- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम' रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म 19 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी और उससे पहले मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं। मंगलवार (3 अगस्त) को मेकर्स ने फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज किया। इस ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, ड्रामा और वो सब कुछ दिखा जो एक ट्रेलर में होना चाहिए। हालांकि ट्रेलर में जिसने सबको हैरान किया वो काफी लंबे वक्त बाद फिल्मी दुनिया में वापसी कर रहीं एक्ट्रेस लारा दत्ता का लुक है।फिल्म में लारा दत्ता भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं और इसके लिए उन्होंने खुद को पूरी तरह बदल लिया है। इंदिरा गांधी के किरदार लारा को पहचानना बेहद मुश्किल या यूं कह लीजिए कि नामुमकिन सा है। लारा की मेहनत और मेकअप आर्टिस्ट के कमाल ने ही इसे संभव कर दिखाया है। लारा दत्ता इस फिल्म में अपने इस रोल से काफी खुश हैं। अपने इस चैलेंजिंग रोल के बारे में लारा ने कहा कि ये उनके जीवन का सबसे शानदार मौका है। देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाना लारा के लिए एक बड़ी चुनौती थी।लारा के नए लुक ने हर किसी को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर तो फैंस एकदम हैरान रह गए हैं। बात करें अक्षय की बेल बॉटम फिल्म की तो अक्षय के अलावा फिल्म में वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी जैसे स्टार्स हैं। फिल्म कोरोना की दूसरी लहर के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली बड़े बजट की फिल्म है।
- मुंबई, तीन अगस्त (भाषा) सुपरस्टार अक्षय कुमार ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘रक्षा बंधन' की मुंबई में होने वाली शूटिंग पूरी कर ली है। आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी।कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ आज फिल्म ‘रक्षा बंधन' की मुंबई में होने वाली शूटिंग पूरी हो गई है।'' फिल्म में कुमार की बहनों की भूमिका में सादिया खातीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत नजर आएंगी। अभिनेता ने पहले बताया था कि फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखी है, जो उनकी बहन अल्का हीरानंदानी का समर्पित है।
- मुंबई। टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'ये है मोहब्बतें' और 'जोधा अकबर' के अभिनेता लोकेंद्र सिंह राजावत हाई डायबिटीज और पैसों की कमी के कारण अपना पैर खो चुके हैं। लोकेंद्र सिंह राजावत ने खुलासा किया कि हाई लेवल स्ट्रेस के कारण पिछले सप्ताह उनका पैर काट दिया गया था, जिसने उनके ब्लड सुगर का खतरा बढ़ा दिया था। अभिनेता ने कहा कि वह कुछ नहीं कर सके। उन्होंने साझा किया कि वह कोविड-19 महामारी से पहले अच्छी तरह से काम कर रहे थे, लेकिन कम काम मिलने के बाद उनके घर में तनाव बढ़ता चला गया।लोकेंद्र सिंह ने कहा- यह सब तब शुरू हुआ जब उन्होंने अपने दाहिने पैर में कॉर्न बढऩे लगा था। अभिनेता ने आगे बताया कि कैसे संक्रमण उनके बोन मेरो में फैल गया। उन्होंने कहा, ' मैंने दाहिने पैर में दिक्कत होना शुरू हो गई थी और मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया। इसका इन्फेक्शन बढ़ते-बढ़ते मेरे बोन मेरो में फैल गया और कुछ ही समय में मेरे शरीर में फैलने लगा। मेरे पैर में गैंग्रीन डेवलप होना लगा था। ऐसे में खुद को बचाने का केवल ही तरीका बचा था कि घुटने तक के पैर को काट देना।'अभिनेता ने खुलासा किया कि 10 साल पहले जब उन्हें डायबिटीज हुई थी, तब उन्हें किस तरह से इसका ध्यान रखना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा, 'हम अभिनेताओं के पास अक्सर शूटिंग के समय कोई निश्चित समय नहीं होता है और हमारे दोपहर के भोजन और काम के अनियमित घंटे हमारे स्वास्थ्य प्रभाव डालते हैं। इन सब चीजों से स्ट्रेस पैदा होता है। यह आपको डायबिटीज की ओर ले जाता है न कि यदि आप मिठाई के शौकीन हैं।' लोकेंद्र सिंह ने कहा कि उन्ह सिन्टा के माध्यम से फाइनेंसियल हेल्प मिली और उन्होंने साझा किया कि कई एक्टर्स उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए फोन कर रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि कई अभिनेताओं ने उन्हें कठिन समय में प्रेरित किया।
- मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अश्लील फिल्म मामले में पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस और देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। शिल्पा ने इस मामले को लेकर मीडिया ट्रायल नहीं करने की अपील करते हुए लोगों से उनके परिवार विशेष रूप से बच्चों की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है। शिल्पा ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर अपना रुख स्पष्ट किया। शिल्पा ने पोस्ट में लिखा, ‘‘एक परिवार के तौर पर हम उपलब्ध कानूनी मदद ले रहे हैं। लेकिन, एक मां होने के नाते मैं आप सभी लोगों से अनुरोध करती हूं कि हमारी और विशेष रूप से मेरे बच्चों की निजता का सम्मान करें। तथ्यों की पुष्टि किए बिना आधी-अधूरी बातों पर विश्वास नहीं करें।'' शिल्पा ने कहा कि वह पिछले 29 वर्षों से फिल्म उद्योग में मेहनत के साथ काम कर रही हैं और उन्होंने हमेशा से ही कानून का पालन किया है। शिल्पा ने कहा, ‘‘लोगों ने जब कभी मुझ पर विश्वास किया है, मैंने उन्हें निराश नहीं किया है। मैं आप सभी लोगों से मेरी और मेरे परिवार के निजता के अधिकार का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं। इस मामले को लेकर मीडिया ट्रायल नहीं किया जाना चाहिए। कानून को अपना काम करने दीजिए। सत्यमेव जयते।" 46 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उनके परिवार के लिए पिछले कुछ दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहे हैं और परिवार को लेकर कई प्रकार की अफवाहें फैलाईं जा रही हैं और आरोप लगाए जा रहे हैं। दरअसल, 45 वर्षीय राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए कथित तौर पर उन्हें प्रसारित करने के आरोप में 19 जुलाई को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया था। शिल्पा ने कहा, ‘‘मीडिया और कुछ लोगों द्वारा मुझ पर कई प्रकार के आरोप लगाए जा रहे हैं। मुझसे और परिवार से अजीब तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। इस मामले को लेकर मैंने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है और आगे भी मेरा यही रुख रहेगा। यह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए कृपया इसको लेकर कोई अफवाह न फैलाएं।
- मुंबई ।हॉकी पर आधारित मशहूर फिल्म 'चक दे इंडिया' में एक सख्त व समर्पित कोच की अपनी भूमिका को याद करते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने ओलंपिक सेमीफाइनल में पहली बार प्रवेश करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम को सोमवार को स्वर्ण पदक लाने के लिये प्रोत्साहित किया। खान ने साल 2007 में आई शिमित-अमीन निर्देशित इस फिल्म में कबीर खान की भूमिका निभाई थी, जिसमें वह विश्व कप में भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच बने थे। संयोगवश, आज टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद, फिल्म के लिये लिखी गई वह कहानी सच हो गई। डच कोच सोजर्ड मारजिने और कप्तान रानी रामपाल के नेतृत्व में टीम ने तोक्यो में चल रहे ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर, पहली बार किसी ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है। जीत के बाद मारजिने ने एक ट्वीट किया, जिसमें वह अपने परिवार से लौटने में देरी के लिये माफी मांगते हुए कहते हैं, ''परिवार से माफी। मैं बाद में आऊंगा।'' खान ने हाजिरजवाबी के अपने अंदाज में उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि धनतेरस के मौके पर सोने का तमगा ले जाने से बेहतर कोई उपहार नहीं है। धनतेरस संयोगवश अभिनेता के 56वें जन्मदिवस पर आने वाला है। बॉलीवुड अभिनेता ने लिखा, ''हां, हां कोई नहीं। लौटते समय अपने परिवार के अरब सदस्यों के लिये कुछ सोना लेते आना। इस साल धनतेरस भी दो नवंबर को है: पूर्व कोच कबीर खान।'' दिवाली के पांच दिवसीय त्योहार के पहले दिन धनतेरस पर लोग सौभाग्य के लिए बर्तन और आभूषण खरीदते हैं।खान को जवाब देते हुए मारजिने ने ट्वीट किया, ''आपके प्यार और समर्थन के लिये धन्यवाद। हम इस बार भी सबकुछ झोंक देंगे: रीयल कोच।'' भारतीय महिला हॉकी टीम अब बुधवार को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से मुकाबला करेगी।
- मुंबई। अभिनेता फरहान अख्तर ने तोक्यो ओलंपिक में मुक्केबाज सतीश कुमार के शानदार प्रदर्शन के लिए सोमवार को उनकी तारीफ की। कुमार ने माथे और ठुड्डी पर कई टांके लगने के बावजूद मौजूदा विश्व चैंपियन बखोदिर जलोलोव से मुकाबला किया। कुमार को प्री-क्वार्टर फाइनल के दौरान माथे और ठुड्डी पर दो गहरे कट लगे थे। उन्होंने अपना अगला मुकाबला उज्बेक सुपरस्टार जलोलोव के खिलाफ लड़ने का फैसला किया। 32 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज चेहरे पर 13 टांके लगने के बावजूद रिंग में उतरे थे, हालांकि रविवार को ओलंपिक खेल के क्वार्टरफाइनल से वह बाहर हो गए। अख्तर ने अपनी हालिया फिल्म ‘तूफान' में एक मुक्केबाज की भूमिका निभाई है। उन्होंने कुमार के असाधारण प्रदर्शन की ट्विटर पर सराहना की। अख्तर ने ट्वीट किया, ‘‘मुक्केबाज सतीश कुमार की जोर शोर से हौसला अफजाई करें, उन्होंने दुनिया को दिखाया कि सच्चे प्रतियोगी किस चीज से बनते हैं। आप पर गर्व है भाई।'' कुमार दो बार के एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता और कई बार के राष्ट्रीय चैंपियन रहे हैं। उन्होंने ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के पहले सुपर हैवीवेट थे। फुटबॉलर से बॉक्सर बने 27 वर्षीय जलोलोव ने प्रतिस्पर्धा के अंत में प्रशंसा में सिर हिलाकर अपने प्रतिद्वंद्वी की बहादुरी को स्वीकार किया। जलोलोव ने अपने पहले ओलंपिक खेलों में पदक हासिल किया है।
- इम्फाल। तोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू के जीवन पर एक मणिपुरी फिल्म बनेगी। इस संबंध में शनिवार को चानू की तरफ से और इम्फाल की सेउती फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बीच इम्फाल पूर्व जिले के नोंगपोक काकचिंग गांव स्थित उनके आवास पर एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए। निर्माण कंपनी के अध्यक्ष मनाओबी एम एम द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को अंग्रेजी और विभिन्न भारतीय भाषाओं में भी ‘डब’ किया जाएगा। मनाओबी ने कहा, ‘‘हम अब एक ऐसी लड़की की तलाश शुरू करेंगे जो मीराबाई चानू का किरदार अदा कर सकती हो। वह दिखने में भी कुछ-कुछ उनकी जैसी हो। इसके बाद उन्हें चानू की जीवनशैली के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। शूटिंग शुरू होने में कम से कम छह महीने का समय लगेगा।’’
- मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपना जीवनसाथी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं बल्कि बिजनेस की दुनिया से चुना। आज उनकी संपत्ति करोड़ों की है। आज जानते हैं ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में .....सोनम कपूरबॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर 8 मई, 2018 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधी। आनंद एक इंटरप्रेन्योर और बिजनेसमैन हैं। इस कपल की कुल संपत्ति करीब 4733 करोड़ रुपये है।रानी मुखर्जीएक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने 21 अप्रैल, 2014 को फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा से शादी की। दोनों एक बच्ची आदिरा के माता-पिता हैं, जिसका जन्म 9 दिसंबर, 2015 को हुआ था। रानी और आदित्य की कुल संपत्ति लगभग 6,500 करोड़ रुपये है।ईशा देओलहेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने अपने बचपन के दोस्त भरत तख्तानी से 2012 में शादी की थी। भरत हीरा व्यापारी हैं। दोनों राध्या और मिराया के माता-पिता हैं। इनकी कुल संपत्ति करीब 136 करोड़ रुपये बताई जा रही है।रवीना टंडनरवीना टंडन ने 22 फरवरी, 2004 को फिल्म वितरक अनिल थडानी से शादी की। इस जोड़े के दो बच्चे हैं- रणबीरवर्धन और राशा। इस जोड़े की कुल संपत्ति लगभग 47 करोड़ रुपये आंकी गई है।जूही चावलाबॉलीवुड की एक्ट्रेस जूही चावला ने दिसंबर 1995 में मेहता ग्रुप के मालिक जय मेहता के साथ शादी के बंधन में बंधी। दोनों जाह्नवी मेहता और अर्जुन मेहता के माता-पिता हैं। जूही और जय की कुल संपत्ति करीब 254 करोड़ रुपये बताई जा रही है।आसीन'गजनी' एक्ट्रेस असिन थोट्टुमकल ने 19 जनवरी, 2016 को माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा के साथ शादी की। दोनों ने अक्टूबर 2017 में दो बच्चियों का स्वागत किया। असिन और राहुल की कुल संपत्ति लगभग 1460 करोड़ रुपये है।आयशा टाकिया'वांटेड' एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने 1 मार्च 2009 को एक मेगा होटल व्यवसायी फरहान आजमी से शादी की। उनकी कुल संपत्ति लगभग 72 करोड़ रुपये आंकी गई है।अमृता अरोड़ाअभिनेत्री अमृता अरोड़ा ने 4 मार्च 2009 को एक बिजनेसमैन शकील लदाक से शादी की। इस जोड़े की कुल संपत्ति लगभग 87 करोड़ रुपये है।सेलिना जेटलीसेलिना जेटली ने ऑस्ट्रियाई पीटर हाग से शादी की, जो दुबई और सिंगापुर में होटल चैंस के मालिक हैं। सेलिना तीन लड़कों की मां है और अपने पति के साथ लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। सेलिना और पीटर की कुल संपत्ति करीब 167 करोड़ बताई जा रही है।पद्मिनी कोहलापुरेपद्मिनी कोहलापुरे ने 14 अगस्त 1986 को निर्माता टूटू शर्मा से शादी की। दोनों प्रियांक शर्मा के माता-पिता हैं। पद्मिनी और टूटू की कुल संपत्ति करीब 12,302 करोड़ रुपये आंकी गई है।सना खानटीवी एक्ट्रेस सना खान ने 19 नवंबर, 2020 को मुफ्ती अनस सैयद से शादी की। इस जोड़े की कुल संपत्ति लगभग 73 करोड़ रुपये बताई गई है।गायत्री जोशीमॉडल से एक्ट्रेस बनी गायत्री जोशी ने 27 अगस्त 2005 को विकास ओबेरॉय से शादी की। इस जोड़े की कुल संपत्ति लगभग 13,187 करोड़ रुपये है।
- मुंबई । नेटफ्लिक्स की आगामी हास्य श्रृंखला ‘‘कॉमेडी प्रीमियम लीग'' 20 अगस्त को आयेगी। नेटफ्लिक्स की बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस प्रतिस्पर्धी श्रृंखला में 16 अनुभवी हास्य कलाकार नजर आयेंगे जो चार टीमों में बंटे होंगे और अपने चुटीले अंदाज एवं हास्य से लोगों का मनोरंजन करेंगे। छह कड़ियों वाली इस ‘कॉमेडी प्रीमियम लीग' में व्यंग्य, तकियाकलाम से लेकर हास्य की सभी विधाएं होंगी। श्रृंखला में सुमुखी सुरेश, उरूज अशफाक, केन्नी सेब्सेटियन, समय रैना, सुमैरा शेख, आदर मलिक, आकाश गुप्ता, अमित टंडन, कनीज सुरका, मलिका दुआ, प्रशस्ति सिंह, राहुल दुआ, राहुल सुब्रमण्यम, रोशन जोशी, रैताशा राठौड़ और तन्मय भट भाग लेंगे। श्रृंखला की प्रस्तोता प्राजक्ता कोली होंगी और इसका निर्माण ओएमएल ने किया है।
- मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री के मुन्नाभाई यानी कि संजय दत्त 62 साल के हो गए हैं। वे अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासा चर्चा में रहे। उनका नाम कई एक्ट्रेसेस से जुड़ा है। एक्टर संजय दत्त तीन शादियां कर चुके हैं। उन्होंने पहली शादी ऋचा शर्मा से, दूसरी शादी रिया पिल्लई से और तीसरी शादी मान्यता दत्त से की है। ऋचा की मौत कैंसर से हुई। संजय और ऋचिा की बेटी त्रिशाला है। वहीं मान्यता से दो जुड़ा बच्चे हैं- एक बेटी और एक बेटा।टीना मुनीमटीना मुनीम और संजय दत्त बचपन के दोस्त थे। रॉकी फिल्म में दोनों वर्क साथ नजर आए और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों के इश्क से जमकर चर्चाएं बटोरीं। हालांकि रिश्ता ज्यादा नहीं चला। टीना संजय दत्त की शराब पीने की आदत से परेशान हो गईं और संजय को छोड़कर चली गईं।माधुरी दीक्षित90 के दशक की हिट फिल्मों में शुमार 'साजन' को लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद आई। उस दौर में दोनों की रिलेशनशिप एक हॉट टॉपिक थी। दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन तभी साल 1993 में संजय दत्त को टाडा्र के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया।नादिया दुर्रानीबहुत कम लोगों को संजय दत्त और नादिया दुर्रानी के रिश्ते के बारे में पता है। रिपोट्र्स के मुताबिक संजय दत्त रिया से शादी से पहले और बाद में भी नादिया के साथ रिश्ते में थे। यूएस में कांटे फिल्म की शूटिंग के दौरान नादिया सेट पर पहुंच गईं। इसके बाद रिया ने संजय से अलग होने का फैसला कर लिया।लीजा रेएक समय था जब संजय दत्त पर्सनली और प्रोफेशनली बुरे दौरान से गुजर रहे थे। इस कठिन समय में एक्ट्रेस लीजा रे ने उनको सपोर्ट दिया। कुछ ही महीनों चला ये रिश्ता जल्द ही खत्म हो गया।रेखासंजय दत्त का नाम एक्ट्रेस रेखा के साथ भी जुड़ चुका है। रेखा और संजय दत्त एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उसी दैरान दोनों के बीच नजदीकियां पनपीं। रिपोट्र्स ऐसी भी आईं कि दोनों ने सीक्रेट तौर पर शादी कर ली थी। हालांकि ये सब ज्यादा दिन नहीं चला। सुनील दत्त इस रिश्ते के खिलाफ खड़े हुए और उन्होंने दोनों को अलग करने में अहम भूमिका निभाई।
- नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने वियान इंडस्ट्रीज लि., शिल्पा शेट्टी कुंद्रा तथा रिपू सूदन कुंद्रा (राज कुंद्रा) पर खुलासा खामियों और उसके साथ भेदिया कारोबार नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया है। सेबी की ओर से बुधवार को जारी आदेश के अनुसार उनपर कुल मिलाकर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है जिसका भुगतान उन्हें संयुक्त रूप से करना है। शिल्पा और रिपू वियान इंडस्ट्रीज के प्रवर्तक हैं।नियामक ने यह आदेश सितंबर, 2013 से दिसंबर, 2015 के दौरान की गई जांच के बाद दिया है। सेबी ने इन इकाइयों की भेदिया कारोबार प्रतिबंध नियमों के उल्लंघन के लिए जांच की थी। अक्टूबर, 2015 में वियान इंडस्ट्रीज ने चार लोगों को पांच लाख शेयरों का तरजीही आवंटन किया था। इसके अलावा रिपू और शिल्पा को 2.57 करोड़ रुपये (प्रत्येक) के 1,28,800 (प्रत्येक) शेयरों का आवंटन किया गया। इस बारे में उन्हें कंपनी को जरूरी खुलासा करना था क्योंकि लेनदेन का मूल्य 10 लाख रुपये से अधिक था। सेबी ने कहा, ‘‘यह रिकॉर्ड पर है कि भेदिया कारोबार रोधक नियमनों के तहत यह खुलासा तीन साल से अधिक की देरी से किया गया।
- मुंबई। अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तार उद्योगपति राज कुंद्रा के बैंक खातों और वित्तीय लेन-देन की जांच-पड़ताल के लिए मुंबई अपराध शाखा ने फोरेंसिक लेखा परीक्षकों को नियुक्त किया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुंद्रा की पत्नी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को भी पुलिस ने अभी तक इस मामले में क्लीनचिट नहीं दी है।अधिकारी ने कहा कि कुंद्रा के बैंक खाते और उनकी उस वियान इंडस्ट्रीज का संयुक्त खाता भी पड़ताल के दायरे में है, जिसमें शिल्पा शेट्टी निदेशक थीं। यह कंपनी कथित पोर्न (अश्लील) फिल्म मामले के केंद्र में है। उन्होंने कहा कि कुंद्रा के कई ऐसे बैंक खाते हैं जिनमें विदेशों से पैसे जमा किए गए थे। अधिकारी ने कहा कि अब तक शेट्टी द्वारा संचालित किसी भी बैंक खाते में लेन-देन की जानकारी जांचकर्ताओं के सामने नहीं आई है। अधिकारी ने कहा, '' क्योंकि यह जांच का हिस्सा है और खातों की पड़ताल जारी है, ऐसे में अभी शिल्पा शेट्टी को क्लीनचिट नहीं दी गई है। हालांकि, हमें किसी के निजी खाते से कोई मतलब नहीं है।'' मुंबई अपराध शाखा ने 19 जुलाई को कुंद्रा को कथित तौर पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें ऐप के जरिए जारी करने से जुड़े मामले के आरोप में गिरफ्तार किया था।
- हैदराबाद । मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को यहां रामोजी फिल्म सिटी में एक पौधा लगाकर ‘ग्रीन इंडिया चैलेंज' में हिस्सा लिया। एक विज्ञप्ति के अनुसार बच्चन ने हरियाली को बढ़ावा देने के लिए ‘ग्रीन इंडिया चैलेंज' शुरू करने को लेकर टीआरएस के राज्यसभा सदस्य जे संतोष कुमार की कोशिशों की प्रशंसा की और कहा कि इस अभियान से निश्चित ही भावी पीढ़ियों को फायदा मिलेगा। संतोष कुमार ने ट्वीट किया , ‘‘ टीम ग्रीनइंडियाचैलेंज अपने साथ सुपर स्टार अमिताभ बच्चन जी, आपको जोड़कर प्रसन्न है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। इस नेक कार्य में हिस्सा लेने के लिए अपने प्रशंसकों एवं अन्य के लिए आपके द्वारा कहे गये प्रोत्साहनकारी शब्द का हमारे लिए बड़ा मतलब है, श्रीमान्।'
- मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' की शूटिंग में व्यास चल रहे हैं। आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बन रही ये शाहरुख खान की सबसे महंगी एक्टिंग फिल्मों में से एक होगी। इस फिल्म के अलावा शाहरुख खान लगातार इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े डायरेक्टर्स के बात बातचीत कर रहे हैं। इन डायरेक्टर्स में से एक राजकुमार हिरानी भी हैं, जिनकी फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में दिखाई देंगे।इस फिल्म में शाहरुख खान एक पंजाबी मुंडे का किरदार निभाते दिखाई देंगे। अगली फिल्म इमिग्रेशन और दो देशों पंजाब और कनाडा में एक आदमी और उसके परिवार की जर्नी के बारे में सोशल कॉमेडी है। फिल्म की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड की तीन एक्ट्रेसं काजोल , तापसी पन्नू और विद्या बालन लीड रोल में दिखाई देंगी।बताया जा रहा है इस फिल्म में शाहरुख खान की पत्नी का किरदार काजोल निभाती दिखाई देंगी। वहीं दूसरी ओर तापसी पन्नू को एक रिपोर्टर की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है, जो उनकी कहानी को सीमाओं के पार कवर करती नजर आएंगी। फिल्म में तीसरी महिला के किरदार के लिए विद्या बालन से बातचीत जारी है। फिल्म में विद्या बालन अभिनेता की जर्नी में मदद करती दिखाई देंगी।दिलचस्प बात यह भी है कि विद्या बालन को इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म के लिए कभी संपर्क नहीं किया गया है। 'शेरनी' फिल्म में विद्या की परफॉर्मेंस से प्रभावित होने के बाद राजकुमार हिरानी को लगता है कि विद्या इस किरदार के लिए एकदम परफेक्ट हैं। फिल्म अगले साल अप्रैल में शुरू होने की पूरी उम्मीद है। मेकर्स शाहरुख खान और काजोल को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। दोनों ने आखिरी बार रोहित शेट्टी की 'दिलवाले' में काम किया था।---
- मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता आदित्य विक्रम सेनगुप्ता की तीसरी बंगाली फीचर फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन कलकत्ता' को 78वें वेनिस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के ओरिजोंटी (होराइजंस) खंड में चुना गया है। एक से 11 सितंबर तक आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में जाने वाली यह भारत की एकमात्र फिल्म है। इस वर्ष महोत्सव की फिल्म सूची का अनावरण कलात्मक निर्देशक अल्बर्टो बारबेरा और ला बिएननेल डि वेनेज़िया के अध्यक्ष रॉबर्टो सिकुटो ने सोमवार को किया। सेनगुप्ता की पहली फिल्म "लेबर ऑफ लव" ने 2014 में इस फिल्म महोत्सव के वेनिस डेज खंड में सर्वश्रेष्ठ डेब्यू के लिए फेडोरा पुरस्कार जीता था, जबकि उनकी दूसरी फिल्म, "जोनकी" का प्रीमियर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रॉटरडैम 2018 में हुआ था। "लेबर ऑफ लव" ने एक निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। सेनगुप्ता ने एक बयान में कहा, "वेनिस किसी भी फिल्म निर्माता के लिए एक सपना होता है और हम एक बंगाली फिल्म के साथ वापस आने पर बेहद आभारी और उत्साहित हैं, खासकर सत्यजीत रे की 100वीं जयंती पर।" उन्होंने इस फिल्म को कोलकाता शहर और इसके लोगों के लिए व्यक्तिगत अनुभूतियों और भावनाओं की परिणति बताया है, खासकर जब यह तेजी से बदलती दुनिया को पकड़ने की कोशिश करती है।
- मुंबई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी पहली फीचर फिल्म फ्रेंडशिप की शूटिंग पूरी कर ली है और वह जल्द ही इसकी डबिंग पर काम शुरू करेंगे।इस फिल्म का निर्देशन जॉन पॉल राज और एस सूर्या ने किया है। इसमें दक्षिण भारतीय स्टार अर्जुन और लोसलिया भी हैं। निर्माता किरण रेड्डी मंदादी ने कहा कि टीम फिल्म की शूटिंग पूरा करके काफी उत्साहित महसूस कर रही है।निर्माता ने रविवार को एक बयान में बताया, आनंदित रहने वाले और ऊर्जा से भरपूर हरभजन के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा। वह जल्द ही फिल्म की डबिंग शुरू करेंगे क्योंकि यह फिल्म कई भाषाओं जैसे हिंदी, तमिल, पंजाबी और तेलुगु में रिलीज होगी। मंदादी ने बताया कि टीम इस महीने के अंत तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने पर काम कर रही है। इस फिल्म में सिंह, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र का किरदार अदा कर रहे हैं।
- मुंबई। कोरोना काल में कई टीवी सितारों को उनका लाइफ पार्टनर मिल चुका है। बीते कुछ समय में कई टीवी सितारे शादी के बंधन में बंध चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ कई टीवी सितारों के रिश्ते में दरार आ चुकी है। कुछ समय पहले ही करण मेहरा और निशा रावल के झगड़े ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। इसी बीच खबर आ रही है कि टीवी अदाकारा बरखा सेनगुप्ता और उनके पति इंद्रनील सेनगुप्ता के रिश्ते में भी खटास आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बरखा सेनगुप्ता और उनके पति इंद्रनील सेनगुप्ता काफी समय से अलग रह रहे हैं।खबर है कि बीते 5 महीने से बरखा सेनगुप्ता और उनके पति इंद्रनील सेनगुप्ता के बीच अनबन चल रही है। इंद्रनील सेनगुप्ता ने तो अपना घर भी छोड़ दिया है। दोनों सितारे एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। इतना ही नहीं दावा तो ये भी किया जा रहा है कि इंद्रनील सेनगुप्ता का बंगाली टीवी अदाकारा इशा शाहा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी है।इस अफेयर की वजह से ही इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा के रिश्ते में खटास आई है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा सेनगुप्ता की लड़ाई की खबर मीडिया में आई थी। एक महीने पहले भी दावा किया गया था कि इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा सेनगुप्ता का झगड़ा चल रहा है। उस समय बरखा सेनगुप्ता ने इस खबरों को गलत बता दिया था। बरखा सेनगुप्ता ने दावा किया था कि उनके और इंद्रनील सेनगुप्ता के बीत सब ठीक है। ये खबर एक अफवाह के अलावा और कुछ भी नहीं है। वहीं इंद्रनील सेनगुप्ता ने भी इस खबरों को झूठ बता दिया था। गौरतलब है कि इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा सेनगुप्ता ने 13 साल पहले शादी की थी।इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा सेनगुप्ता 9 साल की बेटी के माता पिता हैं। इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा सेनगुप्ता को टीवी के सबसे चहेते कपल्स में से एक माना जाता है।
- मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पुलिस से कहा है कि उन्हें 'हॉट शॉट्स' ऐप की सामग्री के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, जिसके जरिए उनके पति राज कुंद्रा ने कथित तौर पर अश्लील फिल्में वितरित की थी।मुंबई के कारोबारी कुंद्रा को शहर की पुलिस ने कथित तौर पर अश्लील फिल्में बनाने और ऐप के जरिए उन्हें वितरित करने को लेकर 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिल्पा ने शुक्रवार को पुलिस को दिये अपने बयान में कहा कि वह ऐप में मौजूद सामग्री के बारे में कुछ नहीं जानती थी और ना ही उन्होंने अपने पति के कारोबार में दखल दी थी। सूत्रों के मुताबिक शिल्पा ने बताया कि वह ऐप कारोबार से कहीं से भी जुड़ी हुई नहीं थीं। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि उन्होंने कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था।
- मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने प्रभास और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली साइंस फिक्शन आधारित फिल्म की शूटिंग शनिवार को हैदराबाद में शुरू की। फिल्मनिर्माता नाग अश्विन इस फिल्म निर्देशन कर रहे हैं और इसे अभी अस्थायी तौर पर ‘प्रोजेक्ट के' कहा जा रहा है। अश्विन, राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली 2018 की फिल्म ‘मोहंती' के लिए जाने जाते हैं। निर्माताओं के अनुसार रामोजी फिल्म सिटी में अश्विन 78 वर्षीय अभिनेता के साथ फिल्म के अहम दृश्यों की शूटिंग करेंगे। प्रभास ने फिल्म की शूटिंग से संबंधित बोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, गुरु पूर्णिमा के मौके पर भारतीय सिनेमा के गुरु के लिए ताली बजाना मेरे लिए सम्मान की बात है। ‘प्रोजेक्ट के' की शूटिंग शुरू।'' वहीं बच्चन ने यही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हुए लिखा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि प्रभास ने उनके पहले शॉट पर तलाई बजाई।
- मुंबई।. 80 का दशक बॉलीवुड इंडस्ट्री के हमेशा से एक टर्निंग पॉइंट रहा है। इस दशक में एक से बढ़कर एक स्टार्स को अपनी एक्टिंग का टैलेंट दिखाने का मौका मिला। ऐसे में 80 के दशक में कई लोकप्रिय अभिनेत्रियां हुईं, जिन्होंने ना केवल अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दीवाना बनाया बल्कि हर कोई उन्हें 'हुस्न की मलिका' कहकर पुकारने लगा था। 80 के दशक में लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वालीं ये अदाकराएं आज कुछ इस हाल में नजर आती हैं।पद्मिनी कोल्हापुरेपद्मिनी कोल्हापुरे ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने धीरे-धीरे अपने बलबूते पर 80 के दशक में दर्शकों के बीच अलग पहचना बनाई। पद्मिनी कोल्हापुरे आखिरी बार अर्जुन कपूर और संजय दत्त की फिल्म 'पानीपत' में गोपिका बाई के किरदार में नजर आईं थीं।पूनम ढिल्लोपूनम ढिल्लो ने अपने अब तक करियर में लगभग 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। पूनम ढिल्लो अक्सर लंबे-लंबे ब्रेक लेने के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करती रहती हैं। आखिरी बार पूनम ढिल्लो को फिल्म 'जय मम्मी दी' में देखा गया था।अनीता राजअनीता राज इन दिनों टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय सीरियल 'छोटी सरदारिनी' में नजर आ रही हैं। अनीता राज ने 80 के दशक में धर्मेन्द्र से लेकर राजेश खन्ना समेत कई बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर्स के साथ काम किया। धीरे-धीरे अनीता राज भी उन अदाकाराओं की लिस्ट में शामिल होती चली गई, जो आज बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हैं।मंदाकिनी'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म से दर्शकों के बीच फेमस हुईं मंदाकिनी अपने जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में एक थीं। एक्ट्रेस का नाम अंडरवल्र्ड डॉन दाउद इब्राहीम के साथ जुड़ा था। बॉलीवुड में मंदाकिनी का सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा लेकिन एक्ट्रेस को दर्शक आज भी उनकी खूबसूरती के लिए याद करते हैं। मंदाकिनी ने 1995 में एक बुद्धिस्ट संत काग्यूर रिनपोचे के साथ शादी रचाने के बाद बौद्ध धर्म अपना लिया था।अमृता सिंहअमृता सिंह का नाम 80 के दशक की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। एक्ट्रेस अपने जमाने की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अदाकाराओं में से एक थीं। अमृता सिंह को आज भी बॉलीवुड की फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स मिलते रहते हैं। इस समय अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख चुकी हैं।किमी काटकर'जुम्मा चुम्मा' गर्ल नाम से मशहूर किमी काटकर ने अपने जमाने में कई हिट फिल्मों में दी हैं। एक्ट्रेस की अदाओं का हरकोई दीवाना था। ऐसा कहा जाता है कि किमी बॉलीवुड इंडस्ट्री के काम करने के तरीके से खुश नहीं थीं। यही वजह थी कि वो जल्द ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गई। किमी आज फिल्मी दुनिया से दूर अपने पति और फिल्म निर्माता शांतनु शोरे के साथ फैमिली लाइफ जी रही हैं।मीनाक्षी शेषाद्रि'हीरो', 'दामिनी', 'घायल' और 'शहंशाह' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम चुकीं मीनाक्षी शेषाद्रि को भला कोई कैसे भूल सकता है। हरीश म्य्सोरे से न्यूयॉर्क में शादी करने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था। मीनाक्षी तो अब पहचान में ही नहीं आती हैं।फराह नाजबॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज भी 80 के दशक में खूब नाम कमा चुकी हैं। फराह नाज ने अपने करियर में अब तक कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। फराह ने काफी सालों पहले बॉलीवुड की दुनिया से ब्रेक ले लिया था।
- मुंबई।अभिनेता विद्युत जामवाल ने 2020 में आई एक्शन फिल्म ‘खुदा हाफिज' के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म का नाम ‘खुदा हाफिज चैप्टर-2 अग्नि परीक्षा' होगा और इसका निर्देशन फारुक कबीर करेंगे। इसका निर्माण ‘पैनोरमा स्टूडियो' के बैनर तले किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग पहले मुंबई और फिर लखनऊ में की जाएगी। फिल्म ‘खुदा हाफिज' पिछले साल ‘डिज़्नी+ हॉटस्टार' पर रिलीज हुई थी। फिल्म में विद्युत की पत्नी की भूमिका शिवलीका ओबेरॉय ने निभाई थी। फिल्म में विद्युत की पत्नी का अपहरण हो जाता है और वह अपनी पत्नी को बचाने के लिए किन मुश्किलों का सामना करते हैं, यही फिल्म की कहानी है। विद्युत ने एक बयान में कहा, ‘‘ सीक्वल खास है क्योंकि यह हमारे पूर्व में किए काम की सफलता का प्रमाण है...‘खुदा हाफिज चैप्टर-2 अग्नि परीक्षा' एक ऐसे दम्पत्ति की कहानी है, जिसे सामाजिक दबाव के कारण कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
- मुंबई। कुछ दिनों पहले बॉलिवुड में 'बेटा हो तो ऐसा', 'नदिया के पार' और 'निशांत' जैसी बहुत सी मशहूर फिल्मों में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस सविता बजाज ने बताया था कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। सविता ने बताया था कि उन्होंने अपने इलाज में पूरी जमापूंजी खर्च कर दी है और अब खुद का ख्याल रखने के लिए बिल्कुल पैसे नहीं हैं। ऐसे में सविता के साथ फिल्म 'नदिया के पार' में काम कर चुके ऐक्टर सचिन पिलगांवकर की पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर मदद के लिए आगे आई हैं।सविता बजाज के बारे में सुनने के बाद सीनियर ऐक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर मदद के लिए आगे आई हैं। सुप्रिया के साथ कुछ और लोग आगे आए हैं ताकि हम सविता के हॉस्पिटल के बिल दे सकें।' सविता को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है जहां वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।सविता बजाज ने बताया था कि - 'मेरी सारी जमापूंजी खर्च हो गई है। मैंने अपने इलाज पर सब खर्च कर दिया। मुझे बहुत सीरियस सांस की तकलीफ है और मुझे नहीं पता कि आगे कैसे सब मैनेज कर पाऊंगी।' सविता ने आगे कहा था कि उनके जैसे ऐक्टर्स के लिए ओल्ड ऐज होम बनाया जाना चाहिए क्योंकि इतने साल काम करने के बाद भी उनके पास अपना घर नहीं है। वह अभी भी मलाड के एक वन रूम किचन सेट में 7 हजार रुपये किराया देकर रहती हैं।---
- मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान जल्द ही फिल्म 'पठान' में नजर आएंगे। इस ऐक्शन फिल्म में उनके ऑपोजिट दीपिका पादुकोण दिखेंगी। वहीं शाहरुख की अगली फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में नजर आने वाली हैं।दरअसल, लंबे वक्त से ऐसी चर्चा है कि शाहरुख खान साउथ के डायरेक्टर ऐटली की फिल्म का हिस्सा होंगे। अब लेटेस्ट रिपोट्र्स के मुताबिक, फिल्म में किंग खान के ऑपोजिट ऐक्ट्रेस नयनतारा को फाइनल किया गया है और उन्होंने फिल्म साइन कर ली है। अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब दोनों किसी फिल्म में साथ दिखेंगे।बताया जा रहा है कि शाहरुख के साथ रोमांस करने से पहले नयनतारा अपने किरदार को लेकर काफी मेहनत कर रही हैं। फिल्म में शाहरुख का डबल रोल हो सकता है। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।फिलहाल, शाहरुख 'पठान' की शूटिंग में बिजी हैं। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में दिखेंगे। इसके अलावा किंग खान अब राजकुमार हिरानी की फिल्म का भी हिस्सा हो सकते हैं।
- मुंबई। सोमवार देर रात एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट कर लिया। राज पर देश में पोर्नोग्राफी रैकेट चलाने का आरोप है। पुलिस ने उन्हें पोर्नोग्राफी रैकेट का मुख्य साजिशकर्ता पाया है। उन पर आरोप है कि उनकी कंपनी पोर्न वीडियो बनवाकर उन्हें विदेश के एप्लिकेशंस पर अपलोड करवाने का काम करती है।दरअसल इसी साल फरवरी के महीने में मुंबई पुलिस ने पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग एप्स पर रिलीज करने का केस दर्ज किया था। पुलिस को शिकायत मिली कि कुछ लोग मुंबई में करियर बनाने के लिए आने वाले युवाओं से जबरदस्ती पोर्न फिल्में बनवा रहे हैं। इसके बाद से ही पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने एक के बाद एक कई केस दर्ज किए और गंभीरता से मामले की जांच की। इसी जांच के दौरान पुलिस के हाथ कुछ ऐसे पुख्ता सबूत लगे जिनसे पुलिस दावा कर रही है कि राज कुंद्रा इस पोर्नोग्राफी मॉड्यूल के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। इस मामले में पुलिस ने 9 और लोगों को अरेस्ट किया है।एक खबर के मुताबिक, फरवरी के महीने में जब पुलिस ने इस मामले में पहली दफा केस दर्ज किया था तो इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें रोवा खान उर्फ यास्मीन थी जो खुद को निर्माता-निर्देशक बताती थी। इसके अलावा पुलिस ने फोटोग्राफर मोनू शर्मा, क्रिएटिव डायरेक्टर प्रतिभा नलवाडे, एक्टर अरिश शेख, गहना वशिष्ठ और भानु ठाकुर को भी गिरफ्तार किया था। गहना की गिरफ्तारी के दौरान जांच में लाखों रुपये के डिवाइस भी सीज किए गए थे। इन्हीं से बंगले पर पोर्न फिल्मों की शूटिंग की जाती थी। इन उपकरणों में मोबाइल फोन से लेकर हाई डेफिनेशन कैमरे थे। गहना भी इस रैकेट का अहम नाम हैं और उनसे पूछताछ के दौरान गहना ने उमेश कामत नाम के एक शख्स का नाम लिया।पहले भी कई विवादों में रह चुके हैं राज कुंद्राराज कुंद्रा के विवादों में ये सबसे बड़ा विवाद है। राज आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम के को-ऑनर थे। वे लंबे वक्त से सट्टेबाजी औ फिक्सिंग के लिए एजेंसियों के शक के घेरे में थे। इस मामले वे दोषी पाए गए और उन पर क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने पर रोक लगा दी गई। इतना ही नहीं, उनके चक्कर में टीम राजस्थान को भी दो साल का बैन झेलना पड़ा।-इससे पहले एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने भी राज कुंद्रा और उनके साथियों के खिलाफ एक केस दर्ज कराया था। पूनम पांडे का आरोप था कि राज कुंद्रा और उनके साथी एक्ट्रेस के कंटेंट का गैरकानूनी रूप से उपयोग करते हैं जबकि दोनों के बीच हुआ कानूनी करार खत्म हो गया है।-साल 2018 में राज कुंद्रा पर बिटकॉइन स्कैम करने के आरोप लगे। पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच और ईडी की जांच में बात सामने आई कि राज कुंद्रा समेत कई बॉलीवुड स्टार्स इस तरह की स्कीम को प्रमोट कर रहे हैं। सबने अमित नाम के एक मास्टरमाइंड के साथ मिलकर लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कैम की रकम करीब 200 करोड़ रुपये आंकी गई।-साल 2017 में मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में हिरासत में लिया था। राज ही नहीं पुलिस ने शिल्पा शेट्टी और तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। ये मामला एक ऑनलाइन शॉपिंग चैनल से संबंधित था।-राज ने अपनी एक्स वाइफ कविता को तलाक देकर शिल्पा शेट्टी से शादी की। राज ने आरोप लगाया कि कविता का उनके जीजा (बहन के पति वंश) के साथ अफेयर था और कई बार राज की मां ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा था। राज कुंद्रा एक सफल बिजनेसमैन हैं लेकिन उनकी पहचान आज भी शिल्पा शेट्टी के पति के तौर पर है।
- मुंबई। अभिनेता-निर्माता अरबाज खान का कहना है कि वह इस बात से रोमांचित हैं कि उनके पिता सलीम खान और जावेद अख्तर की पटकथा लेखकों की बेमिसाल जोड़ी पर एक वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री) बनाया जा रहा है, जिसकी एक समय उन्होंने परिवार के लिए निजी दस्तावेज-नाटक के रूप में कल्पना की थी। ''एंग्री यंग मैन'' नामक इस वृत्तचित्र का निर्माण दोनों लेखकों के बच्चे करेंगे। जिनमें सलीम के बेटे सुपरस्टार सलमान खान, जावेद के बेटे व अभिनेता-निर्माता फरहान अख्तर और बेटी व फिल्म निर्माता जोया अख्तर शामिल हैं। वृत्तचित्र का निर्देशन नम्रता राव करेंगी। अरबाज ने बताया, ''पहले कभी, मैंने अपने पिता और परिवार के लिए निजी तौर पर इसे बनाने के बारे में सोचा था। मैंने इस तरह इसे बनाने के बारे में कभी नहीं सोचा था। मैं इसे अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए बनाना चाहता था ताकि उन्हें पता चले कि उनके दादा क्या थे। मैं उन पर एक निजी डॉक्यू-ड्रामा(दस्तावेज-नाटक) शूट करना चाहता था।'' अभिनेता ने कहा कि सलीम-जावेद के नाम से जानी जाने वाली जोड़ी पर वृत्तचित्र बनाने के विचार को तब बल मिला जब फरहान, जोया और सलमान ने इस पर चर्चा शुरू की। सलीम-जावेद की जोड़ी ने 1970 में ''ज़ंजीर'', ''शोले'' और ''दीवार'' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। ये फिल्में बहुत पसंद की गई थीं।



.jpg)



.jpg)









.jpg)









.jpg)