- Home
- मनोरंजन
-
मुंबई. सलमान खान अभिनीत फिल्म 'टाइगर 3' ने रिलीज के दूसरे ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म निर्माण कंपनी यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म रविवार को दीपावली के मौके पर हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी। खान के अलावा फिल्म में इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, " 'टाइगर 3' ने सोमवार को 58 करोड़ रुपये की कमाई की। यह किसी भी हिंदी फिल्म द्वारा सोमवार को सबसे अधिक कमाई है। फिल्म ने अन्य भाषा में 1.25 करोड़ रुपये कमाए।" टाइगर-3 ने रिलीज के पहले दिन 44.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की अगली कड़ी है। फिल्म की टिकटों की अग्रिम बुकिंग पांच नवंबर को शुरू हुई थी। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन कमाई के मामले में शाहरुख खान की 'जवान' (53.23 करोड़) और सनी देओल की 'गदर-2' (43.08) को पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने रिलीज के दूसरे दिन 70.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। -
मुंबई. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक नए कॉमेडी शो के लिए ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी की है। 'ओवर द टॉप' (ओटीटी) मंच नेटफ्लिक्स की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए भारतीय टेलीविजन पर राज करने वाले कपिल शर्मा ने दुनियाभर के अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी की है।" इसमें शर्मा के साथ उनके साथी कलाकार अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर भी नजर आएंगे। शर्मा ने इससे जुड़ी एक वीडियो भी साझा की।
नेटफ्लिक्स इंडिया की उपाध्यक्ष (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने कहा कि कपिल शर्मा के पास मनोरंजन का पिटारा है। अपनी हास्यकला के दम पर उन्होंने पूरे भारत में एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम उनके साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने और भारतीय कॉमेडी किंग को उनके प्रिय तथा जाने-माने सह कलाकारों के साथ नेटफ्लिक्स पर एक बिल्कुल नए कॉमेडी शो में लाकर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स के जरिए कपिल भारतीय दर्शकों के साथ-साथ दुनिया भर के लोगों का मनोरंजन करेंगे। -
मुंबई. सलमान खान अभिनीत फिल्म 'टाइगर 3' ने पहले दिन दुनियाभर में 94 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माण कंपनी यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने सोमवार को यह जानकारी दी। दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'टाइगर 3' सलमान खान के करियर की पहली फिल्म बन गई है, जिसने रिलीज के पहले दिन इतनी कमाई की है। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म रविवार को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई। सलमान के अलावा फिल्म में इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं। वाईआरएफ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि फिल्म ने दुनियाभर में 94 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म निर्माताओं ने कहा, ''टाइगर 3' ने भारत में 52.50 करोड़ रुपये और विदेशी बाजारों से 41.50 करोड़ रुपये कमाए हैं।'' 'टाइगर 3' 2017 में रिलीज हुई 'टाइगर जिंदा है' फिल्म की अगली कड़ी है।
फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने 'एक्स' पर कहा कि 'टाइगर 3' अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले दिन 41.66 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग पांच नवंबर को शुरू हुई थी। -
मुंबई। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो साड़ी लुक में किलर लग रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए सुहाना खान ने सभी को दिवाली विश किया हैं।
सुहाना जल्द ही द आर्चीज में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से वो अपना बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं। सुहाना खान इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच दिवाली के मौके पर सुहाना खान ने अपने फैंस को विजुअल ट्रीट दिया है। सुहाना की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।लेटेस्ट तस्वीरों में सुहाना खान साड़ी में हसीन लग रही हैं। शाहरुख खान की बेटी का लुक इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है।सामने आई फोटोज में सुहाना खान ने अलग-अलग पोज दे रही हैं। सुहाना खान पर पोज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। सुहाना खान की तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लूटा रहे हैं। सुहाना की हर अदा पर फैंस फिदा हो गए हैं।सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सुहाना अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उनकी फिल्म द आर्चीज नेटफ्लिक्स पर 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। -
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी काफी चर्चा में रहते हैं। आर्यन खान जल्द ही अपना डायरेक्शन डेब्यू करने वाले हैं। आर्यन खान 'स्टारडम' नाम के एक वेब शो को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिलहाल, आर्यन खान 13 नवंबर को अपना 26 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर आर्यन खान के तमाम फैंस ने उन्हें बर्थडे विश किया है। वहीं, आर्यन खान की बहन सुहाना खान ने भी अपने भाई को जन्मदिन की बधाई दी है। सुहाना खान ने सोशल मीडिया अकाउंट से भाई आर्यन खान के साथ की प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है। सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में आर्यन खान और सुहाना खान की प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। दोनों अपने डॉगी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। सुहाना खान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए आर्यन खान के लिए लिखा है, मेरे बड़े भाई और सबसे अच्छे दोस्त को जन्मदिन की बधाई। सुहाना खान ने इसके साथ ही बताया है कि ये साल 2022 की उनकी मेमोरी है। गौरतलब है कि सुहाना खान ने पिछले साल यानी 2022 में भी आर्यन खान के जन्मदिन पर सेम फोटो और सेम पोस्ट शेयर किया था।
शाहरुख खान और गौरी खान के तीन बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान हैं। आर्यन खान जहां जल्द ही डायरेक्शन में डेब्यू करने वाले हैं। वहीं, सुहाना खान फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू करने वाली हैं। जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली सुहाना खान की फिल्म 'द आर्चीज' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सुहाना खान की फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। -
नयी दिल्ली। दिवाली पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है और हिंदी फिल्मों में रोशनी के इस त्योहार को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया गया है। श्वेत-श्याम फिल्मों से लेकर समकालीन सिनेमा तक के कई संगीत निर्देशकों, लेखकों और गायकों ने अनगिनत गीतों के माध्यम से इस त्योहार के मर्म को प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। आइये जानते हैं दिवाली पर आधारित ऐसे ही सदाबहार गीतों के बारे में जो न केवल पर्दे पर गूंजे बल्कि वास्तविक जीवन में दिवाली पर्व का भी अभिन्न अंग बन गए। 'आई दिवाली आई दिवाली': यह गीत स्वतंत्र भारत से पहले की फीचर फिल्म 'रतन' का है जिसका निर्देशन एम. सादिक ने किया। वर्ष 1944 के इस गीत के संगीतकार नौशाद रहे, जिसे डी.एन. मधोक ने लिखा था जबकि गायिका जोहराबाई अम्बालेवाली थीं। 'आयी दिवाली आई कैसे उजले लाई': यह सदाबहार गीत वर्ष 1958 की फिल्म "खजांची" का है। यह गीत प्रसिद्ध राजेंद्र कृष्ण द्वारा लिखा गया और मदन मोहन इसके संगीतकार थे। इस गाने को आशा भोसले ने गाया। 'मेले हैं चिरागों के': लता मंगेशकर ने इस गीत को गाया जो वर्ष 1961 की फिल्म "नजराना" का हिस्सा था। इसके गीतकार राजेंद्र कृष्ण और संगीत निर्देशक रविशंकर शर्मा थे। "दीप दिवाली के झूठे": हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र पर फिल्माया गया यह गाना वर्ष 1973 की हिट फिल्म 'जुगनू' का है। किशोर कुमार और सुषमा श्रेष्ठ द्वारा गाए गए इस गाने के संगीतकार एसडी बर्मन थे। "आयी है दिवाली सुनो जी घरवाली": यह गाना वर्ष 2001 की पारिवारिक कॉमेडी फिल्म "आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया" का है जिसमें गोविंदा, जूही चावला, तब्बू, जॉनी लिवर समेत विभिन्न कलाकार थे। हिमेश रेशमिया द्वारा संगीतबद्ध इस गाने को उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार शानू, शान, केतकी दवे और स्नेहा पंत ने अलग-अलग कलाकारों के लिए अपनी आवाज दी है। "हैप्पी दिवाली": वर्ष 2005 में फिल्म के रिलीज होने के बाद इस गीत को हर घर और पार्टियों में बजाया जाता है। फिल्म 'होम डिलीवरी-आपको...घर तक' के इस गीत को सुनिधि चौहान, वैशाली, सुरथी, दिव्या और सूरज ने गया है। इसके गाने के संगीतकार विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी हैं।
- नयी दिल्ली । दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के काट-छांट किए गए एक ‘डीपफेक’ वीडियो के सोशल मीडिया मंच पर व्यापक रूप से प्रसारित होने की मीडिया में आई खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है। डीसीडब्ल्यू ने इस सिलसिले में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया।डीसीडब्ल्यू की ओर से दिल्ली पुलिस को जारी किए गए नोटिस के मुताबिक,‘‘ प्राप्त खबरों के अनुसार अभिनेत्री ने भी इस मामले में अपनी चिंता जताई है और कहा है कि किसी ने वीडियो में उनकी तस्वीर के साथ अवैध रूप से छेड़छाड़ की है। आयोग को पता चला है कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह बहुत ही गंभीर मामला है। ’’दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से 17 नवंबर तक मामले में दर्ज प्राथमिकी की प्रति, आरोपियों का ब्योरा और इस संबंध में की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ कृत्रिम बुद्धिमता के जरिए बनाए गए अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस फर्जी वीडियो बनाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।’’डीपफेक’ एक डिजिटल विधि है जिसके तहत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का इस्तेमाल करके उपयोगकर्ता किसी व्यक्ति की छवि को किसी दूसरे व्यक्ति की छवि से आसानी से बदल सकता है।
- पोर्ट ब्लेयर। अमेरिकी मिशनरी जॉन चाऊ पर बनी एक फिल्म का प्रीमियर भारत में नेशनल ज्योग्राफिक चैनल पर 10 दिसंबर को होगा। जॉन चाऊ ने पांच साल पहले बे द्वीप समूह में सेंटिनली जनजाति से संपर्क करने का प्रयास किया था और उन्हें मार डाला गया था। चाऊ पर बनी फिल्म 'द मिशन' का निर्देशन अमांडा मैकबेन और जेसी मॉस ने किया है और इसके निर्माता साइमन चिन और जोनाथन चिन हैं। नेशनल ज्योग्राफिक चैनल के वैश्विक संचार के वरिष्ठ निदेशक मार्कस कैममैक ने कहा, ‘‘फिल्म ‘द मिशन' का प्रीमियर नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर रविवार, 10 दिसंबर को रात 10 बजे होगा।'' फिल्म उस युवा मिशनरी से परे की कहानी को उजागर करती है जिसने 2018 में एकांतप्रिय सेंटिनली जनजाति के लोगों से संपर्क करने का प्रयास किया था। जॉन चाऊ की हत्या ने पूरे देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में हलचल मचा दी थी, क्योंकि इससे पहले किसी ने भी सेंटिनली जनजाति से सम्पर्क करने का प्रयास नहीं किया था जिसे दुनिया की अंतिम पूर्व-नवपाषाण जनजाति माना जाता है। सेंटिनल बाहरी लोगों के प्रति शत्रुपूर्ण व्यवहार करते हैं और उन्होंने द्वीप के पास आने वाले या उतरने वाले लोगों को मार डाला है। यह जनजाति उत्तरी सेंटिनल द्वीप में निवास करती है। अमेरिका में 'द मिशन' का प्रीमियर पहले ही कुछ सिनेमाघरों में किया जा चुका है। चैनल के सूत्रों ने बताया कि यह ब्रिटेन, आयरलैंड और भारत में क्रमशः 17 नवंबर और 10 दिसंबर को रिलीज होगी।
- मुंबई,। सान्या मल्होत्रा अभिनीत फिल्म ‘मिसेज' का वर्ल्ड प्रीमियर 17 नवंबर को ‘पीओएफएफ, तेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल' में होगा। फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आरती कदव द्वारा निर्देशित यह फिल्म समालोचकों द्वारा चुनी गई फिल्मों की श्रेणी में भी प्रतिस्पर्धा करेगी। इसमें कहा गया, ‘एक महिला की ताकत और लचीलेपन के एक शानदार विवरण' के रूप में निर्मित इस फिल्म में निशांत दहिया और कंवलजीत सिंह भी प्रमुख किरदार में नजर आएंगे। 'जियो स्टूडियोज' और 'बावेजा स्टूडियोज' के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता ज्योति देशपांडे, पम्मी बावेजा और हरमन बावेजा हैं। ‘मिसेज' के अलावा मल्होत्रा, फिल्म ‘सैम बहादुर' में भी नजर आएंगी।अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मुझे 'मिसेज' के तेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में चुने जाने की खबर साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यह याद दिलाती है कि महिलाओं में पितृसत्तात्मक मानदंडों की जंजीरों को तोड़ने की ताकत है।'' फिल्म निर्माताओं ने आज सोशल मीडिया पर फिल्म का आधिकारिक ‘टीजर' भी जारी कर दिया है।
-
मुंबई. दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने खुद के काट-छांट करके बनाए गए वीडियो (डीपफेक वीडियो) के वायरल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा कि यह ‘बहुत डरावना' है कि तकनीकी का दुरुपयोग किया जा रहा है, फिल्म ‘गुडबाय' में मंदाना के सह कलाकार अमिताभ बच्चन ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ‘डीपफेक' एक डिजिटल विधि है जिसके तहत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का इस्तेमाल करके उपयोगकर्ता किसी व्यक्ति की छवि को किसी दूसरे व्यक्ति की छवि से आसानी से बदल सकता है। तथ्य की जांच करने वाले एक व्यक्ति ने ब्रिटिश-भारतीय सोशल मीडिया हस्ती जारा पटेल के मूल वीडियो के साथ ‘डीपफेक वीडियो' क्लिप को पोस्ट किया और उन्होंने भारत में ‘डीपफेक' से निपटने के लिए एक कानूनी और नियामक ढांचे की तत्काल आवश्यकता की मांग की। बच्चन इस पर प्रतिक्रिया देने वाले पहले व्यक्ति थे। बच्चन ने कहा, ‘‘हां यह कानून (कार्रवाई के लिहाज से) मजबूत मामला है।'' मंदाना ने इंस्टाग्राम के माध्यम से भी अपनी चिंता व्यक्त की। मंदाना ने कहा कि वह वीडियो देखकर ‘वास्तव में आहत' हुईं, जिसमें एक लिफ्ट के अंदर कसरत करने के दौरान पहनी जाने वाली काले रंग की परिधान (वनसी) में एक महिला को दिखाया गया है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग करके इस महिला के चेहरे में छेड़छाड़ करके इस तरह बनाया गया है कि वह मंदाना की तरह दिखे। सोशल मीडिया मंच पर मंदाना का डीपफेक वीडियो प्रसारित होने के बाद केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को ‘एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘अप्रैल 2023 में अधिसूचित सूचना तकनीकी (आईटी) कानून के तहत सोशल मीडिया मंच के लिए यह सुनिश्चित करना कानूनी रूप से बाध्यकारी है कि कोई भी गलत सूचना किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा पोस्ट नहीं की जाए। ये मंच यह भी सुनिश्चत करें कि जब किसी उपयोकर्ता या सरकार की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है तो 36 घंटे के अंदर गलत जानकारी को हटाएं।
-
नई दिल्ली। 54वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20 नवंबर से गोवा में आयोजित किया जाएगा। यह 28 नवंबर तक चलेगा। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्ली में बताया कि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव वैश्विक सिनेमा को एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म महोत्सव दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों में से एक है। सिनेमाई उत्कृष्टता का प्रतीक यह महोत्सव, देश और दुनिया भर से बेहतरीन प्रतिभाओं को एक मंच पर साथ लाता है।
श्री ठाकुर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय जूरी प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार के विजेता का चयन करेगी। विजेता फिल्म के निर्देशक और निर्माता को पुरस्कार स्वरूप गोल्डन पीकॉक, 40 लाख रुपये नकद और प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म महोत्सव में प्रतिष्ठित सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता माइकल डगलस को प्रदान किया जाएगा।केंन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, भारत का मीडिया और मनोरंजन उद्योग विश्व स्तर पर 5वां सबसे बड़ा बाजार है और यह हर साल बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह उद्योग पिछले तीन वर्ष में 20 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। श्री ठाकुर ने कहा, दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्मों के निर्माण के साथ, भारतीय फिल्म उद्योग नवाचार और रचनात्मकता का प्रतीक है जिसकी पहुंच दुनिया के हर कोने में है।सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि यह एक अदभूत आयोजन है। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने दुनिया को सिनेमा से जोड़ने, फिल्मों के माध्यम से सामाजिक-सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और भारतीय फिल्मों को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इस महोत्सव के दौरान 270 फिल्में दिखाई जायेंगी। 13 वर्ल्ड प्रीमियर सहित 198 फिल्में अंतरराष्ट्रीय श्रेणी में दिखाई जायेंगी। प्रारंभिक फिल्म स्टूअर्ट गैट द्वारा निर्देशित कैचिंग डस्ट और समापन फिल्म रोर्बट कोलोडिनी द्वारा निर्देशित फैदरवेट होगी। भारतीय पैनोरमा खंड में 25 फीचर फिल्म और 20 गैर-फीचर फिल्म दिखाई जायेंगी। फीचर श्रेणी में शुरूआत मलयालम फिल्म आट्टम से होगी और गैर-फीचर श्रेणी में सबसे पहले मणिपुर की फिल्म एंड्रो ड्रीम्स दिखाई जायेगी। -
मुंबई. फिल्म निर्माण कंपनी ‘यशराज फिल्म्स' (वाईआरएफ) ने दीपावली पर रिलीज होने वाली सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'टाइगर 3' की टिकटों की अग्रिम बुकिंग रविवार को शुरू कर दी। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। वाईआरएफ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा,''उल्टी गिनती शुरू हो गई है, 'टाइगर 3' के आने में एक सप्ताह का वक्त बचा है। फिल्म 12 दिसंबर यानी रविवार को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। टिकटों की अग्रिम बुकिंग शुरू हो गई है। अभी बुक करें।'' उसने पहले बताया था कि देशभर में 'टाइगर 3' के लिए शो सुबह सात बजे से शुरू होंगे। 'टाइगर 3' में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' से आगे की कहानी दिखाई गई है। यह फिल्म वाईआरएफ के ‘स्पाई यूनिवर्स' (जासूसों की दुनिया) की पांचवीं फिल्म है जिसकी परिकल्पना बैनर के प्रमुख आदित्य चोपड़ा ने की है।
-
नयी दिल्ली. अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शिरकत के लिए अपनी शादी की साड़ी पहनना उनका एक 'सहज' निर्णय था, क्योंकि वह इस विशेष अवसर पर एक विशेष पोशाक पहनना चाहती थीं। आलिया को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है। पिछले महीने आयोजित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह सम्मान ग्रहण करने पहुंची आलिया ने हाथ से रंगी हुई 'ऑफ व्हाइट' रंग की आर्गंजा साड़ी पहनी थी, जिस पर टीला का महीन काम किया गया था। इस साड़ी को डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने 2022 में अभिनेता रणबीर कपूर के साथ आलिया की शादी के लिए डिजाइन किया था। आलिया (30) ने यहां ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट' में कहा, ‘‘जब भी कोई बड़ा कार्यक्रम या विशेष अवसर आने वाला होता है, तो आप उसकी तैयारी शुरू कर देते हैं... मुझे सहज ही यह महसूस हुआ, 'मैं अपनी शादी की साड़ी फिर से पहनने जा रही हूं।' साड़ी को सब्यसाची मुखर्जी ने खूबसूरती से तैयार किया था, लेकिन मेरे लिए यह बहुत मायने रखती है। .... और अन्य कारणों से यह मेरे लिए वास्तव में एक विशेष पल था। एक विशेष पोशाक को किसी विशेष अवसर पर एक से अधिक बार पहना जा सकता है। '' अभिनेत्री ने कहा कि वह कपड़ों के पुन: उपयोग और पुनर्चक्रण का समर्थन करती हैं, क्योंकि यह वर्षों से एक आम परिपाटी रही है। आलिया ने कहा कि वह और उनके पति रणबीर कपूर अपनी दैनिक गतिविधियों की इस तरह से योजना बनाते हैं, ताकि उनमें से एक हर समय अपनी बेटी राहा के साथ रहे। आलिया ने दोनों के कामकाजी जीवन को लेकर कहा कि वह और रणबीर एक ऐसे युवा माता-पिता की तरह हैं, जो अपने बच्चों के पालन-पोषण और अपनी कार्य प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की जिम्मेदारी एक साथ संभालते हैं।
- नयी दिल्ली. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान बृहस्पतिवार को 58 साल के हो गए। यह ऐसी उम्र है, जिसमें अभिनेता अक्सर एक्शन हीरो का किरदार निभाना छोड़ देते हैं। लेकिन शाहरुख अब भी रुपहले पर्दे पर एक्शन हीरो की भूमिका में जलवे बिखेरते नजर आ रहे हैं। सिने प्रेमी भी किंग खान के नए-नए ‘लुक' को बाहें फैलाकर हीरोइन को बुलाने वाले उनके रोमांटिक हीरो के अंदाज जितना ही पसंद कर रहे हैं। और इसकी तस्दीक बॉक्स ऑफिस भी करता है। एक के बाद एक कई फ्लॉप फिल्मों के बाद शाहरुख ने 2023 में चार साल बाद जब एक्शन फिल्म 'पठान' से पर्दे पर वापसी की, तो टिकट खिड़की पर कई नये रिकॉर्ड कायम हुए। 'पठान' के बाद प्रदर्शित उनकी 'जवान' भी बेहद कामयाब रही। दोनों फिल्मों ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर एक हजार रुपये से अधिक की कमाई की। साल की शुरुआत में 'पठान' फिल्म के प्रचार के दौरान शाहरुख ने कहा था कि एक्शन हीरो का किरदार निभाना एक बहुत पुराने सपने के साकार होने जैसा है। उन्होंने कहा था, "मैं 32 साल पहले एक्शन हीरो बनने के लिए फिल्म उद्योग में आया था, लेकिन मैं असफल रहा, क्योंकि उन्होंने मुझे रोमांटिक हीरो बना दिया। मैं केवल एक्शन हीरो बनना चाहता था।" शाहरुख ने कहा था, "मेरा मतलब है कि मुझे 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' पसंद है। मुझे राहुल और राज और ये सभी अच्छे, प्यारे लड़के पसंद हैं, लेकिन मैंने हमेशा सोचा था कि मैं एक्शन हीरो हूं, इसलिए मेरे लिए यह सपने के सच होने जैसा है।" खान के करीबी दोस्त और उनके साथ कई फिल्में बना चुके करण जौहर ने भी कहा था कि शाहरुख को रोमांटिक कहानियां नापसंद थीं और वह सिर्फ एक्शन फिल्मों में काम करना चाहते थे। एक हफ्ते पहल "बी अ मैन यान" पॉडकास्ट में करण ने कहा, "वह नहीं चाहते थे कि आदि (आदित्य चोपड़ा) 'दिलवाले' ('दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे') बनाएं। जब मैं 'कुछ कुछ होता है' बना रहा था, तो वह चिढ़ गए थे। हालांकि, जब ये फिल्में हिट हुईं, तो उन्होंने कुछ नहीं कहा, क्योंकि वह ऐसे हैं... चढ़ते सूरज को सलाम... अगर कोई प्रेम कहानी काम कर रही है, तो चलो, उसी पर काम करते हैं।" 'फौजी' और 'सर्कस' जैसे टीवी धारावाहिक से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले शाहरुख का दिल्ली से मुंबई तक का सफर बेहद दिलचस्प रहा है। उन्होंने 1992 में प्रदर्शित 'दीवाना' से फिल्मों में दस्तक दी थी और फिर 'चमत्कार', 'राजू बन गया जेंटलमैन' तथा 'कभी हां कभी ना' जैसी फिल्मों में साधारण लड़के का किरदार अदा करने के बाद 'बाजीगर', 'डर' व 'अंजाम' में निभाई नकारात्मक भूमिकाओं से अपने अभिनय कौशल का लोहा मनवाया था। उस दौर में किसी सफल लीड हीरो का नकारात्मक किरदार निभाना बहुत दुर्लभ था, लेकिन शाहरुख ने रोमांटिक हीरो से बदला लेने के लिए उतावले बेटे और प्यार में किसी भी हद तक जाने को तैयार सिरफिरे प्रेमी की भूमिका पूरी शिद्दत से अदा की। खान के खाते में 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'परदेस', 'यस बॉस' और 'मोहब्बतें' जैसी सुपर हिट रोमांटिक फिल्में हैं। हालांकि, 2015 से उनके करियर में ढलान दिखने लगी। 'दिलवाले' (2015), 'फैन' (2016), 'रईस' और 'जब हैरी मेट सेजल' (2017) तथा 'जीरो' (2018) जैसी फिल्मों को आलोचकों के साथ-साथ दर्शकों ने भी नकार दिया। उनकी फिल्म 'ओम शांति ओम' का चर्चित संवाद है -'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।' शाहरुख ने फिल्मों से कुछ दिनों का ब्रेक ले लिया। 2022 में वह 'रॉकेटरीः द नांबी इफेक्ट', 'लाल सिंह चड्ढा' और 'ब्रह्मास्त्रः पार्ट वन-शिवा' में मेहमान भूमिकाओं में नजर आए। इसके बाद, जनवरी 2023 में शाहरुख की 'पठान' रिलीज हुई, जिन्होंने उनके डूबते करियर में नयी जान फूंकी। इसी साल प्रदर्शित 'जवान' से भी उनकी कामयाबी का सिलसिला बरकरार रहा। 2023 में रिलीज होने वाली अपनी तीसरी फिल्म 'डंकी' में शाहरुख कॉमेडी करते दिखाई देंगे, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। अगर सिने प्रेमियों के बीच शाहरुख की दीवानगी बरकरार रही, तो वह 'डंकी' के जरिये इस साल बॉक्स ऑफिस पर हैट्रिक लगाने में कामयाब होंगे।
-
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने उनके 58वें जन्मदिन पर उनके घर के बाहर एकत्रित हुए सैकड़ों प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘‘मैं महज एक अभिनेता हूं।'' अभिनेता अपने आवास 'मन्नत' से बाहर आए और उनकी एक झलक पाने को बेताब प्रशंसकों का इतने प्रेम व स्नेह के लिए शुक्रिया अदा किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहरुख के बांद्रा स्थित घर ‘मन्नत' के बाहर सैंकड़ों प्रशंसक एकत्रित हुए नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया वह आवास से बाहर आए, हाथ जोड़े, ‘फ्लाइंग किस' किया और फिर अपने लोकप्रिय अंदाज में बाहें फैला कर लोगों को अभिवादन किया। फिल्म ‘पठान' और ‘जवान' से दमदार वापसी करने वाले अभिनेता ने अपने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक संदेश भी लिखा। उन्होंने कहा, ‘‘ यह अविश्वसनीय है कि आप में से इतने सारे लोग यहां देर रात मुझे शुभकामनाएं देने आएं। मैं महज एक अभिनेता हूं। मुझे इससे ज्यादा खुशी किसी और चीज से नहीं मिलती कि मैं आपका थोड़ा मनोरंजन कर सकूं। मैं आपके प्यार का मुरीद हूं। मुझे आप सभी का मनोरंजन करने का मौका देने के लिए धन्यवाद। -
मुंबई. अभिनेता सलमान खान ने बुधवार को कहा कि उनकी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री जैसे नये अभिनेताओं को आत्मसंतुष्ट होने से बचना चाहिए तभी जाकर वे फिल्म जगत में लंबे समय तक टिक सकते हैं। अलीजेह, फिल्म 'फर्रे' के साथ फिल्म जगत में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं। अलीजेह, सलमान की बहन निर्माता-फैशन डिजाइनर अलविरा खान अग्निहोत्री और फिल्म निर्माता अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। 'फर्रे' के ट्रेलर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सलमान ने कहा कि उन्होंने और उनके साथी कलाकार जैसे शाहरुख खान, आमिर खान और अजय देवगन इसलिए बॉलीवुड में अभी तक बने हुए हैं, क्योंकि वे अपने लक्ष्य से नहीं भटके। उन्होंने कहा, ‘‘सलमान खान (मुझे) को 'मैंने प्यार किया' में लॉन्च किया गया था, जो उस वक्त नया-नया आया था। 'कयामत से कयामत तक' में आमिर खान थे, 'दीवाना' में शाहरुख खान, 'फूल और कांटे' में अजय देवगन और 'खिलाड़ी' में अक्षय कुमार। इसलिए हर कोई इसी तरीके से आया है।'' सतावन-वर्षीय अभिनेता ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘अगर फिल्म अच्छी कमाई करती है और अगर अलीजेह आत्मसंतुष्ट हो जाती है तो फिर खेल खत्म। अगर फिल्म ठीक-ठाक चलती है और वह 10 गुना ज्यादा मेहनत करती है तो वह और निखर कर आएगी। आप सभी आत्मसंतुष्ट मत हों बस काम करते रहो। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप खुश हैं या दुखी या फिर आपका पार्टनर आपको छोड़कर चला गया है या फिर कुछ भी आपके साथ हुआ है, सबको एकतरफ रखिए। बस अपने काम पर ध्यान लगाइए और अपना सर्वश्रेष्ठ दीजिए।'' 'फर्रे' का निर्देशन 'जमात्रा' के लिए चर्चित सौमेंद्र पाधी ने किया है। यह थ्रिलर फिल्म नियति नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मशहूर स्कूल में धोखाधड़ी रैकेट में फंस जाती है। फिल्म में नियति का किरदार निभा रही अलीजेह छात्रवृत्ति पाने वाली एक युवा छात्रा है।
-
नयी दिल्ली. प्रख्यात फिल्म निर्माता शेखर कपूर गोवा में अगले महीने होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) 2023 की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए जूरी प्रमुख होंगे। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पांच सदस्यीय जूरी में सिनेमेटोग्राफर जोस लुइस अल्काइन, प्रोड्यूसर जीरोम पैलार्ड, कैथरीन डुसार्ट और हेलेन लीक भी शामिल हैं। इसमें कहा गया है, ‘‘अंतरराष्ट्रीय जूरी प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार के विजेता का चयन करेगी जिसमें पुरस्कार स्वरूप निर्देशक और प्रोड्यूसर को स्वर्ण मयूर (गोल्डन पीकॉक), 40 लाख रुपये की धनराशि और प्रमाणपत्र दिए जाते हैं।'' विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अलावा जूरी सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और विशेष जूरी पुरस्कार श्रेणियों में भी विजेताओं का चयन करेगी।'' कपूर को ‘‘मासूम'' और ‘‘मिस्टर इंडिया'' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने ऑस्कर नामांकित पीरियड ड्रामा ‘‘एलिजाबेथ'', ‘‘द फॉर फीदर्स'' और ‘‘एलिजाबेथ : द गोल्डन ऐज'' के साथ हॉलीवुड में भी सफलतापूर्वक काम किया है। गोवा में 20 से 28 नवंबर तक चलने वाले इफ्फी के मौजूदा संस्करण के लिए आयोजकों को 105 देशों से 2926 प्रविष्टियां मिली हैं। पिछले साल, फिल्म महोत्सव उस समय विवादों में आ गया था जब अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के जूरी प्रमुख नादव लापिड ने फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की ‘‘द कश्मीर फाइल्स'' की आलोचना की थी।
-
मुंबई. विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित फिल्म ‘12वीं फेल' ने अपनी रिलीज के पहले सप्ताहांत में 6.7 करोड़ रुपये कमाए हैं। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। ‘12वीं फेल' भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की अधिकारी श्रद्धा जोशी की अविश्वसनीय यात्रा के बारे में अनुराग पाठक के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास पर आधारित है। फिल्म में मेधा शंकर के साथ विक्रांत मैसी ने मुख्य भूमिका निभाई है। निर्माताओं ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस शानदार फिल्म ने रविवार को 3.10 करोड़ रुपये की कमाई की। शुक्रवार के मुकाबले इसकी कमाई में 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। रिलीज के पहले सप्ताहांत में इसने कुल 6.7 करोड़ रुपये की कमाई की है।'' ‘जी स्टूडियोज' द्वारा निर्मित ‘12वीं फेल' दुनियाभर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भाषा में प्रदर्शित की गई है। फिल्म में अनंत वी जोशी, अंशुमान पुष्कर, संजय बिश्नोई और प्रियांशु चटर्जी ने भी अहम किरदार निभाए हैं।
-
मुंबई. अभिनेता रजनीकांत और अमिताभ बच्चन ने रविवार को टीजे ज्ञानवेल की आगामी फिल्म की मुंबई में शूटिंग पूरी कर ली। फिल्म के नाम की अब तक घोषणा नहीं की गई है।
फिल्म निर्माण कंपनी लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही यह एक मनोरंजक फिल्म है।
बच्चन और रजनीकांत ने आखिरी बार 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम' में एक साथ काम किया था। दोनों ने 25 अक्टूबर को आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। लाइका प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, "जब सुपरस्टार और शहंशाह, थलाइवर 170 के सेट पर मिले। 33 साल बाद दोनों दिग्गजों का फिल्म के सेट पर पुनर्मिलन हुआ।" आगामी फिल्म की घोषणा इस साल मार्च में की गई थी। इसमें फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह, मंजू वारियर और दुशारा विजयन भी नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता ए. सुभाषकरण हैं और इसमें अनिरुद्ध रविचंदर ने संगीत दिया है। -
नयी दिल्ली. फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा का मानना है कि फिल्मों को किसी व्यावसायिक मॉडल की तरह नहीं, बल्कि बदलाव के स्रोत के रूप में काम करना चाहिए। चोपड़ा ‘12वीं फेल' के साथ तीन साल बाद बड़ी स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म महत्वाकांक्षाओं, समर्पण और असफलताओं से पार पाने की कहानी द्शाती है। ‘खामोशी', ‘परिंदा', ‘1942 : ए लव स्टोरी' और ‘मिशन कश्मीर' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने कभी पैसों को दिमाग में रखकर रचनात्मक फैसले नहीं किए। चोपड़ा ने कहा कि एक कलाकार या फिल्म निर्माता के रूप में उनका काम दुनिया को पहले से थोड़ा बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए अगर मैं ऐसी फिल्म बना सकता हूं, जो लोगों के जीवन में थोड़ा सा बदलाव ला सके, तो इससे मुझे प्रेरणा मिलती है। पैसे ने मुझे कभी प्रेरित नहीं किया। मैं ‘मुन्नाभाई' 3, 4, 5, 6... बना सकता था और करोड़पति बन सकता था, जो कि मैं नहीं हूं। मैंने विक्रांत मैसी के साथ ‘12वीं फेल' बनाने का फैसला किया।'' चोपड़ा ने कहा, ‘‘मैंने ‘परिंदा' में हिंसा के बारे में बात की। ‘1942 : ए लव स्टोरी' देशभक्ति पर आधारित थी और ‘मिशन कश्मीर' धार्मिक विभाजन पर... मेरी सभी फिल्मों के लिए यह आवश्यक है कि वे कोई संदेश दें।'' ‘12वीं फेल' आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस (भारतीय राजस्व सेवा) अधिकारी श्रद्धा जोशी की कहानी है। यह अनुराग पाठक के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास पर आधारित है। फिल्म में मेधा शंकर के साथ मैसी मुख्य भूमिका में हैं। चोपड़ा ने कहा, ‘‘जब मैं 66 साल का था, तब मैंने यह फिल्म लिखनी शुरू की थी और अब मैं 71 साल का हूं। आप इस तरह की फिल्म कुछ महीनों में नहीं लिख सकते। इसमें वर्षों लग जाते हैं, क्योंकि हर किरदार की एक कहानी होती है। यह किसी की जीवनी नहीं है। यह हम में से हर एक की कहानी है...।'' उन्होंने कहा कि यह फिल्म ‘‘जीवन में फिर से शुरुआत'' करने के विचार पर आधारित है।
चोपड़ा ने कहा, ‘‘मेरी पत्नी और बच्चों के अलावा मेरा भाई दुनिया में मेरा सबसे करीबी था। वैश्विक महामारी के दौरान, जब मैं इन फिल्म पर काम कर रहा था, उस समय वह मालदीव में था। उसने मुंबई आने में देरी कर दी और वह जीवित नहीं बच सका। इसने मुझे बहुत प्रभावित किया।'' उन्होंने कहा,‘‘करीब एक सप्ताह में मुझे एहसास हुआ कि मेरा (इस तरह प्रभावित होना) मेरे आसपास के लोगों के लिए उचित नहीं है। मैं पहले से ही कहानी पर काम कर रहा था और फिर से शुरुआत करने की पूरी अवधारणा तभी मेरे दिमाग में आई।'' चोपड़ा ने कहा कि इस व्यक्तिगत क्षति से उबरने के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि जीवन एक वीडियो गेम की तरह है, ‘‘आप हारते हैं, एक बटन दबाते हैं और फिर आगे बढ़ते हैं।''
-
मुंबई। टीवी सीरियल अभिनेत्री और अब बिजनेस वुमेन बन चुकीं अदाकारा आशका गोराडिया हाल ही में मां बनी हैं। इस खबर की जानकारी खुद अदाकारा आशका गोराडिया ने अपने पति ब्रेंट गोबले के साथ इंस्टाग्राम के जरिए दी। अदाकारा ने बताया कि उनके घर एक नन्हें मेहमान ने कदम रख दिए हैं। अदाकारा ने साथ ही अपने बेबी की पहली झलक एक तस्वीर के साथ शेयर की। अदाकारा ने इस प्यारी पोस्ट के साथ बताया कि वो एक बेटे की मां बनी हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने अपने बेबे की भी नाम का ऐलान कर दिया है।
आशका गोराडिया और उनके पति ब्रेंट गोबले ने सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर लिखा, 'आज सुबह 7:45 बजे, विलियम अलेक्जेंडर इस दुनिया में आए और सीधे हमारे दिलों में चले गए। मुझे पता है कि इस दिन से पहले मेरा जीवन अस्तित्व में था, लेकिन मुझे इसके बारे में बहुत कम याद है। अभी, अपने मरने के दिन तक, मैं एलेक्स का डैडी बनूँगा। आशका ने देवदूत की कृपा से उसे बचाया। वह अब आराम कर रही है, उसके बगल में हमारा छोटा बच्चा है।'आशका गोराडिया की इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर कई सितारों ने जमकर कमेंट्स दिए हैं। टीवी सीरियल स्टार मौनी रॉय ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं इंतजार नहीं कर सकती... मेरे एलेक्सी, मेरे नॉट-नॉट। मासी आपको देखने के लिए तरस रही है। मेरे भांजे को मेरा ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।' तो वहीं, टीना दत्ता ने लिखा, 'वाह, मुबारक हो।' तो दिव्यांका त्रिपाठी ने भी दोनों को बधाई दी है। वहीं, आमिर अली, किश्वर मर्चेंट, सुरभि ज्योति, मोनालिसा, अदा खान समेत कई टीवी सितारों ने स्टार कपल को नन्हें-मुन्ने के आने की बधाई दी है।बता दें कि अदाकारा आशका गोराडिया प्रेग्नेंसी के दिनों में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं। अदाकारा ने अपने प्रेग्नेंसी के सफर की जानकारियां लगातार फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी। इतना ही नहीं, इस दौरान आशका गोराडिया ने कई मैटरनिटी फोटोशूट भी करवाए थे। जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहे। - भुवनेश्वर । उड़िया संगीत निर्देशक एवं गीतकार स्वरूप नायक का शुक्रवार को कटक स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह 76 वर्ष के थे और पिछले कुछ महीनों से गले के कैंसर से पीड़ित थे।मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘एक्स’ पर एक शोक संदेश में, “प्रख्यात संगीतकार एवं गीतकार स्वरूप नायक के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके गीत श्रोताओं के दिलों में खास जगह बनाए रखेंगे। नायक को उड़िया फिल्म जगत में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’
-
मुंबई. अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए फ्रांस की सरकार ‘शेवेलियर डान्स लोर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस' पुरस्कार से सम्मानित करेगी। मुंबई में फ्रांस के महावाणिज्य दूत जीन-मार्क सेरे-चार्लेट 28 अक्टूबर को जिओ एमएएमआई मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के इतर एक कार्यक्रम में चड्ढा को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। यह महोत्सव शुक्रवार से शुरू होगा। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की वर्ष 2015 की फिल्म ‘मसान' की फिल्म समीक्षकों ने सराहना की थी और इसे उसी वर्ष ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल‘ में ‘अन सर्टेन रिगार्ड' खंड में प्रदर्शित किया गया था और इसने दो पुरस्कार जीते थे। मसान फिल्म के सहनिर्माता भारत-फ्रांस हैं। उनकी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स' के लिए उन्हें फ्रांसीसी अनुदान ‘एड ऑक्स सिनेमाज डु मोंडे' (एसीएम) के साथ ही भारतीय अधिकारियों द्वारा पेश किए गए नए प्रोत्साहन, दोनों मिले हैं। सेरे-चार्लेट ने कहा कि अभिनेत्री-निर्माता को सम्मानित करने को लेकर खुश हैं और यह भारत-फ्रांस सहयोग का प्रतीक है। चड्ढा ने कहा कि वह अभिभूत हैं कि फ्रांसीसी सरकार ने उन्हें सम्मान के लायक समझा। उन्होंने कहा कि यह उन्हें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और अपने काम के माध्यम से दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रेरित करता है।
- मुंबई. मनोरंजन उद्योग के भीतर विषय सामग्री तैयार करने, विपणन और कॉर्पोरेट नेतृत्व के विविध पहलुओं में महिलाओं के प्रतिनिधित्व में नाममात्र की वृद्धि हुई है। यह बात एक अध्ययन में कही गई। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अभिनेत्री आलिया भट्ट, फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवानी और शकुन बत्रा सहित विभिन्न फिल्मी हस्तियों ने अपनी परियोजनाओं में अधिक विविधता लाने का संकल्प लिया। ‘ओ वुमनिया!' शीर्षक वाली रिपोर्ट को मीडिया आउटलेट ‘फिल्म कंपेनियन' और स्ट्रीमिंग सेवा प्रदाता ‘प्राइम वीडियो' के सहयोग से मीडिया कंसल्टिंग फर्म ‘ऑरमैक्स मीडिया' द्वारा तैयार किया गया है। अध्ययन में 156 फिल्मों और ‘सीरीज' का विश्लेषण किया गया, जो 2022 में स्ट्रीमिंग और थिएटर के माध्यम से आठ भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, बंगाली और गुजराती में रिलीज हुईं। इससे पता चला कि निर्देशन, सिनेमैटोग्राफी, संपादन, लेखन और प्रोडक्शन डिजाइन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विभाग प्रमुख के 780 पदों में से केवल 12 प्रतिशत पर महिलाएं थीं, जबकि 2021 में यह आंकड़ा 10 प्रतिशत था। अध्ययन में कहा गया है कि कमीशनिंग प्रभारियों द्वारा ‘कंटेंट ग्रीनलाइट' में महिला विभाग प्रमुख की हिस्सेदारी में पांच प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई है। यह 2021 के 17 प्रतिशत से 2022 में बढ़कर 22 प्रतिशत रही। इसमें कहा गया है, “हिंदी सामग्री में महिला एचओडी की हिस्सेदारी 17 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है जबकि अन्य भाषाओं ने लगभग शून्य स्तर से कुछ सकारात्मक गतिविधि दिखाई हैं, हिंदी दोहरे अंकों में महिला विभाग प्रमुख के प्रतिनिधित्व वाली एकमात्र भाषा बनी हुई है।” अध्ययन में बेचडेल टेस्ट अंक भी साझा किए गए, जो सिनेमा में महिला प्रतिनिधित्व को मापने के लिए विश्व स्तर पर स्वीकृत पैमाना है। इसमें परीक्षण में सफल होने वाली परियोजनाओं की संख्या में 2021 में 55 प्रतिशत से 2022 में 47 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। बेचडेल परीक्षण पास करने के लिए, एक फिल्म में कम से कम एक दृश्य होना चाहिए जहां दो नामित महिला किरदार पुरुष के अलावा किसी अन्य चीज़ के बारे में एक-दूसरे से बात कर रही हों। स्ट्रीमिंग सीरीज के लिए, उनकी लंबी प्रसारण अवधि को देखते हुए, मानदंड को “कम से कम तीन दृश्यों” में संशोधित किया गया। रिपोर्ट के नतीजों के मद्देनजर अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं ने अपना समर्थन जताते हुए मनोरंजन जगत में महिला प्रतिनिधित्व को बेहतर बनाने का संकल्प लिया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा, “मैं अपनी निर्माण परियोजनाओं में विविधता को बढ़ावा देना जारी रखने का संकल्प लेती हूं।” आलिया 2022 में आई अपनी फिल्म ‘डार्लिंग्स' से निर्माता बनी हैं। ‘कपूर एंड संस' और ‘गहराइयां' के निर्देशक शकुन बत्रा ने कहा, “मैं अपनी परियोजनाओं में विविधता को बढ़ावा देने, अंतरंगता पेशेवरों के साथ सहयोग और समर्थन जारी रखने की प्रतिज्ञा करता हूं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सेट सभी के लिए एक सुरक्षित स्थान हो।” प्राइम वीडियो में ओरिजिनल्स, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा, “मैं लेखन के क्षेत्र में महिलाओं को शामिल करने और हमारी सभी प्रस्तुतियों में कम से कम 30 प्रतिशत महिला विभाग प्रमुखों की दिशा में काम करने की प्रतिज्ञा करती हूं।”
-
अयोध्या. अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म ‘तेजस' की रिलीज से पहले बृहस्पतिवार को अयोध्या स्थित राम मंदिर के दर्शन किए और कहा कि यह मंदिर ‘‘हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा पवित्र तीर्थ स्थल'' बनेगा। अभिनेत्री ने कहा कि इस मंदिर की ‘तेजस' में अहम भूमिका है। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी। फिल्म में रनौत भारतीय वायुसेना की पायलट की भूमिका निभा रही हैं। ‘तेजस' के निर्देशक एवं लेखक सर्वेश मेवाड़ा हैं। रनौत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईसाइयों के लिए वेटिकन सिटी का जो महत्व है, वैसे ही अयोध्या का राम मंदिर हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा पवित्र तीर्थ स्थान बनेगा। हम इसे इतना भव्य मंदिर बनते देखेंगे, जिसकी कामना हिंदू सदियों से करते रहे हैं। यह हमारे देश का भव्य प्रतीक और विश्व में सनातन संस्कृति की सुन्दर कड़ी बनेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमारी फिल्म ‘तेजस' में भी इस मंदिर की अहम भूमिका है। यह फिल्म भारतीय वायुसेना पर आधारित है और हम (इसके रिलीज होने से पहले आशीर्वाद लेने) यहां आए हैं। रनौत (36) ने मंदिर में दर्शन की अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर भी साझा की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण बुधवार को स्वीकार किया। यह समारोह 22 जनवरी को होने की उम्मीद है।





.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpeg)







.jpg)
.jpeg)
.jpeg)


.jpg)