ब्रेकिंग न्यूज़

 अल्ट्रावॉयलेट F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च, फुल चार्ज में 307 किमी चलेगी !
 नई दिल्ली।  इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी  अल्ट्रावॉयलेट ने गुरूवार को अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल F77 भारतीय बाजार में 3.8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। अल्ट्रावॉयलेट ने F77 को हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के तौर पर पेश किया है। कंपनी ने वैश्विक स्तर पर इस मोटरसाइकिल के लिए 77,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल की है। 
अल्ट्रावॉयलेट  F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 10.3kWh लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जो 38.9 बीएचपी और 95 एनएम का टॉर्क जेनेरट करता है। यह बाइक 307 किमी तक की रेंज देने का दावा करती है। इसकी टॉप स्पीड 147 किमी प्रति घंटा है और यह 8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।  अल्ट्रावॉयलेट  ने F77 को तीन वैरिएंट्स- एयरस्ट्राइक, शैडो और लेजर में पेश किया है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स हैं- ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक। यह मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड प्रोडक्ट, ग्लोबल सर्टिफिकेशन के साथ आती है। F77 को भारत में बेंगलुरु में अल्ट्रावॉयलेट की रिसर्च एंड डेवलपमेंट फेसिलिटी में विकसित किया गया था। इस मोटरसाइकिल को कुछ साल पहले भारत में लॉन्च किया जाना था लेकिन महामारी की शुरुआत के कारण इसमें देरी हुई। कंपनी जनवरी 2023 से चरणबद्ध तरीके से F77 की डिलीवरी बेंगलुरू से शुरू करेगी और इसके बाद पूरे भारत में डिलीवरी शुरू करेगी। कंपनी अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर बेंगलुरु में भी खोलेगी।
 अल्ट्रावॉयलेट ने एलान किया है कि वे F77 का एक लिमिटेड एडिशन भी पेश कर रहे हैं। यह लिमिटेड एडिशन अपने भविष्य केंद्रित विजन को सम्मान दे रहा है। कंपनी लिमिटेड एडिशन F77 की सिर्फ 77 यूनिट्स का उत्पादन करेगी। लिमिटेड एडिशन अल्ट्रावॉयलेट एफ77 40.5 bhp और 100 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और सिर्फ 7.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 158 किमी प्रति घंटा है। यह लिमिटेड एडिशन F77 आफ्टरबर्नर येलो के साथ मीटियोर ग्रे के सिंगल कलर स्कीम में पेश की जाएगी।
अल्ट्रावॉयलेट F77 डिस्प्ले और एक ऐप जरिए से प्रीवेंटिव मेंटेनेंस, राइड एनालिटिक्स, सर्विस, एंटी-थेफ्ट और रीयल-टाइम डेटा इंटरप्रीटेशन जैसे फीचर्स से लैस है। अल्ट्रावॉयलेट अपने ग्राहकों को बहुत व्यापक वारंटी पैकेज की पेशकश कर रहा है जिसमें उच्चतम 1,00,000 किमी या 8 वर्ष है।
 Ultraviolette F77 को तीन वर्जन यानी F77, F77 Recon और F77 Limited में पेश किया गया है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत है:
Ultraviolette F77 - 3,80,000 रुपये
Ultraviolette F77 Recon - 4,55,000 रुपये
Ultraviolette F77 Limited - 5,50,000 रुपये
 इस मौके पर अल्ट्रावॉयलेट के सह-संस्थापक और सीईओ, नारायण सुब्रमण्यम ने कहा, "F77 डिजाइन और प्रदर्शन के लिए अल्ट्रावॉयलेट की अथक खोज का परिणाम है, और हम गर्व से दावा कर सकते हैं कि यह भारत में सबसे पावलफुल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन है। जिसमें इंडस्ट्री-फर्स्ट टेक आर्किटेक्चर और फीचर्स मिलते हैं।"
 इस मौके पर टिप्पणी करते हुए, अल्ट्रावॉयलेट के सह-संस्थापक और सीटीओ, नीरज राजमोहन ने कहा, "अल्ट्रावॉयलेट में हमने पिछले कुछ वर्षों में F77 को देश भर में कुछ सबसे कठिन और विषम इलाकों और मौसम की स्थिति के बीच बिताया है, जिससे इसकी क्षमता और सेफ्टी फीचर्स साबित हुई है।"

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english