आकाश एयर 10 दिसंबर से विशाखापत्तनम-बेंगलुरु मार्ग पर उड़ान सेवा शुरू करेगी
मुंबई। विमानन कंपनी आकाश एयर ने 10 दिसंबर से बेंगलुरु से विशाखापत्तनम के लिए सेवाएं शुरू करने की की घोषणा की है। इस उड़ान के साथ अगस्त में परिचालन शुरू करने वाली इस एयरलाइन के नेटवर्क में यह 10वां गंतव्य होगा। एयरलाइन ने हाल ही में 26 नवंबर से बेंगलुरु और पुणे के बीच दोहरी दैनिक उड़ानों और 10 दिसंबर से इस मार्ग पर तीसरा फेरा शुरू करने की घोषणा की।
आकाश एयर ने शुक्रवार को कहा कि अधिक मांग के चलते वह 17 दिसंबर को तीसरा फेरा शुरू करके बेंगलुरु-अहमदाबाद के बीच संपर्क सुविधा को और बढ़ा रही है।एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि कंपनी बेंगलुरु-विशाखापत्तनम मार्ग पर दो दैनिक उड़ानें शुरू करेगी। इसमें पहला फेरा 10 दिसंबर और दूसरा फेरा 12 दिसंबर से शुरू होगा।बयान के अनुसार, इन सेवाओं की शुरुआत के साथ, आकाश एयर अब बेंगलुरु से आठ शहरों - मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, कोच्चि, गुवाहाटी, पुणे और विशाखापत्तनम को जोड़ने वाली 24 दैनिक उड़ानों के लिये सेवाएं देगी। आकाश एयर को दिसंबर के मध्य तक 10 शहरों में कुल चौदह मार्गों पर 450 से अधिक साप्ताहिक उड़ानों को पार करने की उम्मीद है।




.jpeg)


.jpg)

Leave A Comment