हाई डायबिटीज और पैसों की तंगी के कारण इस अभिनेता ने खोई अपनी टांग, आपबीती बयां करते हुए कहा 'मैं कुछ नहीं कर सका...'
मुंबई। टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'ये है मोहब्बतें' और 'जोधा अकबर' के अभिनेता लोकेंद्र सिंह राजावत हाई डायबिटीज और पैसों की कमी के कारण अपना पैर खो चुके हैं। लोकेंद्र सिंह राजावत ने खुलासा किया कि हाई लेवल स्ट्रेस के कारण पिछले सप्ताह उनका पैर काट दिया गया था, जिसने उनके ब्लड सुगर का खतरा बढ़ा दिया था। अभिनेता ने कहा कि वह कुछ नहीं कर सके। उन्होंने साझा किया कि वह कोविड-19 महामारी से पहले अच्छी तरह से काम कर रहे थे, लेकिन कम काम मिलने के बाद उनके घर में तनाव बढ़ता चला गया।
लोकेंद्र सिंह ने कहा- यह सब तब शुरू हुआ जब उन्होंने अपने दाहिने पैर में कॉर्न बढऩे लगा था। अभिनेता ने आगे बताया कि कैसे संक्रमण उनके बोन मेरो में फैल गया। उन्होंने कहा, ' मैंने दाहिने पैर में दिक्कत होना शुरू हो गई थी और मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया। इसका इन्फेक्शन बढ़ते-बढ़ते मेरे बोन मेरो में फैल गया और कुछ ही समय में मेरे शरीर में फैलने लगा। मेरे पैर में गैंग्रीन डेवलप होना लगा था। ऐसे में खुद को बचाने का केवल ही तरीका बचा था कि घुटने तक के पैर को काट देना।'
अभिनेता ने खुलासा किया कि 10 साल पहले जब उन्हें डायबिटीज हुई थी, तब उन्हें किस तरह से इसका ध्यान रखना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा, 'हम अभिनेताओं के पास अक्सर शूटिंग के समय कोई निश्चित समय नहीं होता है और हमारे दोपहर के भोजन और काम के अनियमित घंटे हमारे स्वास्थ्य प्रभाव डालते हैं। इन सब चीजों से स्ट्रेस पैदा होता है। यह आपको डायबिटीज की ओर ले जाता है न कि यदि आप मिठाई के शौकीन हैं।' लोकेंद्र सिंह ने कहा कि उन्ह सिन्टा के माध्यम से फाइनेंसियल हेल्प मिली और उन्होंने साझा किया कि कई एक्टर्स उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए फोन कर रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि कई अभिनेताओं ने उन्हें कठिन समय में प्रेरित किया।
Leave A Comment