडल में उनकी नियुक्ति की घोषणा की। टीकेएम जापान की टोयोटा मोटर कॉर्प और किर्लोस्कर ग्रुप के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
- लंदन । कोविड-19 रोधी टीके ‘स्पुतनिक-वी' की एक खुराक सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ अधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बना सकती है। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। सार्स-सीओवी-2 वायरस के कारण ही कोविड-19 होता है। इससे पहले एक अध्ययन में ‘स्पुतनिक-वी' की दो खुराकों के कोविड-19 के खिलाफ 92 प्रतिशत रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाने की बात सामने आई थी। ‘स्पुतनिक-वी' का निर्माण दो ‘एडिनोवायरस' को मिलाकर किया गया है। ये ऐसे वायरस हैं, जो सर्दी, बुखार और गले में खराश के साथ कई तरह की बीमारी का कारण बनते हैं। पत्रिका ‘सेल रिपोर्ट मेडिसिन' में मंगलवार को प्रकाशित एक नए अध्ययन में यह पता लगाने की कोशिश की गई कि क्या टीके की एक खुराक, दो खुराकों की तुलना में जन स्वास्थ्य को अधिक फायदा पहुंचा सकती है, जिससे की बड़ी आबादी को जल्द से जल्द टीके लगाए जा सकें। इस अध्ययन के वरिष्ठ लेखक एवं अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स के ‘फंडेसियन इंस्टीट्यूटो लेलोइर-कॉनिकेट' के एंड्रिया गामार्निक ने कहा, ‘‘ दुनिया के कई क्षेत्रों में सीमित टीके की आपूर्ति और असमान टीके वितरण के कारण, स्वास्थ्य अधिकारियों को टीकाकरण रणनीतियों को अनुकूलित करने के लिए टीकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता से जुड़े आंकड़े संकलित करने की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे द्वारा प्रस्तुत सहकर्मी-समीक्षा आंकड़े वर्तमान वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल में सार्वजनिक स्वास्थ्य निर्णयों का मार्गदर्शन करने के लिए जानकारी प्रदान करते हैं।'' शोधकर्ताओं ने नए अध्ययन में 289 स्वास्थ्यकर्मियों पर ‘स्पुतनिक-वी' की एक खुराक और दो खुराक की सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ बनी रोग प्रतिरोधक क्षमता की तुलना की। पहली खुराक के बाद, इन प्रतिभागियों में से 94 प्रतिशत में वायरस के खिलाफ ‘इम्युनोग्लोबुलिन जी (आईजीजी) एंटीबॉडी' विकसित हुई और 90 प्रतिशत ने ‘एंटीबॉडी' को निष्क्रिय करने के सबूत दिखाए, जो कोशिकाओं को संक्रमित करने के लिए वायरस की क्षमता में हस्तक्षेप करते हैं। अनुसंधान ने पाया कि पहले से संक्रमित प्रतिभागियों में आईजीजी और ‘न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी' का स्तर एक खुराक के बाद उन लोगों की तुलना में काफी अधिक था, जिन्हें संक्रमण नहीं हुआ था। वहीं, दूसरी खुराक ने पहले से संक्रमितों में ‘एंटीबॉडी' को निष्क्रिय करने के उत्पादन में वृद्धि नहीं की। उन्होंने कहा कि इन लोगों को एक खुराक के बाद उच्च रोग प्रतिरोधक क्षमता का स्तर, दूसरी खुराक देरी से लगाए जाने का प्रशासन को सुझाव देता है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को जल्द से जल्द टीके लग सके।
- नयी दिल्ली । मंत्रिमंडल ने बुधवार को कोकिंग कोल के क्षेत्र में सहयोग को लेकर भारत और रूस के बीच समझौते को मंजूरी दे दी। कोकिंग कोयला इस्पात निर्माण के लिये महत्वपूर्ण कच्चा माल है। घरेलू कंपनियां इस महत्वपूर्ण कच्चे माल के लिये कुछ देशों से आयात पर निर्भर हैं। देश में कोकिंग कोयले की मांग का 85 प्रतिशत हिस्सा आयात होता है। रूस के साथ सहयोग से भारत को कोकिंग कोल के लिए ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और अमेरिका जैसे सुदूर देशों पर अपनी निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी। इससे इस्पात उत्पादन की प्रति टन लागत भी कम होगी आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोकिंग कोल के संबंध में आपसी सहयोग पर भारत के इस्पात मंत्रालय और रूसी संघ के ऊर्जा मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दे दी है।'' बयान के अनुसार इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) का उद्देश्य इस्पात क्षेत्र में भारत सरकार और रूस सरकार के बीच सहयोग को मजबूत करना है। सहयोग में शामिल गतिविधियों का उद्देश्य कोकिंग कोल के स्रोत में विविधता लाना है। इसमें कहा गया है कि इस एमओयू से कच्चे माल की लागत कम होगी जिससे पूरे इस्पात क्षेत्र को लाभ होगा। साथ ही यह भारत और रूस के बीच कोकिंग कोल क्षेत्र में सहयोग के लिए एक संस्थागत व्यवस्था प्रदान करेगा।
- मुंबई । रत्न एवं आभूषणों का कुल निर्यात जून महीने में 92.37 प्रतिशत बढ़कर 20,851.28 करोड़ रुपये हो गया। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। जीजेईपीसी के अनुसार पिछले वर्ष की इसी अवधि में रत्न और आभूषणों का निर्यात 10,838.93 करोड़ रुपये था। इसी तरह जून में तराशे और पालिश हीरों (सीपीडी) का निर्यात 113.25 प्रतिशत बढ़कर 14,512.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले साल इसी महीने में यह 6,805.25 करोड़ रुपये था। जीजेईपीसी ने बताया कि जून में सोने के आभूषणों का निर्यात 398.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,185.10 करोड़ रुपये पहुंच गया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 839.21 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था। चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में रत्न एवं आभूषणों का कुल निर्यात 254.75 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 67,265.66 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 18,961.63 करोड़ रुपये पर था। जीजेईपीसी के चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा, ‘‘निर्यात में बढ़ोतरी का मुख्य कारण अमेरिका के प्रमुख निर्यात बाजार में आयात मांग और वर्चुअल क्रेता-विक्रेता सम्मेलन (वीबीएसएम) के दौरान कई भारतीय प्रदर्शकों द्वारा प्राप्त ऑर्डर की पूर्ति हैं।
- नयी दिल्ली । घरेलू पेय पदार्थ कंपनी, पारले एग्रो ने बुधवार को कहा कि उसने 'स्मूद' ब्रांड नाम के तहत फ्लेवर्ड दुग्ध उत्पादों को बाजार में उतार डेयरी खंड में प्रवेश किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस विविधीकरण के साथ गहन शोध और आधुनिक और नयी तकनीकों में व्यापक निवेश हुआ है ताकि एक मजबूत डेयरी बुनियादी संरचना का निर्माण किया जा सके और भारतीय उपभोक्ताओं के लिए नए उत्पाद पेश किए जा सकें। कंपनी ने 85 मिलीलीटर टेट्रा पैक के लिए 10 रुपये की कीमत रखी है। कंपनी ने कहा, 'इस पेशकश के साथ पारले एग्रो भारत में ब्रांडेड फ्लेवर्ड मिल्क बाजार को मौजूदा 800 करोड़ रुपये से बढ़ाकर अगले चार साल में 5,000 करोड़ रुपये करने की तैयारी कर रही है। स्मूद दो विकल्पों में उपलब्ध है, चॉकलेट मिल्क और टॉफी कारमेल, जिसका लक्ष्य सभी आयु वर्ग के उपभोक्ता हैं। पारले एग्रो की संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य विपणन अधिकारी नादिया चौहान ने कहा, ‘‘इस अविश्वसनीय उत्पाद को विकसित करने में समर्पित अनुसंधान एवं विकास (अनुसंधान और विकास) में वर्षों का समय लगा है। और, सभी पारले एग्रो उत्पादों की तरह, मैं हमारे उपभोक्ताओं के बेहतरीन अनुभव के लिए बाजार में इसे पेश करने को लेकर बेहद खुश एवं प्रसन्न हूं।
- नयी दिल्ली। आयकर विभाग के नए पोर्टल में जारी तकनीकी कमियों के बीच इन्फोसिस ने कहा कि वह इन खामियों को दूर करने के लिए तेजी से काम कर रही है और वर्तमान में यह उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इन्फोसिस के शीर्ष प्रबंधन ने बुधवार को कहा कि पोर्टल पर आ रही कई दिक्कतों को दूर किया गया है और अब तक इसपर 10 लाख अब तक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके हैं। इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम नए पोर्टल पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम बहुत तेजी से काम कर रहे हैं। बड़ी संख्या में आईटीआर भी दाखिल किए गए हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘पोर्टल में अभी भी कुछ काम है जिसे किए जाने की जरूरत है। कंपनी को विश्वास है कि इन सभी स्थितियों को चरणबद्ध तरीके से हल कर लिया जाएगा और सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा।'' इन्फोसिस को 2019 में अगली पीढ़ी की आयकर दाखिल करने की प्रणाली विकसित करने का ठेका दिया गया था। इसके पीछे उद्देश्य रिटर्न के जांच के समय को 63 दिन से घटाकर एक दिन करना और रिफंड की प्रक्रिया को तेज करना था। गत सात जून को काफी जोरशोर से नए आयकर पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इनकमटैक्स.जीओवी.इन ('www.incometax.gov.in') की शुरुआत की गई थी। शुरुआत से ही पोर्टल पर तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। इसी के चलते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 22 जून को इन्फोसिस के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इन्फोसिस ने ही इस नई वेबसाइट को तैयार किया है।
- नयी दिल्ली। देश का खनिज उत्पादन मई में सालाना आधार पर 23.3 प्रतिशत बढ़ा है। खान मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बुधवार को बयान में कहा कि खनन और संबद्ध क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक इस साल मई में 108.0 रहा, जो मई, 2020 की तुलना में 23.3 प्रतिशत अधिक है। मंत्रालय ने कहा कि मई में महत्वपूर्ण खनिजों में कोयले का उत्पादन 532 लाख टन, लिग्नाइट का 31 लाख टन, पेट्रोलियम (कच्चे तेल) का 24 लाख टन, बॉक्साइट का 16.43 लाख टन, क्रोमाइट का 4.36 लाख टन, सोने का 31 किलोग्राम, लौह अयस्क का 234 लाख टन और मैंग्नीज अयस्क का 2.23 लाख टन रहा।
- मुंबई। कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद के बीच आईटी शेयरों में लिवाली तथा अनुकूल आर्थिक आंकड़ों से बुधवार को शेयर बाजारों में बढ़त का सिलसिला जारी रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 134.32 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,904.05 अंक पर पहुंच गया। शुरुआती नुकसान से उबरकर सेंसेक्स लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में लाभ के साथ बंद हुआ।वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.60 अंक या 0.26 प्रतिशत के लाभ से 15,853.95 अंक रहा। निफ्टी लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में लाभ में रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक 2.69 प्रतिशत चढ़ गया। एचसीएल टेक, इन्फोसिस, एलएंडटी, टाटा स्टील, आईटीसी और टीसीएस के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया डॉ. रेड्डीज तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट आई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 0.24 प्रतिशत तक चढ़ गए। आईटी क्षेत्र की कंपनी इन्फोसिस ने बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की है। चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून की तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 22.7 प्रतिशत बढ़कर 5,195 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ''नकारात्मक वैश्विक रुख के बावजूद पहली तिमाही के बेहतर नतीजों की उम्मीद के बीच घरेलू बाजार अपनी शुरुआती गिरावट से उबर गए।'' उन्होंने कहा कि जून में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटकर 12.07 प्रतिशत पर आ गई है। मई में यह 12.94 प्रतिशत पर थी। अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, हांगकांग के हैंगसेंग तथा जापान के निक्की में गिरावट आई। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.82 प्रतिशत के नुकसान से 75.86 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इस बीच, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 10 पैसे टूटकर 74.59 प्रति डॉलर पर आ गया।